बुधवार, 22 जून 2011

25 को जिलों में जाएंगे कांग्रेसी पर्यवेक्षक




25 को जिलों में जाएंगे कांग्रेसी पर्यवेक्षक 
 

जयपुर। कांग्रेस की ओर से 29 जून को जयपुर में आयोजित जन जागरण रैली को ऎतिहासिक बनाने की तैयारी चल रही है। रैली के जरिए कांग्रेस अपनी ताकत का इजहार करना चाहती है। यही वजह है कि रैली की तैयारियों में टॉप टू बॉटम काम किया जा रहा है। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने जिलों में ऑब्जर्वर भेजने का निर्णय लिया है। ये ऑब्जर्वर पीसीसी के वरिष्ष्ठ नेता होंगे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सूत्रों के मुताबिक जन जागरण रैली में अधिक से अधिक लोगों को लाने के लिए जिला स्तर पर पुख्ता रणनीति तैयार की गई है। प्रदेश कांग्रेस की ओर से भेजे जा रहे ऑब्जर्वर जिला स्तर पर तैयारियाें का जायजा लेंगे। ये ऑब्जर्वर जिलों में 25 जून को जाएंगे और वहां दो दिन रूकेंगे। ऑब्जर्वर यह भी देखेंके कि कार्यकर्ताओं ने रैली की तैयारियों के लिए विशेष्ा प्रयास किए हैं या नहीं। 28 को ये ऑब्जर्वर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को रैली संबधी अपना फीडबैक देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें