तिहाड़ के तीन असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट औरएक वॉर्डर को सस्पेंड कर दिया गया है। इन पर अलग -अलग मामलों में यह कार्रवाई की गई है।
इनमें से एक असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और वॉर्डर पर आरोप हैकि उन्होंने तिहाड़ जेल कैंपस के सरकारी क्वॉर्टर में दो कॉलगर्ल्स बुलाईं। इनके अलावा दो असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट परआरोप है कि उनमें से एक ने रात के वक्त जेल खोलकर एककैदी की बेरहमी से पिटाई की जबकि दूसरे ने कैदियों औरजेल स्टाफ के साथ बदतमीजी की।
इस एक्शन की पुष्टि करते हुए तिहाड़ जेल के डीजी नीरजकुमार ने बताया कि कॉल गर्ल्स बुलाने के आरोप में सस्पेंडकिए गए असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट का नाम धर्मेंद्र मौर्या है।उन्होंने बताया कि इनके अलावा दो और एएस को सस्पेंड किया गया है।
तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक , धर्मपाल मौर्या तिहाड़ की जेल नंबर -8 में ड्यूटी थी। कुछ दिन पहले इन्होंनेतिहाड़ जेल कैंपस में ही स्थित सरकारी क्वॉर्टर में पैसे देकर दो कॉल गर्ल्स बुलवाईं। आरोप है कि मौर्या के साथउसी जेल के वॉर्डर राजकुमार भी कॉल गर्ल्स के साथ मस्ती करने में शामिल थे।
एक मुखबिर ने तिहाड़ जेल के आला अधिकारियों की इस बात की सूचना दे दी। आला अधिकारियों के आदेश परसरकार क्वॉर्टर पर फौरन छापा मारा गया। वहां दो कॉल गर्ल्स मिलीं। दोनों ने बताया कि उन्हें उन दोनों ने यहांबुलाया था। जांच के आधार पर दोनों को सस्पेंड कर दिया गया।
इसके अलावा एक अन्य मामले में जेल नंबर -7 के एक असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ने रात को जब कैदियों को बैरक मेंबंद करके जेल बंद कर दी जाती है , उसके बाद बैरक का गेट खोलकर एक कैदी की बेरहमी से पिटाई की। नियमोंके खिलाफ कैदी की पिटाई करने के आरोप में उसे सस्पेंड किया गया है। तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक सस्पेंडकिए गए एएस का नाम दीपक शर्मा है। सूत्रों ने बताया कि दीपक की किसी बात को लेकर एक कैदी से कहासुनीहो गई थी। इसका बदला लेने के लिए उसने रात को कैदी की पिटाई कर डाली।
तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक , एक और मामले में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट को सस्पेंड किया गया है। इस एएस नेकैदियों और स्टाफ के साथ बदतमीजी की। इसके अलावा उसने वर्दी को भी ठीक से नहीं पहना हुआ था। इन सभीके खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है।
इनमें से एक असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और वॉर्डर पर आरोप हैकि उन्होंने तिहाड़ जेल कैंपस के सरकारी क्वॉर्टर में दो कॉलगर्ल्स बुलाईं। इनके अलावा दो असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट परआरोप है कि उनमें से एक ने रात के वक्त जेल खोलकर एककैदी की बेरहमी से पिटाई की जबकि दूसरे ने कैदियों औरजेल स्टाफ के साथ बदतमीजी की।
इस एक्शन की पुष्टि करते हुए तिहाड़ जेल के डीजी नीरजकुमार ने बताया कि कॉल गर्ल्स बुलाने के आरोप में सस्पेंडकिए गए असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट का नाम धर्मेंद्र मौर्या है।उन्होंने बताया कि इनके अलावा दो और एएस को सस्पेंड किया गया है।
तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक , धर्मपाल मौर्या तिहाड़ की जेल नंबर -8 में ड्यूटी थी। कुछ दिन पहले इन्होंनेतिहाड़ जेल कैंपस में ही स्थित सरकारी क्वॉर्टर में पैसे देकर दो कॉल गर्ल्स बुलवाईं। आरोप है कि मौर्या के साथउसी जेल के वॉर्डर राजकुमार भी कॉल गर्ल्स के साथ मस्ती करने में शामिल थे।
एक मुखबिर ने तिहाड़ जेल के आला अधिकारियों की इस बात की सूचना दे दी। आला अधिकारियों के आदेश परसरकार क्वॉर्टर पर फौरन छापा मारा गया। वहां दो कॉल गर्ल्स मिलीं। दोनों ने बताया कि उन्हें उन दोनों ने यहांबुलाया था। जांच के आधार पर दोनों को सस्पेंड कर दिया गया।
इसके अलावा एक अन्य मामले में जेल नंबर -7 के एक असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ने रात को जब कैदियों को बैरक मेंबंद करके जेल बंद कर दी जाती है , उसके बाद बैरक का गेट खोलकर एक कैदी की बेरहमी से पिटाई की। नियमोंके खिलाफ कैदी की पिटाई करने के आरोप में उसे सस्पेंड किया गया है। तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक सस्पेंडकिए गए एएस का नाम दीपक शर्मा है। सूत्रों ने बताया कि दीपक की किसी बात को लेकर एक कैदी से कहासुनीहो गई थी। इसका बदला लेने के लिए उसने रात को कैदी की पिटाई कर डाली।
तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक , एक और मामले में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट को सस्पेंड किया गया है। इस एएस नेकैदियों और स्टाफ के साथ बदतमीजी की। इसके अलावा उसने वर्दी को भी ठीक से नहीं पहना हुआ था। इन सभीके खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें