बुधवार, 28 सितंबर 2016

बाड़मेर जिला कलक्टर ने तामलियार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सुनी आमजन की समस्याएं

जिला कलक्टर ने तामलियार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सुनी आमजन की समस्याएं
-रात्रि चौपाल मंे जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणांे को विकास योजनाआंे के प्रति जागरूक रहकर लाभांवित होने का आहवान किया।

 



बाड़मेर, 28 सितंबर। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मंगलवार रात्रि मंे तामलियार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियांे को समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणों को विकास योजनाओं के प्रति जागरूक होकर अधिकाधिक योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि जिले मंे ई-मित्र केन्द्रांे एवं शिविरांे मंे निःशुल्क भामाशाह स्वास्थ्य कार्ड बनाए जा रहे है। उन्हांेने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण निर्धारित दस्तावेजों के साथ भामाशाह सुविधा शिविरों में पहुंचकर इनका फायदा उठाएं। यदि कोई भामाशाह कार्ड बनवाने से वंचित रह गया है तो वह ई मित्रा केन्द्र पर पहंुचकर कार्ड बनवा सकता है। उन्होंने बताया कि भामाशाह नामांकन के लिए परिवार की महिला मुखिया का बैंक खाता होना जरूरी है। नामांकन के लिए महिला मुखिया को बैंक खाता संख्या या बैंक पास बुक की प्रति ले जाना आवश्यक है। जिन महिला मुखिया के बैंक खाते नहीं है, वह संबंधित बैंक में जाकर या बैंकिंग संवादकर्ता से बैंक खाता खुलवाकर भामाशाह नामांकन करवाया जाना सुनिश्चित करें। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने खुलकर अपनी परिवेदनाएं रखी तो कलक्टर ने भी उनको सुनकर समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी जमीन के आबादी में परिवर्तन कराने, मनरेगा मजदूरी के भुगतान, चारागाह जमीन पर अतिक्रमण हटाने , विद्युत आपूर्ति तथा स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने संबंधित परिवेदनाएं पेश की। इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेते हुए इनके समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियांे की ओर से उनके विभागांे की ओर से संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी दी गई।
बाड़मेर मंे सेना भर्ती रैली आज से, 36290 अभ्यर्थी शामिल होंगे
बाड़मेर, 28 सितंबर। जिला मुख्यालय पर गुरूवार से सेना भर्ती रैली प्रारंभ होगी। इसमंे दस जिलांे के 36290 अभ्यर्थी शामिल हांेगे। सेना भर्ती रैली के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन तथा सेना की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे सैनिक सामान्य पद, सैनिक क्लर्क, एस.के.टी., सैनिक नर्सिंग अस्सिटेन्ट, सैनिक टेक्निकल और सैनिक ट्रेडमैन पदों के लिए सेना भर्ती रैली गुरूवार से प्रारंभ होगी। इसमंे जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही तथा जालोर जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। सेना भर्ती होगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 सितंबर को जालोर, उदयपुर, डूंगरपुर, बासंवाड़ा, प्रतापगढ़, सिरोही, जोधपुर जिले की लूणी, बिलाड़ा तहसील के 4465 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसी तरह 30 सितंबर को पाली एवं जोधपुर जिले की बालेसर तहसील के 4720 तथा 1 अक्टूबर को जोधपुर जिले की शेरगढ, ओसिया, तिंवरी तहसील के 4892 एवं 2 अक्टूबर को जोधपुर जिले की जोधपुर, भोपालगढ, लोहावट तहसील के 5562 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसी तरह 3 अक्टूबर को जोधपुर जिले की फलोदी, बावड़ी, पीपाड़ सिटी एवं बाप तहसील के 5754 तथा 4 अक्टूबर को जैसलमेर जिले के अलावा बाड़मेर जिले की चौहटन, सिणधरी, सिवाना, गुड़ामालानी, रामसर, बालोतरा, समदड़ी, गडरारोड़, सेड़वा तहसील के 5644, 5 अक्टूबर को बाड़मेर जिले की बाड़मेर, बायतू, पचपदरा, शिव, धोरीमन्ना, गिड़ा तहसील के अभ्यर्थी शामिल हांेगे। इसके उपरांत 6 से 10 अक्टूबर के मध्य सफल अभ्यर्थियांे का मेडिकल चेकअप होगा। इधर, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला तथा सेना भर्ती रैली कार्यालय जोधपुर के कर्नल रवि सेठी के निर्देशन मंे सेना भर्ती की समुचित तैयारियां की गई है। जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से सेना भर्ती स्थल के लिए विशेष विभागीय टीमांे का गठन किया गया है।
क्या लाने होंगे दस्तावेजःअभ्यर्थियांे को सेना भर्ती रैली के दौरान राज्य एवं राष्ट्रीय बोर्ड से जारी किया गया शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अंकतालिका लानी होगी। शिक्षा प्रमाण पत्र नहीं होने की स्थिति मंे बोर्ड से अस्थाई प्रमाण पत्र लाना होगा। अस्थाई प्रमाण पत्र छह माह की अवधि के लिए मान्य होगा। इसके अलावा ई-मित्र से जारी मूल निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र तथा विवाहित,अविवाहित होने का प्रमाण पत्र जो सरपंच अथवा वार्ड पार्षद की ओर से जारी किया हुआ हो, लेकिन छह माह से पुराना नहीं हो, लाना होगा। अभ्यर्थियांे को एक ही तरह की पासपोर्ट साइज की 15-15 रंगीन फोटो लानी होगी। फोटो एक माह पुराना तथा उस पर उम्मीदवार का नाम अंकित नहीं होना चाहिए। सभी उम्मीदवारांे को दस रूपए के स्टाम्प पेपर पर अपना ब्यौरा लाना होगा। भर्ती के दौरान स्टाम्प पेपर होना अनिवार्य है। सभी दस्तावेजांे की तीन स्वयं सत्यापित प्रतिलिपि और मूल निवास प्रमाण पत्र की छह स्वयं सत्यापित प्रतिलिपि लानी होगी। उम्मीदवार का नाम समस्त दस्तावेजांे मंे एक जैसा होना चाहिए। ऐसा नहीं होने की स्थिति मंे प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट की ओर से जारी दस रूपए की स्टाम्प पेपर प्रस्तुत करना होगा। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिक, सेवारत, सैनिक तथा युद्व मंे शहीद के पुत्र को अपने पिता के अभिलेख कार्यालय द्वारा जारी रिलेशनशिप प्रमाण पत्र की ओरीजनल और उसकी तीन प्रतिलिपियां लानी अनिवार्य है। रिलेशन प्रमाण पत्र मंे अधिकारी के हस्ताक्षर के साथ उनका नंबर, रैंक और नाम लिखा होना चाहिए। अभ्यर्थियांे को रैली मैदान मंे आनलाइन प्रवेश पत्र की दो प्रतिलिपियां लानी होगी। आनलाइन प्रवेश पत्र का सत्यापन बारकोडिंग मशीन के जरिए किया जाएगा।
महावीर नगर की तरफ से होगा अभ्यर्थियांे का प्रवेशः सेना भर्ती रैली मंे शामिल होने वाले अभ्यर्थियांे का प्रवेश महावीर नगर की ओर स्थित आदर्श स्टेडियम के प्रवेश द्वार से होगा। प्रवेश द्वार के समीप अभ्यर्थियांे की ऊंचाई एवं प्रवेश पत्र की बार कोडिंग मशीन से जांच करने के उपरांत अंदर प्रवेश दिया जाएगा। असफल रहने वाले अभ्यर्थियांे की आदर्श स्टेडियम के मुख्य द्वार से बाहर निकासी होगी। सेना भर्ती रैली मंे असफल होने वाले अभ्यर्थियांे के लिए रोडवेज एवं परिवहन विभाग की ओर से पर्याप्त बसांे की व्यवस्था की गई है।
मोबाइल पर रोकः सेना भर्ती रैली के दौरान अभ्यर्थी मोबाइल, घड़ी अथवा कीमती सामान नहीं ले जा सकेंगे। साथ ही इस दौरान झगड़ा करने अथवा सार्वजनिक संपति को नुकसान पहुंचाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रोजगार उद्यमिता शिविर आज
बाड़मेर, 28 सितंबर। जिला रोजगार कार्यालय बाडमेर की ओर से गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे से नेहरू युवा केन्द्र बाडमेर में कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में रोजगार कार्यालय द्वारा अक्षत कौशल योजना, प्लेसमेन्ट एजेन्सी, व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्वनियोजित योजनाओं की जानकारी आवेदन पत्र भरवाए जाएगें। जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि शिविर में प्रतिष्ठित कम्पनियों की ओर से विभिन्न पदांे पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिक भी इस शिविर का लाभ उठा सकते है। शिविर में आरएसएलडीसी द्वारा स्टॉल लगाई जाकर युवाओं को हूनर सीखने के लिए चयनित किया जाएगा। शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं ऋण संबंधी जानकारी दी जाएगी। इच्छुक आशार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी फोटो कॉपी एवं पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर शिविर में उपस्थित हो सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें