बुधवार, 15 अगस्त 2018

बाड़मेर। हीरा की ढाणी विद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

बाड़मेर। हीरा की ढाणी विद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया


बाड़मेर जिले के गिड़ा तहसील के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय हीरा की ढाणी में स्वतंत्रता दिवस कार्य कर्म आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आतिथियो ने ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में कई बालिकाओं ने संगीत,लोक नाट्य,के दोहरान शहादत को याद किया गया । तो वही विद्यालय में बच्चो को आगे बढ़ने के लक्ष्य को लेकर कई घोषणाएं की गयी। 





तो वही वर्ष 2017 में विद्यालय में आने वाले प्रथम विधार्थियो को विरात्रा ग्रुप द्वारा चांदी के सिक्के,व् प्रधानाचार्य द्वारा चांदी का मेंडल, हीरा की ढाणी प.स् समिति सदस्य व् महेंद्र भादु द्वारा 2100 रुपए पुरुस्कार दिया गया।तो वही भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में बच्चो के हौसले अफजाही करने के लिए प्रथम आने वाले विधार्थियो के लिए पुरुस्कार की घोषणा की गयी।


वही कार्यक्रम में सरपंच गोकलराम,पूर्व सरपंच विरधाराम,लक्ष्मण राम गोदारा,खेतसिंह गोदारा,सताराम खोथ सहित प्रधानचार्य, स्टाफ ,सहित कई विद्यार्थी,ग्रामीण मौजूद रहे।विद्यालय प्रधानाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

ब्रेकिंग न्यूज़ :- शराबी युवकों ने सांसद कर्नल चौधरी की गाड़ी पर बोलो हमला ,

ब्रेकिंग न्यूज़ :-  शराबी युवकों ने सांसद कर्नल चौधरी की गाड़ी पर बोलो हमला ,


बाड़मेर के निकट महाबार गांव में कर्नल सोनाराम की गाड़ी को ऑवर टेक कर कुछ शराबी युवकों ने उनकी गाड़ी के शिशे आदि तोड़ दिये। इससे पहले कर्नल सोनाराम पर हमले की सूचना आ रही थी जो पुलिस के अनुसार गलत व मनगढ़ंत है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने अभी तक नहीं की है फायरिंग की पुष्टि। स्वतंत्रता समारोह कार्यक्रमों से वापस लौट रहे थे सांसद। 



बाड़मेर। स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया , राजस्व राज्यमंत्री चौधरी ने किया ध्वजारोहण

बाड़मेर। स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया , राजस्व राज्यमंत्री चौधरी ने किया ध्वजारोहण 


बाड़मेर। स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह बुधवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी ने प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। 






इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्व राज्यमंत्री चौधरी ने सभी लोगों को स्वतन्त्रता दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होने देश को आजादी दिलवाने वाले तमाम स्वतन्त्रता सैनानियों, शहीदों एवं विरांगनाओं को हदय की गहराई से प्रणाम किया तथा कहा कि हमें यह स्वतन्त्रता वीर शहीदों की कुर्बानी से मिली है, इसे बरकरार रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होने सीमान्त पहरियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सीमान्त पहरियों में वह जज्बा है, दुश्मन ऑख उठा कर भी नहीं देख सकता है।



राजस्व राज्यमंत्री ने कहा कि शहादत को सलाम मानव श्रृंखला कार्यक्रम के दौरान 700 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाकर तिरंगे की शान बढाई है तथा सभी 36 कौम के लोगों ने एकता का सन्देश दिया है कि हम सब एक है। उन्होने कहा कि एकता की भावना जागृत करने के लिए यह सन्देश प्रशसनीय है। इससे पहले परेड कमाण्डर पुलिस निरीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, सीनियर एवं जूनियर एन.सी.सी. दल, स्टुडेन्ट पुलिस दल, एन.एस.एस. स्वयं सेविका दल तथा स्काउट दल की टुकडियां ने परेड में हिस्सा लिया। मार्च पास्ट के पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया। इस दौरान स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग पन्द्रह सौ बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात् इन्हीं बालक बालिकाओं की ओर से समूह गान आजादी की खुली हवा में निकले सीना तान के, हम बच्चे हिस्दुस्तान के की प्रस्तुति दी गई। समूह गान के स्वर एवं निर्देशन दीपसिंह भाटी एवं छात्राएं कुमारी गीता, अंजली, उदिता, किरण, मीना, वर्षा और नीनल और उनके साथीयोे के थे। इसके बाद स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 100 बालचरों द्वारा मुकेश आचार्य के निर्देशन में आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन किया गया।

Image may contain: 1 person, standing, child, sky, wedding and outdoor
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यो में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान स्वतन्त्रता सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों का शॉल ओढाकर सम्मान किया गया। मुख्य समारोह के दौरान अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातनाम कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देशभक्ति गीत ए मेरे वतन के लोगों जरा याद करों कुर्बानी - की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं की ओर से सामूहिक लोक नृत्य गीत आओं नी पधारो म्हारे देश की प्रस्तुति दी गई। इसी कडी में जिले की प्रसिद्ध मोतीसरा, सनावडा एवं जसोल के गेर दलों द्वारा गेर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। 

Image may contain: one or more people, people on stage, people dancing and outdoor

इसके उपरांत विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों की ओर तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया गया। समारोह के दौरान मार्च पास्ट में दो चरणों में क्रमशः प्रथम स्थान पर सीमा सुरक्षा बल, द्वितीय पर राजस्थान पुलिस एवं तृतीय स्थान पर राजस्थान महिला पुलिस टूकडी तथा क्रमशः प्रथम स्थान पर जूनियर एनसीसी दल, द्वितीय पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.गर्ल्स)एवं तृतीय स्थान पर स्टूडेन्ट पुलिस केडेट्स की टूकडी रही जिन्हें तथा सनावडा, जसोल एवं मोतीसरा गेर दलों को पुरस्कृत किया गया।


Image may contain: 13 people, people sitting
समारोह के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, विधायक मेवाराम जैन, पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत, यूआईटी चैयरमैन डा. प्रियंका चौधरी, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, सीमा सुरक्षा बल के कमाण्डेन्ट साम कपूर, एम.एस. राजपुरोहित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल समेत जन प्रतिनिधि, सेना, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ विभागीय अधिकारी तथा बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्रातः कालीन कार्यक्रम का संचालन डा. बंशीधर तातेड एवं रामकुमार जोशी ने किया।

Image may contain: 4 people, people smiling, people standing

समूचे जिले में स्वतन्त्रता दिवस पूर्ण हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया वहीं जिला परिषद में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्य चोराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की सजावट की गई।

Pics.- देखे।। जश्न-ए-आजादी की रही धूम, सरहदी बाड़मेर -जैसलमेर में छाया उत्साह

Pics.- देखे।। जश्न-ए-आजादी की रही धूम, सरहदी बाड़मेर -जैसलमेर में छाया उत्साह



बाड़मेर -जैसलमेर में बुधवार को स्‍वतंत्रता दिवस समारोह की धूम रही। आज हर कोई देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। वही हर जगह तिरंगा लहराता नजर आ रहा था, वहीं इसकी शान को बनाए रखने वाले वीर शहीदों को हर जगह अलग-अलग अंदाज में नमन किया गया। बाड़मेर - जैसलमेर जिले के सरकारी, अर्द्धसरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में भी परंपरागत तरीके से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। देश भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो आयोजन भी हुआ। सरहदी बाड़मेर - जैसलमेर जिले पूरी तरह जश्न-ए-आजादी के रंग में रंगे नजर आये । बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला।




बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने इस बार भी पाठको को आजादी के महापर्व पर सरहदी बाड़मेर - जैसलमेर जिले अलग - अलग क्षेत्रों से जश्न-ए-आजादी के पलों से रूबरू करवाने का प्रसाय करते हुए। सोशियल साइड के जरिए से सरहदी क्षेत्र में मनाए गए जश्न-ए-आजादी के उन यादगार और खूबसूरत पलों के माध्यम से देश भक्ति एवं राष्ट्रीय एकता का संदेश देने का प्रयास करते हुए। आमजन में राष्ट्र भक्ति की भावना को जन-जन में जागृत करने उद्देश्य से सोशियल मिडिया पर आये छायाचित्रो एक प्लेटफॉर्म दिया।




छायाचित्रो का सोर्स सोशियल मिडिया







 




















Image may contain: 12 people, people smiling, people standing





मंगलवार, 14 अगस्त 2018

36 साल बाद तीज पर पाकिस्तान से लौटा सुहाग, गजानंद की फोटो देखकर फूट पड़ी मखनी

36 साल बाद तीज पर पाकिस्तान से लौटा सुहाग, गजानंद की फोटो देखकर फूट पड़ी मखनी


जयपुर। आखिरकार 36 साल के बाद 13 अगस्त को मखनी देवी के सुहाग गजानंद शर्मा पाकिस्तान की जेल से रिहा हो गए। वे सोमवार दोपहर को पाकिस्तान की विभिन्न जेलों में बंद 29 भारतीय नागरिकों के दल में शामिल थे। जिन्हें 13 अगस्त को रिहा किया गया। मखनी देवी, उनके बेटे मुकेश और परिवार के लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं था।




- 36 साल पहले जयपुर से लापता हुए गजानंद के बारे में सालों तक कोई पता नहीं चला। आज गजानंद की मीडिया पर चल रही फोटो देखकर मखनी देवी फूट फूटकर रोने लगी। यह देखकर परिवार के हर शख्स की आंखें नम हो गई। पौते पौती अपने दादा से मिलने को उत्सुक हो गए। वहीं, मखनी देवी कहने लगी अब सुहागन की तरह जी सकूंगी।

- इन 36 सालों के दौरान मखनी देवी को यह भी पता नहीं था कि वह जिंदा भी है या नहीं। पति के अचानक लापता हो जाने से मखनी देवी ने अपने दो बेटों और एक बेटी का पेट पालने के लिए कई परेशानियां उठाई। परिवार ने कई रातें भूखीं गुजारी। बच्चों का पेट भरने के लिए मखनी को नाैकरी करनी पड़ी। जीवन के 36 सावन पति के इंतेजार में ऐसे बीते की श्रृंगार करना ही भूल गई। क्योंकि यह नहीं पता था कि सुहाग जिंदा है या चल बसा। लेकिन 65 वर्षीय मखनी देवी की आस्था रंग लाई।


- सोमवार दोपहर को उनके पति गजानंद शर्मा (69) जेल से रिहा हुए। इससे पहले दिनभर वह बेटे, पौते, बहू और पौतियों के साथ भगवान के दर पर बैठी रही। मन में भय भी था, कि पति गजानंद के 36 साल बाद रिहाई की जो उम्मीद जागी है वह पूरी होंगी कि नहीं। लेकिन इसी बीच मीडिया से मिली इन खबरों ने कि गजानंद रिहा हो गए।


- वे वाघा बॉर्डर आ गए हैं। यह सुनकर मखनी देवी के घर में खुशी का माहौल छा गया। परिवार के लाेगों ने दैनिक भास्कर का शुक्रिया अदा किया। 23 मई को सबसे पहले गजानंद के पाकिस्तान के जेल में होने के मुद्दे को भास्कर ने उठाया था। इसके बाद सरकार चेती। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को दैनिक भास्कर की खबर का हवाला देते हुए पत्र लिखा। गजानंद की शीघ्र रिहाई की मांग की। इसी तरह, जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा ने भी केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह से मुलाकात की। गजानंद के परिवार को नई दिल्ली ले जाकर मुलाकात करवाई। तब उन्होंने 13 अगस्त को गजानंद की रिहाई की बात कही।

राजस्थान में फर्जी मतदाताओं का मामला: चुनाव आयोग पहुंचे गहलोत और पायलट

राजस्थान में फर्जी मतदाताओं का मामला: चुनाव आयोग पहुंचे गहलोत और पायलट
जयपुर. राजस्थान कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता मंगलवार को दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे। यहां उन्होंने राजस्थान में बड़ी मात्रा में फर्जी मतदाता होने की शिकायत दर्ज करवाई। कांग्रेस नेताओं ने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की। कांग्रेस के इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट मौजूद रहे।


राजस्थान में फर्जी मतदाताओं का मामला: चुनाव आयोग पहुंचे गहलोत और पायलट

इस प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मतदाता सूची के संबंध में अन्य राज्यों से भी फीडबैक मिला है। वहां भी सूची में बड़ी गड़बड़ियां हैं। आयोग से अपील की गई है कि वो इस संबंध में जल्द ही कदम उठाए। जिससे विधानसभा चुनाव पारदर्शी तरीके से किए जा सकें। कांग्रेस का दावा है कि प्रदेश में करीब 45 लाख फर्जी मतदाता है।


ये नेता रहे मौजूद:- कांग्रेस के इस प्रतिनिधिमंडल में गहलोत और पायलट के साथ एआईसीसी के महासचिव सीपी जोशी, ने प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, पूर्व केंद्र मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे मौजूद रहे। इनके साथ प्रभारी सचिव विवेक बंसल और देवेंद्र यादव भी मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर निर्वाचन सदन पहुंचे। बता दें कि कांग्रेस ने फर्जी मतदाताओं का दावा एक एजेंसी के सर्वे के आधार पर किया है।

जैसलमेर। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने मानव श्रृंखला में शामिल होकर बढ़ाया हौसला


जैसलमेर। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने मानव श्रृंखला में शामिल होकर बढ़ाया हौसला


जैसलमेर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे जैसलमेर वार म्यूजियम के सामने मानव श्रृंखला में स्वंय शामिल होकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। मानव श्रृंखला में हर पीढ़ी के प्रतिभागियों के साथ स्वंय राष्ट्रगान संवेद स्वरों में गाकर शहीदों की शहादत को नमन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर तिरंगे गुब्बारों को आसमान से उड़ाकर देषभक्ति के संदेष देकर प्रोत्साहित भी किया।




शहादत के सलाम कार्यक्रम के अवसर पर केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्यमंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल, राजस्थान राज्य बीज निमग के अध्यक्ष शंभूसिंह खेतासर, जैसलमेर बाडमेर सांसद, कर्नल सोनाराम चैधरी, राज सीको के अध्यक्ष मेघराज लोहिया, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, फलौदी विधायक पब्बाराम विष्नोई, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, यूआईटी अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्रसिंह, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास के साथ ही जिले के जनप्रतिनिधि, शहीदों की वीरांगनाएं, वीरता चक्र प्राप्त योद्वा, मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।




इस अवसर पर जिला प्रभारी सचिव हेमन्त गैरा, संयुक्त शासन सचिव भारत सरकार सुधांष पंत, संभागीय आयुक्त ललित गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया, मेजर जनरल ओ.पी.गुलिया जीओसी बेटलेक्स जैसलमेर, जिला कलक्टर ओम कसेरा, जिला पुलिस अधीक्षक जगदीष चन्द्र शर्मा के साथ ही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी व आर्मी के अधिकारी उपस्थित थे।























जैसलमेर। शहादत को नमन‘ में मुख्यमंत्री ने युद्धवीरों को किया नमन

जैसलमेर। शहादत को नमन‘ में मुख्यमंत्री ने युद्धवीरों को किया नमन

जैसलमेर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को जैसलमेर के वार म्यूजियम पहुंचकर जैसलमेर निवासी शहीद सैनिक योद्धाओं को नमन किया। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में युद्ध वीरांगनाआंे, शहीद आश्रितों, शौर्यचक्र प्राप्त सैनिकों को सम्मानित किया। उन्होंने वार म्यूजियम परिसर में खजूर का पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया।



मुख्यमंत्री ने ‘शहादत को नमन‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत शोक धुन के साथ जैसलमेर के योद्वाओं की शहादत के प्रति पुष्पचक्र चढाकर श्रद्वांजलि अर्पित की। उन्होंने शौर्यचक्र प्राप्त युद्ध सैनिकों, सेना मेडल प्राप्त सैनिकों, युद्ध विकलांग, शहीद वीरांगनाएं तथा शहीद आश्रितों को इस अवसर पर सम्मानित भी किया।




इसके तहत मुख्यमंत्री ने शौर्यचक्र प्राप्त छोटूसिंह, वर्ष 1971 के युद्व में ‘मेनसन इन डिस्पेच अवार्ड‘ प्राप्त रिसालदार प्रयागसिंह, सेना मेडल प्राप्त सुबेदार अनूपसिंह, युद्व विकलांग पूर्व सैनिक सगतसिंह, सीनियर वैटर्न कम्यूटेषन कार्ड प्राप्त कैप्टन आमसिंह, सीनियर वैटर्न कैप्टन अमरसिंह को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने शहीद वीरांगनाओं में श्रीमती राधा पत्नी सूबेदार शहीद पर्वतसिंह, श्रीमती दाखों कवंर, श्रीमती सुआ कंवर पत्नी पैराटूªपर नखतसिंह, श्रीमती शायर कंवर पत्नी नायक अमरसिंह, श्रीमती पदम कंवर पत्नी उदयसिंह सोढा, श्रीमती बबरी देवी पत्नी नायक सूबेदार किषोरसिंह, श्रीमती पंेपों देवी पत्नी कांस्टेबल रमणलाल और नायक नरपतसिंह की पत्नी को भी शाॅल ओढ़ाकर शहीदों की शहादत को नमन किया। श्रीमती राजे ने शहीदों के आश्रितों गवलसिंह पुत्र उतमसिंह, आश्रित इस्माइलखां पुत्र इंस्पेक्टर फतेहखां मेहर, आश्रित कालूदान शहीद सिपाही रामसिंह के भाई, आश्रित षिवदानसिंह पिता लांस नायक वीर बहादुरसिंह को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने ‘वार म्यूजियम‘ परिसर में खजूर का वृक्ष भी लगाया।



बाड़मेर। कल राजस्व राज्य मंत्री चौधरी करेंगे ध्वजारोहण

बाड़मेर। कल राजस्व राज्य मंत्री चौधरी करेंगे ध्वजारोहण


बाड़मेर। स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह बुधवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास से आयोजित होगा। इस दौरान मुख्य अतिथि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।

अमराराम चौधरी के लिए इमेज परिणाम

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह के दौरान बुधवार को प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसके पश्चात् परेड कमाण्डर पुलिस निरीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, सीनियर एवं जूनियर एन.सी.सी. दल, स्टुडेन्ट पुलिस दल, एन.एस.एस. स्वयं सेविका दल तथा स्काउट दल की टुकडियां परेड में हिस्सा लेगी। मार्च पास्ट के पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन करेंगे। इस दौरान स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग पन्द्रह सौ बालक बालिकाएं सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन करेगी। इन्हीं बालक बालिकाओं की ओर से समूह गान आजादी की खुली हवा में निकले सीना तान के, हम बच्चे हिस्दुस्तान के की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 100 बालचर आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन करेंगे। 


जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि मुख्य अतिथि के उदबोधन के उपरांत विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यो मेें विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियांे एवं शहीदांे के परिजनांे को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य समारोह के दौरान ए मेरे वतन के लोगों जरा याद करों कुर्बानी - देश भक्ति गीत एवं विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं की ओर से सामूहिक लोक नृत्य गीत आओं नी पधारो म्हारे देश की प्रस्तुति दी जाएगी। जिले के प्रसिद्ध गेर दल आकर्षक प्रस्तुति देंगे। इसके उपरांत विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों की ओर तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दोपहर 2 बजे आदर्श स्टेडियम मंे जिला प्रशासन एवं क्रिकेट संघ बाड़मेर के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच तथा राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल स्टेशन रोड़ मंे सांय 7.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने अधिकाधिक लोगांे से मुख्य समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मंे शामिल होने की अपील की है। स्वतंत्रता दिवस का समारोह जिले भर मंे हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा। जिला कलक्टर कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, जिला परिषद मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय मंे उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह, जिला पुलिस कार्यालय मंे पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ध्वजारोहण करेंगे। स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर शहर के मुख्य चौराहों एवं भवनों पर रोशनी की आकर्षक सजावट की गई है।

बाड़मेर। शहादत को सलाम करने उमड़ा जन सैलाब, मुख्यमंत्री राजे ने किया मानव श्रृंखला का हवाई निरीक्षण

बाड़मेर। शहादत को सलाम करने उमड़ा जन सैलाब, मुख्यमंत्री राजे ने किया मानव श्रृंखला का हवाई निरीक्षण


बाड़मेर। शहादत को सलाम मानव श्रृंखला कार्यक्रम में जन सैलाब उमड़ा। मानव श्रृंखला में शामिल विद्यार्थियों, जवानो एवं आमजन ने देश भक्ति एवं राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए शहीदो को श्रद्वाजंलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मानव श्रृंखला का हवाई निरीक्षण किया।

Image may contain: one or more people, people standing and outdoor

इस दौरान हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गई। जिला मुख्यालय पर जन प्रतिनिधियो एवं प्रशासनिक अधिकारियो ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्वासुमन अर्पित किए। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाड़मेर जिला मुख्यालय से जैसलमेर जिले के सटे बरियाड़ा गांव तक मानव श्रृंखला में विभिन्न स्थानो से आए अपार जनसमूह ने शिरकत की।


Image may contain: one or more people and outdoor

शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियो एवं प्रशासनिक अधिकारियो ने पुष्प चक्र अर्पित किए। इस अवसर पर राजस्थान पुलिस के बैंड दल एवं स्थानीय लोक कलाकारो ने देश भक्ति आधारित गीतो की प्रस्तुतियां दी। वहीं गेर दल की बेहतरीन प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रही।

Image may contain: one or more people and crowd
Image may contain: 1 person, crowd and outdoor
Image may contain: 5 people, food and outdoor
Image may contain: 10 people, people smiling, people standing, child and outdoor

सोमवार, 13 अगस्त 2018

बाड़मेर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे काल आएगी बाड़मेर

बाड़मेर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे कल आएंगी बाड़मेर
बाड़मेर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बाड़मेर आएंगी। इस दौरान शहादत को सलाम मानव शृंखला का हवाई निरीक्षण करेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे मंगलवार को प्रातः 10.15 बजे विशेष विमान में जयपुर से रवाना होकर प्रातः 10.50 बजे उत्तरलाई पहुंचेगी। इसके उपरांत प्रातः 11.15 बजे उत्तरलाई से हेलीकाप्टर के जरिए रवाना होकर शहादत को सलाम मानव श्रृंखला का हवाई निरीक्षण करेगी।मुख्यमंत्री इसके उपरांत जैसलमेर में दोपहर 12.30 बजे आयोजित होने वाले शहादत को सलाम कार्यक्रम में शामिल होगी।

जयपुर। राहुल गांधी के जयपुर दौरे से संवरी नज़र आ रही है बिखरी-बिखरी सी कांग्रेस

जयपुर। राहुल गांधी के जयपुर दौरे से संवरी नज़र आ रही है बिखरी-बिखरी सी कांग्रेस


जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा के बाद राजनीतिक सक्रियता और प्रचार में पिछड़ने का दबाव महसूस कर रही कांग्रेस में अब उत्साह नजर आने लगा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रदेश में पार्टी के चुनाव अभियान का शंखनाद किया।

राहुल गांधी के दौरे से प्रदेश कांग्रेस को 'बूस्टअप' मिलने की उम्मीद है। यह उम्मीद इसलिए भी बढ़ी है, क्योंकि पिछले काफी समय से प्रदेश कांग्रेस में हताशा, 'मेरा बूथ मेरा गौरव' अभियान में शक्ति प्रदर्शन और फिर सीएम पद के चेहरे को लेकर उठे मतभेदों के बाद राहुल के दौरे के बहाने राज्य के सभी दिग्गज एक साथ एक सुर में है। सीएम पद के चेहरे को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट के बीच सार्वजनिक हुए मतभेदों से चिंतित कार्यकर्ताओं को शनिवार को उस समय राहत मिली जब दोनों नेता आपस में गले मिले।

राहुल गांधी के कहने पर पहले तो दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और फिर गले मिले। उल्लेखनीय है कि गत विधानसभा चुनावों में हासिए पर चली गई कांग्रेस लगातार साढ़े चार साल तक वापस उठने का प्रयास तो करती रही, लेकिन उसे जितनी सफलता की उम्मीद थी, उतनी मिल नहीं पाई। इसकी बड़ी वजह पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ सचिन पायलट खेमों में सही तालमेल नहीं होना रहा। इस बीच पार्टी को हल्का सा बूस्टअप उपचुनावों में मिला, जब उसने अलवर व अजमेर लोकसभा और मांडलगढ़ विधानसभा सीटें अपने पाले में कर ली। यह वह समय था जब पार्टी में उत्साह का संचार हुआ, लेकिन इसमें दबे स्वर में पार्टी में यह सुगबुगाहट जोर पकड़ गई कि इस जीत में पार्टी से ज्यादा सत्ता विरोधी लहर का योगदान रहा है।

राहुल गांधी के जयपुर दौरे से संवरी नज़र आ रही है बिखरी-बिखरी सी कांग्रेस


बार-बार मायूस होता रहा कार्यकर्ता

हालांकि उप चुनाव में जीत का जोश कुछ समय ही बना रहा। उसके बाद पीसीसी की ओर से शुरू किए 'मेरा बूथ, मेरा गौरव' अभियान में पार्टी की कलह फिर खुलकर सामने आ गई। ये सम्मेलन टिकट की उम्मीद लगाए पार्टी नेताओं के लिए शक्ति प्रदर्शन के अखाड़े बन गए। इससे कार्यकर्ता एक बार फिर मायूस हुआ। यह अभियान अभी निपटा भी नहीं था कि उससे पहले ही प्रदेश कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर विवाद गहरा गया। मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर गहलोत और पायलट खेमों से रह-रहकर विवादास्पद बयान सामने आने लगे, स्थिति यहां तक पहुंच गई कि खुद गहलोत और पायलट के शब्दों में एक दूसरे के प्रति तल्खियां जाहिर हुई ।

भाजपा की आक्रमकता से कांग्रेस कार्यकर्ता था निराश

इस बीच भाजपा प्रचार अभियान में लगातार आक्रामक होती गई। जयपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के सफल लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम और उसके बाद लगातार दो बार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दौरे से कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी छटपटा उठे। इस दरम्यिान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान गौरव यात्रा में पूरे उदयपुर संभाग को नाप डाला। कांग्रेस में अंदरखाने इस बात की चर्चा रही कि...बस अब ज्यादा देरी ठीक नहीं,पार्टी प्रचार अभियान में भाजपा से पिछड़ गई।




ऐसे हालात में राहुल गांधी के दौरे ने पार्टी के लिए संजीवनी का काम किया। राहुल के दौरे से पहले बिखरी-बिखरी नजर आने वाली कांग्रेस सजी संवरी सी नजर आ रही है। राहुल गांधी के दौरे के बाद अब कार्यकर्ता को भी लग रहा है कि वह एक सही दिशा में मैदान में उतरकर प्रतिद्वंद्वी का मुकाबला कर पाएगा।

36 साल बाद पाक जेल से रिहा हो भारत लौटे गजानंद शर्मा

36 साल बाद पाक जेल से रिहा हो भारत लौटे गजानंद शर्मा



अमृतसर। पाकिस्तान की कुख्‍यात कोट लखपत जेल में 36 साल से बंद भारत के गजानंद शर्मा आज वतन लौट आए। पाकिस्‍तानी जेल में भीषण यातनाओं के कारण गजानंद की हालत विक्षिप्‍त सी है, लेकिन मातृभूमि पर दोबारा कदम पड़ने पर उनकी आंखें में चमक साफ नजर आई। गजानंद भारत की धरती पर कदम रखा तो परिजनों काे देख उनकी आंखें भर आईं।वह 36 वर्ष पहले लापता हो गए थे। इसी वर्ष उनके पाकिस्तान की जेल में बंद होने के बारे में पता चला था।


आज गजानंद शर्मा सहित 30 भारतीय कैदी पाकिस्तान जेल से रिहा होने के बाद वाघा सीमा से भारत पहुंचे। इनमें से 3 सिविल नागरिक, जबकि 27 भारतीय मछुआरे हैं। गजानंद की मानसिक हालत ठीक नहीं है। उधर, भारत की जेलों से पाक नागरिकों को भी रिहा किया गया है।



पाकिस्तान से रिहा होकर लौटे गजानंद शर्मा।

जयपुर से अटारी सीमा पर गजानंद शर्मा को लेने पहुंचे सहदेव शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने गजानंद शर्मा को भारत लाकर देश के लोगों को स्वतंत्रता दिवस का तोहफा दिया है। बता दें, कुछ दिन पहले गजानंद शर्मा की पत्नी मखनी देवी और बेटे मुकेश ने दिल्ली में विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह से मुलाकात की थी।





वीके सिंह से मुलाकात के दौरान गजानंद के परिवार के साथ जयपुर से भाजपा सांसद रामचरण बोहरा और विधायक सुरेंद्र पारीक भी थे। तब वीके सिंह ने कहा था कि गजानंद शर्मा 13 अगस्त को पाक जेल से रिहा होंगे। आज वह रिहा हो गए हैं।

ऐसे पता चला कि गजानंद है पाकिस्तान जेल में बंद

जयपुर से करीब 36 साल पहले लापता हुए एक व्यक्ति के पाकिस्तान की लाहौर जेल में बंद होने का मामला सामने आया था । जयपुर जिले के सामोद थाना इलाके में गांव महारकलां के 65 वर्षीय निवासी गजानंद शर्मा की भारतीय राष्ट्रीयता के वेरिफिकेशन के संबंध में पाक जेल से दस्तावेज यहां आए थे । जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण कार्यालय से दस्तावेज सत्यापन के लिए सामोद थाना पुलिस को भेजे गए । जब पुलिस ने गजानंद के परिजनों को तलाश कर उनसे संपर्क किया और गजानंद के पाक जेल में होने की जानकारी दी जिसके बाद पूरा परिवार सदमे में आ गया था।




पाक जेल के दस्तावेजों में गजानंद शर्मा की फोटो देखकर उनके छोटे बेटे मुकेश शर्मा ने दावा किया कि वो उनके पिता ही है। गजानंद शर्मा के परिवार में उनकी 62 वर्षीय पत्नी मखनी देवी, दो बेटे राकेश , मुकेश, बहुएं और पोते हैं। गजानंद की पत्नी मखनी देवी ने बताया कि उनके पति मजदूरी करते थे वह अक्सर घर से बाहर ही रहते थे । कभी कभार घर आते फिर कई दिनों तक बाहर ही रहते थे मखनी देवी ने बताया कि वर्ष 1982 में एक दिन उनके पति गजानंद घर से बिना बताए निकल गए। इसके बाद वह फिर लौटकर नहीं आए। उनकी तलाश में मखनी देवी अपने रिश्तेदारों के साथ कई जगहों पर भटकी। संभावित जगहों पर पति को तलाश किया, लेकिन पता नहीं चला।