मंगलवार, 7 जून 2011

बाबा को तोहफे में मिला है 16 करोड़ का द्वीप

बाबा को तोहफे में मिला है 16 करोड़ का द्वीप



नई दिल्‍ली.  बाबा रामदेव के एक एनआरआई भक्‍त ने उन्‍हें स्‍कॉटलैंड में एक आइलैंड तोहफे में दिया है। बाबा का यह भक्‍त, सैम पोद्दार, रामलीला मैदान में भी आंदोलन में उनके साथ था।

हालांकि वहां पुलिस पहुंचने से करीब 15 मिनट पहले वह निकल चुके थे।ग्‍लासगो में रहने वाले सैम ने बाबा को करीब 16 करोड़ रुपये मूल्‍य का द्वीप 'लिट्ल क्‍यूम्‍ब्रे' (बाद में इसका नाम 'पीस आइलैंड' कर दिया गया) भेंट किया है। 900 एकड़ में फैला यह आइलैंड 2009 में उन्‍हें दिया गया था। पोद्दार ब्रिटेन में बाबा के योग को बढ़ावा देने वाले सबसे प्रमुख शख्‍स हैं।

उन्‍होंने वहां पतंजलि योग पीठ (यूके) ट्रस्‍ट (पीवाईपीटी) की स्‍थापना भी कर ली है।सैम की पत्‍नी सुनीता ब्रिटेन के दूसरे प्रभावी एनआआई को इकट्ठा कर नई दिल्‍ली में बाबा रामदेव के आंदोलन के दमन का मामला ब्रिटिश संसद में उठवाना चाहती हैं।

उन्‍होंने एक भारतीय अखबार से बातचीत में कहा कि स्‍वामीजी और उनके समर्थकों के साथ जो सुलूक हुआ, वह बहुत ही खेदजनक है। मुझे भारतीय होने पर गर्व होता था, लेकिन अब मुझे ऐसा नहीं लगता।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें