मंगलवार, 7 जून 2011

चितौड़गढ: सड़क हादसे में 10 की मौत

चितौड़गढ: सड़क हादसे में 10 की मौत 
 

चितौडगढ़। चितौडगढ़-उदयपुर हाईवे पर हुए एक सड़क दुर्घटना में दस लोगों की मौत हो गई जबकि 9 घायल हो गए। मृतकों में दो मासूम बçच्चयां भी शामिल है। घायलों में से चार की हालत गंभीर है। इनको उदयपुर रेफर किया गया है। सभी हताहत जयपुर जिले के निवासी हैं।
चित्तौड़गढ़ के कलक्टर रवि जैन ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री कोष से 20-20 हजार की मदद देने की घोषणा की है। दुर्घटना चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर बाणसेन बाईपास के नजदीक उस वक्त हुई जब एक जीप ने खडे ट्रोले को टक्कर मार दी।

जयपुर जिले में फुलेरा थाना क्षेत्र के ग्राम माल्यावास निवासी तीन परिवार के सदस्य दो जीपों में सवार होकर मंगलवार सुबह यहां दुर्ग स्थित बाणमाता मंदिर दर्शन करने के बाद दोपहर बारह बजे सांवलियाजी दर्शन के लिए निकले। करीब एक बजे उनकी जीप बाणसेन ग्राम के समीप सड़क पर खडे ट्रोले से भिड़ गई।

दुर्घटना में मूलसिंह (40), गोविंद सिंह (40), सोपाल सिंह (18), भगवान सिंह (40), मंजूकंवर (38)सरोजकंवर (27), अंतर कंवर (25) व संतोष कंवर (35) सहित प्रियंका (5) पलक (5) की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई जबकि भंवर कंवर, खुशबू कंवर, सुजान कंवर, सुमन कंवर, शीस कंवर, धीरज सिंह, भंवर सिंह, दयाल बाबू व दो बच्चे बाबू व बबलू घायल हो गए। इन्हें चितौडगढ़ जिला अस्पताल लाया गया।

जहां दो महिलाओं सहित चार को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया। दुर्घटना इतनी वीभत्स थी कि मृतकों के शरीर चिथड़े उड़ गए व जीप में फंस गए जिन्हें ग्रामीणों की मदद से मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विकास कुमार व जाप्ते ने निकाला। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें