मंगलवार, 7 जून 2011

अंगारे बरसे रेगिस्तान में तापमान 49.1 डिग्री पहुॅचा गर्मी ने लगाय थार में कफर्यू


अंगारे बरसे रेगिस्तान में तापमान 49.1 डिग्री पहुॅचा



गर्मी ने लगाय थार में कफर्यू

















बाउमेर सीमावर्ती बाडमेर जिले में सुर्य देवता का ताण्डव जारी हैं मंगलपार इस साल का सर्वाधिक गर्म दिन रहा ।आज दोपहर को बाडमेर का तापमान लगभग 49.1 डिग्री तक पीुॅच गया।मौसम विभाग के अनूसार आज बाउमेर का तापमान 49.1 पहुॅच गया।भीषण गर्मी से थारवासियों को अगले चौबीस घण्टों में कोई राीत मिलती नही दिखती।रेगिस्तान में शोले बरसने की कहावत आज चरीतार्थ हो गई।भीषण गर्मी के कारण पूरे जिले में अधोषित कफर्यू के हालात हैंआमजन घरों में दुबके हैं।घरों में भी आमजन कीे राीत नही मिल रही क्योकि कूलर,एयर कण्डीसनरण्पंखें सब फैल हो गऐ।शीतल पेय पदार्थें की मांग जरूर बढी हैं।शहरी क्षैत्र की गल्लिया और सडके सूनी हो गई हैं। बाडमेर में बढते तापमान नें लोगों का चैन छीन लिया।मंगलवार को इस साल का सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गय एक तरफ जहा मुल्क बाबा और उसके आन्दोलन की बातो को लेकर गर्म हें वही दूसरी तरफ राजस्थान   कुदरत के तीखे तेवरों के चलते जल रहा हें . राजस्थान  के बाड़मेर  
में बीते दो दिन से
  आसमान से जैसे आग बरस रही है  । सूर्य तीखी  किरणों से दिनभर रौद्र रूप दिखाते रहे और पारा 49.5 डिग्री के पास जा पहुंचा। ऐसे में तेज धूप व लू के थपेड़ों के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा।  बढ़ते तापमान को लेकर चिकत्सा विभाग ऩे बाड़मेर के 2464 गावो में अलर्ट घोषित कर दिया हें .
 .पानी की तलास का लम्बा सफर और तपन में दहकते इन्शान यह नजारे हें राजस्थान  के बाड़मेर के जहा रविवार से ही हर कोई बेहाल हो रखा हें . एक तरफ जहा केरल में मानसून  प्रवेश कर चुका हें वही दूसरी तरफ राजस्थान  के पश्चिमी इलाके में तपन ऩे आम अवाम के हाल को बेहाल कर रखा हें .राजस्थान  के  जोधपुर व जैसलमेर में अधिकतम तापमान 46 डिग्री के पास पहुंच गया। पिछले दो-तीन दिनों में तापमान में अचानक उछाल आया है। ज्यादातर जगह पारा पांच से सात डिग्री तक चढ़ गया है।  मोसम विभाग के अनुसार बाड़मेर में   को भी अधिकतम तापमान  48.5 डिग्री के रहा। तेज गर्मी के कारण लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। बाड़मेर के रहने वाले सुखराम के अनुसार गर्मी ने जीना मुस्किल कर दिया है गर्मी के चलते बाड़मेर में पानी की भयंकर किल्लत है यह गर्मी जान निलकने  गर्मी वाली  है 
सुखराम ,निवासी ,बाड़मेर गर्मी ने जीना मुस्किल कर दिया है गर्मी के चलते बाड़मेर में पानी की भयंकर किल्लत है यह गर्मी जान निलकने
  गर्मी वाली  है
भीषण गर्मी में भी बाड़मेर जिले में मलेरिया के केसेज आ रहे हैं।
  भीषण  गर्मी को लेकर चिकत्सा महकमा भी सचेत हो चुका हें .  बाड़मेर के चिकत्सा और स्वास्थ्य अधिकारी गनपत सिंह के अनुसार पिछले तिन चार दिन से पारा 48-49  डिग्री है जिसके चलते  हमने गर्मी को देखते हुए  खास तोर पर  सभी ग्रमीण  स्वास्थ्य केन्द्रों पर कुलर लगने के निर्देश दिए है  और हमने पुरे स्वास्थ्य केन्द्रों  को अलर्ट कर दिया है   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें