गुरुवार, 29 सितंबर 2016

ब्यावर. एक बार फिर स्कूल से आ रही छात्रा को उन्होंने बनाया अपना निशाना, किया शर्मनाक काम



ब्यावर. एक बार फिर स्कूल से आ रही छात्रा को उन्होंने बनाया अपना निशाना, किया शर्मनाक काम



एक बार फिर स्कूल से आ रही छात्रा को उन्होंने बनाया अपना निशाना, किया शर्मनाक काम
उदयपुर रोड चुंगी नाके के समीप बुधवार दोपहर महाविद्यालय से लौटते वक्त बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने एक युवती पर हमला कर दिया। हमले में युवती के सिर पर चोट आई है।




युवती को अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार उदयपुर रोड चुंगी नाका निवासी पूजा फुलवारी (20) निकटवर्ती ग्राम शिवनाथपुरा स्थित एक निजी बीएड कॉलेज में अध्ययनरत है।




बुधवार दोपहर कॉलेज से लौटते वक्त चुंगी नाके के समीप बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने युवती पर हॉकी से हमला कर दिया। इससे युवती के सिर पर गंभीर चोट आई। परिजन ने युवती को अस्पताल पहुंचाया। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पाकिस्तान को आंख दिखाने बॉर्डर पर आएंगे गृहमंत्री

 पाकिस्तान को आंख दिखाने बॉर्डर पर आएंगे गृहमंत्री
 पाकिस्तान को आंख दिखाने बॉर्डर पर आएंगे गृहमंत्री
जैसलमेर. उरी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से एलओसी में सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन के बाद आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के बीच गृहमंत्री राजनाथसिंह के जैसलमेर आने की जानकारी सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक वे विशेष विमान से जैसलमेर आएंगे और पाक से सटी जैसलमेर की सीमा का जायजा लेंगे। इस दौरान वे सुरक्षा एजेंसियों व सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। गृहमंत्री के साथ कई राज्यों के गृहमंत्री भी शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक सरहद पार पाकिस्तानी सेना की ओर से युद्धाभ्यास किए जाने की सूचनाएं सामने आने के बाद गृहमंत्री का ये दौरान बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

लड़की के साथ रेप फिर कराया अबॉर्शन, रास्ता रोककर दी एसिड फेंकने की धमकी



लड़की के साथ रेप फिर कराया अबॉर्शन, रास्ता रोककर दी एसिड फेंकने की धमकी
 Girl's rape case
भोपाल. मध्य प्रदेश में कॉमन लॉ इंट्रेंस टेस्ट (क्लेट) की तैयारी करने वाली एक लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। 18 साल की लड़की ने आरोप लगाया कि उसके साथ इंदौर के होटल में ज्यादती की गई। आरोपी ने उसका अबॉर्शन भी करवाया। लड़की ने बताया है कि आरोपियों ने उस पर तेज़ाब फेकने की धमकी भी दी। रेस्त्रां चलाता है आरोपी, पढ़ें लड़की ने क्या की शिकायत...

-जानकारी के मुताबिक भोपाल के अरेरा कॉलोनी में रहने वाली 18 साल की स्टूडेंट्स दो साल पहले ही एक जन्मदिन पार्टी में आरोपी रूपेश जायसवाल से मिली थी। आरोपी भोपाल में अशोका गार्डन निवासी रूपेश शाही हवेली रेस्तरां में पार्टनर है।
- लड़की ने पुलिस में दी शिकायत में आरोप लगाया है कि करीब डेढ़ साल पहले आरोपी उसे इंदौर ले गया। यहां एक होटल में उसके साथ ज्यादती की। आरोपी यहीं नहीं रुका, लड़की की मानें तो त्रिलंगा एरिया में उसके साथ ज्यादती की गई। लड़की ने बताया कि आरोपियों ने उसका अबॉर्शन भी करवाया।
एसिड फेंकने की धमकी देते हुए भाग निकले

- मंगलवार की रात लड़की अपनी मां के साथ शॉपिंग करने एमपी नगर गई थी।
- इसी दौरान आरोपी रूपेश अपने एक दोस्त अर्पित सक्सेना के साथ वहां पहुंच गया।
- आरोपियों ने लड़की के साथ गाली-गलोच की। लड़की के विरोध करने पर उसकी मां के साथ भी बदसलूकी की गई।
- आरोपियों ने पुलिस में शिकायत करने पर एसिड फेंकने की धमकी दी और मौके से भाग गए।
- पुलिस ने लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जानें उस ऑपरेशन को जिससे भारत ने PAK में घुस आतंकियों का किया खात्मा



जानें उस ऑपरेशन को जिससे भारत ने PAK में घुस आतंकियों का किया खात्मा

भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में जबरदस्त सर्जिकल स्ट्राइक बोल पाकिस्तान को चौंका दिया। सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिरकार क्या होता है सर्जिकल स्ट्राइक। सेना की तरफ से अपने किसी लक्ष्य पर सौ फीसदी सटीक हमला बोल दुश्मन को संभलने का मौका प्रदान किए बगैर उसे ढेर कर देती है। ऐसे होता है सर्जिकल स्ट्राइक...

- दुश्मन के क्षेत्र में किसी निश्चित स्थान पर बहुत तेज गति के साथ एकदम सटीक जबरदस्त हमला बोल अपना लक्ष्य हासिल करने को सर्जिकल स्ट्राइक कहते है।
- इसके तहत सेना दुश्मन के क्षेत्र में स्थित अपने लक्ष्य की पहले खुफिया सूत्रों से पहचान करती है।
- इसके बाद वहां पर सटीक हमले की रणनीति तय की जाती है। इसके तहत चुनिन्दा सैनिकों की जिम्मेदारी तय होती है।
- ऐसे हमलों की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि सेना विशेष रूप से ध्यान रखती है कि सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान नागरिक ठिकानों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचे।
- इसके बाद सेना की एक टुकड़ी सीधे अपने लक्ष्य पर हमला बोलती है। सर्जिकल स्ट्राइक में सारा दारोमदार सटीक हमले पर निर्भर रहता है।
- हमला इतनी तेजी व निपुणता के साथ बोला जाता है कि दुश्मन को संभलने का अवसर तक नहीं मिल पाता।
एक चूक बिगाड़ सकती है खेल
- सर्जिकल स्ट्राइक में एक भी चूक सारा खेल बिगाड़ कर रख सकती है और आपरेशन विफल होने की स्थिति में पूरी बदनामी का भय रहता है।
- ऐसे में सेना अपनी तरफ से पूरा ध्यान रखती है कि किसी प्रकार की चूक नहीं हो। इसके लिए विशेष कमांडों का चयन किया जाता है।
- सर्जिकल स्ट्राइक के तहत हमला बोलते समय जवान अपने लक्ष्य पर टूट पड़ते है और चन्द मिनट में उसे पूरी तरह से ध्वस्त कर वापस लौट आते है।
- सैन्य विशेषज्ञों का कहना है कि गत वर्ष बर्मा में किए सर्जिकल आपरेशन की तर्ज पर सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में घुस इस हमले को अंजाम दिया।
- पूरी दुनिया में इजराइल की सेना को सर्जिकल स्ट्राइक में सबसे माहिर माना जाता है।
- कई बार एयर स्ट्राइक के माध्यम से भी सर्जिकल स्ट्राइक को मूर्त रूप प्रदान किया जाता है।
- एयर स्ट्राइक में भी विशेष ध्यान रखा जाता है कि नागरिक ठिकानों को किसी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचे।
- वर्ष 2003 में अमरीका ने इराक के सैन्य ठिकानों पर जबरदस्त एयर सर्जिकल स्ट्राइक कर पूरी दुनिया को चौंका दिया था। इसमें सिर्फ सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया।

अजमेर. ..पुष्कर शर्मसार- खुलेआम अश्लील डांस, विदेशी बालाओं ने उतार फेंके कपड़े



अजमेर.
..पुष्कर शर्मसार- खुलेआम अश्लील डांस, विदेशी बालाओं ने उतार फेंके कपड़े



देखें विडियो......पुष्कर शर्मसार- खुलेआम अश्लील डांस, विदेशी बालाओं ने उतार फेंके कपड़े
धार्मिक नगरी पुष्कर बुधवार को एकबार फिर शर्मसार हो गई। बारह साल पहले इजराइली बालाओं के अश्लील नृत्य की तर्ज पर एक फार्म में खुलेआम रेव पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें देशी और विदेशी पर्यटक अश्लीलता की हदें पार कर दी। कई पर्यटक अधो वस्त्र में घंटों थिरकते नजर आए।




सूचना पर सहायक पुलिस अधीक्षक(दक्षिण) मोनिका सेन व क्लॉक टावर थानाप्रभारी रमेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने पुष्कर नाला क्षेत्र में स्थित फार्म पर छापा मार कार्रवाई की।




पुलिस की कार्रवाई कई पर्यटक दुपहिया वाहन लेकर फरार हो गए। हत्थे चढ़े पर्यटकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस को फार्म हाउस से नशीले पदार्थ और शराब के नमूने मिले हैं।




पहले भी हो चुका पुष्कर बदनाम

साल 2004-05 में पुष्कर मेले के आसपास इजरायली दल ने पुष्कर का भ्रमण किया था। पुष्कर के निकट एक रिसोर्ट में पार्टी आयोजित की गई। इसमें तत्कालीन जिला कलक्टर अश्वनी भगत और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए। इजराइली महिलाओं ने अपनी संस्कृति के अनुरूप एक अश्लील नृत्य प्रस्तुत किया। धार्मिक नगरी में अश्लीलता का मुद्दा राज्य सरकार तक पहुंचा तो हलचल मच गई। मुख्यमंत्री को तत्कालीन कलक्टर व पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक को हटाना पड़ा था।

बुधवार, 28 सितंबर 2016

बाड़मेर आत्महत्याआंे की रोकथाम को चलेगा जागरूकता अभियानः चतुर्वेदी




बाड़मेर आत्महत्याआंे की रोकथाम को चलेगा जागरूकता अभियानः चतुर्वेदी




बाड़मेर, 28 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे आत्म हत्याआंे की बढ़ती घटनाआंे को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने समाचार पत्रांे मंे छपी खबरांे के आधार पर प्रसंज्ञान लिया है।
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने बताया कि बढ़ती आत्महत्या संबंधित समाचारांे पर प्रसंज्ञान लेते हुए आयोग से इसकी रोकथाम के लिए आमजन मंे जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए है। श्रीमती चतुर्वेदी ने बताया कि इसके लिए जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है। बाड़मेर जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने बुधवार प्रातः जिला मुख्यालय पर ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के कार्यालय पहुंचकर हस्तशिल्प से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इसके उपरांत उन्हांेने चैहटन कस्बे मंे संप्रेषण गृह, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चैहटन, नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय छात्रावासांे का निरीक्षण किया। उन्हांेने बाल संरक्षण अधिकारियांे के बारे मंे विस्तार से विद्यार्थियांे को जानकारी दी। चैहटन मंे उन्हांेने उपखंड अधिकारी कार्यालय मंे उपखंड स्तरीय अधिकारियांे के साथ बैठक के दौरान बाल संरक्षण के लिए संचालित विभिन्न गतिविधियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। आयोग अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने अधिकारियांे को निर्देश दिए कि बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं बाल अधिकारांे के बारे मंे आमजन को जानकारी दी जाए। उन्हांेने बाल अधिकारांे के बारे मंे विद्यालयांे ने भी अध्ययन करवाने के निर्देश दिए। बैठक मंे उपखंड अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका, पुलिस उप अधीक्षक प्रभातीलाल, चैहटन पंचायत समिति के प्रधान कुंभाराम, बाल कल्याण विकास समिति की अध्यक्ष नवनीत पचैरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चैधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हेमंत खटीक, ब्लाक शिक्षा अधिकारी केशरदान समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने धोरीमन्ना मंे भामाशाह सुविधा शिविर के दौरान आमजन को जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि बाल अधिकार संरक्षण आयोग का उददेश्य बाल अधिकारांे की पहचान करना, उनको बढावा देने एवं संरक्षण से संबंधित विभिन्न योजनाआंे का विश्लेषण कर सभी बच्चांे को लाभांवित करना है। उन्हांेने कहा कि सभी बच्चे अपना जीवन सम्मान के साथ जी सके एवं उनकी आवाज को प्राथमिकता एवं ईमानदारी के साथ प्रत्येक स्तर पर सुनी जा सके, इसके लिए आयोग की ओर से प्रयास किए जा रहे है। उन्हांेने कहा कि बच्चांे के सर्वागीण विकास के लिए मैत्रीपूर्ण वातावरण का निर्माण किया जाए। श्रीमती चतुर्वेदी ने पालनहार योजना एवं पोक्सो अधिनियम के बारे मंे भी जानकारी दी।

स्कूली बच्चांे को चतुर्वेदी ने बताए बाल अधिकार
बाड़मेर, 28 सितंबर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने बाड़मेर प्रवास के दौरान चैहटन कस्बे मंे विभिन्न विद्यालयांे मंे पहुंचकर विद्यार्थियांे को बाल अधिकारांे के बारे मंे विस्तार से बताया। उन्हांेने इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों के बंद रहने एवं नियमित रूप से पोषाहार नहीं मिलने के मामलांे को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग की स्थापना, लैंगिक अपराधांे से बालकांे के संरक्षण अधिनियम 2012, आयोग की शक्तियांे, कार्य के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने विद्यार्थियांे को उनके अधिकारांे शिक्षा, संरक्षण एवं स्वास्थ्य तथा पोषण के बारे मंे अवगत कराया। उन्हांेने इस दौरान उनकी शैक्षणिक स्थिति के बारे मंे जानकारी लेने के साथ शिक्षकांे को नियमित रूप से नैतिक शिक्षा भी पढाने के निर्देश दिए। श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने बच्चों की शिक्षा, पोषण, चिकित्सा, सुरक्षा आदि विषयों को गंभीरता से लेने के निर्देश देते हुए कहा कि बाल श्रम व पलायन रोकने के लिए खास प्रयास करने के साथ ही यह भी जरूरी है कि बच्चों के लिए वोकेशनल प्रशिक्षण और इनके भविष्य को सँवारने की दिशा में भी ठोस काम किए जाएं। इसके लिए सकारात्मक चिन्तन के साथ बहुआयामी गतिविधियों का संचालन जरूरी है।
पैदल वाहिनी पर्यावरण मंे भूतपूर्व सैनिकांे की भर्ती के लिए आवेदन मांगे
बाड़मेर, 28 सितंबर। 128 वीं पैदल वाहिनी प्रादेशिक सेना पर्यावरण राज रिफ मंे मोची, रसोइया, रसोईया स्पेशल पदांे पर गौरव सेनानियांे एवं ट्रेडमेनांे की भर्ती 15 से 18 नवंबर तक बटालियन मुख्यालय पर आरपीसी कालोनी मोहनगढ जैसलमेर मंे आयोजित होगी।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि इस भर्ती के लिए गौरवी सेनानी पात्र होंगे। इनकी आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए इच्छुक पूर्व सैनिक अपनी मूल डिस्चार्ज बुक एवं पेंशन पेमेंट आर्डर के मूल दस्तावेजांे एवं छह पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकते है।
विद्यार्थियांे मंे वैज्ञानिक सोच के लिए विज्ञान मेलांे की महत्वपूर्ण भूमिकाःबिश्नोई
बाड़मेर, 28 सितंबर। विद्यार्थियांे मंे विज्ञान के प्रति रूचि बनाए रखने मंे विज्ञान मेलांे की महत्वपूर्ण भूमिका है। इससे वैज्ञानिक सोच मंे विकास के साथ विकास की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा मिलती है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर अंतरीदेवी राबाउमावि बाड़मेर मंे जिला स्तरीय विज्ञान,गणित,जनसंख्या एवं विकास मेले के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मंे कही।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने विद्यार्थियांे की ओर से बनाए गए माडल देखने के साथ उनकी कार्यप्रणाली के बारे मंे जाना। इस दौरान उदघाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोरधनलाल सुथार ने विद्यार्थियांे से विज्ञान विषय मंे रूचि लेकर आगे बढने पर जोर दिया। उन्हांेने टेक्नोलाजी के युग मंे विज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि जिला परिषद बाड़मेर के वरिष्ठ लेखाधिकारी मंगलाराम विश्नोई ने बच्चांे को सरकारी विद्यालयांे मंे अध्ययन करवाने की बात कही। उन्हांेने कहा कि वे अपने बच्चांे को भी सरकारी विद्यालय मंे अध्ययन करवा रहे है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कैलाशचंद तिवाड़ी ने कहा कि विज्ञान विषय पढने वाले विद्यार्थी की जीवन शैली, सोच एवं कार्य करने की प्रवृति प्रभावशाली होती है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप मंे पार्षद बादलसिंह दईया उपस्थित थे। समारोह के अंत मंे शाला प्रधान एवं मेला सचिव राजेश महरवाल ने सभी आगुंतकांे का आभार जताया। विज्ञान मेले के आयोजन मंे दिलीप पनपालिया, उषा रामावत, इन्दू चैधरी समेत विद्यालय स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता जे.पी.शारदा ने किया।





बाल संरक्षण के लिए पुलिस संवेदनषील
होकर कार्य करेंः चतुर्वेदी

बाड़मेर, 27 सितंबर। बाल संरक्षण से जुड़े मामलांे मंे पुलिस संवेदनशील होकर कार्य करें। महिला उत्पीडन एवं बाल अपराधों की रोकथाम के लिए समन्वय स्थापित कर एक टीम वर्क के रूप में कार्य करना है। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने कहा कि पीड़ित पक्ष को राहत पहुंचाने के पुनीत कार्य मंे निरंतर प्रयास किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि इससे संबंधित विभागों के अधिकारी औचक निरीक्षण करें और व्यवस्थाओं की जांच करें तथा तथात्मक रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। उन्होंने पुलिस थानांे मंे दर्ज प्रकरणांे की जानकारी ली एवं अधिकरियों से इसमें अब तक की गई कार्यवाही के बारें में पूछा। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकाधिक स्वंय सेवी संस्थाओं को सामाजिक कार्यो के लिए जोडा जाए। उन्होंने जिले में बाल विवाह रोकथाम के लिए किये गए प्रयासों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि बाल संरक्षण के लिए कानून बने हुए हैं लेकिन इनकी पालना सुनिष्चित कराने में पुलिस अधिकारियों, बाल कल्याण समितियों, किषोर न्याय बोर्डों, मानव तस्कर विरोधी षाखाओं एवं स्वंयसेवी संगठनों के साथ-साथ आम जन की भी महत्ती भूमिका है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने बाड़मेर पुलिस की ओर से समय-समय पर की गई कार्रवाई एवं गतिविधियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।

बाड़मेर जिला कलक्टर ने तामलियार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सुनी आमजन की समस्याएं

जिला कलक्टर ने तामलियार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सुनी आमजन की समस्याएं
-रात्रि चौपाल मंे जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणांे को विकास योजनाआंे के प्रति जागरूक रहकर लाभांवित होने का आहवान किया।

 



बाड़मेर, 28 सितंबर। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मंगलवार रात्रि मंे तामलियार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियांे को समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणों को विकास योजनाओं के प्रति जागरूक होकर अधिकाधिक योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि जिले मंे ई-मित्र केन्द्रांे एवं शिविरांे मंे निःशुल्क भामाशाह स्वास्थ्य कार्ड बनाए जा रहे है। उन्हांेने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण निर्धारित दस्तावेजों के साथ भामाशाह सुविधा शिविरों में पहुंचकर इनका फायदा उठाएं। यदि कोई भामाशाह कार्ड बनवाने से वंचित रह गया है तो वह ई मित्रा केन्द्र पर पहंुचकर कार्ड बनवा सकता है। उन्होंने बताया कि भामाशाह नामांकन के लिए परिवार की महिला मुखिया का बैंक खाता होना जरूरी है। नामांकन के लिए महिला मुखिया को बैंक खाता संख्या या बैंक पास बुक की प्रति ले जाना आवश्यक है। जिन महिला मुखिया के बैंक खाते नहीं है, वह संबंधित बैंक में जाकर या बैंकिंग संवादकर्ता से बैंक खाता खुलवाकर भामाशाह नामांकन करवाया जाना सुनिश्चित करें। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने खुलकर अपनी परिवेदनाएं रखी तो कलक्टर ने भी उनको सुनकर समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी जमीन के आबादी में परिवर्तन कराने, मनरेगा मजदूरी के भुगतान, चारागाह जमीन पर अतिक्रमण हटाने , विद्युत आपूर्ति तथा स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने संबंधित परिवेदनाएं पेश की। इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेते हुए इनके समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियांे की ओर से उनके विभागांे की ओर से संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी दी गई।
बाड़मेर मंे सेना भर्ती रैली आज से, 36290 अभ्यर्थी शामिल होंगे
बाड़मेर, 28 सितंबर। जिला मुख्यालय पर गुरूवार से सेना भर्ती रैली प्रारंभ होगी। इसमंे दस जिलांे के 36290 अभ्यर्थी शामिल हांेगे। सेना भर्ती रैली के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन तथा सेना की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे सैनिक सामान्य पद, सैनिक क्लर्क, एस.के.टी., सैनिक नर्सिंग अस्सिटेन्ट, सैनिक टेक्निकल और सैनिक ट्रेडमैन पदों के लिए सेना भर्ती रैली गुरूवार से प्रारंभ होगी। इसमंे जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही तथा जालोर जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। सेना भर्ती होगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 सितंबर को जालोर, उदयपुर, डूंगरपुर, बासंवाड़ा, प्रतापगढ़, सिरोही, जोधपुर जिले की लूणी, बिलाड़ा तहसील के 4465 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसी तरह 30 सितंबर को पाली एवं जोधपुर जिले की बालेसर तहसील के 4720 तथा 1 अक्टूबर को जोधपुर जिले की शेरगढ, ओसिया, तिंवरी तहसील के 4892 एवं 2 अक्टूबर को जोधपुर जिले की जोधपुर, भोपालगढ, लोहावट तहसील के 5562 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसी तरह 3 अक्टूबर को जोधपुर जिले की फलोदी, बावड़ी, पीपाड़ सिटी एवं बाप तहसील के 5754 तथा 4 अक्टूबर को जैसलमेर जिले के अलावा बाड़मेर जिले की चौहटन, सिणधरी, सिवाना, गुड़ामालानी, रामसर, बालोतरा, समदड़ी, गडरारोड़, सेड़वा तहसील के 5644, 5 अक्टूबर को बाड़मेर जिले की बाड़मेर, बायतू, पचपदरा, शिव, धोरीमन्ना, गिड़ा तहसील के अभ्यर्थी शामिल हांेगे। इसके उपरांत 6 से 10 अक्टूबर के मध्य सफल अभ्यर्थियांे का मेडिकल चेकअप होगा। इधर, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला तथा सेना भर्ती रैली कार्यालय जोधपुर के कर्नल रवि सेठी के निर्देशन मंे सेना भर्ती की समुचित तैयारियां की गई है। जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से सेना भर्ती स्थल के लिए विशेष विभागीय टीमांे का गठन किया गया है।
क्या लाने होंगे दस्तावेजःअभ्यर्थियांे को सेना भर्ती रैली के दौरान राज्य एवं राष्ट्रीय बोर्ड से जारी किया गया शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अंकतालिका लानी होगी। शिक्षा प्रमाण पत्र नहीं होने की स्थिति मंे बोर्ड से अस्थाई प्रमाण पत्र लाना होगा। अस्थाई प्रमाण पत्र छह माह की अवधि के लिए मान्य होगा। इसके अलावा ई-मित्र से जारी मूल निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र तथा विवाहित,अविवाहित होने का प्रमाण पत्र जो सरपंच अथवा वार्ड पार्षद की ओर से जारी किया हुआ हो, लेकिन छह माह से पुराना नहीं हो, लाना होगा। अभ्यर्थियांे को एक ही तरह की पासपोर्ट साइज की 15-15 रंगीन फोटो लानी होगी। फोटो एक माह पुराना तथा उस पर उम्मीदवार का नाम अंकित नहीं होना चाहिए। सभी उम्मीदवारांे को दस रूपए के स्टाम्प पेपर पर अपना ब्यौरा लाना होगा। भर्ती के दौरान स्टाम्प पेपर होना अनिवार्य है। सभी दस्तावेजांे की तीन स्वयं सत्यापित प्रतिलिपि और मूल निवास प्रमाण पत्र की छह स्वयं सत्यापित प्रतिलिपि लानी होगी। उम्मीदवार का नाम समस्त दस्तावेजांे मंे एक जैसा होना चाहिए। ऐसा नहीं होने की स्थिति मंे प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट की ओर से जारी दस रूपए की स्टाम्प पेपर प्रस्तुत करना होगा। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिक, सेवारत, सैनिक तथा युद्व मंे शहीद के पुत्र को अपने पिता के अभिलेख कार्यालय द्वारा जारी रिलेशनशिप प्रमाण पत्र की ओरीजनल और उसकी तीन प्रतिलिपियां लानी अनिवार्य है। रिलेशन प्रमाण पत्र मंे अधिकारी के हस्ताक्षर के साथ उनका नंबर, रैंक और नाम लिखा होना चाहिए। अभ्यर्थियांे को रैली मैदान मंे आनलाइन प्रवेश पत्र की दो प्रतिलिपियां लानी होगी। आनलाइन प्रवेश पत्र का सत्यापन बारकोडिंग मशीन के जरिए किया जाएगा।
महावीर नगर की तरफ से होगा अभ्यर्थियांे का प्रवेशः सेना भर्ती रैली मंे शामिल होने वाले अभ्यर्थियांे का प्रवेश महावीर नगर की ओर स्थित आदर्श स्टेडियम के प्रवेश द्वार से होगा। प्रवेश द्वार के समीप अभ्यर्थियांे की ऊंचाई एवं प्रवेश पत्र की बार कोडिंग मशीन से जांच करने के उपरांत अंदर प्रवेश दिया जाएगा। असफल रहने वाले अभ्यर्थियांे की आदर्श स्टेडियम के मुख्य द्वार से बाहर निकासी होगी। सेना भर्ती रैली मंे असफल होने वाले अभ्यर्थियांे के लिए रोडवेज एवं परिवहन विभाग की ओर से पर्याप्त बसांे की व्यवस्था की गई है।
मोबाइल पर रोकः सेना भर्ती रैली के दौरान अभ्यर्थी मोबाइल, घड़ी अथवा कीमती सामान नहीं ले जा सकेंगे। साथ ही इस दौरान झगड़ा करने अथवा सार्वजनिक संपति को नुकसान पहुंचाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रोजगार उद्यमिता शिविर आज
बाड़मेर, 28 सितंबर। जिला रोजगार कार्यालय बाडमेर की ओर से गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे से नेहरू युवा केन्द्र बाडमेर में कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में रोजगार कार्यालय द्वारा अक्षत कौशल योजना, प्लेसमेन्ट एजेन्सी, व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्वनियोजित योजनाओं की जानकारी आवेदन पत्र भरवाए जाएगें। जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि शिविर में प्रतिष्ठित कम्पनियों की ओर से विभिन्न पदांे पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिक भी इस शिविर का लाभ उठा सकते है। शिविर में आरएसएलडीसी द्वारा स्टॉल लगाई जाकर युवाओं को हूनर सीखने के लिए चयनित किया जाएगा। शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं ऋण संबंधी जानकारी दी जाएगी। इच्छुक आशार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी फोटो कॉपी एवं पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर शिविर में उपस्थित हो सकते है।

झालावाड़ स्वच्छ नगर अभियान 2 अक्टूबर से

झालावाड़ स्वच्छ नगर अभियान 2 अक्टूबर से
 



झालावाड़ 28 सितम्बर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से स्वच्छ नगर अभियान प्रारंभ होने जा रहा है। इस हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत को प्रभारी एवं प्रशिक्षु आईएएस लोकबन्धु को लिंक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नगर परिषद आयुक्त प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस 2 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले विशाल सफाई अभियान की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसे स्वच्छ नगर अभियान का नाम दिया गया है। इस अभियान के अन्तर्गत बाहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थान, चौराहे, अस्पताल, बस स्टेण्ड, शिक्षण संस्थाएं, धार्मिक स्थल एवं वार्डों के ऐसे स्थल जो सफाई से वंचित हैं, उनकी पर्याप्त रूप से साफ-सफाई की जायेगी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर इस अभियान के संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव श्री ओ.पी. मीणा ने समस्त जिला कलक्टर एवं स्थानीय निकाय के अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया। मुख्य सचिव द्वारा अभियान के दौरान प्लास्टिक कैरी बैग्स, सम्पति विरूपण की प्रभावी कार्यवाही करने एवं 2 अक्टूबर को समस्त राजकीय कार्यालयों को खोलकर उनकी सफाई किए जाने के निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने झालावाड़ जिले की समस्त नगर पालिकाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस अभियान के दौरान अन्य जन उपयोगी कार्य जैसे आवश्यक पेच रिपेयरिंग, लीेकेज का दुरूस्तीकरण, झुलते तारों को ठीक करना, सीवरेज संबंधी समस्या को दूर करना, पार्कों की साफ-सफाई, स्वच्छता संध्या चौपाल का आयोजन एवं यथासंभव वार्डों को ओडीएफ मुक्त घोषित करने के कार्य भी कराये जाएं।
---00---
सेवानिवृत अध्यापकों से रिक्त पदों हेतु आवेदन आंमत्रित
 

झालावाड़ 28 सितम्बर। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रथम लेवल एवं द्वितीय लेवल अध्यापकों के रिक्त पदों पर संविदा पर सेवानिवृत अध्यापकों को लगाया जाना है।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक लक्ष्मण मालावत ने बताया कि जिन सेवानिवृत अध्यापकों की आयु 65 वर्ष से कम है, वे रिक्त पदों से संबंधित ब्लाक में अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में मय आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं। रिक्त स्थानों की सूचना जिले के समस्त ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देखी जा सकती है।
---00---
भूतपूर्व सैनिक पेंशनर्स जीवन प्रमाण पत्र जमा करायें
झालावाड़ 28 सितम्बर। द्वितीय विश्व युद्ध के समस्त भूतपूर्व सैनिक जो भूतपूर्व सैनिक एवं उनकी विधवायें जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कोटा के माध्यम से द्वितीय विश्व युद्ध की पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। वे सभी माह सितम्बर में अपना जीवन प्रमाण पत्र जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कोटा में जमा करा दें।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आर.के. निगम ने बताया कि जीवन प्रमाण पत्र में बैंक का नाम व खाता संख्या एवं मोबाईल नम्बर अवश्य लिखें एवं पहचान पत्र, बैंक की पास बुक और आधार कार्ड की फोटो कॉपी संलग्न करें।
---00---


सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत चीनी अब 20 रुपये किलो के हिसाब से वितरण होगी
झालावाड़ 28 सितम्बर। जिला रसद अधिकारी श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत लक्षित वर्ग के लिये चीनी की खुदरा विक्रेता दर 13.50 रुपये प्रति किलो के स्थान पर 20 रुपये प्रति किलो निर्धारित की गई है। भारत सरकार से प्राप्त अनुदान राशि एवं लाभार्थियों से प्राप्त खुदरा विक्रेता दर के बाद अन्तर राशि का भुगतान वित्त विभाग द्वारा किया जायेगा। चीनी का वितरण पात्र उपभोक्ताओं को 1 जुलाई 2016 से खुदरा विक्रेता दर 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से किया जायेगा।
---00---
जिला कलक्टर ने की स्वच्छ भारत मिशन अर्न्तगत चाय पर चर्चा
झालावाड़ 28 सितम्बर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण परियोजनान्तर्गत जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की पहल पर चाय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित कर पंचायत समिति बकानी में कार्यरत नोडल अधिकारी तथा खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) हो चुकी ग्राम पंचायतों के सरपंच व सचिव के साथ परियोजना की प्रगति पर चर्चा की गई।
मिनी सचिवालय के सभागार में बुधवार को आयोजित बैठक में पंचायत समिति बकानी को खुले में शौच से मुक्त कराने पर विस्तार से चर्चा की गई तथा ओडीएफ हो चुकी ग्राम पंचायतों के सरपंचों द्वारा एक-एक ग्राम पंचायत को गोद लिया गया। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल जाट द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत के नोडल अधिकारी से कार्य की बारीकी से समीक्षा की गई और कार्य में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई।
चर्चा के दौरान सरपंच एवं सचिव द्वारा बताया गया कि समुदाय की स्वच्छता के प्रति जागरूकता बड़ी है तथा समुदाय स्वयं आगे आकर शौचालय का निर्माण कर स्वयं उपयोग में ले रहा है। नोडल अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उन्हें जनप्रतिनिधियों से भरपूर सहयोग मिल रहा है।
जिला परियोजना समन्वयक मुकेश शर्मा ने बताया कि बकानी पंचायत समिति में बेसलाईन सर्वे 2012 के अनुसार 21,228 परिवार हैं। जिनमें से 13712 परिवारों के शौचालय निर्माण किया जा चुका है तथा शेष परिवारों के शौचालय निर्माण कार्य जारी है। बैठक में तहसीलदार अस्मिता सिंह, बकानी विकास अधिकारी मोहनलाल फौजदार, नायब तहसीलदार, ब्लॉक समन्वयक सीडीपीओ, कृषि पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थे।
---00---
समाज कल्याण सप्ताह के तहत होंगे विभिन्न कार्यक्रम
झालावाड़ 28 सितम्बर। समाज कल्याण सप्ताह के आयोजन के संबंध में बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत के कक्ष में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर 1 से 7 अक्टूबर 2016 तक आयोजित किये जाने वाले विभागीय आदेषानुसार कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रकाष डाला। तत्पष्चात सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों के संबंध में निर्देष प्रदान किये।
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस- 01 अक्टूबर 2016
उन्होंने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह का शुभारम्भ 1 अक्टूबर को 7.30 बजे गढ़ परिसर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, नगरपालिका एवं पैंषनर्स समाज द्वारा किया जायेगा। नगरपालिका द्वारा गढ़ परिसर में सफाई व्यवस्था, बैठने हेतु कुर्सिया, मंच हेतु टेबल, माइक एवं पानी की व्यवस्था की जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अधीक्षक एस.आर.जी. अस्पताल झालावाड़ द्वारा वृद्ध व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जाकर आवष्यक परामर्ष, जांच एवं निःषुल्क दवा वितरण सुनिष्चित करेगें।
अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस - 02 अक्टूबर 2016
सप्ताह का दूसरे दिन अनु. जातियों का कल्याण दिवस के रूप में जिला प्रषासन, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में मनाया जायेगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय छात्रावासों के छात्र-छात्राओं, राजकीय विद्यालयों के छात्रों, महिला षिक्षण विहार की आवासियों एवं संकल्प निराश्रित बालगृह के बालक-बालिकाओं एवं स्काउट एवं गाइड द्वारा गढ़ परिसर से प्रातः 7 बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी तथा प्रातः 8.00 बजे प्रभात फेरी मिनी सचिवालय पहुंचेगी। मिनी सचिवालय परिसर स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्काउट एवं गाइड द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं गांधीजी के प्रिय भजनों का आयोजन होगा। अनु.जाति के व्यक्तियों की समस्याओं एवं छुआछूत पर विचारगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। अनु. जाति की बस्तियों में बिजली व पेयजल की सुविधाओं की उपलब्धता में तकनीकी खराबी का निवारण जयपुर विद्युत वितरण निगम एवं जलदाय विभाग द्वारा किया जायेगा। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत विभाग द्वारा संचालित सभी छात्रावासों में विषेष सफाई अभियान चलाया जाकर सफाई व्यवस्था सुनिष्चित की जायेगी।
अपराधी सुधार दिवस - 03 अक्टूबर 2016
केन्द्रीय कारागृह झालावाड़ में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग एवं कारागृह झालावाड़ द्वारा अपराधी सुधार दिवस के रूप में 3 अक्टूबर को दोपहर 3.00 बजे मनाया जायेगा। इस अवसर पर बंदियों की समस्याओं एवं परिवीक्षा अधिनियम पर विचार गोष्ठी बंदियों की पारिवारिक भूमि एवं विवादों की जानकारी प्राप्त करना एवं निपटाने में सहायता, बंदियों के लिये व्यावसायिक प्रषिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करना, दिवस पर उनको प्रचलित नियमों के अनुरूप उनके परिवारों से मिलवाना आदि कार्य किये जायेगे।
इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार एवं ब्रह्मकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय द्वारा बंदियों को व्यसन, नषा एवं अपराध मुक्त हेतु प्रवचन का आयोजन होगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा बंदियों को साहित्यिक पुस्तकों एवं फलों का वितरण किया जायेगा।
बाल दिवस - 04 अक्टूबर 2016
बाल दिवस के रूप में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं षिक्षा विभाग द्वारा मनाया जायेगा। जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक अपने अधीन संचालित विद्यालयांें में बाल दिवस मनाने हेतु आदेष जारी करके सभी षिक्षण संस्थाओं को इस हेतु पाबंद करेगे। संकल्प निराश्रित बालगृह झालावाड़, नवजीवन योजना के अंतर्गत संचालित सरस्वती वि.म. सी.सै.स्कूल झा.पाटन, डॉ. राधाकृष्णन सी.से.स्कूल झा.पाटन, रा.मा.वि.राजे सी.से.स्कूल चौमहला,कमला कान्वेंट स्कूल चौमहला में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करेगे एवं उनकी समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन करेगे।
महिला कल्याण दिवस - 05 अक्टूबर 2016
सप्ताह के पांचवे दिन महिला कल्याण दिवस के रूप में मनाया जायेगा। जिला स्तर पर महिला षिक्षण विहार एवं उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं की समस्याओं एवं उनको कानूनी जानकारी हेतु विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सभी संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्रो में महिलाओं की समस्याओं पर विचारगोष्ठी आयोजित करना, महिलाओं के लिये प्रषिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करना, भामाषाह योजना में महिलाओं के बैंक खाते खुलवाना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
जनचेतना दिवस -06 अक्टूबर 2016
सप्ताह के छठे दिन जन चेतना दिवस के रूप मंे मनाया जाना है। संवेदना सेवा समिति झालावाड़, प्रेरणा जन कल्याण संस्थान झालरापाटन एवं सरस्वती विद्या मंदिर झालरापाटन एव डॉ. राधाकृष्णन सी.सै. स्कूल झालरापाटन नवजीवन योजना के अन्तर्गत कंजर बस्तियों में जनचेतना कार्यक्रम का आयोजन करेगे। इसमें नषा मुक्ति एवं बच्चों को षिक्षा से जोड़ने हेतु प्रोत्साहित करेगे।
विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं सप्ताह का समापन समारोह - 07 अक्टूबर 2016
विषेष योग्यजन कल्याण दिवस के अवसर पर सरस्वती मूक बधिर विषेष विद्यालय द्वारा मूक बधिर बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा झालावाड़ जिला मुख्यालय संचालित सांई मानसिक एवं विमंदित विद्यालय राड़ी के बालाजी झालावाड़ पर दोपहर 2.00 बजे विषेष योग्यजनों हेतु खेलकूद प्रतियोगिता एवं समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पात्र विषेष योग्यजनों को अंग-उपकरण आदि उपलब्ध कराये जायेगे।
---00---
सफलता की कहानी
विधवा महिला ने किया व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण

झालावाड़। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने एवं स्वच्छता के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक करने एवं स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन मे अपनाने हेतु यूं तो कई उदाहरण मिलते हैं लेकिन इसी सकारात्मक दृष्टिकोण की एक ओर मिसाल ग्राम पंचायत आवर में देखने को मिली। ग्राम पंचायत आवर को खुले में शौच से मुक्त किये जाने हेतु ग्राम सेवक, सरपंच अन्य जन प्रतिनिधियों के द्वारा घर-घर जाकर शौचालय निर्माण एवं उसके उपयोग के लिए समझाया गया। इसी दौरान ग्राम पंचायत आवर निवासी 50 वर्षीय महिला अमरी बाई पत्नी स्व. बालुलाल के घर में शौचालय नही था। जब घर-घर सम्पर्क के दौरान पंचायत कि टीम द्वारा महिला को समझाया गया कि बाहर खुले में शौच जाने से तथा घर के आस पास गंदगी रहने से आये दिन बीमारियों का खतरा रहता है साथ ही खुले मे शौच जाना स्वयं के लिए भी सुरक्षित नही है। नियमित पंचायत के द्वारा किए गए सम्पर्क से प्रेरित होकर विधवा महिला ने अपनी व अपने परिवार में रह रहे 3 सदस्यों की सुरक्षा के लिए कर्ज लेकर शौचालय का निर्माण करवाया व शौचालय निर्माण के बाद से ही शौचालय का उपयोग कर रही है एवं बाहर खुले में शौच नहीं जाती है तथा मोहल्ले की अन्य महिलाओं को भी खुले में शौच ना जाने के लिए भी समझाईश का कार्य करती है। शौचालय निर्माण के एक माह बाद एकल विधवा महिला अमरी बाई को प्रोत्साहन राशि भी उपलब्ध कराई गई।
---00---

झालावाड़ ग्राम पंचायत देवली में ग्रामीण उत्सव का शुभारम्भ

झालावाड़ ग्राम पंचायत देवली में ग्रामीण उत्सव का शुभारम्भ
 



झालावाड़ 28 सितम्बर। अकलेरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देवली में बुधवार को तीन दिवसीय ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम में जनसुनवाई के दौरान विभागवार योजनाओं की जानकारी देकर पात्रता के अनुसार ग्रामीणों को मौके पर ही लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर विकास प्रदर्शनी एवं सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया। इससे पूर्व क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया गया।
ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम में विकास प्रदर्शनी का जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील ने फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर, मनोहरथाना विधायक श्री कंवरलाल मीणा एवं तथा जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस अवसर पर आयोजित जनसुनवाई में मनोहरथाना विधायक श्री कंवरलाल मीणा ने कहा कि ग्रामीण उत्सव घर बैठे समस्याओं का निराकरण कर खुशियां बांट रहा है। इसके लिए हमें सरकार एवं प्रशासन का शुक्रिया अदा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सांसद श्री दुष्यन्त सिंह की पहल पर गांव-गांव में खेल मैदान बनने से प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिल रहा है। उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि बेटी के जन्म से लेकर शिक्षा प्राप्त करने तक अनेक परिलाभ दिये जा रहे हैं।
इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील ने कहा कि ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम में जनसुनवाई के दौरान काफी तादाद में आमजन की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है तथा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की अधिकाधिक जानकारी दी जा रही है। इसका ग्रामीणजन लाभ उठायें।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि नरेगा में काम करने वाले श्रमिक अपना पंजीयन करायें। श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित निर्माण श्रमिक, शिक्षा व कौशल विकास योजना आमजन के लिये काफी लाभदायक है। उन्हांेने कहा कि इस योजना के तहत नरेगा में 90 दिन काम करने वाले श्रमिक स्थानीय ग्राम सेवक के पास जाकर अपना श्रमिक पंजीयन करवा सकते है और 85 रुपये देकर श्रम कार्ड बनवाये। इसका फायदा अन्य स्कीम के साथ भी लिया जा सकता है। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने मौजूद ग्राम सेवकों को निर्देश दिये कि 15 अक्टूबर तक 350 महानरेगा श्रमिकों की डायरियां जारी करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुशालसिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल जाट, पुलिस उप अधीक्षक गुमाना राम, उपखण्ड अधिकारी सत्यप्रकाश कस्वा, पंचायत समिति अकलेरा के प्रधान बैनाथ मीणा, विकास अधिकारी रामअवतार यादव, जिला परिषद सदस्य माणकचन्द, सरपंच ज्योति किराड़, हर्षवर्धन शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
ग्रामीण उत्सव में ग्राम देवली निवासी बेवा बतूली बाई, रूखसाना बानो, कुमारी पूजा, बीपीएल परिवार के लोकेश के लिये घर बैठे गंगा आने के समान साबित हुआ जब उन्हंे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के चेक कार्यक्रम के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों द्वारा सौंपे गये तो ऐसा लग रहा था जैसे उनके जीवन में पहली बार खुशियां आई हों।
---00---

अजमेर अन्तर्राष्ट्रीय विश्व शान्ति दिवस पर विशेष कार्यक्रम घर पर करंे नियमित ध्यान-श्री हेड़ा



अजमेर अन्तर्राष्ट्रीय विश्व शान्ति दिवस पर विशेष कार्यक्रम
घर पर करंे नियमित ध्यान-श्री हेड़ा
चैन्नई की लक्ष्मी तथा फैजाबाद की कृतिका ने दी प्रस्तुति
मूक बघिर व दृष्टिहीन छात्रो ने मन्चित किया नाटक

 



अजमेर 27 सितम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय विश्व शान्ति दिवस के अवसर पर हार्टफुलनेस संस्थान तथा हरि भाउ उपाध्याय नगर (विस्तार) विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को दाहरसेन स्मारक में आयोजित दिव्य संगीत, योग व ध्यान के कार्यक्रम में मूक बघिर व दृष्टिहीन दिव्यांग छात्रा नाटक का मंचन किया। कार्यक्रम में चैन्नई के लालाजी मैमोरियल औमेगा इन्टरनेशल की लक्ष्मी तथा फैजाबाद की आईआईटीएन कृतिका गुप्ता की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा तथा विशिष्ट अतिथि नगर निगम के उप महापौर श्री संपत सांखला थे।
अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा ने कहा कि विश्व में शान्ति स्थापना के लिए हार्टफुलनेस जैसी संस्थाओं की बहुत आवश्यकता है। संस्था द्वारा विश्व शांति के लिए प्रार्थना तथा ध्यान का आयोजन अनूठा प्रयास है। वर्तमान समय में विश्व पटल पर जो हालात बने हुए हैं उसमे इस तरह के कार्यक्रमों की विशेष आवश्यकता है। समस्त नागरिकों द्वारा शांति के लिए ध्यान एवं प्रार्थना करने से वातावरण मे सकारात्मकता ऊर्जा का संचार होता है। ध्यान के दौरान मिलने वाली गहराई एक अलग ही आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करती है। मन मस्तिष्क के स्वस्थ रहने से व्यक्ति समस्त बाधाओं से पार पा सकता है। ध्यान से मन स्थिर होता है। घर में बैठकर नियमित ध्यान करना चाहिए तथा निश्चित समय पर करने से इसका प्रभाव कई गुना होता है।
नगर निगम के उपमहापौर श्री सम्पत सांखला ने कहा कि हार्टफुलनेस संस्थान के द्वारा विश्व शान्ति के लिए किये जा रहे प्रयासों में सबकी सहभागिता आवश्यक है। इस दिन सबको विश्व शान्ति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। ध्यान के द्वारा सच्ची साधना करनी चाहिए। उन्होंने संस्थान के अध्यक्ष श्री कमलेश पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि जन्म दिवस के दिन विश्व में शान्ति स्थापना के लिए कार्यक्रम करना एक उत्तम कार्य है। सामान्य तरीके से ध्यान करने से विचारो का प्रवाह बने रहने के कारण ध्यान बार बार भंग होता है। संस्था की पद्धति गाईडेड मेडिटेशन से पूरे समय ध्यान लगा रहता है। विचारो का प्रवाह जैसा ध्यान से पूर्व प्रशिक्षको द्वारा बताया गया कि उनके साथ वही व्यवहार किया जाना चाहिये जो घर में आये अवांछित व्यक्ति के साथ करते है से नियंत्रित रहा। रिलेक्सेशन के द्वारा शारीरिक एवं मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है।
फिलीपीन्स के मैरिन इन्जिनियर अविनाशजीत सिंह मैक ने कहा कि लगभग 350 वर्ष पूर्व गुरू ग्रन्थ साहिब की स्थापना की गई थी। इसमें शान्ति के तरीके बताये गये हैंै। शान्ति का भेद प्रकृति ने सहज ही प्रदान किया है। दिव्य संगीत प्रकृति में स्वतः प्रति क्षण महसूस किया जा सकता है। ईश्वर शान्तिदायक है। शान्ति का आरम्भ स्वयं से करना चाहिए।
विश्व शान्ति के लिए हार्टफुलनेस द्वारा प्रार्थना आयोजित की जाकर मेडिटेशन का अभ्यास करवाया जाएगा। सर्व धर्म मैत्राी संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन ने कहा कि शारीरिक दृष्टि से रिलेक्स अनुभव होता है। प्रथम प्रयास के कारण हृदय के प्रकाश तक पहुंचने में मामूली समय लगा। यह प्रक्रिया बहुत प्रसंशनीय है। कार्यक्रम के समापन सत्रा के दौरान गुरूवार को आंतरिक शुद्धिकरण तथा ब्रह्मण्ड में नकारात्मक विचारों को हटाकर सकारात्मकता को बढ़ावा देने की तकनीक का अभ्यास करवाया जाएगा।
कार्यक्रम में अपना घर के मूक बधिर बच्चों, आॅल इन वन योगा तथा ब्राईटर माईन्ड के बच्चों ने युनिटी इन डाईवर्सीटी पर एक नाटक का मंचन किया। चैन्नेई की लालाजी ओमेगा इन्टरनेशनल की लक्ष्मी ने तोरा मन दर्पण कहलाये, फैजाबाद की कैमिकल इन्जिनियर कृतिका ने पेड़ की डाली पर जैसी आध्यात्मिकता से सराबोर कविताओं का पाठ किया। इसी प्रकार अंशिका ने आ चल के तुझे, अनुष्का-इशिता ने अज्ञान के अंधेरे से, डाॅ. विकास सक्सेना ने मधुबन खुशबू देता है, अनुष्का ने तू प्यार का सागर है, तथा आशायें सामूहिक गान प्रस्तुत किया। एचकेएच के विद्यार्थी यश शर्मा ने बांसुरी वादन किया। आॅल इन वन के प्रशिक्षणार्थियों ने रिद्म योगा भी किया।
इस अवसर पर हरिभाउ उपाध्याय नगर विस्तार विकास समिति के अध्यक्ष अरविन्द पारिक, सचिव अतुल चैरसिया, भारतीय राजस्व सेवा के पूर्व अधिकारी एम.एल. मण्डार तथा हार्टफुलनेस समन्वयक अंकुर तिलक उपस्थित थे।

जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा मंदिर चोरों के खिलाफ बडी कार्यवाही मंदिर चोर गिरोह का पर्दाफाश 04 शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढे,


जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा मंदिर चोरों के खिलाफ बडी कार्यवाही
 मंदिर चोर गिरोह का पर्दाफाश
04 शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढे,


जैसलमेर में स्थित मुख्य मंदिरों ( आशापुर्णा मंदिर देवीकोट, चुंधी गणेश मंदिर जैसलमेर, हनुमान मंदिर रामकुण्ड, जैन मंदिर दादावाडी बरमसर एवं मारूडी मंदिर बाडमेर ) में चोरी की वारदातों को दिया था अंजाम

ओर अन्य कई चोरियों से उठ सकता है पर्दा
ज्ञात रहे कि गत दिनों में शहर जैसलमेर के आसपास पुलिस थाना कोतवाली, सदर,मोहनगढ एवं सांगड थाना क्षेत्र आस्था के मुख्य मंदिरों में अज्ञात चोरो द्वारा लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। उक्त चोरियों में चोरों द्वारा मंदिरों के दान पात्रों से रूपये चोरी कर दान पात्र को सुनसान जगहों पर छोडकर भाग जाते थे।
विशेष टीमों का गठन मुकदमों में अनुसंधान जारी
जनता के मुख्य आस्था के मंदिरों में लगातार चोरी की वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा गम्भीरता से लेते हुए पुलिस थाना कोतवाली, सदर एवं सांगड में पदस्थापित स्टाॅफ शामिल कर वृताधिकारी वृत जैसलमेर के सुपरविजन में दिलीप खदाव थानाधिकारी सांगड सुमेरसिंह थानाधिकारी कोतवाली सवाईसिंह उनि अरूण कुमार उनि, सउनि केवलदास, मेघसिंह हैड कानि. बस्ताराम, जालमसिंह, हिम्मताराम कानि. हुकमदान, हजारसिंह, दिनेश चारण, जगदीशदान, रामसिंह, देवेन्द्रसिंह, जुगताराम एवं मुकेश बीरा की विशेष टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा लगातार समस्त थाना क्षेत्रों में जाकर संदिग्ध चोरों से पुछताछ की जाकर अलग-अलग जगहों पर दबीशे दी गई।
जरिये मुखबीर इर््तला चोर गैंग का शातिर चोर गिरफतार एवं चोरियों का पर्दाफाश
पुलिस टीमों द्वारा लगातार की गई दबिशों एवं मुकदमों में अनुसंधान के दौरान दिनंाक 25.09.2016 को पुलिस थाना सांगड के थाना क्षेत्र में स्थित आशापुर्णा मंदिर में चोरी करने की वारदात का पता लगने पर थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड दिलीप खदाव मय स्टाॅफ द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर जरिये मुखबीर ईतला संदिग्ध व्यक्ति जाकिर पुत्र हुसैन निवासी मिठीसर पुलिस थाना ग्रामीण बाडमेर को दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो उसने मुस्ताक पुत्र शरीफखाॅ, पन्नाराम, ईमामखाॅ एवं जबलखाॅ के साथ मिलकर आशापुर्णा मंदिर देवीकोट, चुंधी गणेश मंदिर जैसलमेर, हनुमान मंदिर रामकुण्ड, जैन मंदिर दादावाडी बरमसर एवं मारूडी मंदिर बाडमेर में चोरी की वारदतों को अंजाम देना स्वीकार किया।
मुख्य मास्टर माईण्ड जाकिर द्वारा बताये गये चोरो की दस्तयाबी एवं गिरफतारी
विशेष टीम द्वारा गिरफतार जाकिर हुसैन से की गई पुछताछ एवं निशानदेही से मंदिरों में चोरी करने वाली उसकी मुख्य गैंग के सदस्य मुस्ताक पुत्र शरीफखाॅ निवासी गुडीसर बाडमेर, ईमाम पुत्र हुसैन निवासी देरासर बाडमेर, जबल पुत्र रहमतुला निवासी असाडे की बेरी बाडमेर हाल अमर सागर जैसलमेर को अलग-अलग जगह से दस्तयाब कर गिरफतार किया जाकर चोरियों के लिए प्रयुक्त वाहन टेवेरा आरजे 04 टीए 3374 को बरामद किया गया।
तरिका वारदात एवं चोरी के तरिकों के उगले कई राज
दौराने गहन पुछताछ में चोरो द्वारा बताया गया कि वह दिन में मंदिरों की रेकी कर बडे महिनों में मंदिरों में आने वाले जातरूओं की आवक को देखकर देर रात्रि में टवेरा गाडी पर मंदिरों की झंडियाॅ लगाकर मंदिर में रखे दान पात्र एवं अन्य किमती सामान को चोरी करने की वारदातों को अंजाम देते थे। बताया कि वह टवेरा वाहन पर झंडियाॅ लगातार इसलिए लाते थे कि किसी को शक ना हो तथा वाहन जातरूओं का लगे। पुछताछ में बताया कि दिनंाक 07.09.2016 की रात्रि में वह सभी मिलकर जैसलमेर से रवाना होकर जैसलमेर स्थित मंदिर में चोरी करने की वारदतों को अंजाम दिया।
चोरी के पैसे के बटवारे के बाद मौजमस्ती में खर्च करते पैसे एवं खरिदते थे महन्गे मोबाईल
दौराने गहन पुछताछ में चोरो द्वारा बताया कि वह चोरी के पैसों को आपस में बांटकर मौजमस्ती में खर्च करते थे तथा महन्गे मोबाईल खरिदते थे।
’’’’ज्भ्म् म्छक्’’’’’

बाड़मेर सड़क हादसे में पार्षद दिलीप सिंह गोगादेव की दर्दनाक मौत ,एक अन्य घायल ,मौके पे तनाव

बाड़मेर सड़क हादसे में पार्षद दिलीप सिंह गोगादेव की दर्दनाक मौत ,एक अन्य घायल ,मौके पे तनाव 


बाड़मेर युवा होनहार पार्षद दिलीप सिंह गोगादेव की आज देर शाम एक सड़क हादसे में मौत होगी ,उनके साथ बाइक पर सवार पूर्व सरपंच गोरधन सिंह बुरी तरह घायल हो गए ,जिनका उपचार राजकीय अस्पताल में चल रहा हैं ,

जानकारी के अनुसार पूर्व सरपंच को बाइक पे उनके घर रोहिड़ा पड़ छोड़ने जा रहे दिलीप सिंह गदर  एक मोड़ पर टर्बो से भिड़ंत होने के बाद सड़क पर गिर गए ,उनके सर पर गहरी चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी जबकि इनके साथ सवार पूर्व सरपंच गोरधन सिंह गंभीर घायल हो गए उन्हें अचेत अवस्था में राजकीय अस्पताल लाया गया जंहा उपचार के बाद वार्ड में शिफ्ट कर दिया ,इधर सड़क हादसे में युवा परिषद की मौत के बाद युवाओ में जबरदस्त आक्रोश फेल गया तथा गदर मार्ग  दिया ,तनाव के बीच शव उठाया नही गया ,पुलिस अधिकारियो सहित उप खण्ड अधिकारी मौके पे पहुंचे ,मामला शांत करने और समझाईस का दौर जारी ,

मंगलवार, 27 सितंबर 2016

गर्ल्स होस्टल में नशे में धुत लड़कियां, अश्लील हरकतें करते वीडियो वायरल

गर्ल्स होस्टल में नशे में धुत लड़कियां, अश्लील हरकतें करते वीडियो वायरल

गर्ल्स होस्टल में नशे में धुत लड़कियां, अश्लील हरकतें करते वीडियो वायरल
नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक गर्ल्स होस्टल में लड़कियों का उत्पात मचाता वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ होस्टल गर्ल्स नशे में धुत होकर डांस करती नज़र आ रहीं हैं तो कुछ अश्लील हरकतें कर रहीं हैं। हालांकि, अब तक यह पुष्टि नहीं हो सकी है की वीडियो कहां का है।
गर्ल्स होस्टल में नशे में धुत लड़कियां, अश्लील हरकतें करते वीडियो वायरल
- वीडियो फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है।

- यूट्यूब पर भी इसे लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं।

- गर्ल्स होस्टल में लड़कियों की ऐसी हरकतों लोग आपतिजनक बता रहे हैं।

मनचलों पर भारी ये मैडम, 'मिशन मजनूं' के तहत शोहदों की बजाती हैं बैंड

मनचलों पर भारी ये मैडम, 'मिशन मजनूं' के तहत शोहदों की बजाती हैं बैंड
mission majnu operation

बांदा. महिलाओं और स्कूली छात्राओं के साथ बढ़ रही छेड़खानी की वारदात को रोकने के लिए यूपी की बांदा पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है, जिसे 'मिशन मजनू' नाम दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से सड़क टाइप शोहदों में खलबली मच गई है। 'मिशन मजनू' के तहत अब तक 20 मनचलों को मौके से अरेस्‍ट किया गया है। आगे पढ़िए क्‍या हैं मनचलों को सबक सिखाने वाली एसओ...

-महिला थाना एसओ रीता सिंह ने बताया कि महिला सुरक्षा और छेड़खानी पर लगाम लगाने के लिए 'मिशन मजनू' की शुरुआत की गई है।

-बांदा में बढ़ रही छेड़खानी की घटनाओं को देखते हुए एसपी आरपी पांडेय ने इस ऑपरेशन को शुरू किया है।

-इसके तहत महिला थाना एसओ और महिला सिपाही सिविल ड्रेस में महिला कॉलेजो, स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर तैनात रहती हैं।

-जैसे ही कोई मनचला किसी लड़की को छेड़ने की कोशिश करता है उसे तुरंत अरेस्‍ट कर लिया जाता है।

-इसके तहत पकड़े गए मनचलों की काउंसिंलिंग कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।

-महिला डिग्री कॉलेज सहित शहर के विभिन्न स्थानों से अभी तक 20 मजनुओं को गिरफ्तार किया गया है।

इस मिशन के बाद शोहदों में मची है हड़कंप

-स्‍थानीय लोगों के अनुसार, इस मिशन के बाद शाहदों में डर पैदा हुई है।

-नहीं तो आए दिन राह चलते लड़कियों को छेड़ते रहे थे।

-लेकिन ये मिशन तभी सफल होगा, जब पुलिस इस ऑपरेशन को जारी रखे।

पुलिस वाले की 4 साल की लव लाइफ का ऐसा END, दो साल पहले हुई थी शादी

पुलिस वाले की 4 साल की लव लाइफ का ऐसा END, दो साल पहले हुई थी शादी

.
झांसी.आगरा में तैनात पुलिसकर्मी ने यहां  सुसाइड कर लिया। उसने जहर खा लिया, इससे उसकी मौत हो गई। उसके पास से एक सुसाइड मिला है। यह नोट उसने अपनी पत्नी के लिए लिखा है। इसमें लिखा है कि ‘मैं तुमसे मरने के बाद भी प्यार करूंगा, आई लव यू। मेरे मरने के बाद मेरी पत्नी को परेशान ना किया जाए।' पढ़ें पूरा मामला...

- हिमांशु दीक्षित मूल रूप से कानपुर का रहने वाला था। इस समय उसकी पोस्टिंग आगरा में थी।

- उसकी पत्‍नी शुभा द्विवेदी औरैया जिले की रहने वाली थी और ललितपुर में सरकारी टीचर थी। वह किराए से कमरा लेकर ललितपुर में रहती है।

- आसपास के लोगों का कहना है कि हिमांशु शनिवार को पत्नी के पास आया और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद वह पत्नी को कमरे में बंद करके चला गया। - शुभा ने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने बाहर से बंद कमरे को खोला। इसी बीच शाम में हिमांशु ने रेलवे स्टेशन पर जहर खा लिया।

- उसे यहां के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई।




दो साल पहले की थी लव मैरिज

- कानपुर का रहने वाला हिमांशु 2011 में पुलिस में भर्ती हुआ था।

- उसकी पहली पोस्टिंग औरैया में हुई। यहां वह कमरा लेकर रहता था। 2012 औरैया में ही रहने वाली शुभा द्विवेदी से उसका अफेयर हो गया।

- पहले दोनों के घरवाले राजी नहीं थे, लेकिन बाद में मान गए। दो साल पहले 2014 में दोनों की शादी हुई।

- शादी के बाद हिमांशु की पोस्टिंग आगरा हो गई और शुभा की पोस्टिंग कुछ समय बाद ललितपुर हो गई।

- अलग-अलग रहने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा।

- शुभा के मुताबिक, हिमांशु उसके साथ शराब पीकर मारपीट करने लगा था। करीब दो माह पहले ही उसके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।




हिमांशु के पास मिला सुसाइड नोट

- हिमांशु के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला था।

- इसमें लिखा था- 'मैं अपनी जिंदगी से तंग होकर आत्महत्या कर रहा हूं। मेरा अधिकारि‍यों से विनम्र निवेदन है कि मेरी पत्नी शुभा दीक्षित, जहां भी रहे खुश रहे। मैं एक बात कहना चाहता हूं कि आत्महत्या के लिए मैं ही जिम्मेदार हूं। मेरे मां-बाप की रक्षा करना। शुभा, मैं तुमसे मरने के बाद ही प्यार करता रहूंगा। आई लव यू।'

क्‍या कहती है पुलिस

- ललितपुर कोतवाली एसओ अजय कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

- पुलिस ने ये सुसाइड नोट बरामद किया है। हिमांशु के पिता राम चंद्र ने शुभा और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

- पिता का कहना है कि शुभा अपने पति को मारना चाहती थी। उसी ने उसे जहर दिया।