मंगलवार, 29 नवंबर 2016

अजमेर।आनंदपाल का साथी बनकर मांगे 50 लाख, चढ़ गया पुलिस के हत्थे



अजमेर।आनंदपाल का साथी बनकर मांगे 50 लाख, चढ़ गया पुलिस के हत्थे
आनंदपाल का साथी बनकर मांगे 50 लाख, चढ़ गया पुलिस के हत्थे

कुख्यात फरार अपराधी आनंदपाल सिंह का साथी बनकर 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पीडि़त के मकान की सुरक्षा बढ़ा दी थी। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपितों को न्यायालय में पेश करने पर दोनों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।

अलवर गेट थाना क्षेत्र श्रीनगर रोड सावर हाउस निवासी लालाराम के बेटे को फोन कर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने पीडि़त के घर की सुरक्षा बढ़ा दी थी। फोन पर पैसे नहीं देने पर बाप-बेटे को जान से मारने की धमकी थी दी।

इसके चलते पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से मकान के बाहर पुलिस के जवान तैनात कर विशेष चौकसी रखी जा रही थी। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही पुलिस और पीडि़त पक्ष ने राहत की सांस ली।

पुलिस ने श्रीनगर रोड ईश्वर बस्ती निवासी राजेश उर्फ सोनू (34) एवं लोहागल कबीर नगर निवासी अतुल उर्फ सिद्धार्थ परमार (37) को रविवार को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपितों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ में जुटी है।

अजमेर।वो ले जाता उसको पूजन के बहाने, दिया जिंदगी भर का दर्द



अजमेर।वो ले जाता उसको पूजन के बहाने, दिया जिंदगी भर का दर्द
वो ले जाता उसको पूजन के बहाने, दिया जिंदगी भर का दर्द

रामगंज थाना क्षेत्र में कन्या पूजन के नाम पर बालिका से दुष्कर्म करने का आरोपित करीब एक महीने से बालिका को परेशान कर रहा था। उसके साथ दो-तीन बार दुष्कर्म करने की बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

आशागंज स्थित सिंधुवाड़ी निवासी सोनू उर्फ शुभम शर्मा ने (20) पिछले एक माह में पहाडग़ंज निवासी नौ वर्षीय बालिका को कन्या पूजन के नाम पर अपने घर और सूनसान जगह ले जाकर दो-तीन बार दुष्कर्म और अश्लील हरकतें की। उसने बालिका को किसी को भी बात बताने पर दोनों की पिटाई होने की बात कहकर धमकाया। इस डर से बालिका ने किसी को कुछ नहीं बताया।

आरोपित ने दोबारा यही हरकत करने की कोशिश की। लेकिन बालिका ने अपने परिजन को शुभम की हरकतों से अवगत कराया। बालिका के परिजन और क्षेत्रवासियों ने उसकी जमकर पिटाई की और मुंह काला कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने सोमवार पीडि़त बालिका का जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में मेडिकल मुआयना करवाया।

फलोदी/जोधपुर जोधपुर के पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा, फ्यूल भरवाते समय बाइक में लगी आग

फलोदी/जोधपुर जोधपुर के पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा, फ्यूल भरवाते समय बाइक में लगी आगजोधपुर के पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा, फ्यूल भरवाते समय बाइक में लगी आग

जिले के फलोदी क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरवाने आई बाइक में अचानक आग भभक उठी। वहां मौजूद लोगों की सजगता से एक बड़ा हादसा टल गया। वरना ये हादसा काफी भयावह और जानलेवा हो सकता था। गनीमत रही कि बाइक सवार उस समय गाड़ी पर नहीं था।


मौके पर मौजूद लोगों ने आग लगते ही मिट्टी से भरी बाल्टियां बाइक पर उड़ेलनी शुरू कीं। साथ ही वहां मौजूद सभी लोग बोरियों की सहायता से उसे सड़क के बीच ले आए। जहां मिट्टी डालकर आग बुझाई गई। पेट्रोल भरवाने के लिए लगी कतार को भी कुछ देर के लिए रोक दिया गया।

बाइक की आग जैसे ही शांत हुई, उसे किनारे लगा दिया गया। इस हादसे से एक बारगी पेट्रोल पंप पर हड़कंप मच गया। लोगों में अफरा-तफरी मच गई। अपनी जान बचाने के लिए कुछ लोग वहां से भागे तो कुछ लोग हिम्मत दिखा कर बाइक की आग शांत बुझाने आगे बढ़े।

राबड़ी ने मोदी पर दिया आपत्तिजनक बयान, कहा- नीतीश को ले जाएं मोदी, बहन से शादी करा दें



पटना।राबड़ी ने मोदी पर दिया आपत्तिजनक बयान, कहा- नीतीश को ले जाएं मोदी, बहन से शादी करा दें
राबड़ी ने मोदी पर दिया आपत्तिजनक बयान, कहा- नीतीश को ले जाएं मोदी, बहन से शादी करा दें

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को मोदी जी उठाकर ले जाएं और अपनी बहन से शादी करा दें।
पटना में पत्रकारों द्वारा नीतीश और उनके राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने के विषय में पूछे जाने पर राबड़ी ने कहा कि मोदी जी नीतीश कुमार को उठाकर ले जाएं और अपनी बहन से शादी करा देंं।

यह कोई पहला मामला नहीं है, जब राबड़ी ने ऐसा आपत्तिजनक बयान दिया है। इसके पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जद (यू) नेता ललन सिंह को लेकर भी पूर्व मुख्यमंत्री आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं। यह मामला अदालत तक भी पहुंचा था।
राबड़ी देवी विधानमंडल की कार्यवाही में भाग लेने पहुंची थी और राजद नेता और कार्यकर्ताओं केसाथ नोटबंदी का विरोध कर रही थीं। राबड़ी देवी ने केन्द्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि हम काला धन नहीं नोटबंदी के खिलाफ हैं और जब तक भाजपा माफी नहीं मांगती तब तक सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे। विपक्ष लगातार कह रहा है कि मेरे घर में कालाधन छुपा है,जो निकलेगा,सीबीआई की जांच बैठाई गई है तो बताएं कहां है हमारे घर में काला धन?

सोमवार, 28 नवंबर 2016

20 महीने पहले हुई थी प्रेमिका की हत्या, जेल से बाहर आते ही प्रेमी ने ऐसे लिया बदला

20 महीने पहले हुई थी प्रेमिका की हत्या, जेल से बाहर आते ही प्रेमी ने ऐसे लिया बदला
20 महीने पहले हुई थी प्रेमिका की हत्या, जेल से बाहर आते ही प्रेमी ने ऐसे लिया बदला

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय जिले के कोठिया गांव में 20 माह पहले एक युवती की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। उस समय युवती का प्रेमी जेल में बंद था। जैसे ही वह जेल से बाहर आया उसने प्रेमिका के पिता और चाचा को गोली मार दी। चाचा की मौत हो गई वहीं पिता की हालत गंभीर है। घरवालों ने ही सिर काटकर कर दी थी हत्या...

पुलिस के अनुसार 20 महीने पहले प्रगति उर्फ अंजलि की उसके घरवालों ने ही सिर काटकर हत्या कर दी थी। उन्होंने उसका सिर काट कर गंगा नदी में फेंक दिया था।

प्रेमिका के हत्या के समय प्रेमी था जेल में

जिस वक्त अंजलि की हत्या हुई उस वक्त उसका प्रेमी मुन्नू सिंह जेल में बंद था। 20 माह बाद जेल से बाहर आने पर मुन्नू सिंह ने प्रेमिका की हत्या का बदला लेने के लिए 27 नवंबर को दिनदहाड़े अपने साथियों के साथ प्रेमिका के पिता की दुकान पर हमला कर दिया। इस हमले में प्रेमिका के चाचा कमलकांत उर्फ बिजली की मौत हो गई और प्रेमिका के पिता संजीव कुंवर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हालांकि मृतक के परिजन 7 लाख रुपये लूट के लिए हत्या की बात कह रहे हैं।

शादीशुदा प्रेमी के साथ बगैर शादी के रह रही थी अंजलि

सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि अंजली अपने मौसेरे भाई के शादीशुदा मित्र मुन्नू के प्रेम में इस कदर दीवानी हुई कि बगैर शादी के ही उसके साथ रहने लगी। यह प्रेम कहानी वर्ष 2014 से शुरू हुई थी। वह बिना शादी के ही प्रेमी के ननिहाल खम्हार में रहने लगी।

प्रेमी के जेल जाने के बाद प्रेमिका की हुई थी हत्या

13 अप्रैल 2014 को चचेरे मामा सुबोध सिंह पर जानलेवा हमला करने के आरोप में मुन्नू को जेल जाना पड़ा। तब अंजलि प्रेमी मुन्नू के घर राहटपुर रहने चली गई। 23 अप्रैल को मुखिया और सरपंच के समक्ष स्टांप पेपर पर अंजलि के साथ गलत व्यवहार नहीं करने का वादा कर परिजन अंजली को अपने साथ कोठिया लेकर चले आए। कोठिया आने के पांच दिन बाद 28 अप्रैल को शाम्हो थाना क्षेत्र के सोनवर्षा बहियार के गंगा सोती में एक युवती का सिर कटी लाश मिली थी। पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के पास एक कागज के टुकड़े पर लिखा हुआ मोबाइल नंबर मिला, जो जेल में बंद उसके प्रेमी मुन्नू का था। इसी आधार पर उसकी पहचान अंजली के रूप में हुई। पुलिस ने प्रगति की हत्या के आरोप में उसके मौसा ग्यासनंदन सिंह उर्फ गेशो सिंह और प्रगति के पिता संजीव कुंवर को जेल भेज दिया था।

तंग गलियों में ऐसी लाइफ जीते हैं ट्रांसजेंडर्स, मजबूरी में बन जाते हैं सेक्स वर्कर

तंग गलियों में ऐसी लाइफ जीते हैं ट्रांसजेंडर्स, मजबूरी में बन जाते हैं सेक्स वर्कर
तंग गलियों में ऐसी लाइफ जीते हैं ट्रांसजेंडर्स, मजबूरी में बन जाते हैं सेक्स वर्कर

मुंबई:इंडियन रेलवे ने ट्रांसजेंडर को तीसरे लिंग का दर्जा दे दिया है। रेलवे के बुकिंग फार्म में इसके लिए कॉलम बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। हमारे देश में आज भी ट्रांसजेंडर्स की लाइफ मुश्किलों से भरी हुई है। स्पेन के फोटोग्राफर अलेसांड्रो विंसेंसजी ने मुंबई में रहने वाले ट्रांसजेंडर्स की लाइफ को अपने कैमरे के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया था। बताई ये सच्चाई..

- फोटोग्राफर अलेसांड्रो विंसेंसजी अक्सर अपने प्रोजेक्ट्स के लिए इंडिया आते रहते हैं।

- ऐसे ही एक प्रोजेक्ट के तहत उन्होंने मुंबई में रहने वाले ट्रांसजेंडर की लाइफ कैमरे में कैद किया था।

- अलेसांड्रो ने मुंबई की तंग गलियों में पसरे सन्नाटे और अंधेरों में मुश्किल से रहते हुए कुछ ट्रांसजेंडर की लाइफ को दिखाया था।

- उनसे बातचीत करने के दौरान अलेसांड्रो को इस बात का अहसास हो गया कि पेट पालने के लिए कुछ गलियों में नाचकर, तो कुछ प्रोस्टीट्यूट बनकर पैसे कमाते हैं।

- अलेसांड्रो ने इनकी लाइफ की मुश्किलें को अपने फोटोज में दिखाने का प्रयास किया है।

एक याचिका पर रेलवे ने लिया यह फैसला

- रेलवे टिकट कैंसिल कराने वाले फॉर्म में महिला और पुरुषों के साथ-साथ अब ट्रांसजेंडर को तीसरे लिंग के तौर पर शामिल कर लिया गया है।

- एक वकील के आवेदन पर यह फैसला लिया गया है। टिकट बुकिंग और रद्द कराने के अलावा यह सुविधा ऑनलाइन टिकटिंग प्रणाली पर भी मिलेगी।

- दिल्ली हाई कोर्ट ने एक वकील के माध्यम से आई इस जनहित याचिका पर कार्रवाई के लिए रेल मंत्रालय को कार्रवाई करने के लिए कहा था।

- न्यायालय के अप्रैल-2014 के निर्देशों को मानते हुए रेल मंत्रालय ने हिजड़ा, किन्नर और बाइनरी के अधिकारों की रक्षा के लिए अब उन्हें तीसरे लिंग के रूप में मान्यता दे दी है।

- जनहित याचिका में ट्रांसजेंडर को सामाजिक और आर्थिक तौर पर रियायत देने की मांग की गई थी।

- इसके अलावा उन्होंने ट्रांसजेंडर समुदाय की देखभाल एवं अधिकारों की रक्षा के लिए सभी ट्रेनों में स्पेशल कोटा देने की मांग भी की गई थी लेकिन रेलवे ने अभी ट्रांसजेंडर को किसी भी प्रकार की सुविधा देने से इंकार किया है।

आकोला।टावर पर चढ़े युवक ने दिलाई वीरू बसंती की याद, पत्नी के पीहर से आने पर ही उतरूंगा



आकोला।टावर पर चढ़े युवक ने दिलाई वीरू बसंती की याद, पत्नी के पीहर से आने पर ही उतरूंगा


पत्नी के पीहर चले जाने एवं परिवारजनों की ओर से उसे वापस लाने में सहयोग नहीं करने से परेशान थाना क्षेत्र के रायपुरिया कलां गांव का एक युवक सोमवार सवेरे हाइटेंशन लाइट के निमार्णाधीन टॉवर पर चढ़ गया। प्रशासन ने बाद में युवक से मोबाइल पर संपर्क कर समझाइश के बाद उसे नीचे उतारा। पुलिस ने उसे शान्ति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।




टावर पर चढ़े युवक ने दिलाई वीरू बसंती की याद, पत्नी के पीहर से आने पर ही उतरूंगा


थानाधिकारी शंकरलाल ओड़ ने बताया कि सोमवार को रायपुरिया गांव के चाकूड़ी रोड स्थित मांगीलाल बड़वा के खेत में हाइटेंशन लाइट के निमार्णाधीन टॉवर पर मुकेश (24) पुत्र रामा भील निवासी रायपुरिया कलां नामक युवक चढ़ गया। वह करीब 150 फीट की ऊंचाई पर बैठा हुआ है तथा नीचे गिरने की धमकी दे रहा है। सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए तथा मुकेश को नीचे उतरने की समझाइश करने लगे, लेकिन बात नहीं बनी।







इस पर पुलिस जाब्ता भी मौके पर आ गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौडग़ढ़, भूपालसागर तहसीलदार तथा कपासन पुलिस उपाधीक्षक भी मौके पर पहुंचे तथा उसके मोबाइल पर फोन कर टॉवर पर चढऩे का कारण पूछा। फोन करने पर युवक ने बताया कि उसकी पत्नी रतनी निवासी लालास, गंगरार रूठ कर उसके पीहर चली गई जो लौट कर वापस नहीं आई। उसके परिवार वालों ने भी उसकी पत्नी को वापस लाने का कोई प्रयास नहीं किया।




इसे लेकर वह टावर पर चढ़ गया। उसने कहा कि जब तक उसकी पत्नी नहीं आ जाती है तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा तथा उतर भी गया तो वह अपनी जान दे देगा। एसएचओ ने बताया कि पुलिस एवं गांव वालों के काफी समझाने व अनुनय विनय करने के बाद मुकेश टॉवर से नीचे उतरा। पुलिस ने मुकेश को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

दर्दनाक हादसा : डूंगरपुर में ट्रोले के केबिन में लगी आग, चालक और खलासी जिंदा जले

दर्दनाक हादसा : डूंगरपुर में ट्रोले के केबिन में लगी आग, चालक और खलासी जिंदा जले
दर्दनाक हादसा : डूंगरपुर में ट्रोले के केबिन में लगी आग, चालक और खलासी जिंदा जले

डूंगरपुर/बिछीवाड़ा. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर बिछीवाड़ा थानांतर्गत लेहणा घाटी के समीप एक होटल के बाहर रविवार देर रात ट्रोले के केबिन में आग लगने से उसमें सोये चालक व खलासी की जिंदा जलने से मौत हो गई। थानाधिकारी दलपतसिंह ने बताया कि सरगांव थाना भिनाय जिला अजमेर निवासी वीरमा पुत्र हेमा भाई और राजू पुत्र हरलाल जामनगर से कोयले से भरा ट्रोला लेकर निंबाहेड़ा जा रहे थे।




रविवार रात लेहणा घाटी पर एक होटल के पास ट्रोला रोककर दोनों ने खाना खाया। इसके बाद दोनों केबिन को अंदर से लॉक कर सो गए। देर रात केबिन में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे केबिन को चपेट में ले लिया। लपटें उठती देख होटलकार्मिकों में हड़बड़ी मच गई। उन्होंने ट्यूबवेल से पाइप जोड़ कर आग बुझाने का प्रयास किया।




इस बीच वहां से गुजर रहे उसी ट्रांसपोर्ट कंपनी के दूसरे ट्रोले के चालक धनराज ने बिछीवाड़ा थाने में सूचना दी। इस पर पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा। आग पर काबू पाने के बाद केबिन के दरवाजे तोड़ कर खोले, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव बिछीवाड़ा अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाकर परिजनों को सूचित किया। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम करा शव सुपुर्द किए।

बाड़मेर.बदहाल रहे दो साल, नहीं किया कोई कमाल



बाड़मेर.बदहाल रहे दो साल, नहीं किया कोई कमाल
बदहाल रहे दो साल, नहीं किया कोई कमाल

नगरपरिषद में नए बोर्ड बने हुए दो वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन शहर में सुधार के नाम पर कोई खास कार्य नहीं हो पाए हैं। शहर के हर वार्ड में बदहाली का आलम पसरा हुआ है। जिस कारण शहरवासियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। कई बार लोगों ने समस्याओं के बारे में परिषद को अवगत कराया, लेकिन न तो अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही जनप्रतिनिधि। आक्रोशित लोगों ने सोमवार को परिषद के विरुद्ध आक्रोश जताया।




नहीं हुए विकास कार्य

बीते दो वर्षो से शहर में बदहाली का आलम पसरा रहा हैं, यहां पर नगर परिषद फर्जी पट्टा प्रकरण में लिप्त रहने से शहर के विकास कार्य नहीं हो पाए। इससे आमजन काफी परेशान होना पड़ा। नगर परिषद बोर्ड का दो वर्ष का कार्यकाल शहरवासियों के लिए मुसिबत भरा रहा है। इससे वार्डवासियों को भी कई समस्याओं में गंभीर सामना करना पड़ रहा हैं।