सोमवार, 16 जनवरी 2017

बाड़मेर अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद एक आरोपी गिरफतार



बाड़मेर अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद एक आरोपी गिरफतार
बाड़मेर डाॅ.गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार की रोकथाम व धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री कैलाशदान रत्नू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्री रामनिवास सुण्डा वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी के निर्देषानुसार दिनांक 15.01.17 को श्री सुरेश सारण उनि थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना, श्री रावताराम सउनि, श्री पुरखाराम हैडकानि, श्री पूनमचन्द कानि. 210, मय जाब्ता द्वारा मुखबीर की इतला पर मुलजिम किशनाराम उर्फ कृष्ण कुमार पुत्र श्री दानाराम जाति विश्नोई निवासी धोरीमना की ढांणी के पास खेत में पड़े चारा(कुतर) में छुपाकर रखे एक प्लास्टिक के कट्टा में कुल 5.00 किलोग्रांम डोडा पोस्त बरामद कर मुलजिम किशनाराम उर्फ कृष्ण कुमार को गिरफतार कर पुलिस थान धोरीमना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। मुलजिम द्वारा पूछताछ के दौरान उक्त बरामदा डोडा पोस्त मनोहरलाल पुत्र श्री रतनाराम जाति विश्नोई निवासी सोमारड़ी से खरीदना बताया है जिसकी गिरफतारी के प्रयास जारी है।

अवैध शराब जब्त करने में सफलता
 बाड़मेर नीम्बाराम हैड कानि.617 पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद सिणधरी चारणान में मुलजिम रमेष कुमार पुत्र श्री लालाराम जाति जाट निवासी सिणधरी चारणान के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 30 पव्वे देषी शराब के जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

श्री जगदीष सियाग उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद नाहटा अस्पताल रोड़ बालोतरा में मुलजिम गोरखाराम पुत्र गंगाराम जाति प्रजापत निवासी नयापुर वार्ड नम्बर 15 जसोल के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 24 बोतला बीय.0र जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।







बाड़मेर श्रीमती मनन चतुर्वेदी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर रहेगी।

बाड़मेर श्रीमती मनन चतुर्वेदी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर रहेगी।

बाड़मेर,16 जनवरी। राजस्थान राज्य बाल राज्य बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष चतुर्वेदी आज बाड़मेर मंे

अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष  श्रीमती मनन चतुर्वेदी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर रहेगी।

आयोग अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी बाड़मेर प्रवास के दौरान पीडि़त बालिकाआंे से मिलेगी। साथ ही इस प्रकरण से जुड़ी समस्त जानकारी लेगी। श्रीमती चतुर्वेदी ने बताया कि इस प्रकरण से संबंधित प्रकाशित समाचारांे के आधार पर आयोग ने प्रसंज्ञान लिया है।

बाड़मेर प्रतिभाआंे का सम्मान सराहनीय पहल,बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ेः खोलिया

बाड़मेर प्रतिभाआंे का सम्मान सराहनीय पहल,बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ेः खोलिया

दैनिक नवज्योति सम्मान समारोह मंे बाड़मेर जिले की विभिन्न क्षेत्रांे मंे उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाआंे को सम्मानित किया गया।
बाड़मेर, 16 जनवरी। दैनिक नवज्योति ने बाड़मेर जिले की प्रतिभाआंे को सम्मानित करके सराहनीय कार्य किया है। ऐसे आयोजन से प्रतिभाआंे के साथ अन्य लोगांे को भी प्रोत्साहित होने का मौका मिलता है। बालिका शिक्षा मौजूदा समय की पहली जरूरत है। बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए सबको समन्वित प्रयास करने होंगे। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने सोमवार को मुख्य अतिथि के बतौर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे दैनिक नवज्योति सम्मान समारोह के दौरान यह बात कही।




इस दौरान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे प्रतिभाआंे की कमी नहीं है। इस तरह के आयोजनांे से प्रतिभाएं निखरती है। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर की प्रतिभाआंे को धन्यवाद देते है जिन्हांेने देश एवं विश्व पटल पर नाम रोशन किया है। खोलिया ने स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हांेने विश्व पटल पर भारत की अलग छवि बनाई। उन्हांेने खेलकूद के साथ विशेषकर बालिकाआंे को शिक्षा से जोड़ने की जरूरत जताई। इस दौरान अध्यक्षीय उदबोधन मंे बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने प्रतिभा सम्मान समारोह के जरिए प्रतिभाआंे को प्रोत्साहित करने की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा की अलख जगाने के लिए सभी मिलकर सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्हांेने कहा कि प्रतिभाओं से प्रेरणा लेकर अन्य विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। उन्हांेने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मंे कुछ नया करने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिला हर क्षेत्र मंे आगे है। यहां की प्रतिभाएं लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के जरिए बाड़मेर जिले का नाम रोशन कर रही है। यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी ने दैनिक नवज्योति समूह को इस तरह के आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि बाड़मेर मंे प्रतिभाआंे के क्षेत्र मंे विशेषकर मातृ शक्ति ने हर परिस्थितियांे से जुझते हुए कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्हांेने कहा कि बालिकाआंे को आगे बढने के लिए इस तरह की प्रतिभाआंे से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्हांेने कहा कि बालिकाएं अपने को किसी भी रूप मंे कम नहीं आंके। उन्हांेने अभिभावकांे को बालिकाआंे को प्रोत्साहित करने एवं हर क्षेत्र मंे आगे बढने का अवसर उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्हांेने दंगल फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि बालिकाआंे को किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्हांेने प्रतिभाआंे को आगे बढ़ने के लिए विविध पहलूआंे से अवगत कराया। समारोह की शुरूआत मंे दैनिक नवज्योति समाचार पत्र के महाप्रबंधक मुकुल गुप्ता ने दैनिक नवज्योति सम्मान समारोह एवं सामाजिक सरोकार के लिए किए जा रहे प्रयासांे के बारे मंे जानकारी दी। समारोह के दौरान राजस्थान उदू एकेडमी बोर्ड के अध्यक्ष असरफ अली खिलजी, सेवा भारती के जिलाध्यक्ष एन.डी.राठी, लायन भेराराम देवासी, समाजसेवी छगनलाल जाटोल, मोहनलाल कुर्डिया समेत विभिन्न अतिथि उपस्थित रहे। समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रांे मंे उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाआंे का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन हरीश जागिड़ ने किया।






बाड़मेर अनुसूचित जाति के प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करेंःखोलिया



बाड़मेर अनुसूचित जाति के प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करेंःखोलिया
-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने जन सुनवाई के दौरान समस्याएं सुनी।

बाड़मेर, 16 जनवरी। अनुसुचित जाति से जुड़े प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए। इस तबके लिए राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर बेहतर तरीके से लागू करने के लिए अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जन सुनवाई के दौरान यह बात कही।

उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए बेहद गंभीर है। उन्हांेने अनुसूचित जाति से संबंधित अत्याचार निवारण के प्रकरणों में पीडि़त को तत्काल आर्थिक सहायता देने तथा उसकी सुनवाई कर मौके पर राहत पहुंचाने के प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत विद्यार्थियों को समय पर भुगतान करने एवं छात्रवासों में अनुसूचित जाति वर्ग की क्षमता के अनुसार प्रवेश देने एवं छात्रावासों में गुणवत्तायुवक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि गरीब तबकों के बच्चों को सरकार की ओर से दी जा रही समस्त सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने जन सुनवाई मंे उपस्थित अधिकारियों को अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सरकार की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को दी जा रही उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के भुगतान एवं छात्रवासों में दी जा रही सुविधाओं के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान सम्बल ग्राम योजना की भी समीक्षा की गई। इस दौरान खोलिया ने जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला से आयोग मंे पूर्व मंे दर्ज एवं जन सुनवाई के दौरान प्रस्तुत किए गए परिवादांे पर आवश्यक कार्यवाही कर पीडि़त पक्ष को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। आयोग के उपाध्यक्ष खोलिया ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा कर योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के लिए कहा।

नसुनवाई के बाद खोलिया ने आयोग में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने दर्ज प्रकरणों पर उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की और उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान अनुसूचित जाति की जमीन के एक प्रकरण मंे आयोग के उपाध्यक्ष ने जन सुनवाई के दौरान नगर परिषद के आयुक्त को पत्रावलियां पेश करने के निर्देश दिए। उन्हांेने इस प्रकरण से संबंधित पत्रावलियां आगामी 3 दिन मंे संभागीय आयुक्त को भिजवाने के निर्देश दिए।

जन सुनवाई के दौरान अनुसूचित जाति के प्रकरणांे मंे आरोपियांे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने, भूमि आवंटन कराने, खातेदारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने, अत्याचार के प्रकरणांे मंे पीडि़त पक्षांे को आर्थिक सहायता दिलवाने, सफाईकर्मियांे की भर्ती करवाने,छात्रवृति दिलवाने, बंद रास्ता खुलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना मंे नाम जुड़वाने समेत विभिन्न तरह के प्रकरण परिवादियांे की ओर से पेश किए गए। आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने प्रत्येक प्रकरण की व्यक्तिशः सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई कर पीडि़त पक्ष को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान राजस्थान उर्दू एकेडमी बोर्ड के अध्यक्ष असरफ अली, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, लक्ष्मण वडेरा समेत विभिन्न लोगांे ने अनुसूचित जाति से जुड़े प्रकरणांे के बारे मंे आयोग उपाध्यक्ष विकेश खोलिया को अवगत कराया।

गणतन्त्र दिवस समारोह

तैयारियों की समीक्षा बैठक आज


बाडमेर, 16जनवरी। गणतन्त्र दिवस समारोह (26 जनवरी, 2017) के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 17 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रमों की तैयारियांे की प्रगति रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

अजमेर सुराज प्रदर्शनी को चाव से देख रहे स्कूली बच्चे



अजमेर  सुराज प्रदर्शनी को चाव से देख रहे स्कूली बच्चे
अजमेर 16 जनवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आजाद पार्क में चल रही सुराज प्रदर्शनी में स्कूली छात्रा-छात्राओं द्वारा बड़े चाव से देख रहे है। यह प्रदर्शनी आगामी 19 जनवरी तक चलेगी।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में प्रदेश एवं जिले में गत तीन वर्षों के दौरान हुए विकास कार्यों को बहुत ही आकर्षक ढ़ंग से प्रदर्शित किया गया है। सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अलवर गेट, राजकीय बांगड़ उच्च प्राथमिक विद्यालय शास्त्राी नगर तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जेपी नगर नाका मदार के छात्रा -छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

प्रदर्शनी में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय द्वारा भी छात्रा- छात्राओं को परिवहन नियमों की जानकारी दी जा रही है। वहीं परिवहन संकेत से भी अवगत कराया जा रहा है। प्रदर्शनी में राज्य के स्वयं सहायता समूहों द्वारा घर में निर्मित उत्पादों की स्टाॅलें लगी हुई है। इन स्टाॅलों पर कम कीमत में कपड़ा, रेडीमेड वस्त्रा, सजावटी सामग्री, हैण्डिक्राफ्ट आईटम, जूते-चप्पल, लाख की चुड़ी, पर्स, ज्वेलरी, पापड़, मंगोड़ी, आचार जैसी अनगिनत वस्तुएं उपलब्ध है। इसी प्रकार सहकारिता विभाग की स्टाॅलों पर दैनिक गृह उपयोग की सामग्री, गजक, तिलपट्टी एवं अन्य सामग्री बाजार दरों से कम कीमत पर बेची गई। खादी एवं ग्रामोद्योग से संबधित स्टाॅलों पर खादी, ऊन एवं सूत से निर्मित वस्तुओं की ढेर सारी वैरायटी है।

जालोर समन्वय व टीम भावना से बाल कल्याण के कार्यो को अंजाम दें- श्रीमती मनन चतुर्वेदी

 जालोर  समन्वय व टीम भावना से बाल कल्याण के कार्यो को अंजाम दें- श्रीमती मनन चतुर्वेदी
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक
जालोर 16 जनवरी - राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने कहा कि बाल कल्याण से जुडे विभिन्न कल्याणकारी कार्यो व योजनाओं के लिए पुलिस प्रशासन एवं बाल कल्याण समिति आपस में समन्वय एवं टीम भावना से कार्य करते हुए जिले में सकारात्मक कार्यो को अंजाम दे वही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अपने विभागीय कार्यो को गति देते हुए प्रभावी माॅनिटरिंग भी करें।

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी सोमवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में समीक्षा के दौरान निर्देशित कर रही थी। श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि बच्चों के कल्याण से जुडे विभिन्न विषयों एवं योजनाओं आदि में जिले में गठित बाल कल्याण समिति जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग से बेहत्तर सतत् सम्पर्क बनाये रखते हुए लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से निपटारा करवायें। उन्होनें कहा कि जिले में कमजोर एवं पीडित बच्चों के कल्याण के लिए सम्बन्धित विभिन्न विभाग यदि यह ठान ले कि जिले की तस्वीर बदलनी है तो कोई ताकत नही रोक सकती लेकिन इसके लिए अपनी आत्मा को जागृत करना होगा।

उन्होने कहा कि जिले के स्कूलों एवं आंगनवाडी केन्द्रो के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्रा बालक -बालिकाओं तक पहुचाना होगा वही आंगनवाडी केन्द्रो में आने वाले जरूरतमंद बालकों तक निर्धारित पोषाहार एवं सुविधायें भी उन्हें यथा समय पर मुहैया करवानी होगी। उन्होनें कहा कि बाल कल्याण समिति निर्धारित अवधि में अपनी बैठकें करने के साथ ही पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर औचक निरीक्षण करें तथा पीडित बच्चों व बच्चियों को निर्धारित मापदण्ड के तहत उन्हें आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवायें तथा इस कार्य में किसी भी स्तर पर ढिलाई नही बरतें।

बैठक में समीक्षा के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में बालकों के वांछित अधिकार एवं सरंक्षण के लिए बेहत्तर व सर्वश्रैष्ठ कार्य करने वाले जिले को आगामी 16 जनवरी, 2018 को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जायेगा जायेगी वही इसी तर्ज पर जिले में 10-10 आदर्श ग्राम बनाये जाने की दिशा में भी आवश्यक कार्य किया जायेगा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने जिले में गुमशुदा बालकों की जानकारी देते हुए कहा कि कुल 107 दर्ज मामलों में से मात्रा 11 बालक ही नही मिल पाये है जिनके लिए आवश्यक प्रयास किये जा रहे है। उन्होनें कहा कि जिले में ईट भट्े, होटलों व अन्य धंधों में लिप्त बालकों को पुनः उनके परिजनों तक पहुचानें एवं शिक्षा के जोडने का कार्य ओर अधिक प्रभावी तरीके से किया जायेगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस. नागा ने बताया कि जिले में बाल कल्याण से जुडे विभिन्न कार्यक्रमों एवं आर्थिक सहायता आदि के मामलों में अधिक तत्परता से कार्य किया जायेगा वही जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मंगलसिंह राजपुरोहित ने कहा कि पोस्कों से सम्बन्धित 5 मामले लम्बित है जिनका शीघ्र ही निस्तारण किया जायेगा उन्होनें आंगनवाडी केन्द्रों द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही पोषाहार सामग्री का प्रभावी तरीके से वितरण करने की आवश्यकता जताई।

बैठक में जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डा. ज्योति प्रकाश अरोडा ने जिले में बाल कल्याण अधिकारिता विभाग के अधीनस्थ संचालित विभागीय गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी दी जबकि किशोर गृह की अधीक्षक श्रीमती टीना अरोडा ने किशोर गृह के कार्यो के बारे में बताया। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चैधरी ने विभागीय जानकारी दी। बैठक में बाल कल्याण समिति के सदस्य ठाकराराम, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य अचलाराम, जिलाशिक्षा अधिकारी प्राथमिक के.आर.मीना, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहनलाल, जिला नियोजन अधिकारी आनन्द सुथार एवं जालोर नगर परिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण एवं नगर परिषद की उप सभापति श्रीमती मंजु सोंलकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

-----000---

चतुर्वेदी ने वात्सल्य केयर होम का किया निरीक्षण, बच्चों के साथ घुल मिलकर खेली अन्तांक्षरी
जालोर 16 जनवरी - राज्य के बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर संचालित वात्सल्य चाईल्ड केयर होम का निरीक्षण किया तथा बच्चों से रूबरू होते हुए उनकी हौसला अफजाई की तथा बच्चों के साथ अन्ताक्षरी खेलेने के बाद उनके साथ भोजन भी किया।

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी दोपहर में नर्मदा काॅलोनी में स्थित वात्सल्य चाईल्ड केयर होम( विशेष बाल गृह) पहुची जहां पर अध्यनरत 21 बालक व बालिकाओं से रूबरू होते हुए उनसे गीत व भजन भी सुनें तथा परिचय के दौरान हकलाने वाले बालक फिरोज से आत्मीयता से बात करते हुए उन्हे नही हकलाने के गुर भी सिखायें। उन्होनें बच्चों के मध्य बैठकर अन्ताक्षरी भी की जिसमें दो पक्षों ने देश भक्ति गीतों व भजनों की प्रस्तुती दी। कार्यक्रम के दौरान बालक जनकसिंह ने महाराणा प्रताप से सम्बन्धित गीत गाया वही बालक भवर ने कभी प्यासे का पानी पिलाया नही गीता गाया।

श्रीमती चतुर्वेदी के कार्यग्रहण के एक वर्ष पूर्ण होने पर उन्होनें बालकों के साथ केक काटा तथा बालकों को अपने हाथों से खिलाया। आयोग की अध्यक्ष ने बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग संचालित दोनो भवनों का निरीक्षण भी किया तथा मध्यान्ह का भोजन बालकों के साथ ग्रहण किया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मंगलसिंह राजपुरोहित, सदस्य ठाकराराम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डा. ज्योति प्रकाश अरोडा किशोर गृह की अधीक्षक श्रीमती टीना अरोडा उपस्थित थी वही केयर होम के संचालक जगदीश कुमार सांखला ने संचालित गतिविधियों एवं आवश्यकताओं के सम्बन्ध में जानकारी दी।

----000---

मेगा विधिक चेतना शिविर को आपसी समन्वय से सफल बनायें- नाहर
सायला में मेगा विधिक चेतना शिविर के आयोजनार्थ बैठक सम्पन्न

जालोर 16 जनवरी - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सेशन न्यायाधीश कमलचन्द नाहर ने कहा कि 29 जनवरी रविवार को सायला उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर को पूर्व की भांति आपस में समन्वय व टीम वर्क से सफल बनाते हुए जरूरत मंद लोगों को अधिकाधिक रूप से लाभाविन्त करें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सेशन न्यायाधीश सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में 29 जनवरी रविवार को सायला उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर की व्यवस्थाओं के निर्धारण के लिए आयोजित बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि सरकार की लोक कल्याणाकारी योजनाओं की जन साधारण तक पहुच सुनिश्चित करने के उद्देयय से आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना शिविर के लिए सौपे गये दायित्वों का निवर्हन उत्साह व जोश के साथ करें वही सरकार की मंशा के अनुरूप जरूरतमंद व्यक्ति को लाभाविन्त करने के महत्ती कार्य में अपनी सक्रिय भूमिका निभायें।

उन्होनें कहा कि विभिन्न विभाग अपने-अपने विभागों की लोक कल्याणकारी कार्यो के तहत पात्रा व्यक्तियों को लाभाविन्त किए जाने के लक्ष्यों के अनुरूप कार्यवाही वही शिविर के दौरान प्रचार-प्रसार सामग्री के माध्यम से आम लोगों को जागरूक भी करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीना ने कहा कि सभी को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करना होगा तथा दुर्घटनाओं में कमी लाने के महत्ती उदृेश्य से सडक सुरक्षा के प्रति भी जानकारी देनी होगी।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर पी.एस.नागा ने कहा कि सामाजिक लोक कल्याण की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्रा लोगों को लाभाविन्त करने की दिशा में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर महत्वपूर्ण है इसलिए जन कल्याणकारी योजनाओं से जुडे विभिन्न विभागों के अधिकारी योजनाबद्व ढंग से आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही करते हुए लोगों को लाभाविन्त करवायें। उन्होने कहा कि सायला उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित पचंायत समिति के सभा भवन में आयोजित होने वाले शिविर के निर्धारित समय के पूर्व वहाॅ पर पहुचकर अपनी विभागीय व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के साथ ही अपने विभाग की प्रचार सामग्री भी लगाये तथा फोल्डर एवं पेम्पलेटों का वितरण भी करें। उन्होनें बैठक में विभिन्न विभागों के लिए आंवटित लक्ष्यों की जानकारी दी।

बैठक में विचार विमर्श के उपरान्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, जोधपुर विधुत वितरण निगम, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग एवं चिकित्सा विभाग आदि को शिविर में लाभाविन्त किए जाने के लिए लक्ष्यों का भी आवंटन किया गया तथा शिविर के सफल आयोजन आदि के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियाॅं भी सौपी गई। बैठक में सायला उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा, जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम एवं आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

----000---

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के अन्तर्गत फोटो प्रदर्शनी 17 व 18 को



जालोर 16 जनवरी -जिला मुख्यालय पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के अन्तर्गत 17 व 18 जनवरी को सूचना केन्द्र में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) दौलतराम ने बताया कि निर्वाचन विभाग व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के तहत 17 व 18 जनवरी को जिला मुख्यालय पर स्थित सूचना केन्द्र में फोटो प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी।

---000---




अध्यापक-अभिभावक परिषद में हुई शैक्षिक-सहशैक्षिक गतिविधियों पर चर्चा
जालोर 16 जनवरी - आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में संस्था प्रधान अमरसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में अध्यापक-अभिभावक परिषद की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें अभिभावकों ने प्रधानाचार्य के साथ विद्यालय की शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों, परीक्षा परिणाम के गुणवत्ता एवं सुधार पर चर्चा करते हुए सुझाव दिए।

बैठक में अभिभावकों ने कक्षाध्यापक एवं विषयाध्यापकों से विद्यार्थियों की व्यक्तिगत प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए होने वाली समस्याओं पर खुलकर चर्चा की। बैठक के पश्चात् भामाशाह एवं समाजसेवी श्याम गोयल द्वारा विद्यार्थियों को नोट बुक वितरित की गई। विद्यालय के संस्था प्रधान द्वारा भामाशाह श्याम गोयल एवं एसएमसी के अध्यक्ष लेहराराम का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर मनीष ठाकुर, शांतिलाल दवे, भानुप्रकाश दवे, मोहम्मद जलालुद्दीन, देवीलाल गेहलोत, कैलाश ओझा, राजू शेख, मंजू देवी, भंवरसिंह राठौड सहित अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

---000---

शाला दर्शन पोर्टल पर नामांकन अपडेशन की अन्तिम तिथि 20
जालोर 16 जनवरी - जालोर पंचायत समिति के समस्त संस्था प्रधान शाला दर्शन पोर्टल पर अन्तिम तिथि 20 जनवरी तक नामांकन अपडेशन कर सकते है।

शाला दर्शन प्रभारी जबरसिंह देवडा ने बताया कि राजस्था प्रारम्भिक शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार समस्त संस्था प्रधानों को शाला दर्शन पोर्टल पर नामांकन अपडेशन की अंतिम तिथि 20 जनवरी है। उन्होंने बताया कि संस्था प्रधान 20 जनवरी तक प्रपत्रा 3 व 3-ए का प्रिन्ट आउट निकालकर उसमें आवश्यक संशोधन कर ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मंे भिजवाना सुनिश्चित करे तथा इस अवधि के पश्चात् किसी विद्यालय के नामांकन में अंतर पाया जाता है तो सम्ब्न्धित संस्था प्रधान जिम्मेदार रहेगा जिसके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।

----0000---

जालोर सांसद आदर्श ग्राम होथीगांव में कैषलैस षिविर आयोजित


जालोर सांसद आदर्श ग्राम होथीगांव में कैषलैस षिविर आयोजित

जालोर सांसद आदर्श ग्राम होथीगांव में सोमवार को क्षेत्रिय सांसद देवजी पटेल के मुख्य अतिथ्य में राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक द्वारा कैशलैस के बारे में ग्रामीणों जानकारी देने हेतु शिविर आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद पटेल ने ग्रामीण लोगों को कैशलेस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने ग्रामीण लोगों को जागरूक करने एवं उनके समग्र विकास के लिए कैशलेस योजना शुरू की हैं। उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम में शीघ्र सड़क, पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, बस मुलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर होथीगांव सरपंच सांवलाराम माली, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रावतसिंह दूठवा, आरएमजीबी बैंक के क्षत्रिय प्रबंधक, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित स्थानीय ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

क्विज प्रतियोगिता में विजेताओं को किया सम्मानित: सांसद आदर्श ग्राम होथीगांव में सोमवार क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विजेता विद्यार्थियों को सांसद देवजी पटेल ने सम्मानित किया।



अजमेर आनासागर झील के किनारे बर्ड फेयर 17 से 19 जनवरी तक



आनासागर झील के किनारे बर्ड फेयर 17 से 19 जनवरी तक
अजमेर 16 जनवरी। जिला प्रशासन एवं राजस्थान पत्रिका के सहयोग से आनासागर झील में आने वाले प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए ‘‘बर्ड फेयर’’ का आयोजन 17 से 19 जनवरी तक किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ कल प्रातः 9.30 बजे आनासागर बारादरी पर होगा।

जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा ने बताया कि बर्डवाचिंग के शौकीन शहरवासी आनासागर झील के किनारे बारादरी, रीजनल काॅलेज के सामने चैपाटी एवं सागर विहार काॅलोनी में नवनिर्मित पाल एवं एसटीपी से आगंतुक प्रवासी पक्षियों की अठखेलियों को देख सकेंगे तथा उनके फोटोग्राफ भी ले सकेंगे। साथ ही इन तीनों स्थानों पर बर्ड वाॅचिंग विषय पर स्कूली एवं महाविद्यालयी छात्रा-छात्राओं के लिए पेंटिंग एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट, शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत, संसदीय सचिव श्री शत्राुघ्न गौतम, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी करेंगे।

अजमेर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष 17 को अजमेर में



साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
अजमेर 16 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार सेंगवा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

श्री सेगवा ने कहा कि जिले में पेयजल पाईप लाईनों की मरम्मत विभाग को स्वप्रेरणा से करनी चाहिए। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यों की प्रत्येक विभाग को समय पर आॅनलाईन अपलोड करना चाहिए। जिले भर में इनसे जुड़े विभाग अपनी प्रगति को नियमित रूप से अद्यतन करते रहें। प्रधानमंत्राी सिंचाई योजना में जिले के किसानों को अधिकतम लाभ दिलाया जाना चाहिए।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, उपखण्ड अधिकारी श्री जय प्रकाश नारायण, अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता श्री जे.आर.छाबा, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दिप्ती शर्मा, भारतीय रेलवे के श्री जी.आर.कुमावत उपस्थित थे।




अजमेर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष 17 को अजमेर में
अजमेर 16 जनवरी। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी मंगलवार 17 जनवरी को अजमेर में रहेगी तथा आयोग से संबंधित कार्यों का सम्पादन करेगी। वे सांय 5 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
अजमेर 16 जनवरी। गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को सांय 6.30 बजे जवाहर रंगमंच पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में सामूहिक नृत्य/गाान, देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुत किए जाएंगे।

कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहायक कलेक्टर मुख्यालय श्रीमती सुनिता यादव को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।




गणतंत्रा दिवस समारोह में शिक्षा राज्यमंत्राी करेंगे झण्डारोहण
अजमेर 16 जनवरी। आगामी 26 जनवरी को पटेल स्टेडियम पर आयोजित गणतंत्रा दिवस के जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी झण्डारोहण करेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बताया कि गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर सांय 6.30 बजे जवाहर रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसी प्रकार 26 जनवरी को प्रातः 9.30 बजे पटेल स्टेडियम में मुख्य समारोह होगा। जहा मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात परेड निरीक्षण तथा मार्चपास्ट की सलामी ली जाएगी। समारोह में लोक नृत्य, राज्यपाल महोदय का संदेश पठन, स्वतंत्राता सैनानियों का सम्मान, सामूहिक नृत्य एवं व्यायाम प्रदर्शन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान भी किया जाएगा।