बुधवार, 31 जनवरी 2018

बाड़मेर। सेवानिवृत्त होने पर भाटी का सम्मान कर दी विदाई

बाड़मेर। सेवानिवृत्त होने पर भाटी का सम्मान कर दी विदाई
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शंकरसिंह भाटी के सेवानिवृत्त होने पर समारोह पूर्वक विदाई दी गई। सरल स्वभाव अपने कार्य के प्रति इमानदार सजग रहने वाले शंकरसिंह भाटी को सेवानिवृत्त होने पर सभी शिक्षको ने उन्हें साफा पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्कूल स्टाफ ओर उनके सगे संबंधियों ने फूलमालाऐ पहनाकर और रंग गुलाल लगाकर ढोल धमाको के साथ शानदार जुलूस निकालकर सेवानिवृत्त की बधाई दी । इस अवसर पर स्कूल स्टाफ ओर उनके सगे संबंधियों सहित मोहल्लेवासी मौजूद रहे।


बाड़मेर। जीवन में बड़ी सोच होना ज़रूरी - कर्नल मानवेन्द्रसिंह

बाड़मेर। जीवन में बड़ी सोच होना ज़रूरी - कर्नल मानवेन्द्रसिंह

 भोर 2018 का हुआ रंगारंग समापन 


बाड़मेर। जीवन में बड़ी सोच होना ज़रूरी है, हमारा विज़न बड़ा होना चाहिए। जब हम व्यापक सोच के साथ आगे बढ़ते हैं तो ऐसे व्यक्तित्व के आगे मुश्किलें भी सर झुकातीं हैं। यह उदगार पूर्व सांसद और शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने भोर 2018 से समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के बतौर व्यक्त किये। कर्नल सिंह ने कहा आज पूरे देश और दुनिया में बेटियाँ साबित कर रहीं हैं कि चाहे धरती की बात हो या आसमान की वह किसी मायने में कम नहीं हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते ने कॉलेज छात्राओं को लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा जो बढ़ने की ठान लेता है वक़्त उसे ही सलाम करता है। नकाते ने छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा हमें अपनी प्रतिभा को देश और समाज को बेहतर बनाने में लगानी चाहिए। 



कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख पुखराज गुप्ता ने छात्राओं को जीवन में आदर्श स्थापित करने के लिए प्रेरित किया । गुप्ता ने कहा हमें अपने से ज़्यादा देश के कैरियर का ख्याल रखना चाहिए । ज़रूरी है हमारे हर निर्णय में राष्ट्र सर्वोपरि हो । विशिष्ट अतिथि शिक्षक नेता और निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष बाल सिंह राठोड ने छात्राओं को समय की कीमत पहचानने को कहा । अभाविप से अमन गोयल ने कहा हमारा ध्येय राष्ट्र को मजबूती देना है और महिला शक्ति इसमें अद्वितीय योगदान करती है। विशिष्ट अतिथि लखदान चारण ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये ।

कॉलेज प्राचार्य डॉ.ललिता मेहता ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि कॉलेज में स्थापना के बीस वर्षों में सबसे अधिक लगभग 1.5 करोड़ के व्यय से परिसर की रंगत बदल दी है । आने वाले वक्त में स्मार्ट क्लास , ऑडियो विजुअल रूम और अनेक आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कॉलेज छात्राओं को बड़े शहरों के से हालात देगा | साहित्यिक- सांस्कृतिक और खेल-कूद के अलावा सह शैक्षणिक गतिविधियों का ब्योरा देते हुए डॉ. मेहता ने बताया कॉलेज की छात्राएं हर क्षेत्र में प्रगति कर रहीं हैं । छात्रा संघ अध्यक्षा तनुजा चारण ने छात्रा संघ के प्रयासों से आयोजित गतिविधियों का ब्योरा देते हुए कहा हमारी प्राथमिकता में छात्राओं के लिए ज़रूरी हर वो कार्य करना था जिससे उनके विकास को गति मिल सके। तनुजा ने कॉलेज को स्नातकोत्तर स्तर तक पहुंचाने और नए विषयों की शुरुआत के अलावा स्टाफ की पूर्ति जैसे मुद्दों पर राजनीतिक सहयोग की बात भी रखी । कार्यक्रम में उपाध्यक्ष नीलम राठोड, महासचिव जीतू चौधरी और संयुक्त सचिव धर्मी जांगिड, निराली छाजेड , स्वरूपी सुथार सूरज सोढा और भाविका जैन को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम में तीनों संकायों में अपने वर्ष में अव्वल रही छात्राओं और खेलकूद एवं साहित्यिक –सांस्कृतिक मुकाबलों में विजयी को भी प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कर्नल मानवेद्र सिंह और जिला कलेक्टर ने प्रशासन के सहयोग से लगाये गए वाटर कूलर का भी उद्घाटन किया ।

कार्यक्रम का आगाज़ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। अतिथिगणों का गुलदस्ते और साफे के साथ स्वागत किया गया।भोर-2018 की चयनित श्रेष्ठ प्रस्तुतियों ने जब मंच पर अपने हुनर का जादू बिखेरा तो हर कोई स्तब्ध और मन्त्र-मुग्ध नज़र आया। जस्सी एंड ग्रुप ने जहाँ भ्रूण ह्त्या और आत्महत्या करती बेटियों के हालात करती लघु नृत्य-नाटिका से सभी की आँखों को नम कर दिया वहीं अनीता पालीवाल एंड ग्रुप ने छेड़छाड़ और एसिड अटैक की घटनाओं के ख़िलाफ़ लड़कियों की अंदरूनी मज़बूती की प्रेरक तस्वीर पेश की । रिन्कूं राजपुरोहित ने अपने नृत्य में राजस्थानी लोक रंग की छाता बिखेरी तो नवीना का कंटेम्पररी जादुई था और मोनिका ने फ़िल्मी संगीत के देशी तड़के को अपने नृत्य का आधार बनाया। छात्रा संघ परामर्शदाता डॉ हुक्माराम सुथार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। व्याख्याता मुकेश पचौरी ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में खेल अधिकारी देवाराम चौधरी,डॉ मृणाली चौहान ,डॉ. सरिता व्यास , मांगीलाल जैन डायालाल सांखला ,घनश्याम बीठू ,हरीश खत्री, राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर छात्र संघ अध्यक्ष दुर्जन सिंह भाटी नृसिंह दान देथा , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ,रघुवीर सिंह तामलोर ,पूर्व जिला संयोजक अभाविप गजेन्द्र सिंह खारा, पूर्व छात्रा संघ उपाध्यक्षा ऋतुका चारण, एन.एस.यू.आई. जिलाध्यक्ष भूराराम सारण ,प्रवीणसिंह , पूरसिंह ,विजय सिंह , छुगसिंह , भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ से नरेश मांकड़, आदि तमाम गणमान्य अतिथियों समेत सैकड़ों छात्राएं उपस्थित थीं ।

मरने के बाद भी यूं लिपटे थे प्रेमी-प्रेमिका, लिखा- ये दुनिया, ये महफिल, काम की नहीं

मरने के बाद भी यूं लिपटे थे प्रेमी-प्रेमिका, लिखा- ये दुनिया, ये महफिल, काम की नहीं


सांगरिया/हनुमानगढ़. एक प्रेमी जोड़े ने सोमवार अलसुबह संगरिया-सादुलशहर रोड पर स्थित सार्दुल ब्रांच पुल के निकट नहर में छलांग लगाकर जान दे दी। प्रेमी- प्रेमिका दोनों शादीशुदा थे। महिला दो छोटी बच्चियों की मां है। खास बात यह रही कि दोनों एक साथ कमर पर रस्सी को बांध कर कूदे थे। नहर से दोनों के शव एक-दूसरे लिपटी हालत में निकाले गए। मौके से सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें लिखा है ये दुनिया, ये महफिल , मेरे काम की नहीं..
मरने के बाद भी यूं लिपटे थे प्रेमी-प्रेमिका, लिखा- ये दुनिया, ये महफिल, काम की नहीं



- दोनो संगरिया के निकटवर्ती बोलावाली गांव के एक ही वार्ड के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार सुलोचना (30) व भीमसेन उर्फ विजेंद्र जाट(25) पुत्र बीरबल अलसुबह बाइक से सार्दुल नहर पर गए।

- बाइक नहर के किनारे खड़ी करके दोनों ने पहले रस्सी से एक-दूसरे को बांधा, फिर नहर में छलांग लगा दी। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

- सूचना मिलते ही डीएसपी देवानंद, सीआई मोहरसिंह पूनियां, एएसआई रामकुमार, सरपंच ढाबां गुरपास सिंह बराड व परिज न मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलाकर दोनों की तलाश शुरू करवाई।

- करीब साढ़े आठ घंटे बाद दोनों का शव बरामद हुआ। दोनों के शव आपस में रस्सी से बंधे हुए थे । सुलोचना के दो बच्चियां हैं। एक बच्ची छह माह की तो दूसरी पांच साल की है।

सुसाइड नोट मिला

हम दोनों उस दुनिया में जा रहे हैं, जहां की दुनिया बहुत खूबसूरत है। जहां किसी की रोक टोक नहीं है। हम दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं। हमारे दोनों के पीछे शिकारी लगे हुए हैं। हम जान दे रहे हैं इसके लिए किसी को दोषी नहीं माना जाए। हमारी मौत के लिए कोई और जिम्मेदार नहीं है। हम खुद अपनी जान दे रहे है। हम एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। मिलके बिछुडना दस्तूर है जिंदगी का, एक ही किस्सा मशहूर है जिंदगी का। बीते हुए पल वापिस लौटकर नही आते, एक ही किस्सा मशहूर है जिंदगी का। ...ये दुनिया, ये महफिल , मेरे काम की नहीं..अलविदा दोस्तों ...विजेंद्र

(घटनास्थल पर मिले सुसाइड नोट में य ह बातें लिखी हुई थी)

ऐसे लगा पता




- सुलोचना का पति खेतों में सुबह पानी देने गया था। वह घर लौटा तो सुलोचना वहां नहीं थी। इस पर उसने घरवालों से पूछताछ की तो किसी को भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। घरवालों ने तलाश शुरू की। खेतों से होते हुए सुलाचेना का जेठ सादुलपुर ब्रांच (नहर) किनारे तक पहुंच गया। वहां एक बाइक खड़ी थी। बाइक पर एक चुन्नी रखी थी। शक होने पर बाइक देखी तो उसमें दो मोबाइल थे। इसके अलावा एक रुमाल व कुछ खुल्ले पैसे भी थे। बाइक के बैग में भीमसेन का लिखा एक लैटर भी मिला। लैटर में लिखा है, मैं और सुलाेचना एक दूसरे से प्यार करते हैं। हम जान दे रहे हैं इसके लिए किसी को दोषी नहीं माना जाए। जेठ ने फोन कर घरवालों को वहां बुला लिया। थोड़ी देर में वहां ग्रामीण आ जुटे।

पिटते बच्चों को मां भी नहीं बचाती थी, दोनों मासूम बोले- पापा म्हाणे रोज कूटे...

पिटते बच्चों को मां भी नहीं बचाती थी, दोनों मासूम बोले- पापा म्हाणे रोज कूटे...

पिटते बच्चों को मां भी नहीं बचाती थी, दोनों मासूम बोले- पापा म्हाणे रोज कूटे...
उनके पिता चैन सिंह ने बेटे ललित सिंह को रस्सी से बांधकर लटकाया और बेरहमी से पिटाई की। इसी तरह बेटी पूजा को भी बेंत से पीटा। इस दौरान उनकी मां भी उन्हें नहीं बचाती थी। यह जानकारी भी समिति को वीडियो देखकर मिली।




- जब चैन सिंह की पत्नी डोली से पूछा तो उसने भी यह बात कबूल की कि उसने बच्चों को कभी नहीं छुड़ाया। बच्चों की पिटाई का वीडियो चैन सिंह के छोटे भाई बन्ना सिंह ने बनाया।

-यह रिपोर्ट बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष भावना पालीवाल, सदस्य राजेश देव, गजेंद्र सिंह चुंडावत ने थाने पर उपस्थित होकर दी।

- पुलिस ने अभियुक्त पिता के खिलाफ धारा 323, 342, 308, 34 व जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। (बाल कल्याण समिति अध्यक्ष भावना पालीवाल ने चैन सिंह पुत्र मोती रावत और वन्ना सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया)

#वार्डपंच रह चुका है आरोपी, शराब ठेके पर सेल्समैन

- आरोपी चैनसिंह 2008 से 2012 तक विजयपुरा ग्राम पंचायत का वार्ड पंच रह चुका है। अभी वह फुकिया का थड़ गांव में शराब की दुकान का सेल्समैन है।

#वीडियो बनाता रहा चाचा

चेन सिंह का भाई वन्नासिंह गाड़ी चलाता है। मारपीट का वीडियो उसी ने बनाया।

बाल कल्याण समिति के सामने मां डाली ने कबूल किया- उसने बच्चों को कभी नहीं बचाया...

मां बोली, उन्हें पकड़ा तो आत्महत्या कर लूंगी

- पुलिस घटना की जानकारी मिलने पर आरोपी के घर पहुंची तो डालीदेवी ने पुलिसकर्मियों को वहां से चले जाने को कहा। पति चैनसिंह को पकड़ने पर उसने आत्महत्या करने की धमकी तक दी।

- पुलिस पति, पत्नी और बच्चों को थाने लाई तो वे किसी की तरफ से रिपोर्ट नहीं आई। बच्चों की मां का रुख देखकर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष भावना पालीवाल, सदस्य गजेंद्र सिंह लसानी, राजेश दवे ने राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी से बात की।

- मामले में कार्रवाई करवाने के लिए जिला बाल कल्याण समिति की तरफ से चैन सिंह पुत्र मोती रावत और उसके छोटे भाई वन्ना सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

बाल कल्याण समिति ने इसलिए दर्ज कराया केस

- मामले में मां या परिवार के किसी व्यक्ति की तरफ से रिपोर्ट दर्ज होने पर कोर्ट में गवाह मुकर सकते थे या मामला कमजोर हो सकता था।

- इसी कारण बाल कल्याण समिति ने अपनी तरफ से इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

- बाल कल्याण समिति अध्यक्ष भावना पालीवाल ने बताया कि धारा 75 में किसी बालक के प्रति क्रूरता, दंड देने, हमला करता है। तीन साल की सजा व एक लाख रुपए जुर्माना हो सकता है।

वीडियो देखकर गांव वालों ने पहचान लिया

- वायरल वीडियो मंगलवार सुबह गांव वालों ने देखा तो इसमें चैनसिंह को बच्चों की पिटाई करते हुए देखा। गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

#शरीर पर छड़ी के निशान, मेडिकल करवाया

- रस्सी बांधने से ललित की कमर और कंधे पर निशानों के साथ छड़ी से पीटने पर गहरे निशान हो गए। लाजवंती के शरीर पर भी निशान मिले। इनका मेडिकल करवाया है।




राज्य बाल आयोग अध्यक्ष- बोलीं बच्चे तो फूल के समान होते हैं, इनके साथ क्रूरता बर्दाश्त नहीं

- राज्य बाल आयोग अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने इस मामले में चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि बच्चे तो फूल की तरह होते हैं। उनके साथ क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो इसके लिए अभिभावकों और बच्चों में आपसी सामंजस्य बैठाने की जरूरत है। बच्चों के साथ ऐसा करने वाले अभिभावकों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

- उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही राजसमंद एएसपी मनीष त्रिपाठी से बात कर आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने को कहा था।

- आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए बाल कल्याण समिति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मारपीट के शिकार बच्चे इस घर में असुरक्षित महसूस करते हैं तो बच्चों के पुनर्वास के लिए प्रबंध करना निश्चित किया जाएगा।

दोनों बच्चे दादा को सौंपे

- बाल कल्याण समिति अध्यक्ष भावना पालीवाल, सदस्य गजेंद्र सिंह, राजेश दवे मौके पर पहुंचे।

- पालीवाल ने बताया कि बच्चों की मां का रुझान अपने पति को बचाने की तरफ ज्यादा सामने आया। ऐसे में बच्चों के उनके दादा मोती सिंह रावत को सौंप दिया है।

- समिति अध्यक्ष, पुलिस ने उन्हें पाबंद भी किया है। चैन सिंह रावत के पांच बच्चे हैं।

बाड़मेर युवक का 24 घंटे बाद उठाया शव, जुलूस निकाला विरोध-प्रदर्शन, 3 दिन में खुलासे का आश्वासन


बाड़मेर युवक का 24 घंटे बाद उठाया शव, जुलूस निकाला विरोध-प्रदर्शन, 3 दिन में खुलासे का आश्वासन
कलेक्टर-एसपी की मध्यस्थता से गतिरोध दूर, टीम गठित, 3 दिन में देगी रिपोर्ट

बाड़मेर



एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मौत के मामले में दूसरे दिन भी विरोध-प्रदर्शन से माहौल तनावपूर्ण रहा, लेकिन कलेक्टर-एसपी की मध्यस्थता से वार्ता कर ठोस आश्वासन के बाद शव उठा लिया गया। 24 घंटे तक शव मोर्चरी में रहा। जुलूस निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया गया। इसके बाद विधायक कैलाश चौधरी, पूर्व सांसद हरीश चौधरी, जाट समाज के अध्यक्ष डालूराम चौधरी सहित प्रतिनिधि मंडल की कलेक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते, एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला के साथ वार्ता हुई।
प्रशासन ने आश्वस्त किया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा और निर्दोष लोगों को फंसने नहीं देंगे। इस आश्वासन के बाद शव उठा लिया गया। पुलिस ने तीन दिन का समय मांगते हुए कहा कि ये हत्या या फिर दुर्घटना, इसको लेकर गठित टीम तीन दिन में तस्वीर साफ कर देगी। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। इधर, 1 फरवरी को जाट समाज ने हरलाल छात्रावास में समाज चिंतन बैठक बुलाई है।
गौरतलब है कि एक दिन पूर्व शिव थाना क्षेत्र के बीसूकला गांव में मार्केटिंग के लिए गए युवकों से विवाद हो गया। इसके बाद मारपीट के डर व पीछा कर रहे लोगों से बचने के लिए भाग रहे युवकों की वैन पलट गई। इसमें मोहनलाल की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए। शिव थाने में युवक के परिजनों ने मामला दर्ज करवाया कि मार्केटिंग करने के दौरान कुछ लोगों ने उनसे झगड़ा किया, मारपीट करने पर उतारू हुए तो वो गाड़ी लेकर भागे थे। इसके बाद पीछा करने के गाड़ी को टक्कर मार दुर्घटना कारित की। जानलेवा हमले में एक की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोगों को जख्मी कर दिया। इसको लेकर मंगलवार को भी माहौल तनावपूर्ण रहा। मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ जमा रही। नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला।
बाड़मेर. कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए समाज के युवा।
स्पेशल टीम के 2 डीएसपी, 2 सीआई और एसआई करेंगे जांच
शिव थाना क्षेत्र में मोहनलाल जाट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सुलझाने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर स्पेशल टीम गठित की गई है। एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला व एएसपी रामेश्वरलाल मेघवाल के सुपरविजन में डीएसपी रतनलाल, गुड़ामालानी डीएसपी रामनिवास सुंडा, ग्रामीण थानाधिकारी धन्नापुरी, सदर थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी, बायतु थानाधिकारी ओमप्रकाश में टीम गठित की है। टीम ने मंगलवार शाम से ही जांच शुरू कर दी। तीन दिन में पुलिस जांच करके खुलासा करेगी कि ये हादसा था या फिर हत्या।