छह हत्यारों को उम्रकैद
जयपुर। फास्ट-ट्रेक अदालत क्रम-एक ने शनिवार को जमीनी विवाद में पड़ोसी परिवार पर हथियारों से हमला करने और इसमें एक जने की हत्या के मामले में अभियुक्त छह जनों को उम्रकैद की सजा सुनाई। अदालत ने जमवारामगढ निवासी हनुमान, भागचन्द, भगवान सहाय, रामगोपाल, नंछूराम व ठाकरसी को यह सजा सुनाई।
प्रकरण में आरोपी नौ महिलाओं को बरी कर दिया। करीब दो साल पहले नरसी और छीतरमल अपने खेत पर ट्रेक्टर चला रहे थे। तभी हनुमान, भागचन्द समेत अन्य आरोपी वहां आए और उसे ट्रेक्टर चलाने से रोका। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने कुल्हाडी, लाठियों से नरसी और उनके परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। बाद में छीतरमल की मौत हो गई।
जयपुर। फास्ट-ट्रेक अदालत क्रम-एक ने शनिवार को जमीनी विवाद में पड़ोसी परिवार पर हथियारों से हमला करने और इसमें एक जने की हत्या के मामले में अभियुक्त छह जनों को उम्रकैद की सजा सुनाई। अदालत ने जमवारामगढ निवासी हनुमान, भागचन्द, भगवान सहाय, रामगोपाल, नंछूराम व ठाकरसी को यह सजा सुनाई।
प्रकरण में आरोपी नौ महिलाओं को बरी कर दिया। करीब दो साल पहले नरसी और छीतरमल अपने खेत पर ट्रेक्टर चला रहे थे। तभी हनुमान, भागचन्द समेत अन्य आरोपी वहां आए और उसे ट्रेक्टर चलाने से रोका। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने कुल्हाडी, लाठियों से नरसी और उनके परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। बाद में छीतरमल की मौत हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें