शनिवार, 30 अप्रैल 2011

लोक संगीत का बादशाह अनवर खान बहिया







लोक संगीत का बादशाह अनवर खान बहिया


जब अनवर खान लोक गीत गाते हेैं,तो प्रकृति में शहद घुल जाता हैं।अनवर की गायकी में जादु हैं।थार के लोक गीत संगीत को अन्तराश्टृीय स्तर पर ले जाने में अनवर खान बहिया की गायकी का अहम योगदान हैं।जैसलमेर जिले के छोटे से गांव बहिया में लोक गायक रोजड़ खान के घर जन्में अनवर के दादा भी लोक गायक थे।लोक गीत संगीत अनवर खान को परम्परा में मिला।ंअनवर खान ने बाड़मेर को अपना ठिकाना बना दिया।अनवर लोक गीत संगीत के साधक हैं।चान्दण मुल्तान,सदीक खान जैसे उस्ताद लोक गायकों के शार्गिद अनवर खान ने इनसे लोक गीत सेगीत की बारीकियॉ सीखी।सम्पूर्ण भारत के साथ साथ लगभग 45 देशों में अपनी गायकी का परचम लहरा चुके अनवर खान ने विख्यात संगीतकार ए.आर.रहमान की फिल्मों में भी गा चुके हैं,साथ ही कई हिन्दी फिल्मों में अपनी लोक गायकी का जलवा बिखेर चुके हैं।लोक गायकी के अलावा अनवर खान बेहतरीन सुफी गायक हैं।जब अनवर सुफी ौली में लोक गीत गाते हैं,तो श्रोता मदमस्त हो कर झूम उठते हैंअनवर का अपना दल हैं जिसके माध्यम से देशविदेशों में लोक गीतसेगीत के कार्यक्रम करते हैं।अनवर खान का भाईबाबु खान और भतीज रईस खान भी बेहद अच्छे गायक हैं।बाबु खान लोक वाद्य कमायचा तथा रईस खान सारंगी बजाते हैं।शास्त्रीय संगीत की आत्मा लोक गीतों में बसती हैं यह अनवर का मानना हैं।अनवर रागों में विश्वास नहीं रखते।अनवर का मानना हैं किराग गीतो में होता हैं।लोक गीत प्रकृति की देन हैं,हम प्रकृति अका भरपूर आनन्द उठाते हैं।फिल्मी दुनिया में जाने के अनवर खिलाफ हैंअनवर का कहना हैं कि हम फिल्मों में चले गए तो लोक गीत संगीत की इस परम्परा को जिन्दा कौन रखेगा।अनवर को लोक गायक होने का गर्व हैं।मारवाड़ी,राजस्थानी,हिन्दी,उर्दु,पंजाबी,सिन्धी भाशाओं में गाने वाले अनवर खान लोक गीत संगीत को नई उॅचाईयों पर पहुॅचाना चाहते हैं।अनवर खान की गायिकी का लौहा गजल गायक जगजीत सिंह भी मानते हैं।जगजीत सिेंह की नई एलबम पधारों महारे देश में मुख्य गीत का मुखउा अनवर खान बहिया ने गाया हैं।अनवर राजस्थानी तथा सूफी गायिकी की मिसाल हैं।रेगिस्तान कें इस लाल को सलाम।

Padharo Mhare Des ..jagjit singh with deserts manganiyar folk singer anwar khan bahiya

Padharo Mhare Des .first time .jagjit singh with deserts manganiyar folk singer anwar khan bahiya

शुक्रवार, 29 अप्रैल 2011

Khuri...jaisalmer..sand dunes palace...sea best photo grafs of khuri


















Khuri - Surrounded by huge desert hills, the Khuri village is located just 40 kms in the south west of Jaisalmer. Feel the real romance underneath the starlit night at Khuri. Explore the exotic sand dunes on a camel back to witness the spectacular Sunset behind the Golden desert.

At Khuri Village, experience the hospitality that is so much associated with Rajasthan. The warmth of the people is sure to make you feel at home away from home. It will be the most unique and personal way to experience the cultural tours of Rajasthan. The village carries a unique charm that makes it distinct from the other tourist destinations in Rajasthan. Narrow streets of the villages lined with shops selling local handcrafted items and food is a site to behold. Your stay at Khuri village is sure to be an enriching experience that you will cherish for the rest of your life. Just pack your bags and get ready to have an experience of a lifetime.

धोरों की धरती से गोरों के आसमाँ तक पसरा आवाज का जादू जैसाण के अर्जुन ने साधा लक्ष्य, आवाज की दुनिया में लहराया परचम

धोरों की धरती से गोरों के आसमाँ तक पसरा आवाज का जादू
जैसाण के अर्जुन ने साधा लक्ष्य, आवाज की दुनिया में लहराया परचम


भारतीय कला और संस्कृति की परम्पराओं से दुनिया वालों को रूबरू कराने में स्वर्ण नगरी जैसलमेर के एक शख़्स ने वह करिश्मा कर दिखाया है जिसने आवाज की दुनिया में स्वर्णिम इतिहास बना कर यह साबित कर दिखाया है हुनर के मामले में हम भारतीय किसी से उन्नीस नहीं हैं। जैसलमेर की सरजमीं पर जन्मे श्री अर्जुनसिंह भाटी उन कलाकारों में शुमार हो चले हैं जिनकी साख अन्तर्राष्ट्रीय क्षितिज पर पसरती हुई जैसलमेर को गौरव प्रदान कर रही है।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री अर्जुनसिंह भाटी संयुक्त राज्य अमेरिका के नेशनल पब्लिक रेडियो ॔॔रोबिन हुड़ रेडियो’’ से जुड़े हुए ऐसे शख्स हैं जिनके कार्यक्रम दुनिया के लोग सुनते रहे हैं। आगामी नौ फरवरी न सिर्फ श्री भाटी के लिए बल्कि जैसलमेर और मारवाड़ के साथ ही देश के लिए भी गौरव का दिन होगा जब अंग्रेजी भाषा में प्रसारित उनका लाईव शो ॔॔अराउण्ड द वर्ल्ड विथ अर्जुनसिंह भाटी’’ अपना सौवाँ एपीसोड पूरा करेगा। इस रेडियो पर किसी भी भारतीय द्वारा प्रसारित किए जाने वाला यह ऐसा पहला ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा जो अपने प्रसारण का यह सफर सफलतापूर्वक पूरा कर रहा है।
रोबिन हुड रेडियो संयुक्त राज्य अमेरिका का नेशनल पब्लिक रेडियो है जिसका मुख्यालय न्यूयार्क से 200 किलोमीटर दूर कनेटीकट प्रान्त के शेरन शहर में है।
रोबिन हुड रेडियो काफी लोकप्रिय प्रसारण सेवा है जिसके द्वारा प्रसारित कार्यक्रम अमेरिका सहित विश्व के 34 देशों में सुने जाते हैं। इस रेडियो पर मनोरंजन, शिक्षा, संस्कृति आदि से संबंधित कार्यक्रम प्रमुखता से प्रसारित होते हैं। सामाजिक और साँस्कृतिक सरोकारों से जुड़ा यह दुनिया का अपनी तरह का पहला प्रसारण है। रेडियो प्रमुख मार्शल माईल्स व प्रमुख उद्घोषक जिल गुडमेन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रेणी में इस बहुद्देशीय कार्यक्रम की रूपरेखा दो वर्ष पूर्व तैयार की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अमेरिका सहित विश्व के अन्य देशों के श्रोताओं को भारत वर्ष की गौरवशाली सँस्कृति, गर्वीली परम्पराओं और मनोहारी रीतिरिवाजों और भारतीय साँस्कृतिक परिवेश की विलक्षणताओं से परिचित कराना था।
ऐसे में विविधताओं से भरे हुए भारतवर्ष से ऐसे किसी वक्ता की तलाश शुरू हुई जो भारत के किसी स्थानीय जिले व प्रान्त के बारे में अच्छी जानकारी रखने के साथ ही सम्पूर्ण भारत की संस्कृति, परम्पराओं व रीतिरिवाजों का वर्णन करने में सक्षम हो। इसके साथ ही रेडियो यू.एस. ए. ऐसे हुनरमंद वक्ता से कार्यक्रम प्रसारित करवाना चाहता था जो कि स्थानीय भारतीय परिवेश और स्थानीय लोक साँस्कृतिक परम्पराओं की जानकारी का अंग्रेजी भाषा में सरल, सहज और प्रभावपूर्ण
अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोतर एवं अंग्रेजी भाषा में लेखन में गहरी रुचि रखने वाले श्री अर्जुनसिंह भाटी पेशे से अध्यापक हैं लेकिन बहुआयामी विधाओं के सृजनात्मक शिल्पी हैं।
उनके द्वारा लिखित आंग्ल कहानी ॔॔माय विडोव्ड आँट’’ हांगकांग की एक प्रतिष्ठित पत्रिका में प्रमुखता से प्रकाशित की गई। अपनी प्रथम रचना के माध्यम से भारतीय समाज में वैधव्य जीवन का मार्मिक प्रस्तुतीकरण किया गया है जिसमें बताया गया है कि भारतीय समाज में व्याप्त अशिक्षा सामाजिक मूल्यों का किस स्थिति तक अवमूल्यन करती है वहीं शिक्षा के द्वारा वैधव्य का दंश झेल रही महिलाओं के आत्म सम्मान की रक्षा एवं उन्हें यथोचित अवलम्ब प्रदान किया जा सकता है।
इसी कहानी को यू.एस. लेखिका सुजन सिडल द्वारा काफी सराहा गया। साथ ही श्री भाटी का नाम यू.एस. रेडियो को भी प्रस्तावित किया गया। इसी क्रम में दो वर्ष पहले 15 मार्च 2009 को 15 मिनट की एक वार्ता इंटरनेट पर यू.एस. रेडियो की प्रमुख उद्घोषक द्वारा टेप की गई।
रेडियो प्रमुख मार्शल माईन्स इस वार्ता से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इस कार्यक्रम को साप्ताहिक लाईव प्रसारित करने की घोषणा की एवं स्वयं श्री माईल्स भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री भाटी द्वारा प्रसारित यह कार्यक्रम प्रत्येक मंगलवार भारतीय समयानुसार सांय 6:45 पर प्रसारित किया जाता है। इस कार्यक्रम का नाम पहले दिन से ही ॔॔ अराउण्ड द वर्ल्ड विथ अर्जुनसिंह भाटी’’ रखा।
कार्यक्रम के पंद्रह एपिसोड प्रसारित होने के साथ ही यह कार्यक्रम अमेरीकन रेडियो की रेंकिंग में टॉप पर पहुँच गया। कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए यू.एस. रेडियो ने इस कार्यक्रम को अपना ॔मोस्ट पापुलर प्रोग्राम’ घोषित किया।
शेरन के स्थानीय श्रोताओं ने रेडियो प्रमुख से बात कर श्री अर्जुनसिंह भाटी को यू.एस. यात्रा पर आमंत्रित करने की इच्छा जाहिर की। फलस्वरूप यू.एस. रेडियो द्वारा वर्ष 2009 के अगस्त माह में एक महीने की यात्रा के लिए भाटी को आमंत्रित किया गया। चूंकि यू.एस. वीजा की शर्तों के अनुसार श्री भाटी को वीजा स्वीकृति चुनौती प्रतीत हो रही थी, लेकिन रेडियो प्रमुख मार्शल माईल्स के अथक प्रयत्नों से श्री भाटी का आवेदन यू.एस. रेडियो द्वारा स्वीकृत किया गया। हालांकि श्री भाटी ने सिर्फ एक माह वीजा के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनके द्वारा प्रसारित कार्यक्रम की अपूर्व सफलता के मद्देनज़र यू.एस. एम्बेसी ने श्री भाटी को 10 वर्ष का वीजा स्वीकृत किया।
अपने महीने भर के यू.एस. प्रवास के दौरान श्री भाटी ने यू.एस. रेडियो पर दर्जन भर से ज्यादा कार्यक्रम प्रस्तुत किए। श्री भाटी यू.एस. के स्थानीय श्रोताओं से मिले जिन्होंने गर्मजोशी से स्वागत किया तथा उनके कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं यू.एस. में स्थानीय मीडिया ने श्री भाटी की यात्रा की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया।

गुरुवार, 28 अप्रैल 2011

गुडा मेगा हाईवे पर दो वाहनो में लगी आग,दो जिन्दा जले


गुडा मेगा हाईवे पर दो वाहनो में लगी आग,दो जिन्दा जले
बाडमेर बाउमेर जिले के गुडामालानी ळाना क्षैत्र के मेगा हाईवे पर पीपराली गांव के पास एक टैंकर और ट्रक के बीच भिउन्त के बाद दोनो वाहनों में भीशण आग लग जाने से दो जनों की जिन्दा जल जाने से मौत हो गई वही दो जनों को जिन्दा बचाया।पुलिस थानाधिकारी ताराराम बैरवा नें बताया कि जिले के गुडा थाना क्षैत्र के मेगा हाईवे पर स्थित पीपराली गांव के समीप दोपहर बाद भीशण भिडन्त कें बाद आग लग गई जिसके कारण दोनो वाहनों में सवार चार जनों में से दो जने जिन्दा जल गऐ।जबकि ग्रामीणों ने दो को बचा दियां।घायलों को बाडमेर अस्पताल उपचार के लिऐ लाया जा रहा हैं।घटना की जानकारी मिलने पर जिला प्रासन और पूलिस प्रासन घटनास्थल के लिऐ पवाना हुऐ हैं।समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी।मुतकों की पहचान भाखराराम विनोई निवासी खारा तथा गोगाराम विनोई निवासी कोजा कें रूप में की गई।

जब एक वेश्या टीलों ने बनवाया ऐतिहासिक तालाब गढ़ीसर का प्रवेश द्वार










जब एक वेश्या टीलों ने बनवाया ऐतिहासिक तालाब का प्रवेश द्वार

जैसलमेर’देश के सबसे अंतिम छोर पर बसी ऐतिहासिक स्वर्ण नगरी ‘जैसलमेर’ सारे विश्व में अपनी स्थापत्य कला के लिए प्रसिद्ध है। रेत के समंदर में बसे जैसल में तब दूर-दूर तक पानी का नामोनिशान तक न था। राजा और प्रजा बेसब्री से वर्षाकाल का इंतज़ार करते थे। वर्षा के पानी को एकत्र करने के लिए वि. सं. 1391 में जैसलमेर के महारावल राजा जैसल ने किले के निर्माण के दौरान एक विशाल झील का निर्माण करवाया, जिसे बाद में महारावल गढ़सी ने अपने शासनकाल में पूरा करवाकर इसमें पानी की व्यवस्था की। जिस समय महारावल गढ़सी ने इसका पुनर्निर्माण करवाया था उन्हीं दिनों एक दिन धोखे से कुछ राजपूतों ने ही उनकी हत्या झील के किनारे ही कर दी थी। तब तक यह विशाल तालाब ‘गढ़सीर’ के नाम से विख्यात था जो बाद में ‘गढ़ीसर’ के नाम से प्रसिद्ध हो गया।
जैसलमेर शहर के दक्षिण पूर्व में स्थित यह विशाल तालाब अत्यंत ही कलात्मक व पीले पत्थरों से निर्मित है। लबालब भरे तालाब के मध्य पीले पत्थरों से बनी राव जैसल की छतरी पानी में तैरती-सी प्रतीत होती है। गढ़ीसर तालाब 120 वर्ग मील क्षेत्रफल की परिधि में बना हुआ है जिसमें वर्षा के दिनों में चारों तरफ से पानी की आवक होती है। रजवाड़ों के शासनकाल में इसके मीठे पानी का उपयोग आम प्रजा व राजपरिवार किया करते थे। यहां के जल को स्त्रियां बड़े सवेरे सज-धज कर समूहों में लोकगीत गाती हुई अपने सिरों पर देगड़े व चरियां भर कर दुर्ग व तलहटी तक लाती थीं।
एक बार वर्षाकाल में मूसलाधार बारिश होने से गढ़सी तालाब लबालब भर गया और चारों तरफ रेगिस्तान में हरियाली छा गई। इससे राजा व प्रजा इतने रोमांचित हो उठे कि कई दिन तक जैसलमेर में उत्सव-सा माहौल रहा, लेकिन इसी बीच एक दु:खद घटना यह घटी कि अचानक तालाब के एक ओर की पाल ढह गई व पूरे शहर में पानी भर जाने के खतरे से राजा व प्रजा में भय व्याप्त हो गया। सारी उमंग खुशियां काफूर हो गयीं। उन दिनों जैसलमेर के शासक केसरी सिंह थे।
महारावल केसरी सिंह ने यह दु:खद घटना सुनते ही पूरे नगर में ढिंढोरा पिटवाकर पूरी प्रजा को गढ़सी तालाब पर पहुंचने का हुक्म दिया व स्वयं भी हाथी पर सवार हो तालाब पर पहुंच गए। लेकिन इस बीच उन्होंने अपने नगर के समस्त व्यापारियों से अपने-अपने गोदामों से रूई के भरे बोरों को लेकर आने को कहा। रूई से भरी अनेक गाडिय़ां जब वहां पहुंचीं तो राव केसरी ने अपनी सूझ-बूझ से सबसे पहले बढ़ते पानी को रोकने के लिए हाथियों को कतारबद्ध खड़ा कर दिया और प्रजा से धड़ाधड़ रूई से भरी बोरियां डलवाकर उसके ऊपर रेत की तंगारियां डलवाते गए। देखते ही देखते कुछ ही घंटों में तालाब की पाल को फिर से बांध दिया गया तथा नगर को एक बड़े हादसे से बचा लिया गया।
ऐतिहासिक गढ़ीसर तालाब को बड़े हादसे से भले ही बचा लिया गया लेकिन इसे एक बदनामी के सबब से कोई नहीं बचा सका, क्योंकि यह आज भी एक ‘बदनाम झील’ के नाम से जानी जाती है। गढ़ीसर तालाब दिखने में अत्यंत ही कलात्मक है क्योंकि इस तालाब पर स्थापत्य कला के दर्शन होते हैं। तालाब के पत्थरों पर की गई नक्काशी, बेल-बूटों के अलावा उन्नत कारीगरी, बारीक जालीदार झरोखे व तक्षण कला के नमूने हैं।
गढ़ीसर तालाब को और भी भव्यता प्रदान करने के लिए इसके ‘प्रवेश द्वार’ को यहीं की एक रूपगर्विता टीलों नामक वेश्या ने बनवाया था जिससे यह ‘वेश्या का द्वार’ के नाम से पुकारा जाता है। यह द्वार टीलों ने संवत 1909 में निर्मित करवाया था। लावण्य व सौंदर्य की मलिका टीलों वेश्या के पास बेशुमार दौलत थी जिसका उपयोग उसने अपने जीवनकाल में सामाजिक व धार्मिक कार्यों में किया। टीलों की सामाजिक व धार्मिक सहिष्णुता से बड़े-बड़े व्यापारी, सोनार व धनाढ्य वर्ग के लोग भी प्रभावित थे।
वेश्या टीलों द्वारा बनाये जा रहे द्वार को देखकर जब स्थानीय लोगों में यह कानाफूसी होने लगी कि महारावल के होते हुए भला एक वेश्या तालाब का मुख्य द्वार क्यों बनवाये। बड़ी संख्या में नगर के बाशिंदे अपनी फरियाद लेकर उस समय की सत्ता पर काबिज महारावल सैलन सिंह के पास गये। वहां पहुंच कर उन्होंने महारावल के समक्ष रोष प्रकट करते हुए कहा कि महारावल, टीलों गढ़ीसर तालाब का द्वार बनवा रही है और वह पेशे से वेश्या है। आम जनता को उस बदनाम औरत के बनवाये द्वार से गुजर कर ही पानी भरना पड़ेगा, इससे बढ़कर शर्म की बात और क्या होगी? कहा जाता है कि महारावल सैलन सिंह ने प्रजा की बात को गंभीरता से सुनने के बाद अपने मंत्रियों से सलाह-मशविरा कर तुरंत प्रभाव से ‘द्वार’ को गिराने के आदेश जारी कर दिये।
लेकिन उस समय तक ‘मुख्य द्वार’ का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका था। जैसे ही टीलों को महारावल सैलन सिंह के आदेश की भनक लगी तो उसने भी अपनी सूझबूझ व बड़ी चालाकी से अपने समर्थकों की सहायता से ‘मुख्य द्वार’ के ऊपर भगवान विष्णु का मंदिर हाथों-हाथ बनवा दिया। मंदिर चूंकि हिन्दुओं की भावना व श्रद्धा का प्रतीक साबित हो गया, अत: किसी ने भी मुख्य द्वार को तोडऩे की हिम्मत न जुटायी। अंतत: वेश्या टीलों द्वारा बनाया गया भव्य कलात्मक द्वार बच गया, लेकिन हमेशा-हमेशा के लिए ऐतिहासिक स्वर्ण नगरी जैसलमेर में गढ़ीसर तालाब के मुख्यद्वार के साथ वेश्या ‘टीलों ’ का नाम भी जुड़ गया।
गढ़ीसर तालाब का मुख्य द्वार गढ़ाईदार पीले पत्थरों से निर्मित है लेकिन इसके ऊपर की गई बारीक कारीगरी जहां कला का बेजोड़ नमूना है वहीं कलात्मक अलंकरण व पत्थरों पर की गई खुदाई विशेष रूप से चिताकर्षक है। जैसलमेर आने वाले हज़ारों देशी-विदेशी सैलानी ऐतिहासिक नगरी व रेत के समंदर में पानी से भरी सागर सदृश्य झील को देखकर रोमांचित हो उठते हैं।

बुधवार, 27 अप्रैल 2011

गांव का नाम झाबरा

मान्यता के अनुसार सन् 1530 में खेड से मल्लिनाथ राठौड़ अपने गुरू झबरजी राजपुरोहित के साथ पोकरण आए। मल्लिनाथ ने अपने गुरू को यह गांव भेंट किया था। जिसके चलते झबरजी के नाम से इस गांव का नाम झाबरा पड़ा। प्राचीन समय में यहां पर पेयजल आपूर्ति करने के लिए झबरजी के कुंए का निर्माण किया गया था जो आज भी गांव में पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने में सहयोगी है। गांव में मल्लिनाथ का जाल, ठाकुरजी का मंदिर तथा संतोकपुरी जी की 300 वर्ष पुरानी जीवित समाधी है। 

बम मिलने से सनसनी बारूद के ढेर पर सीमा क्षैत्र


त्र
बम मिलने से सनसनी बारूद के ढेर पर सीमा क्षैत्र
बाडमेर भारत पाकिस्तान सरहद पर बसा बाडमेर जिले का सरहदी थाना क्षैत्र गडरा रोड क्षैत्र बारूद के ढेर पर सांस ले रहा हैंभारत पाकिसतान के बीच इस क्षैत्र में हुऐ युद्धों के औरान बिना फटे सैकडौं जिन्दा बम रेतिलें क्षैत्रों में दबे पडे हैं।प्रति साल एक दर्जन से अधिक बिना ुटे बम विभिन्न क्ष्रैत्रों में निकल रहे हैंये बम वो हैं जो युद्ध के दौरान रेगिस्तानी धोरों में अब जाने से फटे नहीं थे।अब धीरे धीरे जहॉ जॅहा खुदाई होती हैं,वॅहा जिन्दा बम निकल रहे हैं।जिसके कारण इस क्षैत्र के लोग दहात में हैं।मंगलवार रात्री आठ बजे गडरा गांव में एक मकान की नींव खुदाई के औरान बम मिलने से सनसनी फैल गई।बम की सूचना मिलने पर पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसिया मोैके पर पहुॅची तथा बम को सुरक्षित रखवाया।तथा सेना के बम निरोधक दस्ते को बम नश्कि्रिय करने के लिया बुलाया गया हैं। मगलवार को रात में बाड़मेर जिले के गडरा गाव में एक सक्स अपने घर की खुदाई करावा रहा था इसी दोहरान करीब तीन फुट पर एक बम मिल गया इस पर घर के मालिक जुझार सिंह ने पुलिस  को सुचना दी जिस पर पुलिस ने  सीमा सुरक्षा बल और आर्मी के साथ मोके पर पहुची और मुआना किया गडरा इलाके के  थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण के अनुसार यह बम 30 -४० साल पुराना है और इसका वजन करीब 5 किलो के आसपास है हमने अपने अधिकारियो को सूचित कर हमने बम निरोधक दस्ते को निष्क्रिय करने के लिए बुला लिया है  सीमा सुरक्षा बल और आर्मी के जानकारों के अनुसार यह जिंदा भी हो सकता है लिहाजा हमने अपनी एक टीम मोके पर तेनात कर दी है और लोगो से हमने कहा है कि वह इस जगह से दूर रहेने के लिए कहा गया है
लक्ष्मीनारायणथाना प्रभारी
 , गडरा थाना  बम 30 -४० साल पुराना है और इसका वजन करीब 5 किलो के आसपास है हमने अपने अधिकारियो को सूचित कर हमने बम निरोधक दस्ते को निष्क्रिय करने के लिए बुला लिया है सीमा सुरक्षा बल  और आर्मी के जानकारों के अनुसार यह जिंदा भी हो सकता है लिहाजा हमने अपनी एक टीम मोके पर तेनात कर दी है और लोगो से हमने कहा है कि वह इस जगह से दूर रहेने के लिए कहा गया है )
वोइस ओवर 2 बम निकलने से इलाके के लोगो में दहशत फेल गई है  गडरा निवासी  राजू  सिंह के अनुसारर यह तो गनीमत रही कि यह बम फटा नहीं नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता इस इलाके में 1965  और1971 के भारत -पाक युद्ध के समय यह इलाका सेना के पास था और यह बम भी उसी समय का है ........ राजू  सिंह, निवासी,गडरा गाव(यह तो गनीमत रही कि यह बम फटा नहीं नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता इस इलाके में 1965  और1971 के भारत -पाक युद्ध के समय यह इलाका सेना के पास था और यह बम भी उसी समय का है ........ इन इलाके में पिछले दो तीन सालो में कई बार इस तरह के बम मिल चुके है अब इन इलाके के लोग को डर लग रहा है कि कभी कोई बड़ा हादसा न हो जाए क्योकि दो साल पहले ही इस गाव पास ही बम निकला था और दो बच्चे जख्मी हो गए थे

बड़ाबाग़ जैसलमेर









बड़ाबाग़ जैसलमेर
जैसलमेर राजस्थान का सबसे ख़ूबसूरत शहर है और जैसलमेर पर्यटन का सबसे आकर्षक स्थल माना जाता है।बड़ाबाग़ जैसलमेर से 5 किलोमीटर दूर रामगढ़ रोड पर स्थित है।यह जैसलमेर के महारावलों के शमशानों पर बने कलात्मक छतरी स्मारकों के लिए विख्यात है।जैसलमेर के सांस्कृतिक इतिहास में यहाँ के स्थापत्य कला का अलग ही महत्त्व है। किसी भी स्थान विशेष पर पाए जाने वाले स्थापत्य से वहाँ रहने वालों के चिंतन, विचार, विश्वास एवं बौद्धिक कल्पनाशीलता का आभास होता है। जैसलमेर में स्थापत्य कला का क्रम राज्य की स्थापना के साथ दुर्ग निर्माण से आरंभ हुआ, जो निरंतर चलता रहा। यहाँ के स्थापत्य को राजकीय तथा व्यक्तिगत दोनो का सतत प्रश्रय मिलता रहा। इस क्षेत्र के स्थापत्य की अभिव्यक्ति यहाँ के क़िलों, गढियों, राजभवनों, मंदिरों, हवेलियों, जलाशयों, छतरियों व जन-साधारण के प्रयोग में लाये जाने वाले मकानों आदि से होती है। जैसलमेर नगर में हर 20-30 किलोमीटर के फासले पर छोटे-छोटे दुर्ग दृष्टिगोचर होते हैं, ये दुर्ग विगत 1000 वर्षो के इतिहास के मूक गवाह हैं। दुर्ग निर्माण में सुंदरता के स्थान पर मज़बूती तथा सुरक्षा को ध्यान में रखा जाता था। परंतु यहां के दुर्ग मज़बूती के साथ-साथ सुंदरता को भी ध्यान मं रखकर बनाये गये। दुर्गो में एक ही मुख्य द्वार रखने के परंपरा रही है। दुर्ग मुख्यतः पत्थरों द्वारा निर्मित हैं, परंतु किशनगढ़, शाहगढ़ आदि दुर्ग इसके अपवाद हैं। ये दुर्ग पक्की ईंटों के बने हैं। प्रत्येक दुर्ग में चार या इससे अधिक बुर्ज बनाए जाते थे। ये दुर्ग को मज़बूती, सुंदरता व सामरिक महत्त्व प्रदान करते थे।

मंगलवार, 26 अप्रैल 2011

पाकिस्‍तान में उठी बंटवारे की मांग

 पाकिस्‍तान में उठी बंटवारे की मांग के बीच पाकिस्‍तान में आतंकियों ने एक बस में आग लगा कर 15 लोगों को जिंदा जला दिया है। यह घटना मंगलवार तड़के हुई।

इससे पहले पंजाब प्रांत के मुख्‍यमंत्री शाहबाज शरीफ ने मांग की थी कि सिंध प्रांत का बंटवारा कर कराची को अलग प्रांत बनाया जाए। हालांकि सोमवार को वह अपने बयान से मुकर गए। उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया हुई थी। सोमवार को पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के दफ्तर पर हुए हमले को भी शरीफ के बयान से ही जोड़ कर देखा जा रहा है। मंगलवार की घटना का संबंध भी इसी बात से जोड़ा जा रहा है। हालांकि इस बारे में अभी कोई पुख्‍ता संकेत नहीं हैं। शरीफ ने अपने दफ्तर में मीडिया के सामने सफाई दी कि वह तो बस यह पूछ रहे थे कि क्‍या कराची को अलग प्रांत बनाया जा सकता है, उन्‍होंने ऐसी कोई मांग नहीं की थी या सुझाव नहीं दिया था।

मंगलवार तड़के पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान प्रांत में सिबी के निकट अज्ञात हमलावरों ने सवारियों से भरी बस में आग लगा दी। इस घटना में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की जलकर मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि मरने वाले में सात बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा, मरने वाले लोगों में से तीन अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के हैं। इनकी पहचान कपिल, वरशीन और पूजामल के तौर पर की गई है।

स्‍थानीय अखबार ' द डॉन' ने सिबी के पुलिस उपायुक्त नसीर अहमद नासिर के हवाले से कहा कि क्वेटा से करीब 160 किलोमीटर दूर यह हादसा सिबी शहर में उस वक्त हुआ जब एक बस सिंध प्रांत के जाकोबाबाद से क्वेटा की ओर जा रही थी। रास्ते में यह बस सड़क के किनारे एक रेस्तरां के सामने रूकी हुई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुतातबिक दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार हथियारबंद लोग वहां आए। इनमें से दो व्यक्ति बस में घुस गए और पेट्रोल छिड़क कर उसमें आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि कई यात्री भीषण आग के चलते बस से बाहर निकल नहीं पाए।

नसीर ने बताया कि बस का चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा, बस में आग लगाने वाले संदिग्ध अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस तलाशी अभियान चला रही है।

श्री तणोट राय मंदिर, जैसलमेर


श्री तणोट राय मंदिर











श्री तणोट राय मंदिर स्थान भाटी राजा की राजधानी थी वह मातेश्वरी के भक्त थे ! उनके आमंत्रण देने पर महामाया सातों बहने तणोट पधारी थी , इसी कारण भक्ति भाव से प्रेरित होकर राजा ने एक मन्दिर की स्थापना की थी , वर्तमान मे यह स्थान जैसलमेर नगर से १२० की.मी पशिचम सीमा किशनगढ़ रोड पर बना हुवा हें ! जो भारतीय सेना बी. एस. ऍफ़. जैसलमेर राज घराना व खाडाल के ग्रामो का मुख्य आस्था केन्द्र हें बड़ा ही भव्य रमणीक मन्दिर हें !
 सन १९६५ मे पाक सेना का पड़ाव था लेकिन मातेश्वरी की कृपा से किसी भी सैनिक के कोई खरोच भी नही आयी ! उल्टे पाक सेना की पुरी ब्रिगेड आपस मे लड मरी , उस सेना का ब्रिगेडियर यह माजरा देखकर विसमित हो गया वह मन ही मन इस देविक चमत्कार से मुसलमान होते हुवे भी भी श्रद्धा से मनोती मानने लगा व माता की शरण ग्रहण करने पर उसके प्राण बच गये पुरी ब्रिगेड ख़त्म हो गई उकत अधिकारी मैया का भक्त बन गया ! कुछ समय बाद मे पासपोर्ट से भारत आया तणोट राय की पूजा अर्चना कर पश्चिम सीमा पर दोनों मुल्क मे शान्ति बनी रहे , ऐसी कामना करके अपने वतन को लौट गया !
इस प्रकार माताजी कितनी दयालु हें जो उसे पुकारता उसे शरण व अभय कर देती हें ऐसे चमत्कारों से वसीभूत होकर बी. एस. ऍफ़. के कर्मचारी व अधिकारी तो मैया की अनन्य भगत बन गये प्रत्येक कंपनी जहा भी रहती हें सर्वप्रथम मैया का छोटा मोटा स्थान बना कर नियमित पूजा होती हें नवरात्री के दिनों मे बड़ा भव्य मेले का आयोजन होता हें ! अनेको यात्री आते हें इस प्रकार मुख्यालय से तणोट राय आवागमन के साधन नव दीन तक निशुल्क बसे चलती हें ! बी. एस. ऍफ़. के फोजी भाई तो धन्य हें जो सीमा की निगरानी करते हुवे मैया के प्रति अटूट श्रदा से सेवा पूजन करते हें , कोई मन्दिर मे सफाई का कार्य करते हें , कोई लंगर सँभालते हें और कई गाना बजाना करते हें ! कितने यात्रियों की सेवा मे जुट जाते हें , हमेशा लंगर भोजन का आयोजन होता हें ! मैया के भजन कीर्तन चलते रहते हें ,
यह युद्ध १६ नवम्बर , १९६५ को हुवा था, तनोट चारो और से घिर चुका था ! कर्नल जय सिंह राठोड़ (थैलासर)बीकानेर के नेतृतव मे केवलतीन सो सैनिक थे ! शत्रु ने तीन तरफ़ से धुहादार हमला कर दिया था ! हमारेजवान निरंतर लड़ते रहे ! दुसरे दीन एक जवान मे भगवती काभाव आया कि घभरावो मत तुम्हारा बाल भीबाका नहीं होगा ! हुवा यही तनोट राय कि कृपा से भारतीय सेना के किसी भी जवान को कोईचोट नहीं आयी,और शत्रु फौज हतास होकर पॉँच सो शव छोड़कर भाग खड़ी हुयी ! आश्चर्य इस बात का हे कि मंदीर कीआसपास ३००० बमबरसाए गए , मंदीर मे एक भी खरोच नहीं आयी , उनमे से कुछ बम आज भी मंदीर मे पड़ेहे !
तणू भूप तेडाविया, आवड़ निज एवास ! पूजा ग्रही परमेश्वरी , नामे थप्यो निवास !!