सोमवार, 20 जून 2011

विदेशी नमक के खिलाफ पचपदरा से छिड़ी थी जंग














विदेशी नमक के खिलाफ पचपदरा से छिड़ी थी जंग 

बाड़मेर महात्मा गांधी के  नमक आंदोलन से पहले पचपदरा से आयातित नमक के खिलाफ जंग छिड़ी थी। जब अंग्रेजों ने इस बात पर जोर दिया कि पचपदरा के  नमक की मांग नहीं है। इसे बंद कर दिया जाना चाहिए। ऐसी स्थिति में पचपदरा से नमक के कुछ वैगनों को कराची बंदरगाह से लदान करवाने के बाद कलकत्ता भेजा गया। हालांकि यह बात अलग है कि अंग्रेजों की सुनियोजित स्पद्घार के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा था। 
यह बात उस जमाने की है जब अंगे्रजों ने यह दावा किया था कि भारत बंगाल की जनता के पसंद का नमक पैदा नहीं कर सकता। इसकी आड़ में वे यहां विलायत से नमक लाने की मंशा रखते थे। क्योंकि बंगाल भारत में स्वच्छ नमक खाने वाला क्षेत्र माना जाता है। इसे अलावा आमतौर पर अंग्रेज लोग जहाजों के संतुलन के  लिए उसमें पत्थर भरकर लाते थे। उनका मानना था कि उसे स्थान पर अगर नमक लाया जाए तो अतिरिक्त आय हो सकती है। उस समय सांभर नमक उत्पादन क्षेत्र में मशीनरी पर बि्रटिश सरकार ने भारी खर्चा किया। बावजूद इसे उत्पादन व्यय के मुकाबले कम प्राप्त हुआ। सांभर से भारी नुकसान उठाने के बाद उनका ध्यान पचपदरा के  नमक उद्योग को बंद करने की तरफ गया। जब पचपदरा का नमक उद्योग संकट में पड़ने लगा तो सेठ गुलाबचंद ने नमक के  कुछ वैगनों को कराची बंदरगाह से लदान करवाया। इसे अलावा कराची की नमक उत्पादन की फर्म नोशेखांजी कपनी से नमक खरीदकर नमक के एक जहाज का लदान कलकत्ता के लिए करवाया। जब यह नमक कलकत्ता के  नमक बाजार में हड़ंप मच गया। उस जमाने में आयातित नमक की बि्रटिश नकंपियों का एक संगठन बना हुआ था। इसने दलालों के माफर्त पता करवाया कि पचपदरा का नमक किस भाव से बिकेगा? उस समय नमक के भाव 250 रुपए प्रति टन चल रहे थे। सेठ गुलाबचंद ने पचपदरा के  नमक की विक्रय दर 175 रुपए प्रति टन बताई। लेकिन उन कंपनियों ने पचपदरा का नमक नहीं बिके इसके  लिए दूसरे नमक की दर घटाकर 145 रुपए प्रति टन कर दी। इस दरिम्यान करीब दस माह तक भाव ऊपर चढ़ने के  इंतजार के  बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला। ऐसे में मजबूरन भारी नुकसान में यह नमक बेचना पड़ा। इस तरह से पचपदरा नमक का यह आंदोलन सफल नहीं हो सका। परंतु पचपदरा उद्योग को चालू रखने का एक प्रयास था। इसी का नतीजा था कि टेरिक बोर्ड आन साल्ट इंडस्ट्री की स्थापना के  बाद पचपदरा के  खारवालों एवं मजदूरों ने हड़ताल के  जरिए अंग्रेज सरकार का विरोध किया। सरकारी विरोध का नतीजा यह निकला कि सरकार ने यहां अधिक नमक की खाने खोदने की अनुमति दी।
 
