ग्रुप फॉर पीपल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ग्रुप फॉर पीपल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 25 जून 2017

बाड़मेर आठ जुलाई को ग्रुप फॉर पीपल कैरियर गाइड मोटिवेशन सेमिनार आयोजित करेगा

बाड़मेर आठ जुलाई को ग्रुप फॉर पीपल कैरियर गाइड मोटिवेशन सेमिनार आयोजित करेगा 

आईएएस में नव चयनित युवाओ का होगा अभिनन्दन 


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल आठ जुलाई को करियर गाइड एवं मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन स्थानीय टाउन हॉल में करेगा ,  स्थानीय डाक बंगलो में रविवार को आयोजित ग्रुप सदस्यों की बैठक में यह निर्णय लिया गया ,

  ग्रुप ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की बाड़मेर जिले में बहुत से युवा प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी में जुटे हे तो कई युवा मार्गदर्शन के आभाव में अपना लक्ष्य भ्रम के चलते तय नहीं कर पाते ऐसे युवाओ के मार्गदर्शन के लिए करियर गाइड और मोटिवेशन शिविर के आयोजन का निर्णय लिया गया ,जिसके सदस्यों की रविवार को बैठक का आयोजन किया गया ,बैठक में संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,संजय शर्मा ,महेश पनपालिया ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,रमेश सिंह इन्दा ,सुरेश जाटोल ,आदिल भाई ,रणवीर सिंह भादू ,नरेंद्र  कुमार खत्री ,छगन सिंह चौहान ,नरेश देव सारण ,मदन बारूपाल ,स्वरुप सिंह भाटी ,ललित छाजेड़ ,महेंद्र सिंह तेजमालता ,डॉ हरपाल सिंह राव ,  मदन सिंह सिसोदिया सहित कई सदस्य उपस्थित थे ,ग्रुप सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ,पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिंह चौधरी तथा डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,जोगेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में बाड़मेर में छात्र छात्रों के लिए सेमिनार आयोजन का निर्णय लिया गया ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की सेमिनार में प्रख्यात मोटिवेटर को आमंत्रित किया जायेगा साथ ही दस से अधिक आईएएस और आईपीएस सेमिनार में शिरकत करेंगे ,युवाओ को करियर गाइड का मार्ग दर्शन देंगे  ,ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा ने बताया की सेमिनार के साथ बाड़मेर जिले में नव चयनित  युवा आईएएस का अभिनंदन किया जायेगा ,   

शनिवार, 24 जून 2017

हरित जैसलमेर ‘‘ एक घर-एक पेड ‘‘ लगाने के अभियान में ग्रुप फॉर पीपल दस हज़ार पौधे लगाएगा





हरित जैसलमेर ‘‘ एक घर-एक पेड ‘‘ लगाने के अभियान में ग्रुप फॉर पीपल दस हज़ार पौधे लगाएगा 

सभी की सहभागिता जरूरी-जिला कलक्टर

अभियान की प्रारम्भिक तैयारी की विस्तार से समीक्षा

संभागियांे को सौंपें वृक्षारोपण लगाने के दायित्व

जैसलमेर, 24 जून। हरित जैसलमेर ‘‘ एक घर-एक पेड ‘‘ लगाने के अभियान को मूर्तरूप देने एवं मुख्य धार्मिक एवं पर्यटन स्थलांे के सडकों के दोनों तरफ वृक्षारोपण लगाने की प्रारम्भिक तैयारी के संबंध में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार मंे विंड एनर्जी प्रतिनिधियों, आई लव जैसलमेर, माईन्स एषोसिएषन, जैसलमेर विकास समिति, आरएसएमएम, विद्युत उत्पादन निगम सरपंच तनोट, रामगढ व रामदेवरा के साथ ही अन्य व्यवसायिक, संगठनांे के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने सभी संभागियों से आह्वान किया कि वे इस पुनीत अभियान में तन-मन एवं धन के साथ सहयोग कर पूरे जैसलमेर को हरा-भरा बनाने में अपनी अहम् भूमिका अदा करें।




जिला कलक्टर मीना ने संभागियों से कहा कि प्रथम चरण में धार्मिक दृष्टि से विख्यात रूणेचा नगरी में पोकरण से रामदेवरा सडक मार्ग के दोनों तरफ, घंटियाली व वहां से खाभा फोर्ट तक सडक के दोनों तरफ सघन वृक्षारोपण करना है। इसके लिए उन्होंनंे संभागियों के साथ विस्तार से चर्चा की एवं विंड एनर्जी के प्रतिनिधियों को सीएसआर मद से उन पौधों को लगाने से लेकर तीन वर्ष में उनके रख-रखाव का जिम्मा लेने की अपील भी की। बैठक में उप वन संरक्षक डाॅ. ख्याति माथुर के साथ ही अन्य संभागी उपस्थित थें।




हरित जैसलमेर के इस पुनीत अभियान की प्रारम्भिक तैयारी में जिला कलक्टर ने मैसर्स अडानी ग्रुप को पोकरण से रामदेवरा रोड तक रामगढ थर्मल प्लांट व आर एस एम एम को घंटियाली से तनोट तक 8 किलोमीटर व 2 किलोमीटर ग्राम पंचायत तनोट को तथा सम रोड से कुलधरा तक माईन्स एषोसिएषन तथा वहां से खाभा तक ग्राम पंचायत पिथला को वृक्षारोपण करने का जिम्मा सौंपा। सरपंच पिथला व तनोट को वृक्षारोपण का कार्य महानरेगा में लेने की बात कही।




इसके साथ ही आई लव जैसलमेर, गु्रप फाॅर पीपल्स को गडसीसर पाल पर 10 हजार पौधारापेण कराने व जैसलमेर विकास समिति को गडसीसर कैच मेट में पौधारोपण कराने का जिम्मा सौंपा गया। जिला कलक्टर ने इन सभी संभागियों को कहा कि वे इसके लिए अभी से तैयारी प्रारम्भ कर दें ताकि वर्षा आते ही पौधारोपण का कार्य किया जा सकें।




जिला कलक्टर मीना की इस अनूठी पहल पर बैठक में उपस्थित सभी संभागियों ने विष्वास दिलाया कि वृक्षारोपण का जो जिम्मा सौंपा है उसको वे तन-मन के साथ करेगें एवं जैसलमेर को हरा-भरा बनाने में सहभागी बनेगें। उन्होंनें संभागियों को अपने स्तर से बडे पौधें लाकर लगान की भी आवष्यकता जताई।




जिला कलक्टर ने सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी को भी डेडानसर मैदान, पूनम स्टेडियम व सर्किट हाउस मंे अधिकाधिक पौधारोपण कराने एवं उसकी पूरी सार संभाल रखने का जिम्मा सौंपा। उन्होंनें कहा कि सभी संभागी इसमें सामाजिक सरोकार के रूप में जुडेंगें तो अधिक से अधिक पौधंे लगेंगें एवं उनका अच्छा परिणाम मिलेगा। उन्होंनें विष्वास जताया कि इस पावन अभियान में जो संभागियों ने रूचि दिखाई उससे अवष्यक ही सफलता मिलेगी एवं अधिक से अधिक पौधारोपण होगा।




उन्होंनें कहा कि इसके साथ ही ‘‘ एक घर-एक पेड ‘‘लगाने का हर गांव व पंचायत के साथ ही शहरी क्षेत्र में भी कार्य किया जाएगा वहां पर पौधारोपण कर उसमें लोगों का भावनात्मक जुडाव लेगें।




उप वन संरक्षक डाॅ. ख्याति माथुर ने बताया कि इस हरित जैसलमेर अभियान मंे पौधे उपलब्ध कराने में वन विभाग पूरा सहयोग प्रदान करेगा वहीं तकनीकी सहयोग में भी कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंनें जिला कलक्टर के इस अनूठी पहल की तारीफ की एवं सभी संभागियों से आह्वान किया कि वे इस में बढ चढ कर हिस्सा लंे एवं वृक्षारोपण के कार्य मंे सहयोग प्रदान करावें।




जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष व्यास ने रामदेवरा की पाल के पीछे जमीन पर बडली के पेड लगाने का सुझाव दिया एवं उसमंे पूरा सहयोग देने की बात कही। सरपंच पिथला हुकमसिंह, तनोट सरपंच अषोक कुमार, सरपंच रामदेवरा श्रीमती भूरी देवी ने भी इस अभियान में पूरा सहयोग देने का विष्वास दिलाया।




-----000-----

गुरुवार, 16 मार्च 2017

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने किया फकीरा खान दल का किया पुष्प अबीर गुलाल से स्वागत।।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने किया फकीरा खान दल का किया पुष्प अबीर गुलाल से स्वागत।।

राजस्थानी लोक संगीत को नया आयाम देने का प्रयास।।फकीरा खान।।



बाड़मेर स्टार प्लस के लोकप्रिय टेलेंट कार्यक्रम दिल हे हिंदुस्तानी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर थार नगरी पहुंचे फकीरा खान खेता खान दल का ग्रुप फॉर पीपल ने पुष्प,अबीर ,गुलाल से भव्य स्वागत किया।ग्रुप की महिला विंग की सह संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया के नेतृत्व में लोक कलाकारों को बुके भेंट कर अभिनन्दन किया गया।।
 फकीरा खान का दल का रेलवे स्टेशन के बाहर पहुँचने पर ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,महेश पनपालिया,संजय शर्मा,रमेश सिंह इंदा,नरेंद्र खत्री,जय परमार,रमेश गौड़ ,अशोक राजपुरोहित,मैदान बारूपाल,राजेंद्र लहुआ,बसन्त कुमार,बच्चू खान खलीफे की बावड़ी,सदर खान,श्रीमती सुचित्रा छंगाणी,दृमति गीता माहेश्वरी,बहादुर खान,जेठाराम चौहान सहित बड़ी तादाद में बाड़मेर वासियो ने फूलमालाओं से दल के सदस्यो को लाद दिया।फकीरा खान ने कहा कि स्टार प्लस ने हमे मायड़ भाषा और हमारी लोक संस्कृति को दुनिया के सामने रखने का अवसर दिया।हमने पूरा प्रयास किया कि राजस्थान की लोक गायिकी और संगीत को नया आयाम दे,उन्होंने कहा कि राजस्थान और बाड़मेर का गौरव बढ़ाने का प्रयास था।।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान लोगो का प्यार खूब मिला।हमारे जैसे लोगो को लाखों लोगो ने वोट किये।।खेताखां ने कहा कि लोक कला को नया मंच मिला जिससे राजस्थानी गीत संगीत को नई ऊंचाइयां मिली।थार के संगीत की मिठास को दुनिया भर में सराहा गया।।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़,आदिल भाई,रणवीर सिंह भादू,दुर्जन सिंह गुडिसर ने भी फकीरा खान दल को शुभकामनाए दी।।चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि थार के लिए गौरव की बात है कि हमारे लोक कलाकार हमारी संस्कृति का दुनिया भर में प्रचार प्रसार कर रहे हे।उन्होंने कहा की फकीरा खान राजस्थानी भाषा आंदोलन के साथ ग्रुप फॉर पीपल का अहम सदस्य होने से हमे उनकी कामयाबी पे गर्व हैं।।

नागरिक अभिनन्दन होगा फकीरा ग्रुप का

बाड़मेर ग्रुप फॉर पिपल और बाड़मेर के विभिन संगठनो के संयुक्त तत्वाधान में अगले सप्ताह फकीरा खान एन्ड पार्टी का नागरिक अभिनन्दन टाउन हॉल में किया जाएगा।।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया की भारत वर्ष में थार  का नाम रोशन करने वाले लोक कलाकारों का नागरिक अभिनन्दन किया जाएगा।।

शनिवार, 11 मार्च 2017

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने जरूरतमंद गरीब बच्चो के साथ रंगों के त्यौहार की खुशियां बांटी।








बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने जरूरतमंद गरीब बच्चो के साथ रंगों के त्यौहार की खुशियां बांटी।


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर ने रंगोत्सव की खुशियां जरूरतमंद परिवारों के साथ मिल बनती।ग्रुप की महिला विंग की सदस्यो ने जरूरतमंद परिवार की महिलाओं के साथ खुशियों के रंग बांटे।उनके साथ गुलाल अबीर से होली खेली

शहर की कच्ची बस्ती जोगी बस्ती तिलक नगर में ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में महिला विंग सह संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया,श्रीमती अनीता सिंघल, श्रीमती निर्मल सिंघल ,सुचित्रा छंगाणी ,गीता माहेश्वरी,युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ,संजय शर्मा,रणवीर सिंह भादू,रमेश सिंह इंदा,स्वरुप सिंह भाटी,अमित सिंह भाटी ,दिग्विजय सिंह चुली ,धीरज गोटी,छगन सिंह चौहान,रतन भवानी,राजाराम सोलंकी , ,डॉ हरपाल सिंह राव,राजेंद्र लहुआ,बसंत कुमार सहित कई सदस्यो ने मोतीनगर पहुँच गरीब बच्चों और उनके परिवारों के साथ रंगोत्सव की खुशियां बांटी।इस अवसर पर आयुक्त श्रवण विश्नोई ने कहा कि ग्रुप जमीन से जुड़ा होने के कारन आमजन के साथ उनके सुख दुख में साथ खड़ा रहता हैं। होली का त्यौहार की खुशियां आपके साथ बांटते हुए अच्छा लग रहा हैं।उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण यह नही की त्यौहार मनाया जाये महत्वपूर्ण है आप लोगो के साथ मनाया जाये।।ग्रुप के सदस्यो का साधुवाद की उन्होंने आप लोगो के लिए खुशियों के पल निकाले।।एडवोकेट निर्मला सिंघल ने कहा कि हमारा उद्देश्य है आपके परिवार और बच्चों की सहूलियत मिले।उन्होंने कहा कि ग्रुप के सदस्यो की भावनाओं को सलाम हे की त्यौहार को आप लोगो के साथ मना कर एक सकारात्मक संदेश समाज में दे रहे।इस अवसर पर कच्ची बस्ती परिवारों को रंग,गुलाल,वस्त्र,खिलौने,कम्बल,बिस्किट और वाटर बेग आदि भी वितरित किये गए।श्रीमती ज्योति पनपालिया ने कहा कि ग्रुप ने जोगी बस्ती के विकास के लिए प्रयास शुरू किये है वो तारीफ के काबिल हैं।।आप लोग भी ग्रुप सदस्यो को शाहयोग करे ताकि सुविधाओं का लाभ आप लोगो को मिल सके।रणवीर सिंह भादू ने कहा कि नेक कार्य की अच्छी परंपराएं ग्रुप डाल रहा है जस्क अनुसरण अन्य लोगो को भी करना चाहिए।।नए सत्र में मोतीनगर और जोगी बस्ती में पूर्व प्राथमिक स्तर का विद्यालय ग्रुप द्वारा शुरू किया जायेगा।।आयुक्त श्रवण विश्नोई ने सरकारी योजनाओ की जानकारी प्रदान कर उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया ,

शनिवार, 4 फ़रवरी 2017

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल करियर गाइड एन्ड मोटिवेशन सेमिनार आयोजित करेगा

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल करियर गाइड एन्ड मोटिवेशन सेमिनार आयोजित करेगा

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी में जुटे प्रतिभागियों के मोटिवेशन के लिए जल्द करियर गाइड एंड मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन एक बार फिर करेगा ,

ग्रुप अध्यक्षः आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया की सरहदी जिले के प्रतिभावान छात्र छात्राओ जो विभिन प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी कर रहे हैं ,उनके मार्गदर्शन के किये मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन किया जायेगा ,गत वर्ष ग्रुप द्वारा सेमिनार आयोजित किया था जिसमे आईएएस डॉ जीतेन्द्र कुमार सोनी ने यादगार मार्गदर्शन दिया था ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की सेमिनार की तयारी के लिए दस फरवरी को ग्रुप की अहम बैठक आहूत की गयी हैं जिसमे सेमिनार के आयोजन को लेकर चर्चा की जायेगा ,साथ ही सेमिनार में आमंत्रित किये जाने वाले मोटिवेटर आईएएस आईपीएस के साथ उच्च प्रतियोगी परीक्षाओ में सफल रहे प्रतिभागियों को आमंत्रित करने पर चर्चा की जाएगी ,प्रारंभिक तैयारियों के लिए रावत त्रिभुवन सिंह राठौड़ ,जोगेंद्र सिंह चौहान ,संजय शर्मा ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,महेश पनपालिया ,रमेश सिंह इन्दा ,धन सिंह मौसेरी ,आदिल भाई ,रणवीर सिंह भादू श्रीमती ज्योति पनपालिया ,ललित छाजेड़ ,श्रीमती निर्मल सिंघवी ,तारा चौधरी ,हितेश मूंदड़ा ,ओमप्रकाश जोशी ,नरेन्द्र खत्री ,जय परमार ,स्वरुप सिंह भाटी ,सहित ग्रुप सदस्यो के साथ चर्चा की जाकर अंतिम रूप दिया जायेगा ,सेमिनार की तारिख और स्थान की घोषणा ग्रुप की कोर बैठक के पश्चात् की जाएगी

सोमवार, 30 जनवरी 2017

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल का निशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन,साढ़े चार सौ मरीजो का हुआ उपचार





















जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल का निशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन,साढ़े चार सौ मरीजो का हुआ उपचार



जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल और शेल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद के सयुंक्त तत्वाधान में एक दिवसीय मेगा मेडिकल शिविर का आयोजन माहेश्वरी वृद्धाश्रम में किया गया।जिसमें करीब साढ़े चार सौ मरीजो का उपचार किया गया।इससे पूर्व प्रातःनो बजे शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया।।शिविर में शेल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद और सागर हॉस्पिटल बाड़मेर के विशेज़ज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी।।




शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सभापति अशोक तंवर ने कहा कि ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर बाड़मेर जैसे जिलो में सराहनीय सेवाकार्य कर रहा हैं।।ग्रुप की टीम भावना को दिल से सलाम।।उन्होंने कहा कि जैसलमेर में आगळा मेडिकल शिविर लगाने के लिए तन मन और धन से सहयोग करेंगे।उन्होंने कहा कि जैसलमेर में चिकित्सा व्यवस्थो विस्तार की आवश्यकता हैं।।उन्होंने कहा कि ग्रुप को हर तरह के सहयोग के लिए तत्पर है।।




शिविर को संबोधित करते हुए हुए शेल्बी हॉस्पिटल के डॉ दीपक सैनी ने कहा की शिविर यादगार रहा।ग्रुप द्वारा बेहतरीन व्यवस्थाएं और सेवाए दी गयी।उन्होंने कहा कि जैसलमेर से आने वाले आर्थिक रूप से कमज़ोर मरीजो को विशेष रियायत दी जायेगी।उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में जैसलमेर में और शिविर आयोजित किये जायेंगे।।




शिविर को संबोधित करते हुए हरीश धनदे ने कहा कि ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर में जिस उद्देश्य को लेकर उतरा था वो उद्देश्य सफल रहा।ग्रुप के कर्मठ कार्यकर्ताओ ने आम आदमी की सेवार्थ कार्य कर इसे चारोतार्थ किया।।ग्रुप समाज के अंतिम व्यक्ति की सहायता के लिए सदैव तैयार रहेगा।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि ग्रुप को अपने सेवाभावी सदस्यो पर नाज़ हैं।सेवा में से होती हैं।।ग्रुप न्र सेवा नारायण सेवा का भाव लेकर सेवाकार्य में लगा हैं।।उन्होंने कहा कि ग्रुप निरन्तर सेवाकार्य में जुटा हैं।ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने कहा कि मेडिकल शिविर के प्रति लोगो का उत्साह हमारा हौसला बढ़ाने वाला था।उन्होंने कहा कि चिकित्सको ने अपनी सराहनीय सेवा दी।।उन्होंने कहा कि धरातल पर कार्य को अंजाम देने वाले के रूप में ग्रुप ने दोनों जिलो में अपनी ख़ास जगह बनाई हैं।।समापन समारोह को डॉ अशोक तंवर,संजय शर्मा,आनंद व्यास नेता प्रतिपक्ष ने भी संबोधित किया।।इससे पूर्व ग्रुप फॉर पीपल द्वारा सेवार्थ आये समस्त चिकित्सको का सम्मान किया गया।।शिविर का कांग्रेस के प्रदेश सचिव रूपाराम धनदे ,बीजेपी के युवा नेता विक्रम सिंह भाटी नाचना ने अवलोकन किया।।तथा ग्रुप के प्रयासों की सराहना की।।शिविर में बास्केट बॉल की राष्ट्रीय टीम ने सराहनीय सेवाएं दी।।शिविर में अनिल शर्मा,शरद भाटिया,देवेंद्र सिंह परिहार,दीनमोहम्मद,भंवर सिंह साधना,दलवीर सिंह भाटी,नवीन भाटिया,पंकज तंवर,पर्वत सिंह भाटी,मनीष तंवर,ताराचंद सेवक,जाकिर हुसैन,राजा गोपा,नवीन वाधवानी,जितेंद्र खत्री,स्नोफार अली,इकबाल खान,सेम भाटी,संजय राहड़,ताराचंद इनखिया,नरेंद्र खत्री,जय परमार,डॉ हितेश चौधरी सहित ग्रुप के कई सदस्यो ने अपनी सेवाएं दी,कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।।।

बुधवार, 25 जनवरी 2017

जैसलमेर मेगा सुपर स्पेशलिटी मेडीकल केम्प 29 को ग्रुप फॉर पीपल द्वारा होगा आयोजित



जैसलमेर मेगा सुपर स्पेशलिटी मेडीकल केम्प 29 को ग्रुप फॉर पीपल द्वारा होगा आयोजित



जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फॉर पीपल और शेल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद के तत्वाधान में जैसलमेर में उनतीस जनवरी को सुपर स्पेशलिटी मेगा मेडिकल केम्प का आयोजन किया जायेगा।।

ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया कि ग्रुप द्वारा उनतीस जनवरी को मेगा मेडिकल केम्प वृद्धा आश्रम में शेल्बी हॉस्पिटल के सहयोग से शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।जिसमे दस् से अधिक चिकित्सा विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे।।उन्होंने बताया कि केम्प की तैयारियों को लेकर कमिटियों का गठन किया गया हैं।शिविर का आयोजन आम जन की मांग को लेकर किया जा रहा हैं जिसमे जाने माने चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।।शिविर में आने वाले मरीजो का ग्रुप सदस्यो द्वारा पंजीकरण की व्यवस्था की गयी हैं।मरीज या परिजन नाम दर्ज करा सकते हैं।।केम्प की तैयारियों को लेकर ग्रुप सदस्यो की अहम बैठक का आयोजन किया गया जिसमे हरीश धनदे ,अनिल शर्मा ,दलवीर सिंह भाटी ,आनंद व्यास ,ताराचंद ,शरद भाटिया ,सत्यजीत खत्री ,देवेंद्र सिंह परिहार ,भंवर सिंह साधना ,जितेंद्र खत्री ,पर्वत सिंह भाटी ,जाकिर हुसैन ,स्नोफर अली ,विवेक भाटिया ,दीन मोहम्मद ,पंकज तंवर ,नविन वाधवानी ,अमित व्यास ,राजेंद्र सिंह तंवर ,सुभान चनिया ,सहित ग्रुप के कई सदस्योने भाग लिया तथा शिविर के सफल आयोजन पर चर्चा की ,तथा व्यवस्थाओ की जिम्मेदारी दी ,

शनिवार, 21 जनवरी 2017

बाड़मेर निराश्रित परिवारों को खाद्य सामग्री किट उपलब्ध कराएगा ग्रुप फॉर पीपल



बाड़मेर निराश्रित परिवारों को खाद्य सामग्री किट उपलब्ध कराएगा ग्रुप फॉर पीपल



बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर द्वारा शहर के निराश्रित परिवारों को खाद्य सामग्री के किट उपलब्ध कराएगा।।इसके लिए बिभिन कच्ची बस्तियों में सर्वे आरम्भ किया गया हैं।।


ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि बाड़मेर शहर की।कच्ची बस्तियों में निराश्रित,विधवा मुखिया परिवारों का सर्वे कराया जा रहा हैं।ग्रुप द्वारा ऐसे जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री के किट प्रारंभिक तौर पर उपलब्ध कराए जाएंगे।।उन्होंने बताया कि इसको लेकर प्रथम चरण में एक सौ परिवारों को लाभान्वित किया जायेगा।।

इस योजना को लेकर आवश्यक बैठक का आयोजन ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।महिला विंग सह संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया,निर्मला सिंघल एडवोकेट,तारा चौधरी, ने इस योजना में महिला विंग द्वारा किट उपलब्ध कराने की बात कही।।ग्रुप सदस्य जोगेंद्र सिंह चौहान,महेश पनपालिया,संजय शर्मा,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी,रमेश सिंह इंदा,नरेश देव सारण। स्वरुप सिंह भाटी,आदिल भाई,जसपाल सिंह डाभी,हितेश मूंदड़ा,ललित छाजेड़,दुर्जन सिंह गुडिसर,हरपाल सिंह राव,नरेंद्र खत्री,धीरज गोटी,हाकम सिंह भाटी,राजेंद्र कुमार लहुआ,सहित कई सदस्यो ने इस योजना पर कार्य आरम्भ कर दिया।।

ग्रुप द्वारा सामूहिक रूप से इस योजना का क्रियांवनकारण किया जायेगा,भाटी ने बताया कि इस योजना में जो भामाशाह शाहयोग करना चाहे वो खाद्य सामग्री किट ग्रुप को उपलब्ध करा सकते हे।।

किट ऐसे परिवारों को उपलब्ध कराए जाएंगे जिनके परिवार में कमाने वाला कोई न हो।।या मुखिया विकलांग या विधवा हो।।निशक्त और निराश्रित परिवारों को प्राथमिकता दी जायेगी।।

पालिकाबाजार हुआ अतिक्रमण मुक्त।दूसरे दिन बड़ी तादाद में हटाये अतिक्रमण।।आयुक्त रहे मौजूद।।

सोमवार, 9 जनवरी 2017

बाड़मेर,ग्रुप फॉर पीपल श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश।।नेहरू युवा केंद्र में सफाई की।।




बाड़मेर,ग्रुप फॉर पीपल श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश।।नेहरू युवा केंद्र में सफाई की।।



बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फॉर पीपल ने नगर परिषद और नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से नेहरू युवा केंद्र परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत पुरे परिसर की सामूहिक सफाई कर जागरूकता का संदेश दिया।।




​​ग्रुप फॉर पीपल,नेहरू युवा केंद्र तथा नगर परिषद के तत्वाधान में रविवार सुबह नो बजे से सफाई अभियान शुरू किया।परिसर में उगी झाड़ियां काटने के साथ परिसर में पड़े कचरे को साफ़ किया।आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई,युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी, ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,महेष पनपालिया,रमेश सिंह इंदा,दुर्जन सिंह गुडिसर,स्वरुप सिंह भाटी,राजेंद्र कुमार लहुआ,हाकम सिंह भाटी,रतन भवानी ,सोनाराम सहित कई सदस्यो ने अपना योगदान श्रमदान में दिया।।आयुक्त श्रवण विश्नोई ने नेहरू युवा केंद्र के जिम का भी अवलोकन किया।।आयुक्त विश्नोई ने कहा कि ग्रुप फॉर पीपल के सदस्य बहुत सक्रीय हैं। बाड़मेर शहर के विकास के लिए इनके सराहनीय प्रयास हैं।उन्होंने कहा कि बाड़मेर शहर के विकास के नए सुझाव और उनपे अमल में ग्रुप मेम्बर्स अपना योगदान कर रहे हैं विश्नोई ने कहा कि राष्ट्रीय योजनाओं में ग्रुप सदस्य अपना सकारात्मक शाहयोग कर समाज में अच्छा सन्देश दे रहा हैं।।श्रमदान की ग्रुप द्वारा शुरुआत की गयी जिसे आगे भी जारी रखा जाये​ ।।​युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने कहा की ग्रुप की सकारात्मक सोच और सेवा भावना के चलते लोगो का जुड़ाव ग्रुप के साथ हैं ,आमजन को ग्रुप से बड़ी आशाएं हैं ,उन्होंने कहा की ग्रुप ने सोनतालाब में श्रमदान कर उसकी कायाकल्प करने की शुरुआत की,उन्होंने कहा की सकारात्मक सोच से बाड़मेर को निखरनरे का प्रयास कर रहे हैं ,​


शनिवार, 31 दिसंबर 2016

जैसलमेर जरूरतमंद परिवारों के साथ मनाया नये वर्ष का जश्न ग्रुप फॉर पीपल ने।।वस्त्र वितरित किये।

जैसलमेर  जरूरतमंद परिवारों के साथ मनाया नये वर्ष का जश्न ग्रुप फॉर पीपल ने।।वस्त्र वितरित किये।

जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर द्वारा नये वर्ष की पूर्व संध्या का जश्न जरूरतमंद परिवारों को संबल देकर मनाया।ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा के नेतृत्व में सदस्यो ने कच्ची बस्ती गफूर भट्टा पर जरूरतमंद परिवारों को वस्त्र और बच्चों को मिठाई,बिस्किट वितरित कर न्य साल मनाया।।मुकेश गज्जा ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों को शाहयोग कर उन्हें संबल प्रदान करना सबसे बड़ा धर्म हैं उन्होंने कहा ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर जैसलमेर का एकमात्र धरातल पर सेवा कार्य करने वाला ग्रुप हैं।।उन्होंने कहा निकट भविष्य में शहर की समस्त कच्ची बस्तियों में वस्त्र,खाद्य सामग्री और अन्य जरूरतमंद वस्तुओं का वितरण किया जयेगा।।


इस अवसर पर ग्रुप फॉर पीपल्स जैसलमेर अध्यक्ष मुकेश जी गज्जा, दलवीर सिंह भाटी, अनिल शर्मा, भँवर सिंह जी साधना, पुखराज सोनी, पार्षद पर्वत सिंह भाटी, देवेंद्र सिंह परिहार, जितेंद्र खत्री, मान सिंह देवडा, नवीन वाध्वानी, मनीष तंवर, अमित व्यास, महेश पुरोहित, जितेंद्र सिंह सैम भाटी आदि सदस्य रहे उपस्थित॥

शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016

बाड़मेर चार सौ ग्यारह निर्धन परिवारों को वस्त्र ,खाद्य सामग्री ,खिलोने वितरित होंगे ग्रुप फॉर पीपल की अनूठी पहला ,गूंज और महिला मण्डल करेंगे सहयोग


बाड़मेर चार सौ ग्यारह निर्धन परिवारों को वस्त्र ,खाद्य सामग्री ,खिलोने वितरित होंगे


ग्रुप फॉर पीपल की अनूठी पहला ,गूंज और महिला मण्डल करेंगे सहयोग




सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर द्वारा बाड़मेर शहर के चार सौ गरीब परिवारों को सम्बल प्रदान करने के लिए ग्रुप फॉर पीपल ने गूंज संस्था नई दिल्ली और महिला मण्डल बाड़मेर आगोर के तत्वाधान में अनूठी पहल कर उन्हें पहनने को कपडे ,बच्चो को खिलोने ,और खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी ,इस सम्बद्ध में कार्य योजना को लेकर आज महिला मण्डल बाड़मेर के कार्यालय में अहम बैठक आयोजित की गयी जिसमे ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी , महेश पनपालिया ,आदिल भाई ,रमेश सिंह इन्दा ,श्रीमती सरना अख्तर ,आसाराम ,शामिल हुए ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया की शहर में जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए ग्रुप पहले से वस्त्र भण्डारण कर सेवा कार्य में जूता हैं ,इसी कड़ी में अत्यधिक गरीब परिवारों का चिन्हीकरण कारन कर उन्हें विशेष संबल प्रदान करने का निर्णय लेकर महिला मण्डल बाड़मेर और गूंज संस्था नई दिल्ली से इस सम्बन्ध में सहयोग की अपील की गयी थी ,जिसके चलते प्रथम चरण में चार सौ ग्यारह परिवारों को वस्त्र ,खाद्य सामग्री ,खिलोने ,और अन्य जरुरत की वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएगी ,इस अभियान का नाम संबल अभियान दिया गया हैं जिसका आगाज़ जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा द्वारा कराया जाएगा ,ग्रुप की इस अनूठी पहल से बाड़मेर शहर के जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक मदद मिलेगी ,इस सम्बन्ध में कार्य योजना और क्रियान्विति के लिए विशेष कमिटी का गठन किया जायेगा ,खासकर कच्ची बस्तियों के बाशिंदे लाभान्वित होंगे ,एक परिवार को पूरा एक किट वितरित होगा ,

गुरुवार, 22 दिसंबर 2016

बाड़मेर मानसिक विमंदितो का होगा उपचार।।पुलिस विभाग और ग्रुप फॉर पीपल करेगा सर्वे।। पुलिस अधीक्षक ने थानाधिकारियों को निर्देश ,शहर में होगा सर्वे




बाड़मेर मानसिक विमंदितो का होगा उपचार।।पुलिस विभाग और ग्रुप फॉर पीपल करेगा सर्वे।।

पुलिस अधीक्षक ने थानाधिकारियों को  निर्देश ,शहर में होगा सर्वे

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर जैसलमेर बाड़मेर शहर में घूम रहे मानसिक विक्षिप्तो को उपचार के लिए जोधपुर और भरतपुर भेजा जयेगा।इस सेवा कार्य में पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभग पूर्ण शाहयोग करेगा।।ग्रुप के डेलिगेशन ने आज जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट के साथ अलग अलग चर्चा कर इसकी कार्य योजना तैयार करने का निर्णय लिया।पुलिस कप्तान डॉ गगनदीप सिंगला के साथ ग्रुप के डेलिगेशन संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,रणवीर सिंह भादू,महेश पनपालिया,रमेश सिंह इंदा ,दुर्जन सिंह गुडिसर ने अहम चर्चा की।।डॉ सिंगला ने इस नेक कार्य के लिए पुलिस विभाग का पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया।उन्होंने बताया कि बाड़मेर शहर के तीनों थाना क्षेत्रों में पुलिस ऐसे मानसिक विमंदितो को चिन्हित करने का कार्य अगले पांच दिनों में कर लेगी।।उन्होंने कहा कि लॉ एन्ड आर्डर को ध्यान में रख पुलिस विभाग अपना सहयोग देगी।।
 पुलिस अधीक्षक डॉ सिंगला ने कहा कि ग्रुप अच्छा काम कर रहा हैं यह बहुत नेक काम हैं। विभाग पूरी तरह शाहयोग करेगा।इधर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने ग्रुप के साथ चर्चा करते हुए बताया कि ग्रुप का यह कदम सराहनीय हैं।।शहर के मानसिक विमंदितो को उपचार के लिए गाइड लाइन के अनुसार उन्हें एम् डी एम जोधपुर और अपना घर भरतपुर उपचार के लिए भेज सकते हैं।।इसके लिए आवश्यक कार्यवाही चिन्हीकरण के साथ ही करेंगे।।

मंगलवार, 13 दिसंबर 2016

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल ने सामाजिक सरोकार निभाया।।बेटी का विवाह संपन्न करवाया।।


जैसलमेर  ग्रुप फॉर पीपल ने सामाजिक सरोकार निभाया।।बेटी का विवाह संपन्न करवाया।।



जैसलमेर सामाजिक सरोकार निभाते हुए ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर विंग ने कच्ची बस्ती गफूर भट्टा में आर्थिक रूप से बेहद कमजोर और बीमारी से पीड़ित रमेश कुमार भार्गव की बेटी का विवाह सामूहिक शाहयोग से सम्पन कराया।।ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया की रमेश कुमार की कमज़ोर आर्थिक स्थति और बीमारी से पीड़ित होने के कारण अपनी बेटी का विवाह करने में कठिनाई महसूस कर रहा था।ऐसे में ग्रुप सदस्य वार्ड पार्षद पर्वत सिंह भाटी ने संयोजक चन्दन सिंह भाटी के समक्ष समस्या रखी।संयोजक ने ग्रुप में सर्वसम्मति से प्रस्तवव पारित करवा इस बेटी का विवाह ग्रुप सदस्यो के सहयोग से कराने का निर्णय लिया।।बाड़मेर जैसलमेर के सभी ग्रुप सदस्यो ने तन मन और धन से सहयोग कर शादी की तैयारियों में जुट गए।यथासंभव शाहयोग शादी में किया।।ग्रुप के इस सामाजिक सरोकार में आमजन ने भी जबरदस्त शाहयोग किया।।बारात के खाने की व्यवस्था हो या रहने ठग।हराने की ग्रुप मेम्बर्स काम करते नजर आये।।ग्रुप मेम्बर्स देवेंद्र सिंह परिहार ,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,संजय राहड़,जाकिर हुसैन,अशोक भार्गव ने तीन दिन लगातार व्यवस्थाओ में लगे रहे।।सोमवार की रात्रि में बेटी की शादी धूमधाम से सम्पन कराई,इस अवसर पर




ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश गज्जा,महेश पनपालिया,अनिल शर्मा,देवेंद्र सिंह परिहार,पर्वत सिंह भाटी,मान सिंह देवड़ा,जाकिर हुसैन,संजय राहड़,प्रेम भार्गव,नरेंद्र खत्री,महेंद्र सिंह तेजमालता,डॉे हितेश चौधरी,अमित व्यास,पंकज तंवर,शैतान सिंह देवड़ा,सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे।ग्रुप सदस्यो ने वर वधू को आशीर्वाद दिया वही उनके माता पिता से मिलकर व्यवस्थाओं पे चर्चा की।ग्रुप अध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक सरोकार के कार्यो में ग्रुप सदैव तैयार हैं। उन्होंने वधु को अपनी पढाई आगे जारी रखने का सुझाव दिया।।ग्रुप के इस प्रयास की सभी ने भूरी भूरी प्रसंशा की।।ग्रुप अध्यक्ष ने बालिका की शादी में सजयोग करने वाले सभी ग्रुप मेम्बर्स खासकर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,सभापति कविता कैलाश खत्री,बाड़मेर अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़,जोगेंद्र सिंह चौहान,हरीश धनदे,अनिल शर्मा,भंवर सिंह साधना,शरद भाटिया,विनोद थानवी,मनीष तंवर,संजय शर्मा,रमेश सिंह इंदा,विवेक भाटिया,नवीन भाटिया,संजय बींझानी,पुखराज सोनी, जितेंद्र खत्री,आदिल भाई,अमित बोहरा,नरेश माली संजय जैन,सहित सभी शाहयोग करने वाले सदस्यो का आभार जताया।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल महिला विंग ने शास्त्री नगर कच्ची बस्ती में वस्त्र वितरित किये।।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल महिला विंग ने शास्त्री नगर कच्ची बस्ती में वस्त्र वितरित किये।।

जरूरतमन्दों की सेवा पुनीत कार्य।महिलाऐं आगे आये।।निर्मला जी।।




बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फॉर पीपल की महिला विंग ने मंगलवार शाम को शास्त्री नगर स्थित कच्ची बस्ती में जरूरतमंद परिवारों को वस्त्र समाज सेविका श्रीमती निर्मला जी सिंगल के आतिथ्य  और ग्रुप सहसंयोजक ज्योति पनपालिया के नेतृत्व में वितरित किये।।

एडवोकेट निर्मला जी सिंघल ने कहा कि सर्दी के मौसम में इन बस्तियों में बिना वस्त्र के मासूम बच्चे देख कर मन भर आया।उन्होंने कहा कि ग्रुप मानवीय संवेदना का प्रशंसनीय कार्य कर रहा हैं।उन्होंने कहा कि ग्रुप की सकारात्मक सोच का नतीजा है कि स्वतंत्र महिला विंग गठित कर महिलाओं को सेवा कार्य से जोड़ उन्हें अवसर दिया।।ग्रुप सः संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया ने कहा कि महिला विंग कम्बल वितरण और वस्त्र वितरण के तय कार्यक्रम के बाद सामाजिक मुद्दों पर कार्य करेगी।उन्होंने कहा कि महिलाओं को सेवा कार्य करने का बेहतर मंच मिला हैं।।ग्रुप महिलाओं और बालिकाओं के उत्थान पर अपनी भागीदारी निभाएगा।। महिला विंग की सदस्य हीना माहेश्वरी ,गायत्री छंगाणी ,श्रीमती सुचित्रा , श्रीमती तरुणा ,सहित  महिला सदस्यो ने वस्त्र  वितरित किये 

कच्ची बस्ती में कचरा बीनने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवार रहते हैं।ग्रुप द्वारा महिलाओं ,बच्चो और पुरुषों को जरुरत के हिसाब से वस्त्र उपलब्ध कराए गए।।कार्यक्रम में छगन सिंह चौहान,जय परमार,जगदीश माली सहित महिला सदस्यो ने वस्त्र वितरित किये।।

रविवार, 11 दिसंबर 2016

बाड़मेर स्वच्छता और संस्कृति का मेल,ग्रुप फॉर पीपल ने वाल पेंटिंग शुरू कराई।

बाड़मेर स्वच्छता और संस्कृति का मेल,ग्रुप फॉर पीपल ने वाल पेंटिंग शुरू कराई।

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फॉर पीपल ने स्वच्छ भारत मिशन के प्रति आमजन में जागरूकता पैदा करने के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर दो वाल पेंटिंग तैयार करवा रहा हैं।इन पेंटिंग में स्वच्छता का संदेश आमजन के लिए हिगा।राजस्थानी लोक संस्कृति और लोक जीवन स्व ओतप्रोत सुन्दर पेंटिंग का कार्य बालोतरा के मशहूर पेंटर रोशन खान अंजाम दे रहे हैं।।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि बाड़मेर शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ग्रुप ने पेंटिंग का कार्य शुरू किया हैं।ग्रुप अध्यक्ष चन्दन सिंह भाटी ने बताया कलेक्टर परिसर में कॉन्फ्रेंस हाल के नीचे दिवार पर स्वच्छता का संदेश देती राजस्थानी लोक संस्कृति की प्रतीक आजर्षक पेंटिंग करवाई जा रही हैं।दूसरी पेंटिंग महावीर पार्क के सामने कलेक्ट्रेट की दीवार पर होगी।पेंटिंग का उद्देश्य आम लोगो को साफ़ सफाई के प्रति जागरूक करना।।ग्रुप सदस्य संजय शर्मा,महेश पनपालिया,जोगेंद्र सिंह चौहान,रमेश सिंह इंदा,आदिल भाई,ललित छाजेड़,नरेश देव सारण,हितेश मूंदड़ा,महेंद्र सिंह तेजमालता सहित सभी सदस्य सहयोग कर रहे हैं,उन्होंने बताया की बाड़मेर शहर में आकर्षक पेंटिंग स्वच्छता का सन्देश देती हुई बनानी चाहिए ,शहर की दीवारों पे अनावश्यक विज्ञापनों के स्थान पर समाज और आम जन को सन्देश देती पेंटिंग होनी चाहिए 

रविवार, 4 दिसंबर 2016

जरूरतमंद परिवारों को कम्बल और वस्त्र वितरित किये ग्रुप फॉर पीपल ने


जरूरतमंद परिवारों को कम्बल और वस्त्र वितरित किये ग्रुप फॉर पीपल ने


जरूरतमंद सेवा पुनीत कार्य अंजना मेघवाल





जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल ने रविवार को कच्ची बस्ती गफ्फूर भट्टा पर मजदूर बस्ती में जिला प्रमुख अंजना मेघवाल के हाथो जरुरत मन्द परिवारों को कम्बल और वस्त्र वितरित किये गए ,ग्रुप द्वारा मजदूर बस्ती के महिला ,पुरुष और बच्चो को उनकी आवश्यकता अनुसार गर्म वस्त्र और कम्बल वितरित किये गए ,इस अवसर पर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा की गरीब और जरूरतमंद परिवारों की सेवा पुनीत कार्य हैं ,उन्होंने कहा ग्रुप फॉर पीपल सदैव जनहित कार्यो में अग्रणी रहा हैं ,इनको सकारात्मक सोच समाज के न निर्माण में सहायक होगी ,अंजना मेघवाल ने कहा की शहर स्थित कच्ची बस्तियों में ऐसे सेकड़ो परिवार हे जिनके पास तन ढकने को कपडे नही हैं ,उन्होंने शहर के लोगो से अपील की की आपके पास पुराने कपडे हो वो ग्रुप को दे ताकि जरूरतमंद परिवारों तक पहुँच जाये उनके काम आये ,इस अवसर पर सत्यजीत खत्री ने कहा की नेक कार्यो के लिए सभी साथ खड़े हैं ,उन्होंने कहा की कच्ची बस्तियों के जरूरतमंद परिवारों को वस्त्र और कम्बल वितरण नेक कार्य हैं इसे जारी रखे ,इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की ग्रुप जैसलमेर में वेस्ट बैंक स्थापित करेगा जिसके माध्यम से जरूरतमंद परिवारों वस्त्र की जरूरते पूरी करने का प्रयास किया जायेगा ,इस अवसदर पर पार्षद पर्वत सिंह भाटी ,हरीश धनदे ,दलवीर सिंह भाटी ,नत्थू बन्ना चौहान।,देवेंद्र सिंह परिहार ,जाकिर हुस्सैन ,जितेंद्र खत्री ,मान सिंह देवड़ा ,पंकज तंवर,नवीन ,वाधवानी ,पुखराज सोनी ,अमित व्यास ,शैतान सिंह देवड़ा ,अशोक भार्गव ,ताराचंद इणखिया ,अमित व्यास ,योगेश गज्जा ,मदन कटारिया ,सहित ग्रुप के कई सदस्य थे।

शनिवार, 26 नवंबर 2016

बाड़मेर,ग्रुप फॉर पीपल ने वस्त्र बैंक की शुरुआत कर वस्त्र और कम्बल बांटे

बाड़मेर,ग्रुप फॉर पीपल ने वस्त्र बैंक की शुरुआत कर वस्त्र और कम्बल बांटे












बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल और महिला विंग की सदस्यो ने ग्रुप के वस्त्र बैंक का शुभारम्भ कच्ची बस्ती मोती नगर में जरूरतमन्द परिवारों को वस्त्र और सर्दी से बचने के लिए कम्बल वितरित किये ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की शहर की गमनं कच्ची बस्ती मोती नगर में कोई दो परिवार गाडोलिया लोहारों के रहते हैं ,आर्थिक रूप से बेहद कमज़ोर  परिवारों को ग्रुप की महिला सदस्यो और पुरुष सदस्यो ने संबल प्रदान करते हुए कम्बल और आवश्यक वस्त्रो का वितरण किया ,बाड़मेर, में पहली बार वस्त्र बैंक की स्थापना ग्रुप द्वारा की गयी हैं जिसमे घर घर से वस्त्र एकत्रित कर जरूरतमंद परिवारों को वितरित किये जाने हैं ,जरूरतमंद परिवारों को कम्बल और वस्त्र मिलने के बाद चेहरे खिल उठे ,उन्हें सर्दी से बचने के लिए आवश्यक गर्म कम्बल दिए गए तो बच्चो के नंगे तन को कपड़ो से ढक गया ,इस अवसर पर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,संजय शर्मा ,रणवीर सिंह भादू ,महेश पनपालिया ,हितेश मूंदड़ा ,छगन सिंह चौहान ,सुरेश डाभी ,महेन्द्र सिंह तेजमालता ,उत्तमाराम सहित महिला विंग की सह संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया ,जाग्रति छंगाणी ,तरुणा ,सुचित्रा छंगाणी ,श्रीमती गायत्री सहित कई महिला सदस्य उपस्थित थी ,