रविवार, 24 जुलाई 2016

सलमान फिर जाएंगे जेल या रद्द हो जाएगी सजा? कल होगा फैसला

सलमान फिर जाएंगे जेल या रद्द हो जाएगी सजा? कल होगा फैसला

बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान के लिए कल का दिन बेहद खास होने वाला है। 17 साल पहले हिरण के शिकार मामले में उन्हें मिली पांच साल की सजा बरकरार रहेगी, कम होगी, माफ कर दी जाएगी ये फैसला जोधपुर हाईकोर्ट को सुनाना है। अगर सलमान की सजा माफ नहीं हुई तो उन्हें तुरंत सरेंडर कर जेल जाना होगा। वैसे सलमान खान इस मामले में पहले भी 18 दिन पुलिस लॉकअप और जोधपुर जेल में बिता चुके हैं।

सलमान फिर जाएंगे जेल या रद्द हो जाएगी सजा? कल होगा फैसला

सलमान खान पर आरोप है कि 27 सिंतबर 1998 को उन्होंने जोधपुर के पास भवाद गांव की सरहद पर एक चिंकारा का शिकार किया था। 18 फरवरी 2006 को जोधपुर सीजीएम कोर्ट ने उनको एक साल की सजा सुनाई। सलमान खान ने सजा के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में अपील दायक की थी। राजस्थान सरकार ने भी हाईकोर्ट में सजा बढ़ाने को लेकर अपील की थी।


हाईकोर्ट सलमान और सरकार दोनों की अपील पर सोमवार का फैसला करेगा। इसके अलावा सलमान पर 28 सिंतबर 1998 को भी जोधपुर के पास घोड़़ा फार्म में दो चिंकारा का शिकार करने का आरोप है। 10 अप्रैल 2006 को सलमान खान को इस केस में पांच साल की सजा सुनाई गई थी। सजा माफ करने के लिए सलमान ने राजस्थान हाईकोर्ट में अपील की थी। इस अपील पर भी फैसला होगा।

इन दोनों केस के फैसले का असर सलमान खान के लंबित दो और केस जोधपुर में ही कांकाणी वन क्षेत्र में काले हिरण का शिकार और अवधि पार हथियार से शिकार के केस पर भी पड़ सकता है जिन पर अभी सुनवाई चल रही है। अगर इन केस में सलमान को राहत मिली तो उन दो केस में भी सलमान की राहें आसान हो सकती हैं लेकिन सजा बरकार रही या बढ़ी तो फिर बचे दो केस में भी मुश्किलें बढ़नी तय हैं।

बाड़मेर समदड़ी।ग्रुप फॉर पीपुल्स के सदस्यों द्वारा पंचवटी आश्रम में पौधा रोपण किया ।।

बाड़मेर समदड़ी।ग्रुप फॉर पीपुल्स के सदस्यों द्वारा पंचवटी आश्रम में पौधा रोपण किया ।।           

सुनील दवे 

 समदड़ी हर रविवार की तरह इस रविवार को ग्रुप की और से कृष्णा नन्द पूरीजी महाराज के आश्रम में इस बार ग्रुप की और अलग अलग तरह के पोधे लगाये गए।ग्रुप श्योजक सुनील दवे ने बताया की अभियान में इस बार पंचवटी आश्रम में श्री कृष्णा नन्दजी महाराज के सानिध्य में आश्रम परिषर में पौधा  रोपण किया गया।महाराज ने इस अभियान को पर्यावरण के बहुत ही लाभकारी बताया साथ ही उन्होंने ग्रुप सदस्यों की सहारना की ।समाज कल्याण और ग्रामीण विकास के लिए युवाओ को आगे आना चाईए और धार्मिक स्थलो में व्रक्षा रोपण और श्रमदान करना चाइये जिससे आश्रम में आने जाने वालो को गर्मी के अंदर व्रक्षो की ठंडी साव का आनन्द प्राप्त हो सके ।आश्रम के अंदर मीठा निम् पपीता सिशम के पोधे लगाये गए।इस मोके पर स्टेशन सरपंच रविंद्रसिंह जाट ने वर्षा ऋतू को देखते हुए ग्रुप की और बड़े स्तर पर कोई पर्यावरण का सन्देस देने जेसे कार्क्रम के बारे में सर्चा की।इस अवसर पर ग्रुप सदस्य रमेशनाथ गोस्वामी नवनीत दवे राजेशगिरी कुपाराम पटेल प्रेमसोनी _सदस्य मौजूद रहे।

झालावाड़ मिनी सचिवालय में धर्मगुरुओं की प्रार्थनाओं के साथ हुआ वृक्षारोपण



झालावाड़ मिनी सचिवालय में धर्मगुरुओं की प्रार्थनाओं के साथ हुआ वृक्षारोपण
झालावाड़ 24 जुलाई। मिनी सचिवालय परिसर में रविवार की सुबह सर्वधर्म गुरुओं के मंत्रोच्चार, प्रार्थनाओं और मंगल कामनाओं के बीच वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, उपवन संरक्षक सी. आर. मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानीसिंह पालावत, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एन. पी. गोयल, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, जलग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता इन्द्रजीत निमेश, आईआईआरडी के कुलदीप अरोड़ा, पूर्व विधायक पं. ज्वाला प्रसाद शर्मा, मीडिया प्रतिनिधि एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए जिला कलक्टर ने झालावाड़ जिले के नागरिकों से अपील की कि बारिश का दौर जिले में फिर शुरु हो गया है, इसका लाभ उठाते हुए नागरिकों को भी अपने घरों, दफ्तरों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण करना चाहिये तथा अपने द्वारा लगाये पेड़ की कम से कम दो साल तक सार-संभाल भी करने का संकल्प लेना चाहिये।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने मिनी सचिवालय तथा न्यायालय परिसर के बीच पड़े रिक्त स्थान को जिला परिषद द्वारा गोद लेकर विकसित किये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार इस स्थान पर घने छायादार पेड़ लगाये जायेंगे ताकि कोर्ट-कचहरी के काम से आने वाले ग्रामीणों को बैठने के लिये छाया एवं ठण्डक उपलब्ध हो सके। वृक्षारोपण के बाद आपणी बेटी पुस्तिका का भी वितरण किया गया।

बाड़मेर तेरह बाल श्रम करते संरक्षण में लिये गए, उसमें से पांच नाबालिंग बच्चों को पुनर्वासित किया



बाड़मेर तेरह बाल श्रम करते संरक्षण में लिये गए, उसमें से पांच नाबालिंग बच्चों को पुनर्वासित किया
बाड़मेर। जिले की पुलिस व चाईल्ड लाईन ने स्माईल द्वितीय अभियान के तहत जिले के पचपदरा, बालोतरा, बाड़मेर ग्रमीण व सदर थाना पुलिस द्वारा अपने विभिन्न क्षेत्रों से बाल श्रम करते हुए तेरह नाबालिंग बच्चों को लाये गए जिसमे पांच नाबालिंग बच्चों को उनके परिजनों को सुपूर्द कर पुनर्वासित किया गया ।

चाईल्ड लाईन के समन्वयक सोनाराम ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों के अन्र्तगत शनिवार व रविवार को दस नाबालिंग बच्चों को बालश्रम करते हुए पुलिस के माध्यम से अपने संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ के समक्ष पेश किया जिसे बाल गृह बाड़मेर में रखा गया था और चाईल्ड लाईन को कहा गया कि इन बालकों परिवारों की जानकारी प्राप्त कर उन्हें बाड़मेर बुलाया ताकि बच्चों को उनके पुर्नवासित करने के लिए उनके परिजनों को संरक्षण में दिया जा सकें ।

बाल कल्याण समिति बाड़मेर ने शनिवार को देर रात्रि तक व रविवार को बैठक आयोजित की गई बैठक में समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ ने पचपदरा पुलिस थानान्र्तगत तीन नाबािलंगों को उनके परिजनों कों सुपुर्द किया । ये तीनों बालक पचपदरा रोड पर सिथत चैधरी बाबा रामदेव लेहरिया पंजाबी ढ़ाबा से बालश्रम करते पचपदरा पुलिस द्वारा अपने संरक्षण में लिया था जिन्हें शनिवार को बैठक आयोजित कर उनके पिता व परिजन को सुपुर्द किया गया वहीं बाड़मेर गा्रमीण पुलिस शनिवार को दो नाबालिंग बालकों में से एक बालक एन एच 15 पर स्थित होटल सरस्वती से व दूसरे को कचरे का ठेला चलाते हुए को बालश्रम से मुक्त करवा कर बाल कल्याण समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ के समक्ष पेश किया था जिसे बाल गृह में रखा गया था लाये गये दोनों नाबालिंग बच्चों को रविवार को बैठक आयोजित कर उसके पिता व परिजनों को उनके सत्यापित दस्तावेजों की जांच कर उन्हें यह हिदायत देते हुए सुपूर्द किया कि आंईदा बालक से बालश्रम नहीं करवाएंगे और इसकी परवरिश करते हुए स्कुल भेजेंग आदि से वचनबंद्ध करते हुए चारों बालकों को देर रात्रि तक उन्हें सुपूर्द किया गया ताकि बालको को शीघ्र्र पुनर्वासित किया जा सकें। आठ बच्चे अभी बाल गृह में है उनके परिजनों से सम्पर्क स्थापित करनें के लिए चाईल्ड लाईन 1098 के कार्यकर्ता को कहा गया ताकि बच्चों को पुर्नवासित किया जा सकें।



बाल कल्याण समिति व चाईल्ड लाईन पहुची पीड़िता की सार संभाल ली

बाल कल्याण समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ व चाईल्ड लाईन समन्वयक सोनाराम बाड़मेर राजकीय चिकित्सालय चार साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के प्रयास की समाचार पत्रों में समाचार पढ़ते ही उस बच्ची की सार संभाल लेने पहुंचे और परिजनों से मिलें । मामले के संबंध में बाल कल्याण समिति द्वारा पीड़ित बालिका की हर संभव हो सकें मदद का प्रयास किये जाने के आशवासन दिया गया।

बाल कल्याण समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ ने जब पीड़ित बालिका के परिजनों से शुक्रवार को प्रातः ही चाईल्ड लाईन समंवयक सोनाराम को साथ लेकर राजकीय चिकित्सालय पहुचें और बालिका व उसके परिजनों से मिल कर ढ़ाढ़स बंधाया और उन्हें हो सके वो मदद करेंगे। इस संबंध में अपने प्रयास चालु कर दिये है और उसके परिणाम भी आने लग गए हैं ।



बाड़मेर,भामाशाह शिविरांे का आयोजन 26 जुलाई से



बाड़मेर,भामाशाह शिविरांे का आयोजन 26 जुलाई से
बाड़मेर, 24 जुलाई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार भामाशाह प्लेटफाॅर्म से लाभ हस्तान्तरण प्रक्रिया के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा आमजन को आने वाली समस्याओं एवं षंका समाधान के लिए बाड़मेर जिले मंे 26 जुलाई से भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविरों का आयोजन होगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिष्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 से 28 जुलाई को बालोतरा, धोरीमना, सिवाना एवं 26 से 29 जुलाई को सेड़वा, 27 से 29 जुलाई तक सिणधरी, 28 से 29 जुलाई तक कल्याणपुर, गिड़ा, 28 से 30 जुलाई तक षिव, 29 से 30 जुलाई तक समदड़ी, 30 जुलाई एवं 1 से 2 अगस्त तक धनाऊ, 1 से 2 अगस्त तक पाटौदी,1 से 3 अगस्त तक गुड़ामालानी, गडरारोड, 1 से 5 अगस्त तक बाड़मेर, 2 से 4 अगस्त तक बायतु, रामसर एवं 3 से 5 अगस्त चैहटन पंचायत समिति मंे शिविर आयोजित होगा।

शिविरों मे होगे ये कार्यः पास मषीन से राषन सामग्री वितरण व माइक्रो एटीएम से राषि आहरण अवितरित रुपे कार्ड, पिन नं का वितरण, रुपे कार्ड का महत्व, वितीय साक्षरता पर लोगों को जागरूक करना एवं प्रचार-प्रसार हेतु सामग्री उपलब्ध कराना, अवितरित भामाषाह कार्डो का वितरण षेष रहे परिवारों,सदस्यों का आधार,भामाषाह नामांकन एवं सीडिंग करवाना बैंक खाते खोले जाएंगे। इन षिविरों में पंचायतवार एनएफएसए एवं पेंषनर की सूची भी प्रदर्षित की जाएगी।

शिविर में इन समस्याओं का होगा समाधानः- एनएफएसए सूची से गलत तरीके से नाम कट जाने, लाभार्थी के आधार सत्यापन में कठिनाई, डीलर द्वारा पास से राषन वितरण न करने, कनेक्टिविटी की समस्या बताने, एनएफएसए लाभार्थीयों की जानकारी नहीं होने, सूची उपलब्ध नहीं होने, पेंषन स्वीकृृत होतेे हुए भी पेंषन न मिलने, पेंषन गलत खाते में जमा होने, गलत तरीके से पेंषन निरस्त हो जाने, पेंषन की राषि बी.सी. से प्राप्त करने में कठिनाई, माइक्रो एटीएम से पेंषन आहरण मे समस्या, पेंषनर का बैंक खाता न होना, बैंक खाता संख्या की भामाषाह में सीडिंग नहीं होने, आधारभूत सुविधाए (कनेक्टिविटी-राजनेट ई-मित्र, पोइन्ट आॅफ सेल माइक्रो एटीएम) की समस्या का समाधान किया जाएगा।

शिविर मंे दर्ज होंगे परिवादः- षिविर में प्राप्त होने वाले सभी प्रकार के परिवादों तथा सामाजिक सुरक्षा पेंषन, एनएफएसए राषन वितरण, बैंक से राषि आहरण, कनेक्टिविटी आदि संबंधित आपत्तियों को राजस्थान सम्पर्क पर दर्ज किया जाएगा।

जैसलमेर मुक्तेश्वर महादेव में विविध आयोजन सावन मास में प्रति दिन

जैसलमेर मुक्तेश्वर महादेव में विविध आयोजन सावन मास में प्रति दिन

जैसलमेर मुक्तेश्वर महादेव में विविध आयोजन सावन मास में प्रति दिन प्रात 5 बजे और शाम 4 बजे अभिषेक और 8 बजे माह आरती का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में सावन मास के प्रथम सोमवार को महा रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा और सनातन संस्कर्ती के परम्परा अनुसार गुरुजनो के सम्मान के क्रम में श्री ओम प्रकाश जी भाटिया सुल्तान जी तंवर नन्दकिशोर जी खत्री भीम सिंह जी सिसोदिया और श्री मती मोहिनी देवी बिस्सा का सम्मान किया जाएगा इस अवसर पर मन्दिर परिसर को आकर्षक रौशनी से सजाया गया है संस्थान के मंत्री श्री मुरलीधर जी आचार्य ने बताया की धर्म प्रेमी नित्य होने वाले अभिषेक में हिस्सा ले सावन मास का पूण्य प्राप्त करे

समदड़ी पर्यावरण संरक्षण के लिए युवाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक।



समदड़ी पर्यावरण संरक्षण के लिए युवाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक।

-----------------------------------------------------------

समदड़ी सुनील दवे

स्थानीय वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास में हरीयालो राजस्थान के तहत हुआ पौधारोपण ।

छात्रावास व्यवस्थापक परमजीत सिंह सोढ़ा ने बताया की वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कान सिंह कोटड़ी ने कहा की छात्र जीवन में ही हमें पर्यावरण के प्रति जागरूकता सीखने को मिलती है जिसका हम जीवन पर्यन्त अनुसरण करते है । अतः आज के आधुनिकरण की दौड़ में भी हमें पर्यावरण सरंक्षण के लिए सदैव समर्पित रहना चाहिए।




किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव हुकम सिंह अजीत ने कहा की सामाजिक समरसता एवं सरोकार के लिए सार्वजनिक स्थलों पर पर्यावरण सरंक्षण के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है। जिसमे सभी की सहभागिता प्रसंशनीय है ।




पौधारोपण कार्यक्रम में सहायक कृषि अधिकारी सुमेर सिंह राठौड़, शिक्षाविद् विशन सिंह, गौरव सैनिक जबर सिंह भाटी भानावास , दुष्यन्त करण करनोत सुरपुरा, मनोहर सिंह भाटी मोकण्डी,

भरत करण सरुपुरा, लखपत सिंह काकराला, रामचंद्र सिंह काकराला, कुलदीप सिंह खेजड़ियाली, वीरेंद्र सिंह कोटड़ी, नरेंद्र खेजड़ियाली, नगेन्द्र सिंह काकराला उपस्थित थे

जैसलमेर डाबला गाँव का विकास मेरा परम कर्तव्य :प्रधान अमरदिन फकीर ।

जैसलमेर डाबला गाँव का विकास मेरा परम कर्तव्य :प्रधान अमरदिन फकीर ।
जैसलमेर ,पंचायत समिति प्रधान श्री अमर्दीन फकीर ने किया डाब्ला गाँव का किया दौरा।प्रधान ने पहले पंचायत भवन मे वृक्षरोपण किया और अपने हाथो से पौधों को पानी पिलाया ।यूथ कॉंग्रेस अध्यक्ष विकास व्यास ने बताया की पौधे लगना हर व्यक्ति का कर्तव्य हे और प्रधान ने कहाँ की प्रति व्यक्ति एक पौधा लगाने से एक वार्ड का विकास होता हे ।प्रधान ने पंचायत कार्यालय का भी जायजा लिया और पंचायत के सरपंच और ग्रामसेवक को निर्देश दिये की पंचायत मे जो भी व्यक्ति कोई कार्य हेतु आये तो उसे तत्काल प्रभाव से निपटाना पंचायत का प्रमुख कर्तव्य हे और समय पर हर व्यक्ति की मदद करे ।उस बाद प्रधान ने पंचायत भवन मे पूरे गाँव की मीटिंग रखी और सभी को कहाँ की मेरा लक्ष्य पूरे गाँव मे रोड़े बनाना ,लाइट लगवाना ,बस स्टेंड बनवाना ,सर्वजनिक प्याऊ बनाना तथा जिस घर मे पानी टाँका और शौचालय नही हे उसे त्वरित करवाना हे ,जिसे आगामी दिनो मे पूरे गाँव की सहमति से पूरा किया जायेगा ।गाँव के हर ग्रामवासी को विकास मे भागीदारी निभाने के लिये कहाँ और ग्राम मे एक विकास कमेटी बनने के निर्देश दिये जिसमे हर कार्य के लिये गाँव के पाँच पाँच व्यक्तीओ की टीम बनाई जाये जो की पूरे कार्य का ध्यान रखे और सही तरीके से काम हो ।मीटिंग मे सरपंच रमेश सुथार ,ग्रम्सेव्क महेंद्र सिंह ,गाँव के उप्सरपंच ,वार्ड पंच तथा कई ग्राम वासी मौजूद रहे ।

बाड़मेर समदड़ी में पैसेंजर ट्रेन में पोस्ट बरामद

बाड़मेर समदड़ी में पैसेंजर ट्रेन में पोस्ट बरामद 

बाड़मेर जिले के समदड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में पैसेंजर ट्रेन में लावारिश हालात में रेल वे पुलिस ने करीब दस किलो डोडा पोस्ट बरामद करने में सफलता हासिल की पुलिस सूत्रानुसार जोधपुर से बाड़मेर आ रही पैसेंजर ट्रेन में लावारिस हालत में एक डिब्बे में बोरा होने की सुचना रेल वे पुलिस को मिली ,जिस पर समदड़ी रेल वे स्टेशन पर पुलिस ने कार्यवाही कर डोडा बरामद कर लिया ,बरामद डोडा पोस्ट करीब 9 किलो 800ग्राम पाया गया जिसकी कीमत 25 से 30 हजार रूपये बताई जा रही हैं।