शनिवार, 30 जुलाई 2016

जैसलमेर पंचायत उप चुनाव 2016 को लेकर ईवीएम एवं अन्य सामग्री के सुव्यस्थित ढंग से संग्रहण व्यवस्था के लिए अलग-.अलग स्थापित रहेंगे काउंटर



जैसलमेर पंचायत उप चुनाव 2016 को लेकर ईवीएम एवं अन्य सामग्री के सुव्यस्थित ढंग से संग्रहण व्यवस्था के लिए अलग-.अलग स्थापित रहेंगे काउंटर
जैसलमेर, 30 जुलाई। पंचायत उप चुनाव 2016 के लिए समस्त मतदान दल आगामी 5 अगस्त को जिला परिषद सदस्य और पंच के लिए चुनाव सुसम्पन्न कराये जाने के उपरांत जिला मुख्यालय पर ईवीएम एवं अन्य चुनाव सामग्री स्थापित किए जाने वाले अलग-अलग प्रकौष्ठों में जमा कराए जाने के लिए जिला मुख्यालय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करेगें।

सहायक रिटर्निंग अधिकारी , जिला परिषद (एडीएम) जैसलमेर नखतदान बारहठ के द्वारा जारी किए एक आदेष के अनुसार निर्वाचन से संबंधित मतदान दलों से संपूर्ण सामग्री संग्रहण की व्यवस्था राजकीय अमर शहीद सागरमल गोपा ,उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में जमा की जाएगी। उन्होंने बताया कि ईवीएम और अन्य सामग्री संग्रहण व्यवस्था के लिए अलग-अलग काउंटर स्थापित रहेगें। यह सामग्री स्थापित किए गए प्रकौष्ठों में जमा करायी जाएगी।




आदेषानुसार मतदान दल उपयोग में ली गई सीलबंद मतदान यूनिट व कंट्रोल यूनिट , रिकाडग् किए गए मतों का लेखा एवं पेपर सीलों का लेखा (प्ररुप-14) लिफाफा नं. पी.ई. 54 (बिना सील किया हुआ ) ,पीठासीन अधिकारी की घोषणा लिफाफा नं.पी.ई. 56 (बिना सील किया हुआ ), पीठासीन अधिकारी की डायरी लिफाफा नं.पी.ई. 52 (बिना सील किया हुआ ) तथा पंच निर्वाचन में प्रयुक्त की गई ईवीएम मषीने भी प्राप्त कर यह संपूर्ण सामग्री को प्रकौष्ठ कमरा नम्बर 18 के लिए नियुक्त किए गए प्रकौष्ठ प्रभारी अधिकरी तहसीलदार जैसलमेर को आवष्यक रुप जमा करवाया जाना सुनिष्चित करेगें।




इसी प्रकार मतदान दल निर्वाचन नामावलियों की चिन्हित प्रति लिफाफा नं.पी.ई 42 , मतदाता रजिस्टर (प्ररुप-12) लिफाफा नं.पी.ई. 43, प्रयुक्त निविदत्त मतपत्र लिफाफा नं. पी.ई. 47, निविदत्त मतपत्र की सूची लिफाफा नं. पी.ई. 49, अप्रयुक्त निविदत्त मतपत्र लिफाफा नं. पी.ई. 51, अप्रयुक्त मतदाता पचियां नं. पी.ई. 45 उपर्युक्त ये सभी लिफाफे पूर्णतया सीलबंद होगें तथा जिनका पैकेट अलग होगा। इसी क्रम में अपयुक्त मतदाता पर्चियां ,अपयुक्त एड्रेस टैग एवं स्पेषल टेग , मतदान अभिकर्ताओं की नियुक्ति के फार्म (प्ररुप-9) ,निर्वाचक नामावलियों की अन्य प्रतियां ( कार्यकारी प्रति के अलावा ), मतदाताओं के आयु संबंधी घोषणायें व सूची, अप्रयुक्त व क्षतिग्रस्त पेपर सीले व स्ट्रिप सीले ,फार्मो के विक्रय की राषि के साथ ही विविध निर्वाचन संबंधी आवष्यक कागजात को प्रकौष्ठ कमरा नम्बर 14 के लिए नियुक्त किए गए प्रकौष्ठ प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार जैसलमेर को जमा कराएगें।




जारी आदेष के अनुसार अप्रयुक्त चुनाव सामग्री यथा-पीठासीन अधिकारी पीतल सील, निर्देषिका,स्टाम्पपेड,ऐरोक्रास ,मार्कसील और अमिट स्याही इत्यादि प्रकौष्ठ प्रभारी जिला रसद अधिकारी जैसलमेर को प्रकौष्ठ कमरा नं. 13 में जमा करायी जानी है। इसी तरह से प्रयुक्त ईवीएम मय लिफाफा नं.पी.ई. 54 व 56 जमा कराने के तत्पष्चात स्ट्रंाग रुम में सील किया जाएगा। इसके लिए स्थापित प्रकौष्ठ कमरा नं. 17 के लिए तहसीलदार जैसलमेर को प्रभारी अधिकारी लगाया गया है।




उल्लेखनीय है कि मतदान दलों द्वारा प्राप्त की गई अग्रिम राषि का समायोजन संबंधी अभिलेख प्राप्त किया जाएगा। निजी अधिग्रहित वाहनों का भुगतान भी इसी कक्ष में होगा। इसके लिए स्थापित किए गए प्रकौष्ठ कमरा नं.12 के लिए कोषाधिकारी जैसलमेर को प्रकौष्ठ प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। सांख्यिकी प्रकोष्ठ कमरा नं 12 (बरामदा) में स्थापित होगा जिसके प्रभारी अधिकारी सहायक निदेषक, जिला सांख्यिकी विभाग जैसलमेर द्वारा स्थापित किए गए इस काउंटर पर सांख्यिकी संबंधी सूचनाएं संकलित की जाएगी। इसी क्रम में यातायात प्रकौष्ठ का कमरा नम्बर 13 ( बरामदा) में स्थापित होगा। जिसके प्रभारी अधिकारी उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर होगें। ये चुनाव कार्य बाबत सरकारी वाहनों का आवंटन करेगें।




 
’’ गिरदावर मिश्रीसिंह खडेर के सेवानिवृति होने पर दी गई भावभीनी विदाई


जैसलमेर , 30 जुलाई। तहसील कार्यालय जैसलमेर में निरीक्षक वृत बीदा ग्राम में गिरदावर पद पर कार्यरत श्री मिश्रीसिंह खडेर अपनी राजकीय सेवाएं संतौषजनक पूर्ण कर लेने के फलस्वरुप शुक्रवार को सेवा निवृत हो गए।

सेवानिवृति के मौके पर गिरदावर श्री खडेर को तहसील कार्यालय जैसलमेर में तहसीलदार पुखराज भार्गव ने उन्हें तहेदिल से बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन एवं उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाए व्यक्त करते हुए उन्हें तहसील प्रषासन की ओर भावभीनी विदाई दी। श्री भार्गव ने श्री खडेर को पूर्ण निष्ठापूर्वक सेवाए देने व उनके कार्यकाल के दौरान दी गई उत्कृष्ठ एवं बेदाग सेवाओं को अनुकरणीय बताया। इस अवसर पर तहसील कार्यालय के नायब तहसीलदार भेराराम व उनके साथी गिरदावर , पटवारीगण तथा समस्त स्टाफ ने उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए दिल की गहराईओं से शुभकामनाएं दी।






अजमेर, उपचुनाव के निर्वाचन क्षेत्रा¨ं म­ रहेगा अवकाश जिला परषिद, पंचायत समिति सदस्य व सरपंच पद¨ं के लिए ह¨ना है उपचुनाव



अजमेर,  उपचुनाव के निर्वाचन क्षेत्रा¨ं म­ रहेगा अवकाश

जिला परषिद, पंचायत समिति सदस्य व सरपंच पद¨ं के लिए ह¨ना है उपचुनाव


अजमेर, 30 जुलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ग©रव ग¨यल ने आगामी 5 अगस्त क¨ जिले म­ विभिन्न स्थान¨ं पर ह¨ने वाले पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव से संबंधित निर्वाचन क्षेत्रा¨ं म­ मतदान वाले दिन सार्वजनिक अवकाश घ¨षित किया है।

जिला निर्वाचन अधकिारी एवं कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने बताया कि आगामी 5 अगस्त क¨ पिसांगन पंचायत समिति म­ जिला परिषद के वार्ड संख्या 5 के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बड़किच्यावास, लामाना, लीडी, मांगलियावास, बिठूर, बाघसूपी, न्यारा, भटियानी एवं झड़वासा म­ सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसी तरह पिसांगन पंचायत समिति के वार्ड संख्या 26 के हटूंडी एवं तबिजी, किशनगढ़ पंचायत समिति के वार्ड 7 म­ काढ़ा एवं टिकावड़ा म­ अवकाश रहेगा। इसी तरह डिडवाड़ा एवं कनईकलां ग्राम पंचायत¨ं म­ सरपंच एवं अन्य ग्राम पंचायत¨ं म­ वार्ड पंच चुनाव के द©रान संबंधित निर्वाचन क्षेत्रा म­ अवकाश रहेगा।




महिलाओं के कार्यस्थल पर ल®गिक उत्पीडऩ के निवारण संबंधी समति का पुर्नगठन

अजमेर, 30 जुलाई। जिला कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने महिलाओं का कार्यस्थल पर ल®गिक उत्पीडऩ (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतित¨ष) अधिनियम 2013 की पालना म­ जिले की शिकायत समिति म­ जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा क¨ अध्यक्ष, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती कुमुदनी शर्मा क¨ सदस्य सचिव, मुख्य आय¨जना अधिकारी श्रीमती बीना वर्मा, राजकीय जनाना चिकित्सालय की अधीक्षक डाॅ. कांति मेहरड़ा एवं गरीब नवाज महिला एवं बाल कल्याण समिति क¨ सदस्य नियुक्त किया है।




राज्यपाल श्री कल्याण सिंह 31 क¨ अजमेर म­

अजमेर, 30 जुलाई। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह आगामी 31 जुलाई क¨ तीन दिवसीय यात्रा पर अजमेर आएंगे। राज्यपाल श्री सिंह कल 31 जुलाई क¨ द¨पहर 3 बजे जयपुर से रवाना ह¨ कर शाम 5 बजे अजमेर पहुंच­गे। यहां जिला प्रशासन द्वारा उनकी अगवानी की जाएगी। स£कट हाउस म­ रात्रि विश्राम के बाद श्री सिंह एक अगस्त क¨ शाम 4 बजे मह£ष दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय म­ आय¨जित सातव­ दीक्षांत समार¨ह म­ भाग ल­गे। इसके पश्चात श्री सिंह पुन स£कट हाउस आएंगे। रात्रि विश्राम के पश्चात अगले दिन मध्याह्न 12 बजे राज्यपाल श्री सिंह मह£ष दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा ग¨द लिए गए गांव मुहामी म­ आय¨जित कार्यक्रम म­ भाग ल­गे। इसके पश्चात श्री सिंह पुन स£कट हाउस आएंगे। द¨पहर भ¨ज के बाद राज्यपाल जयपुर के लिए रवाना ह¨ जाएंगे।







राज्यपाल के द©रे की तैयारी शुरू

अजमेर, 30 जुलाई। जिला प्रशासन ने कल 31 जुलाई से 2 अगस्त तक राज्यपाल श्री कल्याण सिंह के अजमेर प्रवास क¨ लेकर तैयारियां शुरू कर दी ह®। जिला मजिस्ट्रेट श्री ग©रव ग¨यल ने राज्यपाल की यात्रा के मद्देनजर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए ह®। साथ ही विभिन्न अधिकारिय¨ं क¨ भी यात्रा से पूर्व आवश्यक तैयारियां पूरी करने क¨ कहा गया है।

जिला मजिस्ट्रेट श्री ग©रव ग¨यल ने बताया कि राज्यपाल की यात्रा के द©रान कानून एवं शांित व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतरिक्ति जिला कलक्टर प्रथम श्री किश¨र कुमार, किशनगढ़ उपखंड अधिकारी श्री अश¨क कुमार, तहसीलदार श्री प्रवीण गूगरवाल, जिला परिषद के एसीईओ श्री संजय कुमार माथुर, तहसीलदार श्री विमल­द्र राणावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान च©हान, तहसीलदार श्री हंसमुख कुमार, तहसीलदार श्री चेतन त्रिपाठी, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविंद कुमार स­गवा, अनुसूचित जाति विकास नि.लि. के परिय¨जना प्रबंधक श्री राधेश्याम मीणा एवं उप पंजीयक प्रथम श्री भंवर लाल जनागल क¨ कार्यपालक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है।

जिला कलक्टर श्री ग¨यल ने जिला पुिलस अधीक्षक एवं अन्य संबंिधत विभाग¨ं के अधिकारिय¨ं क¨ भी उनसे संबंिधत व्यवस्थाएं समय रहते पूरी करने के निर्देश दिए ह®।




स्थानीय निकाय विभाग की समीक्षा बैठक 9 अगस्त क¨

अजमेर, 30 जुलाई। स्थानीय निकाय विभाग से संबंधित विभिन्न य¨जनाओं की समीक्षा बैठक आगामी 9 अगस्त क¨ प्रात 11 बजे संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता म­ उनके कार्यालय म­ आय¨जित की जाएगी। बैठक म­ स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, अमृत य¨जना. मुख्यमंत्राी आवासीय य¨जना एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल से संबंधित कामकाज की समीक्षा की जाएगी।

बाड़मेर जिम खाली करने को कलेक्टर ने।।लेकिन जिम नेहरू युवा केंद्र का।सचिव हटाओ कलेक्टर साहब।



बाड़मेर जिम खाली करने को कलेक्टर ने।।लेकिन जिम नेहरू युवा केंद्र का।सचिव हटाओ कलेक्टर साहब।



बाड़मेर करीब तीन दशको से नेहरू युवा केंद्र द्वारा संचालित जिम एक व्यक्ति के चंगुल में हैं।लम्बे समय से जिम को व्यवस्थित करने के प्रयास विफल साबित हो रहे थे।ऐसे में जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्माने जिम संचालक को दो टूक में जिम खाली करने का निर्देश दे दिया।।जबकि जिम एक मात्र व्यक्ति के कब्जे में हैं।प्रतिदिन डेढ़ सौ युवा जिम आते हैं।ढाई सौ रूपये फीस हे।जिसका जिम की स्थापना के साथ कोई हिसाब किताब नही।जिम संचालन के लिए। सहकारी समिति से पॉवर लिफ्टिंग असोसियां रजिस्टर्ड हैं।इस समिति में जो अध्यक्ष और सचिव सदस्य हे उनमे अधिकांस फौत हो गए या जो हे उन्हें पता ही नही।।जिम के हिसाब किताब को लेकर युवा समन्वयक ने कथित सचिव को कई मर्तबा लिखित औरमौखिक लिखा ।मगर उनके कानो में जून रेंगने की बजाय राजनीती अप्रोच लगा बाड़मेर विधायक के कथित पी ऐ बन एक शारीरिक शिक्षक और एक खेल संघ के पदाधिकारी द्वारा युवा समन्वयक को चुप रहने तथा कॅरियर बर्बाद करने की धमकिया दे डाली।जिला कलेक्टर और अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने युवा केंद्र का अवलोकन किया उसी दिन उन्हें जिम की दास्तान सामने राखी।तो अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने तत्काल जिम खाली करने के निर्देश दिए।मगर कथित सचिव पर इसका कोई असर नही हुआ।उल्टा युवा समन्वयक की शिकायत करने के उद्देश्य से कथित अध्यक्ष को आगे कर जिलाकलेक्टर से दो रोज पूर्व मिलने पहुंचे।तो जिला कलेक्टर ने जोरदार हड़काने के साथ सख्ती से जिम खाली करने को बोल दिया।अलबत्ता जिम का संचालक नेहरू युवा केंद्र हे।इसे युवा केंद्र को हस्तांतरित कर जिम संचालन की नई कार्य समिति का गठन किया जाए वर्तमान कथित सचिव से तीन दशको का हिसाब किताब लिया जाए।।नही तो ऍफ़ आई आर दर्ज कराई जाए।।जिम में अनैतिक गतिविधियों के संचालन की जानकारी मिली ।जिम समय समाप्त होने के बाद इसका दुरूपयोग होता हैं। जिला कलेक्टर कमेटी बना जिम को नेहरू युवा केंद्र को हस्तांतरित कराये।फिर नई समिति बना नई जगह शिफ्ट कराये।।युवाओ के लिए एक मात्र जिम हैं।।BNT@#$@@

जैसलमेर रेगिस्तान में निकल रहा पानी, कहीं ये विलुप्त सरस्वती नदी तो नहीं!



जैसलमेर रेगिस्तान में निकल रहा पानी, कहीं ये विलुप्त सरस्वती नदी तो नहीं!


क्या राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर जिले के नाचना क्षेत्र में लुप्त हुई पौराणिक नदी सरस्वती फिर से प्रकट हो गई है। यह सवाल वैज्ञानिक, भू-जल वैज्ञानिकों के अध्ययन व खोज का विषय है, मगर नाचना के जालूवाला व चारणवाला क्षेत्र में पिछले कुछ समय से लगातार 24 घंटों से कई इलाकों में चमत्कारिक रूप से करीब 600 फीट की गहराई से पानी अपने आप प्रेशर के साथ ऊपर आ रहा है। बगैर किसी मशीन से भू-गर्भ से पानी के ऊपर आने की यह घटना प्रकृति का अजूबा ही है।

दुखद तो यह हैं कि सरकार ने अभी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। लगातार चल रहा पानी बेकार जा रहा हैं न तो पानी को नहरों में डाला जा रहा है, और न ही इसके उपयोग की कोई योजना बनी हैं। पिछले कुछ समय से लगातार चल रहा पानी रुकने का नाम ही नहीं ले रहा हैं इसे लग रहा हैं कि नीचे कोई अथाह भूजल के भंडार है।




कई ट्यूबवैलों में पिछले कई दिनों से बिना मोटर और बिना किसी मशक्कत के अपने आप पानी निकलता देख लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये पानी लुप्त हो गई नदी सरस्वती का है, जो फिर से रेगिस्तान में बहने लगी है।




इस इलाको में रहने वाले किसानो का कहना है की कि करीब 50-60 कि.मी. के दायरे में 550 फीट की गहराई पर जाने से ही पानी अपने आप उपर आ रहा हैं वे पानी को रोकने की कोषिष भी कर रहे हैं मगर पानी रोका नहीं जा रहा हैं रोकने पर पाईप के फटने का अंदेषा होने पर पानी को पास के खेतों में निकाला जा रहा हैं वे कहते हैं कि पानी मीठा हैं तथा पीने योग्य हैं खेती के लिये पानी की समस्या स ेअब निजात मिलने की संभावना हैं पूरे क्षेत्र की कायाकल्प होने के आसार है।




वैज्ञानिकों का मानना है कि यह पानी लुप्त हुई सरस्वती नदी का पानी हैं l

जैसलमेर बडे भाई ने किया छोटे पर हमला,अस्पताल में मौत



जैसलमेर बडे भाई ने किया छोटे पर हमला,अस्पताल में मौत
जैसलमेर -जिले के गवाल नाडा क्षैत्र मे रहने वाले एक व्यक्ति की गुरुवार रात मे मथुरा दास माथुर अस्पताल मे मौत हो गई !उस पर उसके ही अपने भाई ने प्रोपर्टी के विवाद मे जानलेवा हमला किया था ,गंभीर रुप से घायल इस भाई की गुरुवार रात मे मथुरा दास माथुर अस्पताल मे मौत हो गई ,पुलिस ने शुक्रवार शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया,जैसलमेर पुलिस इसकी जांच कर रही है पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के कोतवाली थानान्तर्गत गवालनाडा निवासी 46 वर्षीय मदन लाल माहेश्वरी का अपने बडे भाई नारायण राम के साथ प्रोपर्टी को लेकर विवाद चला आ रहा था,22जुलाई की रात मे मदन लाल अपने घर मे सो रहा था तब नारायण राम उसके कमरे मे घुसा और किसी भारी वस्तु से हमला किया !कनपट्टी पर वार लगने मदन लाल गंभीर रुप से घायल हो गया ,इस पर परिजन उसे जैसलमेर चिकित्सालय लेकर गये ,मगर उसकी हालात गंभीर होने पर बाद में जोधपुर रैफर कर दिया गया ,मदनलाल की गुरुवार को मृत्यु हो गई ,पुलिस ने इस प्रकरण मे पूर्व मे हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया था ,अब हत्या की धारा लगाई गई है ,आरोपी नारायणराम फरार बताया गया हैरमेश शर्मा

गंगानगर पिता व दो बच्चों की हत्या -

   

गंगानगर पिता व दो बच्चों की हत्या -

गंगानगर,30जुलाई!राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पिता और दो बच्चों की तेज धार वाले किसी हथियार से वार कर नृशंस हत्या कर दी गई! हनुमानगढ़ जंक्शन की हाउसिंग बोर्ड कालोनी में किराए के मकान में रहने वाला शंभूदयाल का शव संदूक में मिला है, जोकि बदबू मार रहा था! उसकी 13 वर्षीय पुत्री व 10 के पुत्र के शव चारपाई पर मिले हैं! बच्चों की हत्या बीती रात व पिता की हत्या दो- तीन दिन पहले की गई लगती है! हनुमानगढ के पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि मृतक की पत्नी और सुनील यादव नामक एक युवक गायब है! शुरूआती तौर पर इन्ही पर यह हत्याएं करने का शक किया जा रहा है! हत्याओं की वजह अवैध बताई जा रही है! सूत्रों के मुताबिक पुलिस सुनील यादव की पत्नी से भी पूछताछ कर रही है! फिलहाल एसपी भुवन भूषण सहित पुलिस के कई आलाधिकारी मौक पर हैं और जांच पड़ताल कर रहे हैं!

बाड़मेर, रात्रि चौपाल मंे निपटी कई समस्याएं,ग्रामीणांे ने जताया आभार



बाड़मेर, रात्रि चौपाल मंे निपटी कई समस्याएं,ग्रामीणांे ने जताया आभार
-जिला कलक्टर शर्मा ने सज्जन का पार मंे बेरियों का अवलोकन कर ग्रामीणांे से पेयजल व्यवस्था के बारे मंे जानकारी ली।
बाड़मेर, 30 जुलाई। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को भींडे का पार मंे रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने इससे पूर्व सज्जन का पार मंे जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणांे की समस्याआंे का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने गागरिया मंे आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। सरहदी इलाके मंे कई साल बाद पहली मर्तबा जिला कलक्टर के रात्रि चौपाल करके उनकी समस्याआंे का समाधान करने के लिए ग्रामीणांे ने आभार जताया।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार शाम को गागरिया मंे आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाआंे की जानकारी ली। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रांे का निर्माण कराया जा रहा है। इनमंे मरीजांे के उपचार के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। जिला कलक्टर शर्मा ने इसके उपरांत सज्जन का पार मंे परंपरागत बेरियांे का अवलोकन किया। ग्रामीणांे ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि पिछले कई सालांे से यह बेरियां उनके लिए पेयजल स्त्रोत का कार्य कर रही है। उन्हांेने बेरियांे मंे पानी संग्रहित होने की प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सज्जन का पार मंे जन सुनवाई के दोरान आमजन की समस्याएं सुनी। इसके उपरांत भारत-पाक सीमा पर स्थित भींडे का पार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की परिवेदनाएं सुनी। देर रात तक जिला कलक्टर के समक्ष आसपास के गांवांे के लोग अपनी समस्याआंे संबंधित ज्ञापन लेकर पहुंचते रहे। इनमंे बिजली,पानी, संपर्क सड़क, आंगनबाड़ी, रोजगार, राशन सामग्री वितरण करवाने संबंधित विभिन्न प्रकार की परिवेदनाआंे पर सुनवाई करते हुए जिला कलक्टर शर्मा ने मौके पर ही कई समस्याआंे का निस्तारण किया। वहीं कई प्रकरणांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई कर पीडि़त पक्ष को राहत पहुंचाने तथा की गई कार्रवाई से आगामी दिनांे मंे समीपस्थ ग्राम पंचायत पर लगने वाली जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल के दौरान अवगत कराने के निर्देश दिए गए। सरहदी इलाकांे मंे बसे इन इलाकांे मंे पहुंचकर आमजन की समस्याआंे का समाधान करने के लिए ग्रामीणांे ने जिला कलक्टर का आभार जताते हुए कहा कि अब तक उनको अपनी परिवेदना लेकर करीब 100 किमी दूर बाड़मेर जाना पड़ता था। लेकिन आज जिला प्रशासन ने स्वयं पहुंचकर उनकी समस्याआंे की सुनवाई की, इसके लिए वे जिला कलक्टर का शुक्रिया अदा करते है। जिला कलक्टर शर्मा समेत विभिन्न अधिकारियांे ने इस दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देते हुए अधिकाधिक ग्रामीणांे से इन योजनाआंे से लाभांवित होने का आहवान किया।

बाड़मेर,मनरेगा कार्य स्थलांे पर सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश



बाड़मेर,मनरेगा कार्य स्थलांे पर सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश
बाड़मेर, 30 जुलाई। महात्मा गांधी नरेगा कार्य स्थलांे पर पेयजल,पालना, टेंट एवं प्राथमिक सहायता पेटी समेत समुचित सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि उपवन संरक्षक समस्त विकास अधिकारियांे, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जल संसाधन खंड के सहायक अभियंता को राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा कार्याें के समय के साथ अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। निर्देशांे के अनुसार कार्यस्थल पर स्वच्छ पेयजल, बालकांे के लिए पालने एवं विश्राम काल के लिए शेड, लघु क्षति मंे आपात उपचार के लिए पर्याप्त सामग्री सहित प्राथमिक सहायता पेटी उपलब्ध कराई जाए। उनके मुताबिक मनरेगा योजनान्तर्गत नियोजित किसी श्रमिक की उसके नियोजन के कारण और इसके क्रम मंे किसी दुर्घटना मंे कोई शारीरिक क्षति कारित होती है तो वह निःशुल्क उपचार का हकदार होगा। उन्हांेने बताया कि मौजूदा समय में मनरेगा कार्यें का समय मनरेगा कार्य अवधि बिना विश्रामकाल के प्रावधान के प्रातः 6 से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित है। उनके मुताबिक यदि कोई श्रमिक समय से पहले निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल मंे अंकित टास्क प्रपत्र मंे करवाने के उपरांत एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के उपरांत कार्य स्थल छोड़ सकता है।

झुंझुनू : चिकित्सा अधिकारी के क्वार्टर पर चल रही थी शराब पार्टी, ग्रामीण पहुंचे तो खड़ा हुआ हंगामा

झुंझुनू : चिकित्सा अधिकारी के क्वार्टर पर चल रही थी शराब पार्टी, ग्रामीण पहुंचे तो खड़ा हुआ हंगामा




झुंझुनू। खेतड़ीनगर के जसरापुर में सरकारी अस्पताल में ग्रामीणो ने डॉक्टरो को उनके सरकारी क्वार्टर में शराब व मीट की पार्टी करते हुए पकड़ा। ग्रामीणो को देख गुस्साए डॉक्टरों और ग्रामीणों के बीच हाथापाई भी हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।




सरपंच जयप्रकाश ने बताया कि रात करीब 11 बजे गांव के आठ-दस लोग घर पर आए और उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल के क्वार्टर में शराब पार्टी चल रही है,उन्होंने बताया कि मरीज को दिखाने के लिए गए तो डाक्टर ने उन्हें बाहर निकाल दिया। पार्टी की सूचना खेतड़ी नगर थाने में दी। पुलिस के मौके पर पहुंचकर उनके साथ क्वार्टर में गया तो देखा कुछ ग्रामीणों के साथ उक्त डॉक्टर की कहासुनी चल रही थी। कमरे में शराब की बोतल व मीट रखी हुई मिली।



डॉक्टरो ने गांव के सरपंच खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया :


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में कार्यरत डॉ योगेश ने रिपोर्ट दी कि बुधवार रात करीब 12 बजे अपने सरकारी क्वार्टर में राकेश चौधरी व 108 एंबूलेंस कर्मचारी सतीश के साथ खाना खा रहे थे। इसी दौरान सरपंच जयप्रकाश पांडे,झंडू गुर्जर,रामचंद्र,रघुवीर तथा 15-20 अन्य लोग जबरन आकर क्वार्टर में घुस गए और मारपीट करने लगे। और जाते समय टेबल पर रखे पर्स को भी उठा कर ले गए जिसमें 20 हजार रूपए थे।