अजब-गजब
 
झील नहीं,फिर भी होता है नमक उत्पादन
 

नमक उत्पादन स्थलों पर तकरीबन हर जगह एक झील होती है। लेकिन पचपदरा में ऐसी कोई झील नहीं है। इसे बावजूद यहां नमक का उत्पादन होता है। 
पचपदरा नमक उत्पादन स्थल की एक विशेषता यह भी है कि अन्य सब स्थानों पर पानी को क्यारियों में सुखाया जाता है। परंतु पचपदरा में नमक के लिए खाने खोदी जाती है। इस समय तकरीबन 700 के  करीब नमक की खाने चालू हैं। हालांकि पड़तल खानों की तादाद हजारों में है। पड़तल खान उसको कहा जाता है जिसको नमक उत्पादन बंद हो जाने के  बाद दुबारा नहीं खुदवाया जाता। पचपदरा में प्रारंभिक अवस्था में पानी का घनत्व 13 से 14 डिग्री के  तकरीबन रहता है। वहीं समुद्री पानी का यह घनत्व प्रारंभिक अवस्था में महज 3 डिग्री होता है। पानी का घनत्व मापने के  लिए हाइड्रोमीटर का इस्तेमाल किया जाता है।

दलित छात्रा से गैंग रेप में दो गिरफ्तार

 मेरठ बीए फर्स्ट इयर की एक छात्रा के साथ दो युवकों ने गैंग रेप करउसकी वीडियो क्लिपिंग बना ली। इसके बाद आरोपी युवक उसेब्लैकमेल करने लगे। परेशान छात्रा ने अपने परिजनों के साथथाना मेडिकल पहंुचकर दोनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्जकरा दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजदिया है।

गढ़ रोड स्थित कालिया गढ़ी में एक दलित परिवार रहता है। इसपरिवार की एक लड़की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। 6 जून कोछात्रा मंदिर से पूजा कर घर लौट रही थी। आरोप है कि उसकापड़ोसी बिजेंद्र और अनिल उसे जबरन कार में बैठा कर शिव शक्ति विहार ले गया। आरोप है कि वहां दोनों युवकों ने उसकेसाथ जबरन गैंग रेप किया और उसकी वीडियो क्लिपिंग भी बना ली। इसके बाद उन्होंने युवती को यह धमकी देकर छोड़दिया कि अगर उसने किसी से इस घटना के बारे में बताया तो वे पूरे शहर को वीडियो क्लीपिंग दिखाकर उसे बदनाम करदेंगे। इसके बाद युवक उससे आगे भी संबंध बनाए रखने के लिए दबाव बनाने लगे। युवकों से परेशान छात्रा ने अपनेघरवालों को सारे मामले की जानकारी दी। इस पर उसके परिजन युवती को लेकर थाना मेडिकल पहंुचे। युवती ने दोनोंआरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर थाने पर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तारकर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

रविवार, 19 जून 2011

पहले बाप ने लूटी नाबालिग की इज्जत, फिर 100 अन्य लोगों ने

कोच्चि।। केरल में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसके बारे में पढ़कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। 14 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ पहले उसके बाप ने रेप किया। इतना ही नहीं, बाद में बाप की मदद से करीब 100 लोगों ने इस मासूम नाबालिग के साथ रेप किया। नाबालिग के साथ रेप करने वाले कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के रहने वाले हैं। पुलिस ने इस मामले में 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और 70 लोगों की तलाश जारी है।

इन 70 लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस दलों को तमिलनाडु, कर्नाटक सहित केरल के अन्य भागों में भेजा गया है।

पुलिस ने मुताबिक, यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसके पिता सहित कई लोग उसका यौन शोषण कर रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि सरकारी अस्पताल में बच्ची के यौन रोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, करीब 100 लोगों ने बच्ची के साथ रेप किया है। उनमें से 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लड़की ने पुलिस को बताया कि मलयाली फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने वाले उसके पिता ने पहले उसके साथ रेप किया, उसके बाद साउथ की फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अन्य लोगों को भी उसके साथ ऐसा करने दिया।

लड़की एर्णाकुलम जिले के पारावुर की रहने वाली है। लड़की के नजदीकी रिश्तेदार की शिकायत पर यह मामला 3 महीने पहले दर्ज किया गया है। 

सात साल के अवतार ने बताई, 'अपने मर्डर' की मिस्ट्री

avtar.jpg


फिरोजपुर।। पुनर्जन्म को लेकर बहस बहुत पुरानी है और विज्ञान के तर्कों से इसे हर बार खारिज भी कर दिया जाता है। लेकिन राजस्थान के हनुमानगढ़ में रहने वाला सात साल का मासूम अवतार विज्ञान को चुनौती दे रहा है। अवतार ने दावा किया है कि वह पिछले जन्म में सुभाष था और पंजाब के फिरोजपुर के अबोहर में रहता था। उसका यह भी कहना है कि वह अपने कातिलों को जानता है। सुभाष की मौत 15 अगस्त 2004 को ट्रेन से कटने से हो गई थी।

पुनर्जन्म की यह दास्तां राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के लीलावाली गांव में हुई है, जहां के निवासी चरण सिंह के बेटे अवतार सिंह की बातें सुनने और उसे देखने आने वालों का तांता लगा हुआ है। सुभाष के इस ‘ अवतार ’ से जहां दो परिवारों में एक अजब रिश्ता बन गया है, वहीं उसके खुलासे से सुभाष के कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस फिर से माथापच्ची करने वाली है।

तीन सालों से अवतार बार-बार कह रहा था कि उसे अबोहर लेकर चलो। वहां उसके मां-बाप, पत्नी और पूरा परिवार रहता है। पिता चरण सिंह ने शुरू में अवतार की इन बातों पर गौर नहीं किया। लेकिन जब वह बीमार पड़ गया और ठीक नहीं हो रहा था तो चरण सिंह बीते दिनों अबोहर पहुंचे। वहां पर अवतार के बताए बातों पुष्टि होने लगी, तो चरण सिंह और उसका परिवार हक्का-बक्का रह गया।

अबोहर में पता चला कि लगभग सात साल पहले सुभाष की रेलगाड़ी से कट जाने के कारण मृत्यु हो गई थी। सुभाष के पिता फकीरचंद और पत्नी भागवंती को जब पता चला कि लीलावाली में पैदा हुआ अवतार उनके बारे में सब कुछ जानता है तो उनसे एक क्षण भी नहीं रुका गया। फकीरचंद अपने परिवार के सदस्यों व रिश्तेदारों को लेकर गांव लीलावाली गए तो अवतार ने सबको पहचान लिया। इससे वहां मौजूद लोग हैरान हो गए। फकीरचंद और चरणसिंह के परिवारों में सहमति बनी है कि अवतार दोनों के घरों में रहेगा।

फकीरचंद और उनके परिवार के लोग सुभाष का अवतार के रूप में पुनर्जन्म की पूरी तसल्ली कर ली है। वे अब विधि-विशेषज्ञों से सलाह-मशवरा कर रहे हैं कि अगर अवतार को सुभाष की हत्या के मामले अदालत में पेश किया जाता है तो इसका केस पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

दुर्व्यवहार के आरोप में सपा एमएलए गिरफ्तार




दुर्व्यवहार के आरोप में सपा एमएलए गिरफ्तार 
 

कानपुर। समाजवादी पार्टी के विधायक और उसके एक सहयोगी को महिला आईएएस के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनका एक सहयोगी 15 जून को कानपुर विद्युत सप्लाई कंपनी के दफ्तर में एमडी रितु माहेश्वरी के पास कुछ शिकायत लेकर पहुंचे। जब सुरक्षा गार्ड ने उन्हें अदर जाने से रोका तो वे अपनी धौंस दिखाकर माहेश्वरी के केबिन में घुस गए और माहेश्वरी से दुर्व्यवहार करने लगे।

माहेश्वरी ने इस बात की शिकायत जिला जज से की। जिला जज हरि ओम के हस्तक्षेप के बाद विधायक ने माफी मांगी। हालांकि कंपनी के इंजीनियर अशोक कुमार ने सोलंकी और उनके सहयोगी के खिलाफ ग्वालटोल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई। जिसके बाद जिला पुलिस ने 19 जून को विधायक को गिरफ्तार कर लिया। 

