मंगलवार, 7 जून 2011

मन करें तो खा भी सकते हैं इन ग्लैमर गर्ल्स को!



मन करें तो खा भी सकते हैं इन ग्लैमर गर्ल्स को!

मन करें तो खा भी सकते हैं इन ग्लैमर गर्ल्स को!
इन ग्लैमर मॉडल्स को खाया जा सकता है क्योंकि ये पत्तागोभी से बनी हैं। बीजिंग की कलाकार जू डुओकी ने द फैंटेसीज ऑफ चाइनीज कैबेज प्रोजेक्ट के तहत ये शानदार और अनोखी कलाकृतियां बनाई हैं। इन तस्वीरों में पत्तागोभी से बनी मॉडल्स को अलग-अलग पोज़ में देखा जा सकता है। मॉडल्स के ऐसे अंदाज़ फैशन मैग्जीन्स में ही देखने को मिलते हैं।

डुओकी की इन कलाकृतियों में हर चीज़ पत्तागोभी से बनाई गई है। मॉडल्स के कपड़े, ज्वैलरी या फिर हैट्स, सभी इसी तरह बनाए गए हैं। कोई मॉडल सोफे पर लेटी हुई है, कोई कमर पर हाथ रखकर खड़ी है और कुछ अभिनेत्रियों की तरह चादर लपेटे हुए हैं। किसी को फूलों के बीच में जगह दी गई है। डुओकी ने इसके लिए कई तरह की चाइनीज पत्तागोभी इस्तेमाल की हैं। इस तरह उन्हें कई रंग मिल गए थे। पत्तों को टूथपिक से जोड़ा गया है। वे इससे पहले सब्जियों की मदद से मशहूर कलाकारों की पेंटिंग्स की नकल भी तैयार कर चुकी हैं।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें