बुधवार, 22 जून 2011

बेनजीर भुट्टो की हत्या के पीछे लादेन का हाथ

भुट्टो की हत्या के पीछे लादेन का हाथ"
 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या की साजिश रचने वालों में ओसामा बिन लादेन का नाम भी सामने आ रहा है। पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने मंगलवार को दावा किया कि भुट्टो की हत्या के पीछे लोदन का हाथ था।

पत्रकारों से बात करते हुए रहमान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के हत्यारों और हत्या की साचिश रचने वालों की पहचान कर ली गई है। इनमें कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि कुछ फरार हैं। इस हत्या के पीछे लादेन का हाथ था। उन्होंने कहा कि चूंकि मामला कोर्ट में विचारधीन है इसलिए वे इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे।

उन्होंने कहा कि अगर सत्ताधारी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी इजाजत दे तो वे इन नामों का खुलासा कर सकते हैं। वे यह भी बता सकते हैं कि हत्यारे रावलपिंडी में कैसे घुसे। मामले की सुनवाई कर रहे जज के तबादले पर रहमान ने कहा कि जजों की नियुक्ति का फैसला सरकार के हाथ में नहीं है यह न्यायापालिका का काम है।

सचिव स्तरीय वार्ता में बलूचिस्तान मामला
बलूचिस्तान मे भारत द्वारा कथित तौर पर अव्यवस्था के मामले पर रहमान ने कहा कि इस मुद् दे को 23 जून से इस्लामाबाद में होने वाली विदेश सचिव स्तरीय वार्ता 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें