बुधवार, 1 जून 2016

छोटीसादड़ी।चालक को निर्वस्त्र कर पीटने वालों के खिलाफ मामला दर्ज



छोटीसादड़ी।चालक को निर्वस्त्र कर पीटने वालों के खिलाफ मामला दर्ज


राष्ट्रीय राजमार्ग 113 पर छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र के गोमाना चौराहा पर 31 मई को गोवंश से भरा ट्रक पकडऩे के बाद चालक को निर्वस्त्र कर पिटाई और ट्रक में आग लगाने, पुलिस पर पत्थरबाजी कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में पुलिस ने नौ आरोपितों के खिलाफ नामजद और डेढ़ सौ से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।


चालक को निर्वस्त्र कर पीटने वालों के खिलाफ मामला दर्ज




अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन सिंह ने बताया कि 31 मई को गोमाना चौराहा पर गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा था। उसके बाद कुछ लोगों ने ट्रक चालक सहित तीन जनों के साथ मारपीट की थी। इसमें चालक को निर्वस्त्र कर दिया था। बाद में आरोपितों को पुलिस के हवाले कर दिया था। उसके बाद ट्रक में भरे गोवंश को जमलावदा गोशाला में खाली कराया गया।







वहां ट्रक से गोवंश खाली करने के बाद रानू सोनी, मुकेश माली, कैलाश माली, रवि राव, सुमित शर्मा, दीपक पहलवान, अशोक लोहार, कैलाश जाट व दिनेश बावरी सहित डेढ़ सौ से दो सौ लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। पुलिस की कार्रवाई में इन लोगों ने बाधा पहुंचाई। आग बुझाने गई पुलिस पर हमला किया। इसमें सिपाही महेश घायल हो गया। पुलिस ने गम्भीरता को देखते हुए विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए हंै। मामले की जांच एसआई भगवतसिंह कर रहे हैं।

जोधपुर जोधपुर कोर्ट ने सुनाई तीन विदेशी नागरिकों को 20-20 साल की सजा



जोधपुर जोधपुर कोर्ट ने सुनाई तीन विदेशी नागरिकों को 20-20 साल की सजा
जोधपुर कोर्ट ने सुनाई तीन विदेशी नागरिकों को 20-20 साल की सजा

एनडीपीएस मामलों की विशेष अदालत के न्यायाधीश अजय शर्मा ने बीस किलो अवैध हेरोइन रखने के छह आरोपियों को दोषी मानते हुए 20-20 साल की कैद और दो-दो लाख रुपए के जुर्माने से दण्डित करने के आदेश दिए हैं। अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक थानाराम विश्नोई ने अदालत को बताया कि आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में अवैध हेरोइन बरामद की गई, जिसका उनके पास कोई लाइसेन्स नहीं था।

नशे के सौदागरों के साथ नरमी बरती गई तो पूरे समाज पर इसका गलत असर पड़ेगा। अपने लाभ के लिए वे लोगो में नशे की लत पैदा करके उसको बढ़ावा देते हैं। इन परिस्थितियों में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। बचाव पक्ष ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन्हें झूठा फंसाया गया है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने तीन विदेशी तंजानिया निवासी एडम गोडविन, उमर युसुफ, एडम मोहम्मद और बाड़मेर निवासी हनीफ खां, इकरामुद्दीन और खंगार सिंह को 20-20 साल की सजा और दो-दो लाख रुपए के जुर्माने के आदेश दिए।

यह था मामला

मामले के अनुसार 9 दिसम्बर, 2008 को उदयमंदिर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन विदेशी नागरिकों के पास काले रंग के बैग हैं और उनकी गतिविधिया संदिग्ध होने का अंदेशा है। सूचना मिलने पर एसआई लूणसिंह रात्रि में राईकाबाग रोडवेज बस स्टेंड के पास पहुंचे। जहां तीनों विदेशी आरोपी उनको मिले।

उनके थेलों की तलाशी लेने पर अलग-अलग पैकेट में रखी अवैध हेरोइन बरामद की। जिसकी कीमत लाखों रुपए थी। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि तंजानिया निवासी अक बकर के कहने पर वे तीनों जोधपुर आए और यहां एक व्यक्ति ने उनको दो लाख बीस हजार रुपए देने पर यह हेरोइन दी जो दिल्ली पहुंचाई जानी है।

इससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने इनके तीन स्थानीय सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पैकेटों में मिली अवैध हेरोइन का शुद्ध वजन बीस किलो हुआ। जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश किया था।

जोधपुर अवैध कार बाजार के खिलाफ निगम की कार्रवाई, 13 बाइक जब्त



जोधपुर अवैध कार बाजार के खिलाफ निगम की कार्रवाई, 13 बाइक जब्त
अवैध कार बाजार के खिलाफ निगम की कार्रवाई, 13 बाइक जब्त

जोधपुर नगर निगम व यातायात पुलिस ने बुधवार दोपहर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित हो रहे कार बाजारों को बंद करवाया। निगम के तीनों अतिक्रमण निरोधक दस्तों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर लगभग 13 मोटरसाइकिलों को जब्त किया।

निगम आयुक्त हरिसिंह राठौड़ के निर्देशन में दोपहर एक बजे से नगर निगम ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर आखलिया चौराहे से लेकर जूना खेड़ापति मंदिर तक अवैध कार बाजारों की दुकानों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटा दिया। अवैध रूप से संचालित हो रहे ये कार बाजार सड़क के दोनों ओर लगा दिए जाते हैं, जिससे पार्किंग के लिए स्थान नहीं मिल पाता।

READ: रेजीडेंट हड़ताल: पुलिस-चिकित्सक आमने सामने, असमंजस में मरीज

पार्किंग स्थान के अभाव में लोग कहीं भी गाडि़यां खड़ी कर देते हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती है। इसके अलावा आखलिया से चौपासनी तक के रास्ते में हमेशा अच्छा-खासा रश देखा जाता है। इस रास्ते पर सिटी बस, बीआरटीएस व टेम्पो के स्टैण्ड भी हैं। इसकी वजह से यातायात दबाव बढ़ जाता है और दुर्घटना होने का भी अंदेशा रहता है।

READ: लंबी दूरी की ट्रेनों में महिलाएं नहीं इस्तेमाल कर पातीं टॉयलेट

इसी को मद्देनजर रखते हुए निगम की अतिक्रमण निरोधक टीम व यातायात पुलिस ने आखलिया से जूना खेड़ापति मंदिर तक के रास्ते को अवैध कार बाजार मुक्त कर दिया। टीम ने लगभग 13 बाइक्स जब्त की। निगम की ओर से अतिक्रमण निरोधक दस्ते की टीम में दीपक कन्नौजिया, जितेंद्र बोड़ा, गोपाल ओझा व राजेश तेजी आदि मौजूद रहे।

अजमेर।विजिलेंस टीम पर बोला हमला, लाठी-भाटों से किया घायल



अजमेर।विजिलेंस टीम पर बोला हमला, लाठी-भाटों से किया घायल
विजिलेंस टीम पर बोला हमला, लाठी-भाटों से किया घायल

गेगल में फार्म हाउस पर बिजली चोरी पकडऩे गए अजमेर डिस्कॉम के विजिलेंस दस्ते पर कुछ लोगों ने लाठी-भाटों से हमला कर दिया। हमले में सहायक अभियन्ता, दो कनिष्ठ अभियन्ता सहित पांच जने जख्मी हो गए। उन्हें गगवाना के राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। गेगल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर देर शाम दो जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार कनिष्ठ अभियंता पारुल शाक्य ने शिकायत दी कि मदार सब-डिवीजन सहायक अभियंता उदय माचीवाल, कनिष्ठ अभियंता पुष्पेन्द्रसिंह, टेक्निकल हैल्पर रोहित मुहाल और रमेशचन्द के साथ गेगल थाने के सामने निजी स्कूल के पीछे फकरूद्दीन पुत्र रमजानी के फार्म हाउस पर जांच करने पहुंचे। जांच में बिजली की चोरी पकड़ी गई। विजिलेंस टीम को देखते ही फकरूद्दीन परिवार के पांच पुरुष व दो महिलाओं ने लाठी-भाटे से हमला बोल दिया।

हमले में माचीवाल व पुष्पेन्द्रसिंह के हाथ, पैर व सिर में गंभीर चोटें आई। तकनीकी हैल्पर रोहित मुहाल और रमेशचन्द के मामूली चोट आई। घटना की वीडियोग्राफी कर रही जेईएन पारुल शाक्य के साथ आरोपितों अभद्रता करते हुए चुन्नी खींचकर फाड़ दी तथा मोबाइलफोन छीनकर तोड़ दिया।

अजमेर।कॉलेज लेक्चरर भर्ती: 21 जून से होगी ऑनलाइन परीक्षा



अजमेर।कॉलेज लेक्चरर भर्ती: 21 जून से होगी ऑनलाइन परीक्षा
कॉलेज लेक्चरर भर्ती: 21 जून से होगी ऑनलाइन परीक्षा

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 21 जून से 9 जुलाई तक सभी सात संभाग मुख्यालयों पर आयोजित कॉलेज व्याख्याता भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन होगा। प्रतिदिन सुबह 9 से 11 और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक दो पारियों में होगा। कॉलेज व्याख्याता परीक्षा के लिए 86 हजार 166 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 24 अप्रेल को आयोजित सामाजिक अध्ययन एवं सामाजिक ज्ञान की परीक्षा में 48 हजार 511 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। आयोग ने संभाग मुख्यालयों पर परीक्षा केन्द्र तय कर लिए हैं, सर्वाधिक परीक्षा केन्द्र जयपुर में होंगे।

यह रहेगा परीक्षा कार्यक्रम

लोक प्रशासन की परीक्षा 21 जून को, समाजशास्त्र की 22 को, कम्प्यूटर साइंस, भूगर्भशास्त्र और आर्थिक व्यवस्था एवं वित्त प्रबंधन की परीक्षा 23 को, प्राणी विज्ञान की 24 को, अंग्रेजी साहित्य की परीक्षा 25 को, वनस्पति विज्ञान, चित्रकला की 26 को, अर्थशास्त्र एवं विधि की 27 को, संस्कृत की 28 को, रसायन विज्ञान और गणित की 29 को और इतिहास की परीक्षा 30 जून को होगी। इसी प्रकार राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा 1 जुलाई को, ऊर्दू की 2 को, फारसी, सिंधी, संगीत वाद्य यंत्र, कपड़े की रंगाई एवं छपाई, लेखा एवं व्यापार सांख्यिकी और मनोविज्ञान विषय की परीक्षा 3 जुलाई को होगी। भूगोल और भौतिक विज्ञान की परीक्षा 4 को, हिन्दी साहित्य की 5 को, दर्शन शास्त्र की 8 को और संगीत कंठ की परीक्षा 9 जुलाई को होगी।

इस्लामाबाद।पाक में भड़की महिलाएं, बोलीं- हाथ लगाकर देखो नहीं बचोगे जिंदा



इस्लामाबाद।पाक में भड़की महिलाएं, बोलीं- हाथ लगाकर देखो नहीं बचोगे जिंदा


पाकिस्‍तान में काउंसिल ऑफ इस्‍लामिक आइडियालॉजी की ओर से पत्नियों को पीटने का प्रस्‍ताव के विरोध में उतरी महिलाएं, छेड़ा कैंपेन #TryBeatingMeLightly पाकिस्तान में महिलाओं ने पत्नी पर हाथ उठाने को लेकर पैरवी करने वालों के खिलाफ जबरदस्त तरीके से विरोध कर रही हैं।

पाक में भड़की महिलाएं, बोलीं- हाथ लगाकर देखो नहीं बचोगे जिंदा


गौरतलब है कि पिटाई का जिक्र काउंसिल ऑफ इस्लामिक आइडियोलोजी की तरफ से बनाए गए नए महिला बिल में है। इसकी खिलाफत में महिलाओं ने ट्राईबीटिंगमीलाइटली कैंपेन शुरू करदिया है। गौरतलब है कि फोटोग्राफर फहाद राजपर ऐसी महिलाओं की उनके कमेंट्स के साथ फोटी सीरीज जारी की है। एक अखबार ने इस बारे में महिलाओं की राय ली।




हाथ तोड़ दूंगी

शगुफ्ता अब्बास ने लिखा है कि मुझे पीट कर तो देखो, जो हाथ मुझ पर उठाओगे उसे तोड़कर तुम्हें अल्लाह के भरोसे छोड़ दूंगी। मैं जुल्म को बर्दाश्त करने वाली नहीं हूं। वहीं प्रियंका पाहुजा ने लिखा कि ड्राइविंग का 7 साल का अनुभव है, ऐसी हरकत की, तो कार से रौंद दूंगी।




लोगों के बीच ले जाकर पीटूंगी

ब्लॉगर सादिया अजहर राब्या अहमद अपना गुस्सा ऐसे जताया- हमारा चैलेंज है कि पुरुष तो हमें अपने इंटेलिजेंस से पछाड़ें। अगर हाथ लगाने की कोशिश भी की तो जलाकर रख देंगे। फिजा रहमान ने कहा- तुम मुझे घर में पीटोगे, मैं तुम्हें लोगों के बीच ले जाकर पीटूंगी। मैं सबके सामने तुम्हारी भी हल्की पिटाई करूंगी, क्योंकि मैं लैंगिक भेदभाव के सख्त खिलाफ हूं।




तबाही बन जाऊंगी

राइटर अदीका लालवानी ने कहा- मुझे पीटने की कोशिश तो करके देखिए, मैं तुम्हारे लिए तबाही बन जाऊंगी। सुबुल उस्मान ने लिखा कि मुझ पर हाथ भी उठाया तो तुम अगली सुबह देखने के लिए जिंदा नहीं बचोगे।




पीटोगे, तो जिंदगी बना दूंगी दयनीय

एक स्कूल टीचर संदस रशीद ने लिखा- अगर मुझे पीटा तो तुम्हारी बाकी जिंदगी दयनीय बना दूंगी और इसके लिए तुम खुद जिम्मेदार होगे। फहद एस. कमल नाम की एजुकेशन कंसल्टेंट का कहना है कि मुझे बताओ क्या तुम्हें अपनी हल्की पिटाई पसंद है।




मुझे इतना प्यार दो कि न टाल सकूं तुम्हारी बात

मरयम शब्बीर लिखती हैं कि पिटाई के बजाय तुम मुझे इतना प्यार दो कि चाहकर भी मैं तुम्हारी बात टाल सकूं। डिजिटल मार्केटर और ब्लॉगर सादिया अजहर ने लिखा- अगर चाहते ही हो तो मुझे मेरे इंटिलजेंस से पीटकर दिखाओ। अपनी मुस्कुराहट से पीटकर दिखाओ। अपनी जिंदादिली से पीटकर दिखाओ लेकिन अगर तुमने मुझे किसी पंख से पीटने की भी कोशिश की तो मैं तुम्हें बहुत बुरी तरह पीटूंगी।

स्टॉकहोल्म। पुलिस का फरमान- कार में संबंध बनाने से पहले जरुर करें ये काम


स्टॉकहोल्म।
पुलिस का फरमान- कार में संबंध बनाने से पहले जरुर करें ये काम




स्वीडन पुलिस ने कार में यौन संबंध बनाने वालों के लिए फरमान जारी किया है। यह फरमान बीते दिनों कार में यौन संबंध बनाने के दौरान एक्सीटेंड होने के बाद आया है। पुलिस की चेतावनी अनुसार, कार में यौन संबंध बनाने से पहले हैंडब्रेक लगाना ना भूलें।




दरअसल, कुछ दिनों पहले स्वीडन की पहाड़ियों पर एक जोड़ा खड़ी कार में यौन संबंध बना रहा था, लेकिन हैंडब्रेक नहीं लगे होने की वजह से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस कारण स्वीडन पुलिस ने ये चेतावनी जारी की है। पुलिस अधिकारियों ने सिल्वर कलर की इस वैन की तस्वीरें सोशल साइट ट्विटर पर जारी किया है।




पुलिस ने इस हादसे की जानकारी ट्विटर पर देते हुए कहा कि टैंटो माउंट पर खड़ी कार में जब ये कपल यौन संबंध बना रहा था तो कार के हैंडब्रेक नहीं लगे थे। सुरक्षा पहले, सभी स्तरों पर। उनके इस ट्विट को 65 हजार से ज्यादा लोग फॉलो कर चुके हैं।

चीन जब पति ने पत्नी को पाया किसी और के साथ, सड़क पर जमकर हुई धुनाई

चीन जब पति ने पत्नी को पाया किसी और के साथ, सड़क पर जमकर हुई धुनाई
जब पति ने पत्नी को पाया किसी और के साथ, सड़क पर जमकर हुई धुनाई

चीन में एक व्‍यक्ति ने एक युवक के सड़क पर कपड़े उतार कर खूब मारा। दरअसल, उस शख्स ने युवक को उसकी पत्‍नी के साथ संबंध बनाते हुए देख लिया था। मीडिया रिपोर्ट अनुसार, इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में युवक नग्‍न हालत पर सड़क पर पिटता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि, घटना के वक्त वहां और भी लोग भी मौजूद थे लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की।

पिटने के दौरान युवक ने बचकर निकलने का भी काफी प्रयत्‍न किया। वह बार-बार सड़क से उठने की कोशिश कर रहा था लेकिन काफी देर बाद वह इसमें सफल हो सका। घटनास्‍थल पर मौजूद एक अन्‍य युवक ने अपने मोबाइल कैमरे से वीडियो बनाया है। वीडियो बनते देख युवक ने खुद को छिपाने की भी खूब कोशिश की। बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया वेबसाइट यू-ट्यूब और अन्‍य वीडियो साइट पर कुछ दिन पहले ही अपलोड किया गया था। महज कुछ ही दिनों के भीतर ही इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं।

बालोतरा.टर्बो ट्रक की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत



बालोतरा.टर्बो ट्रक की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत 

शहर के छतरियों का मोर्चा रोड पर बुधवार सुबह करीब दस बजे टर्बो ट्रक की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जसोल से शहर की तरफ एक युवक स्कूटर पर सवार होकर जैसे ही छतरियों का मोर्चा बस स्टेण्ड पहुंचा,
Video : दो चक्कों पर सवार था, 12 चक्कों के नीचे आ गया


उसी दौरान शहर की ओर जा रहे टर्बो ट्रक की चपेट में आ गया। युवक का सिर टर्बो के टायर के नीचे आने से पूरी तरह कुचल दिया। जिससे युवक का सिर फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।




नो एंट्री में घुसा ट्रक, पुलिस बनी मुकदर्शक

शहर में पुलिस की नाक के आगे भारी वाहन नो एंट्री के बावजूद शहर में घुस गया, वहीं स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटर सवार की मौत हो गई। हादसा होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।







करीब आधे घण्टे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे का शिकार हुए युवक की पहचान रमेश लुंकड़ निवासी जसोल के रूप में हुई। हादसे की जानकारी मिलने पर युवक के परिजन व नजदीकी रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।




काश, हेलमेट पहना होता

हादसे के शिकार स्कूटर सवार युवक का सिर फट गया अगर उसके सिर पर हेलमेट होता तो शायद जान बच जाती। वैसे हादसा दर्दनाक था, स्कूटर सवार का पूरा सिर कुचल दिया था।