शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018

जालोर सांसद पटेल के प्रयासों से मिली सहायता राशि

जालोर सांसद पटेल के प्रयासों से मिली सहायता राशि
 नईदिल्ली। 09  फरवरी, 2018 शुक्रवार 

                जालोर सिरोही लोकसभा क्षेत्र के श्री रतिलाल पुत्र श्री  हिन्दुराम माली, निवासी सनवाया की गली, सुजानपुरा ग्राम बरलूट  तहसील सिरोही, जिला सिरोही (राज.) के  केंसर सम्बंधी गम्भीर बीमारी के उपचार के लिये सांसद पटेल  के प्रयासों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 45,000 रू. की राशी  मंजूर कर संबंधित का इलाज कर रहे चिकित्सालय को उपरोक्त राशि  जारी की है। इसी प्रकार संसदीय क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र भीनमाल  के डुगरवा ग्राम निवासी श्रीमती  टूगी  देवी पत्नी श्री रतना राम बिशनोई के  वाल्व सम्बंधी गम्भीर बीमारी के उपचार के लिये सांसद देवजी  पटेल  के प्रयासों से मुख्यमंत्री  वसुंधराराजे जी द्वारा मुख़्यमंत्री  राहत कोष से 60,000 रू. की राशी  मंजूर कर संबंधित का इलाज कर रहे चिकित्सालय को उपरोक्त राशि  जारी की है। उल्लेखनीय है कि जालोर सिरोही संसदीय क्षैत्र से सांसद देवजी पटेल  ऐसे कार्योे पर बहुत प्राथमिकता से कार्य कर रहे है।

बाड़मेर जलदाय विभाग ने शुरू किया बकाया राजस्व वसूली अभियान, पहले दिन 30 हजार 288 रुपये वसूले



बाड़मेर जलदाय विभाग ने शुरू किया बकाया राजस्व वसूली अभियान, पहले दिन 30 हजार 288 रुपये वसूले


जिला कलक्टर शिवप्रशाद मदन नकाते के निर्देशानुसार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने बाड़मेर अधीक्षण अभियंता रणजीत सिंह के नेतृत्व में शहर में बकाया राजस्व अभियान की शुरुआत की। अभियान के पहले ही दिन 20 उपभोक्ताओं से 30 हजार 288 रुपये की बकाया राशि वसूली की गई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आईईसी कन्सलटेन्ट अशोक सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार शहर के लक्ष्मी पूरा, वन विभाग के पास, आकाशवाणी रोड़, लक्ष्मी नगर, रेलवे कुआ नम्बर 3, खागल मोहल्ला, कोटवालो का वास, गांधीनगर, मेघवालो का वास, आचार्यो का वास, जटियो का पुराना वास में कनिष्ट अभियन्ता उदय प्रताप सिंह और नगर खण्ड के दल में महीनों से बकाया पड़े राजस्व की वसूली की। अभियान में जहाँ 30 हजार 288 रुपये वसूले गए वही 3 अवैध जल कनेक्शन और 4 बकाया जमा नही करवाने वाले कनेशसनो को भी काटा गया। अभियान में ताराराम, रोशन अली, मूलचंद, जफ़र खान, मांगीलाल शामिल रहे। नगर खण्ड के वरिष्ठ अभियन्ता महेश शर्मा के मुताबित अभियान मार्च तक जारी रहेगा वही उपभोक्ताओं को बिल वितरित किये जा चुके है और बकाया पड़े भुगतान को भरने की उपभोक्ताओं से अपील की जाती है।

बाड़मेर खेलो इंडिया ब्राॅंज मेडलिस्ट गंगा व साथी खिलाड़ियों का सम्मान

बाड़मेर खेलो इंडिया ब्राॅंज मेडलिस्ट गंगा व साथी खिलाड़ियों का सम्मान

डाॅ. प्रियंका चैधरी, आईएएस देवीलाल भादू, सीएमएचओ कमलेश चैधरी ने मेडल, माला व मुँह मीठा कर किया सम्मान व स्वागत
बाड़मेर 09 फरवरी 2018
खेल मंत्रालय एवं भारत सरकार द्वारा प्रतिभावान खिलाड़ियों को तराशकर ओलम्पिक के लिए पूर्णरूप से प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से आयोजित प्रथम खेलों इंडिया स्कूल गेम्स में बाड़मेर की गंगा चैधरी व साथी खिलाड़ियो के साथ रेल्वे स्टेशन बाड़मेर पहुचने पर यूआईटी चैयरमैन डॉ.प्रियंका चैधरी, आईएएस देवीलाल भादु, सीएमएचओ कमलेश चैधरी ने खिलाड़ीयों को पदक, माला पहनाकर ओर मुँह मीठा करवा कर सम्मान व स्वागत किया। इस दौरान डॉ चैधरी ने भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा आयोजित खेलों इंडिया, प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता एवं अन्य कई प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही है जिसमें अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर मिलते है जिससे खिलाड़ियों को ओलम्पिक में खेलने के अवसर मिल सके। मुझे विश्वास है कि बाड़मेर की जूडो प्रतिभाएं जल्द ही ओलम्पिक में भी दिखेगी।
आईएएस देवीलाल भादु ने खिलाड़ियो का उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्हें खेल की नवीन उच्च स्तरीय तकनीक ओर प्रशिक्षण दिलाने की बात कही। भादू ने ग्रामीण परिवेष की इन प्रतिभाओं व प्रशिक्षकों को खिलाड़ीयों को प्रदर्शन में निखार लाते हुए अन्तर्राष्टीय स्तर तक पहुंचाने की बात कही। भामाशाह उदाराम गोदारा ने उच्च स्तर के प्रशिक्षकों से खिलाड़ियों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान प्रशिक्षण दिलाने की बात कही। इस दौरान राजस्थान जूडो संघ सह सचिव रेखाराम सियोल, जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनीवाल, जूडो कोच खेमाराम चैधरी, अमरसिंह गोदारा, उदाराम गोदारा, तोगाराम चैधरी, सोनाराम जाट, हिमथाराम जांगिड़, बाबूलाल भादु, रामलाल चैधरी, भगराज मायला, रमेश कुमार सियोल, अविनास, माधव चैधरी, तेजाराम हुड्डा, भीयाराम भादू, जगराज सियोल, गोरखाराम उपस्थित रहे।
गंगा ने इन्हें दिया अपनी उपलब्धि का श्रेय - गंगा ने अपने प्रशिक्षक खेमाराम चैधरी, सिदाराम व प्रशिक्षकों को दिया जिसकी बदौलत वह अपने मैडल प्राप्त करने में सफल रही। दिल्ली में आयोजित प्रथम खेलों इंडिया स्कूल प्रतियोगिता में राउमावि सुथारो का तला में अध्ययनरत गंगा चैधरी ने 48 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मैडल जीता। गंगा ने जम्मूकश्मीर, गुजरात और मेजबान दिल्ली को खेल के सबसे बड़े स्कॉर इपोन से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। गंगा इससे पूर्व चार बार राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी है इस बार वह मैडल प्राप्त करने में सफल रही।
खेलों इंडिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का ओलम्पिक पूर्व प्रशिक्षण में होगा चयन -खेलों इंडिया के समस्त खेलो में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर खेलों इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने वालेे 5000 खिलाड़ियों में 1000 खिलाड़ियों का ओलम्पिक से पूर्व 8 साल के लिए प्रशिक्षण हेतू चयन होना है, जिसमें बाड़मेर से गंगा का शानदार प्रदर्शन रहा, गंगा के हुए तीन मैचों में वह खेल के सबसे बड़े स्काॅर से विजयी रही है लक्ष्मणसिंह का पूर्व में श्रेष्ट प्रदर्शन होने के साथ खेलों इंडिया में भी अच्छा प्रदर्शन किया है जिससे ये दोनों खिलाड़ी चयन के हकदार है।
रेखाराम सियोल सह सचिव राजस्थान जूडो संघ
खेलों इंडिया से खिलाड़ियों को आगे बढने के अवसर मिलेगे, ऐसे खेलों के माध्यम से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा एवं तकनीक के आधार पर अपने आप को अन्तर्राष्टीय स्तर तक पहुंचा सकेगें। पिछले सालों में बाड़मेर के खिलाड़ियों ने राष्ट स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। जो समस्त कोचेज व जूडो प्रमीयों व बाड़मेर को गौरवान्वित कर रहा है।
खेमाराम चैधरी जूडो प्रशिक्षक राउमावि सुथारों का तला

बाड़मेर से भारत माला बचपन यात्रा की शुरूआत -राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी पश्चिमी सीमा के दौरे पर।




बाड़मेर से भारत माला बचपन यात्रा की शुरूआत

-राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी पश्चिमी सीमा के दौरे पर।

बाड़मेर, 09 फरवरी। राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने शुक्रवार को बाड़मेर से भारत माला बचपन यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान चतुर्वेदी चौहटन क्षेत्र के विभिन्न सरहदी इलाकांे मंे पहुंचकर सरकारी योजनाआंे की क्रियान्विति, शिक्षा एवं बाल विकास सेवाआंे की स्थिति से रूबरू हुई। उन्हांेने आंगनबाड़ी केन्द्रांे, विद्यालयांे, पुलिस थानांे मंे पहुंचकर वास्तविकता जानी। साथ ही जनप्रतिनिधियांे एवं विभागीय अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का लाभ रुट लेवल तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पत्रकारांे से रूबरू होने के बाद राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने वीरातरा माता मंदिर पहुँच कर पूजा अर्चना की। उन्होंने इस दौरान विरात्रा माता मंदिर ट्रस्ट के सचिव भेर सिंह सोढा से मंदिर के इतिहास की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारियों की और से चतुर्वेदी का स्वागत किया गया। इसके उपरांत उन्होंने केलनोर ग्राम पंचायत परिसर में ग्रामीण महिलाओं एवं आमजन से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान महिलाओं ने आबादी भूमि के पट्टे दिलवाने , प्रधानमंत्री आवास योजना, चिकित्सा सुविधा दिलवाने संबंधी समस्याओं से अवगत करवाया। श्रीमती मनन ने सीमावर्ती इलाकों की समस्याओं को राज्य सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की और से राजश्री योजना, उजज्वला गैस योजना, आवास योजना, मनरेगा समेत कई योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से जागृत होकर योजनाओं से लाभन्वित होने का अनुरोध किया । उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सरकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लांभवित करवाए। साथ ही आमजन को योजनाओ के बारे में जानकारी दें। उन्होंने इस दौरान आंगनवाड़ी में पोषाहार एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सीय सेवाओ की जानकारी ली। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों से पोषाहार एवं शिक्षा की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली । यहां उन्होंने बालिकाओं कर साथ फोटो खिंचवाने के साथ उनसे गीत एवं कविता भी सुनी। इससे पहले उन्होंने केलनोर ग्राम पंचायत में ई-मित्र परआधार कार्ड,भामाशाह कार्ड एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण एवं भुगतान की जानकारी ली। इसके उपरांत राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय की केलनोर में बालिकाओं से रूबरू होकर शिक्षा के साथ हुनर भी सीखने की बात कही । उन्होंने कहा कि बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से अधिकाधिक बलिकाओं को शिक्षा से जोड़ने की अपील की। इस दौरान उन्होंने टांके में बारिश के पानी का संग्रहण एवं इसके उपयोग के बारे में जानकारी ली । उन्होंने विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रगान गाकर सरहद पर देशभक्ति की भावना का संचार किया। केलनोर के हॉस्पिटल में महिलाओं से चिकित्सीय सेवाओं की जानकारी ली। इस दौरान उपस्थित कार्मिक ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मना कर गर्भवती महिलाओं को चिकित्सक परामर्श व उपचार उपलब्ध करवया जाता है ।यात्रा के दौरान श्रीमती चतुर्वेदी सीमा सुरक्षा बल के जवानों से भी रूबरू हुई । इसके उपरांत उन्होंने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मिठडाउ मंे आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र एवं विद्यालयों में बच्चों के लिए संचालित किये जा रहे योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बाल संरक्षण आयोग के गठन एवं ग्राम स्तर पर बाल संरक्षण इकाइयों के गठन एवं उनको प्रभावी रूप से संचालित करने की जानकारी ली। उन्होंने पालनहार योजना , राजश्री योजना तथा सीआरसी कर बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके उपरांत बीजराड़ पुलिस थाने का अवलोकन किया। उन्हांेने बच्चांे के लिए हैल्प डेस्क लगाने के निर्देश दिए। श्रीमती चतुर्वेदी ने शुक्रवार शाम को पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित बैठक मंे विकास एवं बाल विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक जितेंद्र सिंह नरुका , विकास अधिकारी हनुवीर सिंह , सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचंद चंद्रोदय , महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रह्लाद सिंह राजपुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि आगामी 21 फरवरी तक चलने वाले इस यात्रा के तहत श्रीमती चतुर्वेदी सरहदी इलाकों में पहुंच कर राज्य सरकार की योजनओं की क्रियांवति एवं बच्चों के शिक्षा की स्थिति से रूबरू हो रही है।

बुधवार, 7 फ़रवरी 2018

खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिन मणिप्रभसूरिश्वर जी म.सा. का धवल सेना के साथ बाड़मेर नगर प्रवेश 9 फरवरी शुक्रवार को



खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिन मणिप्रभसूरिश्वर जी म.सा. का धवल सेना के साथ बाड़मेर नगर प्रवेश 9 फरवरी शुक्रवार को
बाड़मेर: खरतरगच्छाचार्य आचार्य जिन श्री कान्तिसागर सूरिश्वर म.सा. के प्रधान शिष्य वर्तमान खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिन मणिप्रभसूरिश्वर म.सा. का आचार्य पदारोहण के पश्चात् प्रथम बार खरतरगच्छ के प्रमुख गढ़ थार नगरी बाड़मेर शहर में भव्य मंगल प्रवेश उपाध्याय प्रवर मनोज्ञसागर म.सा. आदि ठाणा व परम पूज्य साध्वीवर्या विधुतप्रभाश्रीजी आदि ठाणा,साध्वीवर्या कल्पलताश्री म.सा. आदि ठाणा के साथ भव्य नगर प्रवेश शुक्रवार को प्रातः 9 बजे चैहटन चौराहा से भव्य सोमैया के साथ होगा। खरतरगच्छ चार्तुमास कमेटी के रतनलाल संखलेचा ने बताया कि बाड़मेर के इतिहास में एक ही गुरू के दोनों शिष्यों का एक साथ प्रवेश कई वर्षों बाद हो रहा है। आचार्य श्री बीकानेर से विहार कर फलोदी, बालोतरा, सिणधरी, नाकोड़ाजी ,माण्डवला ,चितलवाना ,सांचैर ,रामजी का गोल ,गुड़ामालानी ,धोरीमन्ना ,चैहटन ,कुशल वाटिका होते हुए बाड़मेर नगर में लगभग 4 साल बाद पदापर्ण हो रहा है। उपाध्याय प्रवर जैसलमेर से उग्रविहार करके देवीकोट, फतेहगढ़, शिव ,भाडखा होते हुए पधार रहे है।साध्वीवर्या श्री कल्पलताश्रीजी जैसलमेर से देवीकोट फतेहगढ़, शिव ,भाडखा होते हुए पधार रहे है।

1. भव्य रूप से होगा ऐतिहासिक प्रवेशः- चातुर्मास कमेटी के सदस्य खेतमल तातेड़ ने बताया कि आचार्य पदारोहण के बाद पहली बार देश के प्रमुख खरतरगच्छ की राजधानी मरूधरा की तपती भूमि बाड़मेर में पहली बार आगमन एवं पर्दापण होने से सम्र्पूण जैन समाज में हर्ष एवं खुशी की लहर है। सम्र्पूण जैन समाज प्रवेश की तैयारियों में जोरो शोर से लगा हुआ है।

2. ये होंगे शोभायात्रा के मुख्य आर्कषण- चार्तुमास कमेटी के सदस्य केवलचन्द छाजेड़ ने बताया कि आचार्यश्री एवं उपाध्याय प्रवर के प्रवेश का स्वागत सोमेया शोभायात्रा में ऊंट,घोड़ा,सुप्रसिद्ध बैण्ड,ढोल केशरियां साफा एवं गले में दुपटे् पहने पुरूष,सर पर कलश लिए रंगीन परिधानो में महिलाए,विविध प्रकार की झांकिया,सनावडा की सुप्रसिद्ध गैर नृत्य,बालिका मण्डल,युवा मण्डल,नन्हे मुन्नो द्वारा हाथो में जैन ध्वज प्रवेश शोभायात्रा के आकर्षण का केन्द्र होगे।

3. विविध मार्गो से गुजरेगी शोभायात्रा- चार्तुमास कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश भन्साली एवं पवन छाजेड़ ने बताया कि आचार्यश्री की प्रवेश शोभायात्रा चैहटन चैराहा से आरम्भ होकर चैहटन रोड़,रेल्वे फाटक,महाबार रोड़,करमुजीकी गली, दरियागंज,जैन न्याति नोहरे,साधना भवन,पीपली चैक,लक्ष्मी बाजार,जवाहर चैक,छोटी ढाणी,नेमीचन्द्र गोलेच्छा की गली,कल्याणपुरा होती हुई महावीर चैक स्थित चिन्तामणी पाश्र्वनाथ एवं दादा गुरूदेव के दर्शन वन्दन कर वहां स्थित विशाल पडाल में धर्मसभा में परिर्वतित हो जायेगी। जहां बाहर से पधारे हुए मेहमानो का स्वागत और आचार्यश्री का अभिनन्दन के बाद मांगलिक प्रवचन होगा।

4. इन्द्र नगरी की तरह सजेगे मार्ग- चार्तुमास समिति के सदस्य रमेश धारीवाल एवं मदन धारीवाल ने बताया कि कुशल वाटिका से महावीर चैक के मार्ग में आचार्यश्री के स्वागत में प्रवेश द्वार,तोरणद्वार,होडिग्स,बैनर जैन धर्म की ध्वज पताका, जगह- जगह रंग बिरंगी रंगोली से सजाने की तैयारियां जोरो पर चल रही है।

5. देश भर से आ रहे है गुरूदेव के भक्त- चार्तुमास कमेटी के सदस्य सम्पतराज बोथरा एवं प्रकाश बरडिया ने बताया कि आचार्यश्री के मंगल प्रवेश के पावन प्रंसग पर देशभर के कौने-कौने से गुरूभक्त एवं प्रवासी बाड़मेर के जैन बन्धु पधार रहे है एवं कई संघ एवं संघो के अध्यक्षो के साथ साथ जनप्रतिनिधी सहित देशभर कई हस्तियां पहुंचने के समाचार है।

6. प्रवेश के रूट की ट्रैफिक यातायात व्यवस्था- चार्तुुमास कमेटी के सदस्य पारसमल भन्साली ने बताया कि शौभायात्रा के प्रवेश पर यातायाज की विशेष व्यवस्था पुलिस प्रशासन,नगर परिषद् एवं स्थानीय मण्डलो के सहयोग से शानदार की जायेगी।

7. इस प्रवेश को ऐतिहासिक एवं भव्य बनाने के लिए बाड़मेर जैन श्री संघ की सभी संस्थाएं,खरतरगच्छ संघ,चार्तुमास कमेटी,युवा परिषद्,महिला परिषद्,विहार ग्रुप,बालक-बालिका मण्डलो द्वारा प्रवेश की जौरो से तैयारियां की जा रही है। सभी से निवेदन है कि पुरूष सफेद वस्त्र पहनकर एवं महिलाएं राजस्थानी चुन्दीया कैसरियां साडी पहनकर शोभायात्रा में पधारे।







बाड़मेर खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिन मणिप्रभसूरीश्वर जी म.सा. का कुर्जा मंे हुआ प्रवेश



बाड़मेर खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिन मणिप्रभसूरीश्वर जी म.सा. का कुर्जा मंे हुआ प्रवेश
आज आचार्य श्री का कुशल वाटिका में होगा प्रवेश

बाडमेर 6 फरवरी। परम पूज्य खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवन्त श्री जिन मणिप्रभसूरीश्वर जी म.सा. के आचार्य पदारोहण के बाद प्रथम बार मालू भाईपा समाज संस्थान द्वारा निर्मित कुलदेवी श्री संच्चियाय माता मन्दिर कुर्जा में बुधवार को भव्य सौमेया के साथ स्वागत किया गया।मालू भाईपा समाज के कोषाध्यक्ष बाबूलाल मालू कगाउ ने बताया कि आचार्य भगवन्त आदि ठाणा-मांडवला से विहार कर चितलवाना,सांचोर,रामजी का गोल,धोरीमन्ना,चोहटन, होते हुए बुधवार को राणीगांव पहुचे जहां पर मालू भाईपा समाज द्वारा कुर्जा पधारने की विनती की गई और गुरूदेव की सुखशाता पुछी गई। मालू ने बताया कि विनती के बाद गुरूदेव द्वारा कुर्जा आने की आज्ञा प्रदान की गई ,इसके पश्चात गुरूदेव ने राणींगांव से विहार कर 14 किलोमीटर पर स्थित श्री संच्च्यिाय माता मन्दिर कुर्जा पहुचे जहा पर मालू भाईपा समाज द्वारा ढोल-ढमाके के साथ स्वागत किया गया,स्वागत के बाद गुरूदेव ने मन्दिर में विराजित माता जी के दर्शन कर मन्दिर व परिसर का अवलोकन किया और मालू भाईपा समाज को साधुवाद दिया।इसके बाद गुरूदेव का रात्रि विश्राम कुर्जा में हुआ।राणीगांव विनती के दौरान मोहनलाल मालू दाडी,बी.डी. मालू,मांगीलाल मालू सूरत,बाबूलाल कगाउ,प्रकाश मालू आर आर,भगवानदास मालू,रतनलाल मालू,कैलाश मालू झाख,नेमीचन्द मालू,पवन पटूडा,कपिल मालू,कल्पेश माणक,विक्रम मेहता, आदि कई मालू भाई उपस्थित थे।

आचार्य श्री का कुशल वाटिका प्रवेश आज-परम पूज्य खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवन्त श्री जिन मणिप्रभसूरीश्वर जी म.सा. के आचार्य पदारोहण के बाद प्रथम बार चार साल बाद कुशल वाटिका मे भव्य प्रवेश आज गुरूवार को होगा।कुशल वाटिका ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड ने बताया कि आचार्य भगवन्त मणिप्रभसुरिश्वर जी म.सा. के पावन निश्रा में 2013 में कुशल वाटिका की भव्य प्रतिष्ठा के बाद चार साल बाद वापस कुशल वाटिका में प्रवेश गुरूवार को प्रातः 9 बजे होगा, जहा सामैया के साथा स्वागत किया जायेगा।

जालोर सिलिकोसिस बीमारी से प्रभावित व्यक्तियों के लिए 7 लाख की राशि स्वीकृत



जालोर सिलिकोसिस बीमारी से प्रभावित व्यक्तियों के लिए 7 लाख की राशि स्वीकृत
जालोर, 7 फरवरी। जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने जिले में सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित खान श्रमिकों की बीमारी तथा मृत्युु होने पर 3 व्यक्तियों के लिए 7 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की हैं।

जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने बताया कि खान विभाग राजस्थान द्वारा जिले में सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित खान श्रमिकों को 1 लाख नकद तथा सिलिकोसिस बीमारी के कारण मृत्यु होने पर खान श्रमिकों के विधिक उत्तराधिकारी को 1.50 लाख नकद एवं 1.50 लाख सावधि जमा के रूप में आवंटित बजट के अन्तर्गत न्यूमोकोन्योसिस बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रारूप में दिए प्रमाण पत्रा एवं जिला क्षय अधिकारी जालोर द्वारा अनुशंषा करने के आधार बीमारी से ग्रसित व मृत्यु हो जाने पर 3 व्यक्तियों के लिए 7 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं।

उन्होनें बताया कि जारी स्वीकृति के तहत सिलिकोसिक बीमारी से मृत्यु होने पर सायला तहसील के खानपुर ग्राम निवासी दलाराम पुत्रा जवाराम भील की मृत्यु होने पर पत्नी जोजू देवी को तथा सांफाड़ा ग्राम निवासी मालाराम पुत्रा सोनाजी भील की मृत्यु होने पर पत्नी अणसी देवी को नकद भुगतान के रूप में 1.50 लाख व सावधि जमा के रूप में 1.50 लाख सहित कुल 3-3 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति की गई हैं वही सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित आहोर तहसील के नबी ग्राम निवासी हपाराम पुत्रा छोगाराम भील को 1 लाख रूपए की आर्थिक सहायता नकद प्रदान करने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

---000---

अग्निकांड व आकाशीय बिजली प्रकरणों में 67.03 लाख की स्वीकृति जारी
जालोर, 7 फरवरी। जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने जिले में विभिन्न तिथियों पर हुए अग्निकांड व आकाशीय बिजली की घटना के 38 प्रकरणों में 67 लाख 3 हजार 100 रूपयों की आर्थिक सहायता राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की हैं।

जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने बताया कि संबंधित उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों की अनुशंषा पर जिले में विभिन्न स्थानों व तिथियों पर हुए अग्निकांड व आकाशीय बिजली घटना आदि के 38 प्रकरणों में 67 लाख 3 हजार 100 रूपयों की स्वीकृति की गई है जिसके तहत जालोर तहसील के 1 प्रकरण के लिए 7 हजार रूपये, आहोर तहसील के 8 प्रकरणों के लिए 54 हजार 900 रूपये, सायला तहसील के 8 प्रकरणों के लिए 1 लाख 19 हजार 600 रूपये, भीनमाल तहसील के 1 प्रकरण के लिए 31 हजार 800 रूपये, बागोड़ा तहसील के 1 प्रकरण के लिए 10 हजार, जसवन्तपुरा तहसील के 4 प्रकरण के लिए 29 हजार 500, रानीवाड़ा तहसील के 3 प्रकरणों के लिए 2 लाख 5 हजार 500, सांचैर तहसील के 4 प्रकरणों के लिए 61 हजार 600 व चितलवाना तहसील के 8 प्रकरणों के लिए 8 लाख 26 हजार 300 रूपयों की आर्थिक सहायता राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं। उन्होंने बताया कि कुल स्वीकृति राशि के तहत पशु क्षति के रूप में 98 हजार 100 रूपये, गृह सामग्री क्षति के रूप में 1 लाख 31 हजार 200 रूपये व मकान क्षति के रूप में 4 लाख 43 हजार 800 रूपयों की स्वीकृति जारी की गई हैं।

---000---

चितरोडी में रात्रि चैपाल गुरूवार को
जालोर, 7 फरवरी। जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी 8 फरवरी गुरूवार को रानीवाड़ा उपखण्ड के चितरोडी ग्राम में रात्रि चैपाल कार्यक्रम करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी 8 फरवरी गुरूवार को रानीवाड़ा उपखण्ड के चितरोडी ग्राम में सायं 5.30 बजे से रात्रि चैपाल करेंगे जिसमे वे ग्रामीणों की जन समस्याआंे की मौके पर सुनवाई कर मौके पर उनका समाधान करेंगे। ---000---

जैसलमेर निदेशालय स्तरीय दो दिवसीय संबलन अभियान सम्पन्न*-

जैसलमेर 

जैसलमेर निदेशालय स्तरीय दो दिवसीय संबलन अभियान सम्पन्न*- 


2015 से कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए राज्य सरकार की गुणवत्ता शिक्षण हेतु एक पहल के रुप में "स्टेट इनिशिएटिव फॉर क्वालिटी एज्यूकेसन कार्यक्रम" ( एसआईक्यूई) संचालित है जिसमें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर, प्रारम्भिक /माध्यमिक शिक्षा परिषद् राजस्थान, एसआईआरटी उदयपुर,बोध शिक्षा समिति जयपुर ओर यूनिसेफ मिलकर साझा प्रयासों के तहत संयुक्त काम कर रहे हैं। राज्य के सभी जिलों में पिछले तीन वर्षों से इस कार्यक्रम पर विभाग का पूरा ध्यान केंद्रन है। उद्देश्य यह है कि शिक्षा की नींव मजबूत हो सके, इसके अंतर्गत समय- समय पर साझा टीम द्वारा अधिकारी /प्रतिनिधि जिलों के विद्यालयो में आते हैं ओर संबलन देते रहते हैं। इसी क्रम में जैसलमेर जिले में दिनांक 6 से 7 फरवरी तक कुल दो दिवसीय द्वितीय संबलन अभियान निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के प्रतिनिधित्व से क्रियान्वित किया गया जिसमें सहायक निदेशक ओर संपादक शिविरा मुकेश व्यास तथा जिले के एसआईक्यूई, जिला समर्थन अध्येता,ओम प्रकाश सरगरा, ने प्रथम दिन सम ब्लॉक के राउमावि भू, राउमावि नरसिंहो की ढाणी, चेलक तथा राउमावि देवङा को सघन रुप संबलन प्रदान किया। इसमें देवङा ओर भू विद्यालयो में श्रेष्ठ कार्य होता हुआ पाया गया। बाकी दो विद्यालयो को आवश्यक सुझाव देकर एक सप्ताह में स्थितियो में परिवर्तन करके अनुपालना रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया। इसी दिन सांय 4:30 बजे से डाईट जैसलमेर में "डीसीसी ओर डीएजी" बैठक की गई जिसमें जिले के शिक्षा अधिकारियों, मुख्य संदर्भ व्यक्तियो , ब्लाक रिसोर्स विद्यालयो के प्रधानाचार्यो ओर डाईट संकाय के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सहायक निदेशक व्यास द्वारा जिले में संयुक्त प्रयासो से समन्वयन करते हुये बेहतरीन प्रदर्शन करने करने के लिए निर्देश दिये। उन्होंने जिले के 29 विद्यालयों में स्कूल सर्टिफिकेसन ओर फिडबैक कार्य में रेकिंग वृद्धि पर गम्भीरता से काम करने के लिए आग्रह किया । उक्त सम्बलन अभियान के द्वितीय दिन पोकरण ब्लॉक के ब्लॉक रिसोर्स विद्यालय लंवा, राउमावि रामदेवरा, राउमावि खेतोलाई, राउमावि चाचा का सघन अवलोकन किया गया। चाचा, खेतोलाई, रामदेवरा ओर लंवा में बच्चों का शैक्षिक स्तर उत्तम पाया गया है। इन विद्यालयो में शिक्षक पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। राउमावि लंवा में सभा सत्र, कक्षा कक्षों में चल रहे "विशेष समर्थन कार्यक्रम", बेहतरीन प्रिंट रिच, श्रेष्ठ दस्तावेजीकरण संधारण, पोर्टफोलियो संधारण, आदि कार्यों में शिक्षको के समर्पित प्रयासो की प्रशंसा की। सहायक निदेशक ने कक्षा कक्षों में बच्चों का स्तर जांचा ओर बालकेंद्रित गतिविधियों का डेमोस्ट्रेसन करके भी बताया। प्रधानाचार्या , वरिष्ठ शिक्षक मेहराज सिंह, हेड शिक्षक और प्रारम्भिक कक्षाओं के शिक्षकों की बैठक ली ओर अनुभव सुने। दो दिवसीय निरीक्षण /अवलोकन में दो ब्लॉक के 8,विद्यालय देखे गये जिनमें समेकित रुप से विद्यालयो के संस्था प्रधानो से साप्ताहिक अवलोकन, दस्तावेजों का सत्यापन, स्व - आंकलन, मासिक समीक्षा बैठक ओर समुदाय संपर्क आदि कामों में ओर अधिक प्रयास करने अपेक्षा की गई । जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मनाराम मीणा, कार्यवाहक एडीपीसी दलपत सिंह, एडीपीसी एसएसए कान सिंह, प्रधानाचार्या डाईट लक्ष्मी देवी,वरिष्ठ व्याख्याता बराईदीन, एसआईक्यूई कार्यक्रम अधिकारी उम्मेदाराम, डीएसएफ ओम प्रकाश सरगरा सभी को जिले में राज्य सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्य में शत प्रतिशत योगदान देकर बेहतर परिणाम देकर जैसलमेर जिले को अव्वल करने हेतु संकल्पित किया।

बाड़मेर प्रत्येक क्षय रोगी का नोटिफिकेशन करवाना अनिवार्य



पेंशन प्रकरणांे की त्रैमासिक समीक्षा बैठक 12 को
बाड़मेर, 07 फरवरी। जिला स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणांे की समीक्षा के लिए त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे 12 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे रखी गई है।

लेखा अनुभाग के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि समीक्षा बैठक मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को निर्धारित प्रारूप मंे मांगी गई सूचनाआंे एवं लेखाकर्मी तथा संबंधित लिपिक के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

लाईटस अपडेशन के संबंध मंे बैठक 12 को
बाड़मेर, 07 फरवरी। विभागीय न्यायिक प्रकरणांे मंे प्रभावी पैरवी एवं पर्यवेक्षण के लिए न्याय विभाग की वेबसाइट लाइटस साफ्टवेयर पर की गई प्रविष्टि एवं अपडेशन करने की नवीनतम प्रगति की समीक्षा के लिए न्याय विभाग के निर्देशानुसार 12 फरवरी को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक आयोजित होगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे पूर्व निर्धारित एजेंडा बिन्दूआंे पर समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। इस बैठक मंे अनुपस्थित रहने एवं समय पर अपडेशन नहीं होने की दशा में न्याय विभाग को अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए प्रस्ताव भिजवाया जाएगा।

जिला स्तरीय जन सुनवाई आज

बाड़मेर, 07 फरवरी। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन फरवरी माह के द्वितीय गुरूवार को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।

बाड़मेर  प्रत्येक क्षय रोगी का नोटिफिकेशन करवाना अनिवार्य
बाड़मेर, 07 फरवरी। केन्द्र सरकार की घोषणा के अनुसार वर्ष 2025 तक क्षय रोग का उन्मूलन किया जाना है। इसके लिए जिले के सभी प्राइवेट प्रेक्टिशनर को उनकी ओर से उपचारित प्रत्येक क्षय रोगी का नोटिफिकेशन करवाना अनिवार्य होगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि प्रत्येक रजिस्टर्ड प्रेक्टिशनर को प्रत्येक माह निर्धारित प्रपत्र मंे क्षय रोगियांे की सूचना स्वास्थ्य विभाग के जिला क्षय निवारण केन्द्र मंे उपलब्ध करवानी होगी। इसके उपरांत स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक प्रत्येक मरीज से संपर्क कर उसका फालोअप करेंगे। ताकि कोई भी मरीज दवा बीच में नहीं छोड़े तथा उपचार के पश्चात उसकी जांच करवाकर उसका आउट कम स्टेटस भी विभाग की ओर से संधारण किया जाएगा। इस संबंध मंे स्वास्थ्य विभाग की नेशनल गाइड लाइन फोर पार्टनरशीप 2014 के अनुसार प्राइवेट प्रेक्टिशनर एवं स्वयंसेवी संस्थाआंे को स्वास्थ्य विभाग की योजना मंे शामिल कर निर्धारित मानदेय का भुगतान किया जाएगा। योजना मंे शामिल होने के लिए इच्छुक स्वयंसेवी संस्थाआंे का http://ngo.india.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं एनजीओ मंे रजिस्टर्ड एमबीबीएस चिकित्सक का कार्यरत होना आवश्यक है। इस बारे मंे अधिक जानकारी जिला क्षय निवारण केन्द्र बाड़मेर कमरा संख्या 92, राजकीय चिकित्सालय से कार्यालय समय मंे प्राप्त की जा सकती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी प्राइवेट प्रेक्टिशनर एवं एनजीओ से इस योजना मंे शामिल होकर क्षय रोग के उन्मूलन मंे सहयोग करने की अपील की है।