मंगलवार, 31 अक्तूबर 2017

पुष्कर पशु मेला 2017 संसदीय सचिव ने विकास प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ

पुष्कर पशु मेला 2017 संसदीय सचिव ने विकास प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ


अजमेर, 31 अक्टूबर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग सहित विभिन्न राजकीय विभागों एवं स्वयं सेवी संगठनों द्वारा लगायी गई विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ मंगलवार को संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने किया। इस मौके पर पुष्कर नगर पालिका के अध्यक्ष श्री कमल पाठक एवं मण्डल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला भी उपस्थित थे। 

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की प्रदर्शनी में वर्तमान शासन के 4 वर्ष के दौरान हुए विभिन्न विकास कार्यों एवं कार्यक्रमों के लगभग एक सौ छाया चित्रों के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा द्वारा अजमेर यात्रा के चित्रों को भी स्थान दिया गया है। विभाग के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा ने संसदीय सचिव को विभिन्न छाया चित्रों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इससे पूर्व दीप प्रज्जवलन कर प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया।




मेला मैदान के सामने आयोजित इस विकास प्रदर्शनी में पशु पालन विभाग, राष्ट्रीय ऊष्ट्र अनुसंधान बीकानेर, जिला परिषद, डाक विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,स्वयं सहायता समूह-नाबार्ड, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कृषि विभाग, दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान एवं रेलवे द्वारा विकास कार्यो का प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शनी में गैर सरकारी संगठनों द्वारा समाज को नई दिशा देने का प्रयास किया गया। इसी प्रकार ज्योर्तिमय सेवा संस्थान, आध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र, विश्व मित्र जन सेवा समिति, मीनू स्कूल एवं चाईल्ड लाइन, प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं चाईल्ड लाईन द्वारा भी प्रदर्शनी लगायी गई।


इस मौके पर मेला अधिकारी डॉ. श्याम सुन्दर चन्दावत, विकास प्रदर्शनी प्रभारी डॉ. सुधाकर सैनी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। यह प्रदर्शनी आगामी 4 नवम्बर तक चलेगी।


संसदीय सचिव ने करायी सत्य निष्ठा प्रतिज्ञा

अजमेर, 31 अक्टूबर। पुष्कर मेला विकास प्रदर्शनी में संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने उपस्थित आगुन्तुकों को सत्य निष्ठा की प्रतिज्ञा करायी।


नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री बी.बी.खरबंदा ने बताया कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग के द्वारा 30 अक्टूबर के 4 नवम्बर तक सतर्कता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत देश की आर्थिक, राजनेतिक तथा सामाजिक प्रगति सुनिश्चित करने के लिए भ्रष्टाचार के उन्नमुलन के लिए नागरिकों को सत्य निष्ठा की प्रतिज्ञा करवायी जा रही है। पुष्कर मेला विकास प्रदर्शनी के अन्तर्गत संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने प्रतिज्ञा करायी। उन्होंने ईमानदारी और सत्य निष्ठा के उच्च मापदण्डों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए पारदर्शिता अपनाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री आर.सी.टेलर, आरसेटी के निदेशक श्रीमती सीमा खन्ना सहित बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री एवं पर्यटक उपस्थित थे।









अजमेर अधिकारी जिलों का दौरा कर योजनाओं की प्रभावी मोनिटरिंग करे



अजमेर सर्व शिक्षा अभियान की राज्य स्तरीय बैठक में शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश

अधिकारी जिलों का दौरा कर योजनाओं की प्रभावी मोनिटरिंग करे

31 दिसम्बर तक कोई भी आधारभुत विद्यालय सुविधाओं से वंचित नहीं रहे-शिक्षा राज्य मंत्री


अजमेर, 31 अक्टूबर। शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों को जिलों का दौरा करने और विद्यालयों में राजकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होेंने विभागीय अधिकारियों को सप्ताह में कम से कम एक बार संबंधित प्रभार वाले जिले में जाने और जमीनी स्तर पर शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए किए जा रहे प्रयासों का सघन निरीक्षण करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोताही अथवा लापरवाही करने वाले अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति तुरंत प्रभाव से समाप्त कर उन्हें मूल विभाग में भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि आगामी 31 दिसम्बर तक राज्य का कोई भी विद्यालय विद्युत, पेयजल तथा अन्य किसी आधारभुत सुविधा से वंचित नहीं रहे। इसके लिए स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर त्वरित कार्य करवाए जाएं।

श्री देवनानी आज यहां शिक्षा संकुल स्थित सभाकक्ष में सर्व शिक्षा अभियान की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन आंकड़ों की मोनिटरिंग की प्रवृति को अधिकारी बदले। उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान के तहत कक्षा 3, 5 एवं 8 में सीखने के स्तर वृद्धि के प्रयासों, विद्यालयों में कम्प्यूटर एडेड लर्निंग प्रोग्राम ‘कल्प’ के तहत शिक्षकों-विद्यार्थियों के कप्यूटर प्रशिक्षण, ‘राष्ट्रीय आविष्कार अभियान’ के तहत कौशल एवं क्षमता वृद्धि, नवाचारों के प्रोत्साहन के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में एक-एक अधिकारी से बिन्दुवार किए गए कार्यों के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि योजनाओं का व्यवहार में क्रियान्वयन ही नहीं किया जाए बल्कि सतत् मोनिटरिंग की जाए ताकि वास्तविक रूप में राजकीय योजनाओं का लाभ प्रदेश के विद्यार्थी उठा सकें।




शिक्षा मंत्री ने कहा कि पंचायत शिक्षा प्रसार अधिकारी क्षेत्र विशेष के विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण के लिए कार्य करे। उन्होंने कहा कि पीईओ को अनुशासनहीनता करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए विशेष अधिकार दिए जाएंगे। इस संबंध में कार्यवाही की जा रही है ताकि विद्यालयों में अनुशासनहीनता, विद्यार्थियाें के हित में 6िाक्षण गुणवत्ता के प्रयासों में निरंतर वृद्धि की जा सके।




शिक्षा राज्य मंत्री ने शिक्षा के अधिकार कानून के तहत विद्यालयों में लॉटरी के माध्यम से निःशुल्क प्रवेश की भी बैठक में विशेष समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आरटीई के तहत लॉटरी में नाम आने के बाद भी जो विद्यालय विद्यार्थी को प्रवेश में आना-कानी करे, उसके खिलाफ मान्यता रद्द करने संबंधित कार्यवाही तत्काल अमल में लाई जाए। उन्होंने विद्यालयों को पुनर्भरण की पहली किश्त के लिए भी सत्यापन जांच दल बनवाकर समय पर कार्यवाही विभागीय स्तर पर किए जाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए।




उन्होंने विद्यालय विहीन भवनों के बारे में भी अधिकारियो से जानकारी ली तथा कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि दिसम्बर अंत तक प्रदेश का कोई भी विद्यालय भवन रहीत नहीं हो। उन्होंने भवन विहीन विद्यालयों के भवन निर्माण, पास के विद्यालयों में उन्हें मर्ज करने तथा जर्जर भवनों की मरम्मत के लिए पुख्ता कार्यवाही त्वरित किए जाने के लिए भी अधिकारियों को निर्दे6ा दिए।




बैठक में बालिका शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि बालिकाओं को पढ़ने के अधिकाधिक अवसर प्रदान करने के लिए प्रदत्त सुविधाओं का अभिभावकों में वृहद स्तर पर प्रचार भी किया जाए। उन्होंने बालिकाओं के लिए प्रारंभ सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण को भी और प्रभावी किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि राजस्थान पुलिस अकादमी के सहयोग से नवम्बर माह में राजकीय विद्यालय की बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के लिए विशेष रूप से दक्ष किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि विगत 2 सालों में 14 हजार 820 बालिकाआें को सेल्फ डिफेंग की ट्रेनिंग दी गई है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रत्येक जिले में इस तरह की गतिविधियॉं और प्रभावी रूप में क्रियान्वित की जाए।




विद्यालयों में नवीन नामांकन के साथ ही वहां उपलब्ध आधारभुत सुविधाओं, शिक्षण के स्तर, विद्यालयो ंमें कम्प्यूटर शिक्षा आदि की भी उन्होंने वि6ोष समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 6िाक्षक प्र6िाक्षण का वर्षभर का कैलेण्डर इस रूप में बने कि तमाम प्रकार के प्रशिक्षण अक्टूबर माह तक पूर्ण हो जाए ताकि बाद में विद्यार्थियों को परीक्षओं की बेहतर तैयारी करवाई जा सके।




श्री देवनानी ने शिक्षक प्रशिक्षण मॉड्यूल की भी समीक्षा की तथा कहा कि शिक्षकों के सभी प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यालयों में अवकाश के दिनों में ही आयोजित किए जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह सुनिश्चित किया कि प्र6िाक्षण गतिविधि से विद्यार्थियों के अध्ययन में किसी प्रकार की बाधा नहीं हो। उन्होंने प्रशिक्षण को विद्यार्थोपयोगी बनाए जाने के साथ ही प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।




शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री नरेशपाल गंगवार एवं सर्व शिक्षा विभाग के आयुक्त डॉ. जोगाराम ने उत्कृष्ट विद्यालयों को और अधिक सुविधा संपन्न करने, विद्यालयों में सामुदायिक सहभागिता से अधिकाधिक विकास कार्य करवाए जाने, अधिकारियों को फिल्ड विजिट करने तथा विद्यालयों में रही कमियों और विसंगतियों को दूर किए जाने के लिए सतत प्रयास किए जाने पर जोर दिया। बैठक में बड़ी संख्या में शिक्षा अधिकारियों ने भाग लिया।










हमारी आनासागर झील होगी सबसे सुन्दर राजस्थान झील संरक्षण एवं विकास प्राधिकरण ने जारी किए दिशा-निर्देश



हमारी आनासागर झील होगी सबसे सुन्दर

राजस्थान झील संरक्षण एवं विकास प्राधिकरण ने जारी किए दिशा-निर्देश

मलबा, अतिक्रमण, पानी को दूषित करने तथा झील को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों पर होगी कार्यवाही

झील में हो सकेगी बोटिंग, एडवेंचर वाटर गेम, फिश्िंाग, बर्ड सेंच्यूरी आदि गतिविधियां

झील के बाहर फिशिंग, बर्ड वाचिंग, हाईकिंग, घुडसवारी सहित अन्य गतिविधियां भी की जा सकेंगी संचालित

अजमेर, 31 अक्टूबर। अजमेर शहर की शान ऎतिहासिक आनासागर झील के संरक्षण और विकास सहित सौंदर्यीकरण के लिए राज्य सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं। अब झील में मलबा डालने, अतिक्रमण करने, पानी को दूषित कर झील को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियां पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी। ऎसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। झील को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने तथा तय मानकों के अनुसार विकास करने के लिए यहां बोटिंग, एडवेंचर वाटर गेम, बर्ड सेंच्यूरी आदि गतिविधियां संचालित की जा सकेंगी।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि आनासागर झील के संरक्षण और विकास के लिए राजस्थान झील संरक्षण एवं विकास प्राधिकरण ने विस्तृत दिशा- निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों की पालना सुनिश्चित कर झील को और अधिक सुन्दर व पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। इस संबंध में सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया जा रहा है।

श्री गोयल ने जानकारी दी कि अब राजस्व ग्राम थोक तैलियान एवं कोटड़ा में फैली झील एवं इसके संरक्षित क्षेत्र में झील संरक्षण कार्यों को छोड़कर किसी तरह का निर्माण हटाना, खुदाई, अतिक्रमण, झील में मिट्टी की गे्रडिंग या डिग्रेडिंग, यहां खनिज उत्खनन से संबंधित किसी भी तरह की कार्यवाही पर प्रतिबंध रहेगा। यहां मलबा डालना, अन्य किसी तरह की तरल या धातु डालना भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसी तरह झील के बहाव क्षेत्र, पानी के आवक के रास्तों, पानी बाहर जाने के मार्ग, स्टोरेज एरिया एवं सुरक्षा के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़़ नहीं की जा सकेगी। झील में प्लांटिंग और हार्वेस्टिंग, जानबूझकर कर वस्तुओं को जलाना, पानी के तापमान में बदलाव के लिए शारीरिक, केमिकल या बॉयोलोजिकल छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। प्राधिकरण ने सीवरेज को भी झील में बहाने पर रोक लगा दी है। उन्होंने बताया कि झील को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए भराव क्षेत्र तथा बाहर विविध गतिविधियां संचालित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि झील में प्राधिकरण की अनुमति से पर्यटन के लिए बोटिंग, एडवेंचर वाटर गेम, फिशिंग, बर्ड सेंच्यूरी, बर्ड वाचिंग, हाईकिंग, बोटिंग, झील के किनारे घुडसवारी, स्वीमिंग, केनोइंग एवं साईकलिंग आदि हो सकेंगे।

श्री गोयल ने बताया कि झील के किनारे ईको टयूरिज्म का विकास, मिट्टी की गुणवत्ता की जांच, वेट लेंड, परकोलेशन, वेजीटेशन, फ्लोरा एण्ड फोना से संबंधित कार्यवाही भी की जाएगी। झील के पानी का पेयजल, सिंचाई एवं अन्य कार्यों में उपयोग हो सकेगा। झील के किनारे सैर के लिए भी चौपाटी का निर्माण करवाया जा रहा है। झील की चारदीवारी चिन्हीकरण के साथ झील की सरुक्षा, मरम्मत एवं सरंक्षण के कार्य करवाए जा सकेंगे।





बाड़मेर नर्मदा नहर सिंचाई से प्रभावित किसानों को मुवावजा दे सरकार -- भादू :--



बाड़मेर नर्मदा नहर सिंचाई से प्रभावित किसानों को मुवावजा दे सरकार -- भादू :-- 


अनार एवं जीरा उत्पादक संघ बाड़मेर के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह भादू ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा कि इस बार बाड़मेर व जालौर जिलों में भारी बारिश के कारण नर्मदा नहर काफ़ी जगह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।परन्तु नर्मदा नहर परियोजना विभाग ने इस संदर्भ में बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जबकि विभाग को पता था कि दो महिने बाद किसानों को रबी की बुवाई हेतु पानी की जरूरत पड़ेगी। एक तो इस बार खरीफ़ की फसल इस क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण नष्ट हो गई और ऊपर से नर्मदा नहर परियोजना विभाग कह रहा है कि इस बार नहर क्षतिग्रस्त होने के कारण बिल्कुल पानी नही दिया जाएगा। अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस बार गुड़ामालानी, धोरीमन्ना एवं चौहटन क्षेत्र का लगभग अस्सी हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल रबी की बुवाई से वंचित रहेगा जो किसानों के साथ सरासर अन्याय है प्रभावित किसानों को प्रति परिवार एक लाख रुपये मुवावजा प्रदान किया जाय साथ ही नहर का मरमत कार्य भी शीघ्र दिनरात करवाकर किसानों को राहत प्रदान करें एवं समन्धित दोषी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाय।


रन फोर यूनिटी के साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ -बाड़मेर जिले मंे राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुए कई आयोजन



रन फोर यूनिटी के साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ

-बाड़मेर जिले मंे राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुए कई आयोजन


बाड़मेर, 31 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मंे मनाया गया। इस दौरान जिला मुख्यालय पर रन फोर यूनिटी के आयोजन के साथ जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने रन फोर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ का भगवान महावीर टाउन हाल मंे समापन हुआ। रन फोर यूनिटी मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, कमाडेंट शाम कपूर, नगर परिषद के आयुक्त प्रकाश डूडी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर समेत सीमा सुरक्षा बल, सेना, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियांे, जवानांे तथा कार्मिकांे के साथ आमजन ने शिरकत की। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट मंे स्थित लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उप महानिरीक्षक पंजीयन जीतेन्द्रसिंह नरूका,भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, अतिरिक्त कोषाधिकारी चूनाराम पूनड़ समेत विभिन्न अधिकारियांे एवं कार्मिकांे ने माल्यार्पण श्रद्वासुमन अर्पित किए। इसके उपरांत जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने समस्त कार्मिकांे को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इधर, नगर परिषद की ओर से विभिन्न स्थानांे पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत श्रमदान का आयोजन किया गया। इसके अलावा निजी एवं सरकारी विद्यालयांे मंे निबंध एवं भाषण तथा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।

विधायक कोष से होंगे धार्मिक स्थलों पर विकास कार्य
बाड़मेर, 31 अक्टूबर। राज्य सरकार के देवस्थान विभाग की अधिसूचित सम्पत्तियों के आस पास के क्षेत्र का विकास विधायक कोष योजना से करने की मंजूरी दी गई है। देवस्थान विभाग के अधिसूचित धार्मिक स्थल एवं वक्फ बोर्ड की अधिसूचित सम्पत्तियों के आस पास सड़क, नालियां, स्ट्रीट लाईटें आदि स्थायी प्रवृत्ति के जनोपयोगी विकास कार्य विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना से कराए जाने की मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान की है।

विधायक कोष से कार्याें की स्वीकृतियों के लिए सीईओ अधिकृत
बाड़मेर, 31 अक्टूबर। राज्य सरकार ने राज्य प्रवर्तित योजना विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियाँ जारी करने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अधिकृत किया है। पूर्व में यह अधिकार जिला कलेक्टर के पास थे।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि जिला कलेक्टर पूर्व की भांति इस योजना की नियमित समीक्षा एवं मॉनीटरिंग तथा कार्यों की समय पर स्वीकृतियां जारी करवाना और कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। उनके मुताबिक सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना का संचालन केन्द्र सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार किया जाता है इसलिए सांसद स्थानीय विकास योजना की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी करने के लिए जिला कलेक्टर ही अधिकृत रहेंगे।

आज से पोस मशीन से होगी उर्वरकों की बिक्री
बाड़मेर, 31 अक्टूबर। एक नवंबर से उर्वरकों की बिक्री पोस मशीन के माध्यम से ही की जाएगी। ताकि पात्र व्यक्ति को ही सब्सिडी का फायदा मिल सके। इसके लिए केन्द्र सरकार की प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण योजना के तहत यह निर्णय किया गया है।

सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि एक नवंबर के बाद कोई भी कृषि आदान विक्रेता किसानों को सीधे ही उर्वरक नहीं बेच पाएगा। उन्होंने बताया कि सहकारिता के क्षेत्र में कृषि आदान का व्यवसाय कर रही संस्थाओं क्रय-विक्रय सहकारी समितियों एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियों को पोस मशीनों में नए सिरे से स्टॉक का इन्द्राज करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। रजिस्ट्रार एवं प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता अभय कुमार के मुताबिक उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर लगाई गई पोस मशीनों में नवीनतम सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर भौतिक रूप से उपलब्ध उर्वरक स्टॉक का इन्द्राज करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पोस मशीन के माध्यम से उर्वरकों की बिक्री होने से राष्ट्रीय स्तर पर उर्वरकों की खपत पर निगरानी रखते हुए भविष्य में कृषि क्षेत्र में इनकी उपयोगिता के संबंध में निर्णय में मदद मिल सकेगी। कुमार ने बताया कि उर्वरकों की बिक्री के लिए पोस मशीन के उपयोग से किसानों को उर्वरकों की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। इस व्यवस्था से उर्वरकों पर दी जा रही