लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री मो. आजम खां ने बाड़मेर से भाजपा का टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह को सपा में आने का न्योता दिया है। आजम ने जसवन्त की तारीफ करते हुए कहा कि सही व्यक्ति गलत पार्टी में था अगर वह आना चाहें तो उनके लिये सपा के दरवाजे खुले हैं।
-वहीं हाल ही में रालोद में शामिल हुए सपा से निष्कासित अमर सिंह के भैंस के बयान पर आजम ने कहा कि अमर सिंह का स्तर ही नहीं कि उनका जवाब दिया जाए। उनकी शायरी भी ट्रक वाली होती है और वह भी वैसे ही हैं।
गौरतलब है कि अमर सिंह ने भैंसों की तारीफ कर कहा था कि उप्र में भैंस ज्यादा महत्वपूर्ण है। वहीं अब आजम ने कहा कि अमर साफ करें कि उन्हें कौन कौन से भैंस पसंद हैं।
-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें