बुधवार, 30 जनवरी 2019

जैसलमेर राजकीय श्रीजवाहिर चिकित्सालय में लपकों के नियंत्रण के पुख्ता प्रबंध

 शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन रखा गया

जैसलमेर ,30 जनवरी। जिला स्तर पर शहीद दिवस पर बुधवार ,30 जनवरी को प्रातः कलेक्ट्रेट परिसर में शहीदों की स्मृति में दो मिनट रखा गया। शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मागांधी को श्रृद्धा सहित स्मरण किया गया।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा ,उपखण्ड अधिकारी विकास राजपुरोहित ,तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह ,सहायक निदेषक जनसम्पर्क श्रवण कुमार चैधरी , उपनिदेषक सांख्यिकी डाॅ. बी.एल.मीना , जिला रसद अधिकारी राकेष सोनी सहित कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारियों/कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख कर शहीदों को श्रृद्धा सहित स्मरण किया गया।

---000---

अतिरिक्त जिला कलक्टर वर्मा ने कोटड़ी रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की सुनी परिवेदनाएॅं

मोबाईल पषु चिकित्सा टीम भेज कर बीमार पषुओं के उपचार के दिए निर्देष

       जैसलमेर ,30 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने ग्रामपंचायत कोटड़ी में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं सुनी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके समाधान करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि इस चैपाल का मुख्य उद्धेष्य ग्रामीणजन एवं जिला स्तरीय अधिकारी एक मंच पर बैठ कर समस्याओं को बताना एवं उनका निराकरण करना है। उन्होंने कोटड़ी के ग्रामीणों की मांग पर संयुक्त निदेषक पषुपालन को निर्देष दिए कि वे तत्काल ही मोबाईल पषुचिकित्सा टीम भेज कर बीमार पशुओं का उपचार करना सुनिष्चित करावें। इस प्रकार पषुपालकों के लिए यह चैपाल राहतदायी रही।

       अतिरिक्त जिला कलक्टर वर्मा के समक्ष ग्रामीणों द्वारा पेष की गई परिवेदना बिजली मीटर की रीडिंग सही नहीं लेने , कोटड़ी के पीएचईडी नलकूप के पास जो विद्युत लाईन के तार नीचे लटक रहे है के समाधान कराने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देष दिए कि कल ही तारों को खींच कर ऊंचा करवा दें वहीं बिजली मीटर की रीडिंग सही लेने की कार्यवाही सुनिष्चित करें। चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा ,उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ सूमन सोनल , तहसीलदार निरभाराम ,विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई के साथ ही जिलाधिकारी एवं अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

       चैपाल के दौरान मदा के ग्रामीणों ने गांव में स्वीकृत नलकूप को खुदवाने की मांग की। इस सम्बन्ध में जलदाय विभाग के अभियंता ने बताया कि एक माह में नलकूप खोद कर चालु कर दिया जाएगा वहीं अमृताराम कर्मचारी जो ठेके से लगाया हुआ था उसका भी भुगतान करने के निर्देष दिए। इसके साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को विष्वास दिलाया कि जो भी परिवेदनाएॅं उन्होंने दी हैं उन्हें संपर्क पोर्टल पर दर्ज करके संबंधित विभाग को निराकरण के लिए भेज दी जाएगी एवं उनमें की गई कार्यवाही से अवगत भी करवा दिया जाएगा।

       उन्होने ग्रामीणों की मांग पर कोटड़ी में सप्ताह में दो दिवस पास की एएनएम को भेज कर लोगों के उपचार की व्यवस्था कराने के साथ ही आरसीएचओ को एएनएम के रिक्त पद को भरवाने की कार्यवाही करने की बात कही। इसके साथ ही ग्रामसेवक को उपस्वास्थ्य केन्द्र की मरम्मत एवं लेबर रुम का निर्माण पंचायत के माध्यम से करवाने पर जोर दिया। उन्होंने खुहड़ी के 108 एम्बूलैंस के पायलेट द्वारा फोन नहीं उठाने को गम्भीरता से लिया एवं उसकी जांच करने के निर्देष दिए एवं साथ ही हिदायत दी कि वे चालक को फोन उठाने के लिए पाबंद कर दें।

       चैपाल के दौरान उपनिदेषक डाॅ. बी.एल.मीना ने संचालन किया एवं आधार एवं भामाषाह कार्ड से वंचित रहे लोगों को कार्ड बनाने की बात कही। वहीं वित्तीय समावेषन के तहत संचालित प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,जीवन ज्यौति योजना का लाभ ग्रामीणों को लेने की बात कही। चैपाल में ग्रामीणों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं की परिवेदनाएॅं पेष की। चैपाल के दौरान विभागीय अधिकारियों ने राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी एवं उसका लाभ उठाने का आग्रह किया।     



                                                --000--

जैसलमेर राजकीय श्रीजवाहिर चिकित्सालय

में लपकों के नियंत्रण के पुख्ता प्रबंध

जैसलमेर ,30 जनवरी। जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय श्रीजवाहिर चिकित्सालय में लपकों के नियंत्रण के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैै।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि श्रीजवाहिर चिकित्सालय ,जैसलमेर में निःषुल्क दवाईयाॅं व जांच काउन्टर पर लपकों से रोगी एवं रोगी परिजनों का बचाव करने के लिए 3-4 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है जो इन दवा काउन्टरों पर मौजूद रह कर सत्त निगरानी करना सुनिष्चित करेगें। यदि कोई व्यक्ति/लपका रोगी और रोगी परिजनों को बहला फुसला कर दवा की दुकानों पर ले जाते हुए पाए गए तो उसके और दवा विक्रेता के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता के तहत कानून कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्रीजवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर को भी निर्देषित किया हैं कि वे भी इस तरह की अवांछित गतिविधियों को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए सख्त कार्यवाही अस्पताल स्तर पर भी आवष्यक रुप से करें एवं यदि कोई अवांछित कार्य सामने आता है तो जिला एवं पुलिस प्रषासन की जानकारी में दें ताकि संबंधित के विरुद्ध कठौर कानूनी कार्यवाही की जा सकें।

                                         --000--

ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर प्रतिबंध

जैसलमेर ,30 जनवरी। जिले में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिला मजिस्टेªेट नमित मेहता ने आदेष जारी कर ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को बिना प्राधिकारी की आज्ञा के प्रयोग करना एवं संचालित करना प्रतिबंधित है जबकि रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक इन यंत्रों के प्रयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।

आदेषानुसार माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा क्रिमिनल अपील संख्या 732/2000 एवं एस.एल.पी.संख्या 2686/99 चर्च आॅफ गाॅड (फुल गोस्पेल) इन इण्डिया बनाम के.के.आर मेजिस्टक काॅलौनी,वेलफेयर एषोसियेषन एवंम् अन्य में पारित आदेष दिनांक 30.08.2000 के अनुसरण में एवं ध्वनि प्रदूषण (नियन्त्रण एवं रोकथाम) नियम 2000 के नियम 5 के प्रावधानों में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनसामान्य तथा छात्रों को कोलाहल से उन्हें अध्यापन में बाधा उत्पन्न नहीं हो इसे दृष्टिगत रखते हुए जिले में स्थित होटल ,बैण्ड ,टैन्ट ,सम में स्थित रिसोर्ट्स को शामिल करते हुए सभी आमजन के लिए राजस्व जिले जैसलमेर में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक ध्वनि प्रसारक एवं विस्तारक यंत्रों (लाउड स्पीकर) के संचालन एवं प्रयोग को एत्द द्वारा निषेध किया गया है। इस समयावधि के अलावा किसी भी प्रकार के ध्वनि प्रसारक व विस्तारक यंत्रों का प्रयोग तथा संचालन सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के बिना नहीं किये जा सकेगें।

                                  --000--

मुख्यमंत्री सहायता कोष से 4 मृतकों के आश्रितों को

स्वीकृत की गई 50-50 हजार रुपये सहायता राषि

जैसलमेर ,30 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर दुर्घटना में 4 व्यक्तियों की मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50-50 हजार रुपये की स्वीकृति जारी की गई है। संबंधित तहसीलदारों को इन मृतकों के आश्रितों को चैक जारी करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर मेहता द्वारा जारी आदेष के अनुसार दुर्घटना में मृतक युगल किषोर दर्जी निवासी बलाड़ की पत्नि श्रीमती सुआदेवी ,मुनाराम सांसी निवास हमीरा की धर्मपत्नि श्रीमती कोजी , कैलाष कुमार मेघवाल निवासी सौढाकोर के पिता प्रेमाराम तथा श्रीमती कंवरुदेवी मेघवाल निवासी चाचा के पति भोमाराम मेघवाल को 50-50 हजार हजार रुपये की सहायता राषि स्वीकृत की गई है।

बाड़मेर चिकित्सा मंत्री शर्मा आज बाड़मेर आएंगे

शहीदों की स्मृति में रखा दो मिनट का मौन

बाड़मेर, 30 जनवरी। शहीद दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला मुख्यालय पर अहिंसा सर्किल स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रेलवे स्टेशन के आगे आयोजित कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदांे को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
अहिंसा सर्किल स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार समेत कई गणमान्य नागरिकांे ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी समेत विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक तथा विद्यालयों के बालक-बालिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मंे अतिथियांे ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया। इस दौरान रामधुन एवं गांधीजी के भजनांे ‘‘रघुपति राधव राजा राम‘‘..,‘‘वैष्णव जन तो तेने कहिए...‘‘ की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर शहीदों की स्मृति में मौन धारण करने की सूचना के लिए सायरन बजाया गया। इसके उपरान्त शहीदांे की स्मृति मंे दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान विधायक मेवाराम जैन द्वारा तम्बाकू एवं नशीले पदार्थो का सेवन नहीं करने बाबत तथा जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल द्वारा कुष्ठ रोग के उनमूलन की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पचौरी ने किया। 


बाड़मेर चिकित्सा मंत्री शर्मा आज बाड़मेर आएंगे


बाड़मेर,30 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री रघु शर्मा एक दिवसीय दौरे पर गुरूवार को बाड़मेर आएंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री रघु शर्मा 31 जनवरी को दोपहर 12 बजे जैसलमेर से रवाना होकर दोपहर 2 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। इसके उपरांत जिला मुख्यालय पर दोपहर 3.30 बजे विभागीय अधिकारियांे के साथ स्वाइन फ्लू एवं मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के इंतजामांे की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत चिकित्सा मंत्री शाम 6 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
चिकित्सा राज्यमंत्री गर्ग आज बालोतरा आएंगे
बाड़मेर, 30 जनवरी। तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा(स्वतंत्र प्रभार), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग गुरूवार को बालोतरा आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा(स्वतंत्र प्रभार), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राज्यमंत्री गर्ग गुरूवार को जोधपुर से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे बालोतरा पहुंचेगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होने के उपरांत  उनका दोपहर 2 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है। 

बाडमेर,अग्नि पीडितों को 2.73 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर,अग्नि पीडितों को 2.73 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत


बाडमेर, 30 जनवरी। जिले में विभिन्न तहसील क्षेत्रों में घटित अग्नि प्रकरणों में पीडितों को कुल दो लाख तेहतर हजार रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं नागरिक सुरक्षा) हिमांशु गुप्ता ने बताया बाडमेर तहसील क्षेत्र में मरटाला गाला निवासी हरखसिंह पुत्र चन्दनसिंह रावणा राजपूत को 10,000रूपये की आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार पचपदरा तहसील क्षेत्र में नवातला निवासी गेनाराम पुत्र दुर्गाराम कुम्हार को 16,100रूपये, चौहटन तहसील क्षेत्र में देदूसर निवासी पोकर पुत्र हमीराराम मेघवाल को 10,000रूपये, डूंगरपुरा सणाऊ निवासी पेमाराम पुत्र पूनमाराम भील को 12000रूपये, डूंगरपुरा सणाऊ निवासी पुनमाराम पुत्र सरदाराराम भील को 4100रूपये, रतासर निवासी कानाराम पुत्र सोनाराम प्रजापत को 12300रूपये, उपरला निवासी सोहनलाल पुत्र देदाराम विश्नोई को 6400रूपये, बांकलसरा बस्ती निवासी प्रहलादराम पुत्र पीराराम गवारिया को 4100रूपये, सेवरों की बस्ती बीजराड निवासी मूलाराम पुत्र कानाराम जाट को 12000रूपये, मेहरानगढ कोनरा निवासी कचराराम पुत्र अमराराम मेघवाल को 12000रूपये, सेडवा तहसील क्षेत्र में सेयद मौज अली का तला निवासी ईदा पुत्र मतु मुसलमान को 18200रूपये, ईटादा निवासी लाडुराम पुत्र हरचन्दराम मेघवाल को 4100रूपये, हरपालिया निवासी रसुल खां पुत्र अखला मुसलमान को 6200रूपये, भवानीपुरा भैरूडी निवासी ठाकराराम पुत्र मेघाराम विश्नोई को 8200रूपये, शेरपुरा बामरला निवासी ओमाया पुत्र रासिंगा मुसलमान को 16100रूपये, गौडा निवासी शिवाराम पुत्र चतुराराम मेघवाल को 18200रूपये, शेरपुरा बामरला निवासी छोगाराम पुत्र भेराराम जाट को 14100रूपये, गिडा तहसील क्षेत्र में पिथोनियों की ढाणी निवासी किशनाराम पुत्र देवाराम मेघवाल को 10000रूपये, गोदारों की ढाणी निवासी राजूराम पुत्र कालूराम जाट को 4100रूपये, भोमाणियों की ढाणी सवाऊ पदमसिंह निवासी अणदाराम पुत्र मेघाराम जाट को 6200 रूपये, गिडा निवासी कुभाराम पुत्र चिमाराम मेघवाल को 12000रूपये, साकरी चिडिया निवासी विशनाराम पुत्र खेराजराम जाट को 18200रूपये, कुम्पलिया निवासी कोजीदेवी पत्नी लिछमणाराम  मेघवाल को 3200रूपये, मालासर खारडा भारतसिंह निवासी अर्जुनसिंह पुत्र पर्वतसिंह राजपूत को 4100रूपये, परेउ निवासी वेहनराम पुत्र भूराराम जाट को 8200रूपये, खारडा भारतसिंह निवासी सोनाराम पुत्र खेराजराम को 8200रूपये, बेरडपुरा निवासी जसवन्त पुत्र अमराराम जाट को 16100रूपये, बायतु तहसील क्षेत्र में  बायतु चिमनजी निवासी मोहनलाल पुत्र नन्दाराम जाट को 4100रूपये, भीमडा निवासी भीमाराम पुत्र चिमनाराम मेघवाल को 14100रूपये, दानोणी मेघवालों की ढाणी निवासी खेताराम पुत्र धोकलाराम को 7900रूपये, मीठिया तला निवासी बागाराम पुत्र वीरूराम राईका को 12000रूपये, जसनाथ नगर नवा सोमेसरा निवासी विशनसिंह पुत्र दीपसिंह राणा राजपूत को 6200रूपये, माडपुरा बरवाला निवासी भेराराम पुत्र भगवानाराम मेघवाल को 2100रूपये, कालानाडा झाक निवासी हरखूदेवी पत्नी जेहु खां ढाढी को 4100रूपये, मेगवालों की बस्ती कानोड निवासी पुनमाराम पुत्र चेनाराम मेगवाल को 8200रूपये तथा गडरारोड तहसील क्षेत्र के देदरियार निवासी सवाईसिंह पुत्र नरसिंह राजपुत को 4100रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी 1 फरवरी तक जिले की यात्रा पर रहेंगे
बाडमेर, 30 जनवरी। राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री हरीश चौधरी 1 फरवरी तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा जन सुनवाई करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी 31 जनवरी को जोधपुर से प्रातः 9 बजे प्रस्थान कर 11बजे चीबी, दोपहर 1 बजे जाजवा एवं 3 बजे सवाउ मूलराज पहुंच जन सुनवाई करेंगे तथा सवाउ मूलराज से 4.30 बजे प्रस्थान कर सायं 7 बजे बाडमेर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। राजस्व मंत्री चौधरी शुक्रवार 1 फरवरी को प्रातः 10 बजे बाडमेर जिला मुख्यालय पर जन सुनवाई करेंगे तथा 12.30 बजे बाडमेर में राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के कार्यक्रम में भाग लेगें। वे बाडमेर से दोपहर 1.30 बजे प्रस्थान कर 2 बजे बायतु पहुंचगे तथा बायतु पंचायत समिति की बैठक में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात् राजस्व मंत्री चौधरी बायतु से सायं 4 बजे बालोतरा के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

औद्योगिक समिति की बैठक स्थगित
बाडमेर, 30 जनवरी। गुरूवार 31जनवरी को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय औद्योगिक समिति, जिला स्तरीय संवीक्षा समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक के.आर. मेहरा ने बताया कि आगामी बैठक की तिथी से पृथक से अवगत कराया जाएगा।
-0-

Attachments area

झालावाड़ शहीद दिवस पर रखा दो मिनट का मौन

झालावाड़ शहीद दिवस पर रखा दो मिनट का मौन

झालावाड़ 30 जनवरी। शहीद दिवस पर शहीदों की स्मृति में जिला मुख्यालय स्थित मिनी सचिवालय परिसर में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रृद्धांजलि दी गई।
इस दौरान जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ डॉ. राकेश कुमार मीणा, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग आरएस झंवर, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना, स्काउट कमिश्नर कृष्ण मोहन देवड़ा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्काउट व गाईड ने गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर द्वारा सभी को तम्बाकू उत्पादों एवं नशीले पदार्थो का सेवन नहीं करने की प्रतिज्ञा भी दिलाई गई।
---00---
उन्हैल नागेश्वर के उप सरंपच के उपचुनाव 5 फरवरी को 
झालावाड़ 30 जनवरी। राजस्थान पंचायती राज (निर्वाचन) 1994 के नियम 67 के अनुसार पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत उन्हैल नागेश्वर में उप सरपंच के रिक्त पद का उपचुनाव 5 फरवरी, 2019 को निर्धारित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धाथ सिहाग ने बताया कि उप चुनाव के आयोजन हेतु तहसीलदार गंगधार को रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार गंगधार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

बीकानेर केंद्रीय कारागार से एक बंदी फरार

बीकानेर केंद्रीय कारागार से एक बंदी फरार 


बीकानेर केंद्रीय कारागार से संबंद्ध खुली जेल से पांच दिन पहले एक बंदी फरार हो गया । इस संबंध में जेल प्रशासन ने बीछवाल थाने में मामला दर्ज करवाया है ।

बीकानेर। बीकानेर केंद्रीय कारागार से संबंद्ध खुली जेल से पांच दिन पहले एक बंदी फरार हो गया । इस संबंध में जेल प्रशासन ने बीछवाल थाने में मामला दर्ज करवाया है । जेल अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धू ने बताया कि खुली जेल में करौली निवासी सुरेश पुत्र गंगाराम प्रजापत सजा काट रहा था, वह 25 जनवरी को फरार हो गया । शाम के समय हाजिरी के दौरान अनुपस्थित पाया गया। इस पर प्रहरी बजरंग लाल की रिपोर्ट के आधार पर बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया । बंदी की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।