मंगलवार, 29 नवंबर 2016

बाड़मेर।ATM की लाइन में खड़े शख्स को आया हार्टअटैक, चक्कर आने के बाद हुई मौत

बाड़मेर।ATM की लाइन में खड़े शख्स को आया हार्टअटैक, चक्कर आने के बाद हुई मौत


बाड़मेर।आरबीआई से आए कैश के बाद मंगलवार को पूरे प्रदेश में लोग बैंकों और एटीएम के सामने लंबी-लंबी लाइन लगाए खड़े है। वहीं बैंकों की लाइन में लगे व्यक्तियों के मरने की खबरें भी लगभग रोज ही आ रही हैं। ऐसी ही एक घटना राजस्थान के बाड़मेर जिले के सिंघाणा इलाके में हुई। चक्कर आने के बाद हुई मौत...

ATM की लाइन में खड़े शख्स को आया हार्टअटैक, चक्कर आने के बाद हुई मौत


- सिंघाणा इलाके में एटीएम से पैसे लेने आए 42 साल के एक शख्स की चक्कर आने के बाद मौत हो गई।

- मेगा राम के बाड़मेर के सिंघाणा कस्बे में एसबीबीजे बैंक सामने लाइन में खड़े ही थे कि अचानक उन्हें चक्कर आ गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

- पुलिस ने इस मामले में कहा है कि अभी जांच की जा रही है। मेगा राम मंगलवार को सुबह नौ बजे से ही लाइन में खड़े थे। वह अपने घर से 2 हजार रुपये बैंक से निकलवाने आए थे।

- मेगा राम की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

शादी से पहले संबंध बनाने की मिली सजा, इस कपल को मारी गईं 100 बेंत

शादी से पहले संबंध बनाने की मिली सजा, इस कपल को मारी गईं 100 बेंत

शादी से पहले संबंध बनाने की मिली सजा, इस कपल को मारी गईं 100 बेंत
बंदा अचे.इंडोनेशिया के बंदा अचे में मस्जिद के बाहर फिर एक कपल को 100 बेंते मारी गईं। इन्हें अफेयर और शादी से पहले रिलेशन बनाने की सजा मिली है। इसके अलावा दो पुरुष और एक अन्य महिला को भी सजा दी गई। इंडोनेशिया के बंदा अचे में शरिया लागू है। इसके तहत, शादी से पहले लड़के और लड़की के बीच संबंध अपराध है। बेंत मारे जाने के वक्त दर्द से कराहती रही लड़की...

- दो फीमेल पुलिस अफसर लड़की को लेकर मस्जिद पर आईं, जहां उसे 100 बेंते मारी गई।

- भीड़ के बीच में स्टेज पर लड़की को घुटने के बल बैठाया गया था और उसके दोनों हाथ ऊपर थे।

- बेंत मारे जाने पर लड़की दर्द से कराहती रही, लेकिन उसे सजा देने का सिलसिला जारी रहा।

- लड़की की सजा पूरी होने के बाद उसकी जगह पर वहां लड़के को बैठाया गया और उसे बेंत मारी गई।

- सजा पाने वाले ये लड़के-लड़की यूनिवर्सिटी स्टूडेंट बताए जा रहे हैं।

- इसके अलावा एक महिला और पुरुष को बिना शादी एक साथ समय गुजराने के चलते 7-7 बार बेंत मारी गई।

- इसके अलावा एक व्यक्ति को शादी के बाद अन्य महिला से संबंध बनाने के चलते 22 कोड़े मारे गए।

- हालांकि, उस महिला को प्रेग्नेंट होने के चलते अभी सजा नहीं दी गई। डिलिवरी के बाद उसे कोड़े मारे जाएंगे।

- सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले इंडोनेशिया में बंदा अचे प्रांत में शरीया कानून लागू है।

- शरीया के तहत शादी से पहले लड़के-लड़की के बीच करीबी संबंध यहां अपराध माना जाता है।

स्टेज पर ऐसे कपड़े पहनकर उतरी मॉडल, लोग खिंचने लगे फोटो

स्टेज पर ऐसे कपड़े पहनकर उतरी मॉडल, लोग खिंचने लगे फोटो


जयपुर। कॉलेज के स्टूडेंट्स में अलग ही तरह का उत्साह और रोमांच रहता है। बात जब फैशन शो की हो तो यह और बढ़ जाता है। महात्मा ज्योति राव फूले विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स की ओर से ब्लैक क्वीन, बाइडल वियर, मोरनी और शहादत जैसी थीम पर फैशन के नए रंग बिखेरे। यह है पूरा मामला...

स्टेज पर ऐसे कपड़े पहनकर उतरी मॉडल, लोग खिंचने लगे फोटो


- यहां डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स ने "शान-ए-मौसिकी’ सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में कई रंग नजर आए।

- इस अवसर पर स्टूडेंट्स द्वारा बनाए परिधान आकर्षक का केंद्र बने जिनका प्रदर्शन मंच पर किया गया।

- भारतीय संस्कृति को इन स्टूडेंट्स ने अपने अंदाज में नई पीढ़ी को जोड़ते हुए प्रस्तुत किया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के अलग-अलग डिपार्टमेंट्स के बीच में इंडियन फेस्टिवल थीम पर सिंगल, डुइट और ग्रुप डांस कॉम्पीटिशन ने ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन किया।

- यहां स्टूडेंट्स के बीच कत्थक, वेस्टर्न डांस, भवई जैसे अलग-अलग डांस फॉर्म परफॉर्म के मुकाबले हुए।

- स्टूडेंट्स द्वारा बनाए परिधानों में सर्वश्रेष्ठ परिधान करिश्मा और हर्षा की थीम ब्लैक क्वीन-चुना गया द्वितीय सोनालिका और हर्षिता की थीम शहादत रही। प्रतियोगिताओं में एकल नृत्य में साइंस विभाग की प्रथम भावना, द्वितीय योगा विभाग से सिमरन मेहता रहीं।

- युगल नृत्य में विभाग कॉमर्स विभाग से प्रथम रिदम और डिंपल, द्वितीय शिक्षा विभाग से दिनीका शर्मा और सुरभि शर्मा रही सामूहिक नृत्य में प्रथम ला विभाग पूजा एंड ग्रुप, द्वितीय साइंस विभाग से किरण एंड ग्रुप रही।

- सांस्कृतिक संध्या में शान-ए-मौसिकी में गायिका किरण चतुर्वेदी को शान-ए-मौसिकी सम्मान से नवाजा गया।

- कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के चांसलर निर्मल पंवार ने सभी विजेता, उपविजेता स्टूडेंट्स को स्मृति चिह्न प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ​

Cabinet meeting: सरकारी भर्ती और पदोन्नती को लेकर बड़ा फैसला

Cabinet meeting: सरकारी भर्ती और पदोन्नती को लेकर बड़ा फैसला
Cabinet meeting: सरकारी भर्ती और पदोन्नती को लेकर बड़ा फैसला
राजस्थान में आडियाे-वीडियो के जरिए अदालतों में कैदी की पेशी की जाएगी। इसके लिए नियम में संशोधन किया जा रहा है। इसकी शुरूआत भी राज्य के झुझूनू जिले से की जा चुकी है।

- कैबिनेट की बैठक में राज्य की प्रथम सड़क सुरक्षा नीति का किया अनुमोदन किया गया। इसके तहत कई फेज में पुराने वाहनों को सड़कों से हटाया जाएगा।

- अगले चार महीनों में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या 50 फीसदी कम करने का लक्ष्य रखा है।

- 2015 में 8733 मौत हुई दुर्घटनाओं में हुई है। प्रतिदिन 67 सड़क दुर्घटनाएं होती है, जिनमें औसतन 28 मौत हो रहीं।

डेडिकेटेड रोड सेफ्टी फण्ड का भी किया गया है गठन

- कैबिनेट बैठक में राजस्थान वाणिज्य कर अधीनस्थ सेवा नियम में बदलाव कर सहायकों को प्रमोट करने का रास्ता साफ किया गया है।

- कैबिनेट ने मृत आश्रित कर्मचारियों को भी राहत दी है। आश्रितो के कंप्यूटर सीखने की अवधि को 2 साल तक बढ़ााया गया है।

- सीआरपीसी में भी संशोधन का अनुमोदन राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा गया है।

- सहायक सांख्यिकी अधिकारी और संगणक के 650 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ किया गया है। वहीं भर्ती के नियम में भी संशोधन किया गया है।

- होम्योपैथी डाक्टरों के पंजीकरण शुल्क में भी बदलाव किया गया है। गैर पंजीकृत डाक्टरों पर 10 हजार जुर्माना या दो साल की कैद निर्धारित की गई है।

- राजस्थान कारागार सेवा नियमों में भी बदलाव किया गया है। सहायक कारापाल,महामुख्य प्रहरी,उपकारापाल की भी सामान वेतन श्रृंखला होगी। अब उप जेलर के नाम से जाने जायेंगे तीनों पद।

- सेशन न्यायालय खुद या हाइकोर्ट की इजाजत से सुनवाई के स्थान में बदलाव कर सकेगा। बिना अभियोजन या अभियुक्त की सहमति के भी स्थान को परिवर्तित कर सकेगा।

- 300 चुंगी कर्मियों को भी मिली राहत दी गई है।

- अशोक गहलोत सरकार के फैसले पर मुहर।

- पिछली सरकार की ओर से 25 पीएचसी को सीएचसी बनाने का फैसला रहेगा बरकरार। 50 नई पीएचसी भी नहीं होंगी बंद।




राज आबकारी सेवा नियमों में भी बदलाव




- राजस्थान रेंट कंट्रोल एक्ट में भी संशोधन। राज्य के शहरों से अब पूरे राज्य के सभी शहरों में लागू। अब फिक्स राशि का प्रावधान हटाया ,अब कम किराये में भी लागू होगा एक्ट। एसडीएम होंगे अधिकारी।

- मकान मालिक 1 माह का एडवांस लेगा किराया। किराया सहमति के आधार पर तय होगा। मकान दुकानों को किरायों पर देने वाले विवाद होंगे कम।

- अभियोजन स्वीकृति के बाद ही लोक सेवकों के खिलाफ चल पाएगा मुकदमा

सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अजमेर जिला प्रदेश में प्रथम कलेक्टर एसपी कांफ्रेंस में समीक्षा के दौरान जिले को हासिल हुआ यह सम्मान

सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अजमेर जिला प्रदेश में प्रथम


कलेक्टर एसपी कांफ्रेंस में समीक्षा के दौरान जिले को हासिल हुआ यह सम्मान


अजमेर, 29 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के नेतृत्व में अजमेर जिले ने प्रदेश में प्रशासन, विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयनों में प्रथम स्थान हासिल किया है। जयपुर में सम्पन्न कलेक्टर एसपी कांफ्रेंस में विभिन्न जिलों के कामकाज की समीक्षा के दौरान अजमेर को यह सम्मान हासिल हुआ। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने इसकी घोषणा करने के साथ ही अजमेर को इसके लिए बधाई दी।

मुख्यमंत्राी कार्यालय द्वारा विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं की माॅनिटरिंग के लिए एक सिस्टम बनाया गया है। इसके अनुसार प्रत्येक योजना के लिए जिलों को रैंकिंग प्रदान की जाती है। अजमेर जिला फ्लेगशिप योजनाओं की आॅवरआॅल रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह रैंकिंग भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, भामाशाह कार्ड, स्वच्छ भारत अभियान, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान, अन्नपूर्णा भण्डार, पोस मशीन से सामग्री वितरण, पेयजल, ग्रामीण गौरव पथ, स्मार्ट सिटी परियोजना, हृदय एवं अमृत योजना, सर्व शिक्षा अभियान, रमसा, स्वास्थ्य, उद्यानिकी, कृषि, महिला एवं बाल विकास, पंचायतीराज, ग्रामीण विकास, आवास योजना, महात्मा गांधी नरेगा सहित समस्त योजनाओं के आधार पर प्रदान की गई है। रैंकिंग में झालावाड़ जिला पुलिस वर्ग में अव्वल रहा है।




पूर्व में भी अजमेर जिले के नवाचार टाॅय बैंक, कपड़ा बैंक, मोबाईल वैन लाईब्रेरी को भी राज्य स्तर पर सराहना मिली है। इन्हें राज्य सरकार द्वारा अन्य जिलों में भी लागू किया गया है। यह अजमेर जिले के प्रशासन एवं समस्त विभागों का एक टीम के रूप में कार्य करने का परिणाम है।