शुक्रवार, 28 मार्च 2014

दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, तीन की मौत

जोधपुर। मध्यप्रदेश के रतलाम से दर्शनों के लिए राजस्थान आए एक परिवार के तीन लोगों की शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं चार अन्य घायल हो गए। घायलों को जोधपुर के मथुरादास अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, तीन की मौत
जानकारी के अनुसार रतलाम से 7 लोग स्कोर्पियो से जोधपुर जिले में ओसियां में स्थित सच्चियाय माता के दर्शनों के लिए आए थे। इसी दौरान किरमसरिया गांव के पास सड़क पर पड़े पत्थरों से गाड़ी टकरा कर पलट गई। इससे तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में से दो महिलाएं हैं। वहीं चार अन्य घायल हो गए, इनमें से तीन की हालत नाजुक है। इन्हें एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटनास्थल पर टोक नाके का निर्माण किया जा रहा है। इसी के चलते सड़क पर पत्थर रखे गए थे और दन पत्थरों की वजह से हादसा हो गया।

जसवंत सिंह के कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को

जसवंत सिंह के कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को


बाड़मेर बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के जिला कार्यालय का उद्घाटन शनिवार प्रातः ग्यारह बजे चित्रा सिंह द्वारा किया जायेगा ,

कार्यालय सरदार पूरा स्थित माहेश्वरी भवन में खोला जायेगा ,उद्घाटन में समस्त कार्यकर्ताओ को बड़ी तादाद में पहुँचाने का आह्वान किया हें

जसोल में वसुंधरा का हुआ जोरदार विरोध ,गंगाराम को दी शर्धांजलि

जसोल में वसुंधरा का हुआ जोरदार विरोध ,गंगाराम को दी शर्धांजलि 

बाड़मेर राज्य कि मुखिया वसुंधरा राजे अपने एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंची ,शुक्रवार प्रातः वसुंधरा राजे ने किसान नेता गंगाराम चौधरी के निवास स्थान जाकर उन्हें शरदांजलि दी। वसुंधरा राजे ने बताया कि राजस्थान कि राजनीती में गंगाराम चौधरी एक नायक थे ,उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई हें। बाड़मेर में कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियो से मुलाकात कर वसुंधरा राजे जसोल माता रानी भटियाणी के दर्शन के लिए रवाना हो गयी ,वसुंधरा राजे के जसोल पहुंचते ही वसुन्धरे राजे के खिलाफ जोरदार नारे लग गए। भाजपा के बागी निर्दलीय उम्मीदवार जसवंत सिंह का जसोल गृह गाँव में ,जंहा वसुंधरा राजे का जोरदार विरोध यहाँ कि जनता ने दर्ज कराया। वसुंधरा राजे के खिलाफ लोगो ने वसुंधरा वापस जाओ ,वसुंधरा तेरी तानाशाही नहीं चलेगी ,जसवंत का अपमान नहीं सहेगा राजस्थान जैसे नारे लगे ,वसुंधरा राजे ने जसोल स्थित माता रानी भटियाणी के मंदिर जाकर दर्शन कर पूजा अर्चना कि। इसके बाद वो आसोतरा ब्रह्मधाम के दर्शन के लिए रवाना हुई।

जैसलमेर जसवंत सिंह को पलकों पर बिठाया लोगो ने



जैसलमेर जसवंत सिंह को पलकों पर बिठाया लोगो ने

लोगो ने उत्साह के साथ कहा अपने खर्चे से करेंगे प्रचार



बाड़मेर बाड़मेर जैसलमेर संसदीय निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने शुक्रवार को माता रानी भटियाणी जन्म स्थल जोगीदास धाम जाकर धोक लगाई ,तथा सफलता कि कामना कि। जसवंत सिंह का लोगो ने जबर्दस्त उत्साह के साथ स्वागत किया। लोगो में जसवंत के प्रति जोरदार उत्साह देखा गया। जोगीदास धाम में जसवंत सिंह ने विशाल आम सभा को भी सम्बोधित किया। सभा को सम्बोधित करते हुए जसवंत सिंह ने कहा कि भाजपा ने म,ऐरे साथ अन्याय किया इसीलिए चुनाव नहीं लड़ रहा ,भाजपा ने कार्यकर्ताओ कि भावनाओ को आहात किया। उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ताओ का पार्टी में अपमान बर्दास्त नहीं कर पाया ,उन्होंने कहा कि मुझे सीधे सीधे टिकट न देने का कह कर भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता को टिकट दी जाती तो यहस्थति नहीं बनती। जसवंत सिंह ने कहा कि पार्टी में रह कर पार्टी के सिद्धांतो के लिए लड़ाई लड़ना आसान काम नहीं हें। जसवंत सिंह ने राजनाथ सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मेरा दूसरी बार पार्टी में अपमान हुआ। उन्होंने कहा कि आपकी भावनाए और समर्थन ने मेरा उत्साह वर्धन किया हें।
सभा को सम्बोधित करते हुए आत्मा राम मेघवाल में कहा कि जसवंत सिंह देश का गौरव हें उनका अपमान असहनीय हें ,मालानी केर लोग जसवंत के साथ एक जुट हें ,यह सत्तरह तारिख को दिखा देंगे
सभा को सम्बोधित करते हुए तेजदान देथा ने कहा कि दुनिआ भर में जिस शख्शियत को सलाम किया जाता हें उसकी ही पार्टी में उनका अपमान कर ऐसे नेता को टिकट दी जो पिछले बीस सालो से भाजपा को गालिया दे रहा ,यह जसवंत का ही नहीं कार्यकर्ताओ का अपमान हें।
सभा को रतन सिंह कुंडा ,जालम सिंह हापा ,दलपत सिंह सत्तो ,जनक सिंह सत्तो ,चिंतामन दस ,राजूराम मेघवाल ,फोगे खान फ़क़ीर ,बहादुर खान ,आसु सिंह तेजमालता ,मानाराम दरजी ,वीर सिंह सरपंच ,राम सिंह कुंडा ,हाकम सिंह ,जुगत सिंह सोढा ,फूल सिंह सोढा ,अमरे खान पूर्व सरपंच सहित कई लोगो ने सम्बोधित कर जसवंत सिंह को भारी बहुमत से जितने कि अपील कि।

प्रेमी ने बनाया एमएमएस, दोस्त ने किया रेप

जयपुर। राजधानी के जयपुर के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में किशोरी को ब्लैकमेल कर देहशोषण करने का मामला सामने आया है। पीडिता के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बताया कि सिंधु नगर नाहरी का नाका निवासी 15 वर्षीय किशोरी से कुछ महीनों पहले आरोपी स्थानीय निवासी एक लड़के ने दोस्ती की। आरोपी ने बहला-फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए।

बाद में आरोपी ने पीडिता को उसकी अश्लील क्लीपिंग बना लेने का डर दिखाया और देहशोषण करता रहा। पीडिता का कहना है कि आरोपी ने ब्लैकमेल करते हुए उसे अपने दोस्त के हवाले भी कर दिया। उसने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। करीब पंद्रह दिन पहले पीडिता ने परिजनों को आपबीती बताई।

पहले पीडित परिवार ने आरोपी के परिवार को मामले की जानकारी दी, लेकिन आरोपी के परिवार ने पीडिता के परिवार को ही धमका दिया। मामले की जांच कर रहे एसीपी शास्त्री नगर द्वारका प्रसाद ने बताया कि आरोपियों को पकड़ लिया गया है।  

सीकर में एटीएस ने विस्फोटकों सहित दो दबोचे

सीकर। गुरूवार को हुई बड़ी कार्रवाई के बाद सीकर में शुक्रवार को फिर एटीएस और सीकर पुलिस ने दो संदिग्धों को विस्फोटक, हथियारों और जेहादी साहित्य सहित दबोचा है। कार्रवाई शुक्रवार तड़के की गई।
लगातार तीसरे दिन एटीएस और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़े आतंकी नेटवर्क का खुलासा किया है। इससे पहले सीकर से बुधवार देर रात और गुरूवार तड़के कई घंटों तक की गई कार्रवाई के बाद पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था। इनकी निशानदेही से ही पुलिस ने इनके दो अन्य साथियों को भी आज सवेरे धरा है।

लोग सोते रहे, पुलिस कार्रवाई कर चल दी
मिली जानकारी के अनुसार सीकर पुलिस ने बुधवार देर रात भी कार्रवाई करते हुए सीकर के मोहल्ला कुरेशियान, मोहल्ला रोशनगंज और मोहल्ला जमींदारान से वाहिद गौरी, सज्जाद चौहान, आकिब भाटी, मोहम्मद वकार और मोहम्मद उमर को गिरफ्तार किया था।

इनसे पूछताछ के बाद ही पुलिस ने शुक्रवार तड़के फिर कार्रवाई करते हुए इन्हीं मोहल्लों से दो अन्य युवकों को हिरासत में लिया। फिलहाल दोनों को आज सवेरे जयपुर लाया गया, जिनसे पूछताछ जारी है। सीकर के आधा दर्जन से भी ज्यादा मोहल्लों में एक सौ पचास से भी ज्यादा पुलिसकर्मियों ने देर रात कार्रवाई को अंजाम दिया है। -  

वायुसेना का सुपर हरक्यूलिस ग्वालियर के पास क्रैश

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के पास शुक्रवार को मालवाहक विमान सुपर हरक्यूलिस सी-130 जे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा ग्वालियर से 72 मील दूर पश्चिमी दिशा में हुआ। भारतीय वायुसेना ने अमरीका से इस तरह के 6 विमान खरीदे थे। वायुसेना का सुपर हरक्यूलिस ग्वालियर के पास क्रैश
जानकारी के अनुसार हादसा मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा के पास श्योपुर जिले में हुआ। विमान उत्तरप्रदेश के आगरा से उड़ा था। हालांकि अभी तक पायलट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी। सेना ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।

इस विमान को हाल ही में लापता मलेशियाई विमान एमएच-370 की खोज के दौरान भी काम में लिया गया था। साथ ही उत्तराखंड में केदारनाथ आपदा राहत के दौरान भी इसका उपयोग किया था।इसके बाद भारत-चीन सीमा के पास दौलत बेग ओल्डी क्षेत्र में 20 अगस्त 2013 को भारत ने इस उतारा था।

इस विमान की कीमत 500 करोड़ के लगभग है। वहीं इसे दुनिया के 15 देश काम में लेते हैं, इनमें अमरीका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, डेनमार्क और इटली शामिल हैं।

जसवंत को दिया सपा में आने का न्योता



लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री मो. आजम खां ने बाड़मेर से भाजपा का टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह को सपा में आने का न्योता दिया है। आजम ने जसवन्त की तारीफ करते हुए कहा कि सही व्यक्ति गलत पार्टी में था अगर वह आना चाहें तो उनके लिये सपा के दरवाजे खुले हैं।
-वहीं हाल ही में रालोद में शामिल हुए सपा से निष्कासित अमर सिंह के भैंस के बयान पर आजम ने कहा कि अमर सिंह का स्तर ही नहीं कि उनका जवाब दिया जाए। उनकी शायरी भी ट्रक वाली होती है और वह भी वैसे ही हैं।
गौरतलब है कि अमर सिंह ने भैंसों की तारीफ कर कहा था कि उप्र में भैंस ज्यादा महत्वपूर्ण है। वहीं अब आजम ने कहा कि अमर साफ करें कि उन्हें कौन कौन से भैंस पसंद हैं।
-

झंडारोहण से तिलवाड़ा पशु मेले का आगाज


झंडारोहण से तिलवाड़ा पशु मेले का आगाज
  बालोतरा



तिलवाड़ा में विश्व प्रसिद्ध श्री मल्लीनाथ चैत्री पशु मेला का गुरुवार को एसडीएम उदयभानू चारण ने झंडारोहण कर उद्घाटन किया। ढोल-थाली और श्री मल्लीनाथ बाबा के जयघोष के साथ पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजन के साथ मेले की शुरूआत हुई। 


पशुपालन विभाग बाड़मेर की ओर से आयोजित मेले में एसडीएम उदयभानू चारण ने कहा कि मेले में पशुपालकों व पशुओं के लिए चारा, पानी, भोजन व सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। इस मेले की रौनक बनी रहे, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर हर प्रयास किए गए हैं। झंडारोहण के बाद एसडीएम चारण ने मेले में विभिन्न विभाग की ओर से लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। डीएसपी अमृत जीनगर से मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वार्ता की और मेले में पशुपालकों के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए। मेले में प्रसिद्ध नस्ल के पशु पहुंचे हैं। इनमें बैल, ऊंट व घोड़े-घोडिय़ां शामिल हैं। वहीं पशुओं के लिए श्रृंगार सहित अन्य उपयोगी सामग्री भी दुकानों पर उपलब्ध है। इस अवसर पर तहसीलदार हनुमानाराम चौधरी, विभिन्न विभागीय व प्रशासनिक अधिकारी, पशुपालक, सरपंच सुश्री अन्नपूर्णा, समाजसेवी चैनसिंह, रावल किशनसिंह, जबरसिंह, जेठूसिंह, नरेंद्रसिंह जसोल, भवानीसिंह टापरा, शोभसिंह, चंदनसिंह चांदेसरा सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
हर वर्ष की भांति महावीर इंटरनेशनल चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से तिलवाड़ा पशु मेला में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया है। शिविर का उद्घाटन जैदिया व तहसीलदार चौधरी ने किया।
बड़ी संख्या में दूर-दराज से खरीद-फरोख्त के लिए आए पशुपालक, पशुओं की आवक जारी, सांस्कृतिक 
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं मेलाधिकारी डॉ. बीआर जैदिया ने बताया कि झंडारोहण तक मेले में 9,720 पशु पहुंच चुके हैं। इनमें 3800 बैल, 3820 ऊंट व 2050 घोड़े-घोडिय़ां शामिल हैं। पशुओं की आवक अभी जारी है। मेले में राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र बीकानेर के वैज्ञानिक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं कृषि विभाग, पशुपालन विभाग व चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदर्शनियां लगाई गई है। 

मेले में रोजाना कार्यक्रम आयोजित होंगे। मेलाधिकारी ने बताया कि 29 व 30 मार्च को पशु प्रतियोगिताएं रखी गई हैं। वहीं मेला झंडारोहण के साथ ही 31 मार्च तक रोजाना रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। सफेद चि_ी 28 मार्च से शुरू होगी तथा पारितोषिक वितरण कार्यक्रम 31 मार्च को होगा। 

कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं
:बालोतरा. मेले में उमड़े मेलार्थी।
अब तक 9,720 पशु
रोजाना कार्यक्रम