गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019

कुचामन सिटी शिक्षा नगरी हुई शर्मशार* *सेंट एनस्लम स्कूल में नाबालिक छात्रा के साथ छेड़छाड़*

कुचामन सिटी  शिक्षा नगरी हुई शर्मशार*

*सेंट एनस्लम स्कूल में नाबालिक छात्रा के साथ छेड़छाड़*


कुचामन सिटी के राणासर स्थित सेंट एनस्लम स्कूल के सफाई कार्मिक की करतूत आई सामने, पिछले कई दिनों से 4 साल की छात्रा के नाजूक अंगों से कर रहा था छेड़छाड़, छात्रा पिछले 1 महीने से भी ज्यादा वक्त से स्कूल नही जाने की कहकर करती थी विलाप, आखिरकार परिजनों के जोर देखने पूछने से हुआ खुलासा, स्कूल प्रबंधन को मामले की जानकारी होने पर भी छुपाया जा रहा था मामला, परिजनों ने स्कूल पहुंचकर सुनाई प्रबंधन को खरी खोटी, किया आरोपी सफाईकर्मी को पुलिस के हवाले। परिजन पहुँचे थाने, प्रशिक्षु आरपीएस व थानाधिकारी सुधा पालावत कर रही है पीड़ित व परिजनों से बातचीत।
*टॉयलेट में की नाबालिग से छेड़छाड़*
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि दरिंदा नाबालिक से स्कूल के टॉयलेट में उसके प्राइवेट अंगों से करता था छेड़छाड़। परिजनों ने स्कूल पहुँचकर प्रिंसिपल को सुनाई खरी खोटी। इस दौरान स्कूल में घटना सुनकर अन्य परिजनों में रोष व्याप्त हुआ।

राजस्थान के अलवर का ट्रेन से कटने का मामला बेरोजगारी नहीं प्रेमिका के चक्कर में गई थी 4 दोस्तों की जान

राजस्थान के अलवर का ट्रेन से कटने का मामला

बेरोजगारी नहीं प्रेमिका के चक्कर में गई थी 4 दोस्तों की जान 

चेतन ठठेरा 

अलवर/राजस्थान सहित देश भर मे हाल ही मे तीन माह पूर्व राजनैतिक गलियारे मे बेरोजगारी से परेशान 4 युवकों द्वारा ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या करने के मामला काफी गर्मियां था। लेकिन अलवर के अरावली विहार पुलिस थाना ने गहन जांच पडताल की थी 4 युवकों की मौत का कारण जो सामने आया वह चौंकाने वाला था जिसने सभी राजनैतिक विरोधियों के मुंह बंद कर दिए वरन लाशों पर भी राजनीति करने वालों को सबक दिया है
पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा था कि चारों युवकों ने बेरोजगारी से परेशान होकर आत्महत्या की थी, जबकि नए खुलासे के अनुसार इन चारों में से एक रितुराज का जयपुर की एक युवती से प्रेम प्रसंग था। उक्त युवती का विवाह हो गया तो वह अवसाद में आ गया। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया रितुराज ने पिछले वर्ष 20 नवम्बर को अपने मित्रों मनोज मीणा, सत्यनारायण, और अभिषेक को आत्महत्या के बारे में बताया तो उन्होंने उसे ऐसा करने को मना किया।
पुलिस ने बताया कि 20 नवंबर को ही वे चारों और दो अन्य युवक रेललाइन की ओर गए और पटरियों पर बैठकर बातें करने लगे। उसी दौरान एक रेलगाड़ी वहां से गुजरी। जब दूसरी रेलगाड़ी आई तो रितुराज अचानक उसके आगे कूद गया। उसे बचाने के प्रयास में मनोज, सत्यनारायण और अभिषेक भी रेलगाड़ी की चपेट में आ गए इससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच गए। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जल्द ही न्यायालय में इसकी रिपोर्ट पेश की जाएगी। विदित है कि पिछले साल 20 नवंबर की रात अलवर के शांति कुंज इलाके में रेलवे ट्रैक पर चार युवकों ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी थी। उस समय आत्महत्या का कारण बेरोजगारी माना जा रहा था। इस पर जमकर देशभर में राजनीति हुई। कांग्रेस-भाजपा में कई दिनों तक आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी रहा।
लोकसभा से लेकर विधान सभा तक में यह मामला काफी गूंजा था। कांग्रेस ने इन चार युवकों की मौत को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला था। खुद राहुल गांधी ने चुनाव के दौरान राजस्थान मे आयोजित सभाओं मे भी चार युवकों की मौत को लेकर भाजपा पर हमला बोला था।

बीकानेर युद्धाभ्यास में सेना के कर्नल को गोली लगी, मौके पर ही मौत

बीकानेर युद्धाभ्यास में सेना के कर्नल को गोली लगी, मौके पर ही मौत
युद्धाभ्यास में सेना के कर्नल को गोली लगी, मौके पर ही मौत

राजस्थान के बीकानेर में एशिया की सबसे बड़ी युद्धाभ्यास की रेंज महाजन फायरिंग रेंज में गुरुवार को एक सैन्य अफसर की गोली लगने से मौत हो गई. यह हादसा युद्धाभ्यास के दौरान हुआ. इस हादसे में कर्नल एस राणा गोली ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. राणा 403 एयर डिफेंस विंग में तैनात थे. हादसे के बाद शव महाजन अस्पताल में लाया गया.बता दें कि दो महीने पहले इसी फायरिंग रेज में भारत और अमेरिका की सेना द्वारा संयुक्त युद्धाभ्यास 'व्रज प्रहार-2018' हुआ था. यह अभ्यास आतंकवाद से निपटने, दो सशस्त्र बलों की अंत: क्रियाशीलता को बढ़ाने और सेना को सैन्य सहयोग के लिए आगे बढ़ाने पर आधारित था.महाजन फायरिंग रेंज के चारों तरफ अथाह रेत का समन्दर है. यहीं पर गुरुवार को युद्धाभ्यास के दौरान कर्नल एस राणा को गोली लगी और उनकी मौत हो गई. इससे पहले सितंबर 2015 में पोखरण में भी सेना के एक अधिकारी की अभ्यास के दौरान मौत हो गई थी. मेजर ध्रुव यादव अभ्यास के दौरान अर्जुन टैंक पर सबसे आगे चल रहे थे, तभी अचानक मेजर की गर्दन के पिछले हिस्से में स्प्लिंटर जा लगा. कहा यह भी गया था कि यह हादसा अर्जुन टैंक का बैरल फटने से हुआ था. हालांकि इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी थी.

जयपुर में ACP आस मोहम्मद के घर ACB का सर्च अभियान, एपीपी चंद्रभान गिरफ्तार

जयपुर में ACP आस मोहम्मद के घर ACB का सर्च अभियान, एपीपी चंद्रभान गिरफ्तार

जयपुर में ACP आस मोहम्मद के घर ACB का सर्च अभियान, एपीपी चंद्रभान गिरफ्तार
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानि ACB ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना इंचार्च के रीडर बत्तू खान, दलाल सुमंत सिंह और APP चंद्रभान जोशी को तो गिरफ्तार किया ही हैं, बल्कि, ACB ने अब इस मामले में झोटवाड़ा इलाके के ACP आस मोहम्मद के घर भी सर्च अभियान चला रखा हैं. बता दें कि ACB  ने धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करने और पैसे दिलवाले की एवज में 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते तीनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

इस मामले में एसीपी झोटवाड़ा आस मोहम्मद को एसीबी ने बुलाया तो उन्होंने फोन बंद दिया और ऑफिस से गायब हो गए और देर रात तक घर भी नहीं पहुंचे, जिसके बाद ACB की टीम ने मालवीय नगर स्थित ACP आस मोहम्मद के घर पर भी दबिश दी. टीम ने आवास की तलाशी ली और घर पर रखे दस्तावेजों को भी खंगाला, बता दें कि कार्रवाई देर रात तक जारी रही. ACB के एडिशनल एसपी पृथ्वीराज की अगुवाई में ये टीम ACP आस मोहम्मद के घर तलाशी करती रही.

इधर जैसे ही एसीबी द्वारा कार्यवाही की भनक लगी तो एसीपी आस मोहम्मद ने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया और ऑफिस से गायब हो गए,  जिन से पूछताछ के लिए एसीबी टीम उनकी तलाश कर रही है. एसीबी अधिकारियों ने बताया कि एसीबी ने इस कार्रवाई के लिए पांच टीमें बना रखीं थी. ACB की टीम ने बत्तू खान और चंद्रभान जोशी को एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

लोकसभा चुनाव जसवंत परिवार को जोरदार तवज्जो ,तीन सीटों पर पेनल में मानवेन्द्र और चित्रा सिंह

लोकसभा चुनाव जसवंत परिवार को जोरदार तवज्जो ,तीन सीटों पर पेनल में मानवेन्द्र और चित्रा सिंह 


आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री  जसवंत सिंह परिवार का जलवा कोन्ग्रेस्स में देखने को मिलेगा ,राजस्थान कांग्रेस ने जसवंत सिंह परिवार पर पूरा भरोसा जताया हे खासकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मानवेन्द्र सिंह और उनकी धर्मपत्नी चित्रा सिंह की राजनितिक क्षमताओं से खासे प्रभावित हे ,झालावाड़ में चित्रा सिंह के केम्पियन से गहलोत बहुत ज्यादा प्रभावित हुए हे ,अशोक गहलोत मानवेन्द्र सिंह  और चित्रा सिंह को चित्तौड़गढ़ से चुनाव लड़ाने के इच्छुक हे,पूर्व में जसवंत सिंह चितोड़ से सांसद रह चुके हे ,उनकी आज भी चित्तोड़ में ख़ासिउ पककड़ हे ऐसे में अशोक गहलोत चित्रा सिंह को तुरुप के पत्ते के टूर पर चितोड़ से लड़ाना चाहते हे ,मानवेन्द्र सिंह  बारमेर के साथ जोधपुर से भी पेनल में हे बारमेर से जोरशोर से दावा कर चर्चा में आई कर्नल सोनाराम चौधरी की भतीजी प्रभा चोपडरय का नाम पेनल तक में नहीं आ पाया यह मानवेन्द्र सिंह की क्षमता का कमाल हे ,                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                           

राहुल का BJP और RSS पर हमला, कहा- हम इन्हें मिटाएंगे नहीं, बड़े प्रेम से हराएंगे

राहुल का BJP और RSS पर हमला, कहा- हम इन्हें मिटाएंगे नहीं, बड़े प्रेम से हराएंगे
राहुल का BJP और RSS पर हमला, कहा- हम इन्हें मिटाएंगे नहीं, बड़े प्रेम से हराएंगे

सेवादल के राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत करने गुरुवार को अजमेर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी को इंगित करते हुए कहा कि हम 2019 में इन्हें हराएंगे. हम इन्हें खत्म नहीं करेंगे. मिटाएंगे नहीं बड़े प्रेम से हराएंगे. अधिवेशन में आए राहुल ने अपने पूरे संबोधन के दौरान बीजेपी और आरएसएस पर जमकर तीखे हमले किए.

राहुल गांधी ने कहा देश में किसी को डरने की जरूरत नहीं है. नफरत को प्यार से ही काटा जा सकता है. उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी से गले मिलने का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं पीएम से गले मिला तो मेरे दिल नफरत नहीं प्यार था. उनके अंदर की नफरत को मेरे अंदर के प्यार ने दबा दिया. राहुल ने आरएसएस पर हमलावर होते हुए कहा कि वे हाफपैंट पहनकर देश को तोड़ते हैं और कांग्रेस देश को जोड़ती है.उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बड़े बड़े भाषण देते हैं कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ. वे आए तभी सब कुछ हुआ. मोदी यह कहकर देश के हर नागरिक का अपमान कर रहे हैं. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके लिए देश प्रोडक्ट है और हमारे लिए देश 'देश' है. वे माल्या और चौकसी का कर्ज माफ करते हैं और हम किसानों का. अधिवेशन को सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी संबोधित किया

पोकरण चांधण में 16 फरवरी को भारतीय वायुसेना दिखाएगी ऐसी ताकत...कि पाकिस्तान और चीन की सरक जाएगी फूंक

पोकरण चांधण में 16 फरवरी को भारतीय वायुसेना दिखाएगी ऐसी ताकत...कि पाकिस्तान और चीन की सरक जाएगी फूंक


भारतीय वायुसेना अपनी मारक क्षमता का नमूना इस साल और इसी महीने की 19 तारीख को पेश करेगा. इसको नाम दिया गया है 'वायु शक्ति 2019'. इसका प्रोमो वायुसेना ने लॉन्च कर दिया है. पिछले साल वायुसेना ने 'गगन शक्ति' के नाम से अभ्यास कार्यक्रम कर पड़ोसी मुल्क चीन और पाकिस्तान को अपनी ताकत का एहसास कराया था.

शनिवार यानिकि 16 फरवरी को वायुसेना करीब 140 फाइटर प्लेन, हेलिकॉप्टर और मालवाहक विमान के साथ अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन करेगी. इस दौरान शाम और रात के समय में दुश्मनों के ठिकानों का पता लगाकर उन्हें नेस्तानाबूद करने के कौशल को भी पेश करेंगे. यह सब कुछ पोकरण रेंज में होगा.

पढे़ं: नसीहत ना दें राहुल...देश का विभाजन....कश्मीर मुद्दा उनके परिवार की ही देन : मदन लाल सैनी

आपको बता दें कि वायुसेना इस तरह का युद्धाभ्यास साल 1953 से करती आ रही है. इसकी शुरुआत दिल्ली के बाहरी इलाके से लगती तिलपत रेंज से की गई थी. इसके बाद साल 1999 में इसे पोकरण शिफ्ट किया गया. आखिरी अभ्यास साल 2016 में पोकरण में आयरन फिस्ट नाम से किया गया था.

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 18 जवान शहीद, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 18 जवान शहीद, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी

नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Blast) में अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. न्यूज एजेंसी ANI ने सीआरपीएफ के 18 जवानों के शहीद होने की खबर दी है, वहीं 40 से अधिक जवान घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि हमले  में IED का इस्तेमाल हुआ है. रक्षा अधिकारी ने हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. घायलों में से 8 जवानों की हालत नाजुक है. घायलों को श्रीनगर स्थित सेना के अस्‍पताल ले जाया गया है. सीआरपीएफ के जवानों को ले जा रही बस को मुख्‍य रूप से निशाना बनाया गया था. हमले में कई अन्‍य वाहन भी क्षतिग्रस्‍त हुए हैं. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाकर किए गए आईईडी विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इसे आत्मघाती हमला बताया है. बता दें कि यह हमला श्रीनगर से सिर्फ 20 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है. रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.काफिले में 2500 जवान थे शामिल
सीआरपीएफ के डीजी आरआर भटनागर ने कहा कि जिस काफिले पर हमला हुआ उसमें 2500 जवान शामिल थे. उन्होंने कहा कि वरिष्‍ठ अधिकारी मैके पर हैं और जांच जारी है. घायलों का पूरा ध्‍यान रखा जाएगा. 

अलर्ट और सर्च ऑपरेशन जारी 
हमले के बाद बाद सेना ने फिलहाल जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर ट्रैफिक बंद करते हुए अवन्तीपुरा और आसपास के इलाकों में बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है.

पुलवामा का रहने वाला है आतंकी:  PTI
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी. धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक पुलिस ने आतंकी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है. उन्होंने बताया कि अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था.

मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019

बड़ी खबर : बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए यहां क्लिक करें

बड़ी खबर : बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए यहां क्लिक करें


जयपुर. बेरोजगारी भत्ते को लेकर गहलोत सरकार के ऐलान के बाद 1 फरवरी से फॉर्म भरे जाने लगे हैं. इन फॉर्म को ई-मित्र केंद्र जाकर या फिर ऑनलाइन भी भर सकते हैं. ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया को लेकर कैसे आपको क्या करना है. इसके बारे में आइए विस्तार से जानते हैं.

बेरोजगारी भत्ते के लिए कैसे करें अप्लाई
https://sso.rajasthan.gov.in/
1. सबसे पहले https://sso.rajasthan.gov.in/ को खोलें.
2. इसके बाद आपको स्क्रीन पर दो विकल्प दिखेंगे. Login और Registration. अगर आप की आईडी पहले से है तो आप user id और Password डालें.
3. लेकिन अगर आप नए हैं तो आप Registration पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद आपके सामने 3 विकल्प होंगे. Citizen, Udhyog और Govt. Employee, इसमें से आप Citizen पर क्लिक करें.
4. Citizen में आपको विकल्प दिखेंगे Bhamashah, Aadhaar, Facebook, Google+ और Twitter. इसमें से जो भी आपको पास है उसपर क्लिक करें. हमने यहां पर Google+ पर क्लिक किया.
5. फिर आप अपने Gmail एकाउंट की user id और Password डालें. इसके बाद आपको जो स्क्रीन दिखाई देगी उसमें से पहले विकल्प पर क्लिक करें.

पढ़ें: लोकसभा में भी कांग्रेस में परिवारवाद का साया...गहलोत समेत ये बड़े नेता कतार में

6. इसके बाद आपको स्क्रीन दिखेगी. इसमें आप Password, Confirm Password और Mobile no.  डालें. इसके बाद Registration पर क्लिक करें. फिर जो स्क्रीन आएगी. उसमें जो Popup आया है. उसे OK कर दें.
7. इसके बाद आपके सामने Login पेज फिर से सामने आ जाएगा. यहां पर User id, Password और Captcha को डालें. और Login पर क्लिक करें.
8. फिर आपके सामने जो स्क्रीन खुलेगी वहां पर आप अपनी प्रोफाइल अपडेट कर लें.
9. इसके बाद आपके सामने राजस्थान सरकार के सारे Application दिखने लगेंगे.
10. आपको बेरोजगारी भत्ते के लिए रजिस्ट्रेशन करना है तो आप Employment पर क्लिक करें.

पढ़ें: जयपुर में सत्ता बदल गई...लेकिन नहीं बदला तो स्वाइन फ्लू...ऊपर से कोढ़ में खाज...चिकित्सा मंत्रियों की लड़ाई...

11. इस पर क्लिक करने के बाद आपको दो विकल्प दिखेंगे. Empolyer और Job Seeker.
12. आपको Job Seeker पर क्लिक करना है. इस पर क्लिक करने के बाद फिर आपको दो विकल्प दिखाएगा New Registration और Existing User.
13. आपको New Registration पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आ जाएगा. इसमें मांगी गई डिटेल को भरें. इसमें आप NCO कोड जरूर भरें. इसको जानने के लिए बगल में बने magnifier के निशान पर क्लिक करें.
14. Submit करने के बाद आपके सामने एक बार सब भरा हुआ फॉर्म दिखेगा. इसको अगर आपको कुछ Edit करना है तो कीजिए. नहीं तो Final Submit कर दीजिए.
15. इसके बाद आपको एक Popup आएगा. जो बताएगा कि आपकी Application Submit हो गया है. और आपको 10 अंको का एक Registration नंबर मिल जाएगा. इस कहीं सुरक्षित जगह लिख कर रख लीजिए.


16. आपके सामने आपका भरा हुआ फॉर्म आ जाएगा. इसे प्रिंट ले लीजिए या फिर आप अपने कंप्यूटर में सुरक्षित कर लिजिए.