नागौर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नागौर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 27 मई 2011

मुख्यमंत्री 29 को नागौर में

मुख्यमंत्री 29 को नागौर में

नागौर &। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 मई को नागौर आएंगे। मुख्यमंत्री दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम गुरुवार को यहां कलेक्टर कार्यालय पहुंचते ही तैयारियां शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी देवाराम सैनी की ओर से भेजे फैक्स संदेश में बताया गया कि मुख्यमंत्री गहलोत 29 मई को सुबह नौ बजे राजकीय विमान से जयपुर से उड़ान भरेंगे। वे 9:45 बजे नागौर हवाई पट्टी पहुंचेंगे। यहां पहले से ही सरकारी हैलीकॉप्टर रहेगा। मुख्यमंत्री नागौर हवाई पट्टी से सुबह 10 बजे जोधपुर जिले के लक्ष्मण नगर चाडी के लिए हैलीकॉप्टर में जाएंगे। वे लक्ष्मण नगर में जोधपुर केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा कृषकों को ऋण वितरण कार्यक्रम समेत कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 3.10 बजे वे चाडी से हैलीकॉप्टर में रवाना होकर 3:40 बजे नागौर पहुंचेंगे। यहां से 3:45 बजे वे राजकीय विमान से जयपुर के लिए उड़ान भरेंगे। इस मिनट टू मिनट कार्यक्रम के तहत नागौर में हवाई पट्टी पर आने व जाने के अलावा मुख्यमंत्री का कोई कार्यक्रम नहीं बताया गया है।

बुधवार, 25 मई 2011

उलटे लटक कर गायों के लिए मांगा अनुदान


उलटे लटक कर गायों के लिए मांगा अनुदान
गोधाम तीर्थ के बाहर आधे घंटे तक उलटे लटके रहे गोभक्त, नौवें दिन भी अनशन जारी
नागौर 

जोधपुर नागौर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्री कृष्ण गोपाल गो सेेवा समिति (गोधाम तीर्थ) के बाहर मंगलवार को करीब 21 गो भक्तों ने आधे घंटे तक उलटे लटककर गो अनुदान की मांग की। गोधाम तीर्थ के बाहर गो शालाओं को अनुदान की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन मंगलवार को नौवें दिन भी जारी रहा। यहां दोपहर में तेज धूप के बीच 21 गोभक्त लोहे के पिलर से उलटे लटकते हुए अनुदान की मांग करते नजर आए। यहां भोपालगढ़ तहसील क्षेत्र के श्री गोपाल गो सांई गोशाला के महंत लालपुरी, जोधपुर के उत्तम आश्रम (आचार्य पीठ) के संत रामप्रकाश आचार्य, भागनाडा ईनाणा के महंत दयालगिरी, उत्तम आश्रम जोधपुर के संत सतपाल सहित अनेक गोभक्त मौजूद रहे। कामधेनु राष्ट्रीय गोरक्षा समिति अध्यक्ष कुशाल सिंह सांखला ने कहा कि सरकार इस भ्रम में ना रहे कि यह आंदोलन कुछ दिनों में समाप्त हो जाएगा। जब तक प्रदेश की गो वंश के लिए अनुदान स्वीकृत नहीं किया जाता। तब तक यह आंदोलन निरन्तर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर जिलेभर की गोशाला पदाधिकारी व गोभक्त उनके साथ है और पूर्व में सभी की ओर से एक ज्ञापन भी सौंपा गया था। लेकिन अभी तक सरकार द्वारा इस पर विचार नहीं किया गया है गोरक्षा के लिए प्रयास नहीं किए गए है। गो सेवा समिति सचिव मनोहर लाल प्रजापत ने बताया कि श्री कृष्ण गोपाल गोशाला जायल के प्रतिनिधि हरीराम लोमरोड़, कुनाराम जाजड़ा, जगदीश प्रसाद चतुर्वेदी, पंकज राव, कृष्ण गोपाल गोशाला ताऊसर अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा आदि ने भी इसे समर्थन देते हुए अनुदान की पुरजोर मांग की। माली समाज अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा ने कहा कि गोशालाओं को अनुदान नहीं दिया गया तो गोवंश का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। मूंडवा उप प्रधान ज्ञानाराम फिड़ौदा ने गोभक्तों की मांग को न्याय पूर्ण बताया। भजन कलाकार प्रकाश माली ने गो भक्तों से मिलकर पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।

मंगलवार, 24 मई 2011

आठवें दिन भी जारी रहा गो भक्तों का आंदोलन

आठवें दिन भी जारी रहा गो भक्तों का आंदोलन 

नागौर
 

गोशालाओं को अनुदान की मांग को लेकर जोधपुर रोड स्थित श्री कृष्ण गोपाल गो सेवा समिति (गोधाम तीर्थ) के बाहर चल रहा आंदोलन सोमवार को आठवें दिन भी जारी रहा। दोपहर को तेज गर्मी के बीच ऊंटवालिया निवासी एक 12 वर्षीय बालक भगवानाराम तालणिया ने 21 फीट ऊंचे आसन पर करीब डेढ़ तक खड़े रहकर अनशन करते हुए गो अनुदान की मांग की।

