शुक्रवार, 3 नवंबर 2017

भोपाल गैंगरेप: लापरवाही बरतने पर 3 थाना इन्चार्ज समेत 5 सस्पेंड, CSP हटाए गए

भोपाल गैंगरेप: लापरवाही बरतने पर 3 थाना इन्चार्ज समेत 5 सस्पेंड, CSP हटाए गए
भोपाल गैंगरेप: लापरवाही बरतने पर 3 थाना इन्चार्ज समेत 5 सस्पेंड, CSP हटाए गए

भोपाल.मध्य प्रदेश की राजधानी में सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रही स्टूडेंट के साथ गैंगरेप केस में शुक्रवार को 6 पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई हुई। इस मामले में लापरवाही बरतने पर जीआरपी समेत 3 थाना प्रभारियों (TI) और दो एसआई को सस्पेंड किया गया। वहीं, एक सीएसपी को हटाकर पुलिस हेडक्वार्टर से अटैच किया है। सीएम शिवराज सिंह ने गैंगरेप मामले को लेकर आला पुलिस अफसरों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। उन्होंने केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की बात भी कही। बता दें कि लड़की 31 अक्टूबर को कोचिंग से घर लौट रही थी, तभी हबीबगंज स्टेशन के पास 4 आरोपियों ने उसे डरा-धमका कर गैंगरेप किया। वारदात के 24 घंटे बाद केस दर्ज हो पाया। बुधवार को 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। इन अफसरों के खिलाफ हुई कार्रवाई...- आईजी पुलिस मकरंद देवस्कर ने बताया, रिपोर्ट दर्ज करने में देरी को लेकर टीआई रवींद्र यादव (हबीबगंज), संजय सिंह बैस (एमपी नगर), मोहित सक्सेना (जीआरपी थाना) और दो एसआई को सस्पेंड किया गया है। वहीं, सीएसपी एमपी नगर कुलवंत सिंह को हटाकर पीएचक्यू अटैच किया है।- गैंगरेप मामले को लेकर शिवराज सिंह ने डीजीपी समेत आला पुलिस अफसरों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। सीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस को फौरन एक्शन लेना चाहिए। लापरवाही से काम करने वाले पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई हो। रिपोर्ट दर्ज करने में 24 घंटे क्यों लगे इसका जवाब दिया जाए।- उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग ने मध्य प्रदेश के डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला से गैंगरेप केस में आरोपियों की गिरफ्तारी और रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की डिटेल मंगी है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।कोचिंग से लौटते वक्त लड़की के साथ गैंगरेप

- पुलिस के मुताबिक, लड़की भोपाल के एमपी नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग इंस्टीट्यूट से सिविल सर्विसेस (यूपीएससी) की तैयारी कर रही है। 31 अक्टूबर की शाम करीब 7.30 बजे वह कोचिंग से घर लौट रही थी। तभी रेलवे स्टेशन के आउटर पर 4 लड़कों ने उसे घेर लिया। पहले उसके साथ छेड़छाड़ की गई। इसके बाद उसे डरा-धमका कर झाड़ियों में ले गए और गैंगरेप किया।

- घटना के बाद वह किसी तरह भागकर हबीबगंज स्टेशन के पास बने सरकारी क्वार्टर स्थित अपने घर पहुंची। कुछ देर डरी-सहमी रोती रही, फिर फैमिली को वारदात की जानकारी दी। उसके पिता रेलवे पुलिस (आरपीएफ) में सब इंस्पेक्टर हैं। घटना को लेकर फैमिली सदमे में है।आरोप है कि जब बेटी के साथ हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए फैमिली भोपाल पुलिस के पास पहुंची तो उन्हें दूसरे थाने का मामला बताकर चलता कर दिया गया। बुधवार को फैमिली घंटों तक एमपी नगर और हबीबगंज थाने के चक्कर काटती रही। इसके बाद बताया गया कि मामला जीआरपी थाने का है। फिर जीआरपी ने मेडिकल जांच कराने के बाद केस दर्ज किया। इसमें रेप की बात कन्फर्म हुई है।

- लड़की के बयान के आधार पर जीआरपी ने गुरुवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान गोलू बिहारी, राजेश, रमेश और अमर के तौर पर हुई है। आरोपियों की रिमांड मिलने के बाद पुलिस आगे जांच कर रही है।

एमपी नगर थाने का एसआई भी सस्पेंड

- घटना के अगले दिन यानी बुधवार सुबह करीब 11 बजे लड़की अपनी मां और पिता के साथ एमपी नगर थाने पर पहुंची। यहां उनकी मुलाकात एसआई आरएन टेकाम से हुई।

- टेकाम उन्हें लेकर मौके पर पहुंचे और मामला हबीबगंज थाने का बताते हुए वहां जाने की सलाह दे दी। जबकि वे चाहते तो अपने थाने में शून्य पर मामला दर्ज कर केस डायरी जीआरपी या हबीबगंज पुलिस को भेज सकते थे।

- डीआईजी संतोष कुमार सिंह के मुताबिक, इस तरीके को लापरवाही मानते हुए टेकाम को सस्पेंड कर दिया गया।

स्टूडेंट ने इशारा किया और पिता ने आरोपी को पकड़ लिया

- एमपी नगर से हबीबगंज थाना जाते वक्त विक्टिम और उसके माता-पिता एक कॉम्प्लेक्स के पास कुछ देर के लिए रुक गए। वे घटनास्थल देखने के लिए जा रहे थे।

- तभी पास की झुग्गी में रहने वाले गोलू पर नजर पड़ गई। स्टूडेंट ने इशारा किया कि ये वही है, जिसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दरिंदगी की है। फिर माता-पिता ने मिलकर आरोपी को पकड़ लिया। उसे लेकर हबीबगंज थाने पहुंचे।

- यहां पूरा वाकया बताया तो पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी। टीआई रवींद्र यादव के मुताबिक, कुछ देर बाद ही एक टीम उसके दूसरे साथी को पकड़ कर ले लाई। उससे लड़की का मोबाइल फोन और कान के बूंदे भी मिल गए। विक्टिम और उसके माता-पिता को उसे लेकर मौके पर पहुंचे। जीआरपी को वहीं बुलाया।

फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल कराएंगे: सीएम

- सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "घटना निंदनीय है। चारों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। इस घटना को चिह्नित अपराधों की श्रेणी में रखकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल कराया जाएगा। एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"

- राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने दैनिक भास्कर से कहा कि घटना के तुरंत बाद यह मामला मेरे संज्ञान में लाया गया था। मैंने पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं। पुलिस अपना काम कर रही है।

- बड़ा सवाल यह है कि गृहमंत्री को घटना का तुरंत पता चल गया था तो पुलिस ने तभी कार्रवाई क्यों नहीं की। केस दर्ज करने में 24 घंटे क्यों लगे?

रेलवे ट्रैक पर जुआ खेल रहे थे आरोपी

- एसपी रेलवे पुलिस, अनीता मालवीय ने बताया कि आरोपी कचरा बीनने का काम करते हैं। गुरुवार को जब पुलिस उनके पास पहुंची तो सभी पटरियों पर जुआ खेल रहे थे और नशे में थे। गैंगरेप के बाद एक आरोपी ने कहा था कि इसे मार दो, वरना सबको बता देगी।

- इस पर दूसरे ने कहा कि छोड़ दो, किसी को नहीं बता पाएगी, क्योंकि नाम तो जानती नहीं है। चारों आरोपी हबीबगंज स्टेशन के पास बनी झुग्गियों में रहते हैं। एक आरोपी पर गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं।









बाड़मेर। मोबाइल दंत चिकित्सा ईकाई गाँव-गाँव जाकर करेगी उपचार




बाड़मेर। मोबाइल दंत चिकित्सा ईकाई गाँव-गाँव जाकर करेगी उपचार
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम बीमार बच्चों के लिए लगातार वरदान साबित हो रहा है। इस कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने मोबाइल दंत चिकित्सा ईकाई को हरी झंडी दिखाकर सेवा का शुभारम्भ किया।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि यह दन्त चिकित्सा ईकाई आगामी 30 नवम्बर तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर दन्त चिकित्सा उपलब्ध करेगी। चौधरी ने बताया कि मोबाइल दंत चिकित्सा वाहन की सहायता से जिले में अलग - अलग जगहों पर शिविर लगाए जाएंगे। प्रत्येक स्थान पर 2 दिवसीय शिविर आयोजित किया जायेगा।

उद्घाटन के अवसर पर डाॅ. प्रीत मोहिन्दर सिंह, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर, डाॅ. प्रेमचंद दीपन, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) बाड़मेर, डाॅ. गजेन्द्र सोनी, अति. जिला नोडल अधिकारी आरबीएसके सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।





मोबाइल दंत चिकित्सा ईकाई के 3 नवम्बर से 30 तक लेंगे शिविर
3 व 4 को उण्डू, 6 व 7 को रामसर, 8 व 9 को बिशाला, 10 व 11 को चौहटन , 13 व 14 को सेड़वा, 15 व 16 को धोरीमन्ना, 17 व 18 को सिणधरी, 20 व 21 को बायतु, 22 व 23 को जसोल, 24 व 25 को सिवाना, 27 व 28 को समदडी और 29 व 30 को कल्याणपुर सीएचसी में अपनी सेवायें देगी।

बाड़मेर । अहिंसा अभियान से जुड़े बच्चे हुए सम्मानित

बाड़मेर । अहिंसा अभियान से जुड़े बच्चे हुए सम्मानित
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर । इंड़िया अगेंस्ट वाॅयलेंस, बाड़मेर की दीपावली पर्व आयोजित तीन दिवसीय अहिंसा अभियान के तहत् ईको दीपावली, पटाखा बहिष्कार, पर्यावरण संरक्षण, आओ खुशियां बांटे कार्यक्रम से जुड़े बच्चों को शुक्रवार को साधना भवन में मुनिराज कमलप्रभसागर म.सा. की पावन निश्रा एवं भामाशाह पारसमल धारीवाल के मुख्य आतिथ्य में अहिंसा अभियान पुरस्कार वितरण समारोह एवं बाल अधिकार संगोष्ठी का आयोजन हुआ ।


समारोह का आगाज मुनिराज सदानन्द सागर म.सा. के मंगलाचरण से हुआ । मुनिराज विनयरत्नसागर म.सा. ने कहा कि इस प्रकार के अभियान मानवता के कल्याण एवं हित में होते है । हमें जीवन में सत्य, अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह एवं ब्रह्मचर्य का पालना करना चाहिये । तत्पश्चात् भामाशाह एवं समाजसेवी पारसमल धारीवाल का इंड़िया अगेंस्ट वाॅयलेंस, बाड़मेर की ओर से तिलक, माला, साफा एवं स्मृति-चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया


इस दौरान जोगेन्द्र वड़ेरा, राणमल मालू, बांकीदास मालू, आदित्य बांठिया, गौतम भंसाली, दिनेश बोहरा, राकेश बोथरा सहित कई युवा साथी, गणमान्य नागरिक एवं माताएं-बहिनें उपस्थित रही ।

बाड़मेर। अपने लक्ष्य पर डटे रहे, सफलता कदम छुएगी - आगौर


बाड़मेर। अपने लक्ष्य पर डटे रहे, सफलता कदम छुएगी - आगौर


बाड़मेर। हाल ही में ग्राम सेवक में चयन हुए थार की प्रतिभा गिरधरसिह उण्डखा को शकु्रवार को क्षत्रिय युवा ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष दलपतसिह सणाऊ के नेतृत्व में केवाईबी परिसर में कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली थार की प्रतिभा जीवन संकट भरा था परन्तु इन्होने हिम्मत नही हारी और अपने लक्ष्य को टारगेट रखते हुए हासिल किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजपुत युवा संगठन के प्रदेषाध्यक्ष प्रवीणसिह आगोर ने शिरकत की। आगौर ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा युवा अपने लक्ष्य पर डटे रहे, सफलता कदम छुएगी, इस युग में शिक्षा बहुत ही जरूरी है।


पूर्व छात्रसघ अध्यक्ष रघुवीरसिह तामलोर ने आज के जमाने में शिक्षा के महत्व को बताया और कहा कोई लक्ष्य बड़ा नही होता है जब उस लक्ष्य में जी-जान व लगन से लग जाये। भोमसिह बलाई ने कहा कि युवा अपने पद से विचलित हो रहे है जिन्हे अपने भविष्य के बारे में सोचना होगा। बांकसिह महाबार ने युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने को कहा। गिरधरसिह उण्डखा ने अपने जीवन के बारे में उपस्थित सभी युवाओं को बताया कि मैने मेरे बचपन से सघर्ष करता आ रहा हॅू लेकिन मैं अपने लक्ष्य से पिछे नही हटा। अतं सभी युवाओं का आभार व्यक्त किया कि आप सब लोगो ने जो मुझे सम्मान दिया उसे मैं कभी नही भूलूगा। इस दौरान संगठन के संरक्षक महेन्द्रसिह मिठड़ा, तनवीरसिह फोगेरा, प्रवीणसिंह मिठड़ी ने अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर महासचिव रामसिंह महाबार, कमलसिह राजपुरोहित, मेहताबसिह, महाबार, मागूसिह राजमथाई, देरावरसिह सुरा, जुझारसिह राठौड़, प्रवीणसिह जसाई, अवतारसिह इन्द्रोई, नारायणसिह महाबार, सहित कई युवा मौजूद थे।

बाड़मेर। 108 जोड़ें आज करेगें नाकोड़ा भैरव महापूजन

बाड़मेर। 108 जोड़ें आज करेगें नाकोड़ा भैरव महापूजन

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। 51 दिवसीय उपधान तप आराधना की पूर्णाहित को लेकर सुखसागर उपधान तप समिति द्वारा आयोजित 3 दिवसीय मोक्षमालारोहण समारोह का आगाज शनिवार से हो रहा है। श्री सुखसागर उपधान तप समिति के मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ ने बताया कि जैनाचार्य जिनपीयूषसागर सूरिश्वर महाराज की निश्रा में चल रहे महामंगलकारी पंचमगल महाश्रुतस्कंध उपधान तप की 51 दिवसीय आराधना की पूर्णाहुति पर उपधान तप समिति द्वारा त्रिदिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसके अन्तर्गत प्रथम दिवस 4 नवम्बर शनिवार को दोपहर 12.39 बजे अंतर्राष्ट्रीय विधिकारक मनोज कुमार बाबूमल हरण के मार्गदर्शन में 108 जोड़ें से नाकोड़ा भैरव महापूजन का आयोजन किया गया है जिसके अन्तर्गत देश व समाज में शांति, समृद्धि की कामना के लिए 108 जोड़ें नाकोड़ा भैरवदेव का जल, चन्दन, पुष्प, धूप, दीप, अक्षत, नैवेद्य, फल के द्वारा आह्वान किया जायेगा। व सांय 5 बजे महेन्दी वितरण, तपस्वी सांझी व रात्रि भक्ति भावना का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम राजीव दासोत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजस्थान पुलिस, जितेन्द्र जैन महानिरीक्षक पंजाब पुलिस अपना आतिथ्य प्रदान करेगें।