जिला कलक्टर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जिला कलक्टर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 2 अप्रैल 2016

foto...झालावाड़ जिला कलक्टर ने शहर के विभिन्न मुहल्लों का भ्रमण किया








झालावाड़ जिला कलक्टर ने शहर के विभिन्न मुहल्लों का भ्रमण किया
झालावाड़ 2 अप्रेल। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शनिवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न मुहल्लों, पार्कों, सुलभ शौचालयों, बावड़ी तथा स्कूलों का निरीक्षण किया और लोगों से विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली।

जिला कलक्टर ने इंदिरा काॅलोनी, अम्बेडकर काॅलोनी, पंचमुखी बालाजी रोड, जामा मस्जिद एरिया, वार्ड नम्बर 9, वार्ड नम्बर 11, वार्ड नम्बर 17, रूपनगर, फोर्ट परिसर के आसपास की बस्ती सहित अनेक मौहल्लों का निरीक्षण किया तथा लोगों के घर जाकर उनसे जलापूर्ति, मौहल्ले की सफाई व्यवस्था तथा सीवरेज कनैक्श की स्थिति की जानकारी ली।

खड्डा खोदकर वापस नहीं भरने वालों के विरुद्ध होगी कार्यवाही

जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया के यदि वे मौहल्लों में या सड़क पर गड्ढा खोदें तो उसे 48 घण्टे में भरने की कार्यवाही करें अन्यथा गड्ढा खोदने वाले के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी।

बावड़ी परिसर खाली करवाया

जिला कलक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान मंगलपुरा में स्थित बावड़ी का अवलोकन किया तथा वहां एक दुकानदार द्वारा अनाधिकृत रूप से रखे गये सामान को खाली करवाया। जिला कलक्टर ने निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि वे यहां बुजर्गों के लिये बैंच लगवायें तथा वाटर कूलर अथवा प्याऊ की भी व्यवस्था करें।

परिण्डों की जांच की

जिला कलक्टर ने गढ़ परिसर के निकट स्थित पार्क में लगे परिण्डों की जांच की तथा वहां बैठे बुजुर्गों से अपील की कि वे पार्क में लगे परिण्डों में पक्षियों के लिये पानी डालें। जिला कलक्टर की जांच के दौरान कुछ परिण्डों में बाजरी तो मिली लेकिन पानी किसी भी परिण्डे में नहीं था। कलक्टर ने विवेकानंद राजकीय विद्यालय की अध्यापिकाओं से कहा कि वे भी अपने स्कूल के आसपास परिण्डे लगायें तथा अपने वेतन में से पक्षियों के लिये बाजरी तथा पानी की व्यवस्था करें।

धूम्रपान करने वाला का चालान काटा

जिला कलक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान एक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करते हुए देखा तो निगम कमिश्नर से कहकर उसका 100 रुपये का चालान कटवाया।

कलक्टर ने पाॅलीथीन जब्त करवाई

जिला कलक्टर ने गढ़ परिसर के निकट फल एवं सब्जी विक्रेताओं के यहां तलाशी लेकर पाॅलीथीन जब्त करवाई तथा फल एवं सब्जी विक्रेताओं को भविष्य में पाॅलिथीन में सब्जी नहीं बेचने के लिये पाबंद किया।

जगमग झालावाड़ पर आई समस्याओं का किया निदान

जिला कलक्टर ने जिला प्रशासन के फेसबुक पेज जगमग झालावाड़ पर समस्याओं के बारे में जानकारी देने वाले आदिलखां तथा विष्णुदयाल आदि लोगों के घर जाकर सम्पर्क किया तथा उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान करवाने के लिये पीएचईडी, आरयूआईडीपी तथा निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया।

चैबीस घण्टे खुले सुलभ शौचालय

जिला कलक्टर ने गढ़ पार्क के निकट स्थित सुलभ शौचालय का दौरा किया तथा वहां स्थित सफाई व्यवस्था की तारीफ की। कलक्टर ने निर्देश दिये कि कोई भी सुलभ शौचाालय रात में बंद नहीं रहे। प्रत्येक सुलभ शौचालय चैबीसों घण्टे खुले।

चमकते हुए मिले बच्चों के झूले

जिला कलक्टर को खण्डिया के निकट स्थित पार्क में लगे बच्चों के झूले रंग-रोगन से चमकते हुए मिले जिस पर उन्होंने निगम आयुक्त को शाबासी भी दी। ज्ञातव्य है कि लगभग 10 दिन पहले कलक्टर ने इस पार्क का भ्रमण किया था तथा बच्चों के झूलों पर रंग-रोगन एवं सफाई करवाने के निर्देश दिये थे। जिला कलक्टर ने आयुक्त से कहा कि वे शहर के प्रत्येक पार्क में बच्चों के लिये कम से कम दो सी-सा झूले लगवायें।

पूरी गैस मिली टंकी में

जिला कलक्टर ने आज मार्ग में एक लोडिंग टैक्सी रुकवाकर उसमें भरी हुई गैस की टंकी का वजन करवाया। टंकी में पूरी गैस मिली तथा कोई भी सिलेण्डर एक्सपायरी डेट का नहीं मिला।

पानी के बिल में जोड़कर भेजें सीवर चार्ज

जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे उन लगभग 900 घरों के पानी के बिल में सीवर चार्ज जोड़कर भेजें जिनके सीवर प्रोपर्टी कनैक्शन कर दिये गये हैं।

ये रहे भ्रमण में साथ

जिला कलक्टर के साथ नगर निगम आयुक्त रामनाराण बड़गूजर, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता पुरुषोत्तम सिंघल, आरयूडीआईपी के अधिशासी अभियंता पी. सी. मीना सहित अन्य अधिकारी भी थे।

--00--

उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं बीडीओ के नेतृत्व में श्रमदान आयोजित

झालावाड़ 2 अप्रेल। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर आज जिले के समस्त उपखण्डों, तहसीलों एवं पंचायत समितियों में स्थान-स्थान पर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत श्रमदान आयोजित किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर खजानसिंह के नेतृत्व में मंगलनाथ की डूंगररी पर श्रमदान आयोजित हुआ जिसमें उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा सहित अनेक अधिकारी एवं ग्रामवासी सम्मिलित हुए। पिड़ावा पंचायत समिति में ओसाव में उपखण्ड अधिकारी रामकिशन मीना के नेतृत्व में श्रमदान का आयोजन हुआ। खानपुर उपखण्ड अधिकारी हनुमानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत पखराना के बांसखेड़ा ग्राम में श्रमदान का आयोजन हुआ। बीडीओ झालरापाटन राजेन्द्र गुप्ता ने डूंगरगांव ग्राम पंचायत के कंवरपुरा में श्रमदान का आयोजन करवाया।

सेमली खाम में स्वच्छ भारत की अलख

पिड़ावा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सेमलीखाम में उपखण्ड अधिकारी रामकिशन मीना, तहसीलदार राजेन्द्र कुमार तथा विकास अधिकारी ने आज जल्दी सुबह पहुंचकर ग्रामवासियों को खुले में शौच न जाने के लिये प्रेरित किया।

बंद मिला उपस्वास्थ्य केन्द्र नैनोर

विकास अधिकारी एम. एस. फौजदार ने आज उपस्वास्थ्य केन्द्रों का दौरा किया जिसके दौरान उपस्वास्थ्य केन्द्र नैनोर बंद मिला।

प्रशासनिक अधिकारियों ने देखे गेहूं खरीद केन्द्र

जिला कलक्टर के निर्देश पर आज जिला रसद अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित तथा जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों ने गेहूं खरीद केन्द्रों का दौरा कर वहां चल रही प्रक्रिया का अवलोकन किया।

--00--




शनिवार, 1 नवंबर 2014

बाडमेर शर्मा ने जिला कलक्टर का पदभार संभाला



बाडमेर शर्मा ने जिला कलक्टर का पदभार संभाला

बाडमेर, 1 नवम्बर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने शनिवार को  कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट के पद का पदभा
जिलार संभाला।



हाल ही में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर शर्मा को राजस्थान वित्त निगम के प्रबन्ध निदेशक के पद से जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट बाडमेर के पद पर पदस्थापित किया है। आदेश की अनुपालना में शर्मा ने शनिवार प्रातः 12.15 बजे अपना कार्यभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के पश्चात् शर्मा ने बताया कि उनकी प्राथमिकता स्वच्छ व पारदर्शी प्रशासन प्रदान करना होगी। साथ ही राजस्थान सरकार की प्राथमिकताओं के अनुसार कार्य किया जाएगा तथा जिले में कानून का राज स्थापित किया जाएगा।

नव नियुक्त जिला कलेक्टर मधुसुदन शर्मा ने कहा की आम जनता को राहत मिले इसके लिए सभी का सहयोग लिया जायेगा। शर्मा पदभार ग्रहण करने के बाद खबरनवीसो से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा की राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओ को प्राथमिकता से लागू करना ध्येय हे अंतिम व्यक्ति को इसका लाभ मिले सुनिश्चिंत किया जायेगा। उन्होंने बाड़मेर में औद्योगिक विकास की सम्भावनाए तलाश करने की बात कही वाही अभावग्रस्त क्षेत्रो में पशु शिविर विधिवत रूप से खोलने के प्रयास होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया की बाड़मेर की जनता की पूर्ण सुनवाई होगी। उन्हें राहत प्रदान की जाएगी।

शर्मा ने बताया कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता आम आदमी के दुख दर्द निवारण की रहेगी। साथ ही जिले में बेहतर प्रशासन के लिए मीडिया, जन प्रतिनिधियों, एनजीओ, तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ टीम वर्क के रूप में कार्य किया जाएगा।

सोमवार, 25 अप्रैल 2011

जिला कलक्टर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो का भ्रमण विकास कार्यो का जायजा एवं ग्रामीणों की सुनी समस्याऍ


जिला कलक्टर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो का भ्रमण विकास कार्यो का जायजा एवं ग्रामीणों की
सुनी समस्याऍ
 जैसलमेर,जिला कलक्टर श्री गिरिराज सिंह कुशवाहा ने शनिवार को गांव करड़ा, पोछीणा, ख्यालामठ, म्याजलार, सत्तो, दव एवं खुहड़ी क्षेत्रों का भ्रमण कर विकास कार्यो के साथ ही राजीव गांधी सेवा केन्द्रों,शिक्षण संस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने करड़ा में उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया एवं वहां बी.ए.डी.पी.योजनान्तर्गत बन रहे कक्षा कक्ष एवं स्टेडियम कार्य का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने ग्राम पोछीणा ने राजीवगांधी सेवा केन्द्र निर्माण कार्य का जायजा लिया एवं इस कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होने माध्यमिक विद्यालय पोछीणा में बन रहे स्टेडियम का अवलोकन किया एवं यहां ग्रामीणजनों से पानीबिजली एवं स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी ली। यहां ग्रामीणजनों से नलकूप को चालू कराने का आग्र्रह किया। भ्रमण के दौरान ख्यालामठ के निवासियों ने नलकूप खुदवाए जाने का आग्रह किया वहीं गूंजनग़ के पास स्थित सखीवाला नलकूप से गूंजनग़ जा रही लाईन को वापिस चालू करने के संबंध में प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को अधीक्षण अभियंता जलदाय से आवश्यक कार्यवाही करने का विश्वास दिलाया।
जिला कलक्टर श्री कुशवाहा ने गांव करड़ा, पोछीणा, ख्यालामठ, म्याजलार, सत्तो, दव एवं खुहड़ी ग्राम म्याजलार, सत्तो एवं दव में राजीवगांधी सेवाकेन्द्रों के निर्माण कार्यो का अवलोकन किया जहां कार्य प्रगति पर पाये गये। यहां पर पटवारी, ग्रामसेवक एवं सहायक ग्रामसेवक भी उपस्थित मिले। उन्होने ग्राम खुहड़ी में ग्रामीणजनों की समस्याऍ सुनी तो ग्रामीणों ने बताया कि यहां पानी खारा आता है तथा 8 नलकूप में से एक नलकूप चालू है। यहां पर जीवराज सिंह की ांणी के ग्रामीणजनों से प्लास्टिक पाईप लाईन की जगह लोहे की पाईप लाइ्रन लगाए जाने का आग्रह किया।
 खुहड़ी में की रात्री चौपाल एवं सुनी समस्याऍ
जिला कलक्टर श्री कुशवाहा ने ग्रामपंचायत खुहड़ी में रात्री चौपाल की एवं ग्रामीणजनों की समस्याऍ सुनी एवं विभागीय अधिकारियों के माध्यम से उनका निराकरण कराने का विश्वास दिलाया। रात्री चौपाल के दौरान श्री प्रेमसिंह, सुश्री हवाकंवर, श्री नारायणसिंह निवासी वरणा ने बताया कि उन्हें पालनहार योजना के तहत एक बार ही पेंशन मिली एवं पिछले छह माह सें उन्हें पेंशन नहीं मिली है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने गंम्भीरता से लिया एवं ग्रामसेवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कनिष्ठ लिपिक श्री लीलाधर से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा अवगत कराया कि इन बच्चों को जैसलमेर लाना पड़ेगा। जिस पर जिला कलक्टर ने कनिष्ठ लिपिक श्री लीलाधर को निलम्बन करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने रविवार को ग्राम सिपला, पिथला,कुलधरा, खाभा, लौद्रवा, गूंजनग़ एवं सम क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होने ग्राम सिपला एवं पिथला में राजीवगांधी सेवाकेन्द्रों के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होने कुलधरा ,खाभा एवं लौद्रवा में विन्डमीलों के सहयोग से इन पर्यटन स्थलों के सौंदर्यकरण को ध्यान में रखते हुए विशेष कार्य कराने के तहसीलदार जैसलमेर श्री नाथूसिंह राठौड़ को निर्देश प्रदान किए। उन्होने पटवारी से विन्डमील के प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी भी ली।
गूंजनग़ में चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याऍ

जिला कलक्टर ने ग्राम गुंजनग़ में ग्रामवासियों के साथ चौपाल आयोजित कर उनसे पानीबिजली ,शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। यहां पर ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जी.एल.आर बनी हुई जो क्षतिग्रस्त है तथा पाईप लाईन भी जगहजगह लिकेज है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर आवश्यक कार्यवाही कराने के निर्देश दिये। यहां पर विद्यालय से जी.एल.आर.तक सड़क बनी हुई है जिस पर छोटे पत्थर लगे हुए है उसकी जगह बड़े पत्थर लगाने की ग्रामीणों ने मांग की। इसा संबंध में जिला कलक्टर ने सहायक अभियंता पंचायत समिति सम को इस मार्ग पर बड़े पत्थर लगाने के निर्देश दिये।
ग्रामीणजनों ने चिकित्सा सुविधा हेतु सम से पन्द्रह दिन में एक बार चिकित्सक भेजकर रोगियों के उपचार कराने की व्यवस्था कराने का आग्रह किया। यहां ग्रामीण उम्मेदसिंह ने बताया कि विद्यालय में मीठालाल मीणा अध्यापक कार्यरत था जिसका स्थानान्तरण तिब्बनसर होगया है उनको वापिस लगाया जायें। यहां ईश्वर सिंह पुत्र जब्बर सिंह जो गूंगा एवं बहरा है जिसे विकलांग पेंशन दिलवाने का आग्रह किया। जिला कलक्टर ने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने का विश्वास दिलाया।
 सम में की रात्री चौपाल
 जिला कलक्टर श्री कुशवाहा ने ग्रामपंचायत सम में रात्री चौपाल के दौरान बिजलीपानी एवं अन्य सेवाओं के संबंध में ग्रामीणजनों से जानकारी ली एवं समस्याओं के बारे में पूछताछ की। यहां ग्राम वासियों ने अवगत कराया कि मुरीद की ांणी व कमाल की ांणी में लाईट नहीं है अतः सौलर लाईट से जोड़ा जायें। यहां ग्रामीणों ने बालिका विद्यालय खोलने का भी आग्रह किया।
रात्री चौपाल के दौरान ए.एन.एम ने अवगत कराया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र मेघवालों की बस्ती में लाईट कनेक्शन करवाने के लिये 18 माह पूर्व पत्रावली बिजली विभाग में जमा कराई गई है। लेकिन अभी तक कनेक्शन नहीं हुआ है। जिला कलक्टर ने चौपाल के दौरान उपस्थित बिजली विभाग के अधिकारियों को तीन दिवस में विद्युत कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने रात्री विश्राम सम में किया।
जिला कलक्टर श्री कुशवाहा ने सोमवार को ग्राम कनोई एवं दामोदरा का भ्रमण कर राजीवगांधी सेवा निर्माण केन्द्रों निरीक्षण किया। यहां छत तक का कार्य किया हुआ पाया गया। जिला कलक्टर ने शीघ्र ही कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
--000--