बुधवार, 22 जून 2011

रिश्वत के मामले में पटवारी गिरफ्तार




जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने ओसियां के एक पटवारी को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। ब्यूरो अधिकारी पूरी रात रिश्वत की राशि बरामद करने की कोशिश करती रही, लेकिन नाकाम रही। अब इस पटवारी को रिमांड पर लेकर रिश्वत राशि बरामद की जाएगी।
ओसियां के भावीनगर केसाराम जाट के पिता का निधन होने पर वह कृषि भूमि का म्यूटेशन अपने भाई-बहनों के नाम भराना चाहता था। इस काम के लिए धनारी व चांदरख के पटवारी तेजेंद्रसिंह ने 5 हजार रुपए की मांग की।
ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया तो वह पहली किश्त के रूप में 2 हजार रुपए लेने को तैयार हो गया। ब्यूरो की योजना के अनुसार केसाराम रिश्वत राशि लेकर पटवारी के घर गया।
दो हजार रुपए देने के बाद जब केसाराम ने ब्यूरो टीम को फोन किया तब तक पटवारी तेजेंद्रसिंह वहां से भाग गया। तीन-चार घंटे तलाश करने के बाद वह पकड़ा गया।
बाद में ब्यूरो ने उसके कमरे की भी तलाशी ली, लेकिन रिश्वत राशि नहीं मिली। ब्यूरो टीम उसे गिरफ्तार कर जोधपुर ले आई, अब उसे कोर्ट में पेश कर राशि बरामदगी के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।

25 को जिलों में जाएंगे कांग्रेसी पर्यवेक्षक




25 को जिलों में जाएंगे कांग्रेसी पर्यवेक्षक 
 

जयपुर। कांग्रेस की ओर से 29 जून को जयपुर में आयोजित जन जागरण रैली को ऎतिहासिक बनाने की तैयारी चल रही है। रैली के जरिए कांग्रेस अपनी ताकत का इजहार करना चाहती है। यही वजह है कि रैली की तैयारियों में टॉप टू बॉटम काम किया जा रहा है। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने जिलों में ऑब्जर्वर भेजने का निर्णय लिया है। ये ऑब्जर्वर पीसीसी के वरिष्ष्ठ नेता होंगे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सूत्रों के मुताबिक जन जागरण रैली में अधिक से अधिक लोगों को लाने के लिए जिला स्तर पर पुख्ता रणनीति तैयार की गई है। प्रदेश कांग्रेस की ओर से भेजे जा रहे ऑब्जर्वर जिला स्तर पर तैयारियाें का जायजा लेंगे। ये ऑब्जर्वर जिलों में 25 जून को जाएंगे और वहां दो दिन रूकेंगे। ऑब्जर्वर यह भी देखेंके कि कार्यकर्ताओं ने रैली की तैयारियों के लिए विशेष्ा प्रयास किए हैं या नहीं। 28 को ये ऑब्जर्वर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को रैली संबधी अपना फीडबैक देंगे।

15 मिलियन डॉलर में बिका वायलिन

15 मिलियन डॉलर में बिका वायलिन 
 

लंदन। जापान में सुनामी पीडितों की सहायता के लिए एक स्टे्रडीवेरियस वायलिन की नीलामी की गई है। लेडी ब्लंट के नाम से मशहूर यह प्राचीन वायलिन 9.8 मिलियन पाउंड में खरीदा गया है।

सूत्रों के मुताबिक मार्च में जापान में आई सुनामी और भूकंप पीडितों के लिए एक निप्पन म्यूजिक फाउंडेशन ने इस वायलिन को बेचा है। 15.9 मिलियन डॉलर के इस वायलिन खरीदने वाले की पहचान नहीं बताई गई है। इससे पहले 1971 में इसकी नीलामी के दौरान इसे 84 हजार पाउंड की बोली लगी थी। इससे पहले बेचे गए किसी स्ट्रेडीवेरियस वायलिन से चार गुनी कीमत में लेडी ब्लंट को खरीदा गया है।

उल्लेखनीय है कि 1721 में बनाए गए इस वायलिन को लोर्ड ब्रायन की पोती लेडी एनी ब्लंट के पास से पाए जाने पर इसे लेडी ब्लंट के नाम से जाना जाता है। निप्पन फाउंडेशन के पास दुनिया के प्राचीन स्टे्रडवरी और ग्वारनेरी उपकरण मौजूद हैं। 

अन्ना को सपोर्ट करने दिल्ली जाएंगे बाबा




अन्ना को सपोर्ट करने दिल्ली जाएंगे बाबा 
 

नई दिल्ली। लोकपाल बिल के मसौदे पर सहमति नहीं बनने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने 16 अगस्त से अनशन पर बैठने की घोषणा की है। बाबा रामदेव ने अन्ना के आंदोलन का पूरी तरह से समर्थन करने की बात कही है। वहीं डीएमके ने भी सिविल सोसायटी की उस मांग का समर्थन किया है जिसमें प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में रखे जाने की मांग की गई है। 

बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि बाबा रामदेव अन्ना के आंदोलन को पूरा समर्थन देंगे। बालकृष्ण ने कहा कि अन्ना के आंदोलन का समर्थन करने के लिए बाबा दिल्ली जाएंगे। जो शख्स करोड़ों लोगों की आवाजा बुलंद करने का माद्दा रखता हो उसे दिल्ली आने से कोई नहीं रोक सकता।

कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों की मंगलवार को बुलाई गई बैठक में डीएमके सांसद टी आर बालू ने कहा कि वह सरकार के उस रूख का समर्थन नहीं करते जिसमें प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे से बाहर रखने की बात कही गई है। बालू ने कहा कि पार्टी संसद में अपना आखिरी रूख साफ करेगी। कहा जा रहा है कि डीएमके ने यह रूख इसलिए अपनाया है कि डीएमके प्रमुख एम करूणानिधि की बेटी 2 जी घोटाले में फंसी हुई है। 

लोकपाल विधेयक मसौदा समिति की मंगलवार को हुई अंतिम बैठक के बाद अन्ना ने कहा कि अगर सरकार सख्त लोकपाल बिल को पारित नहीं करती है तो वह 16 अगस्त से आमरण अनशन करेंगे। अन्ना ने पत्रकारों से कहा कि सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए उनके पास अनशन के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है। अन्ना ने कहा कि पहले की तरह लोग फिर खड़े होंगे और सरकार को सबक सिखाएंगे। 

बाड़मेर जिले में दूषित पानी से बीमारियां फैलीं


बाड़मेर जिले में दूषित पानी से बीमारियां फैलीं


बाड़मेर : भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे राजस्थान के बाड़मेर जिले में दूषित फलोराइड युक्त पानी पीने से ग्रामीण क्षेत्रों में पोलियों , कुबड़ापन , गलाघोंटू , गंजापन और पायोरिया जैसी खतरनाक बीमारियों ने अपना घर कर लिया है।
संवाददाता ने जिले की 30 से अधिक ग्राम पंचायतों का दौरा करने पर पाया कि सीमावर्ती गांवों में दूषित पानी पीने से विभिन्न बीमारियां फैल चुकी हैं। जयसिन्धर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव छोटी खड़ीन के ग्रामीण दूषित पानी पीने से कुबड़े हो चुके हैं। बुजुर्ग विकलांगता के शिकार हैं तो औरतें भी नब्बे डिग्री के कोण की तरह झुक चुकी हैं। दूषित पानी में टी डी एस की मात्र सामान्य से तीन गुना अधिक हे बाड़मेर के पेयजल में टी डी एस की मात्र ३००० से अधिक होने के कारन पानी किसी भी सूरत में पीने लायक नहीं हे .मगर ग्रामीणों के सामने इसे पीने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं हे .यह दूषित पानी भी ग्रामीणों को लाख जातां करने के बाद नसीब होता हे .पूरा परिवार सूर्य की पहली किरण के साथ पानी की तलाश में कोसों दूर पैसल सफ़र तय करते है तब जाकर दो घड़े पानी मिल पता हे .तम्लोर निवासी कालू सिंह ने बताया की गाँव में पेयजल स्रोत हे मगर इनका पानी रीत चूका हे .पानी लेने आसपास के गाँवो में जाना पड़ता हे.पानी दूषित हे.गाँव का हर व्यक्ति पानी से जुडी बीमारियों से ग्रसित हे .
पेयजल आपूर्ति के अभाव में ग्रामीण जमीन में बेरियों , छोटे कुंए ,खोद उससे पानी पी रहे हैं। यहां के पानी में विशेष तरह की कड़वाहट है। इस पानी के पीने से गांव वालों को दांतों के रखरखाव में समस्या आ जाती है। पूरे गांव में लोगों के दांत पीले हैं। साथ ही दांतों में खून बहना , बदबू आना भी आम है।
इसी प्रकार जयसिन्धर स्टेशन ग्राम पंचायत के विभिन्न गांवों में दूषित पानी पीने से पिछले तीन महीने से गलाघोंटू की बीमारी फैली है । इस ग्राम पंचायत के विभिन्न ग्रामों में डिप्थीरिया रोगियों के मारे जाने के भी समाचार है। तिमणियार गांव वालों की अजीब शिकायत है। गांव के अधिकांश व्यक्तियों के सिर के बाल झड़ चुके हैं। वे गंजा सिर लिए घूम रहे हैं। 
इस गांव में पानी की मुख्य समस्या है और लोग तालाब का बचा खुचा पानी पीने को मजबूर है।

घुसपैठ कर जियारत करने आते है पाकिस्तानी




घुसपैठ कर जियारत करने आते है पाकिस्तानी 
 
बाड़मेर। बाड़मेर जिले में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गडरा सरहद पर पाकिस्तानी नागरिक नूर आलम शेख को पकड़ने के बाद सनसनीखेज खुलासा किया है कि पाकिस्तान से अनेक लोग अजमेर में ख्वाजा साहब के उर्स के दौरान अवैध रूप से सरहद पार कर जियारत करने आते है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शेख ने खुफिया एजेंसियों को पूछताछ में बताया कि उर्स के मौके पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से लगी सीमा पर सक्रिय दलालों के माध्यम से अमृतसर और फिरोजपुर के बीच स्थित नदी को चोरी छुपे पार कर कई पाकिस्तानी भारतीय सीमा में प्रवेश करते है।

दलाल का एक आदमी अजमेर तक उनके साथ आता है। शेख का कहना है कि वह भी जफर खान नामक दलाल को 1200 रूपए देकर उसके साथ अवैध रूप से सरहद पार करके भारतीय सीमा में आया था। उसने बताया कि जफर खान लगभग एक महीने अजमेर में रहा और उर्स समाप्ति के बाद जफर अचानक उसे छोड़कर गायब हो गया।

शेख का यह खुलासा न केवल चौंकाने वाला अपितु भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिह्न भी है। पाकिस्तानी नागरिक एक माह अजमेर दरगाह परिसर में खुले आम घूमते रहे और एजेंसियों को भनक तक नहीं लगी। शेख के बयानों को अनदेखा इसलिए नहीं किया जा सकता क्योंकि वह जफर के साथ अजमेर में एक माह तक रहा। 



बेनजीर भुट्टो की हत्या के पीछे लादेन का हाथ

भुट्टो की हत्या के पीछे लादेन का हाथ"
 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या की साजिश रचने वालों में ओसामा बिन लादेन का नाम भी सामने आ रहा है। पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने मंगलवार को दावा किया कि भुट्टो की हत्या के पीछे लोदन का हाथ था।

पत्रकारों से बात करते हुए रहमान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के हत्यारों और हत्या की साचिश रचने वालों की पहचान कर ली गई है। इनमें कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि कुछ फरार हैं। इस हत्या के पीछे लादेन का हाथ था। उन्होंने कहा कि चूंकि मामला कोर्ट में विचारधीन है इसलिए वे इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे।

उन्होंने कहा कि अगर सत्ताधारी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी इजाजत दे तो वे इन नामों का खुलासा कर सकते हैं। वे यह भी बता सकते हैं कि हत्यारे रावलपिंडी में कैसे घुसे। मामले की सुनवाई कर रहे जज के तबादले पर रहमान ने कहा कि जजों की नियुक्ति का फैसला सरकार के हाथ में नहीं है यह न्यायापालिका का काम है।

सचिव स्तरीय वार्ता में बलूचिस्तान मामला
बलूचिस्तान मे भारत द्वारा कथित तौर पर अव्यवस्था के मामले पर रहमान ने कहा कि इस मुद् दे को 23 जून से इस्लामाबाद में होने वाली विदेश सचिव स्तरीय वार्ता 

महाराष्ट्र में रेलवे स्टेशन पर गैंगरेप

महाराष्ट्र में रेलवे स्टेशन पर गैंगरेप
 

कल्याण (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण रेलवे स्टेशन पर मंगलवार तड़के एक 17 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुणे से आई रेलगाड़ी से उतरने के बाद लड़की के साथ यह हादसा हुआ।

कल्याण के महात्मा फुले पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि पीडित लड़की ठाणे जिले के डोम्बिवली कस्बे की रहने वाली है और वह पुणे से लौट रही थी।

वह कल्याण स्टेशन पर सुबह तड़के 2.30 बजे उतरी। उस समय अपने घर की ओर जाने वाली कोई रेलगाड़ी न मिलने पर उसने अपने दो पुरूष मित्रों को वहां बुलाया। जिससे स्टेशन पर रात में वह उसके साथ रह सकें। पीडित लड़की के एक मित्र ने बताया कि तीन बदमाशों ने उन्हें पीटा और लड़की को प्लेटफार्म के आखिरी छोर पर ले गए और उससे बलात्कार किया। 

महिला कांस्टेबल ने युवक को काट लिया




जोधपुर. शहर पुलिस की एक महिला कांस्टेबल ने पहले तो इंटरनेट पर चैटिंग कर झालावाड़ के अरुण नामक युवक से दोस्ती की और उसे जोधपुर बुलाया। यहां होटल के कमरे में दोनों मिले तो महिला कांस्टेबल ने उसे कई जगह से काट खाया।

यह घटना स्टेशन रोड स्थित एक होटल में घटी। 19 जून को वह अरुण के साथ स्टेशन रोड स्थित होटल में पहुंची। कुछ देर बाद ही कमरे से अरुण के चिल्लाने की आवाजें आने लगी। यहां पहुंची पुलिस को युवक के शरीर पर करीब 15-17 जगह काट खाने के निशान नजर आए। पुलिस पहले तो उसे अस्पताल ले गई और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि महिला कांस्टेबल के खिलाफ जांच की जा रही है।

डीडवाना से भागे कैदी ने बीदासर में बालिका व खुद को चाकू मारा














डीडवाना से भागे कैदी ने बीदासर में बालिका व खुद को चाकू मारा
लोगों ने पीछा कर पकड़ा, घायल कैदी बीकानेर रैफर
चूरू डीडवाना सब जेल से 15 जून को भागे कैदियों में से एक कैदी कैलाश सोमवार को बीदासर पहुंच गया। उसने यहां एक घर के बाहर खेल रही चार साल की बच्ची का अपहरण किया और उसे ले जाने लगा। संदिग्ध परिस्थिति में बच्ची को गोद में उठाकर भाग रहे इस आदमी का ग्रामीणों ने पीछा किया तो उसने बचने के लिए पहले तो बच्ची को चाकू से घायल कर फेंक दिया और फिर खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया। उसे गंभीर हालत में बीकानेर रैफर कर किया गया है।
इत्तला पाकर डीडवाना पुलिस बीकानेर पहुंची। बालिका के पिता ने इस कैदी के खिलाफ अपहरण और जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया है।
छापर थानाधिकारी पुष्पेंद्र झाझडिय़ा ने बताया कि बीदासर के वार्ड नंबर चार निवासी धनपत सोनी की चार वर्षीय बेटी ज्योति सोमवार सुबह दस बजे अपने घर के बाहर खेल रही थी। डीडवाना सब जैल से भागा नागौर के लादडिय़ा निवासी कैलाश रैगर पुत्र मोहनराम ज्योति को उठा कर भाग गया। दूंकर -कोडासर मार्ग पर रोही के पास बच्ची को गोद में उठाकर भागते युवक को देखकर ग्रामीणों ने पीछा किया। ग्रामीणों को देखकर उसने बच्ची को चाकू से घायल कर खेत में फेंक दिया। उसने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया।

बच्ची के सीने में एक और बंदी के पेट, सीने में चाकू के तीन जख्म पाए गए। दूंकर से ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस व बच्ची के पिता मौके पर पहुंचे। ज्योति को सुजानगढ़ के राजकीय अस्पताल ले जाया गया। वहीं, कैलाश को बीदासर के अस्पताल से बीकानेर रैफर कर दिया गया। बीकानेर अस्पताल में डाक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया।

शातिर अपराधी देवा पुलिस गिरफ्त में




शातिर अपराधी देवा पुलिस गिरफ्त में

पाली, सिरोही, जालोर व बाड़मेर थानों में दर्ज 30 मामलों में था वांटेड, तीन कांस्टेबलों पर किया था कातिलाना हमला

 सिरोही,पुलिस ने 30 मामलों में वांटेड तथा तीन कांस्टेबलों पर चाकू से कातिलाना हमला कर फरार शातिर अपराधी देवा गरासिया को उसके निवास से मंगलवार को गिरफ्तार कर पिस्टल व दो कारतूस जब्त किए। एसपी कैलाशचंद्र विश्नोई ने बताया कि शातिर अपराधी देवा गरासिया के घर पर होने की सूचना मिलने पर पिंडवाड़ा पुलिस ने दल-बल के साथ उसके मकान को चारों ओर से घेर लिया।

पुलिस दबिश की भनक लगते ही देवा हाथ में पिस्टल लेकर पुलिस के सामने आ गया, लेकिन भारी पुलिस जाब्ते को देख वहां से फरार होना चाहा।इस दौरान पुलिस ने उसे दबोचकर पिस्टल छीन ली एवं गिरफ्तार कर लिया।

देवा गरासिया के खिलाफ चोरी, डकैती, नकबजनी, लूट, हिरासत से फरार होने तथा मारपीट करने के 30 से अधिक मामले पाली, जालोर, सिरोही व बाड़मेर के पुलिस थानों में दर्ज हैं।

ठाकुरजी के विवाह में देवताओं ने की पुष्पवर्षा




ठाकुरजी के विवाह में देवताओं ने की पुष्पवर्षा
भागवत कथा में उमड़े श्रद्धालु, भक्तिमय हुआ माहौल 
श्री गोपाल गोवद्र्धन गौशाला आनंदवन पथमेड़ा के निर्देशानुसार गौ भागवत कथा आयोजन समिति के तत्वावधान में खेड़ रोड स्थित जैसमल भीमराज गोलेच्छा विद्यालय में भागवत कथा का आयोजन हो रहा है।कथा आयोजन के छठे दिन कथावाचक राधाकृष्ण महाराज ने राधा-कृष्ण विवाह के प्रसंग पर प्रवचन दिया।

राधाकृष्ण महाराज ने कहा कि कृष्ण के विवाह को लेकर पूरा नंद गांव उत्साहित था।सखियों की ओर से मंगल गीत गाए जा रहे थे।भगवान श्री कृष्ण ने रूकमणि के गले में वरमाला डालकर उसे जीवन संगिनी के रूप में स्वीकार किया।भगवान कृष्ण के रूकमणि के साथ विवाह करने के अवसर पर आसमान से देवी-देवताओं ने पुष्प वर्षा कर खुशी जताई।उन्होंने प्रसंग के दौरान बताया कि कृष्ण का बचपन साधारण बच्चों की तरह बृज में बीता।उन्होंने बाल्यकाल में गांव के अन्य बच्चों के साथ खेलकूद कर व्यतीत किया।इस दौरान उन्होंने कई बाल लीलाओं का भी प्रदर्शन किया जिसके चलते बृजवासियों को भी अहसास हो गया कि ये कोई दिव्य शक्ति है जो मानवीय रूप में बृज में अवतरित हुई है।
कथावाचक ने कहा कि बृजवासियों ने भगवान से निस्वार्थ भाव से प्रेम किया।जो भक्त भगवान को बिना किसी स्वार्थ के जपता हैभगवान उसकी अवश्य सुनते हैं।बृजवासियों की रूचि सदैव कृष्ण दर्शन में रहती थी।

ग्रेनाइट खनन के धमाकों से दहशत!
















ग्रेनाइट खनन के धमाकों से दहशत!

देवड़ा के आक्रोशित ग्रामीणों ने समदड़ी-सिवाना मार्ग पर लगाया जाम, विस्फोट से पत्थर उछलकर घरों में गिरे

समदड़ी ग्रेनाइट पत्थर की खदानों में विस्फोट से दहशत का माहौल है। देवड़ा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार प्रात: समदड़ी-सिवाना मार्ग पर एक घंटे तक जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों से समझाइश कर जाम खुलवाया।

मंगलवार प्रात: देवड़ा स्थित राइकों का वास के सड़क किनारे स्थित माइंस में विस्फोट के दौरान पत्थर उछलकर जोगियों व राइकों के घरों में गिर गए। जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया।लोग अपने घरों से दौड़कर बाहर आ गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे।लोगों ने इस संबंध में प्रशासन को भी फोन से अवगत करवाया। विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों ने सड़क पर पत्थर डालकर जाम लगा दिया।ग्रामीणों की ओर से समदड़ी-सिवाना मार्ग पर जाम लगाने के कारण मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस थाना समदड़ी के मुंशी तामलाराम व नायब तहसीलदार शंकरराम गर्गमौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों से समझाइश करने के साथ मौका मुआयना भी किया।अधिकारियों ने खदानों पर कार्यरत मशीनरी को भी जब्त किया।देवड़ा के वाशिंदों ने बताया कि गांव में बनी खदानों में विस्फोट के दौरान अक्सर पत्थर उछलकर घरों पर गिरते हैं जिसके कारण हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।उन्होंने प्रशासन से खदानों में विस्फोट बंद करवाने की मांग की।प्रशासन की ओर से खान मालिकों के खिलाफउचित कार्रवाईकरने का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों की ओर से जाम खोला गया। 

बाड़मेर बिना सूचना के 20 कर्मचारी मिले नदारद, निरीक्षण दल ने की चैकिंग


बिना सूचना के 20 कर्मचारी मिले नदारद, निरीक्षण दल ने की चैकिंग
 
बाड़मेर सिवाना उपखंड मुख्यालय पर कर्मचारियों की लापरवाही मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान देखने को मिली। यहां विभिन्न सरकारी कार्यालयों तथा संस्थाओं पर बिना किसी सूचना के 20 कार्मिक नदारद मिले। इसमें भी करीब 14 कर्मचारी उपखंड मुख्यालय पर ही अनुपस्थित पाए।

जिले में समय की पाबंदी के लिए चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के तहत मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण में 20 कार्मिक अनुपस्थित मिले। कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि मंगलवार को निरीक्षण दल संख्या दो के प्रभारी युगदीपसिंह सोलंकी की ओर से उपखंड मुख्यालय सिवाना तथा आसपास के गांवों में औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में नदारद मिले कर्मचारियों के नाम वेबसाइट पर डाले जाएंगे तथा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ग्राम ‘सेवक’ या नदारद

युगदीपसिंह सोलंकी की ओर से मंगलवार को किए गए निरीक्षण में चार ग्रामसेवक अनुपस्थित मिले। कलेक्टर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ग्राम सेवा सहकारी समिति थापन में ग्रामसेवक हिम्मताराम, ग्राम सेवा सहकारी समिति मूठली में ग्रामसेवक हनुमान सिंह, ग्राम सेवा सहकारी समिति माजीवाला में ग्रामसेवक विक्रमसिंह तथा ग्रामसेवक सहकारी समिति माधासर में ग्रामसेवक गंगाराम नदारद मिले। 

सबको शिक्षा अधिकार के तहत आगे आने लगे निजी स्कूल



सबको शिक्षा अधिकार के तहत आगे आने लगे निजी स्कूल

निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के तहत 25 प्रतिशत निशुल्क प्रवेश कार्यक्रम

बाड़मेर गरीब बच्चों को शहर की प्रमुख निजी स्कूलों में निशुल्क पढऩे का अवसर मिल रहा है। ये बच्चे खुश नसीब है, इन्हें शिक्षा के साथ खेल जगत में भी नाम कमाने का मौका मिलेगा। शहर की निजी स्कूलों ने खेल जगत में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए हैं। ऐसे स्कूल में गरीब बच्चों को प्रवेश मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है।

ये विचार कलेक्टर गौरव गोयल ने उदयन विद्या मंदिर उमावि में मंगलवार को निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 के तहत 25 प्रतिशत निशुल्क प्रवेश कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। अभियान के तहत 14 अनुसूचित जाति के बच्चे एवं 05 बच्चे पिछड़ा वर्ग व बीपीएल परिवार के 19 बच्चों को प्रवेश दिया गया। अतिरिक्त जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान प्रेम प्रकाश व्यास ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। व्यवस्थापक चुनसिंह भाटी ने कहा उक्त अधिनियम के तहत प्रवेश पाने वाले बच्चों को भामाशाह के माध्यम से यूनिफार्म, बैग व पुस्तकों की व्यवस्था की जाएगी। निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष बालसिंह राठौड़ एवं महामंत्री प्रेमाराम भादू ने कहा कि आरटीई के तहत जिले भर में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। संचालन शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी प्राशि डॉ.लक्ष्मीनारायण जोशी ने किया। कार्यक्रम में अवर उप जिला शिक्षा अधिकारी भीमा राम चौधरी, अभिभावक अजमल राम माली सहित कई अभिभावक उपस्थित थे।