मंगलवार, 30 जनवरी 2018

बालोतरा । वन विभाग की उदासीनता से क्षेत्र के राष्ट्रीय पक्षी मोर का हो रहा शिकार, वन विभाग के अधिकारी नींद मे

बालोतरा । वन विभाग की उदासीनता से क्षेत्र के राष्ट्रीय पक्षी मोर का हो रहा शिकार, वन विभाग के अधिकारी नींद मे

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा

बाड़मेर जिले के बालोतरा उपखंड मे वन विभाग महज एक कागजी विभाग बनकर रह गया है। बालोतरा के क्षेत्रीय अधिकारी कार्यालय ने नियुक्त क्षेत्रीय अधिकारी व अन्य कार्मिक केवल कार्यालय मे कुर्सियो की शोभा बढ़ाते है तो क्षेत्र मे वन सम्पदा जंगल माफियाओ की भेट चढ़ रही है। पशु-पक्षीयो के शिकार की घटनाये बढ़ रही है ओर वन विभाग के अधिकारीयो को पता तक नही चलता है। 


गाव मे कई दिनों से हो रहा था राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार, ग्रामीणों ने रैकी कर पकड़ा शिकारी को


बलोतरा उपखंड के गांव सिनली जागीर में पिछले 2 दिन से मोरों को मारने की घटनाएं हो रही थी ओर वन विभाग के अधिकारियो को कानों कान खबर नही थी या शायद आँखे मूंद रखी थी। ग्रामीणों को शक हुआ तो एक शिकारी को रंगे हाथो धर दबोचा। शिकारी के पास बोरे मे तीन- चार मोर मृत पाए गए एवं घायल मिले  2-3 मोरों का इलाज भी चल रहा है । मोर का शिकार करने  वाले एक व्यक्ति को नाकोडा पुलिस की मदद से फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने मृत मोरों के साथ गिरफ्तार किया है । 

गिरफ्तार शिकारी के ऊपर पहले से चल रहे है मोर के शिकार के मामले-

सूत्रो के अनुसार ग्रामीणों की सजगता से पकड़े गए शिकारी के ऊपर पहले से मोर के शिकार के अनेक मामले चल रहे है।

इनका कहना है

उपखंड मे राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार के चलते मोरो की तादाद बड़ी तेजी से कम हो रही है जो चिंता का विषय है पर वन विभाग के स्थानीय अधिकारी इसको गंभीरता से नही ले रहे है।

कानाराम साईं, पर्यावरण प्रेमी

बाड़मेर 5 वर्षो से पैरोल से फरार ईनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता



      प्रेस नोट:-दिनांक 30.01.2018

बाड़मेर 5 वर्षो से पैरोल से फरार ईनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर प्रकरण संख्या 371/10 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट, 420 भादस व 4/25 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना कोतवाली जिला जालौर में सजायफ्ता बंदी पप्पाराम पुत्र सुखराम जाति विष्नोई निवासी गवालनाडा पुलिस थाना कल्याणपुर जिला बाड़मेर दिनांक 21.09.2013 को माननीय एनडीपीएस एक्ट कैसेज न्यायालय जोधपुर से पैरोल पर रिहा होकर पैरोल से फरार हो गया। 
                  डाॅ. गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा फरार अपराधी की गिरफ्तारी हेतु श्री ओमप्रकाश उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर के नेतृत्व में एक विषेष दल का गठन किया जाकर अपराधी की गिरफ्तारी पर दिनांक 15.09.17 को 2000/-रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया। विषेष टीम द्वारा गहन प्रयास करते हुए तकनिकी व सूत्र सूचना के आधार पर फरार अपराधी को सरहद गांव बसाडी पुलिस थाना बडवाडा जिला कटनी (मध्यप्रदेष) से कल दिनंाक 29.01.2018 को वक्त 01.30 पीएम पर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।  उक्त मुलजिम पिछले पांच वर्षो से पैरोल से फरार चल रहा था । 
स्
                                                                            

सोमवार, 29 जनवरी 2018

इस महिला सांसद ने बेटी को घोड़ी पर बिठाकर पेश की मिसाल

इस महिला सांसद ने बेटी को घोड़ी पर बिठाकर पेश की मिसाल

इस महिला सांसद ने बेटी को घोड़ी पर बिठाकर पेश की मिसाल
राजस्थान में झुंझुनूं संसदीय क्षेत्र की भाजपा सांसद संतोष अहलावत ने अपनी बेटी को घोड़ी पर बिठाकर मिसाल पेश की है। उन्होंने अपनी बेटी को घोड़ी पर बिठाकर बेटा और बेटी में फर्क नहीं होने का संदेश दिया। अहलावत की बेटी गार्गी का विवाह 6 फरवरी को होना है।



इससे पूर्व सोमवार को अहलवात के पैतृक गांव सूरजगढ़ में गार्गी को घोड़ी पर बिठाकर बिंदौरी (निकासी) निकाली गई। दरअसल,बिंदौरी बेटे की निकालने की परम्परा है, लेकिन झुंझुंनू जिले में बेटी और बेटे में बढ़ते भेद को मिटाने के लिए अहलावत ने यह कदम उठाया है। सांसद ने अपनी बेटी को दूल्हे की तरह सजाया और फिर घोड़ी पर बिठाकर बिदौरी निकाली निकाली गई। इसमें काफी बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं।




ब्रिटेन से एमबीए करने वाली अहलावत का कहना है कि हमारे क्षेत्र में बेटी और बेटे में फर्क को देखते हुए परिजनों ने मेरा विवाह बेटे की तरह ही करने का निर्णय लिया और घोड़ी पर बिठाकर बिंदौरी निकाली गई।

अजमेर जिले में मतदान केन्द्रों पर लगी कतारें

अजमेर  जिले में मतदान केन्द्रों पर लगी कतारें


लोगों ने जोश के साथ की मतदान की शुरूआत, नव मतदाता भी लगे कतार में
    अजमेर 29 जनवरी। लोकसभा उप चुनाव के लिए अजमेर संसदीय क्षेत्र में सुबह से ही मतदाताओं की कतारें नजर आई। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने अभय कमाण्ड सेन्टर स्थित कंट्रोल रूम एवं अधिकारियों से व्यक्तिगत बात कर चुनाव व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।  
    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल, पर्यवेक्षक श्री ए. एम. कवड़े एवं श्री रामबाबू ने मतदान की प्रक्रिया पर निगरानी बनाएं रखी।

अजमेर में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया
    अजमेर, 29 जनवरी। लोकसभा चुनाव के तहत अजमेर जिले के सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों में आज शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया। जिले में कही भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई।
    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न होने के लिए जिले के सभी मतदाताओं, नागरिकों, मतदान दलों, चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, राजनैतिक दलों सहित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
    जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की जागरूकता से हुए अच्छे मतदान के लिए भी सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
     

मतदान दलों का पहुंचना जारी

अजमेर, 29 जनवरी। जिले में लोकसभा चुनाव निर्विघ्न सम्पन्न कराने के बाद मतदान दल गुरूवार शाम से पॉलीटेक्निक कॉलेज पर पहुंचना शुरू हो गये। यहां पर ई.वी.एम. को कड़ी सुरक्षा में स्ट्रॉग रूम में रखा गया है।


मतगणना अभिकर्ता के रूप में नियुक्त नहीं होंगे सुरक्षा कवच प्राप्त मंत्री, विधायक
मतगणना स्थल पर मोबाइल, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा इत्यादि पर पूर्ण प्रतिबंध
    अजमेर, 29 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी एक फरवरी को राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज  में होने वाली मतगणना के दौरान मंत्री, सांसद या विधायक के मतगणना केन्द्रों में प्रवेश को पूर्णतः प्रतिबंधित किया है। मतगणना स्थल पर मोबाइल, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा इत्यादि पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार ऎसा कोई भी व्यक्ति जो सांसद, विधायक, मंत्री, नगरपालिका, परिषद, निगम का सभापति या अध्यक्ष या मेयर, जिला प्रमुख एवं पंचायत समिति प्रधान है, जिसे सुरक्षा कवच प्राप्त है, उन्हें मतगणना अभिकर्ता के रूप में नियुक्त नहीं किया जा सकता है। केवल अभ्यर्थी के रूप में ही ऎसे व्यक्ति को ही मतगणना केन्द्र में आने की अनुमति है किन्तु उनके साथ कोई सुरक्षाकर्मी मतगणना केन्द्र में नहीं आ सकेगा। ऎसी स्थिति में उस अभ्यर्थी  को इस आशय का परिवचन भी दिया जाएगा कि उसने मतगणना केन्द्र में आने के लिए अपनी इच्छा से सुरक्षा कवच छोड़ा है।
    उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाइल, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा इत्यादि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मतगणना अभियकर्ता  जिस विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त है वे उसी विधानसभा क्षेत्र में अपनी निर्धारित गणन टेबल पर ही बैठ सकेगें उन्हें अन्य गणन टेबल पर अथवा अन्य गण कक्षों में जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणना अभिकर्ता को फोटोयुक्त प्रवेश पत्र लगाना आवश्यक होगा।

मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण मंगलवार को
    अजमेर, 29 जनवरी। अजमेर लोकसभा उप चुनाव की मतगणना से जुड़े परिवेक्षकों, मतगणना सहायकों तथा माईक्रो पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण मंगलवार 30 जनवरी को दोपहर दो बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जयपुर रोड़ स्थित ओडोटोरियम में आयोजित होगा। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने दी।

शहीद दिवस पर बापू को देंगे श्रद्धांजल
    अजमेर, 29 जनवरी। शहीद दिवस 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएंगी।

    अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबू सूफियान चौहान ने बताया कि मंगलवार को गांधी भवन में प्रातः 10. 30 बजे राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर रामधुन के साथ पुष्पार्पण किया जाएगा। इसके पश्चात 11 बजे शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा।



निर्वाचन व्यय लेखा संबंधी प्रशिक्षण 23 फरवरी को
    अजमेर, 29 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव के उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय का अंतिम लेखा प्रस्तुत करने के संबंध में प्रशिक्षण 23 फरवरी को प्रातः 11 बजे आयोजित होगा।

    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि लोकसभा उपचुनाव के अन्तर्गत उम्मीदवारों द्वारा निर्वाचन व्यय का अंतिम लेखा 3 मार्च तक प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है। इस संबंध में 23 फरवरी को प्रातः 11 बजे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा। साथ ही 26 फरवरी को प्रातः 11 बजे निर्वाचन व्यय के अंतिम लेखों के मिलान की बैठक आयोजित होगी। इनमें उम्मीदवार अथवा उनके द्वारा नियुक्त निर्वाचन व्यय अभिकर्ता मूल निर्वाचन व्यय रजिस्टर, मूल वाउचर्स, बैंक पासबुक एवं अन्य संबंधित दस्तावेजों के साथ भाग लेंगे।



कुष्ठ रोग जागरूकता पखवाड़ा 30 जनवरी से
    अजमेर, 29 जनवरी। जिले में कुष्ठ रोग जागरूकता पखवाड़ा 30 जनवरी से 13 फरवरी तक मनाया जाएगा।

    अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबू सूफियान चौहान ने बताया कि 30 जनवरी को कुष्ठ दिवस के अवसर पर स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान पखवाड़े का शुभारम्भ किया जाएगा। इस दौरान जिले को कुष्ठ रोग मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा। इसके अन्तर्गत कुष्ठ रोग ग्रसित मरीज को खोजकर उसका तुरन्त पूर्ण इलाज करवाया जाएगा। कुष्ठ रोगी के प्रति भेदभाव रहित व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

जैसलमेर मरू महोत्सव 2018 खूब जमी सांस्कृतिक संध्या, विख्यात कलाकारों ने बिखेरी बहुरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां






जैसलमेर मरू महोत्सव 2018

खूब जमी सांस्कृतिक संध्या, विख्यात कलाकारों ने बिखेरी बहुरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
जैसलमेर, 29 जनवरी। जैसलमेर में विष्व विख्यात ‘मरू महोत्सव‘ 2018 के पहले दिन जनवरी की शाम शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न प्रान्तों से आए ख्यातनाम कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेष कर दर्षकों का मन मोह लिया। इस दौरान जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, जिला एवं सत्र न्यायधीष मदनलाल भाटी, मेहमानी में जिला प्रषासनिक अधिकारी, सेना व पुलिस अधिकारी के साथ ही हजारों की संख्या में देषी विदेषी पर्यटक मौजूद थे जिन्होंने मरू मेले की सुरमयी सांस्कृतिक सांझ का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीना, उप निदेषक भानुप्रताप सहित विभिन्न अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि तथा शहर व आसपास के क्षेत्रों के संगीतप्रेमी उपस्थित थे।

सांस्कृतिक सांझ की शुरुआत बाडमेर जिले के केसुला गांव के हाकमखां मंगणियार एवं उनकी पार्टी ने मांड गायन ‘‘ केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देष ‘‘ गीत प्रस्तुत कर राजस्थानी स्वागत संस्कृति से रूबरू कराया। सांस्कृतिक संाझ में पष्चिमी क्षेत्र सांस्कृति केन्द्र पटियाला के अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार निवेदिता भारती महाजन एवं उनकी सखियों ने जम्मू कष्मीर की लोक संस्कृति का प्रसिद्व कष्मीरी रूफ नृत्य प्रस्तुत कर दर्षकों को कष्मीरी संस्कृति से रूबरू कराया। वहीं उत्तर क्षेत्र सांस्कृति केन्द्र हिमाचल प्रदेष के राष्ट्रीय शारदा कला मंच धरोटी के नरेष कुमार एवं उनके दल द्वारा दीपक नृत्य की प्रस्तुती कर हिमाचल की लोक संस्कृति का संजीव प्रदर्षन किया वहीं इन लोक नृत्यगनाओं ने अपने सिर पर उल्टा पानी का लोटा रखकर उस पर दीप प्रजवल्लित कर इतना शानदार नृत्य प्रस्तुत किया कि सभी दर्षक मोहित हो उठें।

सांस्कृतिक सांझ में गुजरात के विजय बगुला एण्ड पार्टी ने गुजरात के लोक पर्व दीपावली एवं नवरात्रि पर गीत प्रस्तुत किए जाने वाले डांगी नृत्य को प्रस्तुत कर दर्षकों को गुजरात की संस्कृति से अवगत कराया। वहीं गुजरात भावनगर के नीतिन दवे ने गरबा रास कर नवरात्रि पर्व से साक्षात कराया।

वहीं जैसलमेर में बिजली के रूप में ख्याति अर्जित कर चुके अन्नू सौलंकी ने ‘‘ होलिया में उडे रे गुलाल, गयो रंग मेले में‘‘ ढोल की थाप पर बहुत तेजी के साथ घुटनों के बल पर घुटना चकरी नृत्य प्रस्तुत कर दर्षकों को अचंभित सा कर दिया।

सांस्कृति संध्या में बसावा के बच्चू भाई एस एवं उनके लोक कलाकारों द्वारा माता की झांकी के रूप में होली के पर्व पर आयोजित किए जाने वाले हैरत अंगेज समूह नृत्य पेष कर दर्षकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। सांस्कृति सांझ में इमरान सिन्धी ने सिंधी धमाल की शानदान प्रस्तुती की इसमें लोक कलाकारों ने नारियल को अपने सिर पर फोडकर हैरत अंगेज प्रदर्षन किया। सांस्कृतिक सांझ मंे जैसलमेर मूलसागर के अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार तगाराम भील ने अलगांेजा वादन से राजस्थानी गीतों के स्वरों की इतनी शानदार प्रस्तुती की कि सभी दर्षक मनमोहित हो गए।

सांस्कृतिक सांझ में जैसलमेर के ख्यातनाम लोक कलाकार हसन खां ने राजस्थानी गीत ‘‘ मीठी बोली रा साहेबा ‘‘ पेष कर पूरे माहौल को आनंदित सा कर दिया। भरतपुर के ख्यातनाम लोक कलाकार अषोक शर्मा ने मयूर नृत्य की शानदान प्रस्तुती की वहीं पंजाब के गुरजीदसिंह ने भांगडा एवं जिंदवा नृत्य कर पंजाबी लोक संस्कृति से दर्षकों को रूबरू कराया एवं उनको मोहित कर दिया।

सांस्कृतिक समारोह के दौरान स्टेडियम का चप्पा चप्पा दर्षकों से भरा रहा। सांस्कृतिक सांझ की आकाषवाणी के उद्घोषक जफर खां सिंधी ने अपनी खनकती आवाज में कार्यक्रम का संचालन किया एवं उनकी खूबियों के बारे में दर्षकों को अवगत कराया। अंग्रेजी उदघोषक गुलनाज ने अंग्रेजी में उदघोषणा कर विेदेषी पर्यटकों को भारतीय लोक संस्कृति से अवगत कराया। इस दौरान उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, उप अधीक्षक पुलिस मांगीलाल भी उपस्थित थे।

----000----