रविवार, 27 नवंबर 2016

जोधपुर में 10 दिन में दो लड़कियों का अपहरण, बेबस पुलिस और सकते में परिजन



जोधपुर जोधपुर में 10 दिन में दो लड़कियों का अपहरण, बेबस पुलिस और सकते में परिजन
जोधपुर में 10 दिन में दो लड़कियों का अपहरण, बेबस पुलिस और सकते में परिजन

शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से पिछले दस दिन में अपह्रत दो लड़कियों का पता नहीं लगने से परिजन सकते हैं। पाल लिंक रोड पर राजीव गांधी कॉलोनी से छह वर्षीय बालिका के अपहरण को दस दिन हो चुके, लेकिन प्रतापनगर थाना पुलिस अभी तक कोई पता नहीं लगा पाई है। वहीं, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के गंगा विहार से अपहृत छात्रा का भी चौबीस घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं है।

राजीव गांधी कॉलोनी से गत 16 नवम्बर की रात छह वर्षीय सोनिया उर्फ सोनू पुत्री श्रवण मेघवाल गायब हो गई थी। क्षेत्र में तलाशी के बाद देर रात पिता ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था। जोधपुर कमिश्नरेट की पश्चिमी जिले के अधिकांश पुलिस अधिकारियों ने तलाश के प्रयास किए, लेकिन अभी तक बच्ची को ढूंढा नहीं जा सका है। एएसआई सुखराम का कहना है कि बच्ची को तलाशने के प्रयास किए जा रहे हैं।

10वीं की छात्रा का नहीं लगा सुराग

केबीएचबी स्थित निजी विद्यालय में दसवीं की छात्रा शुक्रवार दोपहर ग्यारह बजे छुट्टी होने के बाद सहेली के साथ सहेली के गंगा विहार स्थित घर गई थी। कुछ देर बाद सहेली ने उसे ऑटो रिक्शा में घर के लिए रवाना किया, लेकिन वह घर नहीं पहुंची। परिजनों ने काफी देर तलाश के बाद थाने पहुंच अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने क्षेत्र के लगभग सभी ऑटो रिक्शा चालकों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उप निरीक्षक गजेन्द्र सिंह ने बताया कि तलाश की जा रही है।

पुलिस से भरोसा टूटा, भोपे भी 'फेल'

सोनिया को ढूंढने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर चुकी है। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद जगह-जगह पेम्फलेट्स भी चस्पा किए गए हैं, लेकिन बच्ची को दूर कोई सुराग तक नहीं लग पाया। एेसे में परिजन मंदिर तथा भोपों की शरण में गए। हालांकि वहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिल पाई।

हनुमानगढ़ चोरों की ऐसी "लीला" गिनीज रिकॉर्ड में भी नहीं



हनुमानगढ़ चोरों की ऐसी "लीला" गिनीज रिकॉर्ड में भी नहीं
चोरों की ऐसी

अच्छे रिकॉर्ड बनते हैं तो सबको सुहाते हैं। मगर कई दफा अनचाहे रिकॉर्ड भी बन जाते हैं। संगरिया विधायक तथा पूर्व मंत्री के गांव लीलांवाली में चोरों ने ऐसी लीला दिखाई है कि एक रिकॉर्ड सा बन गया है। 'गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्डÓ में भी शायद चोर-उच्चकों की ऐसी कारस्तानी दर्ज नहीं होगी, जैसी लीलांवाली में चोरों ने की है। एसबीआई शाखा में चार दिशाओं से अलग-अलग दफा चोर घुस चुके हैं। मानो किसी ने चारों दिशाओं से बैंक में घुसने की शर्त लगा रखी हो। इस बैंक शाखा में पिछले तीन साल में पांच बार चोरी व चोरी की कोशिश हो चुकी है।

मजेदार तथ्य तो यह है कि चोरों के आगे पुलिस भी पस्त दिख रही है। अब तक एक भी वारदात का सीधा खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है। चोरीशुदा सामान की बरामदगी की तो बात ही छोडि़ए। पुलिस की ढिलाई और चोरों की दबंगई का नतीजा यह है कि बैंक प्रबंधन ने शाखा ही उठाकर अन्यत्र ले जाने का फैसला कर लिया है।

गांव के घनी आबादी इलाके में बैंक शाखा शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। चोरों के आगे यह बेबसी पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है। गांव के चौपाल में भी चोरी की वारदातों का खूब जिक्र होता है। ग्रामीण इन पर रोक की मांग करते हैं। इसके लिए पुलिस से सख्त एक्शन की उम्मीद जताते हैं।

हर दिशा से

लीलांवाली स्थित एसबीआई शाखा में पिछले तीन साल में पांच तथा इस साल तीन दफा चोर घुस चुके हैं। अब तक चोर बैंक के पीछे, दाएं व बाएं तरफ से पाड़ लगाकर व जंगला काटकर घुस चुके हैं। मुख्य दरवाजे से अभी तक ऐसी वारदात नहीं हुई थी। मगर 16 नवम्बर को तीन अज्ञात चोर शटर काटकर चौथी दिशा से भी बैंक में घुस गए। साथ ही पुलिस को भी एक तरफ की चुनौती पेश कर दी।

फुटेज में दिखे चोर

बैंक शाखा में आठ कैमरे लगे हैं, जिनमें नाइट विजन है। अज्ञात चोरों ने 16 नवम्बर की रात सामने की लाइट बंद कर शटर काटा। वे कैमरे को नहीं देख पाए। तीन चोरों में से एक का थोड़ा चेहरा फुटेज में दिखा। पुलिस हमेशा की तरह गंभीरता से पड़ताल का दावा कर रही है। देखना है कि इसके परिणाम कब व कैसे आते हैं।

प्रहरी फिर भी नहीं

इतनी दफा चोरों के धावे के बावजूद बैंक प्रबंधन भी ढील बरत रहा है। शाखा में रात्रि के समय किसी गार्ड की ड्यूटी नहीं लगाई जा रही। जबकि वारदातों के दृष्टिगत यह ऐसा जरूरी है। इससे सुरक्षा तंत्र मजबूत होगा।

बीकानेर स्कूली छात्रा का अश्लील वीडियो बनाने का आरोप

बीकानेर स्कूली छात्रा का अश्लील वीडियो बनाने का आरोप

स्कूली छात्रा का अश्लील वीडियो बनाने का आरोप

जेएनवी थाना क्षेत्र की एक 14 वर्षीय स्कूली छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया गया है।

छात्रा के अभिभावकों की ओर से दर्ज कराए गए मामले में आरोप लगाया है कि वल्लभ गार्डन क्षेत्र निवासी रमेश चौधरी ने उसकी बेटी का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल कर रहा है।

इस काम में आरोपित रमेश की मां कमला चौधरी भी उसकी सहयोगी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लखनऊ।पंजाब जेल ब्रेक: यूपी से हुई पहली गिरफ्तारी, भारी मात्रा बरामद हुए हथियार



लखनऊ।पंजाब जेल ब्रेक: यूपी से हुई पहली गिरफ्तारी, भारी मात्रा बरामद हुए हथियार
पंजाब जेल ब्रेक: यूपी से हुई पहली गिरफ्तारी, भारी मात्रा बरामद हुए हथियार

पंजाब के नाभा जेल से आतंकवादियों को भगाने के आरोप में उत्तर प्रदेश के शामली से रविवार शाम को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चार आधुनिकतम राइफल और काफी संख्या में कारतूस बरामद किया गया।




परविंदर सिंह से इस जेल के बारे में अच्छी खासी जानकारी थी। वह करीब डेढ़ महीने पहले भी इस जेल से भागा था। बता दें कि पंजाब में अतिसुरक्षित माने जाने वाले नाभा जेल पर रविवार सुबह 10 हथियारबंद हमलावरों ने हमला कर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के एक आतंकी समेत 6 अपराधियों को लेकर फरार हो गए थे।




राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने बताया कि कैराना के परविंदर पर नाभा जेल से आतंकवादियों को फरार कराने का आरोप है। आरोप के अनुसार उसने आतंकवादियों को गाडी मुहैया कराई।




दलजीत चौधरी ने बताया कि परिवंदर की गाडी से चार आधुनिकतम राइफल बरामद हुई हैं जिनमें एक एसएलआर है। अन्य तीन राइफलें भी आधुनिकतम हैं। उसकी गाडी से भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि परविंदर से पूछताछ की जा रही है। कई और सुराग मिलने की संभावना है। इस संबंध में पंजाब पुलिस से लगातार सम्पर्क रखा जा रहा है।




सुखबीर ने नाभा जेल मामले की जानकारी डोवाल को दी

वहीं, पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल को नाभा जेल मामले की जानकारी दी और कुख्यात फरार कैदियों को पकड़े करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।




इस बीच मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की। नाभा जेल घटना के बारे में सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं। राज्य भर में रेड अलर्ट जारी कर सभी जेलों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।




राज्य सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह जगपाल सिंह संधू की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित करने के आदेश जारी किए हैं जो इस घटना की खामियों की जांच करेगी।

बाड़मेर.रैम्प पर जादू बिखेरेगा बाड़मेर का 'हुनर'



बाड़मेर.रैम्प पर जादू बिखेरेगा बाड़मेर का 'हुनर'


बाड़मेर की पहचान कशीदाकारी व टेक्सटाइल हैंडीक्राफ्ट की राजस्थान हैरीटेज वीक के दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय डिजाइनर्स के बीच प्रस्तुति होगी। राजस्थान सरकार के खादी बोर्ड और प्रसाद बिड़प्पा एसोसिएट्स की ओर से जयपुर में 30 नवंबर से राजस्थान हैरीटेज वीक की शुरुआत होगी।

इस फैशन शो में ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की ओर से बाड़मेर की कशीदाकारी के पारंपरिक परिधानों का प्रदर्शन किया जाएगा। संस्थान अध्यक्ष रूमा देवी ने बताया कि जिले के लिए यह गौरव का विषय है।

संस्थान ने इस प्रदर्शन में भाग लेने के लिए हुनरमंद दस्तकारों से साड़ी, दुपट्टा, कुर्ता सहित कई नवीन परिधान तैयार किए हैं। संस्थान के दस्तकार 2 दिसंबर को इन उत्पादों के साथ मॉडल्स के जरिए रैम्प पर जादू बिखेरेंगे। फैशन वीक में देश-विदेश के प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर शामिल होंगे। संस्थान सचिव विक्रमसिंह ने बताया कि इस आयोजन में संस्थान की ओर से 8 आउटफिट प्रदर्शित किए जाएंगे।

पारंपरिक क्राफ्ट को जीवित रखने के लिए फैशन इंडस्ट्री से जोडऩा अति आवश्यक है। इस दौरान कशीदाकार दस्तकारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। फैशन शो में फैशन डिजाइनर वंडेल राड्रिक्स, अबराहम एवं ठाकोर, हेमंत त्रिवेदी, रोहित बल, बीबी रसेल, रिमझिम दादू, मदीना कासिम्बेवा, राघवेन्द्र राठौड़, पूजा आर्य व अजय वीर सिंह शामिल होंगे।