ऊर्जा मंत्री ने कहा, केंद्र की ओर से मिलेगी योजना को मंजूरी
जयपुर। प्रदेश में 100 से 300 की आबादी वाली ढाणियों को भी विद्युतीकरण योजना से जोड़ा जाएगा। राज्य सरकार की ओर से भेजे गए इस प्रस्ताव पर केंद्र की ओर से जल्द मंजूरी मिलने की संभावना है। इसके अलावा 100 से कम आबादी की ढाणियों में रहने वालों को भी घरेलू बिजली की सुविधा जल्द मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार लोगों को पर्याप्त बिजली मुहैया कराने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी।
सिंह ने बताया कि राज्य में 100 से कम आबादी की 17561 ढाणियां हैं जो राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के मापदंडों में शामिल नहीं हो सकी हैं। तीन सौ से अधिक आबादी की जो ढाणियां इस योजना का लाभ नहीं ले सकी हैं, उन्हें मौजूदा पंचवर्षीय योजना में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रबी में किसानों सात घंटे के ब्लॉक में बिना किसी व्यवधान के बिजली की आपूर्ति की जा सके। कृषि के साथ ही घरेलू, औद्योगिक और शहरी क्षेत्रों में भी बिजली की पर्याप्त आपूर्ति के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें