शुक्रवार, 24 जून 2011

सर्दी-जुकाम से लड़ने में बेहतर है सेक्स हॉर्मोन




मेलबर्न।। महिलाओं और पुरुषों में आमतौर पर रिनोवायरस के कारण सर्दी और जुकाम की समस्या होती है और ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने इस वायरस से मुकाबला करने वाली इम्यून सिस्टम के बारे में महत्वपूर्ण खोज का दावा किया है।

प्रिंसेस अलेक्जेंड्रा अस्पताल में यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड स्कूल ऑफ मेडिसिन के एक दल ने पता लगाया कि रिनोवायरस से मुकाबले के लिए युवतियों की इम्यून सिस्टम युवकों की तुलना में अधिक मजबूत होती है। दल का नेतृत्व कर रहे प्रफ़ेसर जॉन उपहम ने कहा कि महिलाओं में मीनोपॉज़ के बाद ये अंतर दिखाई दिया। इससे लगता है कि ऐसा सेक्स हॉर्मोन्स के कारण हुआ होगा। उन्होंने कहा कि रिनोवायरस से मुकाबले के नए तरीके खोजने में ये नतीजे काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे।

उन्होंने कहा, 'स्वस्थ लोगों में जहां ये वायरस थोड़ी बहुत परेशानी पैदा करते हैं, वहीं दमा या अन्य फेफेड़े संबंधी बीमारियों से घिरे लोगों को और बीमार कर सकते हैं। इस संक्रमण को रोकने के नए तरीके खोजने के हमारे प्रयासों में हमें हॉर्मोन्स के प्रभावों पर तथा उनके प्रतिरक्षा प्रणाली पर असर पर ध्यान देने की जरूरत है।'

प्रफेसर उपहम ने कहा कि दल इस बात पर शोध कर रहा है कि दमे से घिरे लोगों में प्रतिरक्षा प्रणाली किस तरह काम करती है या नहीं करती। वैज्ञानिकों का कहना है कि वे एक टीका विकसित करने की दीर्घकालिक योजना के साथ प्रतिरक्षा प्रणाली पर हॉर्मोन्स के प्रभाव पर आगे और अध्ययन करेंगे।

अमित जोगी पर हमला, बीजेपी पर आरोप



भोपाल।। मध्य प्रदेश के दमोह जिले की जबेरा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के लिए प्रचार कर जबलपुर लौट रहे छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे व कांग्रेस नेता अमित जोगी पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। जोगी का आरोप है कि यह हमला भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने जोगी के खिलाफ प्रचार की समय सीमा खत्म होने के बाद प्रचार करने का मामला दर्ज किया है।

अमित जोगी ने बताया है कि जबेरा उप चुनाव के लिए प्रचार करने के बाद गुरुवार की रात को वह जबलपुर लौट रहे थे, इस दौरान तेंदुखेड़ा में एक स्थान पर चाय पीने के लिए रुके तभी बीजेपी के 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला बोल दिया। पथराव किया गया। इस पथराव में उनकी गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उनकी दायीं आंख में चोट आई है।

जोगी ने जबलपुर पहुंचकर एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना इलाज कराया। जोगी के सुरक्षाकर्मी अनिल चौहान ने बताया कि इस हमले में उन्होंने किसी तरह अमित के साथी संदीप साहू को बचाया। इस हमले में दोनों के साथ उन्हें भी चोटें आई।

वहीं दमोह के एसपीी दिलीप आर्य ने चर्चा के दौरान जोगी पर किसी भी तरह के हमले की बात को नकारा है। उनका कहना है कि जोगी समय सीमा खत्म होने के बाद भी चुनाव प्रचार करते पाए गए हैं, इस पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

3 साल में कोर्ट केस खत्म करना जरूरी

नई दिल्ली देश की अदालतों में 2.5 करोड़ लंबित प्रकरणों को निपटाने की चुनौती का सामना कर रही केंद्र सरकार ने वीरवार को जल्द न्याय दिलाने के लिए ‘न्याय प्रदान एवं कानून सुधार राष्ट्रीय मिशन’ लागू करने को मंजूरी दे दी।
इस के तहत 2015 तक मामलों के लंबित रहने के औसत समय को मौजूदा 15 साल से घटाकर 3 साल करने का प्रस्ताव है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कानून मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूर किया गया। इस परियोजना पर अगले पांच साल में 5510 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
3 साल..
कैबिनेट दिसंबर 2009 में इस प्रस्ताव को अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे चुकी है।
स्वास्थ्य बीमा योजना का फायदा अब घरेलू नौकरों को भी : कैबिनेट में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकृत घरेलू नौकरों को शामिल करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। इससे करीब ४७.50 लाख घरेलू नौकर लाभान्वित होंगे। योजना के तहत संबंधित व्यक्ति को एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा, जिससे वर्ष में 30 हजार रुपए तक का इलाज देशभर में पैनल में शामिल किसी भी अस्पताल में कराया जा सकता है। इसके लिए धनराशि असंगठित कामगारों के लिए बनाए गए राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कोष से आवंटित की जाएगी।

मिशन कैसे करेगा काम
क्रियान्वयन की निगरानी के लिए इसमें मिशन निदेशालय, सलाहकार परिषद व शासकीय परिषद होगी। राष्ट्रीय मिशन के तहत आने वाले क्षेत्रों में नीति व वैधानिक बदलाव, प्रक्रियाओं का पुनर्निर्माण, मानव संसाधन विकास सहित अधीनस्थ न्यायालयों में बुनियादी ढांचे में सुधार करना है।

राजस्थानी भाषा को अमेरिका ने दिया मान

जोधपुर. राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग पर भारत सरकार लंबे समय से निर्णय नहीं कर पा रही, वहीं दूसरी ओर अमेरिका ने व्हाइट हाउस के प्रेसिडेंसियल अपॉइंटमेंट्स की प्रक्रिया में इस भाषा को अंतरराष्ट्रीय भाषाओं की सूची में शामिल किया है। इससे न केवल राजस्थानी भाषा का मान बढ़ा है, बल्कि इसके जानकारों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए हैं।

व्हाइट हाउस द्वारा विभिन्न पदों के लिए मांगे गए आवेदन में अंतरराष्ट्रीय अनुभव के तहत विभिन्न देशों की क्षेत्रीय भाषाओं के ज्ञान की जानकारी मांगी गई है। इसके तहत आवेदन पत्र के पांचवें खंड में दी गई विभिन्न अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में भारत से हिंदी के अलावा मराठी, उड़िया, पंजाबी व मारवाड़ी (मायड) सहित अन्य क्षेत्रीय भाषाओं को शामिल किया गया है। यह पहला मौका है जब मारवाड़ी को इस सूची में शामिल किया गया है। उधर, राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (राना) ने राजस्थानी को देश में संवैधानिक दर्जा दिलाने के अभियान में प्रवासी राजस्थानियों से सहयोग मांगा है।

और राजस्थान में अनदेखी: अमेरिका में भले ही मायड भाषा को अंतरराष्ट्रीय भाषाओं की सूची में शामिल किया गया हो, लेकिन अपने ही प्रदेश राजस्थान में ही राजस्थानी भाषा को तवज्जो नहीं दी जा रही है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण प्रदेश में शिक्षक भर्ती से पहले टेट उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता के तहत 31 जुलाई को होने वाली परीक्षा है। इसमें आवेदक हिंदी के अलावा अंग्रेजी, संस्कृत, गुजराती, सिंधी, पंजाबी व उर्दू भाषा में तो परीक्षा दे सकता है, लेकिन इस सूची में राजस्थानी भाषा शामिल नहीं है।

देश-दुनिया के हर हिस्से में राजस्थानी: राजस्थानी लोगों ने अपने व्यापारिक कौशल व मेहनत के बल पर भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के हर कोने में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। इसके बावजूद राजस्थानी भाषा को भारत की संवैधानिक भाषा का दर्जा नहीं मिला है। विदेशों में अप्रवासी राजस्थानियों की संस्था राना भाषा की मान्यता के प्रति लोगों को जोड़ रही है। वहीं राज्य में विभिन्न संगठन इसके लिए सक्रिय हैं। इसे गति देने के लिए मानसून सत्र से पहले दिल्ली में धरना देने की योजना है। इसमें प्रदेश के स्थानीय लोगों के साथ-साथ अप्रवासी राजस्थानी भी भाग लेंगे।

‘व्हाइट हाउस ने मारवाड़ी को अंतरराष्ट्रीय भाषा का दर्जा देकर राजस्थानियों का मान बढ़ाया है। ऐसे में भारत सरकार को अब राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की अनुशंसा करनी चाहिए। हम इसके लिए सभी देशों में रहने वाले प्रवासी राजस्थानियों को आंदोलन से जोड़ रहे हैं।’ प्रेम भंडारी, अंतरराष्ट्रीय संयोजक, अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति

इस लिंक से देख सकते हैं सूची: व्हाइट हाउस में नौकरी के आवेदन की वेबसाइट एचटीटीपीपी://एपीपी2.व्हाइटहाउस. जीओवी/पीपीओ/ पर सर्च करने पर प्रेसिडेंसियल अपॉइंटमेंट्स एप्लिकेशन का पेज खुलता है। इस पेज पर पेपर एप्लीकेशन के हाईलाइट लिंक पर क्लिक करने पर अप्लाई फॉर ए जॉब का फार्म डाउनलोड किया जा सकता है। इस फार्म की पांचवीं सूची में अंतरराष्ट्रीय भाषाओं की सूची के दूसरे भाग में मराठी के बाद मारवाड़ी दर्ज है।

 

बीवी के रेपिस्ट को कोर्ट में गोली मारी

भोपाल।। अपनी पत्नी के साथ किए गए बलात्कार का बदला लेने के लिए भोपाल की जिला अदालत में गुरुवार दिनदहाडे़ एक व्यक्ति ने लूट और कथित बलात्कार के आरोपी को गोली मार दी। इससे एक बदमाश की मौत हो गई, जबकि दूसरा आरोपी घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार लूट के आरोपी राजू खान, नदीम शहजाद और नदीम नवाब को गुरुवार को पेशी पर अडिशनल जिला न्यायाधीश आर. पी. सोनी की अदालत में पेशी पर लाया गया था। पेशी के बाद तीनों आरोपियों को वापस अदालत में बने लॉकअप में ले जाया जा रहा था।

जब ये आरोपी अपर सत्र न्यायाधीश मीना अग्रवाल की अदालत के सामने से गुजर रहे थे, तभी वहां मौजूद विनोद राजपूत ने 315 बोर के कट्टे से उन पर गोली चला दी। इस घटना में राजू खान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि नदीम शहजाद घायल हो गया। 


सूत्रों के अनुसार गोली चलाने के तुरंत बाद पुलिस ने विनोद राजपूत को पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। घायल नदीम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पति व सौतन की उसने जमकर धुनाई



फरीदाबाद. पहली बीवी से तलाक लिए बिना ही दूसरी लाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। उसकी इस करतूत के बारे में पता चलने पर उसकी पत्नी अपने मायके वालों के साथ ससुराल जा धमकी। इसके बाद पति व सौतन की उसने जमकर धुनाई की।
सिटी थाना पुलिस के अनुसार मूलरूप से यूपी के गौतम बुद्धनगर जिले के रोनिजा गांव निवासी राजू का परिवार आदर्श नगर में रहता है। राजू की शादी 2002 में पर्वतीय कॉलोनी निवासी संतोष से हुई थी। इसके बाद उसे दो बच्चे हुए। शादी के करीब चार साल बाद इन दोनों के संबंधों में खटास आ गई। इससे राजू की पत्नी संतोष मायके में जाकर रहने लगी। राजू ने बीवी से तलाक लेने के लिए यूपी की कोर्ट में केस दायर कर रखा है।
आरोप है कि छह माह पहले राजू बंगाल से किसी मीनू नामक युवती को पत्नी के रूप में घर लाया। जब इस बारे में संतोष को पता चला तो वह आगबबूला हो गई। उसने पति और युवती को सबक सिखाने की योजना बनाई। संतोष गुरुवार को मायके वालों के साथ ससुराल पहुंच गई। वहां उसे पति राजू और सौतन मीनू मिल गई। गुस्साई संतोष ने पति राजू और युवती की जमकर पिटाई की। एसएचओ इंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

गुड़गांव में पुलिस की मौजूदगी में हत्यारे को जिंदा जलाया


गुड़गांव। यहां के हयातपुर गांव में सरपंच की हत्या करके भाग रहे शख्स को नाराज गांववालों ने पुलिस की मौजूदगी में जिंदा जला दिया। बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े दिल दहला देने वाली इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। गांववालों की पुलिस के साथ भी झड़प हुई। इस दोहरे हत्याकांड के पीछे चुनावी रंजिश और पानी को लेकर हाल ही में हुआ झगड़ा माना जा रहा है। गांव में जबरदस्त तनाव है। गांव के लोगों ने हयातपुर-पटौदी मार्ग पर जाम भी लगा दिया।
घटना के फौरन बाद गुड़गांव के एसीपी सुमेर सिंह का तबादला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र रोहतक के लिए कर दिया गया। हरियाणा पुलिस ने मुख्य आरोपी गैंगस्टर राकेश पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। आरोप है कि इसी ने सरपंच की हत्या के लिए सुपारी किलर भेजे थे। गांव के लोगों में इतना गुस्सा था कि उन्होंने मुख्य आरोपी राकेश का घर भी फूंक दिया। बाइक सवार तीन लोग हयातपुर गांव से बाहर सर्विस स्टेशन पर ताश खेल रहे सरपंच राकेश के पास पहुंचे और गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों में से एक को लोगों ने दबोचा और पीटने के बाद पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया। घटना के वक्त 50 पुलिसकर्मी मौजूद थे।

जैसलमेर पर्यटन स्थलों की विरासत अब संकट में .... पटवा हवेली



जैसलमेर पर्यटन स्थलों की विरासत अब संकट में .... पटवा हवेली




















जैसलमेर। अद्भुत, अतिसुन्दर, आश्चर्य जनक...। स्वर्णनगरी भ्रमण पर आने वाले सैलानियो के मुख से ये शब्द पटवा हवेली को देखकर अनायास निकल ही पड़ते हैं। पुरातत्व विभाग के अधीनस्थ इन हवेलियो का ही यह आकर्षण है कि जैसलमेर आने वाले देशी-विदेशी सैलानी पटवा हवेली देखे बिना नहीं लौटते।

गत दस सालो मे हवेली की राजस्व आय पांच गुणा बढ़ी है। कलात्मक सुंदरता व बारीक नक्काशी कार्य के लिए विश्वस्तरीय पहचान बना चुकी पटवा हवेलियो मे से एक का झरोखा व पत्थर गिरने की घटना के दो महीने बीत जाने के बाद भी पुरातत्व विभाग की नींद नहीं खुली है। यह हादसा ऑफ सीजन मे हुआ था, जब वहां कोई सैलानी मौजूद नहीं था। दरअसल पर्यटन स्थल ही जैसलमेर की प्राण वायु हैं।


लगातार उपेक्षा के चलते ये पर्यटन स्थलों की विरासत अब संकट में आ गई है। अब चंद रोज बाद पर्यटन सीजन का आगाज होने वाला है। बावजूद इसके आज हालत यह है कि इन ऎतिहासिक हवेलियों के पत्थर के तकिए हिल रहे हैं और हवेलियों की लकड़ी की छत कमजोर पड़ गई है। जब एक साथ कई सैलानी छत पर खड़े रहते हैं तो आए दिन कम्पन्न महसूस की किया जा सकता है। हवेली के सामने वाले भाग की छत सबसे कमजोर हालत में है। इन धरोहरो को मरम्मत की दरकार है, हैरत तो यह है कि सैलानियों के लिए खतरे की घंटी बजाने वाली इन हवेलियों की सुध लेने में पुरातत्व विभाग लापरवाही बरत रहा है।

कौन ले सुध
विभागीय सूत्र बताते हैं कि पटवा हवेली संख्या 3013 के जीर्णोद्धार के लिए 25 लाख रूपए की राशि खर्च की गई है। बावजूद इसके यह हवेली सैलानियों के लिए नहीं खोली गई है। यह हवेली लंबे समय से जर्जर थी। सूत्र बताते हैं कि जैसलमेर शैली का काम जयपुर के ठेकेदारों से करवाया गया, जिससे काम में कोई गुणवत्ता नहीं आई। हकीकत यह है कि पुरातत्व व संग्रहालय विभाग के अधिकारी हवेलियों की सुध लेने के लिए कोई निर्णय नहीं ले रहे हैं। बरसाती पानी की निकासी नहीं होने से हालात खतरनाक बने हुए हंै।

ये हुए प्रयास
< वर्ष 1976 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने राज्य सरकार को निर्देश देकर हवेलियों का अधिग्रहण करवाया।
< राज्य सरकार ने पटवा हवेलियों के समूह को संरक्षित स्मारक घोषित किया।
< तीन पूरी हवेलियां व एक हवेली का 42 प्रतिशत भाग खरीदकर हवेलियों का अधिग्रहण कर अपने कब्जे में ले लिया था।
< हवेली संख्या 3013 आगे की ओर झुक जाने और जर्जर हालत में होने के कारण वर्ष 2006 -07 मे हुआ जीर्णोद्धार।

भगतपुरा गांव के एक खेत से स्प्रिट से शराब तैयार करने की मिनी फैक्ट्री पकड़ी

शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी 
 

सीकर। जिले में स्प्रिट से शराब बनाने का गोरखधंधा लगातार बढ़ता जा रहा है। आबकारी विभाग की टीम ने गुरूवार को लोसल इलाके के भगतपुरा गांव के एक खेत से स्प्रिट से शराब तैयार करने की मिनी फैक्ट्री पकड़ी। फैक्ट्री से पुलिस ने करीब चार सौ लीटर स्प्रिट, दस हजार खाली पव्वे व 22 कॉर्टन हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की है। कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया।

सुबह से रेकी
आबकारी निरीक्षक लक्ष्मीनारायण देवेन्दा ने बताया कि गुरूवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि भगतपुरा गांव के पास स्प्रिट से देशी शराब बनाई जा रही है। इस पर टीम ने भगतपुरा निवासी जस्सुसिंह के खेत में दबिश दी। खेत में बने कमरे पर ताला लगा था। टीम ने कमरे का ताला तोड़कर तलाशी ली।

कमरे से आठ जरीकेन में करीब चार सौ लीटर स्प्रिट बरामद हुई। इसके अलावा विभिन्न कॉर्टन में करीब दस हजार से अधिक खाली पव्वे बिना ढक्कन के भरे मिले। कमरे में सामान के नीचे तलाशी लेने पर करीब 22 कॉर्टन हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। टीम ने सभी सामान जब्त कर लिया।

बन सकते है 30 हजार पव्वे
पकड़ी गई स्प्रिट से आरोपी करीब 30 हजार पव्वों का निर्माण कर सकते थे। स्प्रिट की बाजार कीमत करीब पांच लाख रूपए है तथा अंग्रेजी शराब की कीमत करीब एक लाख रूपए है।

डेढ़ माह पहले पकड़ी थी फैक्ट्री
आबकारी टीम ने दूजोद गांव स्थित रामनगर में एक मकान में दबिश देकर नौ जून को 85 लीटर स्प्रिट व पांच कॉर्टन अंग्रेजी शराब बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया था। मौके से करीब पांच हजार खाली पव्वे, होलोग्राम, लेबल व ढक्कन बरामद किए थे।

मशीन, लेबल व होलोग्राम की तलाश
आबकारी टीम आरोपी की तलाश कर रही है। इसके अलावा आबकारी विभाग का यह भी कहना है कि आरोपी ने फैक्ट्री कहीं अन्य स्थान पर लगा रखी है। वहां से पव्वों को पैकिंग करने की मशीन, लेबल व होलोग्राम भी मिल सकते है। विभाग फैक्ट्री वाले स्थान की तलाश कर रहा है।

शिक्षा अधिकार से वंचित नब्बे हजार बच्चे

शिक्षा अधिकार से वंचित नब्बे हजार बच्चे 
 

बाड़मेर। जिले के नब्बे हजार बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित हैं। इनको शिक्षा से जोड़ना प्रशासन और शिक्षा विभाग के लिए बड़ी चुनौती है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत छह से चौदह साल के शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाना है, लेकिन जिले की स्थिति विकट है। यहां करीब नब्बे हजार बच्चे शिक्षा से वंचित हैं। सीमावर्ती क्षेत्र चौहटन में बीस हजार से ज्यादा बच्चे शिक्षा से वंचित हैं। अन्य ब्लॉक में भी ऎसे बच्चों की संख्या आठ से दस हजार है।

कैसे जुडेंगे शिक्षा से
करीब नब्बे हजार बच्चे शिक्षा से वंचित होना जिले के लिए चिंता का विषय है। इनमें से अधिकांश दूर-दराज की ढाणियों व गांवों में रहते हैं। इनको घरों से लाकर शिक्षा से जोड़ना प्रशासन, शिक्षा विभाग के लिए नामुमकिन नहीं तो मुश्किल अवश्य होगा।

अभियान चलेगा
जिले में शिक्षा से वंचित बच्चों की तादाद 88 हजार से ज्यादा है। इनको शिक्षा से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलेगा। ग्रामीण कार्मिकों की जवाबदेही तय होगी।
- डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी, शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी, प्राथमिक शिक्षा बाड़मेर

भगवत गीता भगवान श्री कृष्ण के साक्षात वचनों संग्रह है। उसी के अनुसार इंसान को जीवन व्यतीत करना चाहिए























































भगवत गीता


 कुरुक्षेत्र की रण भूमी में अर्जुन ने भगवान् श्री कृष्ण से कहा 'भगवान् मैं नहीं लडूँगा l अपने बन्धु बंधुओं तथा गुरुओं का सहार  कर के राजसुख भोजन की मेरी इच्छा नहीं है l यही अर्जुन कुछ क्षण पूर्व कोवरव की सारी सेना से णा को धराशायी करने के लिए संकल्प कर चुका था l परिस्तिथितिश क्लीव हो गया l कर्म से विमुख हो गया  l कर्तव्य से विमुख अर्जुन को जो उपदेश दिया गया वही तो गीता है l

गीता की गणन विश्व के महान ग्रंथो में की जाती है l श्री शंकराचार्य से लेकर श्री विनोबा भावे तक के महान साधकों ने गीता के महत्त्व को स्वीकार है l श्री लोकमान्य तिलक ने गीता से 'कर्म योग ' लिया l इस गीता के आधार पर राष्ट्र पिटा महात्मा गाँधी ने 'अनाशक्ति योग 'का प्रति पादन किया l गीता के महत्त्व का  प्रति पादन करते हुए महात्मा गाँधी  जी ने लिखा है जब मैं किसी विषय पर विचार करने में असमर्थ हो जाता हूँ तो गीता से ही मुझे प्रेरणा मिलती है l महामना पं ओ मदन मोहन मालवीय के अनुसार गीता अमृत है l इस अमृत का
पान करने से व्यक्ति अमर हो जाता है l गीता का आरम्भ धर्म से तथा अन्त कर्म से होता है l गीता मनुष्य को प्रेरणा देती है l 'मनुष्य का कर्तव्य क्या है ? इसी का बोध कर वाना गीता का लक्ष्य है l इसी आधार पर अर्जुन ने स्वीकारा था -'भगवान् !मेरा मेह क्षय हो गया है l अज्ञान से में ज्ञान में प्रवेश पा गया हूँ l आपके आदेश का पालना करने के लिए मैं कटिबद्ध हूँ l

गीता में कुल अठारह अध्याय है l महाभारत का युद्ध भी अठारह दिन तक हो चला था l गीता के कुल शलोकों की संख्या ७०० है l भगवत गीता में भक्ति तथा कर्म योग का सुन्दर समन्वय है l  इस मे ज्ञान को सर्वोच्च स्थान दिया गया है l ज्ञान की प्राप्ति पर ही मनुष्य को शंकाओं का वास्तविक समाधान होता है l इसी लिए गीता सर्व शास्त्रमय है l योगिराज श्री कृष्ण का मनुष्य मात्र को उपदेश है -कर्म करो l तुम्हारा कर्तव्य  कर्म करना ही है l फल की आशा  मत करो l फल को दृष्टी मे रखकर भी कर्म मत करो l कर्म करो पर निष्काम भाव से l फल इच्छा से कर्म करने वाला व्यक्ति विफल होकर दुखी होता है l अस्तु लक्ष्य की ओर प्रयास रतरहना हेई अच्छा है ----------
'कर्मण्ये  वाधिकारस्ते माफले शुक दाचना l
माँ कर्म फल हेतु भूर्मा ते सड गो स्त्व्यकर्माणि l l '

भारत ने वेस्ट इंडीज से पहला टेस्ट जीता

किंग्सटन।। भारत ने जमैका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज को 63 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत 





ने टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। मैच के चौथे दिन वेस्ट इंडीज को जीत के लिए 195 रन और बनाने थे, लेकिन उसकी पूरी टीम 262 रन पर ऑलआउट हो गई


टीम इंडिया ने पहली पारी की लीड को मिलाकर वेस्ट इंडीज को जीत के लिए 326 रन का टारगेट दिया था। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्ट इंडीज ने 3 विकेट खोकर 131 रन बना लिए थे। गुरुवार को जीत के लिए 195 रन जुटाने के लिए उतरे इंडीज के बल्लेबाज टीम इंडिया को बोलरों के सामने बौने नजर आए।
प्रवीण की पटकनी 
वेस्ट इंडीज ने सुबह तीन विकेट पर 131 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन जल्द ही यह स्कोर छह विकेट पर 150 रन हो गया। प्रवीण ने भारत को चौथे दिन स्वर्णिम शुरुआत दिलाई। उन्होंने दिन के छठे ओवर में ही युवा डेरेन ब्रावो (41) को आउट करने के बाद अनुभवी शिवनारायण चंद्रपॉल (30) को पविलियन की राह दिखाकर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया। उत्तर प्रदेश के इस गेंदबाज ने अगले ओवर में चंद्रपॉल का विकेट लेकर स्थानीय दर्शकों को मायूस कर दिया।

स्पिन का जाल 
अब हरभजन की बारी थी जिन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज कार्लटन बॉ को जन्मदिन का जश्न नहीं मनाने दिया। 'बर्थडे बॉय' बॉ भारतीय आफ स्पिनर की फ्लाइट को नहीं समझ पाए और लेग स्लिप में विराट कोहली को आसान कैच दे बैठे। अगली बॉल पर कप्तान डेरेन सैमी के खिलाफ कैच की जोरदार अपील की गई, लेकिन अंपायर डेरेल हार्पर ने इसे ठुकरा दिया। आखिरकार अमित मिश्रा ने एक्स्ट्रा कवर में वीवीएस लक्ष्मण के हाथों कैच कराकर उनको पविलियन भेजा। सैमी ने 11 गेंद पर 25 रन बनाए।

बिशू और एडवर्ड्स ने तरसाया 
वेस्ट इंडीज के 223 पर नौ विकेट गिर चुके थे और जीत बस एक कदम दूर थी। लेकिन बिशू और एडवर्ड्स की जोड़ी ने भारतीय बोलरों को जीत के लिए तरसा दिया। सुरेश रैना ने 262 के स्कोर पर बिशू को 26 रन पर बोल्ड कर जीत के इंतजार को खत्म किया। भारत की ओर से इशांत और प्रवीण कुमार ने तीन-तीन विकेट, अमित मिश्रा ने दो और हरभजन ने भी दो विकेट लिए।

इससे पहले बुधवार को राहुल द्रविड़ की जुझारू सेंचुरी (112 रन) के बावजूद भारत की दूसरी पारी 252 रन पर सिमट गई थी। इस तरह पहली पारी में भारत से 73 रन से पिछड़ने वाले वेस्ट इंडीज के सामने जीत के लिए 326 रन का टारगेट रखा था।

गुरुवार, 23 जून 2011

भारत में धूम मचा देगी टोयोटा की ये ‘सस्ती’ कार!



अब तक भारतीय बाजार में टोयोटा की पहचान बड़ी कारों से की जाती रही है। लेकिन कंपनी की ये पहचान जल्दी ही बदलने वाली है। दरअसल जापान की ये दिग्गज कार कंपनी अपनी हैचबैक कार लीवा को इसी महीने की 27 तारीख को भारत में लांच करने वाली है। आपको बता दें कि लीवा हाल ही लांच की गई कार टोयोटा इटियोस का हैचबैक वर्जन है। भारत में ये टोयोटा की सबसे सस्ती कार होगी।

इसकी लांच से पहले ही कंपनी यह दावा कर चुकी है कि अपनी प्राइस रेंज में ये कार सबसे बेहतर साबित होगी। बताया जा रहा है कि लीवा में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 80 बीएचपी ताकत देगा।

भारतीय सड़कों पर लीवा का कड़ा मुकाबला मारुति की स्विफ्ट, निसान माइक्रा और फोक्सवैगन की पोलो से होगा।

भारत में करोड़पतियों की तादाद और बढ़ी




नई दिल्ली ।। भारत में करोड़पतियों की तादाद 2009 के मुकाबले 2010 में 20 पर्सेंट बढ़कर 1.53 लाख हो गई। इसके साथ ही भारत दुनिया की सबसे रईस आबादी वाले देशों की लिस्ट में चढ़कर 12वें नंबर पर आ गया है। पहले यह 14वें नंबर पर था।

यह बात मेरिल लिंक वेल्थ मैनेजमेंट एंड कैपजेमिनी की सालाना वर्ल्ड वेल्थ रिपोर्ट में सामने आई है। भारत में करोड़पतियों की तादाद में हुई इस ताजा बढ़ोतरी से एशिया-पैसिफिक ने अमीर आबादी के मामले में यूरोप को भी पीछे छोड़ दिया है। हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल (एचएनआई) पॉपुलेशन के मामले में भारत पहली बार 12वें नंबर पर पहुंचा है।

एचएनआई वे लोग हैं जिनके पास निवेश करने लायक कम से कम 20 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति है। इसमें रहने की मेन जगह, संग्रह और उपभोग की चीजें शामिल नहीं होतीं। भारत के इन धनकुबेरों ने लग्जरी के मामले में भी उदारता दिखाई है। मसलन, कार, बोट और जेट में इनकी दिलचस्पी बढ़ी है। साथ ही खेलों में भी इनका रुझान बढ़ा है।

एचएनआई पॉपुलेशन के मामले में अमेरिका टॉप पर है। उसके बाद जापान, जर्मनी, चीन, यूके, फ्रांस, कनाडा, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, ब्राजील और इंडिया हैं। एशिया-पैसिफिक में भारत की पोजिशन चौथी है। पहले नंबर पर जापान है और उसके बाद चीन, ऑस्ट्रेलिया और इंडिया है। एचएनआई पॉपुलेशन के मामले में एशिया-पैसिफिक इलाका नॉर्थ अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है।

मेड से गैंग रेप, प्लेसमेंट एजेंसी मालिक समेत दो गिरफ्तार

रानी बाग।। झारखंड से घरेलू कामकाज के लिए युवती यहां लाकर उसके साथ गैंगरेप का केस दर्ज हुआ है। पीडि़त लड़की ने वारदात के 16 दिन बाद पुलिस में कंप्लेंट दी। मामले में एक मुलजिम को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो फरार हैं। वारदात नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के रानी बाग इलाके में हुई। झारखंड की रहने वाली करीब 22 साल की युवती पिछले कई सालों से दिल्ली में घरेलू नौकरानी का काम कर रही थी।

फिर वह वापस अपने घर चली गई थी। पिछले साल उसे प्लेसमेंट एजेंसी चलाने वाले शिवराम और बामदेव नौकरी लगवाने के लिए दिल्ली ले आए थे। उसे मोती नगर के एक घर में काम पर लगा दिया गया था। लड़की के मुताबिक, 2 जून को ये दोनों बहाने से उसे रानी बाग इलाके में अपने घर ले गए थे।

वहां एक और व्यक्ति आ गया। तीनों ने उससे दुराचार किया। वारदात के बाद इन लोगों ने उसे धमकी दी कि किसी को इस बारे में बताया तो उसके लिए अच्छा नहीं होगा। इस डर से लड़की ने किसी को कुछ नहीं बताया। 18 जून को लड़की ने पुलिस को खबर दी। पुलिस ने उसकी कंप्लेंट लेकर उसका मेडिकल चेेकअप कराने के बाद रेप केस दर्ज कर लिया। शिवराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी दोनों अभियुक्त फरार हो गए हैं। उनकी तलाश की जा रही है।