मंगलवार, 7 जून 2011

बच्चा गर्भ में ही चुन सकेगा अपना नाम

बच्चे के जन्म के बाद उसके नाम की तलाश एक बड़ी समस्या है। क्योंकि हर पेरेंट्स अपने बच्चे का नाम यूनिक रखना चाहते हैं। लेकिन कई बार पेरेंट्स के आशाओं पर तब पानी फिर जाता है जब बड़े होने के बाद बच्चे को अपना नाम पसंद नहीं आता और पेरेंट्स को कोसने लगते हैं।

लेकिन अब पेरेंट्स को इस परेशानी से जूझने की जरूरत नहीं बल्कि एक नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से यह काम गर्भ में पल रहा बच्चा खुद करेगा।

दरअसल आईफोन कंपनी सेकी एक नई ऐप 'किक टु पिक' की मदद से बच्चा जन्म लेने से पहले ही खुद अपना नाम सिलेक्ट कर सकेगा। इस ऐप में बच्चों के हजारों नाम स्टोर हैं। इसमें पेरेंट्स अपने पसंद के नाम भी शामिल कर सकते हैं।

पेरेंट्स को करना बस इतना है कि फोन में ऐप स्टार्ट करके पेट पर लगाना है और बेबी की ओर से उस पर पैर मारने का इंतजार करना है। फोन बेबी की गतिविधियों पर नजर रखेगा। और जैसे ही बेबी पैर मारेगा वैसे ही ऐप बेबी द्वारा चूज किया गया नाम पेश कर देगा।

ऐप के क्रिएटर का कहना है यह टेक्नोलॉजी पैरंट्स की बच्चों के नाम को लेकर होने वाली टेंशन दूर हो जाएगी।

बिकनी पहनकर मंदिर में प्रवेश करना मना है

यूं तो गोवा में पूरे साल विदेशी सैलानियों की भीड़ लगी रहती है। पर्यटक कहीं भी बिकनी पहनकर घूमने के लिए आजाद हैं लेकिन गोवा की 450 साल पुरानी मंदिर महालसा नारायनी मंदिर ने इस पर आपत्ति जताई है।

मंदिर ने आदेश दिया है कि इस मंदिर के परिषर में बिकनी पहनकर घुसना मना है साथ ही अगर आप भगवान के दर्शन करना चाहते हैं तो भारतीय लिबास पहनकर दर्शन कर सकते हैं।

ऐसे लोगो को मंदिर के परिषर में घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जो बीचवियर में वहां पहुंचते हैं।

मंदिर के प्रवक्ताप का कहना है कि हमलोग विदेशियों को यहां आने से मना नहीं करते लेकिन कई बार वे ऐसे कपड़े पहनकर मंदिर में आते हैं कि मंदिर की पवित्रता प्रभावित होती है।

टूर एंड ट्रैवल एसोसियशन के प्रेसीडेंट का कहना है कि मंदिर जैसी पवित्र जगह पर विदेशी सै‍लानियों को कपड़ों का ध्यान रखना चाहिए। यहां जो हिप्पी आते हैं ज्यादातर वही लोग इस तरह के कपड़े पहनते हैं।

टूर एंड ट्रैवल गाइड को भी सूचित किया गया है कि वे यात्रियों को भारतीय कल्चर के बारे में बताएं।

दो दिन बाद 'प्रकट' हुए आचार्य बालकृष्‍ण, रोकर सुनाई आपबीती


. बाबा रामदेव के करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्‍ण मंगलवार को अचानक मीडिया से मुखातिब हुए। उन्‍हें शनिवार रात दिल्‍ली के रामलीला ग्राउंड में हुई पुलिस कार्रवाई के बाद से ही लापता बताया जा रहा था। बाबा रामदेव उनके बारे में कह रहे थे कि वह गुप्‍त मिशन पर हैं, जबकि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा था कि वह नेपाल का भगौड़ा अपराधी है और वहां भाग गया होगा।

बालकृष्‍ण ने इस बारे में रोते हुए सफाई दी। उन्‍होंने कहा कि उस रात पुलिस की बर्बरता देख कर वह सहम गए थे। वह थोड़ी देर स्‍वामी जी (रामदेव) के साथ रहे और फिर उन्‍हें अपनी सुरक्षा का इंतजाम करने के लिए कह कर उनके पास से चले गए।

बकौल बालकृष्‍ण वह काफी देर तक पंडाल में ही छिपे रहे और पुलिस का दमन चक्र देखते रहे। उन्‍होंने कहा कि मुझे भी कई डंडे पड़े और मैंने भी बड़ी चोटें खाई। उसका असर आज तक खत्‍म नहीं हुआ है। मुझे बोलने में पूरी ताकत लगानी पड़ रही है। मेरे शरीर के कई अंगों में दर्द है।

बालकृष्‍ण ने बताया, ‘मैं छिप कर अपने संपर्कों के जरिए वहां फंसे बाबा के समर्थकों को निकलवाने के अभियान में लगा रहा और आज जब अधिकांश समर्थक हरिद्वार पहुंच गए तो मैं भी यहां आ गया।’ उन्‍होंने कहा कि मेरे शरीर पर कपड़े नहीं थे। मैंने किसी का तौलिया लेकर शरीर ढका और सड़कों पर जहां-तहां रहा।

बालकृष्‍ण रामलीला मैदान में पुलिस का जुल्‍म बयां करते हुए फूट-फूट कर रो पड़े। उन्‍होंने करीब 15 मिनट तक अपनी बात कही। उसके बाद कहा- मैं ज्‍यादा बोल नहीं सकता। पर पत्रकारों ने तुरंत सवालों की झड़ी लगा दी।

पत्रकारों ने जब पूछा कि आप कहां थे तो उन्‍होंने कहा कि मैं सड़कों पर रहा, जहां-तहां रहा। मैं दिल्‍ली नहीं छोड़ना चाहता था। मुझे बता दिया गया था कि अगर आप सामने आओगे तो स्‍वामी जी की तरह आपको भी दिल्‍ली से बाहर कर दिया जाएगा। बालकृष्‍ण ने कहा कि मुझे गिरफ्तार नहीं किया गया था।

दो दिन में लड़की को पेश करें या एसपी खुद हाजिर हों-हाईकोर्ट


बंदी प्रत्यक्षीकरण मामले में पुलिस द्वारा जांच में लापरवाही बरतने को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रक्रिया पर नाराजगी जताई 

जोधपुर। जालोर
राजस्थान हाईकोर्ट ने बंदी प्रत्यक्षीकरण के एक मामले में हाईकोर्ट के आदेश की पालना नहीं करने तथा पुलिस जांच में अकर्मण्यता व लापरवाही सामने आने पर मंगलवार को पुलिस इन्वेस्टिगेशन के तौर तरीकों पर नाराजगी प्रकट की है। अदालत ने 9 जून तक भगाई गई लड़की को पेश करने अथवा इसमें विफल रहने पर जालोर एसपी राहुल बारहठ को स्वयं पेश होने के आदेश दिए हैं। यह आदेश न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी तथा अवकाश कालीन न्यायाधीश गोविंद माथुर की खंडपीठ ने प्रार्थी गुडाबालोतान निवासी लीलाधर खत्री की ओर से दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका की सुनवाई में दिए। 

बिना बुलाए आ गए पुलिस अधीक्षक 
खंडपीठ में मंगलवार को सुबह 9 बजे हुई सुनवाई में आहोर थाना अधिकारी बुद्धाराम विश्नोई सिर्फ केस डायरी लेकर उपस्थित हुए। जब खंडपीठ ने उनसे मामले की और जानकारी के बारे में पूछा तो उन्होंने अनुसंधान अधिकारी के साथ में नहीं होने का कहते हुए कुछ समय देने की मांग की। इस पर दुबारा 12 बजे शुरू हुई सुनवाई तक थानाधिकारी ने जालोर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ को बुला लिया। मामले की प्रगति से अनभिज्ञ बारहठ जब अदालत के सवालों का जवाब नहीं दे पाए तो खंडपीठ ने जांच की प्रक्रिया पर ही नाराजगी जताई व अदालत में मौजूद लोक अभियोजक कल्याण राम विश्नोई से दो दिन में भगाई गई लड़की को अदालत में पेश करने अथवा पुलिस अधीक्षक बारहठ को पेश होने के आदेश दिए। 

यह था मामला 
याचिका कर्ता के अधिवक्ता मनोज पारीक के अनुसार 7 मई 2010 को जालोर जिलान्तर्गत गुडा बालोतान निवासी प्रार्थी लीलाधर की 15 वर्षीय पुत्री रेखा को उसी के गांव में रहने वाला लड़का राजू छीपा भगा कर ले गया। प्रार्थी के बार बार पुलिस थाना आहोर के चक्कर काटने के बाद 12 मई 2011 को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की, लेकिन मामले की जांच करने में आनाकानी करते रहे। इस पर प्रार्थी ने 3 जून 2011 को हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की जिसमें हाईकोर्ट ने पुलिस को 7 जून को भगाई गई लड़की को पेश करने के आदेश दिए थे।

हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री और बैंक में लगी आग, लाखों का नुकसान


जोधपुर। बासनी औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार अलसुबह एक हैंडिक्राफ्ट फैक्ट्री और सोजती गेट तकिया चांदशाह क्षेत्र में स्थित एक निजी बैंक में आग लग गई। फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने में नगर निगम और रीको की छह दमकल और बैंक में लगी आग को बुझाने के लिए तीन दमकलें मौके पर भेजी गई। हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग से करीब 20 लाख का नुकसान होने की आशंका जताई गई है।


दमकल सूत्रों के अनुसार मंगलवार सुबह करीब पौने नौ बजे नागौरी गेट अग्निशमन केंद्र पर सूचना मिली कि सोजती गेट तकिया चांदशाह स्थित आईसीआईसीआई बैंक के यूपीएस और विद्युत कक्ष में आग लगी है। आग की वजह से बैंक परिसर धुएं से भर गया और वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर नागौरी गेट और शास्त्री नगर अग्निशमन केंद्र से चार दमकलें मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। समय रहते आग को फैलने से रोक लिए जाने के चलते बैंक परिसर में आग नहीं पहुंच पाई।


इसी तरह, बासनी औद्योगिक क्षेत्र में आठ दुकान के निकट राजेन्द्र पुत्र पदम सिंह की फैक्ट्री सिद्धार्थ हैंडीक्राफ्ट में मंगलवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे आग लगने की सूचना मिली। बासनी अग्निशमन केंद्र से मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग की भीषणता को देखते हुए शास्त्री नगर व नागौरी गेट से भी दमकलें बुलवाई। वहां पहुंचे दमकलकर्मी बंशी दास, रामसिंह व अन्य की टीम ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। तब तक आग ने फैक्ट्री में रखे हैंडीक्राफ्ट फर्नीचर को चपेट में ले लिया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद यहां आग पर काबू पा लिया गया। प्रारंभिक जांच में आग से करीब 20 लाख रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई गई है। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

काला जादू करती थी वो, हत्यारों ने शव पकाकर खा डाला

काला जादू करती थी वो, हत्यारों ने शव पकाकर खा डाला



गुमला. रांची से 140 किलोमीटर दूर जिले के नावगाई गांव में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां कुछ लोगों को शक था कि गांव की एक विधवा इतवारी देवी (45) लोगों पर काला जादू कर देती है।

इस कारण लोगों ने उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं, हत्यारों ने उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। फिर उसे पकाया और खा भी लिया। पुलिस ने अनुसार, हत्यारों ने सोमवार तड़के इस वारदात को अंजाम दिया।

कल शाम ऐतवारी के बेटे अवध नायक (16) ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि तीन लोग उसके घर आये थे। मां को उन लोगों ने पकड़ लिया। डायन होने का आरोप लगाया और फिर मार डाला। बच्चे ने मुश्किल से अपनी जान बचाई। मृतका एक होटल में मजदूरी करती थी।

अंगारे बरसे रेगिस्तान में तापमान 49.1 डिग्री पहुॅचा गर्मी ने लगाय थार में कफर्यू


अंगारे बरसे रेगिस्तान में तापमान 49.1 डिग्री पहुॅचा



गर्मी ने लगाय थार में कफर्यू

















बाउमेर सीमावर्ती बाडमेर जिले में सुर्य देवता का ताण्डव जारी हैं मंगलपार इस साल का सर्वाधिक गर्म दिन रहा ।आज दोपहर को बाडमेर का तापमान लगभग 49.1 डिग्री तक पीुॅच गया।मौसम विभाग के अनूसार आज बाउमेर का तापमान 49.1 पहुॅच गया।भीषण गर्मी से थारवासियों को अगले चौबीस घण्टों में कोई राीत मिलती नही दिखती।रेगिस्तान में शोले बरसने की कहावत आज चरीतार्थ हो गई।भीषण गर्मी के कारण पूरे जिले में अधोषित कफर्यू के हालात हैंआमजन घरों में दुबके हैं।घरों में भी आमजन कीे राीत नही मिल रही क्योकि कूलर,एयर कण्डीसनरण्पंखें सब फैल हो गऐ।शीतल पेय पदार्थें की मांग जरूर बढी हैं।शहरी क्षैत्र की गल्लिया और सडके सूनी हो गई हैं। बाडमेर में बढते तापमान नें लोगों का चैन छीन लिया।मंगलवार को इस साल का सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गय एक तरफ जहा मुल्क बाबा और उसके आन्दोलन की बातो को लेकर गर्म हें वही दूसरी तरफ राजस्थान   कुदरत के तीखे तेवरों के चलते जल रहा हें . राजस्थान  के बाड़मेर  
में बीते दो दिन से
  आसमान से जैसे आग बरस रही है  । सूर्य तीखी  किरणों से दिनभर रौद्र रूप दिखाते रहे और पारा 49.5 डिग्री के पास जा पहुंचा। ऐसे में तेज धूप व लू के थपेड़ों के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा।  बढ़ते तापमान को लेकर चिकत्सा विभाग ऩे बाड़मेर के 2464 गावो में अलर्ट घोषित कर दिया हें .
 .पानी की तलास का लम्बा सफर और तपन में दहकते इन्शान यह नजारे हें राजस्थान  के बाड़मेर के जहा रविवार से ही हर कोई बेहाल हो रखा हें . एक तरफ जहा केरल में मानसून  प्रवेश कर चुका हें वही दूसरी तरफ राजस्थान  के पश्चिमी इलाके में तपन ऩे आम अवाम के हाल को बेहाल कर रखा हें .राजस्थान  के  जोधपुर व जैसलमेर में अधिकतम तापमान 46 डिग्री के पास पहुंच गया। पिछले दो-तीन दिनों में तापमान में अचानक उछाल आया है। ज्यादातर जगह पारा पांच से सात डिग्री तक चढ़ गया है।  मोसम विभाग के अनुसार बाड़मेर में   को भी अधिकतम तापमान  48.5 डिग्री के रहा। तेज गर्मी के कारण लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। बाड़मेर के रहने वाले सुखराम के अनुसार गर्मी ने जीना मुस्किल कर दिया है गर्मी के चलते बाड़मेर में पानी की भयंकर किल्लत है यह गर्मी जान निलकने  गर्मी वाली  है 
सुखराम ,निवासी ,बाड़मेर गर्मी ने जीना मुस्किल कर दिया है गर्मी के चलते बाड़मेर में पानी की भयंकर किल्लत है यह गर्मी जान निलकने
  गर्मी वाली  है
भीषण गर्मी में भी बाड़मेर जिले में मलेरिया के केसेज आ रहे हैं।
  भीषण  गर्मी को लेकर चिकत्सा महकमा भी सचेत हो चुका हें .  बाड़मेर के चिकत्सा और स्वास्थ्य अधिकारी गनपत सिंह के अनुसार पिछले तिन चार दिन से पारा 48-49  डिग्री है जिसके चलते  हमने गर्मी को देखते हुए  खास तोर पर  सभी ग्रमीण  स्वास्थ्य केन्द्रों पर कुलर लगने के निर्देश दिए है  और हमने पुरे स्वास्थ्य केन्द्रों  को अलर्ट कर दिया है   


रोडेवेज का प्रबंधक पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार


रोडेवेज का प्रबंधक पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार


जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को डीलक्स आगार के प्रबंधक प्रशासन गोपाल लाल वर्मा को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद हुई ट्रैप की कार्रवाई के बाद गोपाल को एसीबी की टीम बनीपार्क थाने ले गई। जहां पर ट्रैप कार्रवाई जारी थी।

एसीबी प्रवक्ता रेणू जुनेजा ने बताया कि इस संबंध में महावीर प्रसाद ने एसीबी में शिकायत की थी कि मोटर दुर्घटना दावा के एक मामले में गोपाल लाल वर्मा राशि कम करने की एवज में दस हजार रुपए मांग रहा है। जिनमें पांच हजार रुपए वह ले चुके तथा शेष पांच हजार रुपए नहीं देने पर मामला अटकाने की बात कह रहा है।
एसीबी ने मामले का सत्यापन किया तो सही निकला। जिस पर मंगलवार को पानीपेच के पास स्थित डीलक्स आगार में महावीर प्रसाद रिश्वत के पांच हजार रुपए लेकर गया तथा गोपाल को रिश्वत की राशि दे दी। इस दौरान एसीबी ने आरोपी को दबोच लिया तथा रिश्वत के पांच हजार रुपए बरामद कर लिए। बाद में प्रबंधक प्रशासन गोपाल लाल को एसीबी की टीम बनीपार्क थाने ले आई। जहां कार्रवाई की जा रही थी।

बाबा को तोहफे में मिला है 16 करोड़ का द्वीप

बाबा को तोहफे में मिला है 16 करोड़ का द्वीप



नई दिल्‍ली.  बाबा रामदेव के एक एनआरआई भक्‍त ने उन्‍हें स्‍कॉटलैंड में एक आइलैंड तोहफे में दिया है। बाबा का यह भक्‍त, सैम पोद्दार, रामलीला मैदान में भी आंदोलन में उनके साथ था।

हालांकि वहां पुलिस पहुंचने से करीब 15 मिनट पहले वह निकल चुके थे।ग्‍लासगो में रहने वाले सैम ने बाबा को करीब 16 करोड़ रुपये मूल्‍य का द्वीप 'लिट्ल क्‍यूम्‍ब्रे' (बाद में इसका नाम 'पीस आइलैंड' कर दिया गया) भेंट किया है। 900 एकड़ में फैला यह आइलैंड 2009 में उन्‍हें दिया गया था। पोद्दार ब्रिटेन में बाबा के योग को बढ़ावा देने वाले सबसे प्रमुख शख्‍स हैं।

उन्‍होंने वहां पतंजलि योग पीठ (यूके) ट्रस्‍ट (पीवाईपीटी) की स्‍थापना भी कर ली है।सैम की पत्‍नी सुनीता ब्रिटेन के दूसरे प्रभावी एनआआई को इकट्ठा कर नई दिल्‍ली में बाबा रामदेव के आंदोलन के दमन का मामला ब्रिटिश संसद में उठवाना चाहती हैं।

उन्‍होंने एक भारतीय अखबार से बातचीत में कहा कि स्‍वामीजी और उनके समर्थकों के साथ जो सुलूक हुआ, वह बहुत ही खेदजनक है। मुझे भारतीय होने पर गर्व होता था, लेकिन अब मुझे ऐसा नहीं लगता।


दो करोड़ की ठगी करने वाले ठग दंपती को पकड़ा


दो करोड़ की ठगी करने वाले ठग दंपती को पकड़ा


जयपुर। जौहरी बाजार के जौहरियों को हीरे खरीदने के नाम पर ठगने वाले ठग दंपती को अशोक नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली में दबोच लिया। पुलिस इन्हें जयपुर ले आई। आरोपी के पास से पुलिस ने आठ लाख रुपए बरामद कर लिए है।
अशोक नगर एसीपी प्रदीप रिणवां ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कृष्ण जांगिड़ तथा पत्नी काजल जांगिड़ हिसार के रहने वाले है। दोनों आरोपियों ने 22 मई को जौहरी बाजार के दो जौहरियों के पास डायमंड तथा रत्न जडित ज्वैलरी पसंद कर माल की डिलेवरी के लिए सी स्कीम स्थित फ्लैट पर बुलाया तथा चकमा देकर फरार हो गए। ठग दंपति के दिल्ली में होने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस टीम ने दंपति को दिल्ली में दबोच लिया।
आरोपी कृष्ण और काजल को तस्करी के मामले में दस साल की सजा हो चुकी है। चार साल सजा काटने के बाद पैरोल पर रिहा हुआ था। इसके बाद बेल जंप कर गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने दिल्ली, हिसार, चंडीगढ़, आगरा में इस तरह से ठगी की वारदात कर चुका है। जयपुर में जौहरियों से ठगे ज्वैलरी को आरोपी ने दिल्ली में एक ज्वैलर के यहां पर रख दिया था। जिसे बरामद करने के लिए पुलिस टीम दिल्ली भेजी है।

झुके रामदेव? केंद्र को किया माफ, दिल्ली पुलिस को कहा चोर

झुके रामदेव? केंद्र को किया माफ, दिल्ली पुलिस को कहा चोर



.योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि वह अपना अनशन जारी रखेंगे, लेकिन उनके समर्थक चाहें तो अनशन तोड़ सकते हैं। इसे बाबा के रुख में नरमी माना जा रहा है। बाबा कहते रहे थे कि चार जून से उनके आंदोलन में शुरुआत में ही एक करोड़ लोग अनशन में शामिल होंगे और फिर यह संख्‍या पूरे देश में बढ़ती जाएगी। दिल्‍ली से खदेड़े जाने के बाद बाबा ने हरिद्वार में अपना आंदोलन जारी रखा, लेकिन अब वह अपने समर्थकों से इससे पीछे हटने की अपील कर रहे हैं।

बाबा ने कहा कि दिल्ली पुलिस रामलीला मैदान से सुबूत मिटाने की तैयारी कर रही है। उन्‍होंने पुलिस पर पंडाल में लगे सीसीटीवी कैमरे अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि ये तो समझ में आता है कि दिल्‍ली पुलिस ने केंद्र के कहने पर बर्बरता दिखाई, लेकिन उसने चोरी किसके कहने पर की? दिल्‍ली पुलिस चोर है।

बाबा ने नरम रुख दिखाते हुए यह भी कहा कि यदि केंद्र सरकार प्रस्ताव देती है तो वे बातचीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने (बाबा रामदेव) ने उन पर कार्रवाई करने वालों को माफ कर दिया है। केंद्र सरकार कह चुकी है कि वह अब बाबा रामदेव से कोई बात नहीं करेगी।

उधर, पुरी के शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद तीर्थ ने योग गुरु बाबा रामदेव की कड़ी आलोचना की है और कहा है कि उन्हें केवल योग सिखाना चाहिए और किसी राजनीतिक विवाद में नहीं उलझना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबा रामदेव के पास काफी अवैध संपत्ति है और सबसे पहले उन्हें अपनी संपत्ति का खुलासा करना चाहिए।  

मन करें तो खा भी सकते हैं इन ग्लैमर गर्ल्स को!



मन करें तो खा भी सकते हैं इन ग्लैमर गर्ल्स को!

मन करें तो खा भी सकते हैं इन ग्लैमर गर्ल्स को!
इन ग्लैमर मॉडल्स को खाया जा सकता है क्योंकि ये पत्तागोभी से बनी हैं। बीजिंग की कलाकार जू डुओकी ने द फैंटेसीज ऑफ चाइनीज कैबेज प्रोजेक्ट के तहत ये शानदार और अनोखी कलाकृतियां बनाई हैं। इन तस्वीरों में पत्तागोभी से बनी मॉडल्स को अलग-अलग पोज़ में देखा जा सकता है। मॉडल्स के ऐसे अंदाज़ फैशन मैग्जीन्स में ही देखने को मिलते हैं।

डुओकी की इन कलाकृतियों में हर चीज़ पत्तागोभी से बनाई गई है। मॉडल्स के कपड़े, ज्वैलरी या फिर हैट्स, सभी इसी तरह बनाए गए हैं। कोई मॉडल सोफे पर लेटी हुई है, कोई कमर पर हाथ रखकर खड़ी है और कुछ अभिनेत्रियों की तरह चादर लपेटे हुए हैं। किसी को फूलों के बीच में जगह दी गई है। डुओकी ने इसके लिए कई तरह की चाइनीज पत्तागोभी इस्तेमाल की हैं। इस तरह उन्हें कई रंग मिल गए थे। पत्तों को टूथपिक से जोड़ा गया है। वे इससे पहले सब्जियों की मदद से मशहूर कलाकारों की पेंटिंग्स की नकल भी तैयार कर चुकी हैं।
 

युवक ने केरोसिन उड़ेल कर किया आत्मदाह


युवक ने केरोसिन उड़ेल कर किया आत्मदाह


जोधपुर। बिलाडा़ के निकटवर्ती पड़ासला कलां गांव में एक मनोरोगी युवक ने खुद पर केरोसिन उड़ेलकर आग लगा ली। सूचना पर वहां पहुंची 108 एंबुलेंस से उसे महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बिलाडा़ पुलिस ने बताया कि पड़ासला कलां निवासी बीरमाराम पुत्र प्रेमाराम जाट की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। मंगलवार सुबह उसने खुद पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली। गंभीर हालत में उसे एमजीएच पहुंचाया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बिलाडा़ पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

बाइक चोर गिरफ्तार

नई सड़क क्षेत्र से सोमवार को दिन में एक सैन्यकर्मी की बाइक चुराने का आरोपी रात को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया। वहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। सदर बाजार पुलिस ने बताया कि शिकारपुरा क्षेत्र में रहने वाले सैन्यकर्मी प्रकाश पुत्र सहजराम किसी काम से सोमवार को नई सड़क क्षेत्र में आया था। एक दुकान के बाहर से कोई वाहन चोर प्रकाश की बाइक ले उड़ा। इस संबंध में प्रकाश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने तत्परता दिखाई और बासनी मधुबन कॉलोनी निवासी नाथूराम पुत्र आसूराम को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चुराई गई बाइक बरामद की। 

आईएसआई के निशाने पर शाहरुख-सलमान?

आईएसआई के निशाने पर शाहरुख-सलमान?


मुंबई. पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) अब भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार शाहरुख खान और सलमान खान के पीछे पड़ गई है। माना जाता है कि हाल ही में  शाहरुख खान की फिल्म ‘रा वन’  की वेबसाइट हैक होने के पीछे आईएसआई का हाथ है। इसके अलावा सलमान खान की शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘रेडी’   भी रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तानी वेबसाइट्स पर उपलब्ध थी, जिससे फायनेंसरों को जबर्दस्त नुकसान हुआ है।

आईएसआई के निशाने पर अब दो खान – शाहरुख और सलमान हैं। शाहरुख खान कई करोड़ के बजट से ‘रा वन’  बना रहे हैं, जिसे दीपावली के आसपास रिलीज होना है।  लेकिन हाल ही में इसकी साइट हैक होने से उन्हें झटका लगा है।

आईएसआई लंबे समय से भारत की साइट्स को निशाना बना रहा है और अब भारतीय फिल्म इंडस्ट्री निशाने पर है। पूर्व आईपीएस अधिकारी वाईपी सिंह ने भी शंका जाहिर की कि ‘रा वन’  की साइट हैक करने में आईएसआई का हाथ है। आईएसआई ने कुछ साइबर अपराधियों को रकम देकर यह काम करवाया है। आईएसआई का उद्देश्य पहले छोटे हमले कर, बाद में कोई बड़ा साइबर हमला करना हो सकता है। 

एसआरके और सलमान, दूसरे दो खानों आमिर और सैफ की अपेक्षा पाकिस्तान में ज्यादा लोकप्रिय हैं औऱ आईएसआई की इन हरकतों से निश्चित उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। पायरेसी बॉलीवुड की चिंता का कारण, पहले से ही बना हुआ है और पायरेसी के कारण अब तक करीब ५००० करोड़ रुपए का नुकसान होने का आंकलन है।

फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने भी माना कि फिल्म रेडी हिट हो गई है, लेकिन ऑनलाइन आने और डीवीडी के कारण, आर्थिक नुकसान हो रहा है। पायरेसी के खिलाफ लड़ रहे एमएम सतीश के अनुसार फिल्म की साइट हैक किए जाने में आईएसआई का हाथ होना काफी चिंताजनक है।  

लेकिन शाहरुख खान इंकार कर रहे हैं कि उनकी बन रही फिल्म की साइट हैक की गई है। माना जा रहा है कि शाहरुख पाकिस्तानी हैकर्स को जिम्मेदार बताकर, पाकिस्तान में अपनी लोकप्रियता कम नहीं करना चाहते।



उमा की भाजपा में वापसी,यूपी की जिम्मेदारी

उमा की भाजपा में वापसी,यूपी की जिम्मेदारी 
 

नई दिल्ली/भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की करीब छह साल बाद भाजपा में वापसी हो गई। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने उमा की पार्टी में वापसी की घोषणा की। उमा भारती को उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंपा गया है। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार की कमान उमा के हाथ में रहेगी। गडकरी ने कहा कि संसदीय बोर्ड के सभी सदस्यों व उत्तर प्रदेश के पार्टी नेताओं की सहमति के बाद उमा को भाजपा में वापस लाने पर फैसला हुआ।

पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगी
भाजपा में वापसी के बाद उमा ने कहा कि पार्टी से अलग होकर भी उन्होंने विचारों से कभी समझौता नहीं किया। उमा ने कहा कि वह पिछली बातों को भूला चुकी है। उमा ने कहा कि वह पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेगी।

भोपाल में उमा के घर जश्न का माहौल
उमा की भाजपा में वापसी के बाद भोपाल के भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।
उमा भारती के घर पर ढ़ोल-नगाड़ों की गूंज है। उमा के समर्थक और रिश्तेदार एक-दूसरे
को बधाई दे रहे हैं और मिठाईयां खिला रहे हैं। 



संघ प्रमुख से मिली थी हरी झंडी
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में हुई भाजपा कार्यसमिति की बैठक के दौरान उमा की पार्टी में वापसी पर फैसला हो गया था। बैठक के दौरान ही गडकरी संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलने नागपुर गए थे। संघ प्रमुख ने भी उमा की वापसी को हरी झंडी दे दी थी। उमा भारती ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली सहित कई नेताओं पर अपनी अनदेखी का आरोप लगाया था। पार्टी नेता लालकृष्ण आडवाणी की प्रेस कांफ्रेंस ने उमा ने कहा था कि कुछ नेता उनके खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इसके बाद उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रभात झा व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह उमा की भाजपा में वापसी के विरोध में थे लेकिन उत्तर प्रदेश में पिछड़ों के बीच पार्टी की पैठ बनाने के लिए उमा की पार्टी में वापसी कराई गई है।