शनिवार, 29 जून 2019

बाड़मेर लीलसर कांड में प्रेमी युगल को देशी काटते उपलब्ध कराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

 बाड़मेर लीलसर कांड में प्रेमी युगल को देशी काटते उपलब्ध कराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार 

बाड़मेर बारह  जून  की रात्रि में ग्राम लीलसर में शंकर उर्फ राकेष पुत्र भंवराराम जाट व अंजु पुत्री टीकमाराम जाति सुथार निवासी लीलसर द्वारा प्रेम प्रसंग के चलते देषी कटा पिस्टल से गोली चलाकर आत्महत्या करना पाया गया उक्त घटना के संबध में मृतकाa अंजु के भाई नरेष कुमार ने अपनी बहिन अंजु के साथ सामुहिक बलात्कार करने व हत्या करने के संबध में रिपोर्ट पेष की जिस पर प्रकरण संख्या 140/2019 धारा 376डी,302 भादस व 3/25 आम्र्स एक्ट पुलिस थाना चैहटन में दर्ज किया जाकर श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदया बाडमेर के निर्देषन मेें वृताधिकारी वृत चैहटन व थानाधिकारी पुलिस थाना चैहटन द्वारा टीम गठित कर मृतक शंकर उर्फ राकेष के पास मिले दो देषी कटा पिस्टल के संबध में तफ्तीष कर मुखबीर मामुर कर संदिग्ध व्यक्तियों से पुछताछ की गई तो पुनमाराम उर्फ पीसी पुत्र लिछमणाराम जाति जाट, लालाराम पुत्र आईदानराम जाति जाट निवासीगण मुकने का तला लीलसर व जयकिषन पुत्र विरमाराम जाति जाट निवासी उडासर द्वारा उक्त देषी कटा पिस्टल शंकर को सप्लाई देना बताया जिस पर उक्त तीनों को आज दिनांक 29.06.2019 को गिरफ्तार किये गये उक्त मुल्जिमानों द्वारा शंकर उर्फ राकेष को उपलब्ध करवाये गये देषी कटा पिस्टल भैराराम पुत्र सोनाराम जाति जाट निवासी सोडियार से खरीदना बताया गया भैराराम थाना चैहटन का हिस्ट्रीषीटर व हार्डकोर अपराधी है जो वर्तमान में जैल मे है आईन्दा उक्त भैराराम को प्रोडेक्षन वारंट पर प्राप्त कर तफ्तीष की जावेगी। 

बाड़मेर..!!आत्महत्या विवाहिता की मौत ,युवक बचा

बाड़मेर..!!आत्महत्या विवाहिता की मौत ,युवक बचा 


बाड़मेर  विवाहिता ने टांके में कूदकर की आत्महत्या,सूचना पर पुलिस पहुँची मौके पर,
शव को रखवाया बाड़मेर स्थित राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में,पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया,बाड़मेर शहर के रामनगर की घटना।इसी तरह चोहटन के कापराऊ गांव में  शराब पीकर युवक ने टांके में लगाई छलांग,देखते ही परिजनों ने टांके से निकाला बाहर, कलाराम 25 वर्ष कापराऊ शराब के नशे में कूदा टांके में, प्राथमिक उपचार के बाद किया बाड़मेर रेफर।

*बीकानेर /मां तीन बच्चों सहित पानी की डिग्गी में कूदी चारों की मौत*

 *बीकानेर /मां तीन बच्चों सहित पानी की डिग्गी में कूदी चारों की मौत*

बीकानेर / जिले के बज्जू पुलिसथाना क्षेत्र में शनिवार को एक मां ने तीन बच्चों सहित पानी की डिग्गी में कूदकर जान दे दी इसस घटना की सूचना पर ग्रामीण पानी की डिग्गी के पास एकत्रित हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी..
बज्जू पुलिसथाना से मिली जानकारी अनुसार पुलिसथाना क्षेत्र के गांव रणजीतपुरा की रोही में बकरियां चराने गई महिला ने अपने तीन बच्चेंा के साथ पानी की डिग्गी में कूदकर जान दे दी.. जिससे मौके पर ही मूर्ति (30) पत्नी आसराम, जाति भाट,ने अपने बच्चों रोहिताश (06), पूजा (09) व एक छह माह की बच्ची की मौत हो गई..पुलिस ने इन चारों के शव गोताखोरों की मदद से निकलवाकर राजकीय चिकित्सालय में रखवाये..जंहा से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनेां को सौंप दिए गए..पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है...

*जैसलमेर पाकिस्तान से भारत में टिड्डी दल का हमला,

*जैसलमेर पाकिस्तान से भारत में टिड्डी दल का हमला,


जैसलमेर पाकिस्तान से भारत में टिड्डी दल का हमला, सरहदी गांव में मचा हड़कंप, BSF जवानों ने विभाग को किया सूचितराजस्थान के पश्चिमी इलाके से बड़ी खबर है। पाकिस्तान से आए टिड्डी दल ने भारत में हमला कर दिया है। प्रदेश के सरहदी गांवों में टिड्डी दल देखे जाने से किसानों में हड़कंप मच गया है। बाड़मेर के सरहदी गांव तामलोर में टिड्डी देखे जाने की सूचना मिली है। वहीं, BSF जवानों व तामलोर सरपंच ने टिड्डी विभाग को सूचित किया है। प्रदेश में एक बार फिर टिड्डी दल सक्रिय होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। गुरुवार को जैसलमेर के बाद शुक्रवार को बाड़मेर के सरहदी गांव में टिड्डी दल ने हमला कर दिया। सरहदी ग्रामीणों ने देखा, तो बड़ी संख्या में टिड्डी दल जमीन पर रेंगते व पेड़ पौधों को नष्ट करते नजर आए। इस दौरान टिड्डियों के दल को देखते ही किसानों की चिंता बढ़ गई। वहीं बीएसएफ जवानों ने टिड्डी नियंत्रण विभाग को सूचना दे दी है।
*पाकिस्तान में नहीं हुआ टिड्डी पर नियंत्रण*
मिली जानकारी के अनुसार टिड्डी के कुछ बड़े झुंड हैं जो लगातार भारत के बॉर्डर की ओर बढ़ रही है। पाकिस्तान में टिड्डी नियंत्रण कार्यक्रम समुचित रूप से नहीं चलाया जा रहा है। जिसकी वजह से भारत को टिड्डियां को काबू में करना पड़ रहा है। खाड़ी देशों में टिड्डी के बड़े-बड़े झुंड हैं।विशेषकर यमन, ओमान और ईरान में। टिड्डियां जून में अनुकूल मौसमी परिस्थितियों को देखते हुए भारत की तरफ बढ़ रही है। भारत में मानसून का मौसम शुरू हो चुका है और जून में बरसात और आंधी का मौसम रहेगा। जिस कारण टिड्डियों को आगे बढऩे के लिए अनुकूल परिस्थितियां मिलेगी।
*पीली टिड्डी से अधिक खतरा*
टिड्डी के दो रूप होते हैं एक पीला और दूसरा भूरे रंग का। पीले रंग की टिड्डी यानी वयस्क जल्दी से प्रजनन क्रिया कर 10 दिन में ही एक साथ सौ अंडे देकर अपनी तादाद बढ़ाती है। ऐसे में 10 हजार पीली टिड्डी भी कुछ ही दिनों में अपनी संख्या करोड़ तक कर सकती है।
*अफ्रीका से आती हैं टिड्डियां*
साल की शुरुआत में टिड्डी का आउटब्रेक लाल सागर के दोनों ओर स्थित अफ्रीका के पूर्वी देशों और सऊदी अरब से हुआ है। इसके बाद सऊदी अरब, यमन, ओमान और ईरान में टिड्डी के बड़े झुंड विकसित होते जा रहे हैं। ईरान से लगातार टिड्डियां पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान होती हुई भारत की ओर आ रही हैं।
*राजस्थान के 4 जिलों को खतरा, जैसलमेर के रास्ते भारत*
टिड्डी दल का राजस्थान के 4 जिलों में सर्वाधिक खतरा है। जिसमें जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर शामिल हैं। साथ ही जैसलमेर और बाड़मेर में टिड्डी दल फैल चुका है।पाकिस्तान से अनियंत्रित टिड्डियां लगातार जैसलमेर के रास्ते भारत आ रही है। टिड्डी नियंत्रित होने से पहले ही अण्डा (फाका) दे चुकी है। इससे लाखों टिड्डियां रातों-रात बढऩे का खतरा पैदा हो गया है। टिड्डियां जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज तक भी पहुंच गई हैं।

बाड़मेर,विद्युतीकरण के नाम पर वसूली करने वाले ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बाड़मेर,विद्युतीकरण के नाम पर वसूली करने वाले ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज

केलनोर में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की शिकायत पर विद्युत विभाग ने की कार्यवाही

बाड़मेर, 29 जून।
बाड़मेर जिले के चौहटन ब्लॉक में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना एवं सौभाग्य योजना के तहत चल रहे विद्युतीकरण कार्य के दौरान मीटर लगाने के एवज में ग्रामीण आवेदको से अवैध वसूली की शिकायत पर विद्युत विभाग द्वारा संबंधित फर्म एवं उनके प्रतिनिधि के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई हैं।
यह जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता बाड़मेर श्री एम.एल. जाट ने बताया कि शुक्रवार को चौहटन क्षेत्र के केलनोर गांव में श्रीमान जिला कलेक्टर बाड़मेर की रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल के दौरान केलनोर के ग्रामीणों ने शिकायत प्रस्तुत की, कि उनके गांव में विद्युत मीटर लगाने के ठेकेदार के कर्मचारी 500 से 1000 रूपए तक की अवैध वसूली कर रहे हैं। इस पर श्रीमान जिला कलेक्टर बाड़मेर द्वारा मामले की जांच कर दोषी ठेकेदार के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। शिकायत की जांच अधिशाषी अभियंता (डीडीयूजीजेवाई) जोधपुर डिस्कॉम, बाड़मेर श्री मेधराम प्रजापत द्वारा की गई जिसमें केलनोर गांव में मीटर लगाने का कार्य कर रही फर्म मैसर्स रामदेव इलेक्ट्रिकल एवं उनके प्रतिनिधि तेजाराम सुथार द्वारा ग्रामीणों से अवैध वसूली करना प्रमाणित पाया गया।
इस पर दोषी फर्म मैसर्स रामदेव इलेक्ट्रीकल एवं उसके प्रतिनिधि तेजाराम सुथार के विरूद्ध शनिवार को पुलिस थाना बींजराड़ में अधिशाषी अभियंता (डीडीयूजीजेवाई) जोधपुर डिस्कॉम, बाड़मेर मेघाराम प्रजापत द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई।