गुरुवार, 28 जून 2018

बाड़मेर आज़ाद सिंह मामले में शक की सुईंया क्षेत्रीय विधायक पर,साल भर पहले रची व्यूह रचना*

बाड़मेर आज़ाद सिंह मामले में शक की सुईंया क्षेत्रीय विधायक पर,साल भर पहले रची व्यूह रचना*

*बाड़मेर बहुचर्चित आज़ाद सिंह राठौड़ प्रकरण में नित नए खुलासे हो रहे है।।इनसाइड स्टोरी की बात करे तो अब तक माना जा रहा था कि राठौड़ के कोषाध्यक्ष बनने के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इशारे पे यह कार्यवाही जिला प्रशासन ने अमल में लाई।मगर कुछ रोज पूर्व वसुंधरा राजे के जोधपुर दौरे के दौरान समाज के मौजिज व्यक्ति वसुंधरा राजे से मिले तो उन्होंने इस मामले में अपनी भूमिका को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की।।उन्हें यह भी बताया गया कि सी एम ओ से कार्यवाही हुई।उन्होंने अपने स्तर पर आश्वस्त किया।।इस प्रकरण में क्षेत्रीय विधायक की भूमिका शक के दायरे में आ गई।।एक साल पहले राज्य के गृह मंत्री के सहायक जो पूर्व में बाड़मेर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राह चुके बाड़मेर आये थे।उनके सम्मान में बाड़मेर क्लब में समारोह रखा गया था।जिसमे क्षेत्रिय विधायक भी थे। इस दौरान विधायक द्वारा सहयक को बाड़मेर क्लब की बिल्डिंग आज़ाद सिंह को बेचने की शिकायत की गई थी। आधी अधूरी जानकारी के साथ शिकायत की थी।उस वक़्त इसे किसी ने गंभीरता से नही लिया ।मगर जिस दिन आज़ाद सिंह कोषाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बाड़मेर आ रहे थे उनके स्वागत में उमड़े हजारो लोगो की उपस्थति से विधायक बैचैन हो गए।उन्होंने बिना जानकारी ,मिथ्या सूचनाएं जयपुर तक पहुंचाई। स्वजातीय प्रेम जगा था।क्योंकि आर सी ए से हटाए गए कोषाध्यक्ष भी जैन है। इसी को आधार मांन उन्होंने अपने सी एम ओ के सौरसो से जिला प्रशासन पर कार्यवाही का दबाव बनाया। पहले स्वागत समारोह रोकने का प्लान था मगर पूर्व में निर्धारित था कि जो लोग स्वागत में आये उनके लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी।जो आज़ाद सिंह की।आफिस में ही रखी गई।।यह दांव भी उल्टा पड़ गया। फिर लॉबिंग करके यह कार्यवाही करवाई।।वैसे भी विधायक आज़ाद सिंह के बढ़ते कद से काफी चिंतित थे।।ऐसा करके शायद वो अपने प्रतिद्वंदी को पूर्ण रूप से हटाने को लेकर आश्वस्त थे।मगर दांव उल्टा पड़ गया।।अब जो जानकारियां। प्राप्त हुई उसमे पूरे प्रकरण में क्षेत्रीय विधायक की भूमिका पर शक की सुईंया घूम रही है।।बहरहाल इस कहानी का पटाक्षेप जल्द होने वाला है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के बाद वास्तविक कहानी बाहर आएगी।।इस षड्यंत्र में कोन कोन शामिल थे।

बुधवार, 27 जून 2018

सीकर रास्ते में ब्रेकर से लगा झटका और जिंदा हो गई महिला



सीकर रास्ते में ब्रेकर से लगा झटका और जिंदा हो गई महिला

महिला को हॉस्पिटल में आया हार्टअटैक, डॉक्टर ने कहा- वेंटिलेटर पर डालो, लेकिन घरवाले मान बैठे मृत, घर ला रहे थे बॉडी, रास्ते में ब्रेकर से लगा झटका और जिंदा हो गई महिला


सीकर (कोटा).एक 60 वर्षीय महिला को मरा मानकर परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। हॉस्पिटल से घर आते समय 5 किमी पहले ब्रेकर पर झटका लगने से महिला को खांसी आ गई, फिर क्या था उसी रास्ते घरवाले उसे फिर हॉस्पिटल लेकर भागे, जहां पता चला वो अभी जिंदा है।


ये था पूरा मामला
- सीकर की रहने वाली महिला नंछी देवी का पेट में गांठ होने पर 2 महीने पहलेऑपरेशन हुआ था। 7 दिन पहले महिला रूटीन चेकिंग के लिए हॉस्पिटल गई थी, जहां पर उसे एडमिट कर लिया गया था। सोमवार सुबह 8 बजे महिला को हार्ट अटैक आया। परिजनों ने महसूस किया कि महिला की सांसें नहीं चल रही हैं। हालांकि डॉक्टरों का ऐसा मानना नहीं था। परिजन उन्हें मृत मानकर घर के लिए रवाना हो गए।
- शहर से 5 किमी पहले ब्रेकर से झटका लगने के बाद महिला को खांसी आई और इसके बाद महिला ने पानी मांगा। लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और फौरन उसे फिर हॉस्पिटल लेकर गए। जहां डॉक्टर्स ने कुछ बेसिक दवाइयां देकर जयपुर रैफर कर दिया।
डॉक्टर बोले- वेंटिलेटर की जरूरत थी, परिजनों ने नजरअंदाज कर डिस्चार्ज करा लिया
- सीकर के टोकस गेस्ट्रो एंड सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. अशोक टोकस ने बताया, महिला को हार्ट अटैक आया था। उसे वेंटिलेटर की आवश्यकता थी। परिजन डॉक्टर की सलाह को नजरअंदाज कर महिला को डिस्चार्ज करा ले गए। परिजनों को महसूस हुआ हाेगा कि महिला की सांसें रुक गई और उन्हें महिला को मृत मान लिया होगा।इलाज करने वाले डॉक्टर का तर्क
-कस्बे के बाबा नारायणदास राजकीय सामान्य अस्पताल डॉ. ओपी वर्मा ने बताया, महिला का ऑपरेशन किया गया था। उनकी हालत काफी गंभीर थी। परिजन जांच के लिए हॉस्पिटल लेकर आए थे। प्राथमिक इलाज के बाद महिला को जयपुर रैफर कर दिया।
परिजनों ने मंगवा लिया था अंतिम संस्कार के लिए सारा सामान
- महिला के पति हनुमान ने बताया, सांसें रुकने के कारण अंतिम संस्कार के लिए घर लेकर जा रहे थे लेकिन उसकी सांसें दोबारा शुरू हो गई। महिला आंखें खोल रही है और कुछ-कुछ बातें भी कर रही हैं।


- मौत की खबर के बाद रिश्तेदारों, पड़ोसियों ने अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी थी। शव आने का इंतजार किया जा रहा था। महिला के जीवित होने की खबर मिलने के बाद परिजन अस्पताल दौड़ पड़े। घर पर लगे टेंट और दाह संस्कार के सामान को हटा दिया गया।

इंजीनियर पति ने पत्नी की हत्या कर लाश के किए 7 टुकड़े, फिर कार्टून और बैग में डालकर बॉडी को जंगल में लगाया ठिकाने



इंजीनियर पति ने पत्नी की हत्या कर लाश के किए 7 टुकड़े, फिर कार्टून और बैग में डालकर बॉडी को जंगल में लगाया ठिकाने

नई दिल्ली.सरिता विहार में 21 जून की सुबह टुकड़ों में मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पति और उसके दो भाइयों को अरेस्ट किया गया है। मुख्य आरोपी ने भाइयों के साथ मिलकर शव के 7 टुकड़े किए। फिर कार्टून और बैग में डालकर बॉडी जंगल में ठिकाने लगा दी। आरोपियों की पहचान मोहम्मद साजिद अली अंसारी (26), इशतियाक आलम (28) व हसमत अली (46) के तौर पर हुई है। साजिद मैकेनिकल इंजीनियरिंग है। कमाई का जरिया न होने से अक्सर पत्नी से झगड़ा होता रहता था और इसी बीच उसकी जिंदगी में एक दूसरी लड़की भी आ गई। साजिद ने 20 जून को पत्नी से हुए झगड़े के दौरान उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
ऐसे मिला सुराग... कार्टून पर लिखे पते से साजिद तक पहुंची पुलिस
- डीसीपी साउथ ईस्ट चिन्मय बिश्वाल ने बताया, 21 जून की सुबह 8 बजकर 17 मिनट पर ओखला टैंक के नजदीक जंगल में बैग और कार्टून पड़े होने की खबर मिली। पुलिस ने पाया कि बैग पर टेप और रस्सी बंधी थी। शव के 7 टुकड़े कर उन्हें चावल के बैग और कार्टून में रखा गया था।
- पुलिस को कार्टून पर मूवर्स एंड पैकर्स कंपनी लिखा मिला। पुलिस इस कंपनी के गुड़गांव ऑफिस पहुंची। इधर पता चला कि एक कन्साइनमेंट यूएई से अलीगढ़ के पते से बुक कराया गया था।
- पुलिस अलीगढ़ के रहने वाले जावेद तक पहुंच गई। उसने बताया कि यूएई से शिफ्ट होते वक्त घर का सामान अलीगढ़ भिजवाया था। अलीगढ़ से कुछ सामान इसी कार्टून में दिल्ली लाया था। वहीं, फ्लैट में ये कार्टून छोड़ दिया था।
- मार्च में इस फ्लैट को साजिद अंसारी को किराए पर दे दिया था। उसने 22 जून को फ्लैट खाली कर दिया। ऐसे में पुलिस की जांच साजिद पर केंद्रित हो गई। साजिद अली बड़े भाई हसमत अली के घर रह रहा था। उससे पूछताछ में हत्या की वारदात खुल गई।



––

मेजर निखिल के साथ अवैध संबंधों पर शैलजा के भाई ने कहा- मेरी बहन वैसी नहीं थी, गलत मतलब निकाला गया



मेजर निखिल के साथ अवैध संबंधों पर शैलजा के भाई ने कहा- मेरी बहन वैसी नहीं थी, गलत मतलब निकाला गयामेजर निखिल ने शैलजा से कहा था - आखिरी बार मिल लो, फिर न मिलूंगा और न ही कॉल करुंगा, शैलजा भांप नहीं पाई आरोपी के गलत इरादे

नई दिल्ली: शैलजा द्विवेदी और उसकी हत्या के अारोपी मेजर निखिल हांडा के अवैध संबंधों की जिस तरह से चर्चा हो रही है, उसे मृतका के भाई ने गलत करार दिया है। भाई ने कहा है कि उनकी बहन को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। बता दें कि सैन्य अफसर की पत्नी शैलजा की शनिवार को हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोप में पुलिस ने अगले ही दिन मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार कर लिया था।
निखिल हांडा इस समय 4 दिन की पुलिस हिरासत में है। पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है। पूछताछ में निखिल जिस तरह से खुलासा कर रहा है, वे शैलजा और उसके बीच लव अफेयर की ओर संकेत कर रहे हैं। इस पर शैलजा के भाई और पेशे से वकील सुकरण कालिया ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि निखिल ने शैलजा के साथ अपने संबंधों को गलत रूप में पेश किया है, जबकि उनकी बहन ऐसी नहीं थी। सुकरण के मुताबिक उनकी बहन हंसमुख थी, सभी से प्यार से बोलती थी जिसका गलत मतलब निकाला गया।पुलिस के अनुसार निखिल शैलजा से शादी करने की जिद कर रहा था। जब शैलजा ने मना किया तो उसने हत्या कर दी। वारदात को हादसे का रूप देने के लिए निखिल ने शैलजा का मुंह कार से कुचल दिया था।शैलजा द्विवेदी हाउस वाइफ होने के साथ ग्लैमर वर्ल्ड से भी जुड़ी थीं। वह अमृतसर की रहने वाली थीं और शादी से पहले गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी में लेक्चरर थीं। शादी के बाद मॉडलिंग की तरफ उनका झुकाव हुआ और मिसेज इंडिया अर्थ कॉम्पिटीशन में पार्टीसिपेट किया। मिसेस इंडिया अर्थ वेबसाइट पर दी गई शैलजा की प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने अर्बन प्लानिंग में एमटेक, जियोग्राफी में मास्टर्स और टूर एंड ट्रैवल मैनेजमेंट में बैचलर किया था। इसके साथ ही वे कैच एंड केयर नाम के एनजीओ से भी जुड़ी रहीं। इसके तहत वे जरूरतमंद गरीब बच्चों को खाली वक्त में पढ़ाती थीं।

चूरू किले से आज की अपराध की खबरे



चूरू किले से आज की अपराध की खबरे 

तारानगर  पप्पुराम पुत्र नोरंगराम जाति मेघवाल उम्र 50 साल निवासी धीरवास छेाटा   मृत्क सामवीर पुत्र पप्पुराम मेघवाल उम्र 21 साल निवासी धीरवास छोटा म्ुस्त्गीस का लडका सोमवीर पानी निकालते समय अचानक पैर फिसलने से कुण्ड में गिर गया जिससे पानी में डुबने से मृत्यु हो गई वगैरा वगैरा

तारानगर   पुलिस थाना महिला चुरू   श्रीमति मोना पत्नी रविकान्त जाति नाई उम्र 33 साल निवासी वार्ड न0 43 नियर सब्जी मण्डी चूरू 01 सावरमल, 
 पंकज,  रवि, नितिन, राधा पत्नी राधेष्याम बेबी पुत्री सावरमल प्रिति पुत्री बेबी 
 गिरधारी  निवासीगण वार्ड न0 43 चूरू आरोपीगणो द्वारा मुस्तगीसा के साथ अष्लील हरकत कर छेडछाड की  


बीदासर गिरधारीलाल हैड कानि 135 पुलिस थाना बीदासर जिला चूरू राज मनरुप पुत्र दीपाराम जाति नायक उम्र 21 साल निवासी ढढेरु भामुवान मुल्जिम ने ट्रेक्टर मे तेज आवाज मे लाउडस्पीकर बजाकर रा.चि. बीदासर मे ईलाजरत मरीजों के आम जन जीवन मे व्यवधान पैदा किया। वगैरा वगैरा श्री भागीरथ सिह हैड कानि 26



बिडदी देवी पत्नि स्व.सोहनलाल जाति जाट उम्र 81 साल निवासी खोडा तहसील सुजानगढ जिला चूरू पुलिस थाना सालासर संतोष देवी पत्नि श्रवण जाति जाट उम्र 35 साल निवासी खोडा तहसील सुजानगढ जिला चूरू  कुल- 2 दिनांक 25.6.18 को करीब 7.30 एएम पर पीडिता बिडदी देवी के बेटे की बहु संतोष व संतोष की पुत्री पुजा ने मारपीट करते हुए गन्दी गालीयां दी ओर घर से निकल  जाने की कहते हुए ज्यादा मारने धमकी दी ।  



सालासर निर्माणाधिन पुलिया, रोही पार्वतीसर भारत भूषण प्रजापत पुत्र श्री भंवरलाल प्रजापत जाति प्रजापत उम्र 48 साल निवासी वार्ड न0 11 नयाबास सुजानगढ पुलिस थाना सुजानगढ अज्ञात आज दिनांक 26.6.18 को वक्त करीब 11.30 -12 पीएम पर मुस्तगीस भारत भूषण सुजानगढ से गाडी न0 आर जे 36 सी ए0664 से रवाना होकर अपने परिवार के साथ सीकर जा रहा था करीब 12.30 बजे ग्राम पार्वतीसर से आगे निर्माणाधिन पुलिया के पास बस चालक ने बस को तेज व लापरवाही से चलाकर टककर मार दी । वगैरा वगैरा  


हमीरवास 127ध्18 धारा 306ध्34 भादस 26.6.18 समय  06.22 पी एम मौजा रावतसर कुंजला  समय 11.00 पी एम जरिये लिखित रिपोर्ट महेन्द्र  सिह पुत्र हिराराम जाति जाट निवासी रावतसर कुजंला विनिता कुल 3 मुलजिमो ने मुस्तमगिस के पुत्र कुलदीप से तीन लाख दस हजार रुपये ले लिए उन रुपयो के विवाद को लेकर मुलजिमो ने कुलदीप को आत्मलहत्या  के लिए मजबुर किया जिसे कुलदीप ने फांसी लगाकर आत्माहत्याम कर ली। 


जरिये फर्द श्री मनोज कुमार सउनि पुलिस थाना हमीरवास पवन कुमार पुत्र धर्मचन्द्रप जाति जाट निवासी हरपालु रामधन मुलजिम के कब्जाा से 8 बोतल माल्टाब देशी शराब हरियाणा निर्मित बरामद की। 
श्री सुमेर सिंह एचसी 130 पुलिस थाना हमीरवास

   जयसिह पुत्र बिडदाराम जाति नायक उम्र 45 साल निवासी ढाणा थाना सिधमुख विनोद पुत्र जयसिह जाति नायक उम्र 24 साल निवासी ढाणा पुलिस थाना सिधमुख म्ृातक ने स्प्रे पिकर आत्महत्या कर ली  

सुरेष कुमार हैडकानि 36 पुलिस थाना सिधमुख
9ण् राजगढ मु0न0 नम्बर 180 दिनांक 27.06.2018 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट   दिनांक 27.06.18 वक्त 02.30 पीएम            
हिसार रोड बाईपास राजगढ दिनांक 27.06.18 समय 11.00 एएम श्री अमित कुमार उनि0 पुलिस थाना राजगढ वजीर पुत्र राजाराम जाति विश्नोतई उम्र 25 साल निवासी धांगडा पुलिस थाना फतेहाबाद सदर जिला फतेहाबाद हरियाणा
मुलजिम के कब्जे से अवैध पोस्त चुरा बरामद किया जाकर मुलजिम को गिरफतार किया गया। थानाधिकारी पुलिस थाना राजगढ