मंगलवार, 19 जून 2018

बाड़मेर - पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटकते मिले शव, चौहटन थाना क्षेत्र के ईटादा गांव की घटना

बाड़मेर  - पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटकते मिले शव, चौहटन थाना क्षेत्र के ईटादा गांव की घटना

बाड़मेर. सीमावर्ती जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के ईटादा गांव में मंगलवार सुबह प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग के साथ युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया। नाबालिग के साथ युवक ने सोमवार देररात गांव के समीप सूनसान जगह पर रस्सी से पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर चौहटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी ली
चौहटन थाना पुलिस के अनुसार नाबालिग किशोरी व एक युवक ने एक साथ पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए। घटना की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी सुरेन्द्र प्रजापत घटनास्थल पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस परिजनों की रिपोर्ट व ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर जांच कर रही है। सूचना के बाद चौहटन थानाधिकारी मनोहर विश्रोई मय जाब्ता मौके पर पहुंची। जानकारी के बाद ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।

लड़की की उम्र 16 साल
ईटादा गांव की सरहद में एक साथ पेड़ से लटकते हुए शव नजर आए। ग्रामीण शव लटकते देख दंग रह गए। पुलिस जांच में सामने आया है कि लड़की की उम्र 16 साल है। युवक की उम्र 25 साल बताई जा रही है। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि दोनो के बीच लम्बे समय से प्रेम-प्रसंग था। सूचना के बाद चौहटन थानाधिकारी मनोहर विश्रोई मय जाब्ता मौके पर पहुंची।

पहले भी हुई हैं घटनाएं
सरहदी इलाके में प्रेमी युगल के आत्महत्या करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व बिजराड के सरुपे तले गांव में एक साथ तीन नाबालिग के आत्महत्या करने का मामला सामने आया था। वहीं चौहटन के वेरथान मार्ग, गांगाला में पेड़ से एवं गौहड़ का तला में एक सरकारी स्कूल परिसर में प्रेमी युगल के फंदा लगा आत्महत्या की घटनाएं हो चुकी हैं।

बाड़मेर 10.05 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करने में सफलता एक मुलजिम गिरफ्तार


बाड़मेर 10.05 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करने में सफलता एक मुलजिम गिरफ्तार
डाॅ. गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा लोकल एवं स्पेषल एक्ट की कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विषेश अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री कैलाष दान रतनु, वृताधिकारी गुडामालानी श्री रामनिवास सुण्डा के निर्देषन में श्री हरचन्दराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रागैष्वरी मय पुलिस पार्टी द्वारा मेधा हाईवे पर सरहद नया नगर के पास नाकाबंदी कर दौराने नाकाबंदी संदिग्ध सुरेष कुमार पुत्र धुमालाराम जाति विष्नोई निवासी नया नगर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 10.05 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर मुलजिम को गिरफ्तार किया जाकर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्व किया गया। मुलजिम सुरेष कुमार द्वारा टोल प्लाजा पर पिछले करीबन तीन साल से मजदूरी करने की आड़ में अवैध स्मैक बेचने का कारोबार चलाना पाया गया तथा बरामद स्मैक आरोपी लाधुराम पुत्र श्री हरीकिषन जाति विष्नोई निवासी जोगाउ पुलिस थाना झाब जिला जालोर द्वारा सप्लाई करना पाया गया है। जो पूर्व में भी प्रकरण संख्या 21/2018 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना रागैष्वरी में गिरफ्तार हो चुका है। मुलजिम सुरेष से पुछताछ जारी है।




जैसलमेर ’’ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ’’ महिलाओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिष्चित हो:- जिला कलक्टर जोरवाल

 जैसलमेर ’’ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ’’

महिलाओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिष्चित हो:- जिला कलक्टर जोरवाल

    जैसलमेर ,19 जून। जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए नियमित योग नितांत जरुरी है। ’’ करो हमेषा योग रहो निरोग ’’ उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में स्वर्ण नगरी जैसलमेर स्थित शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में प्रातः 6ः30 बजेः से आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिष्चित हो। उन्होंने यह भी सीख दी कि सभी महिलाएॅं अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य की योग दिवस पर उपस्थिति सुनिष्चित करावें।
     जिला कलक्टर जोरवाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में योग दिवस के सफल आयोजन एवं चेतना के लिए आयोजित सक्रिय महिलाओं की संगोष्ठी में यह उद्गार व्यक्त किये। इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सक डाॅ.हेमतोष पुरोहित ,पंतजलि के योग प्रषिक्षक चुनीलाल पंवार ,जैसलमेर विकास समिति के सचिव ,चन्द्रप्रकाष व्यास , पूर्व उप जिला प्रमुख गंगादेवी व्यास ,पूर्व प्रधान करुणा कंवर ,पूर्व पार्षद प्रेमलता भाटिया के साथ ही योग से जुड़ी महिला प्रतिनिधि उपस्थित थी।
     जिला कलक्टर ने कहा कि आज की जीवन शैली में महिलाओं को योग से जुड़ने की महत्ती आवष्यकता है वहीं मानसिक के साथ शारीरिक स्वस्थ्य जीवन के लिए भी योग बहुत ही जरुरी है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे सदैव प्रसन्नचित और स्वस्थ रहने एवं बेहतरीन जीवन जीने के लिये नियमित योगाभ्यास अवष्य ही करावें। जिला कलक्टर जोरवाल ने इस अवसर पर विद्यालयी बालक-बालिकाओं की भी योग दिवस के मौके पर सक्रिय रुप से अधिकाधिक भागीदारी बढ़ाने पर विषेष जोर दिया।
      उन्होंने विषेष रुप से अन्तर्राष्ट्रीय दिवस योग दिवस को यादगार बनाने के लिए महिलाओं से आह्वान किया कि उस दिवस पुरुषों से भी अधिक संख्या में महिलाएॅं उपस्थित होवें। उन्होंने कहा कि योग से निरोग रहे ताकि उन्हें बीमारी पर किसी प्रकार का कोई खर्च नहीं करना पड़े।
       जिला कलक्टर ने मातृ शक्ति से कहा कि वे अपने परिवार के साथ ही आस-पड़ौस में योग दिवस में उपस्थित होने के लिए निमंत्रण दें और उनको योगाभ्यास के सुअवसर का लाभ प्रदान करावें। उन्होंने आषा जताई कि इस महिला संगोष्ठी से महिलाओं की भागीदारी योग दिवस के दौरान अवष्य ही बढ़ेगी। महिला जनप्रतिनिधियों के साथ ही योग से जुड़ी कई महिलाओं ने भी जिला कलक्टर को विष्वास दिलाया कि वे अधिकाधिक महिलाओं को योग दिवस पर लाएगी। वहीं योग के लाभों के बारे में भी अन्य महिलाओं को बताएगें।
     उल्लेखनीय है कि  अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस -21 जून के सफलतापूर्वक आयोजन के उपलक्ष में बुधवार , 20 जून को प्रातः 6ः30 बजे जिला मुख्यालय पर शहीद पूनमंिसंह स्टेडियम में योग पूर्वाभ्यास का आयोजन रखा गया है। इस योग पूर्वाभ्यास में योग साधकों को योग के विभिन्न आसन एवं प्राणायाम के गुर सिखाए जाएगें। जिला कलक्टर द्वारा पूर्वाभ्यास के दौरान भी सभी महिला प्रतिनिधियों को अधिकाधिक सम्मिलित होने के लिए विषेष आग्रह किया गया है।
                                     ---000--
                                     ---000--
राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार बुधवार को

आज ग्रामपंचायत काणौद ,रामगढ़ एवं रामदेवरा में लगेंगे षिविर

 जैसलमेर, 19 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार षिविर 2018 अभियान के लिए जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार आज बुधवार को 20 जून को ग्रामपंचायत मुख्यालय काणौद , रामगढ़ तथा रामदेवरा में न्याय आपके द्वार षिविर का आयोजन रखा गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि इसी प्रकार 21 जून गुुरुवार को ग्रामपंचायत मुख्यालय पूनमनगर ,रायमला , मूलाना , शक्तिनगर और सुभाषनगर व धोेलासर  में राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार षिविर का कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने संबंधित पंचायतों के ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे षिविर में अधिकाधिक संख्या में पहंुचकर अपनी समस्याआंे का समाधान करावें।
----000---

जैसलमेरराजस्व लोक अदालत षिविरो के अन्तर्गत को 135 नामान्तरकरण खोलें गए



जैसलमेरराजस्व लोक अदालत षिविरो के अन्तर्गत को 135 नामान्तरकरण खोलें गए
ग्रामीणों को पहुंची राहत 41 खातों का हुआ खाता दुरुस्तीकरण



जैसलमेर, 19 जून। राज्य सरकार द्वारा चलाएं जा रहें राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविर 2018 जैसलमेर जिले के लिए उपयोगी साबित हो रहे है। राजस्व षिविरों के माध्यम से जहां लोगों को बहुत बड़ी राहत पहुंच रही है।

जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने बताया कि जिले में 19 जून ,मंगलवार को न्याय आपके द्वार षिविर की कड़ी ग्रामपंचायत मुख्यालय तेजरावा , सौढ़ाकोर ,टावरीवाला और स्वामीजी की ढांणी में राजस्व षिविरों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इसमें उपखण्ड जैसलमेर , फतेहगढ़ , पोकरण तथा भणियांणा की पंचायतों में षिविरों के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया गया है। इन षिविरों के अन्तर्गत चार तहसीलों के तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों द्वारा धारा 135 के तहत कुल 135 नामान्तरकरण खोलें जाकर राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज किए गए है। इसी प्रकार धारा 53 के तहत 09 खातों का विभाजन कर बंटवारें के प्रकरण निस्तारित किए जाकर लोगों को बहुत बडी राहत प्रदान की गई है। इन खातों के विभाजन होने से सैंकडों लोग जहां लाभान्वित हुए वहीं उन्हें अपनी-अपनी भूमि का असली हकदार प्रदान किया गया।

उन्होंनें बताया कि षिविरों के अन्तर्गत तहसीलदारों द्वारा 41 मामलों में खाता दुरस्ती के प्रकरण निस्तारित किए गए वही षिविरों में 01 सीमाज्ञान के आवेदन-पत्र प्राप्त किए जाकर 01 प्रकरण सीमाज्ञान का निस्तारित किया गया। वहीं 191 लोगों को राजस्व की नकलें प्रदान की गई एवं 464 अन्य प्रकरण निस्तारित किए गए। उन्होंनंे बताया कि इस प्रकार तहसीलदारों द्वारा इन षिविरों के माध्यम से 842 प्रकरण निस्तारित किए गए।

जिला कलक्टर जोरवाल ने बताया कि इन षिविरों में उपखण्ड अधिकारियों द्वारा धारा 136 के तहत 11 खातों का दुरस्तीकरण किया जाकर संबंधित लोगों को राहत प्रदान की गई। षिविर के दौरान खातेदारी घौषणा धारा 88 के तहत 01 व पत्थरीगढ़ीका एक एवं आर.टी.एक्ट का 01 मामला और पुराने 04 वादों का निष्पादित हुआ। इस तरह से इन षिविरों के माध्यम से तहत कुल 14 प्रकरण निस्तारित किए गए। इस प्रकार से आज के ये राजस्व कैम्प जरुरतमंद लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हुए।

---000--










राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर मंे प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ



राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर मंे प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ
बाड़मेर, 19 जून। राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में इंजीनियरिंग मंे प्रवेश के लिए प्रक्रिया चल रही है, जिसमें विद्यार्थी रीप की वेबसाईट पर जाकर 29 जून तक रजिस्ट्रेशन एवं ऑप्शन फार्म भर सकेगें।

राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर के प्राचार्य डॉ. संदीप रांकावत ने बताया कि राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में इस वर्ष से प्रवेश शुरू हो गया है। उनके मुताबिक बाडमेर, जैसलमेर एवं जालोर जिले एनर्जी हब बन चुके है, यहॉ पेट्रोलियम, पवन उर्जा, सौर उर्जा, नाभिकीय एवं तापीय उर्जा के उचित स्त्रोत उपलबध है, जो न केवल पश्चिमी राजस्थान बल्कि पूरे देश की उर्जा खपत को पूरा करने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि बाडमेर का अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर, जैसलमेर एवं जालोर जिले का इस क्षेत्र का प्रथम उच्च अध्ययन एवं तकनीकी संस्थान हैं। महाविद्यालय में पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रत्येक ब्रांच की 60-60 सीटें हैं। इसके अतिरिक्त अल्प आय वर्ग के लिए 5 प्रतिशत टीएफडब्ल्यूएस की सीटे हैं जिसमें कम फीस लगेगी।

उन्हांेने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश के लिए राज्य सरकार की राजस्थान केन्द्रीयकृत इंजीनियरिंग प्रवेश प्रक्रिया रीप-2018 के माध्यम से 29 जून तक 700 रूपए की फीस जमा करवा कर प्रवेश प्रक्रिया में भाग लिया जा सकता हैं। विद्यार्थी रीप की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट रीपराज डॉट कॉम पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए कक्षा-12 में फिजिक्स, केमेस्ट्री व गणित विषय के साथ उत्तीर्ण विद्यार्थी योग्य हैं। सम्पूर्ण राजस्थान की रीप-2018 की वरीयता सूची जी-मेन्स एवं 12वीं प्राप्तांकों के आधार पर बनाई जाएगी। जिन विद्यार्थियों ने जी-मेन्स नहीं दिया हैं या चयन नहीं हुआ हैं वे भी 12वीं के प्राप्तांकों के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षण देय होगा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी प्रवेश संबंधित सहायता के लिए महाविद्यालय के हेल्प डेस्क दूरभाष 9119268187, 9460394649 से सम्पर्क कर सकते है।