रविवार, 30 अप्रैल 2017

बिग ब्रेकिंग मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को आसोतरा पूजा अर्चना करेगी

बिग  ब्रेकिंग मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को आसोतरा  पूजा अर्चना करेगी 


 बाड़मेर राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को बाड़मेर के आसोतरा मंदिर   आएगी ,जंहा वो पूजा अर्चना  करेगी ,बालोतरा के पचपदरा में रिफायनरी लगाने की घोषणा के बाद वो पहली बार बाड़मेर आएगी ,वसुंधरा राजे दो  दिवसीय दौरे  पर फ़िलहाल जोधपुर आई हैं ,आज ही जोधपुर पहुँच कार्य समिति की बैठक में भाग ले रही हैं 

बाड़मेर ग्रुप फ़ॉर पीपल आदर्श स्टेडियम में पहला बर्ड पोंड का निर्माण कराएगा।।

बाड़मेर  ग्रुप फ़ॉर पीपल आदर्श स्टेडियम में पहला बर्ड पोंड का निर्माण कराएगा।।

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर शहर का पहला बर्ड पोंड का निर्माण आदर्श स्टेडियम में कराएगा।उल्लेखनीय है ग्रुप पिछले तीन साल से गर्मियों में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए हज़ारो परिण्डे लगा चुके है।

ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि गक्त तीन सालों से ग्रुप पक्षियों के लिए कार्य कर रहा हैं।गक्त वर्ष सीमा सुरक्षा बल के साथ भारत पाक सरहद की सीमा चौकियों पर परिण्डे लगा लाखो पक्षियों की प्यास बुझा उन्हें नया जीवन दिया।अस्थायी परिण्डे के स्थान पर बाड़मेर शहर में पक्षियों के लिए पानी का तालाब बना स्थायी व्यवस्था करने की योजना बनाई हैं।।उन्होंने बताया कि आदर्श स्टेडियम में काफी जगह है ।जहां बर्ड पोंड का निर्माण कराया जा सकता हैं।।इसके लिए ग्रुप सदस्यो के साथ आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।।यह बाड़मेर में पहला सार्वजनिक बर्ड पोंड होगा जहाँ पक्षियों की पीने का पानी और दाना उपलब्ध होगा स्थायी तोर पर ,

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि पक्षियों के लिए पानी की स्थायो व्यवस्था के लिए बर्ड पोंड का निर्माण कराया जाएगा इसके लिए नगर परिषद बाड़मेर से स्वीकृति मांगी गई हैं।।उन्होंने बताया कि नगर परिषद से स्वीकृति मिलते ही बर्ड पोंड का निर्माण शुरू हो जाएगा।।उन्होंने बताया कि ग्रुप की आवष्टक बैठक में आगामी कार्यक्रमो की रूप रेखा तैयार की गई हैं।।बर्ड पोंड का निर्माण भामाशाह ग्रुप अध्यक्ष और युवा उद्यमी आज़ाद सिंह राठौड़ के सहयोग से  कराया जाएगा।।बैठक में नीम महोत्सव,परिण्डे अभियान ,के साथ शौचालय निर्माण,श्रमदान ,मोटिवेशन सेमिनार,महिला सुरक्षा सेमिनार के आयोजन के साथ बाड़मेर की प्रतिभाओं के सम्मान समारोह के आयोजन पर चर्चा की गई।बैठक में संजय शर्मा,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,महेश पनपालिया,रमेश सिंह इन्दा, आदिल भाई,नरेंद्र खत्री,छगन सिंह चौहान,मदन बारूपाल,रणवीर सिंह भादू ,डॉ  हरपाल राव,स्वरुपे सिंह भाटी,सुरेश जाटोल,जसपाल सिंह डाभी,मनीष शर्मा ,राजेन्द्र लहुआ,हितेश मूंदड़ा,ललित छाजेड़, जय परमार,दिग्विजय सिंह चुली,सहित कई सदस्य उपस्थित थे।।

बाड़मेर जीवन अनमोल,यातायात नियमांे की पालना करेंः कागा



बाड़मेर जीवन अनमोल,यातायात नियमांे की पालना करेंः कागा

-चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने रविवार को चौहटन कस्बे से सड़क सुरक्षा जागरूकता दलांे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बाड़मेर, 30 अप्रैल। जीवन अनमोल है। सड़क पर चलते समय स्वयं एवं दूसरे लोगांे की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। यातायात नियमांे की पालना करके कई हादसांे को टाला जा सकता है। महज छोटी सी लापरवाही के कारण सालाना देश मंे हजारांे लोग अकाल मौत के शिकार हो जाते है। चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने रविवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से चौहटन पंचायत समिति क्षेत्र मंे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के शुभारंभ के अवसर पर कही। विधायक तरूणराय कागा ने इस दौरान जागरूकता दलांे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि समय-समय पर यातायात नियमांे की पालना सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार एवं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनांे की ओर से जागरूकता कार्यक्रमांे का आयोजन किया जाता है। उन्हांेने कहा कि आमजन को जागरूक होकर अपने एवं अपने परिवार की चिन्ता करते हुए यातायात नियमांे की पालना करने की पहल करनी होगी। उन्हांेने कहा कि जो लोग बाइक बिना हेलमेट के चलाते हैं, उनका जीवन खतरे में रहता है। उन्होंने कहा कि सभी सड़क सुरक्षा उपायों के प्रयोग द्वारा सड़क हादसों की रोक-थाम और बचाव ही सड़क सुरक्षा है। सभी को गाड़ी चलाते समय या पैदल चलते वक्त दूसरों का सम्मान करना चाहिए और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि अधिक व्यस्त सड़कों और रोड जंक्शन पर गाड़ी चलते समय ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। इस दौरान महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई ने बताया कि जोधपुर संभाग ने आमजन मंे सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमांे का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि चौहटन पंचायत समिति की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर जागरूकता कार्यक्रमांे का आयोजन किया जाएगा। उन्हांेने इस दौरान उपस्थित आमजन से कहा कि वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का इस्तेमाल जरूर करें। साथ ही खासतौर से स्कूल, अस्पताल, कॉलोनी आदि क्षेत्रों में गाड़ी की गति निर्धारित सीमा तक ही रखें। सभी चालकों को दूसरे वाहनों से निश्चित दूरी बनाकर रखनी चाहिए। सड़कों पर चलते समय रोड पर बने निशान और नियमों का पालन करके कई हादसांे का टाला जा सकता है। इस दौरान जागरूकता दलांे ने चौहटन कस्बे के विभिन्न स्थानांे से गुजरते हुए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। इसके उपरांत जागरूकता दल संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय के लिए रवाना हो गए।

मजदूर दिवस पर आज रहेगा मनरेगा श्रमिकों का अवकाश
बाड़मेर, 30 अप्रैल। बाड़मेर जिले में 1 मई को मजदूर दिवस पर महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत श्रमिकों के लिए अवकाश रहेगा।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत श्रमिकों की मांग पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 मई को मजदूर दिवस पर महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत श्रमिकों के लिए अवकाश रहेगा तथा इसकी एवज में 4 मई गुरूवार को अवकाश के दिन कार्य दिवस रहेगा।

बाड़मेर सरहद पर पाकिस्तानी दम्पति गिरफ्तार

बाड़मेर सरहद पर पाकिस्तानी दम्पति गिरफ्तार 

चौहटन( बाड़मेर) बड़ी खबर बाड़मेर जिले के सरहदी चोहटन थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा पाक नागरिक दम्पति को गिरफ्तार किया गया ,यह दम्पति बिना स्वीकृति के अपने रिश्तेदारों से मिलने सरहदी गांव पहुँच गए जिसकी भनक पुलिस को मिलने पर उन्हें हिरासत में लिया गया ,सूत्रानुसार प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने अपना नाम हसन मोहम्मद और श्रीमती मलुकां बताया ,उन्होंने बताया वो सिंध प्रान्त में मिट्ठी जिले के रणछे का तला निवासी हैं इनकी उम्र ६५  साल हे  रहते हैं यहाँ अपने रिश्तेदारों शेरू खान निवासी खारिया से मिलने के लिए आये। दम्पति के रिश्तेदार सरहदी गांव खारिया में रहते हैं ,उनसे मिलने ये आये हैं ,पुलिस को इनके खारियां आने की सूचना मिली तो पुलिस दल ने मौके पर पहुँच इन्हे हिरासत में ले लिया तथा चौहटन लाये गए ,जहाँ प्रारंभिक पूछ ताछ हो रही हैं 

मुख्यमंत्री तीन दिवसीय यात्रा पर जोधपुर पहुंची ,एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत

मुख्यमंत्री तीन दिवसीय यात्रा पर जोधपुर पहुंची ,एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे रविवार को तीन दिवसीय यात्रा पर हेलिकोप्टर से जोधपुर पहुंची। मुख्यमंत्री का जोधपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया ।

मुख्यमंत्री का एयरपोर्ट पर केन्द्रीय विधि एवं न्याय व सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री पी पी चौधरी, जिला प्रभारी व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल,, वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर, राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, राज्य बीज निगम के चेयरमेन श्ंाभूसिंह खेतासर, संसदीय सचिव भैराराम सियोल, संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, संासद नारायण पंचारिया, संासद बाड़मेर कर्नल सोनाराम, जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री कमसा मेघवाल, राजसीको के चेयरमेन मेघराज लोहिया, महापौर घनश्याम ओझा, जे डी ए चेयरमेन डा0 महेन्द्रसिंह राठौड़, जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, राज्य सफाई आयोग के उपाध्यक्ष सी पी टायसन, सूरसागर विधायक श्रीमती सूर्यकंाता व्यास, शहर विधायक कैलाश भंसाली, शेरगढ विधायक बाबूसिंह राठौड़, लूणी विधायक जोगाराम पटेल, बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग, फलौदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, विधायक सिवाणा हमीरसिंह भायल व पूर्व संासद जसवंतसिंह विश्नोई ने बुकें प्रदान कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री का अनेक जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत किया।




इस अवसर पर संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी, पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड़, कार्यवाहक जिला कलक्टर मानाराम पटेल, डी सी पी ईस्ट समीर कुमार सिंह, आयुक्त नगर निगम शिवप्रसाद एम नकाते, जे डी ए आयुक्त दुर्गेश बिस्सा सहित अन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की अगवानी की।




मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से सीधे होटल कस्तूरी ऑर्किड मंें आयोजित कार्यक्रम में पहुंची। मुख्यमंत्री सोमवार को भी विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी तथा रात्रि विश्राम जोधपुर में करेंगी।