बाल बाल बचा गडकरी का परिवार

बाल बाल बचा गडकरी का परिवार
 

देहरादून। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी का परिवार हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार होने से उस समय बाल बाल बच गया जब गडकरी के परिवार को बद्रीनाथ से वापस ला रहे तीन हेलिकॉप्टरों में से एक लाडपुर के जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में पायलट और इंजिनियर को गंभीर चोटें आई हैं।

देहरादून के एसएसपी जी एस मर्तोलिया ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने भाजपा अध्यक्ष के परिवार को चार धाम यात्रा कराने के लिए तीन हेलिकॉप्टरों का इंतजाम किया था। "सार एविएशन" कंपनी के तीनों हेलिकॉप्टर गडकरी व उनके परिवार को बद्रीनाथ से वापस देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर ड्रॉप कर गए थे। हेलिकॉप्टर बद्रीनाथ से लौटकर ठीक 1 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहां से इन्हें सहस्रधारा हैलीपैड पर उतरना था।

दो हेलिकॉप्टर सुरक्षित हेलीपैड पर पहुंच गए लेकिन तीसरा हेलिकॉप्टर लाडपुर के जंगल में पेड़ से टकराने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हेलिकॉप्टर के टुकड़े टुकड़े हो गए लेकिन उसमें सवार पायलट नवीन विद और इंजिनीयर नवनील कुमार पैराशूट से उतर गए। इस दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। एसएसपी ने बताया कि मौसम पूरी तरह साफ था लिहाजा तकनीकी खराबी होना ही दुर्घटना का कारण हो सकता है। 

सीमा सुरक्षा बल ने रविवार देर शाम एक पाकिस्तानी घुस्पेठिये को पकड़ा

सीमा सुरक्षा बल ने रविवार देर शाम एक पाकिस्तानी घुस्पेठिये को पकड़ा

बाड़मेर  सीमावर्ती बाड़मेर जिले के गडरा थाना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल ने रविवार देर शाम एक पाकिस्तानी घुस्पेठिये को पकड़ा हे,सूत्रों ने बताया की गडरा रोड से सटीपाकिस्तानी सीमा पर करने की फ़िराक में एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा हे.सूत्रानुसार पाक्स गया पाकिस्तानी नागरिक बाघा बोर्डर से अपने एक साथी के साथ भारत आया था इन दोनों को कई मामलो में भारतीय सुरक्षा अजेंसिय तलास रही थी.इन दोनों में से एक को आज गडरा में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तारबंदी के पास पाक जाने की फ़िराक में पकड़ लिया.एजेंसिया उससे उसके दुसरे साथी के बारे में पूछताछ कर रही हे.की दूसरा सत्र्ही सीमा पर कर पाकिस्तान चला गया या भारत में ही है .गत दो माह में बाड़मेर सीमा से पाकिस्तान जाने की तीसरी बड़ी घटना हे,

प्रदेश में 100 से 300 की आबादी वाली ढाणियों को भी विद्युतीकरण योजना से जोड़ा जाएगा


ऊर्जा मंत्री ने कहा, केंद्र की ओर से मिलेगी योजना को मंजूरी

जयपुर। प्रदेश में 100 से 300 की आबादी वाली ढाणियों को भी विद्युतीकरण योजना से जोड़ा जाएगा। राज्य सरकार की ओर से भेजे गए इस प्रस्ताव पर केंद्र की ओर से जल्द मंजूरी मिलने की संभावना है। इसके अलावा 100 से कम आबादी की ढाणियों में रहने वालों को भी घरेलू बिजली की सुविधा जल्द मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार लोगों को पर्याप्त बिजली मुहैया कराने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी।
सिंह ने बताया कि राज्य में 100 से कम आबादी की 17561 ढाणियां हैं जो राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के मापदंडों में शामिल नहीं हो सकी हैं। तीन सौ से अधिक आबादी की जो ढाणियां इस योजना का लाभ नहीं ले सकी हैं, उन्हें मौजूदा पंचवर्षीय योजना में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रबी में किसानों सात घंटे के ब्लॉक में बिना किसी व्यवधान के बिजली की आपूर्ति की जा सके। कृषि के साथ ही घरेलू, औद्योगिक और शहरी क्षेत्रों में भी बिजली की पर्याप्त आपूर्ति के निर्देश दिए।

पाश्विक बलात्कार

आणंद। गुजरात के तारापुर तहसील के आदरूज गांव में तीन युवकों ने एक मजदूर के ट्रैक्टर की ट्राली से बांधकर उसकी पत्नी से बलात्कार किया। बताया जाता है कि युवकों ने महिला का इतना पाश्विक बलात्कार किया कि बुरी तरह जख्मी महिला को घंटो तक होश नहीं आया।

आणंद जिले में पंचमहल से एक आदिवासी दंपत्ति मजदूरी के लिए यहां पर आए हुआ था। गत मंगलवार की रात को जब यह दंपत्ति एक खेत की झोपड़ी में सो रहे थे तभी वहां तीन युवक मुंह पर रुमाल बांधकर आए। इन युवकों ने मजदूर को चाकू की नोंक पर पहले तो ट्रैक्टर की ट्राली से बांध दिया और फिर उसकी पत्ती को खेत में ले गए, जहां इन्होंने बारी-बारी से कई बार महिला के साथ सात बार बलात्कार किया।

बताया जाता है कि इन युवकों ने महिला के साथ इतना पाश्विक बलात्कार किया कि महिला बुरी तरह से जख्मी होकर बेहोश हो गई। घटना के बाद तीनों युवक मजदूर को इस घटना की किसी से शिकायत न करने की धमकी देकर फरार हो गए।

सुबह ग्रामीणों ने ट्राली से बंधे मजदूर को मुक्त कराया और उन्हें घटना की जानकारी हुई। लेकिन बुरी तरह डरे हुए दंपत्ति ने इसकी शिकायत पुलिस में नहीं की। लेकिन शाम को गांव के ही किसी अनजान शख्स ने घटना की शिकायत पुलिस में की और पुलिस दंपत्ति को अपने साथ ले गई। पुलिस के विश्वास दिलाने पर ही दंपत्ति ने उन्हें पूरी घटना बताई।

जानकारी के अनुसार तीन में से एक युवक की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

आरोपी, दंपत्ति पर नजर रख रखे थे
जानकारी के अनुसार घटना के बाद आरोपी दिन भर इस दंपत्ति पर नजर रखे हुए थे कि कहीं वे इसकी शिकायत पुलिस में न कर दे।

लव स्टोरी खूनी हिंसा में बदली..

वेरावल। वेरालवल के खारवावाड में प्रेमी और उसके परिजनों ने प्रेमिका के नाना की हत्या कर दी। इसके साथ ही प्रेमिका के भाई और दो मामाओं को भी चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
वेरालवल के खारवावाड में माइलकोटा इलाके में रहने वाले रवि अरविंदभाई खोराबा (19) की बहन वष्र के यहीं पर रहने वाले भरत विनोद वांदर नामक युवक से प्रेम संबंध थे। बताया जाता है कि इनकी अधिकतर मुलाकातें मोबाइल के जरिए ही होती थीं और ये घंटों एक-दूसरे से बातें किया करते थे। भरत, वर्षा से शादी करना चाहता था लेकिन वर्षा के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था।

इसी बात पर बीते दिन भरत अपने माता-पिता और मामा के साथ वर्षा के घर जा पहुंचा और उसके घरवालों से इस बात पर झगड़ पड़ा कि आखिर वे वर्षा की शादी उससे क्यों नहीं करना चाहते। बातों-बातों में विवाद बढ़ने पर भरत ने वर्षा के भाई, दो मामा और नाना पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। वष्र के नाना धनजी गांडा भेंसला (51) के सीने में चाकू के गहरे जख्म बन गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

