बुधवार, 21 दिसंबर 2016

अजमेर दिव्यांग भी होतें हैं अनूठी प्रतिभा के धनी - डॉ लाल थदानी



अजमेर दिव्यांग भी होतें हैं अनूठी प्रतिभा के धनी - डॉ लाल थदानी
सी आर पी एफ जी सी 2 में दिव्यांग बच्चो और अभिभावकों के लिए मोटिवेशनल सेमीनार का आयोजन रखा गया । मुख्य अतिथि और उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लाल थदानी ने कहा कि दिव्यांग बच्चे भी होतें हैं अनूठी प्रतिभा के धनी । कई लोग हादसे के शिकार होने के कारण अपना कोई अंग गवां देते हैं। कुछ लोगों में जन्मजात ही कोई क्षति रह जाती है।मगर ईश्वर उनकी भरपाई भी करता है । अगर दिव्यांग बच्चो के साथ भेदभाव /उपेक्षित नही रखे उनमें अंदर की प्रतिभा को निखारते हुए अभिभावक और शिक्षक प्रोत्साहन देंगे तो कोई न कोई इनमें से ही शिक्षा, स्वास्थ्य, संगीत ,नृत्य, खेल , पेंटिंग आदि में देश का नाम रोशन करते नजर आएंगे ।डॉ थदानी ने वीडियो मूवी के माद्यम से ऐसे नामी गिरामी शक्षियतों के कई उदहारण दिए जिन्होंने अपंगता पर विजय पाते हुए देश विदेश में मिसाल बने ।

समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक संजय सांवलानी ने दिव्यांगों के लिए केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया क़ि उनके लिए 2017 में यूनिवर्सल आईडी कार्ड जारी किया जाएगा। इसके जरिए देश के किसी भी हिस्से में दिव्यांग चिकित्सा, प्रशिक्षण, सरकारी नौकरियों में तय आरक्षण के मुताबिक प्राथमिकता, स्वरोजगार के लिए सस्ते लोन के अलावा तमाम सुविधाएं हासिल कर सकेंगे जो उन्हें अब तक जिले या फिर सूबे स्तर पर ही मिलती रही हैं। उक्त सेमीनार में डॉ रंजीता राठौड़, सी ई ओ अरुण मीणा , डॉ हरिदत्त लेफ्टिनेंट बी एल मीणा, डॉ महिमा अग्रवाल, डॉ जीतेन्द्र सिंह , सोशल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष विनीता डूडीडियाल , संस्कार स्कूल की प्राचार्य ऋचा सिंह आदि उपस्थित थे ।

अजमेर शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने किया कैशलेस भुगतान बिग बाजार में डिजीटल भुगतान पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित



शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने किया कैशलेस भुगतान
बिग बाजार में डिजीटल भुगतान पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जरूरतमंदों को कपड़ा वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन

अजमेर, 21 दिसम्बर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी की डिजीटल की अवधारणा देश को तरक्की के एक नए सोपान पर ले जाएगी। देश को आगे बढ़ाना है और भारत का नवनिर्माण करना है तो हमें डिजीटल भुगतान को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना होगा। हम देशहित में कैशलेस समाज के निर्माण की दिशा में अपना योगदान दें। 
शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने आज बिग बाजार में आयोजित डिजीटल भुगतान जागरूकता कार्यक्रम एवं जरूरतमंदों को कपड़ा वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने स्वयं भी बाजार से डेबिट कार्ड के जरिए व्यक्तिगत उपयोग की वस्तुएं खरीदकर डिजीटल भुगतान एवं कैशलेस समाज की ओर कदम बढ़ाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे देश एवं प्रदेश में कैशलेस डिजीटल समाज को बढ़ावा देने के प्रयास कर रहे है। अब ई बैंकिंग का जमाना है। यह बहुत महत्वपूर्ण है।  बैंकिंग को ज्यादा तेज बनाने एवं पारदर्शितापूर्ण बनाने के लिए अब समय आ गया है कि हम ई बैंकिंग को अपनाएं। इसके कई माध्यम है। हम इंटरनेट बैंकिंग और फोन बैंकिंग जैसे विकल्प अपना सकते हैं। इससे बैंकिंग में लगने वाला समय तो बचेगा ही भुगतान प्रक्रिया ज्यादा सुरक्षित भी रहेगी। 
उन्होंने कहा कि कैशलेस पेमेंट और ई बैंकिंग के क्षेत्रा में भारत की क्षमता दुनिया के किसी भी विकसित देश से कम नहीं है। बैंकिंग क्षेत्रा का विस्तार ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रा तक हुआ है। इन क्षेत्रों में भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैंकिंग से जोड़ा जा रहा है। देश में कैशलेस सोसायटी के निर्माण के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी से भारतीय अर्थव्यवस्था एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है। यह बदलाव अच्छे के लिए हो रहा है। हम सभी को इसमें सहयोग करना होगा। इसके लाभ हमें तभी मिलेंगे जब हम नकदी का प्रयोग कम से कम करेंगे। डिजीटल पेमेंट देश की अर्थव्यवस्था को और बेहतर बनाएगा। सभी भुगतान और आहरण पारदर्शी होंगे। इससे आतंकवाद, अपराध और समाज की अन्य बुराइयों पर भी अंकुश लगेगा। उन्होंने जिले के नागरिकों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा डिजीटल भुगतान को प्राथमिकता दें। 
कार्यक्रम में बैंक आॅफ बडौदा के अधिकारियों ने नागरिकों को इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग की तकनीक और फायदों से अवगत कराया। लीड बैंक अधिकारी श्री एस.के. जांगिड़ ने डिजीटल भुगतान एवं कैशलेस ट्रांजेक्शन का प्रजेंटेशन दिया। कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, पार्षद श्री प्रकाश मेहरा एवं वीरेन्द्र वालिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे। 


विभिन्न काॅलोनियों में डाली जाएगी 90 लाख की नई पाइपलाइन- प्रो. देवनानी
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा के वार्ड 60 में पाइपलाइन कार्य का शुभारम्भ 
अजमेर, 21 दिसम्बर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सुविधा के विकास के लिए पूरी गम्भीरता से कार्य कर रही है। अजमेर शहर की विभिन्न बस्तियों में जलापूर्ति का प्रेशर सुधारने एवं लोगों को राहत देने के लिए करोड़ों रूपए की नई पाइपलाइनें डाली जा रही है। शीघ्र शहर के लोगों को इनका लाभ मिलेगा। 
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज वार्ड संख्या 60 गणपति नगर में पाइपलाइन कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान को जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की प्रेरणा से गांवों और शहरों में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान शुरू किया गया है। पहले चरण में यह अभियान बहुत सफल रहा। जहां-जहां भी अभियान चला, वहां भू जल स्तर एवं खरीफ के बुवाई क्षेत्रा में वृद्वि हुई है। 
उन्होंने कहा कि अजमेर शहर में विभिन्न स्थानों पर पेयजल समस्या के निराकरण के लिए राज्य सरकार से विशेष आग्रह किया गया था। इसके तहत विशेष स्वीकृति प्राप्त हुई है। शहर की राज काॅलोनी, कोटड़ा, काजीपुरा, बंजारा बस्ती, श्याम नगर गली नम्बर एक व तीन, साहु विहार, पोस्टमेन काॅलोनी, मुनि महाराज काॅलोनी, हनुमान विहार, श्रीराम काॅलोनी, पंचोली चैराह से दादीधाम मार्ग, दयानन्द काॅलोनी, नृसिंहपुरा, तारा पोल्ट्री फाॅर्म एवं खारीकुई क्षेत्रा में पाइपलाइन डाली जाएगी। इस कार्य पर 90 लाख रूपए खर्च होंगे। 
इसी तरह हाल ही अंदरकोट में केला बावड़ी लाल कोठी वाली गली, लोहार कालोनी, अमीर बेग के मकान से मेहमूद हाउस तक, निजाम चाय वाले से मेहबूब मिस्त्राी के मकान तक, गरीब नवाज कालोनी, डिग्गी बाजार रैगर मोहल्ला तथा शीशा खान गली नम्बर 4 में पाइप लाइन के लिए 44.28 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है।  इसी तरह इंदिरा कालोनी, हरिजन बस्ती क्रिश्चयनगंज, आनंद नगर विकास पुरी,  लौंगिया मोहल्ला, रोबर्ट कम्पाउंड तथा तगारा खाना गली शांतिपुरा में भी नई पाइप लाइन डाली जाएगी। इस कार्य पर कुल एक करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, पार्षद श्री रमेश सोनी, श्री चन्द्रेश संाखला, श्री दीपक शर्मा, श्री दीपक मारोठिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। 


किसानों को फसल खराबा के लिए मिलेगा 4 करोड़ 67 लाख का अनुदान 
अजमेर, 21 दिसम्बर। जिले के किसानों को फसल खराबा के लिए 4 करोड़ 67 लाख 31 हजार 173 रूपयों का अनुदान स्वीकृत किया गया है। 
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार खरीफ फसल 2015 अभाव सम्वत 2072 में 50 से 75 प्रतिशत के 2 हैक्टेयर से अधिक फसल खराबा प्रभावित क्षेत्रों के 98 अभावग्रस्त गांवों के 4 हजार 584 कृषकों को कृषि आदान अनुदान राशि के लिए 4 करोड़ 67 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि अजमेर सैन्ट्रल काॅपरेटिव बैंक के माध्यम से संबंधित जीएसएस में कृषकों के संधारित खातों में जमा करवायी जा रही है। फसल खराबा प्रभावित काश्तकार क्षेत्रा में स्थित जीएसएस के व्यवस्थापक से सम्पर्क कर राशि का आहरण कर सकते है। 
उन्होंने बताया कि अजमेर तहसील के 8 अभवग्रस्त गांवों में 138 काश्तकारों के लिए 12 लाख 65 हजार 304 रूपए, ब्यावर तहसील के लिए 4 अभावग्रस्त गांवों के 24 कृषकों के लिए 2 लाख 19 हजार 504 रूपए, बिजयनगर तहसील के 35 गांवों के 721 किसानों के लिए 88 लाख 92 हजार 156 रूपए, भिनाय तहसील के 38 गांवों के 2 हजार 945 किसानों के लिए 2 करोड़ 64 लाख 15 हजार 57 रूपए तथा किशनगढ़ तहसील के 13 अभावग्रस्त गांवों के 756 काश्तकारों के लिए 99 लाख 39 हजार 152 रूपए स्वीकृत किए गए।

राजस्व अधिकारियों की बैठक शनिवार को
अजमेर, 21 दिसम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में जिले के राजस्व अधिकारियो की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार 24 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे आयोजित की जाएगी। इसमें उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, जिला स्तरीय अधिकारी एवं विकास अधिकारी भाग लेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 21 दिसम्बर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल रविवार 25 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे राजगढ़ स्थित मसाणिया भैरव धाम में मनोकामना पूर्ण स्तम्भ की 14वीं वर्षगंाठ पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर होंगे कार्यक्रम
अजमेर, 21 दिसम्बर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2017 को चित्राकला एवं निबंध प्रतियोगिता तथा फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि 24 तथा 25 जनवरी को सूचना केन्द्र में जिला स्तरीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन 24 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अजमेर शहर के कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों के लिए चित्राकला तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 20 जनवरी को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। ये प्रतियोगिताएं में भारतीय गणतन्त्रा, संविधान तथा चुनाव प्रक्रिया से संबंधित विषयों पर केन्द्रित होगी। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सूचना केन्द्र में 24 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। चित्राकला प्रतियोगिता राजकीय सावित्राी उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा निबंध प्रतियोगिता राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को छात्रो द्वारा रैली निकाली जाएगी। 

मतदान केन्द्रों पर मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 
अजमेर, 21 दिसम्बर। जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर 25 जनवरी को प्रातः 10 से नए मतदाताओं का स्वागत करके मतदाता दिवस मनाया जाएगा। साथ ही नए मतदाताओं को फोटो पहचान पत्रों का वितरण बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। 

संभाग स्तरीय उपभोक्ता जाग्रती सम्मेलन शुक्रवार को 
अजमेर, 21 दिसम्बर। संभाग स्तरीय उपभोक्ता जाग्रती सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार 23 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे सूचना केन्द्र में किया जाएगा। यह जानकारी संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी एवं उप महाप्रबंधक राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम श्री महेन्द्र सिंह ने दी। 

बाड़मेर राजपूत समाज ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा


बाड़मेर  राजपूत समाज ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

बाड़मेर 21.12.201़6

आज बाड़मेर के राजपूत समाज ने गृहमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर चुतरसिंह हत्याकाण्ड की जांच सीबीआई से करवाई जाए। ज्ञापन के बाद महावीर पार्क में राजपूत समाज की सभा आयोजित हुई जिसको सम्बोधित करते हुए प्रवीणसिंह आगौर ने कहा 25 जून की रात को चुतरसिंह नाम के 19 वर्षीय युवक का पुलिस ने फर्जी एनकाउण्टर करके मार दिया। इसके कारण राजपूत समाज में भारी आक्रोष फैल गया और सरकार ने उस आक्रोष को शंात करने के लिए राजूतप समाज से समझौता किया था कि इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाएगी। लेकिन अभी तक 5 महिने बीत गए है लेकिन सीबीआई जांच नहीं हुई है इस कारण राजपूत समाज वापस इस मांग को लेकर आन्दोलन कर रहा है। चुतरसिंह संघर्ष समिति के संयोजक वकील छैलसिंह लूणू ने कहा कि सरकार को 5 दिन का अल्टीमेंटम दिया गया है सीबीआई जांच की मांग मान ली जाए नही ंतो 25 दिसम्बर को चुतरसिंह संघर्ष समिति द्वारा जंतर मंतर दिल्ली में धरना प्रदर्षन व अनषन शुरू किया जाएगा। 5 जनवरी को मनोजसिंह न्यागली, सुखदेव सिंह गोगामेढी, महावीरसिंह सरवड़ी के नेतृत्व में जैसलमेर महापड़ाव व धरना प्रदर्षन किया जाएगा। उसके बाद भी सरकार मांग नहीं मानती है 8 जनवरी को बाड़मेर महापड़ाव किया जायेगा।

रघुवीरसिंह तामलोर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राजपूत समाज के साथ सरकार ने धोखा किया है इसका सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। दलपतसिंह सणाउ, ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस धोखे का खामियाजा सरकार को आगामी चुनावों में भुगतना पड़ेगा। समाज इस मामले को लेकर पुरे प्रदेष में आन्दोलन करेगा।

भोमसिंह बलाई ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया, आज ये रहे उपस्थित - प्रेमसिंह महाबार, मोहनसिंह झाला, लूणसिंह भाटी, देवीसिंह ताणू, जोगराज सिंह महाबार, रघूवीरसिंह तामलोर, गुमानसिंह महाबार, सुमेरसिंह दानजी की होदी , नवलसिंह बलाई, स्वरूपंिसह मुलाणा, महेन्द्रसिंह हड़वा, महिपालसिंह धारवी, लोकेन्द्रसिंह गोरड़िया, राणसिंह मारूड़ी, दलपतसिंह दरूड़ा, भेरसिंह आकोड़ा, छुगसिंह दूधवा, मनोहरसिंह गुगड़ी, विक्रमसिंह कोटड़ा, धर्मसिंह महाबार, राजूसिंह भूरटिया, गणपतसिंह मीठड़ा, दलपतसिंह सणाउ, आसूसिंह मीठड़ा, जालमसिंह जालीपा, गणपतसिहं षिवकर, बाबूसिंह महाबार, हमीरसिंह रेडाणा सहित कई समाजबंधु उपस्थित रहे।

जालोर तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा 2012 पुनः संशोधित परीक्षा की कट आॅफ जारी



जालोर तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा 2012 पुनः संशोधित परीक्षा की कट आॅफ जारी

जालोर 21 दिसम्बर - तृतीय श्रेणी अध्यापक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2012 पुनः संशोधित परीक्षा परिणाम की कटआॅप जारी कर जालोर जिले की वेबसाईट पर अपलोड की गई है।

अति. परीक्षा समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि तृतीय श्रेणी अध्यापक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2012 पुनः संशोधित परीक्षा परिणाम की कटआॅफ वेबसाईटjalore.rajasthan.gov.in ds Link to Recruitment/Result(3rd grade/JTA) पर अपलोड कर दी गई है जिसे अभ्यर्थी वेबसाईट पर जाकर देख सकते है।

---000---

ऋणी कृषकों को फसल बीमा के लिए आधार व मोबाईल नम्बर बैंक को देना होगा
जालोर 21 दिसम्बर - प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सभी बैंक शाखाओं द्वारा ऋणी कृषकों का डाटा फसल बीमा करने के लिए पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा जिसके लिए ऋणी कृषकों को आधार नम्बर व मोबाईल नम्बर बैंक शाखा को उपलब्ध करवाना होगा।

मार्गदर्शी बैंक के मुख्य प्रबन्धक एम.एस.राठौड ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी 2016-17 के लिए सभी ऋणी कृषकों का फसल बीमा किया जाना अनिवार्य हैं जिसके लिए सभी बैंक शाखाओं द्वारा ऋणी कृषकों का डाटा फसल बीमा करने के लिए पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा।

उन्होने बताया कि फसल बीमा के लिए पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के लिए ऋणी कृषकों को अपना आधार कार्ड नम्बर एवं मोबाईल नम्बर अनिवार्य रूप से बैंक शाखा को उपलब्ध करवाना होगा तथा आधार नम्बर नहीं होने की स्थिति में ऋणी कृषक को ईआईडी नम्बर प्राप्त कर बैंक शाखा को उपलब्ध करवाना होगा। आधार नम्बर या ईआईडी संख्या व मोबाईल नम्बर के अभाव में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत ऋणी कृषकों का फसल बीमा किया नहीं जा सकेगा।

उन्होंने जिले के सभी ऋणी कृषकों से अनुरोध किया है कि जिन कृषको ने अभी तक बैंक शाखा को आधार नम्बर या ईआईडी उपलब्ध नहीं करवाई हैं वे शीघ्र ही बैंक शाखा को आधार नम्बर या ईआईडी उपलब्ध करावे तथा जिन ऋणी कृषकों द्वारा आधार नम्बर प्राप्त करने के लिए आवेदन नहीं किया गया है वे शीघ्र ही ई-मित्र या आधार रजिस्टेªशन केन्द्र पर आधार रजिस्ट्रेशन करवाकर ईआईडी संख्या प्राप्त कर बैंक शाखा को उपलब्ध करवा सकते है।

---000---

/211216/

भीनमाल । दस का सिक्‍का लेने से किया इंकार तो जाएंगे जेल


भीनमाल । 
दस का सिक्‍का लेने से किया इंकार तो जाएंगे जेल

--- माणकमल भण्डारी ---

दस रुपए का सिक्का लेने से इंकार करने वाले व्यक्ति को अब जेल की हवा खानी पड़ सकती है। लगातार आ रही शिकायतों के बाद पुलिस ने इसकी तैयारी कर ली है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि अफवाहों के बहकावे में आकर जो दुकानदार या व्यक्ति दस रुपए का सिक्का नहीं लेंगे, उनके खिलाफ भारतीय मुद्रा के अपमान का मामला दर्ज किया जाएगा। इसकी मॉनिटरिंग के लिए जल्द ही पुलिस एक विशेष दल का गठन करेगा। दल में शामिल पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सादा कपड़ों में बाजार में घूमकर दुकानों पर नजर रखेंगे। इलाके में इन दिनों अफवाह है कि दस रुपए का सिक्का बंद हुआ है। इस अफवाह के चलते लोग दस रुपए का सिक्का लेने में आनाकानी करते हैं। इससे बाजार में खरीददारी करने पहुंच रहे लोगों को खासी परेशानी होती है। हकीकत जानने के लिए बाजार में कुछ दुकानों पर दस रुपए का सिक्का देकर सामान खरीदने का प्रयास किया तो दुकानदारों ने सिक्का लेने से स्पष्ट इंकार कर दिया। इसके बाद स्टेट बैंक के अधिकारियों से चर्चा की तो तथ्य सामने आया कि दस रुपए का सिक्का बंद होने जैसे कोई आदेश नहीं है। यह केवल अफवाह है जिस कारण लोग सिक्का लेने से परहेज कर रहे हैं। यह पूरा मामला एएसपी के समक्ष रखा गया तो उन्होंने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाने की हामी भरी।




दुकानदार नहीं लेते




मैं सामान खरीदने बाजार गई तब पता चला कि दस रुपए का सिक्का कोई ले ही नहीं रहा है। मैंने सामान खरीदते समय दो-तीन दुकानों पर दस रुपए का सिक्का दिया, लेकिन सभी ने मना कर दिया। मोहल्ले के दुकानदार भी बच्चों से यह सिक्का नहीं ले रहे हैं।




कमला , गृहिणी




ग्राहक खुद ही करते हैं इनकार




हम ग्राहकों से दस रुपए का सिक्का ले लेते हैं, लेकिन जब हम सेल्समैन या ग्राहकों को ही दस रुपए का सिक्का वापस करते हैं तो वह इनकार कर देते हैं। हमारे यहां कई सिक्के एकत्रित हुए हैं। इन्हें कोई नहीं ले रहा, इसलिए मजबूरी में हमें भी दस रुपए का सिक्का लेने से परहेज करना पड़ रहा है।




धर्मेन्द्र , दुकानदार,




लेन-देन से इनकार करने पर होगी कार्रवाई




जो दुकानदार या ग्राहक दस रुपए का सिक्का लेने से इंकार करेंगे। उनके खिलाफ भारतीय मुद्रा का अपमान किए जाने का मामला दर्ज किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही अभियान चलाया जाएगा।




अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,




अफवाह के बहकावे में आ रहे हैं लोग




दस रुपए का सिक्का बंद होने जैसी कोई बात नहीं है। यह सिक्का चालू है। लोग बेवजह अफवाहों के बहकावे में आकर दस रुपए का सिक्का लेने से इनकार कर रहे हैं। लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से उन पर कार्रवाई भी हो सकती है।




शाखा प्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

जैसलमेर जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा



जैसलमेर जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा

जिला कलक्टर षर्मा ने समय रहते सभी आवष्यक तैयारियां पूर्ण करने के दिए निर्देष

26 जनवरी का होगे विविध कार्यक्रम


जैसलमेर, 21 दिसम्बर/ जैसलमेर जिला मुख्यालय पर आगामी 26 जनवरी 2017 को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। प्रातः कालीन मुख्य समारोह एवं सांयकालीन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में रखा गया है। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजनीय विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा पर बिन्दुवार विचार विमर्श किया गया एवं विभिन्न अधिकारियों को अलग - अलग उत्तरदायित्व सौपे गए।

समय रहते सभी आवष्यक तैयारियां पूर्ण कर लेवें

जिला कलक्टर मातादीन षर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गंणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी एवं व्यवस्थाओं की बैठक आयोजित हुई जिसमे उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राष्ट्रीय पर्व के अनुरूप सभी तैयारियां गरिमामय ढंग से सयम पर सम्पादित करावें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्हें सौपे गए दायित्व का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी तथा गंभीरता के साथ समय पर करंे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी,उपवन संरक्षक डाॅ.ख्याति माथुर, उपखंड अधिकारी कैलाषचन्द्र शर्मा, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम हो और अधिक रोचक

जिला कलक्टर षर्मा ने गणंतत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की वे राष्ट्रीय पर्व को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रमों को रोचकपूर्ण बनाए। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदर्शित की जाने वाली झांकियों के लिए विशेष तैयारी करने एवं झाकी के विषय के चयन पर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए।

समय पर करे कार्यक्रमों का चयन एवं रिहर्सल

बैठक में सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रिहर्सल पर विस्तार से चर्चा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विद्यालयों का चयन समय पर करे एवं निर्धारित समय पर ही रिहर्सल करना प्रारंभ कर दे। इसके साथ ही खेल कूद प्रतियोगिता के संबंध में भी चर्चा की एवं बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं नगर परिषद् के साथ बाॅलीबाल का मेच आयोजित होगा। इसके लिए खेल अधिकारी को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए।

प्रशंसा पत्रो का सही हो चयन

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विशिष्ट सेवाओं के लिए जिन अधिकारियों,- कर्मचारियों को पुरूस्कृत करवाना चाहते है उसमें वास्तव में जिन्होंने विभाग में सराहनीय सेवाए दी हैं उनके नाम ही प्रस्तावित किए जावे एवं उपलब्धियों के संबंध में पूर्ण जानकारी सहित आवेदन पत्र 18 जनवरी तक आवश्यक रूप से प्रस्तुत किए जावे। उन्होंनें व्यवस्था समिति के संयोजकों को निर्देष दिए कि वे कार्यक्रम रिहर्सल के पूर्व अपने स्तर पर बैठक आयोजित कर कार्यक्रमों को अन्तिम रूप दें।

साफ सुथरा हो शहर

बैठक में जिला कलक्टर ने नगरपरिषद के अधिकारी को निर्देश दिए की वे राष्ट्रीय पर्व को ध्यान में रखते हुए षहीद पूनम सिहं स्टेडियम व पूरे षहर की समुचित साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे एवं समारोह से पूर्व पूरे शहर को साफ सुथरा कर दे एवं राष्ट्रीय पर्व पर ऐतिहासिक स्मारको पर रोशनी की व्यवस्था समय पर करे।

ये होगे कार्यक्रम

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि 26 जनवरी 2017 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक की अवधि में जैसलमेर नगर में स्थित शिक्षण संस्थाओं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी और विद्यालयों से नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए विद्यार्थी शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में पहुचेगें। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम ध्वजारोहण किया जायेगा। वे परेड का निरक्षण करेगे। दोपहर में खेल प्रतियोगिता होगी तथा सायं को स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।

समितियों के गठन पर चर्चा

बैठक में अलग अलग कार्यक्रमों के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौपे गए। इसी प्रकार व्यवस्थाओं के लिए समितियों का गठन किया जाकर उनके सयोजक , उपसयोजक एवं सदस्यों का निर्धारण किया जाकर उन्हे दायित्व सौपे गए व कहा गया कि वे पूर्ण जिम्मेदारी से उनका निर्वहन करे।

बैठक में समारोह को और अधिक रोचक बनाने एवं नवीन कार्यक्रमों को समावेश करने के लिए अधिकारियों ने अपनी और से सारगर्भित सुझाव प्रस्तुत किए।

---000---

एसआईक्यूई के अन्तर्गत शीतकालीन प्रषिक्षण होगे
जैसलमेर, 21 दिसम्बर/ एसआईक्यूई कार्यक्रम के शीतकालीन प्रषिक्षण के कार्यक्रम के अन्तर्गत शीतकालीन 6 दिवसीय प्रषिक्षण आयोजित किये जायेगें, जिनमें वे प्राथमिक कक्षाओं को पढाने वाले षिक्षक जिन्होने ग्रीष्मावकाष में उक्त प्रषिक्षण प्राप्त नहीं किया था। इस प्रषिक्षण की अवधि दिनांक 26-31 दिसम्बर रखी गयी है, जिसका नियमित समय प्रातः 10ः00 बजे से 05ः00 बजे तक रहेगा।

एडीपीसी(रमसा) दलपतसिंह ने बताया कि षिक्षक/षिक्षिकाओं के सम्बन्धित विद्यालयों में प्रषिक्षण के निर्देष ईमेल द्वारा पहुॅचा दिये गये है। प्रषिक्षण से कोई भी षिक्षक/षिक्षिका वंचित रहेगी तो संस्थाप्रधान पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगे। प्रषिक्षण की पूर्व तैयारी डाईट जैसलमेर में जिला कौर समूह तथा जिला अकादमिक समूह की संयुक्त मासिक समीक्षा बैठक जिला षिक्षा अधिकारी मन्नाराम तथा प्रधानाचार्या डाईट श्रीमती लक्ष्मी देवी की अध्यक्षता में आयोजित होगी।

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक रमसा दलपतसिंह ने बताया कि उक्त प्रषिक्षण में प्रतिदिन राज्य से जारी एजेण्ड़ा तथा प्रषिक्षण सामग्री के जरिये आॅडियों विडियों, बाल केन्द्रित गतिविधियों तथा सतत् आंकलन के तरीकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण षिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस प्रषिक्षण में बोध षिक्षा समिति/यूनिसेफ से प्रषिक्षित हुए जिले के प्रमुख प्रधानाचार्य दक्ष प्रषिक्षक के रूप में प्रोजेक्टर द्वारा प्रषिक्षण को सफलता पूर्वक सम्पादित करने के लिए कृत संकल्पित है। बोध षिक्षा समिति/यूनिसेफ से डीएसएफ ओमप्रकाष सरगरा रमसा से कार्यक्रम अधिकारी उम्मेदाराम अंकादमिक व तकनीकी समर्थन के लिए प्रषिक्षण स्थल पर रहेगें। जिला स्तरीय अधिकारियों तथा डाईट सकाय द्वारा नियमित अंकादमिक व प्रषासनिक रूप से माॅनिटरिग की जायेगी।

----000----

रोजगार मेले में इलेक्ट्रीषिन ट्रेड पास आउट 40 आषार्थियों का चयन
जैसलमेर, 21 दिसम्बर/ राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर सफलतापूर्वक पुर्ण होने के उपलक्ष में चल रहे जिले में साप्ताहिक कार्यक्रम में रोजगार मेला आयोजित किया गया।

जिला रोजगार एवं श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि बुधवार को प्रतिष्ठित कंपनी जैफरसन इलेक्ट्रो मेक प्रा.लि. व द्वारा आई.टी.आई के इलेक्ट्रिषियन ट्रेड पास आउट 40 आषार्थियों का चयन मेला स्थल पुनम स्टेडियम में मौके पर ही साक्षात्कार लेकर चयन किया गया व मारूति विजिलेस सिक्युरिटी कंपनी द्वारा 66 आषार्थियों का सुरक्षा गार्ड के पद पर ठव्ैब्भ् लिमिटेड द्वारा ब्रिज प्रोगाम के लिए 30 आषार्थियों का नांमाकन किया गया एवं त्ैस्क्ब् जैसलमेर द्वारा 235 आषार्थियों का विभिन्न ट्रेड में प्रषिक्षण के लिए पंजीयन किया गया व आई.टी.आई. काॅलेज जैसलमेर द्वारा विभिन्न ट्रेड में प्रषिक्षण के लिए प्रवेष के लिए सतीष पुरोहित (समुह अनुदेषक) द्वारा जानकारी दी गई।

चारण ने बताया कि अंसगठित क्षेत्र श्रमिकों के मेला स्थल पर ही बैंक खाते खोले गये व जानकारी दी गई।

मेले में आई.टी.आई. अधीक्षक आई.आर.गेंवा, सार्वजनिक निर्माण के अधिषांषी अभियन्ता एस.के. चावड़ा, बाल कल्याण समिति के सदस्य मांगीलाल, पार्षद बाबू लाल ओड, श्रम कल्याण विभाग के प्रबंधक राहुल टांक, जीवन दान, सुमेर सिंह, सतीष पुरोहित, सुजान सिंह मजदुर युनियन के नरेष दान, लुन दान एवं कृषि विभाग, वन विभाग, चाईल्ड लाईन, पषुपालन के प्रतिनिधि उपस्थित थे तथा रोजगार मेले में आने वाले आगन्तुकों का चिकित्सा विभाग के डाॅ. मनीषा गर्ग एवं डाॅ. महेन्द्र सिंह द्वारा स्वास्थ्य जांच कर परामर्ष दिया गया व कई समाजसेवी इस अवसर पर उपस्थित थे।

----000----

“अच्छा काम-ठोस परिणाम“ विकास प्रदर्षनी का किया अवलोकन
जैसलमेर, 21 दिसम्बर/राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में शहीद पूनमसिंह स्टेेडियम में जिला प्रषासन के सहयोग से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई “अच्छा काम-ठोस परिणाम“ विकास प्रदर्षनी के अन्तिम दिवस रोजगार मेले में आने वाले बेरोजगार आषार्थियों ने राज्य सरकार एवं जिले की तीन वर्ष की उपलब्धियों से संबंधित प्रदर्षित किए गए रंगीन फ्लेक्स का बारिकी से अवलोकन किया एवं प्रदर्षनी में प्रदर्षित सामग्री से अपने ज्ञान में बढोतरी की एवं इसकी सराहना की।

सात दिवसीय जिला विकास प्रदर्षनी के अन्तिम दिवस षिक्षण संस्थाओं के साथ ही अन्य लोगों ने भी उसका अवलोकन किया एवं रूचि के साथ रंगीन छायाचित्रों को देखा तथा विकास गाथा की जानकारी प्राप्त की। इस प्रदर्षनी का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दामोदरा के कार्यवाहक प्रधानाचार्य गेमरसिंह, के साथ ही षिक्षकों ने भी अवलोकन किया।

जैसलमेर राजस्व अधिकारी बकाया एवं चालू वसूली प्राथमिकता से कर - जिला कलक्टर



जैसलमेर राजस्व अधिकारी बकाया एवं चालू वसूली प्राथमिकता से कर - जिला कलक्टर
ईजी - 1 के प्रपत्रों को शीघ्र भरकर अपडेट करने के दिए निर्देष

राजस्व अधिकारी क्षेत्र की प्रत्येक घटना के प्रति चैकस रहे

जैसलमेर, 21 दिसम्बर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बकाया एवं चालू राजस्व वसूली प्राथमिकता से करे एवं इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई नही बरते। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे धारा 91 के प्रकरणों को गम्भीरता से निस्तारित करे। उन्होंने तहसीलदारों को जमा बन्दी सेग्रीगेषन प्रमाणिकरण व नक्षे अपडेट सत्यापन का कार्य 31 दिसम्बर तक कराने के निर्देष दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे क्षेत्र की प्रत्येक घटना के प्रति चैकस रहे एवं समय रहते आवष्यक कार्यवाही अमल में लावे।

जिला कलक्टर श्री शर्मा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की मासिक बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर कैलाषचन्द्र शर्मा, पोकरण मूल सिंह राजावत, फतेहगढ़ रण सिंह, तहसीलदार जैसलमेर वीरेन्द्र सिंह, पोकरण नारायणगिरी, फतेहगढ़ तुलछाराम विष्नोई, भणियाणा पुखराज भार्गव के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रोड एक्ट वसूली में बैकर्स को पूरा सहयोग दे एवं इसके लिए प्रतिमाह तारीख निर्धारित कर बैकर्स को बुलाकर वसूली में प्रगति लावे। उन्होंने तहसीलदारों को मूलनिवास एवं जाति प्रमाण पत्र समय पर जारी करने के निर्देष दिए। उन्हांेनंे उपनिदेषक सूचना एवं प्रौद्योगिकी को कहा कि वे ई-मित्र धारकों को पाबंद कर समय पर इस संबंध में हार्ड-काॅपी तहसीलदारों के पास जमा करावें।

उन्होंनें ईजी-1 व ईजी-2 की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि ईजी-1 की सूचना ग्राम प्रभारियों से शीघ्र ही प्रपत्र में पूर्ति करवाकर अपलोड करने की कार्यवाही करें। उन्होंेनंे यह भी निर्देष दिए कि जो नये ग्राम प्रभारी लगाए है उनको प्रषिक्षण प्रदान करावें। सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ.बी.एल.मीणा ने ईजी-1 एवं ईजी-2 की प्रगति से अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंनें फसल कटाई प्रयोगषाला के प्रपत्र तत्काल भेजने की बात कही तो इस संबंध में तहसीलदारों को निर्देष दिए कि वे आज ही फसल कटाई प्रयोगषाला के प्रपत्र पेष कर दें।

जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देष दिए कि वे रास्तों के प्रकरण के संबंध में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि उनके क्षेत्र में इस प्रकार के प्रकरण बकाया नहीं है। उन्होंनंे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में उनके स्तर से बकाया प्रकरणों एवं एडोप्टर्स के रूप में जो प्रकरण सत्यापन करने शेष है उनको समय पर निस्तारित करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे फीडिंग से बकाया रही जमाबंदी एवं नामान्तरकरण को शीघ्र आॅनलाईन फीडिंग कराने के निर्देष दिए एवं साथ ही जमाबंदियों के पटवारी व गिरदावर स्तर से प्रमाणीकरण कराने के निर्देष दिए। उन्होंनें रिकाॅर्ड नष्टीकरण की कार्यवाही 15 दिवस में कराने के निर्देष दिए।

उन्होंनें राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जोड, पायतन, तालाब के आगौर में जो अतिक्रमण रिपोर्ट किए गए है उनको हटाने की कार्यवाही प्राथमिकता से करावें। उन्होंनंे उपखंड अधिकारियों को माह के प्रथम गुरूवार को जनसुनवाई के साथ सतर्कता समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देष दिए। उन्होंनें खनिज अभियंता को निर्देष दिए कि वे अवैध खनन रोकथाम के लिए तहसीलदारों, पुलिस अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण कर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बैठक में बिन्दुवार प्रकरणों को विस्तार से रखा एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विधानसभा प्रष्नों का समय पर जवाब प्रस्तुत करें। उन्होंनें मासिक सारांष समय पर भेजने के निर्देष दिए। उन्होंनें उपखंड अधिकारियांे को चिकित्सा विभाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाही समय पर करने के निर्देष दिए।

बैठक में सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रेष कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, उपनिवेषन कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल, खनिज अभियंता मूलसिंह उपस्थित थे।

-

जिला अधिकारियों को बिना कैश के भुगतान की प्रक्रिया के संबंध में दी जानकारी
जिला कलक्टर शर्मा ने अधिकारियांे को इस प्रक्रिया को प्रेरित करने के दिए निर्देष

जैसलमेर, 21 दिसम्बर। राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र, जैसलमेर के तत्वावधान में बिना कैश के भुगतान हेतु डिजिटल भुगतान के बारे में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आयेाजित की गई जिसमें उन्होंनें पावर पाॅईन्ट प्रजेन्टेषन के माध्यम से मेरा मोबाईल, मेरा बैंक बटुआ ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया के बारे में अधिकारियांे को विस्तार से जानकारी दी।

जिला कलक्टर शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे डिजीटल ट्रांजेक्शन के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर कैषलेस भुगतान प्रक्रिया को अपनावें एवं इसके संबंध मंे लोगो को भी पे्ररित करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी के साथ ही अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में अतिरिक्त आसूचना अधिकारी, जैसलमेर चन्द्रेश कुमार के द्वारा बिना कैश डिजिटल पेमेंट के माध्यम से भुगतान करने सम्बंधी जानकारियों को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि बिना कैश के भुगतान करना अब मुमकिन है। इससे मेरा मोबाइल, मेरा बैंक बटुआ के माध्यम से डिजिटल ट्रांजेक्शन आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि डिजिटल भुगतान के माध्यम से बिना कैश के किसी भी बिल का भुगतान तथा वस्तुएं खरीदी जा सकती है। साथ ही उन्होनें भुगतान की विभिन्न तरीकों से भी उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारी को अवगत कराया। आगामी वर्षों में कैशलेश भुगतान ही मुख्य धारा से जुड़ जायेगा।

श्री चन्द्रेश कुमार ने स्मार्ट फोन को डिजिटल भुगतान के लिए उपयुक्त साधन बताते हुए यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इन्टरफेस), यूएसएसडी, प्रीपेड-वाॅलेट, कार्डस-पीओएस, आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के बारे में परजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने इसके साथ ही डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग से डिजिटल पेंमेंट करते समय भी रखी जाने वाली सावधानियों से अवगत करवाया। उन्होंने एटीएम पिन, इन्टरनेट बैंकिंग पासवर्ड आदि को गुप्त रखने की जानकारी दी।

इस दौरान स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर तथा स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया के प्रतिनिधियों ने भी पाॅवर पाईन्ट प्रजेन्टेषन के माध्यम से वीडियोंग्राफी द्वारा कैषलेष भुगतान प्रक्रिया की विस्तार से संभागियो कों जानकारी दी।

बाड़मेर जिला विकास प्रदर्शनी का आज अंतिम दिन,रसद विभाग लगाएगा विशेष शिविर



बाड़मेर जिला विकास प्रदर्शनी का आज अंतिम दिन,रसद विभाग लगाएगा विशेष शिविर
बाड़मेर, 21 दिसंबर। राज्य सरकार के सफलतम तीन वर्ष के उपलक्ष्य मंे आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित जिला विकास प्रदर्शनी गुरूवार को अंतिम दिन आमजन के अवलोकनार्थ रहेगी।

जिला विकास प्रदर्शनी मंे प्रदर्शित की गई राज्य सरकार की उपलब्धियांे एवं विकास योजनाआंे संबंधित फोटोग्राफ आमजन गुरूवार को देख सकेंगे। जिला स्तरीय समारोह के अंतिम दिन आदर्श स्टेडियम मंे रसद विभाग की ओर से विशेष शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर मंे आमजन को पास मशीन से राशन वितरण, अन्नपूर्णा भंडार समेत रसद विभाग की विभिन्न योजनाआंे एवं प्रावधानांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

सिलोकोसित पीडित श्रमिकों को एक-एक

लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर, 21 दिसंबर। सिलोकोसिस बीमारी से ग्रसित खान श्रमिकों को एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) सुधीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर जिले के गणेशाराम पुत्र बस्ताराम निवासी गंगावास तहसील पचपदरा, कुम्भाराम पुत्र नारायणराम केशरपुरा ग्राम पंचायत गंगापुरा तहसील पचपदरा, टीकमाराम पुत्र सोनाराम मेगवाल भीम मेगवालों की ढाणी ग्राम हापानाडा तहसील पचपदरा, लाधुराम पुत्र किरताराम मेगवाल रोडवाखुर्द तहसील पचपदरा तथा फूसाराम पुत्र सूखराम मालासर तहसील गिडा को एक-एक लाख रूपए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की है।

राज्य सरकार के तीन वर्ष के उपलक्ष्य मंे डिस्काम का विशेष शिविर

विद्युत समस्याओं का हुआ मौके पर निस्तारण

बाड़मेर, 21 दिसंबर। राज्य सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रदर्शनी कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को विद्युत विभाग के शिविर का आयोजन अधिशाषी अभियंता ए.के.जैन एवं अधिशाषी अभियंता भैराराम चैधरी के देख-रेख में आयोजित किया गया।

शिविर में डिस्काॅम के अधिकारियांे की ओर से तीन वर्ष मंे किए गए कार्यो के अलावा नवीनतम योजनाओं के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना की आमजन को जानकारी दी गई। शिविर में कई उपभोक्ता एवं ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर उपस्थित हुए जिसमंे ढ़ीले तार, टेढ़े पोल को सही करना, बिल संशोधन शामिल था। इस पर उपभोक्ताओं की इस समस्याओं के लिए संबंधित सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता को निर्देश देकर समस्या का मौके पर ही निस्तारण कराकर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई। शिविर में सहायक अभियंता शहर प्रथम एवं द्वितीय तथा अभियंतागण उपस्थित हुए।

जैसलमेर,पालनहार योजनान्तर्गत लभान्वित हो रहे बच्चों के अध्ययनरत् प्रमाण-पत्र जमा कराने



जैसलमेर,पालनहार योजनान्तर्गत लभान्वित हो रहे बच्चों के अध्ययनरत् प्रमाण-पत्र जमा कराने
जैसलमेर, 21 दिसम्बर। हिम्मत सिंह कविया, सहायक निदेषक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि विभाग द्वारा पालनहार योजनान्तर्गत लाभान्वित हो रहे पालनहारों को अपने बच्चों के अध्ययनरत् प्रमाण-पत्र जमा नहीं कराने पर माह जुलाई से अक्टुम्बर 2016 का भुगतान नहीं किया जाएगा। उन्होने बताया कि निदेषालय से निर्देष प्राप्त हुए हैं कि योजना के अन्तर्गत लाभान्वित हो रहे सभी बच्चों के वर्ष 2016-17 में विद्यालय में अध्ययनरत् होने या आंगनवाड़ी में नामाकिंत होने का प्रमाण-पत्र लिया जाना अति आवष्यक है। उन्होने बताया कि अध्ययनरत् प्रमाण-प्रत्र का इन्द्राज आॅन-लाईन पाॅर्टल पर किये जाने के बाद ही भुगतान की कार्यवाही की जा सकती है। योजनान्तर्गत लाभान्वित हो रहे पालनहारों से अपील की कि वे 5 दिवस में अपने बच्चों के अघ्ययनरत् प्रमाण-पत्र संबंधित शाला प्रधान से प्राप्त कर साथ ही अपने व बच्चों के आधार कार्ड, भामाषाह कार्ड भी जिला कार्यालय में जमा करावंे। उक्त प्रक्रिया पूर्ण नहीं करने वाले पालनहारों को आगामी भुगतान किया जाना संभव नहीं होगा जिसके लिए वे स्वयं व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।

जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक/माध्यमिक ,विकास अधिकारी पंचायत समिति/ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सम,सांकड़ा व जैसलमेर एवं समस्त विद्यालय संस्था प्रधानो से अपिल हैं कि अपने विद्यालय या आंगवनवाड़ी केन्द्र पर पालनहार योजनान्तर्गत लाभान्वित हो रहे बच्चों की पहचान कर उनके अध्ययनरत प्रमाण - पत्र जारी करवा कर संबंधित बच्चों के पालनहारों को उपलब्ध करावें ताकि ऐसे परिवारों को योजना का पूर्ण लाभ प्राप्त हो सके।

----000----

शुक्रवार को 6 पंचायतों में लगेगंे पण्डित दीनदयाल उपाध्याय

जनकल्याण पंचायत षिविर


जैसलमेर, 21 दिसम्बर। जिले में चल रहें पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविरों के कार्यक्रम की कडी में शुक्रवार, 23 दिसंबर को पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायत मोकला व खींवसर में पंचायत षिविर आयोजित होगंे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि इसी प्रकार शुक्रवार को पंचायत समिति सम के ग्राम पंचायत सिपला व खुहडी में तथा पंचायत समिति सांकडा के ग्राम पंचायत धौलासर एवं राजमथाई में पंचायत षिविर लगेगें। उन्होंनें इन पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे पंचायत षिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर अपनी समस्याओं का निराकरण करावें।

जिला चूरूः-53 कार्टन अवैध हरियाणा निर्मित शराब जप्त



जिला चूरूः-53 कार्टन अवैध हरियाणा निर्मित शराब जप्त

चूरू  पुलिस थाना राजगढ के उ0नि0 श्री अमित कुमार जाप्ता के गस्त करने थाना ईलाका में रवाए हुए। दौराने गस्त मुखबीर से ईतला मिली कि गावं चलाना बास मंे वीर सिहं पुत्र सहीराम जाट के नोहरा मंे अवैध शराब रखी हुई है यदि समय रहते कार्यवाही की जावे तो सफलता मिल सकती है।उ.नि वक्त 10.10 ए.एम पर गांव चलाना बास में मुताबिक ईतला के वीर सिंह के नोहरा के सामने पहंुचे तो पुलिस जीप के देखकर एक व्यक्ति नोहरे की दिवार कूदकर भाग गया। उसके पीछे मुलाजमान दौडे परन्तु वह भागने मे सफल हो गया, भागने वाले व्यक्ति के बारे मे सज्जन कुमार हैड कानि0 ने बताया कि उक्त भागने वाला व्यक्ति वीर सिंह पुत्र सहीराम जाट है जिसे मै पहले से जानता हॅु। नोहरे की तलाषी के दौरान नोहरे मे प्रवेष करते ही बांयी तरफ कोने मे खाकी रंग के कार्टन रखे हुए नजर आये जिनको चैक किया तो उनमे विभिन्न ब्राण्ड की शराब भरी हुई थी। प्रत्येक कार्टन का बारीकी से निरक्षण किया तो कुल 25 कार्टन मे प्रत्येक मे 12 बोतल के हिसाब से कुल 274 बोतल अवैध शराब भरी हुई है प्रत्येक बोतल कैष माला मसालेदार देषी शराब फोर सैल इन हरियाणा ओनली लिखा है कुल 14 कार्टन को चैक किया तो 13 कार्टन मे प्रत्येक मे 50 पव्वा के हिसाब से 650 पव्वा तथा एक कार्टन मे 48 पव्वा मिले। प्रत्येक पव्वा पर एडीएल माल्टा मसालेदार देषी शराब फोर सैल इन हरियाणा ओनली लिखा है। कुल 11 कार्टन को चैक किया तो प्रत्येक कार्टन मे 50 पव्वा के हिसाब से कुल 550 पव्वा शराब मिली प्रत्येक पव्वा पर ई.एन.ए.द्वारा निर्मित केष निम्बु फोर सैल इन हरियाणा ओनली लिखा है। कुल 03 कार्टन को चैक किया तो प्रत्येक मे 50 के हिसाब से कुल 150 पव्वा शराब मिली जिसके प्रत्येक पव्वा पर ए.डी.एल नीबंू स्पेषल मसालेदार देषी शराब फोर सैल इन हरियाणा ओनली लिखा है। इस प्रकार कुल 53 कार्टन में भरी अवैध शराब जप्त की जाकर पुलिस थाना राजगढ में मु.न. 500/16 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।


अखिल भारतीय फुटबाॅल फेडरेशन के उपाध्यक्ष पद पर मानवेन्द्रसिंह निर्विरोध निर्वाचन

 अखिल भारतीय फुटबाॅल फेडरेशन के उपाध्यक्ष पद पर मानवेन्द्रसिंह निर्विरोध  निर्वाचन  


बाड़मेर 21 दिसम्बर

        बाड़मेर के शिव विधानसभा से भाजपा विधायक एंव राजस्थान फुटबाॅंल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष  मानवेन्द्रसिंह जसोल को  बुधवार को अखिल भारतीय फुटबाॅंल फेडरेशन के उपाध्यक्ष  के पद पर  सर्वसम्मति  निर्विरोध निर्वाचन किया गया। 

              विधायक एवं राजस्थान फुटबाॅंल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया बुधवार को दिल्ली में अखिल भारतीय फुटबाॅंल फेडरेशन कीे जनरल बोडी की वार्षिक बैठक मे राजस्थान फुटबाॅंल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष एवं शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह को अखिल भारतीय फुटबाॅंल फेडरेशन के उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन किया है। इसी दौरान अखिल भारतीय फुटबाॅंल फेडरेशन के अध्यक्ष प्रफुल पटेल एंव अन्य पदाधिकारी उपस्थिति थे। 

मंगलवार, 20 दिसंबर 2016

नई दुल्हन की चाहत ने पकड़वा दिया आनंदपाल गिरोह का सबसे बड़ा खबरी, ये ऐसे चलता था पुलिस से एक कदम आगे

नई दुल्हन की चाहत ने पकड़वा दिया आनंदपाल गिरोह का सबसे बड़ा खबरी, ये ऐसे चलता था पुलिस से एक कदम आगे
नई दुल्हन की चाहत ने पकड़वा दिया आनंदपाल गिरोह का सबसे बड़ा खबरी, ये ऐसे चलता था पुलिस से एक कदम आगे

सरदारशहर. गैंगस्टर आनंदपाल गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपित पर दो हजार रुपए का इनाम घोषित है। दोनों आरोपित गत 28 मई को गांव कीकासर क्षेत्र में पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने में सफल हो गए थे।




थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा के मुताबिक दो हजार रुपए का इनामी आरोपित गांव कीकासर निवासी मदनलाल व गांव घड़सीसर निवासी आरोपित जैसाराम मेघवाल आनंदपाल गैंग को पुलिस की लोकेशन देकर उनके लिए मुखबीर का काम करते थे। इसके अलावा गांव कीकासर आने पर उनके लिए खाना बनाने का काम करते थे।




गत जुलाई माह में मदनलाल की पत्नी की मृत्यु हो गई थी। उसके बाद गत दो-तीन दिन पहले ही आरोपित नई शादी कर दुल्हन को घर लेकर आया था। मुखबीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव कीकासर से मदनलाल व गांव घड़सीसर से जैसाराम को गिरफ्तार कर लिया।

पत्नी की मृत्यु पर नहीं आया था गांव

गत 28 मई को पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए आरोपित मदनलाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय थी। ऐसे में जुलाई माह में अपनी पत्नी की मृत्यु पर भी आरोपित गांव नहीं आया था।




आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसपी राहुल बारहट ने एएसपी केशरसिंह व राजेंद्रप्रसाद डिढारिया के निर्देशन में टीम गठित की। टीम में थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा, पुलिस निरीक्षक बलवंत सिंह तथा कांस्टेबल कैलाश, कुलदीप व कृष्ण कुमार शामिल थे।

चूरू रतनगढ़ चचेरे भाई की हत्या की, अब भुगतना पड़ेगा आजीवन कारावास



चूरू रतनगढ़ चचेरे भाई की हत्या की, अब भुगतना पड़ेगा आजीवन कारावास
चचेरे भाई की हत्या की, अब भुगतना पड़ेगा आजीवन कारावास

अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश ने चचेरे भाई की हत्या करने के आरोपित भाई को आजीवन करावास की सजा सुनाई है। प्रकरण के अनुसार तहसील के गांव लाछड़सर निवासी रामलाल जाट (20) ने अपने चाचा के बेटे बलराम (10) की हत्या कर शव गढ्डे में दबा दिया था।




अपर लोक अभियोजक राजकुमार चोटिया ने बताया कि 26 मार्च 2015 को तुलछाराम जाट ने राजलदेसर थाने में रिपोर्ट लिखवाई कि उसका भतीजा बलराम 22 मार्च को रात 9 बजे से गायब हो गया। उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला।




पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की। पुलिस अनुसंधान शुरू होने के बाद रामलाल ने अपने रिश्तेदारों को बलराम की हत्या करने और लाछड़सर स्कूल के मैदान में गढ्डा खोदकर उसका शव गाडऩे की बात कही। इसकी पुलिस ने पुष्टि की तो बात सही निकली। इस पर थानाधिकारी सुभाषचन्द्र शर्मा ने अपहरण व हत्या की धारा में मामला दर्ज कर लिया। आरोपित रामलाल के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया। दोनों पक्षों की बहस के बाद न्यायालय ने आरोपित रामलाल को दोषी माना। आरोपित को आजीवन कारावास एवं पांच हजार रुपए का जुर्माने से, अपहरण में सात साल का कारावास एवं तीन हजार रुपए का जुर्माना और साक्ष्य छिपाने पर में 3 साल का कारावास व एक हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई।




अदम अदायगी धारा 302 में दो माह का कारावास, धारा 364 में एक माह व धारा 201 में 15 दिन का साधारण कारावास से दण्डित किया है। अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक राजकुमार चोटिया ने की।

बालोतरा.एक झूला फंदे से, दूसरा कूदा टांके में

बालोतरा.एक झूला फंदे से, दूसरा कूदा टांके में
एक झूला फंदे से, दूसरा कूदा टांके में
पचपदरा थाना क्षेत्र में सोमवार रात में दो अलग-अलग गांवों में दो युवकों ने आत्महत्या की । गोपड़ी निवासी जेठाराम (22) पुत्र केवलराम भील ने सोमवार देर रात घर के बाहर पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह परिजनं ने युवक को पेड़ से झूलता देख पुलिस को सूचना दी। 


एएसआई बृजमोहन मीणा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा शव को नीचे उतरवाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान रतनू भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। मृतक के पिता केवलराम ने पुलिस को बताया कि उसका मानसिक संतुलन काफी समय से ठीक नहीं था। 


पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द किया। दूसरी घटना में एक युवक ने ससुराल में पानी के टांके में कूद आत्महत्या कर ली।  चुतराराम (25) पुत्र बालाराम जाट निवासी खोथों की ढ़ाणी (बायतु) सोमवार शाम को खट्टू गांव निवासी ससुर मूलाराम जाट के घर गया था। जहां पर देर रात पानी के टांके में कूद आत्महत्या कर ली। 



सूचना मिलने पर दूदवा चौकी प्रभारी धनाराम सिसोदिया मौके पर पहुंचे व शव को टांके से बाहर निकलवाया। थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी ली। मृतक के चाचा शिवलाल जाट ने पुलिस को बताया कि उसके भतीज का दिमाग असंतुलित था। पुलिस ने मृग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द किया।

नोटबंदीः सरकार का ऐलान जब्त नोट देंगे देश की जनता को, सर्कुलेशन में आएंगे 100 करोड़



नोटबंदीः सरकार का ऐलान जब्त नोट देंगे देश की जनता को, सर्कुलेशन में आएंगे 100 करोड़
नोटबंदीः सरकार का ऐलान जब्त नोट देंगे देश की जनता को, सर्कुलेशन में आएंगे 100 करोड़

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने देश में नोटबंदी की घोषणा की थी। उसके बाद से ही लोगों के पास पैसों की कमी हो गई थी। पैसों की इसी कमी से परेशान लोग एटीएम और बैंकों के बाहर लाइन में खड़े हैं। सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए कई प्लान पर काम किया है।




अब कहा जा रहा है कि नोटबंदी के बाद ईडी, इनकम टैक्स विभाग और पुलिस के द्वारा करीब 100 करोड़ मूल्य के नए नोट जब्त किए गए हैं। इनमें ज्यादातर 2000 रुपए के नए नोट हैं। ईडी ने अब यह साफ किया है कि इन नोटों को फिर से चलन में लाया जाएगा।




ईडी ने दिया निर्देश

इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी सभी क्षेत्रीय ईकाइयों को को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी जब्त नए नोटों को बैंकों में जमा कर दें, ताकि इस तरह से नए नोट तत्काल चलन में आ जाएं।

सरकार ने भी दिया यही आदेश

सरकार ने इनकम टैक्स विभाग से भी कहा है कि वह जब्त नोटों को बैंक खातों में जमा करें। नोटबंदी के देश में करीब 100 करोड़ मूल्य के नोट जब्त किए गए हैं। अकेले तमिलनाडु और कर्नाटक से ही 60 करोड़ रुपये के नए नोट जब्त किए गए हैं।




जब्त नोटों का क्या होता था

अभी तक दस्तूर यह था कि सरकारी विभाग जब्त नोटों को तब तक अपने स्ट्रॉन्ग रूप में साक्ष्य के रूप में रखते थे, जब तक कि मामले पर कोई फैसला नहीं आ जाता था। इसके बाद इसे भारत सरकार के कंसोलिडेटेड फंड में डाल दिया जाता था। कई बार तो ऐसे मामलों में मुकदमा सालों तक चलता रहता है।

अजमेर केन्द्र-दो, सी0आर0पी0एफ0 कैम्प में ’’दिव्यांग बच्चो के लिए ’’मेडिकल कैम्प’’ के आयोजन के संबंध में



अजमेर केन्द्र-दो, सी0आर0पी0एफ0 कैम्प में ’’दिव्यांग बच्चो के लिए ’’मेडिकल कैम्प’’ के आयोजन के संबंध में



अजमेर 20 दिसम्बर,2016 फाॅय सागर रोड स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के गु्रप केन्द्र-दो में क्षेत्रिय कावा समिति, ग्रुप केन्द्र-दो, केरिपुबल, अजमेर की ओर से ग्रुप केन्द्र-प्रथम एवं द्वितीय के दिव्यांग बच्चों (षारीरिक एवं मानसिक रूप से कमजोर बच्चो) एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिये मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया, उक्त मेडीकल कैम्प मंे ग्रुप केन्द्र-प्रथम एवं द्वितीय से आये कुल 27 दिव्यांग बच्चों का उपस्थित डाॅक्र्टस की टीम द्वारा परीक्षण किया गया एवं उन्हें दवाईया वितरित की गई, साथ ही बच्चों के विकास, उनके अधिकारों एवं राज्य व केन्द्र सरकार से उन्हें मिलने वाली विभिन्न प्रकार की सहायताओं के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर श्री संजय सावलानी क्क्ैश्रप्ए क्तण् स्ंस श्रींजींदपए क्लण् क्पतमबजवतए ब्ड - भ्फए क्तण् क्ममचां टपरंलए क्तण् डंीपउं ।हंतूंसए ।ेेजजण् च्तवमिेेवत जे.एल.एन. हाॅस्पीटल अजमेर, तथा डा. रंजीता कर राठौड़, मुख्य चिकित्सा अधिकारी(एस0जी0), ग्रुप केन्द्र-दो, अजमेर एवं कावा अध्यक्षा श्रीमती विनिता डौंढियाल, श्रीमती प्रेमलता कोहली, रेंज अजमेर, श्री अरूण कुमार मीना, कमाण्डेंट, श्री के.सी. निर्मल, श्री बी.एल.मीना, उप कमाण्डेंट, एवं ग्रुप केन्द्र-दो के सभी राजपत्रित अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारीगण, जवानों, महिलाओं एवं दिव्यांग बच्चो के परिवारजनों ने उक्त कार्यक्रम मे बढचढ कर हिस्सा लिया जिससे उक्त मेडिकल कैम्प का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ।

बाड़मेर अटल सेवा केंद्रों सहित इ मित्रो पर आधार कार्ड के सौ सौ रुपये वसूली।*

बाड़मेर  अटल सेवा केंद्रों सहित इ मित्रो पर आधार कार्ड के सौ सौ रुपये वसूली।*


बाड़मेर नोटबन्दी से ख़ौफ़ खाये लोग बड़ी तादाद में आधारकार्ड बनाने में जुटे हैं।आधार कार्ड बनाने वालों की उमड़ती भीड़ से इ मित्र संचालको की चांदी हो गयी।निशुल्क बनाने वाले आधारकार्ड के प्रति व्यक्ति सौ सौ रुपये वसूले जा रहे हैं।कई लोगो ने इसके प्रमाण भी दिए।अटल सेवा केंद्रों में भी सौ सौ रुवाये वडुले जा रहे हैं बैंको में पैसा जमा कराने के साथ आधारकार्ड की अनिवार्यता के चलते जिन लोगो के आधार कार्ड नही बने थे वे अब जागे हे ।जिनका फातदा उठा इ मित्र संचालक मनमर्जी से पैसा वडुले कर रहे हैं।कोई कोई तो मुंह देख के टीका निकाल रहे हैं।जिला प्रशासन को इनके खिलाफ कार्यवाही कर आमजन को राहत प्रदान करनी चाहिए।।

*बाड़मेर 15 ए एन एम् को 17 सी सी नोटिस।टीकाकरण में लापरवाही भारी पड़ी।।*

*बाड़मेर 15 ए एन एम् को 17 सी सी नोटिस।टीकाकरण में लापरवाही भारी पड़ी।।*

बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने आज बायतु ब्लॉक में टीकाकरण की प्रगति समीक्षा की।।कई स्वास्थ्य केंद्रों पर स्थति कमज़ोर होने तथा टीकाकरण कार्य में प्रगति नही होने को गंभीर मानते हुए डॉ बिष्ट ने 15 परिचारिकाओं को 17 सी सी के नोटिस थमाये।बिष्ट ने बताया कि बार बार की हिदायतों के बावजूद टीकाकरण कार्य में प्रगति नही होने को गंभीरता से लिया जाकर कारन बताओ नोटिस जारी किये गए।।सात दिवस में इन परिचारिकाओं से जवाब ब्लॉक अधिकारी की टिपणी के साथ मांगे हैं।संतोषजनक जवाब नही मिलने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।।

बीकानेर नए पांच सौ के नोट के नंबर हुए साफ़



बीकानेर नए पांच सौ के नोट के नंबर हुए साफ़
video: नए पांच सौ के नोट के नंबर हुए साफ़

नोटबंदी होने के बाद अभी तक लोगों की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही है। बीकानेर के दाऊजी मंदिर के पास स्थित एसबीबीजे बैंक में मंगलवार को पांच सौ के नोट का कलर उतरने का मामला सामने आया है।







मोहम्मद हनीम ने बताया कि सुबह तीन घंटे तक लाइन में खड़े रहने के बाद जब बैंक से 3000 रुपए निकलवाये। जिसमें सभी नोट 500 के थे। जैसे ही हनीम ने 500 के नोट पर हाथ लगाया नोट के नंबर साफ हो गए।







हनीम का कहना है बैंक से वापिस नोट बदलवाने के बावजूद नोटों का रंग उतर रहा है। हालाँकि पहले रंग उतरने की शिकायत आ रही थी लेकिन अब नंबर साफ होने से परेशानी बढ़ गयी है।

जोधपुर सीसीटीवी में कैद हुई 'पुलिस की दादागिरी', घर के बाहर खड़े स्टूडेंट की कर दी धुनाई



जोधपुर सीसीटीवी में कैद हुई 'पुलिस की दादागिरी', घर के बाहर खड़े स्टूडेंट की कर दी धुनाई
सीसीटीवी में कैद हुई 'पुलिस की दादागिरी', घर के बाहर खड़े स्टूडेंट की कर दी धुनाई

लगता है किसी का अपने घर के बाहर खड़े रहना भी पुलिस को नागवार महसूस होता है। जूनी मण्डी में आसोप की पोल के पास स्थित घर के बाहर खड़े इंजीनियरिंग कॉलेज के एक छात्र से खाण्डा फलसा थाने के हैड कांस्टेबल व होमगार्ड ने रात दो बजे मारपीट की। चिल्लाने पर परिजन व मोहल्लेवासियों के जमा होने पर पुलिस चलती बनी। पीडि़त छात्र ने पुलिस कमिश्नर को परिवाद सौंपकर जांच की मांग की है।

दरअसल, आसोप की पोल के पास निवासी विशाल (18) पुत्र घनश्याम सोनी इंजीनियरिंग कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है। द्वितीय सैमेस्टर की परीक्षा चलने की वजह से वह रविवार रात दो बजे तक कॉलेज के दो छात्रों के साथ घर में ही पढ़ रहा था। नींद आने पर तीनों कुछ देर के लिए घर से बाहर आ गए और गेट के पास खड़े हो गए। तीनों आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी रात्रि गश्त कर रही खाण्डा फलसा थाने की जीप वहां आई। चालक ने जीप रोकी और पास बैठे हैड कांस्टेबल पप्पाराम ने युवकों से देर रात वहां खड़े रहने का कारण पूछा। विशाल ने उन्हें बताया कि वे परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। सुस्ती आने पर कुछ देर के लिए घर के बाहर आकर खड़े हैं।

इसके बावजूद पुलिस आवेश में आ गई। हैड कांस्टेबल व पीछे बैठे दो होमगार्ड बाहर आए और छात्र विशाल को पीटने लगे। वह कुछ समझ पाता उससे पहले पुलिसकर्मी उसे पकड़कर जीप के पीछे की तरफ ले गए और अंदर बिठाने लगे। चिल्लाने की आवाज सुनकर घर व मोहल्ले के कुछ लोग बाहर आए और मारपीट का उलाहना देने लगे। तब पुलिस ने बगैर कोई जवाब उसे छोड़ दिया और जीप में बैठकर चले गए।

परीक्षा देकर पहुंचा पुलिस कमिश्नर ऑफिस

विशाल ने बताया कि रविवार रात दो बजे उसके साथ पुलिस ने बेजा मारपीट की। जबकि सोमवार दोपहर ही उसकी परीक्षा थी। मारपीट से वह विचलित हो गया। परीक्षा भी ढंग से नहीं दे पाया। परीक्षा समाप्ति के बाद वह सीधा कमिश्नर कार्यालय पहुंचा तथा हैड कांस्टेबल व दोनों कांस्टेबल की शिकायत की। पुलिस कमिश्नर ने जांच कर दोषी पाए जाने पर कार्यवाही का विश्वास दिलाया।



सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पुलिस की दादागिरी

घनश्याम सोनी के घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जिसमें पुलिस की पूरी दादागिरी कैद हो गई। छात्र ने परिवाद के साथ कैमरे के फुटेज की सीडी भी पुलिस कमिश्नर को पेश की है।

नई दिल्ली।सोने की कीमतों में आज फिर आई गिरावट, चांदी भी फिसली, जानिए भाव



नई दिल्ली।सोने की कीमतों में आज फिर आई गिरावट, चांदी भी फिसली, जानिए भावसोने की कीमतों में आज फिर आई गिरावट, चांदी भी फिसली, जानिए भाव


घरेलू बाजार में आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के बीच सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 27,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए। इसके साथ ही चांदी की कीमत भी कम हो गई। अब चांदी के भाव 1000 रुपये की गिरावट के साथ 40,000 रुपये के स्तर से नीचे 39,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई हैं।

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक विदेशों में कमजोरी के रुख के अलावा नोटंबदी, नकदी की समस्या पैदा होने की वजह से घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट आने से बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर दवाब रहा।




वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने के भाव 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 1132.30 डॉलर प्रति औंस रह गए। जबकि चांदी के भाव 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 15.81 डॉलर प्रति औंस रह गये।




राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता की कीमत 50-50 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 27,850 रुपये और 27,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए हैं।




सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 39,000 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 555 रुपये की गिरावट के साथ 39,045 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए।

बाड़मेर.तस्करों से सांठगांठ का आरोप, हैडकांस्टेबल सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित

बाड़मेर.तस्करों से सांठगांठ का आरोप, हैडकांस्टेबल सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित

तस्करों से सांठगांठ का आरोप, हैडकांस्टेबल सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित
पुलिस अधीक्षक ने जिले के बाखासर पुलिस थाने में कार्यरत एक हैडकांस्टेबल सहित तीन पुलिसकर्मियों को तस्करों के साथ सांठ-गांठ करने के आरोप में निलंबित कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 13 दिसम्बर की अलसुबह बाखासर क्षेत्र की देराम की ढाणी जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान इन पुलिसकर्मियों ने एक बोलेरो को रुकवाया और थाने ले आए।


जहां उन्होंने थानाधिकारी को सूचना दिए बगैर ही वाहन मालिक से सांठ-गांठ कर डोडा तस्करों को छोड़ दिया। इस मामले में जब थानाधिकारी को पता चला तो इन तीन पुलिसकर्मियों पर डोडा-पोस्त के तस्करों को छोड़ देने का आरोप लगाते हुए शिकायत पुलिस अधीक्षक तक पहुंचाई।

पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने बाखासर थाने में कार्यरत हैडकांस्टेबल सुभानखान, कांस्टेबल धन्नाराम व हरेंन्द्रकुमार को निलंबित कर दिया। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच चौहटन वृताधिकारी प्रभातीलाल को सौंपी है।

भोपाल।बीजेपी नेत्री के बेटे ने ही कर डाला मां का मर्डर, मर्ज़ी के बगैर सगाई करने से था नाराज़



भोपाल।बीजेपी नेत्री के बेटे ने ही कर डाला मां का मर्डर, मर्ज़ी के बगैर सगाई करने से था नाराज़
बीजेपी नेत्री के बेटे ने ही कर डाला मां का मर्डर, मर्ज़ी के बगैर सगाई करने से था नाराज़

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 20 दिन पहले हुई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेत्री की हत्या का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया। उसका बेटा ही मां का हत्यारा निकला।




पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ भाजपा नेत्री जमीला बी की 30 नवंबर की दोपहर को गौतम नगर थाना क्षेत्र में डीआईजी बंगला इलाके में इंद्रा सहायता नगर स्थित उनके घर पर ही हत्या कर दी गई थी। हत्या के समय घर पर उनके अलावा केवल उनका बेटा अमन ही था।




जमीला बी को नजदीक से गोली मारी गई थी, जो उसके कंधे के पास फंस गई थी। इस वजह से उसका ज्यादा खून भी नहीं निकला था।




अमन ने पुलिस को बताया था कि वह अंदर के कमरे में सो रहा था। उसने गोली चलने की आवाज सुनी और बाहर आया तो मां बेहोश पड़ी थी। वह उन्हें लेकर अस्पताल गया तो डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। जिस समय यह घटना हुई उस समय जमीला के पति रहमान पेंशन लेने बैंक गए हुए थे।




सूत्रों ने बताया कि अमन के बार-बार बयान बदलने से उस पर शक गहराया। लगातार पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह एक लड़की से प्यार करता था, इसके बारे में उसकी मां को भी मालूम था। इसके बावजूद जमीला ने अपने बेटे की सगाई उसकी मर्जी के बगैर कहीं ओर करवा दी थी।




इसी बात से नाराज होकर उसने अपनी मां की हत्या कर दी। गौतम नगर के थाना प्रभारी मुख्तार कुरैशी ने बताया कि अमन को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में अन्य लोगों के शामिल होने के बिंदु पर भी जांच की जा रही है।

राजस्थान का इतिहास एवं साहित्य अब ई-बुक्स एवं गूगल एप पर वैबसाइट एवं गूगल एप की हुई लांचिंग, पर्यटन के मिलेगा इससे बढ़ावा



राजस्थान का इतिहास एवं साहित्य अब ई-बुक्स एवं गूगल एप पर

वैबसाइट एवं गूगल एप की हुई लांचिंग, पर्यटन के मिलेगा इससे बढ़ावा


नई दिल्ली, 20 दिसम्बर, 2016 । शौर्य एवं स्वामिभक्ति की गाथाओं से समृद्ध राजस्थान का इतिहास एवं साहित्य अब ई-बुक्स एवं गूगल एप पर भी उपलब्ध होगा जिसका लाभ विश्व भर के अनेक देशों के पाठक उठा सकेंगे। इसमें राजस्थान के पर्यटन को देश-विदेश में बढ़ावा मिलेगा तथा राजस्थान से संबंधित प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए सस्ती पुस्तकें मिल सकेगी।

इस वैबवाइट एवं गूगल एप से दुनिया के किसी भी देश में निवास करने वाले राजस्थानियों एवं भारतीयों के साथ-साथ विदेशी पाठकों को भी राजस्थान के शौर्य एवं स्वामिभक्ति की गाथाओं से समृद्ध इतिहास एवं साहित्य उपलब्ध हो सकेगा। शुभदा प्रकाशन जोधपुर ने इसके लिये पूर्णतः समर्पित वैबसाइट एवं गूगल एप तैयार करवाया है जिसकी लांचिंग राजस्थान, जोधपुर के संभागीय आयुक्त श्री रतन लाहौटी द्वारा की गई।

इस अवसर पर उन्होने कहा कि ई-बुक्स से जहां एक और कागज और समय की बचत होती है वही बहुत कम राशि में अच्छी पुस्तकें पढ़ने को मिलती है। इसके लिए पाठक को मोटी-मोटी पुस्तके अपने साथ ढोकर ले जाने की अवश्यकता नही होती। छोटे से मोबाईल और टेबलेट में हजारों पुस्तकों की लाइब्रेरी हर समय पाठक की जेब में उपलब्ध रहती है।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पूर्व उपनिदेशक डॉ. मोहनलाल गुप्ता ने बताया कि वैबसाइट ूूूण्तंरंेजींदीपेजवतलण्बवउ तथा गूगल एप त्ंरंेजींदीपेजवतल पर राजस्थान के योद्धा, महापुरुष, दुर्ग, नगर एवं रियासती इतिहास के साथ-साथ कला, साहित्य, संस्कृति, लोक-परम्परा आदि पर भी बहुत कम मूल्य में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये ई-बुक्स उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही भारत के इतिहास पर भी पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। पाठक इस वैबसाइट एवं एप से ई-बुक्स के साथ-साथ मुद्रित पुस्तकों का भी लाभ उठा सकेंगे।

इस वैबसाइट एवं एप को जोधपुर की ही संस्था डब्लूएसक्यूब टैक ने तैयार किया है। डब्लूएस क्यूब के डायरेक्टर कुशाग्र भाटिया ने बताया कि त्ंरंेजींदीपेजवतल वैबसाइट को किसी भी कम्प्यूटर से एक्सेस किया जा सकेगा जबकि ई-बुक्स पढ़ने के लिये किसी भी एण्ड्रॉयड डिवाइस पर गूगल प्ले स्टोर से तंरंेजींदीपेजवतल फ्री एप डाउनलोड करना होगा। फिलहाल ई-बुक्स की खरीद पर 50 से 90 प्रतिशत तक रियायत रहेगी जबकि कुछ ई-बुक्स फ्री उपलब्ध कराई गई हैं। साहित्यकारों, लेखकों एवं मीडिया प्रतिनिधियों को 1000 रुपये मूल्य तक की ई-बुक्स निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेंगी। इसके लिये उन्हें उसहनचजंचतव/हउंपसण्बवउ पर अपना नाम, ईमेल आईडी, सैलफोन नम्बर, मीडिया संस्थान का नाम अथवा स्वयं द्वारा लिखित पुस्तकों की जानकारी देनी होगी। इस रजिस्ट्रेशन के बाद ई-बुक्स के लिये निशुल्क कूपन जारी किया जायेगा। यह योजना 31 जनवरी तक उपलब्ध रहेगी।

...............................................

जैसलमेर गंणतत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन एवं तैयारियों के संबंध में बैठक बुधवार को

राजस्व उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक बुधवार को
जैसलमेर, 20 दिसम्बर। राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक का आयोजन 21 दिसंबर, बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में रखा गया है। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी राजस्व ने दी।
----000----
सभी अधिकारीगण व कर्मचारीगण कार्यालय में समय पर पंहुचने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 20 दिसम्बर। माननीय मुख्यमंत्री महोदया की अध्यक्षता में आयोजित जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक काॅन्फ्रेंस के दौरान भ्रमण व रात्रि विश्राम निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार, कार्यालय में समय की पाबंदी सुनिष्चित करने तथा कार्यालयों को पूर्णतया साफसुथरा एवं गरिमापूर्ण रखने के संबंध में निर्देष प्रदान किए गए है।
जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर बताया कि जिले के सभी अधिकारीगण को निर्देषित किया गया है कि वे भ्रमण एवं रात्रि विश्राम को नियमित रूप से उनको आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप करें तथा कार्यालय में सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण द्वारा समय की पाबंदी सुनिष्चित करते हुए, कार्यालयों को साफसुथरा एवं गरिमापूर्ण रखेगंे। उन्होंनें बताया कि सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण स्वयं व्यक्तिगण रूप से पूर्ण ध्यान देकर स्वंय के एवं अधीनस्थ कार्यालयों की संबंध में इन निर्देषों की पालना सुनिष्चित करेगें एवं पालना रिपोर्ट कार्यालय जिला कलक्टर को भिजवायेंगे।
----000----
लोकल लेवल समिति की त्रैमासिक बैठक 28 दिसंबर को
जैसलमेर, 20 दिसम्बर। जिले के विकलांग एवं मानसिक रूप से विकसित व्यक्तियांे के लिए लोकल लेवल समिति(शहरी एवं समीपवर्ती क्षेत्र) की त्रैमासिक बैठक आगामी 28 दिसंबर, बुधवार को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया ने इस संबंध में सभी अधिकारियों एवं संबंधित समितिगणों को इस बैठक में निर्धारित तिथि को समय पर उपस्थित होने के लिए आग्रह किया गया है।
----000----
कलेक्टेªट परिसर स्थित राजपत्रित अधिकारीगण को अपनी उपस्थिति प्रतिदिन दर्ज करवाने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 20 दिसम्बर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर बताया कि जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में अवस्थित अतिरिक्त जिला कलक्टर कलक्टर, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, कोषाधिकारी, उप पंजीयक, उपनिदेषक सूचना एवं प्रौद्योगिकी, सहायक निदेषक आर्थिक एवं सांख्यिकी/ सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के साथ ही जिला खेल अधिकारी को निर्देषित किया गया है कि वे प्रतिदिन कार्यदिवस पर प्रातः 9ः30 बजे अपनी उपस्थिति कलेक्ट्रेट की उपस्थिति पंजिका में अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी जानी अनिवार्य है। इस आदेष की पालना सुनिष्चिक करावें।
----000----
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 27 दिसंबर को
जैसलमेर, 20 दिसम्बर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 27 दिसंबर, मंगलवार को दोपहर 4 बजे तथा जिला परिवेदना निस्तारण कमेटी(बीएसबीवाई) की बैठक 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में रखी गई है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दी।
----000----
जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक 23 दिसंबर कोजैसलमेर, 20 दिसम्बर। जिला पर्यटन विकास स्थाई समित की बैठक 23 दिसंबर, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में रखी गई है। यह जानकारी सहायक निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र ने दी।
----000----
गंणतत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन एवं तैयारियों के संबंध में बैठक बुधवार कोजैसलमेर, 20 दिसम्बर। राष्ट्रीय पर्व गंणतत्र दिवस समारोह 2017 के सफल आयोजन और तैयारियों को लेकर 21 दिंसबर, बुधवार को अपरान्ह् 3 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में रखा गया है। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने दी।

अजमेर, जिले के दिव्यांगों को मिलेंगे अंग उपकरण 23 व 24 दिसम्बर को सूचना केन्द्र में है दिव्यांग उपकरण चिन्हिकरण शिविर


अजमेर, जिले के दिव्यांगों को मिलेंगे अंग उपकरण
23 व 24 दिसम्बर को सूचना केन्द्र में है दिव्यांग उपकरण चिन्हिकरण शिविर



अजमेर, 20 दिसम्बर। भगवान महावीर विकलंाग सहायता समिति जयपुर द्वारा अजमेर जिले के दिव्यांगों को अंग उपकरण उपलब्घ करवाने के लिए चिन्हिकरण शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित सूचना केन्द्र में 23 व 24 दिसम्बर को किया जाएगा।
भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त सचिव सुरेश मेहरा ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से शुक्रवार 23 दिसम्बर एवं शनिवार 24 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक जिले के दिव्यांगों को अंग उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए चिन्हिकरण शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में दिव्यांगों को जयपुर फुट (कृत्रिम अंग), कैलिपर्स बैल्ट, शूज, बैसाखी, ट्राई साईकिल, बुजुर्ग स्टीक, ब्लांइड स्टीक, व्हील चैयर तथा कान की मशीन उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक दिव्यांगों का चिन्हिकरण किया जाएगा।
उन्होंने आग्रह किया कि जिले के समस्त जनप्रतिनिधि, ग्राम सेवक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, समस्त सरकारी कार्मिक अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता अपने क्षेत्रा के दिव्यांगों को शिविर का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करें। शिविर में चिन्हित दिव्यांगों को जनवरी माह में आवश्यकतानुसार उपकरण वितरित किए जाएंगे।
राजस्थान किसान आयोग अध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 20 दिसम्बर। राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष एवं स्थानीय सांसद प्रो. सांवर लाल जाट बुधवार 21 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे आर.के.पाटनी राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़ के छात्रा संघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित
अजमेर, 20 दिसम्बर। जिला कलक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की गई और फ्लेगशिप योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवही करने के निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने कहा कि ब्लाॅक स्तरीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण को तुरन्त आॅनलाईन फीड किया जाना चाहिए। जिले में संचालित सोनोग्राफी केन्द्रों पर कार्यरत तकनीशियन भारत सरकार के द्वारा निर्धारित योग्यताओं को पूर्ण करने वाला हाना चाहिए। जिले के दिव्यांगों को अंग उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए चिन्हिकरण शिविर का आयोजन 23 एवं 24 दिसम्बर को सूचना केन्द्र में किया जाएगा। समस्त चिकित्सा अधिकारी अपने क्षेत्रा के अधिकतम दिव्यांगों को शिविर का लाभ प्राप्त करवाना सुनिश्चित करेंगे। गर्भवती महिलाओं की गर्भावस्था के दौरान न्यूनतम 3 जांच चिकित्सा संस्थान द्वारा की जानी आवश्यक है। जिले के समस्त निजी अस्पताल चिकित्सालय में हुए प्रसव की सूचना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नियमित रूप से उपलब्ध करवाएंगे।
उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत अधिकतम व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाना चाहिए। बीमा कम्पनी के माध्यम से अधिकतम पैकेज का पैमेंट करवाने के लिए समय पर प्रावधानों के अनुसार कार्यवही की जानी चाहिए। सुरक्षित मातृत्व का आयोजन निर्धारित शुक्रवार को अथवा प्रत्येक माह की 9 तारीख को आवश्यक रूप से किया जाए। मौसमी बीमारियों पर गम्भीरता पूर्वक नजर रखी जाए तथा मरीजों का समूचित उपचार किया जाए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के.सोनी, आरसीएचओ डाॅ. रामलाल चैधरी, जिला परियोजना प्रबंधक संतोष शर्मा, विश्व स्वास्थ्य संगठन अजमेर संभाग प्रभारी प्रीति पटेल सहित जिले के समस्त ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित


जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक कल
बाड़मेर, 20 दिसंबर। जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 22 दिसम्बर को सायं 4.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघानी ने गत बैठक में दिये गये निर्देशों की पालना रिपोर्ट सहित निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

-0-
बाड़मेर  राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित

बाडमेर, 20 दिसम्बर। वर्ष 2017 के लिए राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति हेतु 27 दिसम्बर तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राजस्व शपथ आयुक्त की नियुक्ति राजस्थान शपथ आयुक्त नियम 1970 के तहत की जानी है। उन्होने बताया कि जिले में कार्यरत अभिभाषक जो राजस्व शपथ आयुक्त के पद के लिए नियुक्ति चाहते है, वे राजस्व न्यायालय वार (अर्थात बाडमेर, बालोतरा, रामसर, पचपदरा, सिवाना, बायतु, शिव, गुडामालानी, चौहटन, सिणधरी, सेडवा, धोरीमना, गडरारोड, गिडा, समदडी) अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है।

आवेदन पत्र में संबंधित अभिभाषक अपने पंजीकरण संख्या, नियुक्ति स्थान, संबंधित बार एसोसियेशन के अध्यक्ष/सचिव की अभिशंषा सहित अपने आवेदन पत्र 27 दिसम्बर, 2016 तक प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समयावधि के बाद प्रस्तुत होने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बालोतरा में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आज
बाडमेर, 20 दिसम्बर। उद्योग विभाग, राज. वित निगम, बैंकर्स एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से उद्योग स्थापना एवं प्रेरित करने हेतु औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक धनश्याम गुप्ता ने बताया कि 21 दिसम्बर को प्रातः 11.00 बजे लघु उद्योग मण्डल कार्यालय बालोतरा तथा 27 दिसम्बर को पंचायत समिति कार्यालय बायतु में एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, भामाशाह रोजगार सृजन योजना के आवेदन पत्रों की जानकारी, दस्तकारों के शिल्पी पहचान पत्र, आर्टीजन क्रेडिट कार्ड आवेदन पत्र एवं युवा उद्यमियों के यूएम आवेदन पत्र ऑन लाईन तैयार करवाए जाएगें। इसके अलावा राज. वित्त निगम द्वारा भी ऋण आवेदन पत्र तैयार कराये जाएगें। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं कीे जानकारी भी दी जाएगी।

-0-

सोमवार, 19 दिसंबर 2016

बाड़मेर कल्याणपुर.जमीन विवाद को लेकर हमला, चार घायल, बाड़ को लगाई आग



बाड़मेर कल्याणपुर.जमीन विवाद को लेकर हमला, चार घायल, बाड़ को लगाई आग


कस्बे के नागाणा रोड पर रविवार रात जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के बाड़े में आग लगाकर हमला किया। इसमें चार जने घायल हो गए। कानसिंह पुत्र शिवनाथसिंह राजपूत एवं करनाराम पुत्र भूराराम पटेल के बीच लम्बे समय से जमीन का विवाद चल रहा था। रविवार रात दो बजे कानसिंह ने आठ-दस जनों के साथ करनाराम के रहवासी मकान के पीछे बाड़े में आग लगा कर परिवार पर हमला कर दिया।







इससे करनाराम पुत्र भुराराम, जेठीदेवी पत्नी करनाराम, खंगारराम पुत्र करनाराम व कमलादेवी पत्नी देवाराम घायल हो गए। घायलों को कल्याणपुर संत श्री राजाराम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालात पर करनाराम व जेठीदेवी को जोधपुर रैफर किया गया। ग्रामीणों की मदद से पानी के टैंंकर मंगवाकर आग को बुझाया।

5 लड़कियों ने लड़के के साथ किया डांस और गाया गाना, मिली खौफनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाली सजा



इस्‍लामाबाद।5 लड़कियों ने लड़के के साथ किया डांस और गाया गाना, मिली खौफनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाली सजा


पाकिस्‍तान की सख्‍त परंपराओं और कानून ने 5 लड़कियों को खौफनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाली सजी दी है। पाकिस्तान में अॉनर किलिंग का ये पहला मामला नहीं है। हर साल वहां सैंकड़ों ऑनर किलिंग के मामले सामने आते हैं।




हाल में ही 6 साल पुराना मामला सामने आया है, जिसमें पांच निर्दोष युवतियों को काफी बेदर्दी से मार दिया गया। उनका दोष सिर्फ इतना था कि उन्होंने एक लड़के के साथ डांस किया और गाना गाया था

बताया जा रहा है कि 6 साल पहले नारंगी रंग के स्‍कार्फ बांधे कुछ लड़कियों को हंसते हुए, तालियां बजाते और नाचते-गाते देखा गया। लेकिन इनके नाचने-गाने को कबीले की पंचायत, जिरगा ने पाप माना और उनकी मौत का फरमान जारी कर दिया। इसका खुलासा एक छोटी सी वीडियो क्‍लिपिंग में हुआ है।




यह अंतिम बार था जब बाजीगा, सारीन जान, बेगम जान, अमिना और शाहीन को जीवित देखा गया था। उन्‍हें क्‍या हुआ यह रहस्‍य बना हुआ है। कोर्ट में दर्ज इस मामले की पड़ताल करने वालों का मानना है कि परिवारों की ओर से इन लड़कियों पर खौलता पानी और जलता हुआ कोयला फेंका गया, जिसके बाद इनकी हत्‍या कर कोहिस्‍तान की पहाड़ियों में दफना दिया गया।




इसके बाद जब मामले की जांच करने को अनेकों दल वहां पहुंचे, तब रिश्‍तेदारों व समुदाय के नेताओं ने कहा कि ये लड़कियां अभी जिंदा हैं और उनसे मिलती-जुलती अन्‍य स्‍थानीय लड़कियों को पेश किया गया। खुद को सही साबित करने के लिए इन लोगों ने इनमें से एक के अंगूठे को ही खत्‍म कर दिया, ताकि उसके अंगूठे का निशान सरकारी पहचान पत्र से न मिलाया जा सके।

वीडियो में नाचने वाला लड़का 26 वर्षीय अफजल कोहिस्‍तानी का भाई था, जिसका कत्‍ल कर दिया गया था। कई वर्षों तक वे मदद के लिए स्‍थानीय और प्रांत के अधिकारियों के पास ठोकरें खाते रहे, तब जाकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।




एक वकील की मदद से जब अफजल ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की और अदालत के आदेश के बाद जांचकर्ता गांव में गए, तो ग्रामीणों ने यह कहकर जांच में सहयोग करने से इनकार कर दिया कि लड़कियों का गैर-मर्द के सामने आना उनकी परंपरा के खिलाफ है।

अफजल ने कहा, 'इस घटना ने मेरे परिवार को बर्बाद कर दिया। पांचों लड़कियां मर चुकी हैं। मेरे भाइयों की हत्या हो चुकी है। मुझे भी मार दिया जाएगा पर इसे बदलने के लिए किसी को तो लड़ना ही होगा।‘




कई प्रांतीय और स्थानीय अधिकारियों ने तो अफजल से यह तक कहा कि जिरगा के फैसलों को चुनौती देना शर्म की बात है। अपने पूरे प्रांत में ऑनर किलिंग के खिलाफ आवाज उठाने वाले अफजल पहले शख्स हैं। वह कहते हैं कि हर कोई इस केस के बारे में जानता है।