शनिवार, 24 नवंबर 2018

झालावाड़. होटल में कमरा किराये पर लेकर मानवेंद्र सिंह ने शुरू किया प्रचार, खोले 5 चुनाव कार्यालय

झालावाड़. होटल में कमरा किराये पर लेकर मानवेंद्र सिंह ने शुरू किया प्रचार, खोले 5 चुनाव कार्यालय

झालावाड़. राजस्थान में इस बार दोनों ही पार्टियों की ओर से ना-ना कहते हुए भी पैराशूट उम्मीदवार उतारे गए हैं. ये उम्मीदवार रहने वाले किसी इलाके के हैं और चुनाव किसी और इलाके से लड़ रहे हैं. ऐसे ही एक नेता है मानवेंद्र सिंह जो बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए और अब मारवाड़ के किसी भी विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर झालरापाटन से सीएम राजे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

कहां रुके हैं मानवेंद्र
मानवेन्द्र सिंह झालावाड़ के मानसिंह होटल में रुके हुए हैं और शनिवार को झालावाड़ के ही होटल द्वारिका में शिफ्ट हो जाएंगे. होटल द्वारिका में उनके कमरे का किराया 900 रुपये रहेगा जबकि मानसिंह पैलेस में उनका किराया 2500 रुपये था. मानवेन्द्र सिंह यहीं से अपने प्रचार अभियान के तहत जनसंपर्क के लिए निकलते हैं उनके साथ स्थानीय नेताओं में प्रमोद शर्मा, मीनाक्षी चंद्रावत, शैलेंद्र यादव, वीरेंद्र सिंह झाला लगे हुए है. मानवेन्द्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह भी मुकुल चौधरी के साथ प्रचार करती हुई नजर आ रही है.  मानवेन्द्र सिंह लोगों से डोर टू डोर व सभाएं करते हुए संपर्क कर रहे हैं.


कहां-कहां खोले कार्यालय
मानवेंद्र सिंह के पांच स्थानों पर चुनावी कार्यालय खुल गए हैं. पांच स्थानों में झालावाड़, झालरापाटन, रायपुर, पिड़ावा और सुनील में कार्यालय खुले हैं. चुनावी कार्यालय या तो पुराने पार्टी कार्यालय में या फिर किसी पार्टी कार्यकर्ता के घर पर खोले गए हैं.

डोर-टू-डोर प्रचार के साथ सभाएं भी
ईटीवी भारत की टीम ने मानवेंद्र सिंह के प्रचार प्रसार में लगे स्थानीय नेताओं से बात कि तो उन्होंने बताया कि मानवेंद्र सिंह राजस्थान के जाने-माने नेता है और उनके नाम पर स्थानीय स्तर पर जो भी गुट बने हुए थे. वह एकजुट हो गए हैं. सब मानवेंद्र सिंह के समर्थन में आ गए हैं. जगह-जगह उनके समर्थन में भीड़ नजर आ रही है और जनता उनको लेकर आश्वस्त है और उनको जीता कर ही मानेगा.


मानवेंद्र सिंह को जनता से मिल रहे रेस्पॉन्स को लेकर सवाल पर कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके पिता का नाम पूरे भारतवर्ष में है और सब लोग उनको जानते हैं. बीजेपी के कार्यकर्ता व सांसद प्रचार करने के लिए जाते हैं तो उनके लिए भीड़ जुटाना मुश्किल हो गई है. वह बच्चों को बैठाकर भाषण दे रहे हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को ढोल धमाकों के साथ स्वागत किया जा रहा है और अपार जनसमर्थन मानवेंद्र सिंह को मिल रहा है.

संपर्क को लेकर किये गए सवाल के जवाब में कार्यकर्ता ने बताया कि वह लोगों से डोर टू डोर संपर्क कर रहे हैं साथ ही आम सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. वह अधिक से अधिक मतदाताओं के पास पहुंच रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश भी वह कर रहे हैं. वें सरकार की विफलता ओं को भी जनता के बीच में लेकर जा रहे हैं. किसान वर्ग को आ रही परेशानियों व बेरोजगारी की मार मार झेल रहे युवाओं से भी वो मिल रहे है.

पत्नी चित्रा भी लगी हैं प्रचार अभियान में
अन्य कार्यकर्ता का कहना है कि उनके साथ इस अभियान में उनकी पत्नी चित्रा सिंह भी लगी हुई है. उनका महिलाओं द्वारा सम्मान किया जा रहा है और अच्छा रिस्पांस किया जा रहा है. चित्रा सिंह महिलाओं से संबंधित समस्याओं को उठा रही है और लोगों को बता रही है कि क्षेत्र में किस प्रकार महिलाओं के प्रति अपराध बढ़े हैं. चित्रा सिंह मानवेंद्र सिंह के प्रचार प्रसार अभियान में अहम भूमिका निभा रही हैं. शुरुआती विरोध व स्थानीय नेताओं में फूट के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब ऐसी स्थिति नहीं है. सभी स्थानीय नेता जो टिकट की दौड़ में शामिल थे लेकिन उनको टिकट नहीं मिला है वह आज मानवेंद्र सिंह के नाम पर एकजुट हो गए और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं.

पोकरण में योगी-योगी, 26 नवंबर महंत प्रतापपुरी के समर्थन में विशाल जनसभा

पोकरण में योगी-योगी, 26 नवंबर महंत प्रतापपुरी के समर्थन में विशाल जनसभा
जैसलमेर. विधानसभा चुनावों की रणभेरी में कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार करने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 26 नवम्बर को परमाणु स्थली पोकरण पहुंचेगे. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा को संबोधित करेंगे तथा कार्यकर्ताओं में नए उत्साह का संचार करेंगे.




योगी की प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है. पोकरण से भाजपा प्रत्याशी भगवाधारी महंत प्रतापपुरी की चुनावी सभा को यूपी सीएम संबोधित करेंगे.जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 26 नवम्बर को पोकरण की धरा पर पहुचेंगे. योगी 26 नवम्बर को करीबन सवा चार बजे पोकरण पहुंचेगे. पोकरण हेलीपेड से सीधे सभा स्थल पहुंचेगेपोकरण में सभा स्थल पर यूपी सीएम योगी विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे. विशाल आमसभा को संबोधित करने के बाद योगी का रात्रि विश्राम का कार्यक्रम पोकरण में ही है. वहीं आगामी 27 नवम्बर को यूपी सीएम योगी पोकरण से रवाना हो जाएंगे.




यूपी सीएम विशाल आमसभा के बाद पोकरण में भाजपा कार्यकर्ताओं से भी रूबरू होंगे. यूपी सीएम योगी के प्रस्तावित कार्यक्रम की सूचना के बाद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है. आरएसएस और भाजपा के लिए सबसे प्रतिष्ठित सीट बन चुकी पोकरण में यूपी सीएम योगी की चुनावी सभा को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं.

राजस्थान में 26 को उठेगा राजनीतिक बवंडर, थार में राहुल तो हाड़ौती में गरजेंगे मोदी

राजस्थान में 26 को उठेगा राजनीतिक बवंडर, थार में राहुल तो हाड़ौती में गरजेंगे मोदी

जैसलमेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में जहां पीएम मोदी माहौल बनाएंगे तो वहीं कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी बीजेपी पर गरजते नजर आएंगे. दोनों ही नेता 26 को राजस्थान में होंगे. पीएम मोदी कोटा में गरजेंगे तो वहीं राहुल गांधी पोकरण में बरसेंगे.

दरअसल पश्चिमी राजस्थान की सबसे हॉट सीट कही जाने वाली पोकरण में 26 नवम्बर को कांग्रेस की विशाल जनसभा है. इस जनसभा को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे. राहुल इस दौरान कार्यकर्ताओं में नया जोश भी भरते नजर आएंगे. वहीं इस आमसभा में वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, नवजोतसिंह सिद्धु सहित कांग्रेस के कई दिग्गज मौजूद रहेंगे. 

बता दें भारतीय जनता पार्टी द्वारा महंत और भगवाधारी प्रतापपुरी को मैदान में उतारने के बाद पोकरण विधानसभा हॉट हो गई है. वहीं कांग्रेस से सिंधी मुसलमानों के धर्मगुरू गाजी फकीर के पुत्र सालेह मोहम्मद उम्मीदवार हैं. फकीर परिवार के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए भाजपा ने हिन्दू कार्ड खेलते हुए महंत प्रतापपुरी पर दांव खेला है.


 वहीं अब कांग्रेस ने भी पोकरण की हॉट सीट को मजबूत करने के लिए विशाल आमसभा का निर्णय लिया है. जिसमें राहुल गांधी सहित कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता शिरकत करेंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी 26 नवम्बर को सुबह करीबन 11 बजे पोकरण पहुंचेगे. हेलीपेड पर उतरने के बाद राहुल सीधे सभा स्थल पहुंचेगे.

बता दें पोकरण के राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में आमसभा का आयोजन रखा गया है. करीबन 11.30 बजे सभास्थल पर पहुंचने के बाद राहुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं 12.30 बजे राहुल गांधी पोकरण से वापिस रवाना हो जाएंगे. राहुल गांधी की प्रस्तावित यात्रा और आमसभा को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. हालांकि राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है. उधर, कांग्रेस प्रत्याशी सालेह मोहम्मद सहित कांग्रेस संगठन राहुल गांधी की आमसभा को ऐतिहासिक करने के लिए जुट गया है.

सीएम राजे की सभा को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस प्रशासन अलर्ट

सीएम राजे की सभा को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस प्रशासन अलर्ट
जोधपुर. चुनावी माहौल के बीच जिले में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सभा में बम धमाके की धमकी मिली है. यह धमकी जोधपुर ग्रामीण पुलिस कंट्रोल रूम में मिली है.

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जोधपुर के ओसियां में सभा कर रहीं थीं. इसी बीच जोधपुर ग्रामीण पुलिस कंट्रोल रूम को सीएम राजे की सभा में बम धमाके की धमकी मिली है. जिसके सीएम राजे ओसियां से भोपालगढ़ के लिए रवाना हो गई.

बम धमाके की धमकी की सूचना मिलते ही सीएस वसुंधरा राजे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं एसपी ग्रामीण ने पुलिस प्रशासन को पूरी तरह अलर्ट कर दिया है. और जोधपुर से एटीएस की टीम को भी किया स्टैंड बाय पर रखा है.

शुक्रवार, 23 नवंबर 2018

जालोर। राजस्थान के पूर्व विधायक के बेटे और भतीजे की सड़क हादसे में मौत

जालोर। राजस्थान के पूर्व विधायक के बेटे और भतीजे की सड़क हादसे में मौत

 

जालोर. राजस्थान में चुनाव के चहल-पहल के बीच एक दुखद खबर सामने आई है. राजस्थान में जालोर जिले के रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रतनाराम चौधरी के पुत्र और भतीजे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इस खबर के बाद से पूरे जिले में शोक की लहर है.

रतनाराम चौधरी रानीवाड़ा सीट से कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं. उनका पुत्र और भतीजा ऑल्टो कार से जा रहे थे. तभी गुजरात के जड़िया गांव के पास इनकी कार पिकअप के साथ टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑल्टो में सवार पूर्व विधायक के पुत्र वगताराम चौधरी और भतीजे अखाराम चौधरी की मौत हो गई.

वहीं इस जबरदस्त हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हो गए हैं. जिनका गुजरात में इलाज जारी है. वहीं घटना के बाद से पूरे जिले में शोक की लहर है.