शनिवार, 25 जून 2011

न्यूयार्क में समलैंगिक विवाह को मान्यता




न्यूयार्क में समलैंगिक विवाह को मान्यता 
 

न्यूयार्क । अमरीका के न्यूयार्क में भी समलैंगिक विवाह को मान्यता मिल गई है और इसके साथ ही यह समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला अमरीका का छठा राज्य बन गया है।

अमरीका का में एक के बाद दूसरे राज्य में इस कानून को लागू करना 2012 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव तथा कांग्रेस के चुनाव से पहले बडा सामाजिक मुद्दा बन रहा है और इस कानून को स्वीकार करने की मांग लगातार फैलती ही जा रही है। देश के 50 में से छह राज्यों में यह कानून लागू हो चुका है और कुछ अन्य राज्यों का भी इस दिशा में सकारात्मक रूख है। लेकिन 39 राज्य इस कानून के खिलाफ हैं और वहां समलैंगिक विवाह पूरी तरह प्रतिबंधित है। 

युधाभ्यास की समाप्ति के बावजूद पाकिस्तानी सैनिक राजस्थान की सरहद के सामने डेरा डाले हे.बड़ी तादाद में बंकरो का करा रहे है निर्माण


















युधाभ्यास की समाप्ति के बावजूद पाकिस्तानी सैनिक राजस्थान की सरहद के सामने डेरा डाले हे.बड़ी तादाद में बंकरो का करा रहे है निर्माण

बाड़मेर पश्चिमी सीमावर्ती बाड़मेर जिले से लगाती पाकिस्तानी सरहद पर पाकिस्तानी सेना बद्फी तादाद में बंकरो का निर्माण करा रही हे.पाकिस्तानी सेना का युधाभ्यास एक सप्ताह पूर्ण समाप्त होने के बावजूद पाकिस्तानी सैनिक भारतीय सरहद के निकट डेरा डाले हुए हे,राजस्थान से लगी पाकिस्तानी सीमा की ओर देखने से साफ नजर आता है कि पिछले कुछ दिनों से उस पार सैन्य हलचल बढ़ गई है। वहां रात में रेंजर्स की वर्दी में सैनिक तैनात किए जा रहे हैं। इस रिपोर्ट ने भारतीय खुफिया एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।
ओसामा बिन लादेन के मारे जाने तथा कराची में हालय बोम विस्फोटो के बाद पाकिस्तानी सेना ने पंजाब, राजस्थान और गुजरात से लगी पाकिस्तानी सीमा के कुछ सेक्टरों में वहां की सेना ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। करीब एक पखवाड़े पहले  पाकिस्तान के गडरा सेक्टर में रात में सैन्य वाहनों की हलचल शुरू हुई थी।पाकिस्तानी सेना स्वर बस्मेर जिले की पाकिस्तान से लगाती सीमओं के सामने बड़ी तादाद में अंतराष्ट्रीय नियमो को धत्ता बता कर बड़ी तादाद में बंकरो का निर्माण किया जा रहा हे ,सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने बताया की पाकिस्तानी सेना स्वर भारतीय सरहद पर स्थित सीमा स्तम्भ संख्या ८१४ जिसके सामने पाकिस्तान की गाजी चोकी हे से ले कर पिलर संख्या ८४५/४६ जुम्मे की बस्ती के सामने हर पोस्ट के सामने पाकिस्तानी सेना बंकरो का निर्माण कर रहे है.सूत्रों के अनुसार गत माह मुनाबाव में डी आई जी लेवल की फ्लाग मीटिंग में भी सीमा सुरक्षा बल ने यह मामला पाकिस्तानी रेंजर के सामने उठाया था.मगर पाकिस्तानी रेंजेर अधिकारियो ने कोई प्रत्युतर नहीं दिया .पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सरहद के सामने स्थित जमाल की धानी ,सिहार,जाने का तर ,गोगासर ,तलब का तर ,गडरा सिटी ,छाछरो,मिठ्ठी  जैसे सरहदी इलाको में बड़ी तादाद में बंकरो का निर्माण कराया हे,सुरक्षा एजेंसियों स्वर गृह मंत्रालय भारत सरकार को  इशकी रिपोर्ट भी भेजी है .गडरा थाना अधिकारी लक्ष्मी नारायण केवलिया ने बताया की पाकिस्तान सेना भारतीय सरहद के सामने बड़ी तादाद में बंकरो का निर्माण करा रही है जो राष्ट्रिय सुरक्षा के लिए खतरे का सबब है,नियमित गस्त के दौरान गस्ती दल स्वयं पाकिस्तान सेना की इस नापाक हरकतों को देख रहे हे.उच्चा स्तरीय मामला हे .हम कुच्छ नहीं कर सकते.लगातार दो-तीन दिनों तक रात में पाकिस्तानी सीमा में हो रही इस हलचल पर भारतीय एजेंसियों ने नजर रखी तो पता चला कि रेंजर्स की वर्दी में पाकिस्तानी सैनिकों को तैनात किया जा रहा है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, आमतौर पर रात में पाकिस्तान में रेंजर्स की संख्या काफी कम रहती है। वहां सीमा पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से उन्हें गश्त में परेशानी आती है। इन दिनों भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ने के साथ ही अचानक रेंजर्स की संख्या बढ़ना चिंताजनक है। इसमें पाकिस्तान की विभिन्न ब्रिगेड के फौजी शामिल हैं। सीमा पर कुछ चयनित सेक्टरों के पास ही रेंजर्स की वर्दी में फौजियों की तैनाती सामरिक दृष्टि से भारत के लिए चिंताजनक है। इसका कारण है कि गडरा सेक्टर राज्य के पश्चिम में सीमावर्ती बाड़मेर जिले के पास है। पाकिस्तान के साथ युद्ध के दौरान इन्हीं सेक्टरों से पाक सेना ने मोर्चा खोला था।

पाकिस्तान के लोकप्रिय लोक एवं सूफी गायक सफी मोहम्मद फकीर

-

लोक एवं सूफी गायक सफी मोहम्मद फकीर 




































पाकिस्तान के लोकप्रिय लोक एवं सूफी गायक सफी मोहम्मद फकीर मूलतः बाड़मेर जिले के निवासी हैं। 1965 में फकीर का परिवार भारत से पाकिस्तान के सिन्ध चला गया था। फकीर के पिता क्षेत्र के जाने-माने लोक गायक थे। थार के लोक गीत और संगीत का परचम उन्होंने पाक में भी लहराया। अपने पिता से विरासत में मिले लोक गीत-संगीत के खजाने को फकीर ने संजीदगी से अपनाया। लोक गीतों को में फकीर नायाब शैली में गाते हैं। सफी फकीर का सुफियाना अन्दाज पाक में बेहद लोकप्रिय हुआ। गायकी के निराले अन्दाज के कारण सफी फकीर को जल्दी ही अन्तरराष्‍ट्रीय मंच मिल गया। 

अन्तरराष्टीय मंचों पर सफी फकीर ने धूम मचा दी। सफी फकीर के लोक गीत तो रसभरे और सुरीले होते ही हैं, भक्ति गायकी में भी उनका जवाब नहीं हैं। सुफियाना अन्दाज में जब फकीर अमीर खुसरो, बाबा बुल्ले शाह, माधो शाह हुसैन, सुल्तान बाहु, ख्वाजा गुलाम फरीद की रचनाएं गाते हैं, तब श्रोता दीवाने हो जाते हैं। फकीर अनेक भषाओं सिन्धी, मारवाड़ी, सिरैकी, पंजाबी, उर्दू और पूर्वी में जब अपने अलग अन्दाज में गाते हैं, तो श्रोता उनकी गायकी के रस में डूब जाते हैं।
1961 में थार क्षेत्र के बाड़मेर जिले में जन्मे सफी फकीर ने अपने पिता से परम्परागत मांगणियार लोक गायकी और कमायचा वादन सीखा। बाद में उन्होने सारंगी वादक उस्ताद मजीद खान, जो उस वक्त पाक रेडियो के मशहूर गायक और सारंगी वादक थे, से लोक गीत-संगीत की बारीकियां सीखीं और सारंगी वादन में निपुणता हासिल की। वहीं सुफी गायकी की बारीकियां उन्होंने शाम चौरासी घराना के उस्ताद सलामत अली खान साहब से सीखीं।

सफी मीरा, कबीर, तुलसीदास, अब्दुल लतीफ भिटाई, सचल सरमस्त, बाबा बुल्‍ले शाह की भक्ति रचनाओं को बेहद संजीदगी से गाते हैं। सफी मांगणियार बच्चों को लोक गीत-संगीत का प्रशिक्षण देकर परम्परागत लोक गीत-संगीत की परम्‍परा को आगे बढ़ा रहे हैं। फकीर भारत में कई मर्तबा अपने कार्यक्रमों के माध्यम से सुफी और भक्ति गायकी के स्वर बिखेर चुके हैं।

Marwari song Hath wali beenti KAMLI.wmv

Jalebi Bai Double Dhamaal Full Song By Ritu Pathak

पत्रकार को सबक सिखाने के लिए भतीजी से गैंग रेप किया

नई दिल्ली।। अपराधियों को बेनकाब करने वाले पत्रकार और उनके परिवार वाले इन दिनों दहशत के साये में हैं। मुंबई के टैब्लॉइड मिड-डे के क्राइम रिपोर्टर जे. डे की दिनदहाड़े हत्या के बाद एक पत्रकार को उत्तर प्रदेश के एक कुख्यात गैंगस्टर के खिलाफ लिखने और दोहरे हत्याकांड में गवाही देने की भारी कीमत चुकानी पड़ी है। महबूब पांडे गैंग के गुर्गों ने दिल्ली में रहने वाली उनकी भतीजी को किडनैप कर तीन दिनों तक उसके साथ गैंग रेप किया।

बुलंदशहर, खुर्जा, गाजियाबाद और नोएडा में क्राइम करने वाला महबूब पांडे गैंग के गुर्गे कई मर्डर और दूसरे मामलों में आरोपी हैं। बताया जाता है कि इन लोगों ने युवती को रिपोर्टर की बेटी समझकर किडनैप किया था। रिपोर्टर एक न्यूज चैनल और हिंदी पत्रिका के लिए काम करता है। मर्डर केस में गवाही के बाद इस गैंग की ओर से मिली धमकी के बाद रिपोर्टर को पुलिस सुरक्षा भी दी गई थी।

दिल्ली पुलिस में स्पेशल सेल के डीसीपी अरुण कंपानी ने बताया कि लड़की को अगवा कर तीन दिनों तक गैंग के कई सदस्यों ने बलात्कार किया। एसीपी एल.एन. राव ने बताया कि कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई गई एफआईआर में 5 लोगों को नामजद किया गया है। यासीन भटौला, आबिद भटौला और महबूब पांडे को बुलंदशहर में दबोचा जा चुका है, जबकि नवाब और जावेद अभी भी फरार हैं।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में यासीन ने कबूल किया है कि वह महबूब पांडे गैंग का शार्प शूटर है। पत्रकार सिंकदराबाद के इरशाद और इदरिश हत्याकांड में गवाह है, जिसमें महबूब पांडे प्रमुख अभियुक्त है। पांडे और उसके गुर्गों ने पत्रकार को कई बार धमकी भी दी थी कि अगर उसने अपना नाम वापस नहीं लिया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

कंपानी ने बताया कि बार-बार की धमकी से भी जब पत्रकार पीछे नहीं हटे तो गैंग ने पत्रकार के भाई की बेटी को किडनैप कर लिया। हालांकि, गैंग के लोग उसे पत्रकार की बेटी समझ रहे थे।

तिहाड़ में कॉल गर्ल्स, दो अफसर हुए सस्पेंड



तिहाड़ के तीन असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट औरएक वॉर्डर को सस्पेंड कर दिया गया है। इन पर अलग -अलग मामलों में यह कार्रवाई की गई है। 

इनमें से एक असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और वॉर्डर पर आरोप हैकि उन्होंने तिहाड़ जेल कैंपस के सरकारी क्वॉर्टर में दो कॉलगर्ल्स बुलाईं। इनके अलावा दो असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट परआरोप है कि उनमें से एक ने रात के वक्त जेल खोलकर एककैदी की बेरहमी से पिटाई की जबकि दूसरे ने कैदियों औरजेल स्टाफ के साथ बदतमीजी की।

इस एक्शन की पुष्टि करते हुए तिहाड़ जेल के डीजी नीरजकुमार ने बताया कि कॉल गर्ल्स बुलाने के आरोप में सस्पेंडकिए गए असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट का नाम धर्मेंद्र मौर्या है।उन्होंने बताया कि इनके अलावा दो और एएस को सस्पेंड किया गया है। 

तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक धर्मपाल मौर्या तिहाड़ की जेल नंबर -8 में ड्यूटी थी। कुछ दिन पहले इन्होंनेतिहाड़ जेल कैंपस में ही स्थित सरकारी क्वॉर्टर में पैसे देकर दो कॉल गर्ल्स बुलवाईं। आरोप है कि मौर्या के साथउसी जेल के वॉर्डर राजकुमार भी कॉल गर्ल्स के साथ मस्ती करने में शामिल थे। 

एक मुखबिर ने तिहाड़ जेल के आला अधिकारियों की इस बात की सूचना दे दी। आला अधिकारियों के आदेश परसरकार क्वॉर्टर पर फौरन छापा मारा गया। वहां दो कॉल गर्ल्स मिलीं। दोनों ने बताया कि उन्हें उन दोनों ने यहांबुलाया था। जांच के आधार पर दोनों को सस्पेंड कर दिया गया।

इसके अलावा एक अन्य मामले में जेल नंबर -7 के एक असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ने रात को जब कैदियों को बैरक मेंबंद करके जेल बंद कर दी जाती है उसके बाद बैरक का गेट खोलकर एक कैदी की बेरहमी से पिटाई की। नियमोंके खिलाफ कैदी की पिटाई करने के आरोप में उसे सस्पेंड किया गया है। तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक सस्पेंडकिए गए एएस का नाम दीपक शर्मा है। सूत्रों ने बताया कि दीपक की किसी बात को लेकर एक कैदी से कहासुनीहो गई थी। इसका बदला लेने के लिए उसने रात को कैदी की पिटाई कर डाली। 

तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक एक और मामले में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट को सस्पेंड किया गया है। इस एएस नेकैदियों और स्टाफ के साथ बदतमीजी की। इसके अलावा उसने वर्दी को भी ठीक से नहीं पहना हुआ था। इन सभीके खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है।

रुपए के लिए कर दिया पुत्र वधू का सौदा

नूंह. दहेज के लालची एक व्यक्ति ने अपनी पुत्र वधू को बेच दिया। इसके बाद पीड़िता की इज्जत से जमकर खिलवाड़ किया गया। पीड़ित महिला की फरियाद को पुलिस ने तो अनसुना कर दिया लेकिन कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला जिले के ग्यासनियाबास गांव का है।

नगीना पुलिस के अनुसार मैमूना (बदला हुआ नाम) निवासी ग्यासनियाबास का विवाह साबिर पुत्र आस मोहम्मद निवासी जलालपुर नूंह के साथ हुई थी। ससुराल पक्ष के लोग मैमूना के माता-पिता द्वारा दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे। दहेज के लिए मैमूना को यातनाएं दी जाने लगीं। मामला फिरोजपुर झिरका कोर्ट में पहुंचा। बाद में पंचायत के माध्यम से विवाहिता के परिजनों ने उसे ससुराल जलालपुर नूंह भेज दिया।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उसे ससुराल पक्ष के लोगों ने अपने रिश्तेदार काला खेड़ा निवासी साहबूद्दीन के हाथों बेच दिया, जहां उसे बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार किया गया। हद तो तब हो गई जब साहबूद्दीन ने महिला को झडमल निवासी नसीरबास के हाथों बेच दिया। नसीरबास ने 15 दिनों तक मैमूना के साथ गुप्त स्थान पर दुष्कर्म किया।

इसके बाद मैमूना को तीसरी बार ग्यासनियाबास के निवासी कमल और अहमद के हाथों बेच दिया। इन दोनों ने भी पीड़िता को एक माह तक राजस्थान के किसी अज्ञात स्थान पर उसे हवस का शिकार बनाया। मैमूना किसी तरह 16 अप्रैल को रामगढ़ राजस्थान के बस स्टैंड पर पहुंची। वहां से वह अपने मायके ग्यासनियाबास पहुंची। मैमूना ने आपबीती परिजनों को सुनाई। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से लेकर थाना प्रबंधक तक से गुहार लगाई। लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। अंत में पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।

फिरोजपुर झिरका कोर्ट ने मामले में संज्ञान लेते हुए नगीना पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद नगीना पुलिस ने दोषियों के खिलाफ बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कर लिया है। नगीना थाना प्रभारी सुभाष चंद ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मृतक के दोस्तों ने दिया युवती के भाई का साथ, दिनभर रहे घूमते, रात को की हत्या




मृतक के दोस्तों ने दिया युवती के भाई का साथ, दिनभर रहे घूमते, रात को की हत्या 
 भीनमाल तीन दिन पूर्व शहर के निकट जुंजाणी गांव में युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके ही तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का ही निकला। हत्या के आरोपी युवती के भाई हैं और मृतक द्वारा शादी के बाद भी युवती से फोन पर बातचीत करने पर उन्होंने मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने घटना के 48 घंटे में ही पूरा खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे अभी मोटरसाइकिल व हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी शेष है। घटना से पूर्व तीनों में से एक दिनभर मृतक के साथ रहा और रात को पार्टी की बात कहकर जुंजाणी गांव ले गया। जहां पहले से ही दो अन्य साथी मौजूद थे और तीनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

थानाधिकारी दलपतसिंह भाटी ने बताया कि मंगलवार रात्रि को धोराढाल भीनमाल निवासी अमित उर्फ अमृतलाल (19) पुत्र सोनाराम माली की भीनमाल से करीब 10 किलोमीटर दूर जुंजाणी गांव में कुछ लोगों ने हत्या कर शव को निंबावास मार्ग पर डाल दिया था। घटना की जानकारी बुधवार सवेरे मिली। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कॉल डिटेल निकलवाई और साथ ही अन्य जानकारी जुटाई तो मृतक अमित उर्फ अमृत का एक स्थानीय लड़की से प्रेम-प्रसंग चलने की बात सामने आई। पुलिस ने इसी दिशा में अपनी जांच आगे बढ़ाई और कुछ युवकों को हिरासत में लिया तो सामने आया कि घटना के पीछे प्रेम प्रसंग ही है और युवती के भाई इसमें शामिल हैं। इसके बाद मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर दबिश दी गई।

इस दौरान लड़की का बड़ा भाई जालोर हॉल रेलवे स्टेशन भीनमाल निवासी डायालाल (28) पुत्र मसराराम माली को भीनमाल से, गौड़ीजी मंदिर के पीछे जालोर निवासी दिनेश उर्फ भीमा (20) पुत्र मोडाराम माली (लड़की की मौसी का लड़का) और जालोर निवासी नरेश (19) पुत्र धुखाराम माली को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गई। सख्ती से पूछताछ करने पर सामने आया कि मृतक का डायालाल की बहिन के साथ प्रेम प्रसंग था और वह शादी के बाद भी युवती से बातचीत करता था। तीनों ने यह बात बताते हुए हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस उप अधीक्षक जयपाल सिंह यादव ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार और मोटरसाइकिल की बरामदगी अभी बाकी है। तीनों आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। जहां से पुलिस रिमांड के आदेश के बाद हत्या में किसी अन्य की भूमिका सहित अन्य पूछताछ व हथियार बरामद किया जाएगा।

सौर ऊर्जा कंपनियों को जमीन आबंटन पर विरोध




सौर ऊर्जा कंपनियों को जमीन आबंटन पर विरोध

आसकंद्रा ग्राम के पास आबंटित की गई 3 हजार बीघा जमीन को रद्द करने की मांग

जैसलमेर आसकंद्रा ग्राम के ग्रामीणों एवं किसानों ने जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी के नेतृत्व में सौर ऊर्जा कंपनियों का भू आबंटन रद्द करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गांव के पास सिंचाई के लिए पोकरण लिफ्ट के आसपास की कृषि योग्य भूमि सोर ऊर्जा कंपनियों को आबंटित कर दी गई है। जबकि इस भूमि को भूमिहीन कृषकों को आबंटित करने के लिए प्रस्तावित की गई थी एवं इसके लिए कृषकों से आवेदन भी मांगे गए थे। ज्ञापन में बताया कि गांव की कुल 3 हजार 450 बीघा भी कंपनियों को आबंटित की गई है। इस भूमि को सिंचित करने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च कर पोकरण लिफ्ट केनाल बना रखी है जिसका उपयोग इस भूमि के आबंटन के बाद किया जाना था। यह भूमि कंपनियों को आबंटित करने से किसानों के साथ तो अन्याय हो रहा है साथ ही करोड़ों रुपए की नहर बनाने का उद्देश्य भी खत्म हो जाता है। ज्ञापन में बताया कि यह भूमि वर्षों से देवी की ओरण के रूप में सुरक्षित है इसपर ग्रामीणों द्वारा वृक्ष लगा रखे है। सोर ऊर्जा के लिए ऐसी भूमि आबंटित की जा सकती है जो कृषि योग्य न हो तथा मगरा या पहाड़ी क्षेत्र हो। उन्होंने मांग की है कि जमीन का आबंटन रद्द किया जाए।

ज्ञापन में भाजपा नेता जुगलकिशोर व्यास, आसकंद्रा सरपंच फूलीकंवर, भंवरसिंह, शैतानसिंह, गोपालसिंह, विजयसिंह, हाथीसिंह, भीखाराम, भैरूसिंह, अनोपसिंह, ताराराम, लखाराम सहित अन्य ग्रामीणों के हस्ताक्षर है।

तीन हादसे, तीन की मौत


तीन हादसे, तीन की मौत
एक को टैंकर ने तो दूसरे को रोडवेज बस ने कुचला, कृषि विभाग के बाबू की मौके पर ही मौत
 
बाड़मेर जिले में शुक्रवार को हुए दो अलग अलग हादसों में दो जनों की मौत हो गई। वहीं गुरुवार रात बायतु में दर्जियों की ढाणी माधासर के पास मिनी ट्रक ने खड़ी जीप को टक्कर मार दी। जीप के पास खड़े दो लोग घायल हो गए। जिसमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई।

कोतवाली पुलिस के अनुसार शहर के नेहरू नगर रेलवे फाटक संख्या एक पर शाम साढ़े चार बजे बाड़मेर से झुंझुनूं जा रही बस से गिरकर यहां सहायक निदेशक कृषि विस्तार विभाग में कार्यरत एलडीसी धौलपुर निवासी अजीतसिंह (35) की मौके पर ही मौत हो गई। अजीत अपनी मौसी के साथ शिव जाने के लिए रवाना हुआ। इस दौरान वह बस के दरवाजे के पास ही खड़ा था। क्रॉसिंग से पहले बने जंप पर धक्का लगने से वह अपना संतुलन खो बैठा और बस से नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही बस के पिछले पहियों के नीचे दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद उसका पीएम करवाया जाएगा।

इसी प्रकार शिव में एक टैंकर ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को बोनाड़ा निवासी आवड़दान पुत्र खेतदान चारण (30) निवासी बाइक पर शिव की तरफ आ रहा था कि गडरा चौराहे के पास एनएच 15 पर सामने से आ रहे टैंकर ने उसे चपेट में ले लिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे शिव अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बाड़मेर रेफर कर दिया। इस बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
इसी तरह लीलाणा निवासी सुरेन्द्र कुमार पुत्र मगाराम जाट ने बायतु थाने में रिपार्ट दर्ज कराई कि गुरुवार देर रात वह और उसका चचेरा भाई प्रहलाद राम पुत्र घमंडाराम रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होकर वापस घर आ रहा था। रास्ते मे सीरेमाराम पुत्र सोनाराम मिला तो वह वहीं खड़ी जीप के पास उससे बातें करने लगा। इसी दौरान मिनी ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी। मिनी ट्रक ने उसे और प्रहलाद राम को चपेट में लिया। उपचार के दौरान प्रहलाद की मौत हो गई।

भाभी को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया, बंद हुए घर के दरवाजे!

राजपीपला। राजपीपला जिले के मोहबुडी गांव में पिता की मौत और भाई की बीमारी का कारण भाभी को मानते हुए एक देवर ने अपनी पहले तो उसकी निर्दयतापूर्वक पिटाई की और इसके बाद उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया। इस घिनौने कृत्य के पीछे उसने यह कारण बताया कि उसकी भाभी डायन है, जिसकी वजह से उसके घर में परेशानियां आ रही हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहबुडी गांव में आमदिया वसावानी की पत्नी समकाबेन को उसके देवर अमसिंह आमदिया ने पूरे गांव में निर्वस्त घुमाया। जानकारी के अनुसार समकाबेन के पति आमदिगा पिछले काफी दिनों से बीमार था, कई जगह झाड़-फूंक के बाद भी वह स्वस्थ नहीं हो पा रहा था। इससे पहले पिता की भी अस्वस्थता के कारण मौत हो चुकी थी। घर में आने वाली इन परेशानियों के लिए देवर अमसिंग ने हर बार अपनी भाभी को जिम्मेदार ठहराया और उसका मानना था कि उसकी भाभी डायन है।

इसी के चलते बीते दिन देवर अमसिंह ने अपने बड़े पिता के बेटे के साथ मिलकर समकाबेन की पहले तो निर्दयतापूर्वक पिटाई की और उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव भर मंे घुमाया। बताया जाता है कि इस घटना से गांव के लोगों को इतनी शर्मिदगी महसूस हुई कि लोगों ने अपने घर के दरवाजे तक बंद कर लिए थे।

किसी तरह महिला पुलिस थाने तक पहुंची और पुलिस को पूरी कहानी बताई। पुलिस ने समकाबेन को दोनों देवरों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

भाभी को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया, बंद हुए घर के दरवाजे!

राजपीपला। राजपीपला जिले के मोहबुडी गांव में पिता की मौत और भाई की बीमारी का कारण भाभी को मानते हुए एक देवर ने अपनी पहले तो उसकी निर्दयतापूर्वक पिटाई की और इसके बाद उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया। इस घिनौने कृत्य के पीछे उसने यह कारण बताया कि उसकी भाभी डायन है, जिसकी वजह से उसके घर में परेशानियां आ रही हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहबुडी गांव में आमदिया वसावानी की पत्नी समकाबेन को उसके देवर अमसिंह आमदिया ने पूरे गांव में निर्वस्त घुमाया। जानकारी के अनुसार समकाबेन के पति आमदिगा पिछले काफी दिनों से बीमार था, कई जगह झाड़-फूंक के बाद भी वह स्वस्थ नहीं हो पा रहा था। इससे पहले पिता की भी अस्वस्थता के कारण मौत हो चुकी थी। घर में आने वाली इन परेशानियों के लिए देवर अमसिंग ने हर बार अपनी भाभी को जिम्मेदार ठहराया और उसका मानना था कि उसकी भाभी डायन है।

इसी के चलते बीते दिन देवर अमसिंह ने अपने बड़े पिता के बेटे के साथ मिलकर समकाबेन की पहले तो निर्दयतापूर्वक पिटाई की और उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव भर मंे घुमाया। बताया जाता है कि इस घटना से गांव के लोगों को इतनी शर्मिदगी महसूस हुई कि लोगों ने अपने घर के दरवाजे तक बंद कर लिए थे।

किसी तरह महिला पुलिस थाने तक पहुंची और पुलिस को पूरी कहानी बताई। पुलिस ने समकाबेन को दोनों देवरों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

रेगिस्तान के शाहगढ़ में चीते रखे जाएंगे,

रेगिस्तान के शाहगढ़ में चीते रखे जाएंगे,
 


जैसलमेर। केन्द्र सरकार आखिरकार चीतों को प्रदेश के रेतीले धोरो में बसाने की तैयारी कर रही है। यहां दो साल के भीतर 6 चीते बसाए जाएंगे। ये 6 चीते अफ्रीका से लाए जाएंगे। अब तक चीतों को बसाने को लेकर असमंजस बना हुआ था क्योंकि इन्हें हाडोती में बसाने का प्रस्ताव भी तैयार हुआ था।

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री जयराम रमेश 11 व 12 जुलाई को जैसलमेर के दौरे पर जाएंगे। शुक्रवार को जयपुर आए रमेश ने कहा कि रेगिस्तान के शाहगढ़ में चीते रखे जाएंगे, उस इलाके को अभयारण्य जैसा नाम नहीं दिया जाएगा और ना ही संरक्षित क्षेत्र घोषित करेंगे। ऎसा करने पर कई प्रतिबंध लग जाते हैं। फिलहाल वहां गैस दोहन, मवेशियों को चराने व सेना की प्रस्तावित रेंज जैसी दिक्कतें हैं। इनका रास्ता निकालने के प्रयास किए जाएंगे। रेगिस्तान सेंक्चुअरी के रेशनलाइजेशन के लिए समिति बनाई गई है जो अगस्त में रिपोर्ट देगी। 

रेत के समंदर में "अजय" का परीक्षण

रेत के समंदर में "अजय" का परीक्षण 
 




 जैसलमेर। रूस में निर्मित टी-72 टैंक "अजय" के अपग्रेड मॉडल का जैसलमेर जिले में स्थित लाठी फायरिंग रेंज में परीक्षण शुरू किया गया है। इस युद्धक टैंक में स्वदेशी प्रणाली विकसित की गई है। इसकी क्षमता परखने को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) तथा रूस के वैज्ञानिकों की मौजूदगी में परीक्षण हो रहा है।

डीआरडीओ के अधिकारियों ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। वर्ष 1965 व 1971 के युद्ध में दुश्मन के छक्के छुड़ाने वाले इस मुख्य युद्धक टैंक में डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने काफी बदलाव किए हैं। हालांकि नवीनतम टैंक विकसित करने के कारण रूस ने इसे अपने सैन्य बेड़े से बाहर कर दिया है। इधर, भारतीय वैज्ञानिकों ने टैंक का स्वदेशी इंजन तैयार कर लिया है।