गुरुवार, 23 मार्च 2017

अजमेर खादी बोर्ड अध्यक्ष ने की योजनाओं की समीक्षा



अजमेर खादी बोर्ड अध्यक्ष ने की योजनाओं की समीक्षा
अजमेर, 23 मार्च। राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभू दयाल बडगूजर ने गुरूवार को जिला उद्योग केन्द्र में विभागीय अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा की।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री सी.बी.नवल ने विभाग की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा के दौरान रोजगार वृद्धि पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम, श्रमिकों का बीमा, आर्टिजन परिचय पत्रा, पावरलूम ईकाइयों का निरीक्षण, बुनकरों की हथकरघा योजनाएं, हस्तशिल्पियों के लिए विपणन प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत पात्रा व्यक्तियों को अधिकतम लाभ प्रदान करने के लिए कहा। उन्होंने विभिन्न योजनाओं में लक्ष्यों से अधिक उपलब्धि प्राप्त करने पर अजमेर उद्योग केन्द्र के कार्यों की सराहना की। जिले में कुम्हारी का कार्य करने वाले दस्तकारों को हस्तचालित चाक के स्थान पर विद्युत चालित चाक उपलब्ध करवाने के लिए व्यापक सर्व करने के निर्देश दिए। इससे नाम मात्रा की राशि से दस्तकारों को विद्युत चालित चाक उपलब्ध होने से उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी।

श्री बडगूजर ने संभाग खादी अधिकारी को पुष्कर स्थित खादी ग्रामोद्योग पर प्रशिक्षण केन्द्र के सुव्यवस्थित संचालन के लिए प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश प्रदान किए।




अजमेर राजस्थान दिवस समारोह-2017

जिला स्तरीय मशाल दौड़ का आयोजन युवाओं ने दिखाया दमखम


अजमेर, 23 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के तहत गुरूवार को जिला स्तरीय मशाल दौड़ का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट पर पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितीनदीप ब्ल्लग्गन ने मशाल को प्रज्ज्वलित कर हरी झण्डी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। मशाल दौड़ कलेक्ट्रेट से रवाना होकर पुरानी आरपीएससी कार्यलय, जिला परिषद, सूचना केन्द्र, आगरा गेट, कोतवाली होते हुए राजकीय संग्रहालय पहुंची। मशाल दौड़ में ओलम्पियन जोरावर सिंह विभिन्न खेलों के खिलाड़ी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सिविल डिफेंस हाड़ीरानी बटालियन, महिला एवं बाल विकास की कार्यकर्ता सहित नगर निगम के आयुक्त श्री प्रियव्रत पंड्या, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, कोषाधिकारी श्री मनोज शर्मा, जिला खेल अधिकारी श्री अभिमन्यू सिंह, पर्यटन विभाग के श्री रतनलाल तुनवाल सहित गणमान्य नागरिक, अधिकारी, मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

राजकीय संग्रहालय पहुंचने पर समस्त दलों को नगर निगम आयुक्त श्री प्रियव्रत पंड्या एवं श्री अबु सूफियान चैहान ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा बताया कि आगामी 25 मार्च को संभाग स्तरीय मशाल दौड़ का आयोजन होगा। जिसमें पूरे जोश के साथ सभी भाग लें। उन्होंने बताया कि अच्छे प्रदर्शन पर दलों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।




संभाग स्तरीय मशाल दौड़ में बैण्ड मलिकों की भी रहेगी सहभागिता
अजमेर, 23 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर 25 मार्च को आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय मशाल दौड़ में अजमेर शहर के बैण्ड मालिकों ने भी पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी अपनी पूर्ण सहभागिता निभाते हुए जिला प्रशासन का सहयोग देने का आश्वासन दिया।

सूचना केन्द्र में इस संबंध में गुरूवार सांय एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व संयुक्त निदेशक जन सम्पर्क श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी तथा उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क श्री महेशचन्द्र शर्मा सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैण्ड मालिकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में राजस्थान दिवस पर अजमेर की संभाग स्तरीय मशाल दौड़ अपना विशिष्ट स्थान रखती है। जिसमें आमजन सहित विभिन्न संगठन भी अपनी पूर्ण सहभागिता निभाते है। इसमें बैण्ड मालिकों ने भी अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैण्ड के दल द्वारा मशाल दौड़ के दौरान एवं पटेल स्टेडियम में संभागीय मशाल के निर्माण अवसर पर गाजे-बाजे के साथ सहयोग प्रदान किया जाएगा।

बैठक में जितेन्द्र बैण्ड, प्रसिद्ध राजस्थान बैण्ड, मनोहर बैण्ड, कृष्णा बैण्ड, राहुल बैण्ड, सम्राट बैण्ड, जय अम्बे बैण्ड, संतोष बैण्ड, श्री राधे बैण्ड एवं महावीर दरबार बैण्ड के मालिक एवं प्रतिनिधि उपस्थित हुए। जिन्हें मशाल दौड़ के दौरान विभिन्न टीमों के साथ लगाए जाने की जानकारी दी गई।




कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 23 मार्च। विभिन्न पर्वो पर कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अजमेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने बताया कि 29 मार्च को चेटीचण्ड, 4 अप्रेल को रामनवमी एवं 9 अप्रेल को महावीर जयन्ती के अवसर पर शहर के सदर कोतवाली, दरगाह, गंज, क्रिशच्यनगंज, सिविल लाइन थाना क्षेत्रा के लिए तहसीलदार श्री प्रदीप चैमाल एवं रामगंज, अलवर गेट, क्लाॅक टावर तथा आदर्श नगर थाना क्षेत्रा के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के तहसीलदार श्री विमलेन्द्र राणावत को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इन पर्वों के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री कैलाशचन्द झंवर एव ंनायब तहसीलदार श्री महेश दत्त शर्मा, रिजर्व मजिस्ट्रेट होंगे।

अजमेर 805 वा उर्स पल्स पोलियो कार्यक्रम

 अजमेर 805 वा उर्स पल्स पोलियो कार्यक्रम  


विष्व स्वास्थ्य संगठन ने 1988 में पोलियो उन्मूलन के लिये कार्य नीती तैयार की। पोलियो के विषाणु तीन प्रकार के होते हैः- टाईप - च्1, च्2 व च्3 होते है। इन तीनो ही प्रकार से पक्षाघात (लकवा) होता है। सक्रमण व पक्षाघात शुरू होने में 10 से 21 दिन का समय लगता है। यह वाइरस मुख्यतः व्यक्ति से व्यक्ति को मल के माध्यम से फैलता है। संक्रमण के पष्चात एक माह अथवा एक माह से अधिक तक विषाणु (वाइरस) निरन्तर निकलते रहते है। कोई संक्रमित बच्चा अपने पडौस विषेषकर जहां स्वच्छता की कमी है सम्भवतः उन बच्चों को संक्रमित करता है जिन बच्चो को पोलियो का टीकाकरण नही किया गया है। 
भारत में 1995 में पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। जिसके अन्तर्गत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एन.आई.डी.) व हाई रिस्क एरिया के लिये सब-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एस.एन.आई.डी.) के तहत पिलायी जाती है। 
विभिन्न एन.आई.डी, एस.एन.आई.डी. एवं सघन टीकाकरण के फलस्वरूप भारत में 13 जनवरी 2011 को अन्तिम पोलियो केस पोलियो वाइरस टाईप-च्1 हावडा, पष्चिम बंगाल में पाया गया था। इस प्रकार भारत में पोलियो उन्मूलन का प्रमाण-पत्र विष्व स्वास्थ्य संगठन से 27 मार्च 2014 को 

: गणगौर त्यौहार पर आज भी कायम है घुड़ला घुमाने की परम्परा.....

: गणगौर त्यौहार पर आज भी कायम है घुड़ला घुमाने की परम्परा.....

गणगौर के साथ घुड़ला लोक संस्कृति और जन मान्यता का हिस्सा बन गया है। म्हारो तेल बळे घी घाल घुडलो घूमे छै जी घूमे...। इस लोक गीत के पीछे निहितार्थ हमारी लोक संस्कृति और सामाजिक परम्पराओं को गणगौर के साथ घुड़ला इंगित करता है। बीकानेर में सूरज रोटे के उपवास के अगले दिन से घुड़ला निकाला जाता है।




लड़कियां घुड़ला लेकर अपने चाचा, ताऊ, और निकटतम परिजनों के घरों में जाती है। वहां गीत गाती हैं। इसके पीछे की दृष्टि यह है कि लड़की परिजनों को अहसास करवाती है कि मेरी सुरक्षा की जिम्मेदारी आप पर है। इस अवसर पर वे अपने रिश्तोंं को भी समझती है। घुड़ला उसी घर ले जाया जाता है जहां लडकी अपनी सुरक्षा समझती है।




पुराने शहर में घुड़ला घुमाने की परम्परा कायम है। समाज शा?ी सुधा आचार्य ने बताया कि घुडला घुमाने के पीछे समाज का मनोविज्ञान है। किवदंती है कि जोधपुर के पीपाड़ गांव में गणगौर की पूजा करती लडकियों को यौवन हमलावार घोड़ेल खां उठाकर ले गया। इन लडकियों को छुड़ाने के लिए तत्कालीन राजा ने उससे युद्ध किया।




इससे राजा का शरीर तीरोंं से बींध गया। राजा लड़कियों को छुडाकर ले आया। अब गणगौर के साथ घड़े में छेद करके दीपक रखा जाता है। इसे घुडैले के रूप में परिजनों के यहां यह संदेश देने के लिए घुमाया जाता है कि उनकी रक्षा की जिम्मेदारी परिजनों की है। लड़कियां गणगौर के साथ उनकी रक्षा करने वाले को प्रतीकात्मक दीपक की ज्योति के रूप में रखती है।




घुड़ला नृत्य
घुड़ले की कथा के साथ नृत्य भी शुरू हो गया है। घुड़ले को सिर पर रखकर महिला घुड़ला नृत्य करती है। इस नृत्य को कोमल कोठारी ने राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के मंच से अन्तरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया। वैसे बीकानेर में भी मानसी सिंह पंवार सिर पर घुड़ला रखकर नृत्य करती है।




घुडले के गीत
बीकानेेर में लडकियां घुडेले के गीत गाती हुई समूह में घरों में जाती है। जब वे घरों के आगे गीत गाती है तो परिजन उपहार के रूप में घुड़ेले में रुपए डालते हैं। जब गणगौर की पूजा समाप्त हो जाती है तो गणगौर ससुराल चली जाती है और लड़किया आखिरी दिन पूजा करके इस एकत्रित राशि से सामूहिक भोज (गोठ) का आयोजन करती है।




यह पारिवारिक एवं सामाजिक रिश्तों की सनातन संस्कृति को सबल बनाती है। घुडैल के माध्यम से बहिन-बेटी के प्रति समाज में सनातन संस्कृति की जोत जलती रहने का संदेश दिया जाता है।

अजमेर।हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अभ्यर्थियों को दी आरएएस-2016 परीक्षा में बैठने की इजाजत



अजमेर।हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अभ्यर्थियों को दी आरएएस-2016 परीक्षा में बैठने की इजाजतहाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अभ्यर्थियों को दी आरएएस-2016 परीक्षा में बैठने की इजाजत


राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ के न्यायाधीश के. एस.आहलूवालिया ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 27 व 28 मार्च को होने वाली आरएएस मुख्य परीक्षा-2016 में बैठने के लिए करीब 250 अभ्यर्थियों को अनुमति प्रदान कर दी है।

इसी प्रकार समता आंदोलन मंच की ओर से भी एक अन्य याचिका विचाराधीन है। याचिका में सामान्य श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों ने उन्हें भी एसबीसी की तर्ज पर पांच प्रतिशत आरक्षण अनुसार मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति मांगी है।

इस पर 24 मार्च को सुनवाई होगी। इन अभ्यर्थियों को यदि अदालत से अनुमति मिलती है तो आयोग को 500 से 600 अतिरिक्त अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठाने की व्यवस्था करनी होगी।

आयोग का दावा है कि इसकी तैयारी कर ली गई है। आयोग अजमेर, जयपुर और जरूरत पडऩे पर जोधपुर में परीक्षा दिलवाएगा।

लखनऊ।सीएम योगी ने हजरतगंज कोतवाली का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप



लखनऊ।सीएम योगी ने हजरतगंज कोतवाली का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप
सीएम योगी ने हजरतगंज कोतवाली का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के गुरुवार को हजरतगंज कोतवाली का औचक निरीक्षण कर सबको चौंका दिया। योगी ने लगभग सुबह 11 बजे अचानक कोतवाली पहुंच जाने से हडकंप मच गया।




उन्होंने थाने का निरीक्षण किया और कामकाज का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने महिला थाना पहुंचकर कामकाज के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह निरीक्षण पहली बार नहीं है और आगे ऐसे निरीक्षण आगे भी जारी रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में कानून का राज होगा।




मुख्यमंत्री ने इस दौरान थाने में मौजूद पुलिस अधिकारियों से प्राशासनिक जानकारी ली। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अभी तो ये शुरुआत है और आगे प्रदेश की जनता के लिए जरुरी कदम उठाए जाएंगे।योगी ने गंदगी, धूल और अव्यवस्था देखकर नाराजगी जताई और उन्होंने सभी सरकारी कार्यालयों, चिकित्सालयों तथा शिक्षण संस्थाओं में पान, गुटखा, तंबाकू और पान मसाले पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए।




उन्होंने अधिकारियों को सरकारी कार्यालयों को स्वच्छ रखने के निर्देश दिये। उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्देश दिए है कि सरकारी स्कूलों के आसपास पान-गुटखा नहीं बिकना चाहिए। स्कूल में पान के धब्बे हटाने के लिए एक दिन का समय दिया है।

पीलीबंगा देवर ने किया भाभी की छोटी बहन का देह शोषण, कई दिनों तक बनाता रहा शारारिक संबंध

पीलीबंगा देवर ने किया भाभी की छोटी बहन का देह शोषण, कई दिनों तक बनाता रहा शारारिक संबंधदेवर ने किया भाभी की छोटी बहन का देह शोषण, कई दिनों तक बनाता रहा शारारिक संबंध

पुत्री के देह शोषण के बाद उसे अगवा करने के आरोप में बड़ोपल में लड़की के पिता की ओर से मंगलवार को पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार पिता ने रिपोर्ट दी कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री चुरू जिलान्तर्गत गांव सूरजगढ में ब्याही उसकी बड़ी पुत्री से मिलने के लिए गई वहां एक माह रहने के दौरान उसकी बड़ी पुत्री के देवर आरोपी रणजीत पुत्र महावीर बावरी ने शादी का झांसा देकर 20 वर्षीय अविवाहित पुत्री का देह शोषण किया व बाद में भी शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसके बाद जब उसकी पुत्री बड़ोपल आई व शादी रणजीत के साथ करवाने की बात कही तो आरोपी के परिजनों ने शादी के एवज में पांच लाख रूपये की मांग की। उसने गरीब होने का हवाला देते हुए रूपये देने में असमर्थता जताई इस पर आरोपी रणजीत ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया । आरोप है कि 17 मार्च की रात्रि आरोपी रणजीत बावरी व उसके साथ अन्य 2-3 जने आए व पुत्री को जबरन उठाकर ले गए। मामले की जांच एएसआई ओमप्रकाश कर रहे हैं।

जोधपुर.बेटियो को फंदे पे झूला पिता ने भी लगाई फांसी




जोधपुर.बेटियो को फंदे पे झूला पिता ने भी लगाई फांसी
जोधपुर में गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने अपनी ही दोनों बेटियों को फांसी लगा दी और इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर लटक गया। युवक की पत्नी के लौटने पर इस बात का खुलासा हुआ। आस-पास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पड़ोाियों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल युवक की इस वारदात के पीछे का कारण सामने नहीं आया है।




चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना की सब इंस्पेक्टर परमेश्वरी ने बताया कि सेक्टर 21/422 निवासी देवीसिंह (35) पुत्र बन्ने सिंह की दो बेटियां हैं। वो दूध की डेयरी चलाता था। दोनों के साथ शाम को वो घर पर अकेला था और पत्नी मंदिर गई थी। इस बीच देवीसिंह ने अपनी दोनों बेटियों मीनाक्षी (6) और दीक्षा (4) को फंदा लगा कर मार दिया और खुद भी फंदे से लटक गया। पत्नी वापिस आई तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला।







एेसे में उसने पड़ोसियों और पास ही रहने वाले अपने भाई को बुलाया। उनके दरवाजा खोलने पर तीनों फंदे से लटके मिले। पुलिस को सूचित कर तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल कारण पता नहीं लग पाया है। पुलिस अस्पताल में मौजूद है। पोस्टमार्टम के बाद इस मामले में और जानकारी सामने आने की संभावना है।

बुधवार, 22 मार्च 2017

आंगी बांगी गेर कला में बिखरी राजस्थानी छटा - नो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ रंगारंग समापन



आंगी बांगी गेर कला में बिखरी राजस्थानी छटा -

नो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ रंगारंग समापन


जसोल ( बाड़मेर )# मालानी सांस्कृतिक कला केंद्र द्वारा नो दिवसीय होली फ़ाग महोत्सव का समापन समारोह मंगलवार रात्रि में किया गया। होली फ़ाग महोत्सव में लोग कलाकारों ने आंगी-बांगी गेर की धमचक से देर रात तक विभिन्न गेर नृत्यों से समां बांधे रखा। फाग महोत्सव के दौरान लोग गायक जेठाराम माली व् भीमाराम गहलोत ने एक से बढक़र एक फाग गीतों की प्रस्तुतियों से उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मालानी के इन लोक कलाकारों ने देश प्रदेश में ही नहीं अपितु सात समुद्र पार कई देशों जिसमें लेबनान , ट्यूनेशिया , इटली जैसे देशों में अपनी कला का लोहा मनवाया हैं ,देश प्रदेश के मंचों पर अपनी कला की शानदार प्रस्तुति देकर मालानी कला का जो लोहा मनवाया हैं जिससे जसोल ग्राम को गर्व हैं कला केंद्र के मूलाराम गहलोत व् पारसमल सोलंकी बताते हैं कि होली पर आयोजित कार्यक्रम में होली फ़ाग में अपनी प्राचीन परम्परा को जीवित रखा जा रहा हैं

महोत्सव के तहत रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमें स्थानीय लोक कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट , भाजयुमो जिला प्रवक्ता कांतिलाल राजपुरोहित , सुरेश मेहता ,उप सरपंच भूराराम मेघवाल , नंदुजी मेहता , वार्ड पार्षद विजय जैन , समाजसेवी मेलाराम सोलंकी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

अधिकारियों ने की अन्नपूर्णा भण्डारों की आकस्मिक जांच जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देश पर हुई कार्यवाही जिले के सभी उपखण्डों में दल बनाकर की गई जांच

राजस्थान दिवस समारोह -2017
संभाग स्तरीय मशाल दौड़ शनिवार को


अजमेर, 22 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर अजमेर संभाग की संभाग स्तरीय मशाल दौड़ शनिवार 25 मार्च को सायं 5 बजे आयोजित होगी।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा ने बताया कि संभाग स्तरीय मशाल दौड़ में संभाग के चारों जिलों की मशालें सम्मिलित होगी। नागौर जिले की मशाल दौड़ आनासागर स्थित चैपाटी से आरम्भ होगी। टोंक जिले की मशाल के लिए पुलिस लाइन चैराहा निर्धारित किया गया है। भीलवाड़ा जिले की मशाल गांधी भवन चैराहा से आरम्भ होगी। अजमेर जिले की मशाल दौड़ की शुरूआत नया बाजार स्थित मैगजिन से होगी। चारों जिले की मशालंे भव्य स्वरूप के साथ पटेल मैदान में एकत्रा होकर संभाग स्तरीय मशाल में परिवर्तित होगी।


राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों में रहेंगे समस्त अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित
अजमेर, 22 मार्च। राजस्थान दिवस के संभाग स्तरीय कार्यक्रमों में समस्त जिला स्तरीय कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि राजस्थान दिवस के संभाग स्तरीय कार्यक्रमों में समस्त विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक सपरिवार भाग लेंगे। संभाग स्तरीय मैराथन दौड़ शनिवार 25 मार्च को सायं 5 बजे पटेल मैदान में आयोजित होगी। इसी प्रकार जवाहर रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 30 मार्च को किया जाएगा। इन राजकीय कार्यक्रमों में अधिकारियों एवं कार्मिकों की उपस्थिति अनिवार्य है।


जिले में 9 वार्डपंच निर्विरोध निर्वाचित
अजमेर, 22 मार्च। जिले में आयोजित होने वाले पंचायत उप चुनाव के अन्तर्गत बुधवार को 9 वार्डपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अरांई पंचायत समिति की बोराड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 में श्रीमती लाड़ा देवी, गोठियाना ग्राम पंचायत वार्ड संख्या 3 में ओम प्रकाश जांगिड़, मसूदा पंचायत समिति की नाड़ी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3 में श्रीमती प्रेम तथा भिनाय पंचायत समिति की छछुंदरा ग्राम पंचायत के वार्ड सख्ंया 10 में प्रभुलाल के समक्ष किसी उम्मीदवार द्वारा नामांकन दाखिल नहीं करने से निर्विरोध निर्वाचन घोषित किया गया। इसी प्रकार किशनगढ़ पंचायत समिति की डीडवाड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 7 के लिए ओमप्रकाश वैष्णव, पीसांगन पंचायत समिति की लामाना ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 10 के लिए पवन सिंह एवं 2 के लिए कालूराम, श्रीनगर पंचायत समिति की गेगल ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 के लिए सलीम तथा केकड़ी पंचायत समिति की मेवदाकलां ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 11 के लिए सोदान गुर्जर को निर्विरोध वार्डपंच घोषित किया गया।






अधिकारियों ने की अन्नपूर्णा भण्डारों की आकस्मिक जांच
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देश पर हुई कार्यवाही
जिले के सभी उपखण्डों में दल बनाकर की गई जांच

अजमेर, 22 मार्च। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देश पर बुधवार को जिले के सभी उपखण्डों में अन्नपूर्णा योजना के तहत संचालित हो रही दुकानों का निरीक्षण किया गया। इन भण्डारों द्वारा उपलब्ध करवायी जाने वाली सुविधाओं, उपभोक्ता सामग्री की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था आदि बिन्दुओं की जांच की गई। जहां कमियां पायी गई, वहां आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देश पर आज जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार ने विभिन्न स्थानों पर संचालित हो रहे अन्नपूर्णा भण्डारों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मौके पर जाकर भण्डार की जांच की एवं उसके आधार पर स्थानीय निवासियों का संतुष्टि लेवल जांचा।
ब्यावर उपखण्ड अधिकारी द्वारा अग्रवाल काॅपरेटिव सोसायटी के माध्यम से लोहार मौहल्ला में माॅडल अन्नपूर्णा भण्डार का निरीक्षण किया यहां पे पोइंट, ई-मित्रा सेवाए तथा बैकिंग करेंसपोडेंस के कार्यों की जांच की गई। यहां कार्य आदर्श स्थिति पर पाया गया। भण्डार के संचालक श्री रमेश कुमार के द्वारा संतोषजनक सेवाएं प्रदान करने के लिए सराहना के पात्रा बने।
पुष्कर उपखण्ड अधिकारी श्री मनमोहन व्यास द्वारा शीतल कंवर के अन्नपूर्णा भण्डार की स्थिति सुधारने के निर्देश प्रदान किए गए।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी सहित उपखण्ड अधिकारियों को निरीक्षण से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र सुधारात्मक कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए है।
शत प्रतिशत मतदाताओं का पंजीयन करें सुनिश्चित - श्री अश्विनी भगत
अजमेर, 22 मार्च। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी भगत ने मतदाता सूची के निरन्तर अद्यतन के तहत युवा पंजीकरण महोत्सव अभियान 2017 के अन्तर्गत 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के शत प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश बुधवार को अजमेर सर्किट हाउस में जिले की प्रगति रिपोर्ट के संबंध में आयोजित बैठक में प्रदान किए।
बैठक में श्री भगत द्वारा अजमेर जिले में 31 मार्च तक शत प्रतिशत 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीयन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। अभियान में लक्ष्य प्राप्ति के दौरान आ रही समस्याओं पर ईआरओ से चर्चा की गई। इनके समाधान के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। निजी शैक्षिक संस्थानों की इस अभियान में सहभागिता बढ़ाने के लिए समस्त स्तरों पर कार्यवाही करने के लिए कहा। संस्थानों में अध्ययनरत समस्त 18-19 आयु वर्ग के योग्य विद्यार्थियों का पंजीयन सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ शत प्रतिशत पंजीयन हेतु बूथ लेवल अधिकारी एवं पर्यवेक्षक के साथ-साथ ग्राम स्तर के कार्मिक यथा पटवारी, ग्राम सेवक, कृषि पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, एएनएम की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए। लक्ष्य प्राप्ति में बूथ लेवल अधिकारी एवं पर्यवेक्षक द्वारा लापरवाही करने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
इस बैठक में संभागीय आयुक्त एवं रोल पर्यवेक्षक श्री हनुमान सहाय मीना, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री गौरव गोयल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा सहित जिले के समस्त ईआरओ व जिले के तकनीकी नोडल अधिकारी एनआईसी के जिला सूचना अधिकारी श्री अंकुर गोयल अजमेर उपस्थित रहें