बाकी तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर भरत वांदर पिता- विनोद हरि, माता- ललिताबेन और मामा नारण वेलजी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

मंडार में पपीते की बंपर पैदावार बाजारों में रोजाना पहुंच रहा 10 टन पपीता, लोगों को मिल रहा रोजगार


मंडार में पपीते की बंपर पैदावार
बाजारों में रोजाना पहुंच रहा 10 टन पपीता, लोगों को मिल रहा रोजगार

मंडार   मंडार क्षेत्र के मालीपुरा मोरीगर मार्ग वाले मार्ग स्थित मोरीगर कृषि फार्म पर 30 बीघा भूमि पर बूंद-बूंद सिंचाई से हजारों टन पपीते की पैदावार की गई है। यहां से रोजाना काफी संख्या में बाजारों में पपीता बिकने जा रहा है। काश्तकार ईश्वर सिंह मेहचा ने बताया कि पपीते की खेती 9 माह पहले की गई थी, जिसमें अब रोजाना करीब 10 टन पपीते बाजार में पहुंच रहा है। खासकर मंडार, रेवदर, सिरोही, बाड़मेर, बीकानेर, जालोर, गुजरात के डीसा, पालनपुर समेत अनेक शहरों में यह फल पहुंच रहा है। किसान गलबाराम माली ने बताया कि पपीते की फसल तैयार करने में पानी का उपयोग भी कम होता है।

यहां से आया पपीते का बीज : किसान गलबाराम माली ने बताया कि पपीते का बीज को गुजरात के आनंद से लाया गया था और यह एक पौधा 9 से 10 रुपए में मिल जाता है। इसका पौधा ताईवान नाम से जाना जाता है। बाजार में यह पपीता प्रति किलो 7 से 8 रुपए में बिक रहा है। उन्होंने बताया कि पपीते की पैदावार बूंद-बूंद सिंचाई से होने से पानी कम खर्च होता है।

60 लाख की शराब बरामद,चार गिरफ्तार




60 लाख की शराब बरामद,चार गिरफ्तार 
 

जैसलमेर। जैसलमेर जिले के पोकरण थाना पुलिस ने रविवार को हरियाणा से तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही 1500 कार्टन से अधिक चण्डीगढ निर्मित अंग्रेजी शराब और बीयर जब्त की। शराब तस्करी के आरोप में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। 

थानाधिकारी सुरेश कुमार मेघवाल ने बताया कि सूचना के आधार पर नाकेबंदी कर एक ट्रक को रामदेवरा के पास तथा दूसरे ट्रक को सांखडा फांटा के पास रोक कर तलाशी ली गई। दोनों ट्रकों में 1500 से अधिक कार्टनों में चण्डीगढ निर्मित विभिन्न ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब और बीयर भरी हुई थी। दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया गया है। शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने जालौर जिले के रतनाराम विश्नोई, हरिराम विश्नोई, भाखर राम विश्नोई तथा आसूराम को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 60 लाख रूपए आंकी गई है। 

प्यार जताने नदी में कूदी प्रेमिकाए ,प्रेमी बचने की बजे भाग खड़ा हुआ



बीजिंग. सिचुआन प्रान्त के गुअंगन सिटी में प्रेम की अग्नि परीछा देने के लिए दो लड़कियां इस उम्मीद में नदी में कूद पड़ीं कि उनका बॉयफ्रैंड जिसे अधिक चाहता है उसे बचाने पहले आएगा. लेकिन कूदने के बाद जो हुआ उसे जानकर आपको हंसी जरुर आएगी.

14 वर्षीया जहांग फेंग और 16 वर्षीया जिंग युन दोनों ही सीनियर सेकेन्ड्री की स्टूडेंट हैं. इन दोनों ने अभी हाल ही में हाई स्कूल का एग्जाम पास किया है और छुटियाँ मनाने के लिए लिंगजी नदी के किनारे पहुंची हुई थीं. इसी दौरान उनका ही एक क्लासमेट ली जिओंग्जेंग उधर से गुजर रहा था. उन्होंने उसे पास बुलाया और कहा कि वो दोनों ही उसे प्यार करती हैं. अब ये जानने के लिए कि लड़का किसे ज्यादा प्यार करता है फेंग के दिमाग में एक आइडिया आया.

उसने एक साथ नदी में कूदने का सुझाव दिया और कहा कि लड़का जिसे भी ज्यादा प्यार करता है उसे बचाने पहले आएगा. युन को भी ये शर्त सही लगी. प्यार की अग्नि परीछा देने की लिए दोनों ही नदी में कूद पड़ी. ये देखते ही लड़का भी घबरा गया और दोनों में से किसी को बचाने की बजाए वह खुद ही वहां से भाग खड़ा हुआ. पास से गुजर रहे राहगीरों और दो पुलिस वालों ने इन लड़कियों को डूबता हुए देखा. इन लोगों ने किसी तरह दोनों को नदी से बाहर निकाला और इस शर्त पर छोड़ा कि वो आगे कभी ऐसी हरकत नहीं करेंगी.

46 गर्भवती महिलाएं गिरफ्तार, चोरी करने के लिए बार-बार होती थीं प्रेग्नेंट


बीजिंग. चोरी के एक मामले में 46 गर्भवती महिलाओं को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. हांगजोऊ में पिछले एक महीने में 400 वाहनों की चोरी का आरोप इन महिलाओं पर है. इनकी उम्र 20 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है.
गिरफ्तार की गई महिलाओं के चोरी करने के ढंग के बारे में सुन आपके होश उड़ जायेंगे. उनमे से एक 23 वर्षीया ने बताया कि उसने अभी कुछ ही दिनों पहले अपने छः महीने के बच्चे का अबौर्शन करवाया था फिलहाल वह फिर से प्रेग्नेंट है. उसने बताया कि गिरफ्तार होने से ठीक पहले ही वह फिर से अबौर्शन करवाने वाली थी. उसका कहना था कि हम लगातार प्रेग्नेंट रहते हैं क्यूंकि आमतौर पर पुलिस गर्भवती महिलाओं या ब्रेस्ट फीडिंग करने वाली महिलाओं से पूछताछ नहीं करती है.
चौकाने वाली बात ये है कि इस गैंग में एक महिला पिछले 10 साल में आठ बार प्रेग्नेंट हो चुकी है. गौरतलब है कि इस गैंग के पकडे जाने से वहां चोरी के मामलों में तेजी से गिरावट आई है.

बाड़मेर बाड़मेर के जिला प्रभारी संसदीय सचिव के भाई ने की खुदकुशी


बाड़मेर  बाड़मेर के जिला प्रभारी संसदीय सचिव के भाई ने की खुदकुशी 

बाड़मेर  जयपुर में रविवार को संसदीय सचिव और बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री  दिलीप चौधरी के भाई महेश चौधरी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर दी। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। घटना के वक्त दिलीप चौधरी जैतारण में थे। घटना की जानकारी मिलते ही वे जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सूत्रों के मुताबिक घटना मानसरोवर स्थित पत्रकार कॉलोनी की है। महेश चौधरी यहां अपने परिजनों के साथ रहते थे। रविवार सुबह चौधरी नहाने के लिए बाथरूम गए। बाथरूम में ही उन्होंने खुद को गोली मार दी। घटना के वक्त दिलीप चौधरी को छोड़कर परिवार के अन्य सदस्य घर में ही मौजूद थे। 


गोली की आवाज सुनने पर वे बाथरूम की तरफ दौड़े। बाथरूम का दरवाजा खोला तो वहां महेश चौधरी को लहुलूहान पाया। गंभीर रूप से घायल महेश चौधरी को तुरंत फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। चौधरी का शव फिलहाल फोर्टिस अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।