मंगलवार, 3 सितंबर 2019

बाड़मेर, जोधपुर डिस्कॉम प्रबन्ध निदेशक ने बाड़मेर वृत की बैठक ली -कार्य के लापरवाही पर डिस्काम के सहायक अभियंता मीणा को एपीओ किया।

बाड़मेर, जोधपुर डिस्कॉम प्रबन्ध निदेशक ने बाड़मेर वृत की बैठक ली
-कार्य के लापरवाही पर डिस्काम के सहायक अभियंता मीणा को एपीओ किया।


बाड़मेर, 03 सितंबर। जोधपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक अविनाश सिंघवी ने मंगलवार को बाड़मेर में बाड़मेर वृत के अधिकारियों की बैठक ली। उन्हांेने इस दौरान कार्य मंे लापरवाही बरतने पर एक सहायक अभियंता को एपीओ करने के आदेश जारी किए।
इस दौरान प्रबन्ध निदेशक सिंघवी ने कहा कि टीएंडडी लॉसेज कम करने के पूरे प्रयास किए जाए। उन्होंने कहा कि घरेलू एवं कृषि कनेक्शन जारी करने के पेडेंसी को खत्म करने के लिए तत्परता से कार्य करे,ताकि अधिकाधिक कनेक्शन जारी किए सके। प्रबन्ध निदेशक ने मीटर रीडिंग लाने पर पूरा जोर देते हुए कहा कि इस संबंध में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही फीडर इंचार्ज, मीटर रीडर के विरूद्ध कार्यवाही करने के साथ जिले से बाहर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि एआरओ इस कार्य की पूरी मॉनिटरिंग करे। साथ ही लापरवाही करने वाले मीटर रीडर के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करे।
सहायक अभियंता मीणा को किया एपीओः प्रबंध निदेशक ने सहायक अभियंता शिवराम मीणा को टेलिफोन अटेंड नहीं करने, बिना अनुमति कार्यालय से अनुपस्थित रहने एवं कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एपीओ किया। बैठक में संभागीय मुख्य अभियंता गोपाराम सीरवी, मुख्य अभियंता एमएल मेघवाल, अधीक्षण अभियंता बाड़मेर मांगलाल चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर,आरपीएफ ने लावारिस बालक को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया

बाड़मेर,आरपीएफ ने लावारिस बालक को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया


बाड़मेर,03 सितंबर। आरपीएफ ने उतरलाई रेलवे स्टेशन मंे मिले लावारिस बालक को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया। चाइल्ड लाइन बालक के परिजनांे का पता लगवाकर उनको सुपुर्द करेगी।
रेलवे सुरक्षा बल के थानाधिकारी फूलसिंह मीणा ने बताया कि मंगलवार को उत्तरलाई रेलवे स्टेशन के अधीक्षक मूलाराम ने सूचना दी कि सवारी गाड़ी 74844 मंे यात्रियांे की ओर से बताया गया कि एक लावारिस बच्चा रो रहा है। इस पर उससे पूछताछ मंे उसने अपनी मां का नाम रेखा एवं बाड़मेर रेलवे स्टेशन से गाड़ी मंे चढ़ नहीं पाना बताया। ऐसे मंे इस बालक को उतरलाई रेलवे स्टेशन उतारा गया। इस आशय की सूचना मिलने पर वे मय स्टाफ उतरलाई रेलवे स्टेशन पहुंचे। थानाधिकारी मीणा ने बताया कि आन डयूटी स्टेशन मास्टर बिजेन्द्र चौधरी से बच्चे को लेकर बाड़मेर आए। आठ वर्षीय इस बच्चे ने अपना नाम अंकुश पुत्र सुनील एवं मां का नाम रेखा निवासी गांव-पोस्ट- अमरावती, आकोला महाराष्ट्र होना बताया। इसके उपरांत बच्चे के बताए अनुसार रेलवे स्टेशन बाड़मेर के मुसाफिर खाना, प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया एवं राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर मंे इस बच्चे की मां श्रीमती रेखा की तलाश की। लेकिन उसके कहीं पर नहीं मिलने पर चाइल्ड हेल्प लाइन को सूचित किया। चाइल्ड हेल्प लाइन के प्रशांत शर्मा मय स्टाफ के पहुंचने पर उनको थानाधिकारी फूलसिंह मीणा, रेलवे पुलिस थानाधिकारी राउराम गर्ग एवं एसएस मदनलाल मय स्टाफ की मौजूदगी मंे बच्चे को सुपुर्द किया गया।

बाडमेर पंवार व सोढा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

बाडमेर पंवार व सोढा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

दिनांक -3-9-2019

अखिल भारतीय रावणा राजपूत समाज का दो दिवसीय सेमीनार गुजरात प्रदेश के वापी शहर में हुआ आयोजित

जिला युवा अध्यक्ष पृथ्वी सिंह पंवार ने बताया कि कार्यक्रम में बाडमेर जिले से जिलाध्यक्ष ईश्वरसिह जसोल के नेत्रत्व मे 55 कार्यकर्ताओ ने भाग लिया ,
कार्यक्रम आईएएस मदन सिंह इंदा,एडिशनल एसपी पुर्ण सिंह भाटी,प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला,विश्व हिंदू परिषद गुजरात संगठन मंत्री विक्रम सिंह भाटी,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह सोलंकी,प्रदेश युवा अध्यक्ष पहाड़ सिंह कुंडल,प्रदेश महामंत्री श्याम सिंह राठौड़ ,के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में समाज उत्थान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें शिक्षा नशा पर्वती ओबीसी आरक्षण आदि विषयों पर चर्चा की गई सम्मेलन में पूरे भारतवर्ष से 75 लोगों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया जिसमें बाड़मेर जिले से रक्तदान शिविर एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के सराहनीय कार्य को देखते हुए मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह पंवार को सम्मानित किया इसी तरह भाखर सिंह सोनडी जिन्होंने कुछ समय पूर्व विशाला में आए नदी के बाहाव मे कूदकर 30 लोगों की जान बचाने पर सम्मानित किया गया इसी तरह समाज में रचनात्मक कार्य को लेकर तग सिंह सिणेर विक्रम सिंह जसोल धर्मेंद्र सिंह मवडी एवं वीर सिंह चौहान को भी सम्मानित किया गया इस मौके पर बाड़मेर जिला अध्यक्ष ईश्वरसिंह जसोल महिला जिला अध्यक्ष शर्मिला चौहान ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक सिंह राजावत, वैलसिह चौहान, दिलीप सिंह गोगादेव, सवाई सिंह सोढा,मनोहर सिंह मेड़तिया, पूर्व सरपंच बलवंत सिंह भाटी, नाथू सिंह राठौड़ सुरेंद्र सिंह दईया मुकन सिंह परमार धन सिंह मौसेरी नरपत सिंह धारा मग सिंह दईया ,राण सिह जसोल, सहित कई  पदाधिकारियों ने भाग लिया

सोमवार, 2 सितंबर 2019

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने रामगढ में मुख्य द्वार के किए लोकर्पण

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने रामगढ में मुख्य द्वार के किए लोकर्पण

       जैसलमेर, 02 सितम्बर। अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ एवं जनअभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने रामगढ में शहीद रमणलाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय व मदरसा अहले सुन्नत गौसिंया रामगढ के मुख्य द्वार का अपने कर कमलों से फीता काटकर एवं लोकर्पण पट्टिका का अनावरण कर विधिवत् उद्घाटन किया। उन्होंने रामगढ में मोहम्मद पीर सा जिलानी की दरगाह पर छायागृह एवं प्याउ का भी लोकर्पण किया। इस मौके पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, पंचायत समिति जैसमलेर के प्रधान अमरदीन फकीर, समाजसेवी एवं सरपंच रामगढ गोविन्द भार्गव अतिथि के रूप में उपस्थित थंे।

       अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री शाले मोहम्मद के साथ ही अन्य अतिथियांे का ग्रामीणों द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया। अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने कहा कि शहीद रमणलाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं मदरसे के मुख्य द्वार बनने से यहां आने वाले विद्यार्थियों को अच्छा सुकुन मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास के कार्यो में कोई कमी नहीं रहने देगी। उन्होंने कहा कि मोहम्मद पीरसा जिलानी की दरगाह पर छायागृह एवं प्याउ का निर्माण होने से यहां आने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने यहां पर आयोजित उर्स मुबारक कार्यक्रम में भी षिरकत की एवं दरगाह पर चादर चढाई।

       जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव ने कहा कि शहीद रमणलाल प्राथमिक विद्यालय में जो सुन्दर मुख्य द्वार बनाया है इसके लिए ग्राम पंचायत बधाई की पात्र है।

बाड़मेर हमारी विधानसभा हरित विधानसभा महाभियान ग्राम पंचायत बांदरा में कार्यक्रम आयोजित किया ।

बाड़मेर हमारी विधानसभा हरित विधानसभा महाभियान ग्राम पंचायत बांदरा में कार्यक्रम आयोजित किया ।



बाड़मेर हमारी विधानसभा हरित विधानसभा महाभियान के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत बांदरा में कार्यक्रम आयोजित किया ।
        हरित विधानसभा कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट के पर्यावरण संरक्षण के सन्देश को हर ग्राम स्तर तक पहुँचाया जाएगा ।
      बांदरा ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे पार्टी के मुखिया सचिन पायलट के सपने को साकार करते हुए हमें हरित विधानसभा कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेना होगा । जिससे हम हमारी विधानसभा को हरा भरा बना सके और पर्यावरण को सरंक्षित कर सके ।
     राठौड़ ने कार्यक्रम में आए युवाओ से अपील करते हुए कहा कि हमे घर घर जाकर लोगो को पर्यावरण बचाने के प्रति जागरूक करना होगा जिससे प्रकृति की रक्षा करने में मदद मिलेगी ।
 इस दौरान बांदरा ग्राम पंचायत के प्रबुद्धजन एवं भारी संख्या में युवा तरुणाई उपस्थित रही ।