मंगलवार, 7 जून 2011

सोनिया को पसंद नहीं आया रामलीला मैदान का 'महाभारत', प्रणव भी भड़के

सोनिया को पसंद नहीं आया रामलीला मैदान का 'महाभारत', प्रणव भी भड़के



नई दिल्ली. शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को रामलीला मैदान में हुई 'महाभारत' को लेकर कांग्रेस में अंदर ही अंदर घमासान मचा है। जिस तरह पुलिस ने लाठियों और आंसू गैस के दम पर मैदान को अनशनकारियों से खाली कराया, उसे लेकर कांग्रेस आलाकमान में नाराजगी है।

कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी की ओर से इस मसले पर बुलाई गई एक बैठक में भी यह नाराजगी साफ दिखी। रविवार की शाम यह बैठक हुई थी। इसमें बाबा रामदेव से बातचीत में शामिल रहे चार में से दो मंत्री (कपिल सिब्‍बल और प्रणव मुखर्जी) भी शामिल हुए थे।

फ्रांस में "फेसबुक" व "टि्वटर" पर रोक!

फ्रांस में "फेसबुक" व "टि्वटर" पर रोक!


पेरिस। यह तो खरी बात है कि वेब दुनिया में सैकड़ों सोशल नेटविर्कग साइट्स हैं, पर लोग अधिकतर फेसबुक और टि्वटर का ही गुणगान किए जाते हैं और उन्हीं का उपयोग अधिक करते हैं, जबकि कुछ अन्य साइट्स इनसे बेहतर सेवाएं और एप प्रदान करती हैं। एक विवादस्पद कदम बढ़ाते हुए फ्रांस की सरकार एक नए कानून को क्रियात्मक रूप से जारी करने जा रही है जिसमें फेसबुक और टि्वटर जैसे शब्द न तो किसी टेली शो में बोले जाएंगे और न ही रेडियो वार्ता में।

इस मसले पर प्रेसीडेंट निकोलस सरकोजी के सहयोगियों ने 1992 विधान को समर्थन दिया है। इस कानून में न्यूज प्रोग्राम्स के दौरान किसी भी कमर्शियल उद्यम के किसी भी प्रकार के प्रमोशन की आज्ञा नहीं होती है। इस कानून के जारी होने के बाद से टीवी एंकरों को किसी भी सोशल साइट्स के नाम का उल्लेख करने की स्वतंत्रता नहीं रह जाएगी। अगर बहुत ही जरूरी होगा, तो केवल खबर के परिपेक्ष्य में शब्दों का चयन किया जा सकेगा।

1992 डिक्री की वजह से फ्रेंच ब्रॉडकास्टिंग मीडिया से टि्वटर और फेसबुक जैसे शब्द सुनाई देना बंद हो जाएंगे। इस बारे में फ्रांस की ओडियो-विजुअल की कौंसिल सुपीरियर क्रिस्टीना केली ने कहा है कि फेसबुक को ही प्राथमिकता क्यों दें.. जब बहुत सारी सोशल नेटवर्क पहचान पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। दीगर है कि फ्रांस सरकार ने यह कदम एक तरह से नागरिकों को टि्वटर और फेसबुक को फॉलो न करने के लिए उठाया है।

यूरोपीय देशों में न्यूज चैनल्स पर इन दोनों सोशल साइट के नाम एकाधिक बार देखे और सुने जाते हैं और खबर मेें भी अस्पष्ट निर्देशों के साथ इन साइट्स पर जाने के संकेत दिए जाते हैं

पायलटों का विमान उड़ाने से इनकार,भड़के यात्री

पायलटों का विमान उड़ाने से इनकार,भड़के यात्री 
 

तिरूवनंतपुरम। एयर इंडिया के दो पायलटों के विमान उड़ाने से इनकार करने के बाद सोमवार रात तिरूवनंतपुरम एयरपोर्ट पर 300 से भी ज्यादा यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया। सूत्रों के अनुसार उड़ान रद्द किए जाने से भड़के यात्री लगभग छह घंटे तक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कोहराम मचाते रहे।

सूत्रों ने बताया कि सोमवार शाम को दुबई और आबूधावी जाने के लिए यात्री तिरूवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। एयर इंडिया की उड़ान संख्या 539 को शाम 7 बजे दुबई के लिए और 537 को शाम 7.50 बजे अबूधाबी के लिए उड़ान भरना था। इसके लिए यात्री शाम 4 बजे से ही एयरपोर्ट पर पहुंचने लगे थे। बताया जा रहा है कि सुरक्षा जांच और बोडिंग पास बनाए जाने के बावजूद विमान के पायलटों ने उड़ान भरने से इनकार कर दिया। पायलटों का कहना था कि उनकी ड्यूटी पूरी हो गई है और ऎसे में वो अब विमान नहीं उड़ा सकते।

पीडित यात्रियों के अनुसार एयर इंडिया प्रशासन ने इस संदर्भ में न तो कोई औपचारिक सूचना जारी की और न ही दुबई व अबूधाबी जाने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था ही की गई। एक महिला यात्री ने बताया कि "हम रात 8.30 बजे तक विमान का इंतजार करते रहे। शाम 5 बजे के बाद से ही एयर इंडिया की ओर से बार-बार विमान के "लेट" होने की सूचना दी जाती रही और अंत में 8.30 बजे के बाद हमें बताया गया कि उड़ान रद्द कर दी गई है।"

वहीं, एक अन्य यात्री ने एयरइंडिया प्रबंधन पर अव्यवस्था का आरोप लगाया। उड़ान रद्द किए जाने से यात्री काफी गुस्से में थे। उन्होंने एयरपोर्ट पर देर रात तक काफी हंगामा भी मचाया, लेकिन आखिरकार मायूस होकर सभी यात्रियों को घर लौटना पड़ा। दूसरी ओर, विमान कंपनी एयर इंडिया के प्रबंधन ने इस मामले में चुप्पी साध ली है। एयर इंडिया के एक अधिकारी से जब इस बारे में पूछा गया, तो वो बिना कुछ बाको जवाब दिए कार में बैठकर चलते बने। 

जूही पर पैसे लुटा कर बर्बाद हुआ पूर्व पति!

जूही पर पैसे लुटा कर बर्बाद हुआ पूर्व पति!
 



मुंबई। बॉलीवुड फिल्म निर्माता बिजोय नांबियार और जूही बब्बर के एक्स हस्बेंड पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। केंद्रीय जांच ब्यूरो नांबियार और उनके परिवार पर फर्जी दस्तावेज दिखाकर बैंक से पांच करोड़ का लोन उठाए जाने की जांच कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक फिल्मकार मणिरत्नम के साथ काम कर चुके नांबियार पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से फर्जी फॉरेन एक्सपोर्ट बिल और दस्तावेज के आधार पर 4.58 करोड़ रूपए का लोन लेने का आरोप लगा है।

लेकिन परिवार का कहना है कि उनके बेटे बिजोय के राजबब्बर की बेटी जूही पर किए अनाप- शनाप खर्च के कारण उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई। इस स्थिति से उबरने के लिए उन्हें यह लोन लेना पड़ा। गौरतलब है कि आगामी शुक्रवार को नांबियार की फिल्म "शैतान" सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को शक है कि नांबियार ने इस रकम का इस्तेमाल अपनी फिल्म "शैतान" के निर्माण में किया है। जांच एजेंसी ने मामले में नांबियार के पिता यूके नांबियार, मां सुशीला और साले विजय को भी तलब किया है।

सूत्रों ने बताया कि नांबियार के पिता ने सीबीआई से कहा कि बेटे के रोमांस के खर्चो को उठाने के लिए उन्हें यह लोन लेना पड़ा। उस समय नांबियार और जूही का अफेयर चल रहा था। बाद में दोनों ने शादी कर ली। लेकिन थोड़े ही समय में उनका तलाक भी हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजोय ने जूही पर इतना पैसा बहाया कि उनकी टेक्सटाइल कंपनी घाटे में आ गई।

राज बब्बर का इनकार
हालांकि बब्बर के करीबी लोगों के मुताबिक नांबियार परिवार ने जूही को कभी मंहगे उपहार नहीं दिए। उन्होंने जूही को केवल एक इंगेजमेंट रिंग दी थी। जिसे भी जूही ने तलाक होने के बाद बेच कर, पैसों को चैरिटी में दान कर दिया था। 

चितौड़गढ: सड़क हादसे में 10 की मौत

चितौड़गढ: सड़क हादसे में 10 की मौत 
 

चितौडगढ़। चितौडगढ़-उदयपुर हाईवे पर हुए एक सड़क दुर्घटना में दस लोगों की मौत हो गई जबकि 9 घायल हो गए। मृतकों में दो मासूम बçच्चयां भी शामिल है। घायलों में से चार की हालत गंभीर है। इनको उदयपुर रेफर किया गया है। सभी हताहत जयपुर जिले के निवासी हैं।
चित्तौड़गढ़ के कलक्टर रवि जैन ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री कोष से 20-20 हजार की मदद देने की घोषणा की है। दुर्घटना चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर बाणसेन बाईपास के नजदीक उस वक्त हुई जब एक जीप ने खडे ट्रोले को टक्कर मार दी।

जयपुर जिले में फुलेरा थाना क्षेत्र के ग्राम माल्यावास निवासी तीन परिवार के सदस्य दो जीपों में सवार होकर मंगलवार सुबह यहां दुर्ग स्थित बाणमाता मंदिर दर्शन करने के बाद दोपहर बारह बजे सांवलियाजी दर्शन के लिए निकले। करीब एक बजे उनकी जीप बाणसेन ग्राम के समीप सड़क पर खडे ट्रोले से भिड़ गई।

दुर्घटना में मूलसिंह (40), गोविंद सिंह (40), सोपाल सिंह (18), भगवान सिंह (40), मंजूकंवर (38)सरोजकंवर (27), अंतर कंवर (25) व संतोष कंवर (35) सहित प्रियंका (5) पलक (5) की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई जबकि भंवर कंवर, खुशबू कंवर, सुजान कंवर, सुमन कंवर, शीस कंवर, धीरज सिंह, भंवर सिंह, दयाल बाबू व दो बच्चे बाबू व बबलू घायल हो गए। इन्हें चितौडगढ़ जिला अस्पताल लाया गया।

जहां दो महिलाओं सहित चार को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया। दुर्घटना इतनी वीभत्स थी कि मृतकों के शरीर चिथड़े उड़ गए व जीप में फंस गए जिन्हें ग्रामीणों की मदद से मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विकास कुमार व जाप्ते ने निकाला। 

अंगारे बरसे रेगिस्तान में तापमान 49 डिग्री पहुॅचा
















अंगारे बरसे रेगिस्तान में तापमान 49 डिग्री पहुॅचा

बाउमेर सीमावर्ती बाडमेर जिले में सुर्य देवता का ताण्डव जारी हैंमंगलपार इस साल का सर्वाधिक गर्म दिन रहा ।आज दोपहर को बाडमेर का तापमान लगभग 49 डिग्री तक पीुॅच गया।मौसम विभाग के अनूसार आज बाउमेर का तापमान 48,8 पहुॅच गया।भीषण गर्मी से थारवासियों को अगले चौबीस घण्टों में कोई राीत मिलती नही दिखती।रेगिस्तान में शोले बरसने की कहावत आज चरीतार्थ हो गई।भीषण गर्मी के कारण पूरे जिले में अधोषित कफर्यू के हालात हैंआमजन घरों में दुबके हैं।घरों में भी आमजन कीे राीत नही मिल रही क्योकि कूलर,एयर कण्डीसनरण्पंखें सब फैल हो गऐ।शीतल पेय पदार्थें की मांग जरूर बढी हैं।शहरी क्षैत्र की गल्लिया और सडके सूनी हो गई हैं। बाडमेर में बढते तापमान नें लोगों का चैन छीन लिया।मंगलवार को इस साल का सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया।

ट्रक आमने-सामने भिड़े, एक की मौत


ट्रक आमने-सामने भिड़े, एक की मौत
मेगा स्टेट हाई-वे पर सोमवार देर शाम हुई दुर्घटना, एक ट्रक में भरे थे शराब के कार्टन

बालोतरा & मेगा स्टेट हाई-वे पर शेरगढ़ से बालोतरा की ओर दुर्गापुरा सरहद में सोमवार देर शाम करीब सवा आठ बजे दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की ट्रक के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार देर शाम करीब सवा आठ बजे बालोतरा से शेरगढ़ की ओर जा रहे ट्रोला नं. आरजे 31 जीए 2765 की सामने से आ रहे एलपी ट्रक नं. आरजे 04 जीए 4682 से आमने-सामने टक्कर हो गई। ट्रोला में ग्लूकोज की बोतलें भरी थी, जबकि ट्रक में शराब के कार्टन भरे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक पलटी खा गया और एक जना ट्रक के नीचे दब गया। सूचना मिलने पर मंडली पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों ट्रकों में कुल तीन जने सवार थे, जिनमें से दो को गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को शेरगढ़ अस्पताल में भर्तीकराया गया। वहीं दूसरी ओर से दुर्घटना स्थल पर ट्रक पलटने से हाई-वे पर वाहनों की कतारें लग गई। पुलिस ने देर रात तक मशक्कत कर रास्ता खुलवाया।


एआईईईई में भी चमके हमारे होनहार


 एआईईईई में भी चमके हमारे होनहार
मयूर नोबल्स एकेडमी के कई विद्यार्थियों का चयन

बाड़मेर
मयूर नोबल्स एकेडमी विद्यालय के कई विद्यार्थियों का एआईईईई में चयन हुआ है। विद्यार्थियों की उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन व अभिभावकों ने खुशी जताई।

विद्यालय के निदेशक रेवंतसिंह राणासर ने बताया कि आईआईटी में स्कूल के 4 विद्यार्थियों का चयन हुआ। एआईईईई में भी सफलता का सिलसिला बरकरार रहा।उन्होंने बताया कि विद्यालय के पूर्व छात्र विजय परमार ने राष्ट्रीय स्तर पर एससी कैटेगरी में 3081 वां स्थान एवं राज्य में 427 वां स्थान प्राप्त किया। जबकि जस्साराम कुमावत ने राष्ट्रीय स्तर पर ओबीसी में 2449 वां स्थान प्राप्त किया। अन्य चयनित विद्यार्थियों में दीपक खत्री, पुष्पा चौधरी, मिश्रीलाल, मानस खत्री, यशपाल जीनगर, जालाराम चौधरी, दीक्षित बोहरा, मूलाराम चौधरी शामिल हैं। सफल विद्यार्थियों को संस्थान अध्यक्ष तनसिंह चौहान व प्रधानाचार्य मिश्री दान चारण ने बधाई दी। इस मौके पर शिक्षक अनोपसिंह, नेपाल सिंह समेत कई जने मौजूद थे

बाड़मेर लंबे समय से फरार आरोपियों पर इनाम घोषित


लंबे समय से फरार आरोपियों पर इनाम घोषित
 हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में पांच आरोपी चल रहे हैं फरार 
गिरफ्तारी या सूचना पर 25-25 हजार रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे
बाड़मेर
हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25- 25 हजार रुपए का नकद इनाम घोषित किया है। तस्करी के मामलों में लंबे समय से पांच आरोपी फरार चल रहे हैं।

एसपी संतोष चालके ने बताया हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी के आरोपी नेगरड़ा निवासी मुबारक खां पुत्र हाजी खां, मापुरी निवासी कलीया उर्फ कला खां पुत्र विलाल खां, गांधी की ढाणी निवासी पाकिस्तान अली उर्फ अलीया पुत्र राणा खां, माकु माजरा पंजाब निवासी परमजीत उर्फ पम्मा पुत्र अमरीमसिंह व बोलम्बी पंजाब निवासी हरजोतसिंह पुत्र गुरुदेवसिंह को गिरफ्तार करने व सूचना देने वाले को 25-25 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा


बड़े भाई ने किया छोटी बहन के साथ रेप


बड़े भाई ने किया छोटी बहन के साथ रेप


 गुड़गांव. सिविल लाइंस थाना अंतर्गत राजीव नगर कॉलोनी निवासी एक 18 वर्षीय युवती ने अपने सगे बड़े भाई पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत लेकर अपने छोटे भाई के साथ वह सिविल लाइंस थाने पहुंची तो पुलिस ने उन्हें घर की बात घर में ही सुलझाने की सलाह दी। 

बुधवार को पीड़ित युवती ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय सिंह के समक्ष न्याय की गुहार लगाई। अदालत ने सिविल अस्पताल के चिकित्सकों को युवती की मेडिकल जांच के निर्देश दिए हैं। अब 26 मई को इस मामले में सुनवाई होनी है।

युवती ने आरोप लगाया है कि उसका बड़ा भाई फरवरी से मई माह तक कई बार उससे दुष्कर्म कर चुका है। शुरुआत में ही उसने मामले की शिकायत अपनी विधवा मां को की। लेकिन मां ने गुड़गांव में ही एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर के रूप में नौकरी करने वाले अपने बेटे का पक्ष लेते हुए युवती को चुप रहने और किसी को न बताने को कहा। लेकिन भाई की हरकतें बढ़ती गई और 15 मई को भी उसने चाकू की नोंक पर दुष्कर्म किया। इसकी शिकायत युवती ने मानेसर में कंपनी में काम करने वाले अपने छोटे भाई से की।

इसके बाद मामले की शिकायत लेकर दोनों भाई-बहन सिविल लाइंस थाने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें निजी स्तर पर मामला सुलझाने की सलाह दी। युवती ने बुधवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय सिंह के समक्ष न्याय की गुहार लगाई। अदालत ने सिविल अस्पताल के चिकित्सकों को युवती की मेडिकल जांच के निर्देश दिए हैं।
 

बुधवार को ही डॉ. अलका सिंह और मीनाक्षी बासवाना के पैनल ने युवती की मेडिकल जांच के बाद दुष्कर्म की संभावना जताई। गुरुवार को पीड़िता और उसके छोटे भाई का बयान अदालत में दर्ज किया गया। अब इस मामले में 26 मई को सुनवाई होनी है। सिविल लाइंस थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है।

प्रेमी संग मिल की मामा की हत्या


प्रेमी संग मिल की मामा की हत्या


 सिरहौल गांव में किराए के मकान में रहने वाली एक 28 वर्षीय महिला ने अपने दो प्रेमियों और उनके दोस्तों के संग मिलकर अपने रिश्ते के मामा की शराब में जहर पिला कर हत्या कर दी। 

हत्या के बाद महिला ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर शव को भी एक्सप्रेस-वे पर फेंक दिया। शव को ठिकाने लगाकर कुछ दूर चलते ही आरोपियों की कार का एक्सिडेंट हो गया और आरोपी कार छोड़ फरार हो गए। सूचना मिलने पर बादशाहपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की तो कार से कुछ दूर उन्हें व्यक्ति का शव पड़ा मिला। रविवार दोपहर आरोपी महिला अपने एक प्रेमी के साथ कार के पास आई तो सादा वर्दी में पहले से मौजूद पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर अन्य आरोपियों की भी तलाश शुरू कर दी है।

एएसआई सुभाष ने बताया कि 28 वर्षीय महिला नीलम देवी पुत्री बाबूराम मूल रूप से यूपी के फिरोजाबाद के गांव गुला की रहने वाली है। सात साल पहले उसके पति सुरेंद्र का देहांत हो चुका है। उसकी 8 साल की एक बेटी भी है जो उसी के पास रहती है। पिछले डेढ़ साल से नीलम अपनी बेटी के साथ ही अपने रिश्ते के मामा राजेंद्र पुत्र जगन्नाथ (28) निवासी फिरोड़ा (यूपी) के साथ सिरहौल गांव में किराए पर रहती थी।
 

दोनों उद्योग विहार फेज-4 स्थित एक निजी गारमेंट्सस कंपनी में नौकरी करते थे। दोनों के बीच अवैध संबंध भी काफी समय से थे। इसी दौरान नीलम के उसके घर के पास सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले यूपी के ही औरौया के शीशपाल और एक निजी कंपनी में इलेक्ट्रिशियन हाजीपुर नारनौल निवासी राकेश से अवैध संबंध हो गए।
 

शुक्रवार रात नीलम ने शीशपाल के साथ मिलकर राजेंद्र को शराब में जहर मिलाकर पिला दिया। राजेंद्र की मौत के पश्चात दोनों ने शारीरिक संबंध भी बनाए। इसके बाद शनिवार सुबह शीशपाल फरार हो गया। इसके बाद नीलम ने अपने दूसरे प्रेमी राकेश को बुलाया और शव को ठिकाने लगाने में मदद मांगी। राकेश ने नारनौल स्थित अपने गांव में धुलिया पुत्र राजबीर से गाड़ी मंगवाई, लेकिन उसे पूरी बात नहीं बताई। धुलिया ने ड्राइवर को क्वालिस कार लेकर भेज दिया।
 

शनिवार की देर रात करीब एक बजे राकेश, नीलम और कार चालक राजेंद्र के शव को गाड़ी में लेकर एक्सप्रेस-वे की ओर चल दिए। खेड़की दौला के पास आरोपियों ने शव को सड़क किनारे फेंक दिया, मगर कुछ दूर जाते ही उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। फंसने के डर से तीनों कार को छोड़कर फरार हो गए। दुर्घटना की सूचना किसी राहगीर ने पुलिस कंट्रोल रूम में दी।
 


सूचना मिलने पर बादशाहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो गाड़ी से कुछ दूर उन्हें व्यक्ति का शव मिला। शव को कब्जे में लेकर उन्होंने कार्रवाई शुरू की। जांच में उन्हें सारे माजरे का पता चला। रविवार दोपहर बाद नीलम और राकेश कार के पास आए तो सादा वर्दी में पहले से तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया। आरोपी महिला ने बताया कि मामा द्वारा जबरन शारीरिक संबंध बनाने के कारण उसने उसकी हत्या की है।

पुलिस फिलहाल कार के चालक और शीशपाल की तलाश में छापेमारी कर रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

श्रीवल्लभाचार्य के सम्प्रदाय का श्रीनाथ द्वारा मंदिर वैष्णव

श्रीनाथद्वारा



श्रीवल्लभाचार्य के सम्प्रदाय का श्रीनाथ द्वारा मंदिर वैष्णव और वल्लभ सम्प्रदाय ही नहीं समूचे हिंदू समाज के लिए महत्व रखता है। राजस्थान के उदयपुर शहर से 30 मील की दूरी पर स्थित प्रसिद्ध एकलिंगजी स्थान से मात्र 17 मील उत्तर में स्थित है यह विश्व प्रसिद्ध मंदिर।

अन्य मंदिरों से भिन्न, यहाँ पुष्टिमार्ग के नियमानुसार ही समय-समय पर श्रीनाथ जी की मूर्ति के दर्शन कराए जाते हैं। वल्लभाचार्य को ही गोवर्धन पर्वत (मथुरा) पर श्रीनाथजी की मूर्ति मिली थी। उसी मूर्ति को पहले घिसार फिर यहाँ स्थापित किया गया है।

वल्लभाचार्य के द्वितीय पुत्र विट्ठलनाथ के कुल सात पुत्रों की पूजन की मूर्तियाँ अलग-अलग थी। यह वैष्णवों में सात स्वरुप के नाम से प्रसिद्ध हैं। उनके बड़े पुत्र गिरिधरजी तिलकायत थे। इसी से उनके वंशल नाथद्वारे के गुसाईजी टिकायत या तिलकायत महाराज कहलाने लगे। श्रीनाथजी की मूर्ति गिरिधरजी के पूजन में रही।

मान्यता अनुसार औरंगजेब ने जब हिंदुओं की मूतियाँ तोड़ने की आज्ञा दी, तब श्रीनाथजी की मूर्ति तोड़ दिए जाने के भय से दामोदरजी, जो गिरिधरजी के पुत्र थे प्रतिमा को लेकर सन 1669 (विक्रम संवत 1726) में गोवर्धन से निकल गए तथा कई स्थानों से होते हुए चांपासणी गाँव (जोधपुर राज्य) में पहुँचे।

बाद में मेवाड़ के तत्कालीन महाराणा राजसिंह के निवेदन से मूर्ति को सन 1671 (विक्रम संवत 1728) को मेवाड़ ले आए जहाँ बनास नदी के किनारे सिहाड़ गाँव के पास वाले खेड़े में लाकर उसकी प्रतिष्ठा कर दी गई।

मिट्टी में दबकर तीन लड़कियों की मौत, महिला व दो बच्चे गंभीर


मिट्टी में दबकर तीन लड़कियों की मौत, महिला व दो बच्चे गंभीर

तावडू (मेवात). गांव पचगांवा में सोमवार को गड्ढे से मिट्टी खोदते समय मिट्टी ढह जाने से तीन लड़कियां दब गईं। जब तक उन्हें निकाला जाता उनकी मौत हो चुकी थी। इस हादसे में एक महिला और दो बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर जिला उपायुक्त मेवात बलराज सिंह मोर और पुलिस अधीक्षक योगेंद्र नेहरा ने भी मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना भी दी। 

गांव पचगांवा की कुछ महिलाएं सोमवार को सुबह 8 बजे गांव के जोहड़ में बने गड्ढे से मिट्टी निकाल रही थी। इस दौरान अचानक उनके ऊपर मिट्टी आ गिरी, जिसके कारण गड्ढे में डेढ़ वर्षीय सलमा पुत्री सहजाद, तीन वर्षीय खुर्शीदन पुत्री मुबीन और 20 वर्षीय रबीना पुत्र फारुख दब गईं। इसके अतिरिक्त 45 वर्षीय बसकरी पत्नी जोम खां, 4 वर्षीय आकिल पुत्र मुबीन और पांच वर्षीय जानिस्ता पुत्री सौराब भी दब गए।
 

चीख पुकार के बीच गांव के लोगों ने बसकरी, आकिल और जानिस्ता को निकाल लिया, लेकिन जब तक वे सलमा, खुर्शीदन और रबीना को मिट्टी के ढेर से बाहर निकालते उनकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल बसकरी को भिवाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आकिल और जानिस्ता तावडू अस्पताल में भर्ती हैं। ग्रामीणों की अपील पर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम नहीं कराया। 


मृतकों के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई थी। बच्चों के शव देख सभी की आंखें नम थी। उपमंडल अधिकारी नागरिक नूंह एस के चहल, नायब तहसीलदार मीतू धनखड़, थाना प्रभारी गजेन्द्र कुमार व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रमेश मुखीजा सहित कई लोग उपस्थित थे।

सोमवार, 6 जून 2011

बीस साल से मुरैना के एक गांव में नहीं आई दुल्हन

मुरैना. जिले के देवरा गांव के सिकंदर को 50 साल की उम्र बीतने के बाद भी अपने लिए दुल्हन की तलाश है। वजह यह है कि सिकंदर अभी भी कुंवारे हैं। उनके जैसे आधा दर्जन लोग ऐसे हैं जिनकी अभी तक शादी नहीं हुई। पिछले 20 सालों से गांव में दुल्हन नहीं आई है।

गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि बिजली, पानी और सड़कें न होने के कारण कोई यहां अपनी बेटी की शादी नहीं करना चाहता। यहां 20 साल पहले एक शादी हुई थी। उसके बाद ग्रामीण शहनाई की गूंज सुनने को तरस गए।

करीब 150 लोगों वाले इस गांव में ज्यादातर कुंवारे 30 से 45 साल की उम्र के हैं। इनकी संख्या 50 के करीब है। जबकि आधा दर्जन कुंवारे 50 व इससे अधिक उम्र के हैं। 20 से 25 साल के सात लोग हैं। गांव में न ही पानी की व्यवस्था है और न ही आने-जाने के लिए रास्ता है।

पहले होते थे बहु विवाह 

जिस देवरा गांव में लोग शादी के लिए तरस रहे हैं, उसी गांव में 30 साल पहले तक लोग एक से अधिक विवाह करते थे। गांव के 102 साल के बुजुर्ग राधाकृष्ण कहते हैं, ‘उनके बेटे स्वर्गीय बाली बाबा के चार विवाह हुए थे। पहले यहां शादी ब्याह संबंधी कोई समस्या ही नहीं थी। लेकिन समय बदला तो लोगों ने सुविधा विहीन गांवों में बेटियों की शादी करना बंद कर दी।’

 

राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए करेंगे अनशन


राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति का ऐलान, राष्ट्रपति से मिलेंगे 

जोधपुर। राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति अपने सहयोगी संगठनों के साथ आने वाले दिनों में राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल से मिलेगी। मानसून सत्र में संसद में इस विधेयक नहीं आया तो दिल्ली में अनशन भी करेगी। यह जानकारी राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नर्दन अमेरिका (राना) के मीडिया प्रभारी प्रेम भंडारी ने सोमवार को प्रेसवार्ता में दी।
संघर्ष समिति के समर्थन में भंडारी ने कहा कि राजस्थानी को मान्यता के लिए सभी प्रवासी राजस्थानी एकजुट हैं, वे दिल्ली आने को भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि राजनेता हमारी बात नहीं सुन रहे हैं, तो यह हमारी कमजोरी है। हमें उन्हें जगाना होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए संघर्ष समिति मंगलवार को जोधपुर में नई सड़क पर सांकेतिक धरना भी देगी। प्रेसवार्ता में मातृभाषा राजस्थानी छात्र मोर्चा के गौतम अरोड़ा ने बताया कि आरपीएससी की ओर से करवाई जा रही टैट परीक्षा में राजस्थानी को भाषा को शामिल नहीं करने के विरोध में राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। संघर्ष समिति के जोधपुर जिला देहात अध्यक्ष रामसिंह राठौड़ ने बताया कि समिति प्रदेश के सभी जिलों में जनजागरण अभियान चला रही है। 

राजस्थानियों को नहीं मिल रहा है फायदा 
अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक प्रो. कल्याण सिंह शेखावत ने बताया कि आठवीं अनुसूची में शामिल भाषाओं के छात्रों को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में मातृ भाषा में पेपर करने का मौका मिलता है। इसका उन्हें परिणाम में भी फायदा मिलता है।लेकिन राजस्थानी छात्रों को हिंदी व अंग्रेजी में ही परीक्षा देनी होती है। इससे वे अपनी बात को पूरी तरह से अभिव्यक्त नहीं कर सकते। परिणामस्वरूप यूपीएससी में राजस्थानियों की संख्या कम है। राजस्थानी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने से छात्रों को बेहद फायदा होगा। उन्होंने बताया कि इस देश में अभी हिंदी को भी राष्ट्रीय भाषा का दर्जा नहीं मिला है। 

भाषा के रूप में दर्ज करवाई है राजस्थानी 
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि हाल ही में हुई जनगणना के दौरान राजस्थानियों ने बड़ी तादाद में राजस्थानी को मातृभाषा के रूप में दर्ज करवाया है। छात्र मोर्चा के गौतम अरोड़ा ने बताया कि जो आंकड़े हमें प्राप्त हुए हैं उनमें 82 फीसदी लोगों ने राजस्थानी को मातृभाषा बताया है। इस हिसाब से पांच करोड़ से अधिक लोगों ने राजस्थानी को अपनी भाषा बताया है।