गोधाम तीर्थ के बाहर मीरांबाई गो सेवा समिति ढेहरी अध्यक्ष मोहनदास, श्री बाबा रामदेव गो सेवा समिति सारग बासनी अध्यक्ष मिश्राराम, जयश्री सालासर नरेश गो सेवा संस्थान सांवराद लाडनूं सचिव राधेश्याम शर्मा, संत श्री भूरिया बाबा गोशाला हरसोलाव अध्यक्ष शिवनारायण सुथार आदि मौजूद थे। खुडख़ुड़ा धुणा महंत हेमगिरी महाराज ने कहा कि सरकार गोभक्तों की बात अनसुनी कर रही है। सरकार को परिणाम भुगतना पड़ेगा। गो सेवा समिति सचिव मनोहर लाल ने बताया कि कृषि मंडी व्यवसायी भोजराज सारस्वत ने गोभक्तों को पूर्ण सहयोग देने की घोषणा की है। बसपा नेता दुर्गसिंह चौहान ने गो वंश के लिए सदैव तत्पर रहने व सहयोग की घोषणा की। इस दौरान गो भक्तों व गो सेवा समिति पदाधिकारियों की ओर से चौहान का अभिनंदन भी किया गया। कामधेनु राष्ट्रीय गो रक्षा समिति अध्यक्ष कुशाल सिंह सांखला ने बताया कि जब तक राज्य सरकार द्वारा गो अनुदान स्वीकृत नहीं किया जाता। तब तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।गाडिय़ा लुहार समिति प्रदेशाध्यक्ष हरदीनराम सिसोदिया ने कहा कि गो भक्तों की मांग पुरी नहीं की तो गाडिय़ा लुहार समाज के सहयोग से हाइवे जाम कर अनुदान की मांग की जाएगी। यहां जिलेभर की विभिन्न गोशालाओं के पदाधिकारियों के अलावा संत समाज व आस पास के क्षेत्रों से आए गोभक्त मौजूद थे।

सोमवार, 23 मई 2011

उबलते पानी में बैठ मांगा अनुदान गो अनुदान को लेकर आंदोलन जारी


उबलते पानी में बैठ मांगा अनुदान
गो अनुदान को लेकर आंदोलन जारी 

नागौर
 प्रदेश की गोशालाओं को अनुदान की मांग को लेकर जोधपुर रोड स्थित श्रीकृष्ण गोपाल गो सेवा समिति (गो धाम तीर्थ) के बाहर चल रहा आंदोलन सातवें दिन भी जारी रहा। यहां अनेक लोग गो अनुदान की मांग को लेकर रविवार को भी अनशन पर बैठे रहे। प्रतिदिन चल रहे आंदोलन के तहत गोवा खुर्द के रामदेव गोलिया तेज गर्मी के बावजूद करीब डेढ़ घंटे तक गर्म पानी से भरे कड़ाव में बैठे रहे। डोडूअड़ गोशाला अध्यक्ष संत जगनाथ दास बैरागी ने कहा कि सरकार गहरी नींद में सोई हुई है। गोमाता के अनुदान के लिए गोभक्तों द्वारा अनेक प्रदर्शन किए जा रहे है। जब तक सरकार की ओर से गोभक्तों को पक्का आश्वासन नहीं मिलता तब तक अनशन जारी रहेगा। गोभक्त रामदेव गोलिया ने कहा कि सरकार को गोभक्तों की आवाज सुननी पड़ेगी। गो सेवा समिति सचिव मनोहर लाल प्रजापत ने बताया कि रविवार को सीताराम मेघवाल, लादूराम मेघवाल, पुनाराम घोसलिया, मुन्नाराम सिंवर, श्रवणराम डूडी, दिनेश मेघवाल, बनाराम मेघवाल, राजपाल पालीवाल आदि अनशन पर बैठे रहे। इस दौरान कामधेनु राष्ट्रीय गोरक्षा समिति अध्यक्ष कुशाल सिंह सांखला, शिव गोरख गोशाला मिंडकिया अध्यक्ष काननाथ, भवानी सिंह, ओम विश्व गुरु दत्ता प्रिय गोशाला डोडुअड़ अध्यक्ष संत जगनाथ दास बैरागी, डेगाना गोशाला अध्यक्ष प्रेमाराम कड़वा, श्री रामदेव बाबा गोशाला पांचौड़ी अध्यक्ष खींयाराम सोनी सहित अनेक संत व गोभक्त मौजूद रहे।

शनिवार, 21 मई 2011

डेढ़ घंटे रहे गले तक जमीन के भीतर गोशालाओं के लिए अनुदान की मांग


डेढ़ घंटे रहे गले तक जमीन के भीतर
गोशालाओं के लिए अनुदान की मांग
नागौर

जोधपुर रोड स्थित गो धाम तीर्थ पर गोशालाओं के लिए अनुदान की मांग को लेकर जारी आंदोलन में शुक्रवार को योग साधना के बल पर भूमिगत समाधि लेकर अनुदान की मांग की गई।

चूरू निवासी गो भक्त मामराज प्रजापत ने योग साधना के बल पर भूमिगत समाधि ले ली। इससे पहले उन्हें कंधों पर बिठाकर आंदोलन स्थल तक नारेबाजी करते हुए लाया गया। बाद में एक गहरा खड्ड़ा खोद प्रजापत ने भूमिगत समाधि ली। उन्होंने डेढ़ घंटे तक अपने सिर को छोड़कर शेष शरीर को भूमि में समा दिया। भीषण गर्मी में भी वे टस से मस नहीं हुए। इससे पूर्व सैकड़ों गो भक्तों का अनिश्चितकालीन अनशन शुक्रवार को भी जारी रहा। कुशाल सिंह सांखला के नेतृत्व में गोभक्तों ने अनुदान के लिए जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान रंगनाथ सूरतगढ़ आश्रम के महंत बालक नाथ, खुडख़ुड़ा के सिद्ध धूणा महंत हेमगिरी महाराज, खुडख़ुड़ा के शीतला माता मंदिर के महंत रामेश्वर गिरी, जोधपुर के स्वरूप गढ़ महंत महामंडेलश्वर रामानंद महाराज आदि ने कहा कि सरकार को अनुदान देना ही होगा। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि समय रहते मांग पर सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।