शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

जैसलमेर लोक कलाकार कमायचा वादक दरेखान को तहसीलदार ने 45000 रुपये की सहायता राषि का चेक प्रदान किया



राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से रोगोपचार आर्थिक सहायता के लिए हमीरा निवासी प्रसिद्व लोक कलाकार कमायचा वादक दरेखान को तहसीलदार ने 45000 रुपये की सहायता राषि का चेक प्रदान किया


जैसलमेर, 29 जुलाई। जैसलमेर जिले के हमीरा गांव निवासी दरेखान पुत्र पदमश्री ख्यातनाम लोक कलाकार स्व.साकर खां जाति मांगणियार के गम्मीर गुर्दा रोग से पीडित होने के परिणाम स्वरुप मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत कर आर्थिक सहायता के रुप में तहसीलदार जैसलमेर पुखराज भार्गव व नायाब तहसीलदार भैराराम ने शुक्रवार को तहसील कार्यालय में 45000/- रुपये की राषि का चेक उनके ईलाज के लिए प्रदान किया । इस अवसर पर तहसील कार्यालय के केषियर राजेन्द्र कुमार के साथ ही पदाधिकारीगण एवं कार्मिक उपस्थित थे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री बाहरठ ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सहायता शाखा में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक

श्री किषनाराम गाडी के सेवानिवृति होने पर उन्हें दी भावभीनी विदाई



जैसलमेर, 29 जुलाई। जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर के (सहायता-अनुभाग) में पिछले 12 वर्षो से कार्यरत वरिष्ठ लिपिक श्री किषनाराम गाडी को सेवानिवृति होने पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रषासन की ओर से अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बाहरठ ने उन्हें परम्परागत जैसलमेरी चूंदड़ी साफा पहना कर व शाॅल औढ़ा कर माल्यापर्ण कर तथा उपखंड अधिकारी संजयकुमार वासु ने माल्यापर्ण कर उनको भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर सहायक निदेषक सांख्यिकी विभाग डाॅ0 बृजलाल मीणा,तहसील कार्यालय के नायाब तहसीलदार भैराराम,कोष कार्यालय के सहायक कोषाधिकारी मोहनलाल बारुपाल,विज्ञान भवन के प्रभारी अधिकारी नवीन माथुर, सहायता शाखा में कार्यरत सहायक लेखाधिकारी मुकेष कुमार चैहान,निजी सहायक कलेक्ट्रेट कार्यालय कमल भाटिया एवं गोपीकिषन सोनी तथा कार्यालय अधीक्षक कलेक्ट्रेट कार्यालय भगवान दास खत्री के साथ ही कलेक्ट्रट कार्यालय एवं परिसर स्थित कार्यालयों के पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। श्री गाडी का सभी कर्मचारीगण ने माल्यापर्ण कर उन्हें भावभीनी विदाई दी।


सेवानिवृति समारोह के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री बारठ ने श्री गाडी के उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु के मंगल कामना करते हुए कहा कि इन्होंने अपने कार्यकाल में सहायता शाखा लम्बे समयावधि तक एक ही सीट पर बैठ कर त्वरित गति से पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा एवं गंभीरतापूर्व आपदा प्रबन्धन एवं राहत कार्यो को बेहतरीन ढंग से सुसंपादित कर अपनी एक अलग छाप छोडी है। उन्होंने कहा कि श्री गाडी कर्मठ एंव हसमुंख स्वभाव की मुक्त कठों से सहारना की एवं उनके अनुभवों एवं गुणों से अन्य दूसरे कार्मिकों को भी सीख लेनी चाहिए। श्री बाहरठ ने श्री गाडी को सेवानिवृति पष्चात समाजसेवा के लिए अच्छे कार्य के साथ ही अपने अनुभवों से अन्य कार्मिको को समय समय पर मार्गदर्षन प्रदान करने को कहा।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सहायक लेखाधिकारी एवं श्री गाडी के अजीज मित्र के जगदीष खत्री ने उनके साथ किए गए राजकीय आपदा प्रबन्धन के समय कार्यो एवं अनुभवों की चर्चा करते हुए उन्हें एक कर्मठ एवं नेकदिल इंसान बताते हुए उनकी कार्यो की सराहना की एवं उनके जीवन मूल्यों के बारे में अवगत करवाया। इस दौरान सहायता शाखा में कार्यरत सहायक लेखाधिकारी मुकेष कुमार चैहान ने उनकी कार्यशैली एवं अकाल राहत कार्यो को समय रहते पूर्ण करने की लगन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य संपादित करने की प्रवृति को उत्कृष्ठ बताते हुए उनके सुखमय जीवन की मंगलकामना की। इस कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 बृजलाल मीणा ने किया। अन्त में कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर श्री गाडी के सुपुत्र अषोक गाडी सरपंच तनोट एवं उनके परिवारजनों ने ढोल-ढमाकों के साथ उनका माल्यापर्ण कर भावभीनी विदाई समारोह में सरीक हुए।

बाड़मेर.दोस्त के बेटे की शादी के कार्ड की कीमत जान देकर चुकाई



बाड़मेर.दोस्त के बेटे की शादी के कार्ड की कीमत जान देकर चुकाई


बायतु क्षेत्र के खींपसर की सहरद में शुक्रवार को कंटीली तार की चपेट आने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही डिप्टी ओपी उज्ज्वल सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा।


जानकारी के मुताबिक बायतु क्षेत्र के खींपसर बाटाडु गांव की सहरद में दोपहर को हीराराम अपने पुत्र की शादी के कार्ड बांटकर मोटर साईकिल पर साथी पुरखाराम के साथ घर लौट रहे थे। रास्ते में किसी अन्य के खेत की बाड़ आई।

कंटीली तार उनके गले में फंस गई और पुरखाराम के गले में बहुत बड़ा घाव हो गया और खून बहने लगा। ज्यादा रक्त बहने के कारण पुरखाराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रुपाराम गंभीर घायल हो गया। इसकी सूचना पर लोग वहां पहुंचे तथा घायल को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया।

बालोतरा.बालोतरा: लूट की गुत्थी सुलझाएंगे उधार के कांस्टेबल



बालोतरा.बालोतरा: लूट की गुत्थी सुलझाएंगे उधार के कांस्टेबल

पुलिस थाने से सटे गांधीपुरा इलाके में किराणा व्यापारी से सरे राह लाखों रुपए की लूट के मामले का पर्दाफाश करने में बालोतरा पुलिस नाकाम साबित हो रही है। वारदात के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली ही रहे। अब पड़ोसी पचपदरा थाने के दो कांस्टबलों को संदिग्धों पर नजर रखने के साथ लूट की गुत्थी सुलझाने में मदद करने के निर्देश दिए गए।




पुलिस टीमों ने गुरुवार को भी कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। वहीं गत वारदातों के अपराधियों को बुलाकर पीडि़त के समक्ष परेड करवाई जा रही है। इसके साथ ही पुलिस लगातार शहर के निजी संस्थानों व प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है। मामले के खुलासे को लेकर पुलिस अधिकारी भी फिलहाल जांच जारी होने के अलावा कुछ कहने से बच रहे हैं।

लगातार बढ़ रही वारदातें

शहर में पिछले कई महीनों से चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी सहित अन्य अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अपराधी बेखौफ होकर दिनदहाड़े चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बीते एक वर्ष में करीब डेढ़ दर्जन चोरी की वारदातों में लाखों रुपए, जेवरात सहित अन्य सामान पार हो गया। इसके अलावा शहर में सिलसिलेवार चोरी की वारदातों का क्रम लगातार जारी है। ऐसे में पुलिस सालभर में किसी खास वारदात का खुलासा करने में नाकाम रही।

सालभर में केवल 4-5 बाइक की बरामद

इस वर्ष बालोतरा थाने में दर्ज मामलों में करीब 100 से अधिक चोरी, नकबजनी व वाहन चोरी के हैं। पुलिस ने वारदातों के खुलासों के नाम पर सिर्फ 4-5 चोरी की बाइक बरामद कर आरोपितों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा दर्जमामलों में पुलिस चोरों का पकडऩे में कामयाब नहीं हो पाई है। चोरी की वारदात होने के बाद एक-दो दिन तक इधर-उधर हाथ-पांव मारने के बाद मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। वहीं कमजोर गश्त के चलते चोरी की वारदात दर वारदात होने के बाद भी पुलिस की नींद उड़ी है।

अब पड़ोसियों का सहारा

शहर में लगातार बढ़ती चोरी व नकबजनी की वारदातों का खुलासा करने में स्थानीय पुलिस के असफल रही है। इस पर कुछ दिन पहले थानाधिकारी के आग्रह पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर पचपदरा थाने के दो कांस्टेबलों को अस्थायी रूप से बालोतरा लगाया है। वहीं गत मंगलवार रात राह चलते किराणा व्यापारी से बाइक सवार नकाबपोश 3.40 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए थे। सूत्रों के अनुसार इस मामले में सुराग जुटाने की जिम्मेदारी भी इन दो कांस्टेबलों को दी गई है। हालांकि मामले की जांच जसोल चौकी प्रभारी हुकमाराम भील के पास है।

Sikar: नौवीं की छात्रा से Gang Rape, खेत में जा रही थी, बदमाशों ने रास्ते से किया Kidnap



रामगढ़ शेखावाटी.Sikar: नौवीं की छात्रा से Gang Rape, खेत में जा रही थी, बदमाशों ने रास्ते से किया Kidnap
Sikar: नौवीं की छात्रा से Gang Rape, खेत में जा रही थी, बदमाशों ने रास्ते से किया  Kidnap

इलाके के खोटिया गांव के एक जने ने नाबालिग बालिका का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। थानाधिकारी हजारीलाल नकवाल व फतेहपुर के डीएसपी रामचंद्र मूंड ने बताया कि खोटिया निवासी एक जने ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी तेरह वर्षीय भतीजी फतेहपुर की एक स्कूल में नौवीं कक्षा में अध्ययन करती है।

गत 22 जुलाई की दोपहर को सवा दो बजे वह फतेहपुर स्कूल से घर आ रही थी। इसी दौरान गांव के राहुल जाट ने अपने दो अन्य साथियों के साथ उसका पीछा किया तो किशोरी डर गई। घर पहुंची तो मां के खेत पर होने से किशोरी भी खेत चली गई।




इसी दौरान खेत के रास्ते में राहुल जाट व उसका एक साथी ने पीडि़ता का मुंह कपड़े से बांघ कर बाइक पर जबरदस्ती बैठाकर अपहरण कर गांव आसास के मार्ग पर सुनसान जगह ले गए।






आरोपितों ने पीडि़ता से दुष्कर्म किया। आरोपितों ने बाद में एक अन्य साथी को भी बुलाया जिसने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और किशोरी को ऑटो में बैठाकर फतेहपुर दो जांटी की तरफ ले जाने लगे।






गांव के ही एक युवक ने देखकर किशोरी को छुड़ा लिया। घटना के बाद आरोपितों व उसके साथियों ने पीडि़ता को जान से मारने की घमकी दी। जिस पर परिवारजन ने देरी से मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




आरोपितों को दो वर्ष का कारावास




लक्ष्मणगढ़. अपहरण के मामले में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ रेणू श्रीवास्तव ने चार जनों को दो वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। दोषी बाटडानाऊ निवासी मनोज, बैरास निवासी धर्मपाल, राजपुरा निवासी रामलाल व मुखराम को दो वर्ष के साधारण कारावास व अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं।

बाड़मेर। थार पर इंद्र देवता हुए मेहरबान जमकर बरसी बरखा

बाड़मेर। थार पर इंद्र देवता हुए मेहरबान जमकर बरसी बरखा


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर। जिला मुख्यालय पर दिनभर की गर्मी 
के बाद शुक्रवार शाम को अचानक इन्द्र देवता मेहरबान हो गए जिससे थारनगरी में मौसम खुशगवार हो गया। तेज बारिश के बाद मौसम में ठण्डक घुलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। सुबह जहां गर्मी और उमस से दिन का आगाज हुआ। दोपहर में लोगों को गर्मी ने परेशान किया। इस दौरान सूरज की तेज रोशनी के चलते दिन में गर्मी का प्रचण्ड रूप दिखा। शाम होते-होते बादल छाने लगे और तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। आसमान तकते तकते ,उमस गर्मी सहते सहते लोगो ने आज राहत की साँस ली। बाड़मेर शहर सहित आसपास के गांवों में अच्छी बरसात के समाचार है। समाचार लिखे जाने तक बाड़मेर में बारिश का दौर जारी था।