मंगलवार, 14 अगस्त 2018

राजस्थान में फर्जी मतदाताओं का मामला: चुनाव आयोग पहुंचे गहलोत और पायलट

राजस्थान में फर्जी मतदाताओं का मामला: चुनाव आयोग पहुंचे गहलोत और पायलट
जयपुर. राजस्थान कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता मंगलवार को दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे। यहां उन्होंने राजस्थान में बड़ी मात्रा में फर्जी मतदाता होने की शिकायत दर्ज करवाई। कांग्रेस नेताओं ने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की। कांग्रेस के इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट मौजूद रहे।


राजस्थान में फर्जी मतदाताओं का मामला: चुनाव आयोग पहुंचे गहलोत और पायलट

इस प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मतदाता सूची के संबंध में अन्य राज्यों से भी फीडबैक मिला है। वहां भी सूची में बड़ी गड़बड़ियां हैं। आयोग से अपील की गई है कि वो इस संबंध में जल्द ही कदम उठाए। जिससे विधानसभा चुनाव पारदर्शी तरीके से किए जा सकें। कांग्रेस का दावा है कि प्रदेश में करीब 45 लाख फर्जी मतदाता है।


ये नेता रहे मौजूद:- कांग्रेस के इस प्रतिनिधिमंडल में गहलोत और पायलट के साथ एआईसीसी के महासचिव सीपी जोशी, ने प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, पूर्व केंद्र मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे मौजूद रहे। इनके साथ प्रभारी सचिव विवेक बंसल और देवेंद्र यादव भी मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर निर्वाचन सदन पहुंचे। बता दें कि कांग्रेस ने फर्जी मतदाताओं का दावा एक एजेंसी के सर्वे के आधार पर किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें