बाड़मेर विधानसभा सीट। । बड़ी उठापठक के संकेत
हेमाराम चौधरी आ सकते हें बाड़मेर ,चौधरी ने गुडा से नहीं पेश की दावेदारी
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर जिला मुख्यालय विधानसभा सीट पर राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी की दावेदारी की जगह हमने दो माह पूर्व दी थी। कांग्रेस में दिल्ली में टिकटों को लेकर चल रही उठा पटक की सूत्रोंसे खबर मिली हें की हेमाराम चौधरी बाड़मेर विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हें ,. पार्टी सूत्रों ने बताया की हेमाराम चौधरी ने गुड़ा मालानी विधानसभा सीट से खुद ने इस बार दावेदारी पेश नहीं की। अलबता ग्रामीणों तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने जरुर गुड़ा से एक मात्र दावेदारी हेमाराम चौधरी की जताई थी ,कांग्रेस पर्यवेक्षकों के सामने भी उनका ही नाम दिया था। अब अजीब स्थति हो गयी ,पेनल बन गए गुड़ा मालानी से हेमाराम चौधरी का नाम था बाद में उसमे धोरीमन्ना के पूर्व प्रधान ताजाराम चौधरी और सांचोर के पूर्व प्रधान सुख राम विश्नोई के नाम डाले गए। हेमाराम चौधरी द्वारा बाड़मेर विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर होने की खबर हें ऐसा होता हें तो गुड़ा से सुखराम विश्नोई तो टिकट मिल सकती हें और मेवाराम जैन के बदले महेंद्र जैन टाइगर को सिवान से मैदान में उतारा जा सकता हें। बाड़मेर विधानसभा के आलावा जिले की पचपदरा और शिव में प्रत्यासी बदलने की खबर आई हें।
--
हेमाराम चौधरी आ सकते हें बाड़मेर ,चौधरी ने गुडा से नहीं पेश की दावेदारी
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर जिला मुख्यालय विधानसभा सीट पर राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी की दावेदारी की जगह हमने दो माह पूर्व दी थी। कांग्रेस में दिल्ली में टिकटों को लेकर चल रही उठा पटक की सूत्रोंसे खबर मिली हें की हेमाराम चौधरी बाड़मेर विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हें ,. पार्टी सूत्रों ने बताया की हेमाराम चौधरी ने गुड़ा मालानी विधानसभा सीट से खुद ने इस बार दावेदारी पेश नहीं की। अलबता ग्रामीणों तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने जरुर गुड़ा से एक मात्र दावेदारी हेमाराम चौधरी की जताई थी ,कांग्रेस पर्यवेक्षकों के सामने भी उनका ही नाम दिया था। अब अजीब स्थति हो गयी ,पेनल बन गए गुड़ा मालानी से हेमाराम चौधरी का नाम था बाद में उसमे धोरीमन्ना के पूर्व प्रधान ताजाराम चौधरी और सांचोर के पूर्व प्रधान सुख राम विश्नोई के नाम डाले गए। हेमाराम चौधरी द्वारा बाड़मेर विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर होने की खबर हें ऐसा होता हें तो गुड़ा से सुखराम विश्नोई तो टिकट मिल सकती हें और मेवाराम जैन के बदले महेंद्र जैन टाइगर को सिवान से मैदान में उतारा जा सकता हें। बाड़मेर विधानसभा के आलावा जिले की पचपदरा और शिव में प्रत्यासी बदलने की खबर आई हें।
--
taiyar hai hum..... barmer ka anubhav aapko tajindngi yaad rahnge...
जवाब देंहटाएंpachpadra ke madan prajapat ka tickt kata to naye samikarn congress ko nuksn karenge
जवाब देंहटाएं