डेढ़ घंटे रहे गले तक जमीन के भीतर |
गोशालाओं के लिए अनुदान की मांग नागौर जोधपुर रोड स्थित गो धाम तीर्थ पर गोशालाओं के लिए अनुदान की मांग को लेकर जारी आंदोलन में शुक्रवार को योग साधना के बल पर भूमिगत समाधि लेकर अनुदान की मांग की गई। चूरू निवासी गो भक्त मामराज प्रजापत ने योग साधना के बल पर भूमिगत समाधि ले ली। इससे पहले उन्हें कंधों पर बिठाकर आंदोलन स्थल तक नारेबाजी करते हुए लाया गया। बाद में एक गहरा खड्ड़ा खोद प्रजापत ने भूमिगत समाधि ली। उन्होंने डेढ़ घंटे तक अपने सिर को छोड़कर शेष शरीर को भूमि में समा दिया। भीषण गर्मी में भी वे टस से मस नहीं हुए। इससे पूर्व सैकड़ों गो भक्तों का अनिश्चितकालीन अनशन शुक्रवार को भी जारी रहा। कुशाल सिंह सांखला के नेतृत्व में गोभक्तों ने अनुदान के लिए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान रंगनाथ सूरतगढ़ आश्रम के महंत बालक नाथ, खुडख़ुड़ा के सिद्ध धूणा महंत हेमगिरी महाराज, खुडख़ुड़ा के शीतला माता मंदिर के महंत रामेश्वर गिरी, जोधपुर के स्वरूप गढ़ महंत महामंडेलश्वर रामानंद महाराज आदि ने कहा कि सरकार को अनुदान देना ही होगा। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि समय रहते मांग पर सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। |
शनिवार, 21 मई 2011
डेढ़ घंटे रहे गले तक जमीन के भीतर गोशालाओं के लिए अनुदान की मांग
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें